Chhapra: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर इंडोर स्टेडियम पाटलिपुत्र खेल परिसर पटना में आयोजित खेल सम्मान समारोह में सारण के 9 खिलाड़ियों को खेल मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने सम्मानित किया. खेल सम्मान समारोह में सारण के विभिन्न खेलों से 9 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.
जिसमें ताइक्वांडो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले संतोष कुमार गुप्ता और मनोहर चंद गुप्ता, वुशु में अनुज कुमार, तलवारबाजी में आकाश कुमार और क्रिकेट में हमजा हसन, अमित कुमार, अनूप कुमार, हिमांशु राज और मनीष कुमार को सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर सभी खेलों के संघ द्वारा पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना की और शुभकामना दिया.