दिल्ली, 28 सितंबर (हि.स.)। भारत में होने वाले एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप के लिए टीम इंडिया ने 15 सदस्यीय दल में बदलाव किया है। एकमात्र बदलाव के तौर पर चोटिल अक्षर पटेल के स्थान पर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया गया है।

दरअसल, हाल के भारत-ऑस्ट्रेलिया द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला में अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे। हालांकि उम्मीद जताई जा रही थी कि उनकी चोट मामूली है और विश्वकप की शुरुआत से पहले वो स्वस्थ हो जाएंगे लेकिन टीम इंडिया के मैनेजमेंट को तब झटका लगा जब आखिरी समय में अक्षर की रिकवरी में और समय लगने की बाद फीजियो टीम ने कही।

इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति, कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के बीच चर्चा के बाद आर. अश्विन के नाम पर मुहर लगी। फिलहाल अश्विन भारतीय क्रिकेट टीम के साथ गुवाहाटी पहुंचे हैं। टीम इंडिया अपने दो अभ्यास मैचों में पहला मुकाबला 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहटी के मैदान पर खेलेगी। वैसे भारतीय टीम का वर्ल्ड कप 2023 में पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा।

एकदिवसीय विश्वकप 2023 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम :

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।

0Shares

हांगझू, 28 सितंबर (हि.स.)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियाई खेलों के पूल-ए के मैच में गत चैम्पियन जापान को 4-2 से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने अब तक पूल-ए के अपने तीनों मैच जीत लिए हैं और सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ा दिया है।

जापान के खिलाफ इस मैच में भारत ने पहले क्वार्टर में ही गोल दाग कर अपना दबदबा बनाए रखा। पेनल्टी कॉर्नर पर युवा स्ट्राइकर अभिषेक ने रिवर्स स्टिक से गोल दागा। पहला क्वार्टर अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम ने रफ्तार और बढ़ाई। हालांकि जापान ने भी तेजी दिखाते हुए कई स्ट्राइक किए लेकिन भारतीय गोलकीपर सारी कोशिशों को बेकार कर दिया। इस बीच 24वें मिनट में मनदीप सिंह ने एक और गोल दागकर भारत की बढ़त को 2-0 कर दिया। इस तरह दूसरे क्वार्टर में भी भारत का ही जलवा रहा।

तीसरे क्वार्टर में भी टीम इंडिया का हमला जारी रहा। इसी का नतीजा रहा कि 34वें मिनट में भारतीय टीम को मिले पेनल्टी कॉर्नर को अमित रोहिदास ने ड्रैग फ्लिक के जरिए शानदार गोल किया। तीसरे क्वार्टर में भी गत चैम्पियन जापान की टीम को गोल करने में कोई सफलता नहीं मिली।

खेल का अंतिम क्वार्टर भी भारतीय खिलाड़ियों ने नाम रहा। मैच के चौथे क्वार्टर में भारतीय खिलाड़ी अभिषेक ने अपना दूसरा और टीम का चौथा गोल किया। इस गोल ने भारत की जीत को सुनिश्चित कर दिया। हालांकि जापान की टीम को खेल के आखिरी क्षणों में दो सफलता जरूर मिली लेकिन वो मैच जीतने के लिए नाकाफी थी। 57वें मिनट में जेनकी मितानी और 60वें मिनट में रयोसी काटो ने गोल कर जापानी टीम के स्कोर में इजाफा किया।

बता दें कि भारतीय हॉकी टीम ने पूल-ए के पूर्व के दो मैचों में उज्बेकिस्तान को 16-0 से और सिंगापुर को 16-1 से शिकस्त दी थी। ऐसे में जापान को हराकर भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने सेमीफाइनल के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है। भारतीय टीम का अब 30 सितंबर को पाकिस्तान से सामना होगा।

0Shares

Chhapra: छपरा में 44वीं जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन 1 अक्टूबर को खेल भवन में किया जाएगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन एमएलसी सच्चिदानंद राय करेंगे। इस प्रतियोगिता में जिले के चुनिंदा डेढ़ सौ खिलाड़ी शामिल होंगे। पहली बार जिला स्तर की प्रतियोगिता बृहद स्तर पर किया जा रहा है जिसमें सारण जिले के पुरूष और महिला प्रतिभागी शामिल होंगे।

