Chhapra: राज्यस्तरीय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सारण जिला की टीम का ट्रायल स्थानीय शिशु पार्क छपरा में किया गया. जिले के लगभग 15 क्लब के 90 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया. ट्रायल का विधिवत उद्घाटन सारण जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने भूमि पूजन एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया उक्त अवसर पर मोहित कुमार सिंह एवं सौरभ कुमार सिंह राष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में एवं चयनकर्ता के रूप में उपस्थित थे.

बताते चलें कि पिछले वर्ष आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में सारण जिला टीम को उप विजेता होने का गौरव हासिल हुआ था ट्रायल का आयोजन संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह एवं पंकज कश्यप के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें अंतिम रूप से गैर आवासीय प्रशिक्षण के लिए 30 खिलाड़ियों का चयन किया गया जो 10 दिन तक चलेगा एवं अंतिम रूप से दिनांक 23 दिसंबर को टीम की घोषणा की जाएगी..

उक्त अवसर पर सारण जिला कबड्डी संघ के राकेश सिंह, सुशील, भंवर किशोर, रोहित सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे..

 

30 सदस्य टीम इस प्रकार है…
मनीष कुमार
निशांत राज
राजू कुमार सिंह
सचिन कुमार
वीरू कुमार
नितेश कुमार सिंह
अनिकेत कुमार
रितेश सिंह
मोनू कुमार
दीपक कुमार
योगेश सिंह
बिट्टू कुमार गुप्ता
सूरज कुमार
विनीत मिश्रा
राजकुमार सिंह
सुमित कुमार
कुंदन सिंह
पंकज मिश्रा
राहुल कुमार
अमन कुमार
विकास कुमार
आशुतोष कुमार
मंजय कुमार
निखिल सिंह
रितेश कुमार
विशाल कुमार
अंकुश कुमार

0Shares

New Delhi: क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास की घोषणा की है. पार्थिव पटेल ने25 टेस्ट और 38 एकदिवसीय मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है.

 

0Shares

Chhapra: राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में सारण जिला गुरूकुल कप क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 2020-21 का शुभारम्भ संजीव कुमार सिंह द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.

उद्घाटन मैच त्रिशूल क्रिकेट क्लब ब्लू बनाम दहियावं क्रिकेट क्लब D के बीच हुआ. टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए त्रिशूल क्रिकेट क्लब ब्लू 27.4 ओवर में 137 रन बनाकर पूरी टीम ऑल आउट हो गई. त्रिशूल क्रिकेट क्लब के तरफ से संजीत ने 31, धीरेंद्र ने 27 और आकाश ने 23 रनो का योगदान दिया. दहियावां से गेंदबाज़ी करते हुए शशिकांत ने 24 रन देकर 3 विकेट सुजीत ने 2 विकेट और हर्षवर्धन ने 2 विकेट प्राप्त किया.

जवाब में खेलते हुए दहियावां क्लब ने 1 विकेट शेष रहते हुए विजय लक्ष्य को प्राप्त किए. जिसमे आदर्श ने 32 रन दिपु 20, प्रशांत शॉर्या ने 17 रनो का योगदान दिया. त्रिशूल क्रिकेट क्लब के तरफ से संजीत ने 3 विकेट और टिंकू ने 2 विकेट प्राप्त किया. इस अवसर पर संजय सिंह, भूपेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, विभूति नारायण शर्मा, चन्दन शर्मा, राजेश राय, केशर अनवर, कुंदन शर्मा और अंपायर बबलू यादव और सचिन पांडे थे.

