Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अपने कार्यालय कक्ष में सारण जिला के प्रतिभावान पॉवर लिफ्टर विकास कुमार को नये कीर्तिमान स्थापित करने पर बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

सीनियर नेशनल पॉवर लिफि्ंटग चैम्पियनशिप 2019 का आयोजन पटना के मोंईन उल हक स्टेडियम में 13 से 15 सितम्बर के बीच किया गया था. इस प्रतियोगिता में भारत के सभी राज्यों से लगभग 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जिसमें चैम्पियनशीप में विकास कुमार द्वारा 106 किलोग्राम के साथ कुल 660 किलोग्राम वजन उठाकर चैम्पियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया जो सारण ही नहीं बल्कि राज्य के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है.

विकास कुमार पूर्व में जिला समान्य शाखा में लिपिक पद पर कार्यरत थे जिनका स्थानांतरण कुछ माह पूर्व सोनपुर अनुमंडल कार्यालय में किया गया है.A valid URL was not provided.

0Shares

मोहाली: भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोहाली में 18 सितंबर को होने वाले सीरीज के दूसरे टी-20 मैच के लिए मैदान में कदम रखेगी. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 15 टी-20 मैच खेले गए हैं और इनमें से भारत का रिकॉर्ड बेहतर रहा है. टीम इंडिया ने 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, वहीं दक्षिण अफ्रीका ने पांच मुकाबले जीते हैं. दो मैच पूरे नहीं हो सके.

हालांकि दिलचस्प बात ये है कि भारतीय टीम अपनी जमीन पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज तक कोई भी टी-20 मैच नहीं जीत सकी है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच भारत में चार मुकाबले हुए हैं. इनमें से दो मैच बारिश के चलते नहीं खेले जा सके जबकि बाकी दोनों मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज की है. रद्द रहे दोनों मैच कोलकाता और धर्मशाला में खेले जाने थे.

0Shares

Chhapra: पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में चलने वाले 18वी जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए बिहार की 22 सदस्यीय टीम अलग अलग भार वर्ग में मैडल प्राप्त करने के लिए अपना खेल दिखाएगी. 22 सदस्यीय टीम में छपरा के ही छोटा तेलपा निवासी मो मेराज के पुत्र मो शाद 80 किलो भार में सारण तथा बिहार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

बता दें कि ए एन डी पुब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले मो शाद 9वी के छात्र हैं और शुरू से ही इनका खेल के प्रति काफी झुकाव रहा है. इस बार बिहार राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर उन्हें यह मौका मिला है. उनके कोच वरुण कुमार का कहना है कि वो इस बार काफी मेहनत किया है एवं प्रतियोगिता में भी उसका प्रदर्शन अच्छा रहेगा और बिहार के साथ साथ सारण का मान बढ़ाएगा.

वही सारण जिला वुशू संघ के अध्यक्ष व पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं हैं. उपाध्यक्ष राका सिंह, कुंवर जयसवाल, सचिव व कोच विनय पंडीत और संघ के अन्य सदस्यों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

0Shares

Chhapra: सारण जिला वुशू (मार्शल आर्ट) संघ के दो बालिका खिलाड़ियों ने फिर सारण जिले का मान बढ़ाया है. प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को पटना में आयोजित होने वाले खेल सम्मान समारोह में सारण जिले की दो खिलाड़ी पल्लवी और सुप्रिया को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया. 

इसे भी पढ़ें: नाबालिग के गाड़ी चलाने पर अभिभावकों को 3 साल की जेल, नए नियमों के तहत एक लाख तक का होगा जुर्माना

वुशू खेल में पिछले 4 वर्षों से खिलाडी राजकीय और राष्ट्रीय स्तर के खेलों में अपना लोहा मनवा चुकें हैं और बिहार राज्य (राष्ट्रीय स्तर) खेल सम्मान से सम्मानित होते आ रहे हैं.

सारण के दिघवारा निवासी रुद्र कुमार की बेटी पल्लवी ने 18वी सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया था. वहीं अमनौर निवासी बिजेस्वर सिंह की बेटी सुप्रिया ने भी 64वी राष्ट्रीय विद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक प्राप्त कर सारण जिले के साथ साथ बिहार का मान बढ़ाया था. उन्हें इसी उपलब्धि के कारण खेल सम्मान से सम्मानित किया गया है.

