Chhapra: बिहार पुलिस सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को पुलिस लाइन के मैदान में मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. जिसमें सारण जिला पत्रकार संघ की टीम और सारण पुलिस की टीम के द्वारा मैच खेला गया. इसका उद्घाटन पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने परिचय प्राप्त कर किया.

टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने ने सारण पुलिस ने लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पत्रकार टीम ने 12 ओवर में 103 रन का लक्ष्य सारण पुलिस टीम के सामने रखा है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सारण पुलिस की टीम ने 8 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. सारण पुलिस टीम की ओर से 5 विकेट लेने वाले डीएसपी रहमत अली को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. वहीं विजेता और उपविजेता टीम को सारण पुलिस कप्तान ने ट्रॉफी दी.

0Shares

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने बुधवार को गुजरात के मोटेरा में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्‍टेडियम ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ का उद्घाटन किया। इस स्टेडियम में करीब 1.10 लाख लोगों के एकसाथ बैठने की क्षमता है। इस दौरान राष्ट्रपति कोविंद ने सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स एंक्लेव का भूमि पूजन भी किया। आपको बता दें कि यह स्‍टेडियम स्‍पोर्ट्स एंक्लेव का ही एक हिस्‍सा है। आज से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री अमित शाह और खेल मंत्री किरेन रिजिजू भी वहां मौजूद रहे। खेल मंत्री किरेन रिजिनू ने इस दौरान कहा कि यह स्टेडियम 21वीं सदी का पहला आधुनिक स्टेडियम है।

वहीं कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, आज भारत के खेल जगत के इतिहास का स्वर्णिम दिन है। भारत के राष्ट्रपति के कर-कमलों से भारत के लोह पुरुष, भारत रत्न और गुजरात के सुपुत्र सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम के साथ जोड़कर एक बड़े स्पोर्ट्स एंक्लेव के भूमि पूजन की शुरुआत राष्ट्रपति महोदय के हाथ से हुई है। इस स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में देश और दुनिया के सभी खेलों के सभी खिलाड़ियों की ट्रेनिंग की विश्‍वस्‍तरीय व्यवस्था होगी। खिलाड़ियों के कोच को रहने की भी व्यवस्था होगी और एक साथ 3000 खिलाड़ी यहां पर अलग-अलग खेलों की ट्रेनिंग भी ले सकें इस प्रकार की व्यवस्था के लिए आज निर्माण और उसकी शुरुआत भूमिपूजन कर की गई है।

233 एकड़ भूमि में बनेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स

गृह मंत्री ने कहा कुल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स 233 एकड़ भूमि में बनेगा। इसके साथ नारायणपुरा में एक 18 एकड़ का एक नया स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनेगा। सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एंक्लेव, नरेंद्र मोदी स्टेडियम और नारायणपुरा में बनने वाला स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स तीनों को मिलाकर किसी भी अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में खेलने वाले सभी खेलों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने की पूरी व्यवस्था एक ही शहर में एक ही जगह पर हो जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि तीनों के क्षेत्रफल को मिलाकर कुल 233 एकड़ भूमि पर कोई भी अंतर्राष्ट्रीय खेल स्पर्धा करनी है चाहे कॉमन वेल्थ गेम्स करने हो, चाहे एशियाड खेल करना हो या चाहे ओलम्पिक करना हो अहमदाबाद 6 महीने के अंदर तैयार होकर खड़ा हो जाए इस प्रकार का स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर यहां पर बनने की शुरुआत हुई है।

अहमदाबाद भारत में स्पोर्ट्स सिटी के नाम से जाना जाएगा

स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर के बनने के साथ ही अहमदाबाद भारत में स्पोर्ट्स सिटी के नाम से जाना जाएगा। पीएम मोदी ने यह सपना तब देखा था जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे। अमित शाह ने बताया कि 650 से ज्यादा स्कूलों को नरेंद्र मोदी स्टेडियम से जोड़ा जाएगा। अमित शाह ने कहा युगों-युगों तक सरदार पटेल का नाम अमर रहेगा। सरदार पटेल न होते तो हम बिखर जाते।

मोटेरा के नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम का नामकरण नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम किया गया

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा मोटेरा के नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम जिसका आज से नामकरण नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम हो गया है। उसके उद्घाटन तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स एंक्लेव के भूमि पूजन के अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थितगण “केम छो”

गुजराती भाषा में बोलते हुए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा…

गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा निर्मित, “विश्व नां सौथी मोटा क्रिकेट स्टेडियम नुं उद्घाटन करी ने, मने खूब आनंद थयो छे। आ प्रसंगे हुं तमाम देशवासियों, अने खास करी ने, क्रिकेट चाहको ने, अभिनंदन पाठवुं छुं”

मोटेरा में निर्मित पहले क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के समय ज्ञानी जैल सिंह यहां आए थे

यह एक उल्लेखनीय सुखद संयोग है कि लगभग चार दशक पूर्व मोटेरा में निर्मित पहले क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के शुभारंभ के समय मेरे पूर्ववर्ती तत्कालीन राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह यहां आए थे। इस स्टेडियम निर्माण के पूर्ण होने तथा इसे राष्ट्र को लोकार्पित करने का सौभाग्य मुझे आज मिला। गुजरात सरकार द्वारा इसी परिसर में बनाए जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स एंक्लेव का भूमि पूजन कर भी मुझे बेहद खुशी हुई।

0Shares

सिवान: जिले के दरौंदा प्रखंड में स्थित बगौरा पश्चिम पोखरा के प्रांगण में शुक्रवार को स्वर्गीय राम नगीना मास्टर साहब की स्मृति में खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्वर्गीय राम नगीना मास्टर साहेब के पुत्र सोनू कुमार ने कहा कि कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में खेलों के प्रति आत्मविश्वास जागृत होती है तथा शरीर के साथ साथ मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है.

वहीं 1600 मीटर के दौड़ में अनिल कुमार यादव, 800 मीटर के दौड़ में शिवम कुमार सिंह, 400 मीटर के दौड़ में नीतीश कुमार यादव, 100 मीटर के दौड़ में नीतीश कुमार यादव, साईकिल रेस में गोलू साह, पगवाधा दौड़ में कृष्णा कुमार यादव और रंजन कुमार यादव, साईकिल स्लो में अजीत कुमार साह और सौरभ कुमार गुप्ता, मटका फोड़ में अभय कुमार, भाषण प्रतियोगिता में प्रिंस मद्धेशिया, संगीत में इरशाद आलम को प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को जिला पार्षद रितेश कुमार मुखिया पति सत्येंद्र शर्मा, बीडीसी सदस्य भीम सिंह, पूर्व जिला पार्षद सुरेंद्र राय, डॉ मोतीलाल, अभिषेक सिंह, योगेंद्र यादव, गुड्डू सिंह, मनीष पाठक, विनोद प्रसाद, राजकिशोर प्रसाद, मुकेश राम, रामकुमार, अनिल कुमार राम, छोटेलाल प्रसाद, बिहारी प्रसाद ने पुरस्कृत किया.

0Shares

Chhapra: कोपा के पियानो खेल मैदान पर चल रही पियानो प्रीमियर लीग के रोमांचक क्रिकेट मैच के फाइनल में मांझी डुमरी की टीम ने जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया.

रोमांचक फाइनल में मांझी ने जलालपुर की टीम को छह विकेटों से पराजित कर दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जलालपुर की टीम ने 16 ओवरों में 177 रन बनाए. जबकि जवाब में मांझी डुमरी की टीम ने 4 विकेटों के नुकसान पर निर्धारित विजयी रन बना लिया.

विजेता टीम के कप्तान नवाब को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया तथा उपविजेता टीम के अमृतेश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मैच में विजेता तथा उपविजेता टीम को भाजपा के युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने ट्रॉफी दिया.इसके अलावे विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप 21000 की राशि प्रदान की गई. वही उपविजेता टीम को एलईडी टीवी दी गई.

मौके पर बोलते हुए प्रमोद सिग्रीवाल ने कहा कि खेल मे सभी युवा जाति धर्म से ऊपर उठकर एक होकर टीम के लिए खेलते हैं. यह हमारी एकता को दर्शाता है. इससे आपसी सौहार्द भी बढता है. इस दौरान मौके पर पुलवामा के शहीदो को याद करते हुए श्रद्धांजलि भी दी गई.

0Shares

Chhapra: सारण के कबड्डी के उभरते हुए खिलाड़ी आशुतोष कुमार को राज्य खेल सम्मान 2020 से सम्मानित किया गया है. पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में आयोजित राज्य खेल सम्मान समारोह 2020 में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया.

इस सम्मान समारोह में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने वाले बिहार राज्य के बेहतरीन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.