0Shares

बनियापुर: खेल आपसी भाईचारा व एकता बढ़ाने का सबल माध्यम है। ऐसे में जीतहार की फिक्र किये बिना सभी को खेल के मैदान में अपनी लक्ष्य के प्रति जिम्मेवार होना चाहिए।  उक्त बातें खिलाड़ियों व दर्शकों को सम्बोधित करते हुए
वीआईपी के विस प्रत्याशि वीरेंद्र कुमार ओझा ने कहा।  जिलास्तरीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन मेढूका रामजानकी मंदिर परिसर में आयोजित हुआ।

उद्घाटन मैच का मुकाबला सोनौली और नवादा की टीम के बीच हुआ। जिसमें नवादा की टीम ने बेहत्तर प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कराई। दूसरे इनिंग में इनई और रामकोला ने अपना प्रदर्शन किया। जिसमें रामकोला की टीम ने जीत दर्ज करते हुए सेमी फाइनल की मुकाबले में अपनी जगह बना ली। प्रतियोगिता का उदघाटन में सीपीएस ग्रुप निदेशक हरेंद्र सिंह व आयोजक ई. मनोरंजन ठाकुर भी मौजूद थे। आयोजन संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। बतौर मुख्य अतिथि श्री ओझा ने टॉस उछाला। जिसके बाद सोनौली की टीम ने बॉल किक कर प्रतियोगिता की शुरुवात की।

हरेंद्र सिंह ने कहा कि खेल से युवाओं का मानसिक और शारीरिक विकास होता है। देश और राज्य के विकास में युवा शक्ति की जरूरत है। ऐसे में युवाओं को खेल के प्रति समर्पित और जागरूक होना चाहिए। इधर, प्रतियोगिता के आयोजक ई. मनोरंजन सिंह ने कहा कि कोरोना को लेकर खिलाड़ियों की मेधा कुंठित हो रही थी।
खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से खेल का आयोजन किया गया है।

उन्होंने कहा कि खेल प्रारंभ होने के पूर्व खेल प्रेमियों व खिलाड़ियों को कोरोना से बचने के टिप्स भी वक्ताओं द्वारा दी गई। मौके पर पैक्स अध्यक्ष राधाकान्त सिंह, पूर्व मुखिया मोहन राय, अशोक शर्मा, उपेंद्र राय, भाजपा नेता अजित सिंह, संजय शर्मा, पूर्व प्रमुख जब्बार हुसैन, कान्तु ठाकुर सहित दर्जनों थे। कार्यक्रम का संचालन विश्वजीत ओझा उर्फ नन्हे ओझा ने किया। गाँव में जिलास्तरीय खेल के आयोजन को लेकर दर्शकों में उत्साह था।

0Shares

Chhapra: नैतिकता और योग्यता के साथ बच्चों से लेकर बड़ों तक में सेवा की भावना को विकसित करना स्काउटिंग का मुख्य उद्देश्य है. उक्त बातें सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. राम इकबाल प्रसाद ने भारत स्काउट गाइड सारण के द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैम्प में शनिवार को स्थापना दिवस समारोह में कही. उन्होंने कहा कि भारत स्काउट और गाइड की स्थापना के आज 70 वर्ष पूरे हो चुके हैं. अब तक के इतिहास में स्काउट और गाइड देश व दुनिया में अपने नैतिक बल तथा सेवा भावना को स्थापित करने में सफल रहे है. जिसके बदौलत इस संगठन का काफी तेजी के साथ विकास व विस्तार हुआ है. समाज के सभी वर्ग में स्काउट और गाइड की अपनी विशिष्ट पहचान है.

कार्यक्रम में मौजूद उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि जिले में स्काउट और गाइड की गतिविधियों कि बाढ़ तथा कोरोना वायरस के संक्रमण काल में स्काउट और गाइड के सदस्यों ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान, स्वच्छता, शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जन जागरूकता जैसे अनेक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जो इस संगठन की सक्रियता और समाज के प्रति निष्ठा को प्रमाणित करता है. समारोह की शुरुआत सर्व धर्म प्रार्थना सभा के साथ की गयी. जिसको सम्बोधित करते हुए जिला मुख्य आयुक्त हरेंद्र सिंह ने कहा कि स्काउट और गाइड की ओर से स्थापना दिवस के अवसर पर स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि शहर के प्रसिद्ध राजेंद्र सरोवर के पानी मे स्थित पॉलीथिन और अविघटित होने वाले पदार्थों के सफाई का काम स्काउट और गाइड के सदस्य करेंगे. साथ ही रक्त दान शिविर का आयोजन सदर अस्पताल में किया जायेगा.  समारोह को जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन, सहायक जिला सचिव उमाशंकर गिरि तथा उपाध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने भी संबोधित किया.