उनकी इस उपलब्धि पर उनके परिवार और प्रशिक्षको ने हर्ष जताया है. सारण जिला वुशू संघ के अध्यक्ष व पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने भी खुशी जाहिर की एवं बधाई दी है. वही संघ के राका सिंह, विनय पंडित, वरुण कुमार ने बधाई दी है.

0Shares

New Delhi: फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम अरुण जेटली के नाम पर किया जाएगा.

दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने मंगलवार को पूर्व अध्यक्ष अरुण जेटली के नाम पर रखने का फैसला किया है. इस स्टेडियम को अब अरुण जेटली स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा. इसका नया नामकरण 12 सितंबर को एक समारोह में किया जाएगा. अरुण जेटली का शनिवार को निधन हो गया था.

डीडीसीए अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा कि वह अरुण जेटली का सहयोग और प्रोत्साहन था जो कि विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, आशीष नेहरा, ऋषभ पंत और कई अन्य खिलाड़ियों ने भारत को गौरवान्वित किया.

जेटली को इस स्टेडियम को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाने और दर्शक क्षमता बढ़ाने के साथ विश्वस्तरीय ड्रेसिंग रूम बनवाने का श्रेय जाता है.

0Shares

Chhapra: नीलिमा बसु फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच का आयोजन स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में हुआ.

फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद सदस्य प्रो डॉ वीरेंद्र नारायण यादव समेत फुटबॉल संघ के महासचिव उदित राय, अध्यक्ष अवधेश्वर सहाय, डॉ नीलू कुमारी, आयोजन उप संयोजक सत्य प्रकाश यादव ने किया.

इसे भी पढ़ें: VIDEO: दारोगा-सिपाही हत्याकांड: जिला परिषद् अध्यक्ष मीना अरुण को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फाइनल मुकाबले में महिला वर्ग में सेमरिया रिविलगंज की टीम ने डॉ भीमराव अंबेडकर परसा क्लब को एक गोल से पराजित किया. वही
पुरुष वर्ग में मांझी की टीम ने टेकनिवास की टीम को टाई ब्रेकर में दो गोल से हराया.

यहाँ देखिये VIDEO: 

0Shares

Chhapra: जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में न्यू सारण सेंट्रल स्कूल में आयोजित सारण जिला अंडर -11 शतरंज प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में सान्या ने खिताब पर कब्जा जमाया जबकि बालक वर्ग में खिताब पर प्रेम कुमार ने कब्जा जमाया. संरक्षक एवं सेंट जोशफ एकेडमी देवकुमार सिंह एवं सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विकाश कुमार सिंह ने पुरस्कार-वितरण किया. स्वागत भाषण संयोजक राजेश कुमार, मंच संचालन मनोज कुमार वर्मा संकल्प तथा धन्यवाद यशपाल कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर राजेश राज बबलू, कुमार शुभम, रणधीर सिंह एवं आर डी सिंह उपस्थित थे.


मुख्य निर्णायक सन्नी कुमार सिंह के अनुसार अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे:
बालिका वर्ग
1. सान्या
2. अन्वेषा श्रीलाल
3. अदिति श्रीवास्तव
4. स्वर्णिका

बालक वर्ग
1. प्रेम कुमार
2. सुमित कुमार
3. रोहन कुमार
4. अम्बर श्रीवास्तव

चयनित खिलाड़ी 30 अगस्त से किशनगंज में आयोजित बिहार राज्य अंडर 11 शतरंज प्रतियोगिता में सारण का प्रतिनिधित्व करेंगे.

0Shares

Chhapra: चतुर्थ चंद्रगुप्त स्मृति एवं बिहार राज्य पंचम जूनियर भारत्तोलन प्रतियोगिता 2019 का दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन हो गया. पुरष्कार वितरण सेंट्रल पब्लिक स्कूल के मैदान में हुआ.