कोच पंकज कश्यप ने बतया कि आशुतोष कुमार ने पिछले वर्ष आयोजित राष्ट्रीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया था. भुवनेश्वर में आयोजित खेलो इंडिया प्रतियोगिता में बिहार टीम का हिस्सा होते हुए उन्होंने तृतीय स्थान प्राप्त किया था. उनकी इस उपलब्धि के लिए बिहार सरकार के द्वारा राज्य खेल सम्मान से सम्मानित किया गया है.

आशुतोष कुमार छपरा के प्रतिष्ठित सेंट्रल पब्लिक स्कूल के छात्र है. शहर में स्थित शिशु पार्क में कोच पंकज कश्यप एवं सौरव कुमार सिंह की देखरेख में नियमित रूप से कबड्डी का अभ्यास करते है.

उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के निदेशक डॉक्टर हरेंद्र सिंह, मुरारी सिंह, विकास कुमार ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी है. साथ ही सारण जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष रमाकांत सिंह सोलंकी, सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, डॉ देव कुमार सिंह, प्रोफेसर एच के वर्मा, राणा प्रताप सिंह, जीनत जरीन, अमरेंद्र सिंह, राठौर नितांत, सभापति बैठा, राकेश सिंह, सुशील सिंह, सूरज कुमार, कौशलेंद्र कुमार सहित संघ के सभी पदाधिकारियों ने खुशी व्यक्त किया है एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

0Shares

Chhapra: राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में चल रहे सारण जिला गुरूकुल कप क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में आज क्वार्टर फाइनल मुकाबले मे छपरा क्रिकेट अकेडमी ने दहियावां क्रिकेट अकेडमी को 61 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. टॉस जीतकर पहले बलेबाज़ी करते हुए छपरा क्रिकेट अकेडमी ने 25 ओवरो मे 7 विकेट पर 155 रनो का स्कोर खड़ा किया. जिसमे रौशन 42, अजय 21, सुजल सुमन 21, हर्ष राज 15 रनो का योगदान दिया.

दहियावां गेंदबाज़ी करते हुए रहमान ने 2 और आयुष राज ने 2 विकेट लिए. जवाब में खेलते हुए दहियावां क्रिकेट अकेडमी की पूरी टीम 21 ओवरो मे महज 94 रन ही बना सकी. जिसमे मनीष मयंक 20, सागर 18, हसरत 17 रनो का योगदान दिया. छपरा क्रिकेट अकेडमी गेंदबाज़ी करते हुए हर्ष राज 4, रौशन 2, अमीर 2, ताबिश और सुजल ने एक एक विकेट लिए. मैन ऑफ द मैच रौशन को मिला.

0Shares

Chhapra: 47वी बिहार राज्य जूनियर बालिका जोनल कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन सारण जिला कबड्डी संघ एवं रोटरी क्लब छपरा के संयुक्त तत्वधान में छपरा शहर में अवस्थित इंपीरियल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में किया गया. जिसमें सारण, सिवान एवं वैशाली की टीम ने हिस्सा लिया.

चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि के रुप में जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजा जी राजेश, विशिष्ट अतिथि के तौर पर बिहार राज्य कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, रोटरी क्लब छपरा के एच के वर्मा, मृदुल शरण, इनरव्हील क्लब की वीणा शरण, रेड क्रॉस सचिव जीनत जरीन, उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, विकास सिंह, भंवर किशोर उपस्थित थे. चैंपियनशिप का विधिवत उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं भूमि पूजन के साथ किया गया. सभी अतिथियों का स्वागत इंपीरियल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य नीरज कुमार ने किया.

उक्त अवसर पर रोटेरियन पुनीत ेश्वर ने रोटरी के बारे में विस्तार से बताया. चैंपियनशिप का मैच लिग के रूप में आयोजित किया गया और पहले मैच में सारण ने वैशाली को तथा अपने दूसरे मैच में सारण ने सिवान को हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया तथा सीवान की टीम को उपविजेता होने का गौरव हासिल हुआ. सिवान की नेहा कुमारी को बेस्ट डिफेंडर का पुरस्कार, छपरा की काजल कुमारी को बेस्ट रेडर का पुरस्कार एवं बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार छपरा की बूच्ची कुमारी को दिया गया. विजेता एवं उपविजेता टीम को अतिथियों के द्वारा कप एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