जिला संगठन आयुक्त ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आज भारत में यूनिट लेवल से ले कर राष्ट्रीय मुख्यालय तक ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित होने की बात बताई. उन्होंने बताया कि आज जिले के सभी प्रमंडलीय मुख्यालय में भी कार्यक्रम आयोजित होने की बात बताई. उन्होंने बताया कि गड़खा में ईश्वरी उच्च विद्यालय छपरा में स्काउट मास्टर अम्बुज कुमार झा और जय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में सर्व धर्म प्रार्थना सभा आयोजित किया. जिसमे 19 स्काउट स्काउट और गाइड ने भाग लिया.

जिला मुख्यालय में कार्यक्रम का नेतृत्व स्काउट मास्टर अमन राज ने किया. इस मौके पर स्काउट मास्टर जयप्रकाश कुमार, मनीष गुप्ता, अंबुज झा,पत्रकार राजीव जी,सारण एकडेमी के शिक्षक अरविंद कुमार शर्मा,अभिमन्यु सिंह,रिंकू अमन सिंह, विकास, करन, सुमित, चंदन समेत डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के स्काउट गाइड उपस्थित थे.

ब्लड डोनेशन शिविर में रक्त दान करने वाले रक्त वीर राज्य पुरस्कार स्काउट चंदन कुमार,प्रवेश रोवर रवि रंजन,सम्मानित नागरिक विकास कुमार, राज्य पुरस्कार स्काउट करण कुमार,सम्मानित नागरिक राजा कुमार.

0Shares

Chhapra; राज्य में न्याय के साथ सबका विकास और आतंक का खात्मा कर अमन शांति बहाल करना सरकार बहुत बडी उपलब्धि है. उक्त बाते मढौरा विधान सभा क्षेत्र के नगरा प्रखंड के खोदाईबाग सहित दर्जनों गांवों में जिला जद यू अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कही.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. आगामी चुनाव को लेकर राज्य की जनता में विकास के मुद्दों पर पुनः उत्साह है. फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने सरकार की कल्याणकारी महती योजनाओ की जानकारी अपने दौरे के क्रम में लोगो को दिया.

उन्होंने इसरौली पंचायत के पटेढ़ी गांव में सामाजिक कार्यकर्ता प्रभात सिंह की गोली मारने की खबर सुन घर पर पहुंचे परिजनों से मिलकर हाल जाना मौके पर तकनिकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश, महिला प्रखण्ड अध्यक्षा रेणु सिंह, आमिर खान, राजीव कुमार, धनंजय सिंह, आसिफ खान , जावेद खान, मेराज अरमान अली, उदय कुमार, राकी बाबू, सुभाष महतो, हसनैन, शैलेन्द्र राय, सद्दाब आलम, सोनू आलम सहित भारी संख्या में समर्थक व कार्यकर्ता शामिल थे.

0Shares

New Delhi: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर को अबु धाबी में होगा. उद्घाटन मैच में पिछली बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में मुकाबला होगा. इसके बाद रविवार 20 सितंबर को दुबई में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला होगा.

सोमवार 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दुबई में भिड़ेंगे. मंगलवार 22 सितंबर को शारजाह में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होंगे. दुबई में आईपीएल के सबसे ज्यादा 24 मैच खेले जाएंगे. अबु धाबी में 20 मैच और शारजाह में 12 मैच खेले जाएंगे. IPL गवर्निंग काउंसिल ने हालांकि कहा है कि प्लेऑफ और फाइनल मुकाबलों के आयोजन स्थलों के नामों की घोषणा बाद में की जाएगी.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय खेल दिवस पर रोटरी क्लब छपरा एवं रोट्रेक्ट क्लब छपरा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सम्मान समारोह में जिला के दो दर्जन उत्कृष्ट खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक सम्मानित किए गए. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर अध्यक्ष रोटेरियन पुनितेश्वर, सचिव अर्चना रस्तोगी, रोटेरियन अमरेंद्र सिंह, रोट्रेक्ट क्लब छपरा सिटी के प्रेसिडेंट इरफान आलम, माही सिंह , पूर्व रोटरी अध्यक्ष शहजाद आलम सहित अन्य थे.