इससे पहले दूसरे दिन प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि, बिहार विधान परिषद के सदस्य ई. सचिदानंद राय किया. वही आज समापन समारोह सह पुरष्कार वितरण कार्यकर्म में विशिष्ट अतिथि वरुण प्रकाश, सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह, ब्रजकिशोर सिंह, देवकुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, मुरारी सिंह, सीपीएस के प्रबंधक विकास कुमार सिंह , प्रो एच के वर्मा आदी मौजूद थे.

प्रतियोगिता का परिणाम निम्नवत है-

जूनियर वर्ग

55 किलोग्राम वर्ग

साहिल कुमार – पटना- प्रथम
संतोष कुमार- सीतामढ़ी- द्वितीय
राजू कुमार – बेगूसराय- तृतीय

61 किलोग्राम वर्ग

गुलशन कुमार – एकलव्य – प्रथम
शंकर कुमार- एकलव्य – द्वितीय
अर्जुन कुमार यादव- पटना- तृतीय

67 किलो ग्राम वर्ग

सूरज कुमार- पटना- प्रथम
विवेक कुमार- बेगूसराय- द्वितीय
अभिषेक कुमार-बेगूसराय- तृतीय

73 किलोग्राम वर्ग

सूरज कुमार सिंह- सारण- प्रथम
विकाश कुमार- पटना- द्वितीय
अभिषेक कुमार- सारण- तृतीय

81 किलोग्राम वर्ग

अभय कुमार यादव- जहानाबाद- प्रथम
विनोद चौधरी- पटना-द्वितीय
विकाश कुमार- पटना- तृतीय

89 किलोग्राम वर्ग

कुंदन कुमार सिंह- सारण- प्रथम
हिमांशु कुमार- बेगूसराय – द्वितीय

96 किलोग्राम वर्ग

रॉकी कुमार – गया- प्रथम
निखिल कुमार- सारण- द्वितीय

102 किलोग्राम वर्ग

राहुल कुमार- सारण – प्रथम
कुमार रंजीत- सारण- द्वितीय
सैयद श्रवाज अली – सीतामढ़ी- तृतीय

109 किलोग्राम वर्ग

मंजीत सिंह प्रिन्स -बेगूसराय – प्रथम

109+ किलो ग्राम वर्ग

दिवेश राज – सारण – प्रथम

यूथ बालक वर्ग में

49 किलोग्राम वर्ग

सोनू कुमार- एकलव्य- प्रथम
साहिल कुमार- पटना-द्वितीय
अखिलेश कुमार- एकलव्य-तृतीय

55 किलो ग्राम वर्ग

नीतीश कुमार सिंह- एकलव्य- प्रथम
राजू कुमार- बेगूसराय- द्वितीय
आदित्य कुमार- पटना तृतीय

61 किलोग्राम वर्ग

गुलशन कुमार- एकलव्य- प्रथम
कन्हैया कुमार- एकलव्य- द्वितीय
अर्जुन कुमार- पटना- तृतीय

67 किलोग्राम वर्ग

सूरज कुमार- पटना- प्रथम
अभिनन्दन कुमार- सारण- द्वितीय
विवेक कुमार- बेगूसराय- तृतीय

73 किलोग्राम वर्ग

सागर कुमार- एकलव्य- प्रथम
अभिषेक कुमार- सारण- द्वितीय
कवि राज – बेगूसराय- तृतीय

81 किलोग्राम वर्ग

विश्वजीत कुमार- सीतामढ़ी- प्रथम
राहुल राज सिंह – सारण- द्वितीय
अभिजीत आंनद- मुजफरपुर- तृतीय

89 किलोग्राम वर्ग

बिटु कुमार – बेगूसराय -प्रथम

96 किलो ग्राम वर्ग

नील

102 किलोग्राम वर्ग

कुमार रंजीत – सारण – प्रथम
आर्यन कुमार सिंह- एकलव्य द्वितीय

0Shares

Chhapra: शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल के मैदान में शनिवार को 2 दिवसीय प्रतियोगिता प्रारंभ हुआ. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद के सदस्य ई. सचिदानंद राय किया. उन्होंने अपने उद्गार में कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता गावँ में भी होनी चाहिए, चुकी शक्ति गावँ के युवा को अवसर मिले.