आयोजन समिति के अध्यक्ष CA अमित कुमार ने सम्बोधित किया और कहा कि छपरा के खेल भवन में एक दिवसीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन 1 अक्टूबर को किया जाएगा। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस प्रतियोगिता में 5 श्रेणी (उम्र 9 से 20+ ) के प्रतिभागी शामिल होंगे। आयोजन समिति खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा देगी और इस प्रतियोगिता को ऐतिहासिक बनाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ता है । उन्होंने कहा कि बच्चे सिर्फ नौकरी के लिए ही खेल में आते हैं लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए बल्कि बच्चों को खेल -खेल भावना से खेलना चाहिए । ऐसा करके वह अपने राज्य और राष्ट्र का नाम रोशन कर सकते हैं 44वी सारण जिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता 1 अक्टूबर को, एमएलसी सच्चिदानंद राय करेंगे उद्घाटन।

सारण जिला भारोत्तोलन संघ के उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह ने भी सम्बोधित किया और कहा कि विधान पार्षद सच्चिदानंद राय ने समिति के आग्रह पर प्रतियोगिता के उद्घाटन की स्वीकृति दे दी है। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय भारतोलन प्रतियोगिता इस बार भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा और खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार भी दिया जाएगा।

बैठक को प्रदेश सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने सम्बोधित किया और संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान अभय प्रकाश ,सौरभ कुमार ट्विंकल, चन्द्रप्रकाश राज, प्रो.देवेश चन्द्र राय मौजूद रहे।

0Shares

हांगझू, 26 सितंबर (हि.स.)। भारतीय घुड़सवारी ड्रेसेज टीम ने मंगलवार को एशियाई खेल 2023 में भारत के लिए तीसरा स्वर्ण पदक जीता। यह एशियाड में घुड़सवारी ड्रेसेज में भारत का पहला पोडियम फिनिश है।

हृदय छेदा, दिव्यकृति सिंह, अनुष अग्रवाल और सुदीप्ति हजेला की भारतीय मिश्रित टीम ने घुड़सवारी ड्रेसेज में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता। इस प्रतियोगिता में 41 साल बाद भारत ने स्वर्ण जीता है।

भारत ने कुल 209.205 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि चीन ने 204.882 अंकों के साथ रजत पदक पर कब्जा किया, वहीं हांगकांग (चीन) ने 204.852 अंकों के साथ कांस्य पदक पर कब्जा किया।

इससे पहले आज नौकायन में भारत ने एक रजत सहित कुल तीन पदक जीते। भारतीय महिला नाविक 17 वर्षीय नेहा ठाकुर ने जहां लड़कियों की डिंगी- आईएलसीए 4 श्रेणी में रजत पदक जीता, वहीं, विष्णु सरवनन ने पुरुषों की डिंगी – आईएलसीए7 स्पर्धा में 34 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता, इसके बाद इबाद अली पुरुषों की विंडसर्फर आरएस:एक्स स्पर्धा में 52 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

बता दें कि भारत ने अब तक इन खेलों में14 पदक अपने नाम कर लिये हैं, जिनमें तीन स्वर्ण,चार रजत और सात कांस्य पदक शामिल हैं। भारत पदक तालिका में छठे स्थान पर है।

0Shares

नई दिल्ली, 26 सितंबर (हि.स.)। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुश अग्रवाल, हृदय छेदा, दिव्यकृति और सुदीप्ति हजेला की भारतीय घुड़सवारी टीम को बधाई दी, जिन्होंने मौजूदा एशियाई खेलों में टीम ड्रेसेज में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।

यह पदक एशियाई खेलों में इस स्पर्धा में भारत का पहला और 41 वर्षों के बाद घुड़सवारी में भी पहला स्वर्ण पदक है। एक्स पर एक पोस्ट में प्रधान मंत्री ने कहा, “यह बेहद गर्व की बात है कि कई दशकों के बाद, हमारी घुड़सवारी ड्रेसेज टीम ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता है! हृदय छेदा, अनुश अग्रवाल, सुदीप्ति हजेला और दिव्यकृति सिंह ने अद्वितीय कौशल, टीम वर्क का प्रदर्शन किया है और अंतरराष्ट्रीय मंच पर हमारे देश को सम्मान दिलाया। मैं इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए टीम को हार्दिक बधाई देता हूं।”

लगभग 10 घंटे तक चली प्रतियोगिता के बाद, जिसमें पूरे एशिया से कई एथलीटों ने भाग लिया, यह अनुश अग्रवाल, हृदय छेदा, दिव्यकृति सिंह और सुदीप्ति हजेला की भारतीय चौकड़ी थी जिसने उस समय प्रदर्शन किया जब यह सबसे ज्यादा मायने रखता था।

अनुष अग्रवाल और उनके घोड़े ईटीआरओ ने अधिकतम स्कोर 71.088 हासिल किया, जबकि हृदय छेदा-एमराल्ड ने 69.941 स्कोर किया। दिव्याकृति सिंह-एड्रेनालिन फिरदोद ने 68.176 स्कोर किया। सुदीप्ति हाजेला-चिन्स्की ने 66.706 अंक हासिल किये।