आगत अतिथियों का स्वागत रोटेरियन जीनत जरीना मशीह तथा कार्यक्रम का संचाल रोटेरियन डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने किया. रोटरी क्लब द्वारा डीईओ को मोमेंटो एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि डीईओ सारण ने खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल अनुशासन, स्वास्थ, सद्भाव के साथ मानसिक एवं शारीरिक विकास का माध्यम तो है ही अब रोजगार के अवसर भी खेल से प्राप्त होता है. सरकार ने खिलाड़ियों के लिए पढाई के साथ कई नौकरियों में भी भर्ती की घोषणा कर दिया है. मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर एकाग्र होकर खेल में उत्कृष्टता प्राप्त करने का प्रण लेकर खेल दिवस की सार्थकता को साकार करने की आवश्यकता है.

रोटरी क्लब एवं रोट्रेक्ट क्लब द्वारा खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को प्रमाणपत्र, मोमेंटो एवं अंगवस्त्र देकर समान्नित किया गया. सम्मानित होने वाले प्रशिक्षकों में जगदम कॉलेज के रमेश कुमार सिंह, सारण जिला हैंडबॉल संघ के सचिव सह उच्च विद्यालय मशरक के शारीरिक शिक्षा शिक्षक संजय कुमार सिंह, जिला कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव सह शारीरिक शिक्षा शिक्षक उच्च विद्यालय कुमना पंकज कश्यप, आरजेएस स्पोर्ट्स दिघवारा के धीरज कांत जबकि उत्कृष्ट राष्ट्रीय खिलाड़ियों में कबड्डी से विनीत कुमार, हैंडबॉल से पल्लवी कुमारी, रवि कुमार, वेटलिफ्टिंग से नेहा कुमारी, सूरज कुमार, साइकलिंग से सुहानी कुमारी, फुटबॉल से प्रिया कुमारी, शतरंज से भूमि गिरी, मोहित कुमार, वॉलीबॉल से आदिति सिंह, मोहित कुमार, बॉक्सिंग से प्रियंका, अमन कुमार, वुशु से पल्लवी राज, कुणाल कुमार को प्रमाण पत्र, मोमेंटो, शॉल से सम्मानित किए गए. इसके अलावे सारण ओलम्पिक के सचिव सभापति बैठा, वॉलीबॉल के अमित सौरभ, वेटलिफ्टिंग के अभय प्रकाश, साकेत सिंह, डॉ नरेंद्र सिंह को अंगवस्त्र दिया गया.

0Shares

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की आज जयंती हैं. भारत को ओलंपिक में 3 स्वर्ण पदक दिलवाने वाले मेजर ध्यानचंद हॉकी के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक थे.

मेजर ध्यानचंद का जन्म 29 अगस्त 1905 को इलाहाबाद में हुआ था. ध्यानचंद ने एम्सटर्डम में हुए ओलम्पिक खेलों में भारत की ओर से सबसे ज्यादा 14 गोल किए थे. उन्होंने भारत को 3 ओलम्पिक खेलों में गोल्ड दिलाया था.

ध्यानचंद को ‘हॉकी का जादूगर’ कहा जाता है. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 400 से ज्यादा गोल किए थे.