उन्होंने यह भी कहा कि खेल चाहे किसी भी विधा का हो उसके संसाधन में हम कमी नही होने देंगे. उन्होंने सारण जिला भारत्तोलन संध को धन्यवाद दिया कि राज्य अस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन सेंट्रल पब्लिक स्कूल कर रहा है. बिहार के लगभग 27 जिला के खिलाड़ी उपस्थित होकर खेल को खेल रहे है.

डॉ एएच के वर्मा ने भी अपना उदगार व्यक्त किया. बिहार भारत्तोलन संध के अरुण कुमार केशरी ने बताया कि बिहार दूसरी बार राष्ट्रीय यूथ और जूनियर की ओरतियोगिता बोध गया में कर रहा है, यह गौरव की बात है. आज बिहार के प्रत्येक जिला में भारोत्तोलन की तैयारी चल रही है. आनेवाले दिनों में बिहार के सभी जिलों में इसका यूनिट बन जायेगा.

स्वागत भाषण सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अथिति और खिलाड़ियों स्वागत किया. धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य मुरारी सिंह ने किया. उक्त अवसर पर देव कुमार सिंह, प्रकाश सिंह, देवेश चंद्र राय, अमरेंद्र सिंह, दीपक कुमार सिंह, पुलिश राय, जिन्नात ज़रीना मसीह, आयोजन सचिव अभय प्रकाश एवं निर्णायक मंडल के सभी सदस्य उपस्थित थे. मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर के अभिनन्द किया गया.

मंच संचालन बिहार भारत्तोलन संध के महासचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने किया. जिसकी जानकारी सीपीएस के प्रबंधक विकास कुमार सिंह ने पत्रकारों को दी.https://youtu.be/E-ra7FsdlGk

0Shares

Chhapra: बेगूसराय में आयोजित राज्य स्तरीय गोल्ड कप कबड्डी प्रतियोगिता के लिए सारण टीम का चयन बुधवार को किया गया.

उक्त अवसर पर सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह, सभापति बैठा, पंकज कश्यप, राकेश सिंह, यशपाल सिंह, सूरज कुमार एवं अन्य उपस्थित थे. बताते चले कि पिछले वर्ष आयोजित राज्य स्तरीय गोल्ड कप प्रतियोगिता में सारण की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया था. इस बार उससे भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.

चयनित टीम, राज कुमार सिंह, बिट्टू कुमार, अविनाश कुमार, पंकज बैठा, विनीत कुमार, धीरज कुमार, पंकज मिश्रा, निखिल कुमार, दीपक कुमार, प्रिंस कुमार, बिट्टू कुमार, वीरू श्रीवास्तव.

टीम सारण को जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष रामाकांत सिंह सोलंकी, हरेंद्र सिंह, राणा प्रताप सिंह, देव कुमार सिंह, अमरिंदर सिंह, कुमार कौशलेंद्र एवं राजेश कुमार ने शुभकामना देते हुए बेहतर परिणाम के लिए प्रोत्साहित किया है.

0Shares

Chhapra: जम्मू में चल रहे राष्ट्रीय अंडर-25 शतरंज प्रतियोगिता के अंतिम दिन सातवें चक्र समाप्ति के बाद बिहार के मोहित कुमार सोनी उप विजेता घोषित किये गए. जम्मू कश्मीर में कर्फ्यू के हालात को देखते हुए आयोजकों और निर्णायकों ने प्रतियोगिता को सात चक्रों में ही समाप्त करने का निर्णय लिया. मोहित सोनी छपरा के दौलतगंज निवासी सत्यदेव प्रसाद के सुपुत्र हैं.

इसके उपरांत आज खेले गए मुकाबले में बोर्ड नंबर तीन पर खेल रहे मोहित सोनी ने महाराष्ट्र के स्पर्श खंडेलवाल को पराजित कर छह अंक अर्जित कर लिए. शीर्ष बोर्ड पर खेल रहे तेलंगना के सयपुरी श्रीतं ने राजस्थान के यश भारदीय को और तमिलनाडु के एस कुमार ने गुजरात के आदित्य मेलानी को पराजित कर कुल छह अंक बटोरें.