मैच में निर्णायक की भूमिका सुशील सिंह, राकेश सिंह, शिव शंकर, सूरज कुमार, नीरज तिवारी, विकास यादव, मोहित सिंह, रोहित सिंह, विकास सिंह, ऋषिकेश कश्यप, प्रवीण तिवारी, रणविजय राम अभिषेक ने निभाई. खिलाड़ियों के संबोधित करते हुए राजा जी राजेश ने कहा कि खेलकूद से आपसी सौहार्द का वातावरण बनता है और इस चैंपियनशिप में खेलने वाली टीमों ने अपने बेहतरीन खेल कौशल से काफी प्रभावित किया है. मैं उन सब के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं. चैंपियनशिप में पुनीत रंजन सिंह, विष्णु कुमार, शरदिंदु मृत्युंजय सिंह, मनोरंजन सिंह, सहित कबड्डी के कई खेल प्रेमी उपस्थित थे..मंच संचालन सारण जिला कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव पंकज कश्यप ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव सुशील कुमार सिंह के द्वारा किया गया.

0Shares

Chhapra: 47वीं बिहार राज्य जूनियर बालिका जोनल कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन सारण जिला कबड्डी संघ एवं रोटरी क्लब छपरा के संयुक्त तत्वावधान में छपरा शहर में अवस्थित इंपीरियल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में किया गया. जिसमें सारण, सिवान एवं वैशाली की टीम ने हिस्सा लिया.

चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि के रुप में जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजा जी राजेश, विशिष्ट अतिथि के तौर पर बिहार राज्य कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, रोटरी क्लब छपरा के एच के वर्मा, डॉ मृदुल शरण, इनरव्हील क्लब की वीणा शरण, रेड क्रॉस सचिव जीनत जरीन, उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, विकास सिंह, भंवर किशोर उपस्थित थे.

चैंपियनशिप का विधिवत उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं भूमि पूजन के साथ किया गया. सभी अतिथियों का स्वागत इंपीरियल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य नीरज कुमार ने किया. उक्त अवसर पर रोटेरियन पुनीत ेश्वर ने रोटरी के बारे में विस्तार से बताया.

चैंपियनशिप का मैच लिग के रूप में आयोजित किया गया और पहले मैच में सारण ने वैशाली को तथा अपने दूसरे मैच में सारण ने सिवान को हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया तथा सीवान की टीम को उपविजेता होने का गौरव हासिल हुआ. सिवान की नेहा कुमारी को बेस्ट डिफेंडर का पुरस्कार, छपरा की काजल कुमारी को बेस्ट रेडर का पुरस्कार एवं बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार छपरा की बूच्ची कुमारी को दिया गया. विजेता एवं उपविजेता टीम को अतिथियों के द्वारा कप एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मैच में निर्णायक की भूमिका सुशील सिंह, राकेश सिंह, शिव शंकर, सूरज कुमार, नीरज तिवारी, विकास यादव, मोहित सिंह, रोहित सिंह , विकास सिंह , ऋषिकेश कश्यप, प्रवीण तिवारी, आनंद जी, रणविजय राम अभिषेक ने निभाई.

खिलाड़ियों के संबोधित करते हुए राजा जी राजेश ने कहा कि खेलकूद से आपसी सौहार्द का वातावरण बनता है और इस चैंपियनशिप में खेलने वाली टीमों ने अपने बेहतरीन खेल कौशल से काफी प्रभावित किया है. मैं उन सब के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं. चैंपियनशिप में पुनीत रंजन सिंह, विष्णु कुमार, शरदिंदु मृत्युंजय सिंह , मनोरंजन सिंह सहित कबड्डी के कई खेल प्रेमी उपस्थित थे. मंच संचालन सारण जिला कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव पंकज कश्यप ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव सुशील कुमार सिंह के द्वारा किया गया.

0Shares

Chhapra: नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर 47वां बिहार राज्य जूनियर बालिका ज़ोनल कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन
सारण ज़िला कबड्डी एसोशिएशन और रोटरी क्लब छपरा एवं इनरव्हील क्लब, छपरा के सयुंक्त तत्त्वाधान में हथुआ राज इम्पेरियल पब्लिक स्कूल में हुआ. जिसमें सारण की टीम विजयी हुई.

इस अवसर पर इनर व्हील छपरा की अध्यक्ष वीणा शरण ने विजयी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

इस अवसर पर अर्चना रस्तोगी और प्रिया समेत क्लब की अन्य सदस्य मौजूद थी.