भारत और जर्मनी के बीच मैच के दौरान बारिश हुई थी तो मैदान गीला था और बिना स्पाइक वाले रबड़ के जूते लगातार फिसल रहे थे, ऐसे में ध्यानचंद ने हाफ टाइम के बाद जूते उतार कर नंगे पांव खेलना शुरू किया. नंगे पांव खेलते हुए ध्यानचंद ने कई बेहतरीन गोल दागे. इस मैच में भारत ने 8-1 से जर्मनी को हराया था

मेजर ध्यानचंद को वर्ष 1956 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है. ध्यानचंद के नाम पर ही ‘ध्यानचंद पुरस्कार’ दिया जाता है.

0Shares

New Delhi: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद शनिवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के राष्ट्रीय खेल और साहसिक कार्य पुरस्कार प्रदान करेंगें. राष्ट्रपति इस अवसर पर वीडियो माध्यम से वर्ष 2020 का राष्ट्रीय खेल और साहसिक कार्य पुरस्कार प्रदान करेंगें.

इस वर्ष राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार पांच विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों को दिए जा रहे है. उनमें क्रिकेटर रोहित शर्मा, पारा ऐथेलिट मरियाप्पन टी, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा, पहलवान विनेश, हॉकी खिलाड़ी रानी को प्रदान किया जायेगा.

0Shares

चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है. चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स टीम के 12 मेंबर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जिसके कारण टीम के सभी सदस्यों ने अपना कोरेंटिन टाइम बढ़ा लिया है. हालांकि रिपोर्ट के अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाये गये सदस्य क्रिकेटर है, या कोई सपोर्ट स्टाफ मेंबर या अन्य कोई सदस्य इस बात की पुष्टि नहीं की गई है.

वहीं बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होने में सिर्फ 21 दिन बाकी है. क्रिकेट प्रेमियों को आईपीएल 2020 के शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार है. आज ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों ने अमिरात क्रिकेट बोर्ड चीफ शेख नाहयान बिन मुबारक से मुलाकात कर सभी मुद्दों पर बात कर ली है.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय मुख्यालय भारत स्काउट और गाइड के द्वारा प्रातः 7 बजे ऑनलाइन योग कार्यक्रम का शुभारंभ स्काउट प्रार्थना के द्वारा प्रारंभ हुआ. जिसमें 60 प्रतिभागियों ने बेविनार के अंदर तथा 1200 प्रतिभागियों ने यूट्यूब तथा 500 प्रतिभागियों ने फेसबुक लाइव के माध्यम से भाग लिया.

कार्यक्रम का उद्घाटन नेशनल वाइस प्रेसिडेंट सह मुख्य राज्य आयुक्त काली प्रसाद मिश्रा के स्वागत भाषण से हुआ. तदोपरांत डेपुटी डायरेक्टर स्काउट प्रोजेक्ट अरूप सरकार ने ” Yog with BSG (भारत स्काउट और गाइड के साथ योग) कार्यक्रम के बारे में बताया इसके बाद योग गुरु डॉ. दीपांकर दास गुप्ता ने योग के बारे में बताया. इसी दौरान डॉ. बदरुल इस्लाम मे योग के विकाश और विस्तार पर किये ऐतिहासिक कार्य को सभी के सामने एक वीडियो क्लिप के माध्यम से रखा जिसमे भारत स्काउट और गाइड के राष्ट्रीय जम्बूरी से लेकर राष्ट्रपति टेस्टिंग कैम्प तक की यात्रा वृतांत को भी रखा.

यह कार्यक्रम सप्ताह में 3 दिन मंगल वार, गुरुवार, शनिवार को नियमित सुबह 7:00 बजे से संचालित होगा. जिसमें सभी स्काउटिंग और गैर स्काउटिंग लोग जुड़ कर योग के फायदे प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए उन्हें भारत स्काउट और गाइड के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना होगा, फॉलो करना होगा जिससे उन्हें समय पर सारी जानकारी मिलती रहे और वह आसानी से जुड़ सकें. कार्यक्रम की जानकारी असिस्टेंट डायरेक्टर बबलू गोस्वामी और बिहार से डेलीगेट के रूप में सम्मलित जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन ने दी.

0Shares