इस तरह छह अंको के साथ कुल तीन खिलाडी संयुक्त रूप से प्रथम स्थान के लिए निकल कर आये. प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक ने बुखहोल्ज़ अंको के आधार पर तमिलनाडु के एस कुमार को प्रथम, बिहार के मोहित सोनी को द्वितीय और तेलंगना के सयपुरी श्रीतं को तृतीय स्थान पर घोषित किया.

लम्बे समय बाद बिहार के खाते आये इस उपलब्धि पर अखिल बिहार शतरंज संघ के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना और सचिव धर्मेंद्र कुमार के साथ – साथ छपरा जिला शतरंज संघ के मुख्य संरक्षक डॉ एस के पाण्डेय, संरक्षक डॉ हरेन्द्र सिंह ,संजीव कुमार सिंह , देवकुमार सिंह , अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार शर्मा ,उपाध्यक्ष श्वेतांक कुमार पप्पू , सत्येन्द्र कुमार सिंह , सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प,कोषाध्यक्ष विक्की आनंद, संयुक्त सचिव सुशील कुमार वर्मा , यशपाल सिंह, धनजय कुमार , कमलेन्द्र नाथ , सह सचिव कुमार शुभम , सन्नी कुमार सिंह सहित कई शतरंज पदाधिकारी , खिलाड़ियों शतरंज प्रेमियों ने मोहित सोनी को बधाई दी है.

छपरा जिला शतरंज संघ के सचिव ने बताया कि छपरा पहुंचने पर मोहित सोनी को सम्मानित किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: सारण जिला भारोतोलन संघ के तत्वधान में बिहार राज्य चन्द्रगुप्त स्मृति भारोतोलन प्रतियोगिता (युथ) एवं जूनियर भारोतोलन प्रतियोगिता 2019 का आयोजन दिनांक 17 एवं 18 अगस्त 2019 को सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, विकास नगर चाँदमारी रोड, छपरा में आयोजन होगा.

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बिहार के 20 जिला एवं दो स्वतंत्र दल एकलब्य एवं भागलपुर के छण्ज्ण्च्ण्ब्ण् कहलगाँव, भाग लेगा. प्रत्येक जिले से 10 बालक एवं 10 बालिका खिलाड़ी भाग लेंगी. जिसमें कई ऐसे खिलाड़ी है जिन्होने राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान तो पाया ही है राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी एक से 10 के बीच अपना स्थान बनाया है. छपरा के शिवशंकर सिंह कौमन वेल्थ गेम में दूसरा स्थान प्राप्त कर बिहार, छपरा का नाम रौशन किया, इसके अलावे रजनीश कुमार सिंह, रीया सेन ने भारत में स्थान प्राप्त कर अपनी और सारण, बिहार का परचम लहराया.

प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने के लिए भारोतोलन के बीस तकनीकि पदाधिकारी चयनित हो गए है, जिनके देख-रेख में प्रतियोगिता सम्पन्न होगा. जिसमें भारत के क्लास 01 निर्णायक राजनीस भाषकर, छपरा के देवेश चन्द्र राय, उपेन्द्र कुमार, सुरज वर्मा आदि उपस्थित रहेंगे. उक्त अवसर पर बिहार भारोतोलन संघ के पूर्व अध्यक्ष डा. एच. के. वर्मा, संरक्षक देव कुमार सिंह, जीनत जरिना मसिद्ध, अमरेन्द्र कुमार सिंह, विकास कुमार, विनोद कुमार, भुनेश्वर कुमार, जयशंकर सिंह, सारण जिला भारोतोलन संघ के सचिव अभय प्रकाश (सोनु) बिहार भारतोलन संघ के महासचिव एवं सारण जिला भारतोलन संघ के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, इसकी जानकारी आयोजक समिति के आयोजक अध्यक्ष डॉ. हरेन्द्र सिंह ने जानकारी दी.

खिलाड़ी 16 अगस्त को संध्या समय उपस्थित होंगे. दिनांक 17 अगस्त 2019 को 11 बजे उद्घाटन होगा. उद्घाटनकर्त्ता एम. एल. सी. सच्चिदानंद राय, मुख्य संरक्षक सारण जिला भारतोलन संघ करेंगें.

0Shares