0Shares

Mashrak: सारण के मशरक प्रखण्ड बहरौली चाँदबरवा खेल मैदान में राज्य स्तरीय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता की तैयारी पूरी कर ली गई.

बहरौली में प्रतियोगिता में ट्रॉफी, मेडल एवं मोमेंटो का अनावरण जिला संघ के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह, आयोजन अध्यक्ष सह जिला संरक्षक मुखिया अजीत सिंह, जिला सचिव संजय कुमार सिंह, मुखिया महेश सिंह ने किया.

मौके पर विनोद सिंह, रामाशंकर साहनी, राष्ट्रीय खिलाड़ी रितेश कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, राहुल कुमार, प्रिंस बाबा सहित अन्य थे.

प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 8 जिला की टीम बहरौली आवास स्थल पर पहुँच ग्राउंड में अभ्यास किया.

आयोजन सचिव संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में बिहार की चयनित 8 टीम के 150 खिलाड़ी एव तकनीकी अधिकारी हिस्सा लेंगे. जिसमे सारण, सीवान, पटना, आरा, नवादा, जहानाबाद, पूर्णिया एवं दरभंगा की टीम ट्रॉफी के लिए अपना जौहर दिखाएगी.

प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार को जिला पदाधिकारी सारण डॉ नीलेश रामचन्द्र देवरे जबकि पारितोषिक वितरण एसपी सारण संतोष कुमार करेंगे.

0Shares

Chhapra: राजेंद्र स्टेडियम में सारण जिला क्रिकेट संघ की बैठक हुई. जिसमें हेमन ट्रॉफी अंडर-19 अंडर-16 का ट्रायल 14 से 20 जनवरी तक राजेंद्र स्टेडियम छपरा में आयोजित करने का निर्णय लिया गया.

जिसके संयोजक ऋषभ राज एवं सदस्य के रूप में कैसर अनवर,राशिद शेख, पीयूष ओझा, रोहित यादव, विनीत कुमार, चुनमुन कुमार एवं सोहेल अख्तर होंगे.

चयन समिति के चेयरमैन सुनील कुमार सिंह एवं सदस्य सुरेश प्रसाद सिंह, दिनेश पर्वत, राजेश राय, संजय कुमार सिंह, चंदन शर्मा, संजीव कुमार सिंह होंगे जो सारण की टीम चुनेंगे.

इस अवसर पर अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, विभूति नारायण शर्मा, सुशील कुमार सिंह, कैसर अनवर, राजेश राय, चंदन शर्मा, जगजीत सिंह, अनूप शर्मा, ऋषभ राज, पीयूष ओझा एवं राशिद शेख उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण जिला कबड्डी संघ एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा सारण के संयुक्त तत्वाधान में इंपीरियल पब्लिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर 47वीं  बिहार राज्य जूनियर बालक जोनल कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन हुआ.

आयोजन में पहला मैच मेजबान सारण और गोपालगंज की टीम के बीच हुआ. जिसमे सारण ने गोपालगंज को हरा कर फाइनल के लिए जगह बनाया. वही दूसरे मैच में वैशाली की टीम ने सीवान की टीम को हराया. फाइनल मुकाबला  सारण और वैशाली की टीम के बीच खेला गया जिसमे सारण ने 49-15 से वैशाली की टीम को हरा कर ख़िताब अपने नाम कर लिया.

खेल के बेस्ट रेडर सारण के दीपक कुमार रहें. वही बेस्ट डिफेंडर वैशाली के आदित्य कुमार रहें. चैंपियनशिप के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का ख़िताब राजकुमार सिंह को मिला.     

मैच में निर्णायक की भूमिका सूरज कुमार, कौशलेंद्र कुमार, राकेश सिंह, सुशील सिंह, नीलेश सिंह, नीरज तिवारी, आनंद विकास एवं शिव शंकर ने निभाई.

उक्त अवसर पर सारण जिला कबड्डी संघ के डॉक्टर देव कुमार सिंह, अमरेंद्र सिंह, संयुक्त सचिव पंकज कश्यप, हेमंत सिंह, शेषनाथ गौतम, सतीश कुमार उपस्थित थे.  

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित डीईओ अजय कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थितराजन कुमार गिरी को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन जीनत जरीन मसीह के द्वारा बुके व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. साथ ही अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित बिहार राज्य कबड्डी संघ के जय शंकर चौधरी रंजीत सिंह, मनोज सिंह को संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह के द्वारा शॉल देकर सम्मानित किया गया.

0Shares