भारत ने 209.205 का कुल स्कोर किया, जो दूसरे स्थान पर मौजूद चीन के 204.882 से काफी अधिक था। भारतीय दल ने चीन और जापान को हराया, जो इसे जीतने के प्रबल दावेदार थे।

इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने भी एशियाई खेलों में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक के लिए टीम को बधाई दी।

शाह ने इतिहास रचने वाली टीम की सराहना करने के लिए एक्स,पर लिखा, “इतिहास लिखने और घुड़सवारी ड्रेसेज टीम इवेंट में भारत के लिए 41 वर्षों में पहला स्वर्ण पदक लाने के लिए सुदीप्ति हजेला, दिव्याकृति सिंह, हृदय छेड़ा और अनुश अग्रवाला को बधाई। यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि है, और हमें आपकी उत्कृष्टता पर गर्व है।”

भारत ने हांगझू 2023 में अब तक 14 पदक जीते हैं, जिनमें तीन स्वर्ण, चार रजत और सात कांस्य पदक हैं।

0Shares

इंदौर, 23 सितंबर (हि.स.)। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का दूसरा मैच रविवार, 24 सितंबर को इंदौर में खेला जाएगा। यहां होलकर स्टेडियम में होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें शनिवार देर शाम इंदौर पहुंची। इस दौरान प्रशंसकों की भीड़ जमा हो गई थी। कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से सभी खिलाड़ी बसों में सवार होकर होटलों के लिए रवाना हो गए।

दोनों टीमें स्पाइस जेट के विशेष विमान से इंदौर एयरपोर्ट पहुंची थी। यहां से भारतीय टीम रेडिसन होटल और ऑस्ट्रेलिया की टीम मेरियट होटल पहुंची। इस दौरान खिलाड़ियों की झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। देर शाम होने के कार दोनो टीमों ने मैच के लिए स्टेडियम पहुंचकर अभ्यास नहीं किया। दोनो टीमें सीधे रविवार को आमने-सामने होंगी।

दरअसल, मोहाली में खेले गए श्रृंखला के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराने के बाद टीम इंडिया यहां होलकर स्टेडियम में श्रृंखला जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, लेकिन मौसम इस मैच में खलल डाल सकता है। मौसम विभाग ने मैच के दौरान रविवार शाम को बारिश होने की संभावना जताई है। बारिश की संभावना को देखते हुए मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने पिच और मैदान को ढकने के लिए नए कवर्स भी खरीद है। शनिवार को मैदान को कवर करने का अभ्यास भी ग्राउंड स्टाफ ने किया। होलकर स्टेडियम में में दो पिच तैयार किए गए हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक, इंदौर में शनिवार सुबह से शाम तक बादल छाए रहे और धुंध का असर रहा। सुबह न्यूनतम दृश्यता 2000 मीटर तक दर्ज की गई। आज सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 23.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं सुबह के समय पश्चिमी उत्तर पश्चिमी हवाएं अधिकतम 15 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चली। भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विशेषज्ञ वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि इंदौर में 24 सितंबर को सुबह 11 से 12 बजे तक मौसम शुष्क रहेगा और बादल छाए रहेंगे, जबकि दोपहर 3 से शाम 7 बजे के बीच हल्की बारिश की संभावना है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में उत्तर छत्तीसगढ़ और झारखंड में चक्रवाती हवाओं का घेरा बना हुआ है। एक मानसून द्रोणिका जैसलमेर शिवपुरी सीधी होते हुए गया तक जा रही है। इस वजह से इंदौर में शनिवार को शहर में हल्के से मध्यम बारिश हो सकती है।

0Shares

नई दिल्ली, 13 सितंबर (हि.स.)। भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने एमआरएफ टायर्स आईसीसी पुरुष वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में करियर का सर्वश्रेष्ठ दूसरा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा भारत के तीन खिलाड़ी रैंकिंग के शीर्ष 10 में हैं और जनवरी 2019 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है।

गिल, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में 58 रन बनाए थे और पहले विकेट के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ 121 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी, एक स्थान ऊपर आ गए हैं जबकि शर्मा और विराट कोहली दो-दो स्थान आगे बढ़े हैं और क्रमशः आठवें और नौवें स्थान पर हैं। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ भी पिछले मैच में अर्धशतक बनाया था जबकि कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन की पारी खेली थी।

रोहित, कोहली और शिखर धवन चार साल से अधिक समय पहले शीर्ष 10 में शामिल तीन बल्लेबाज थे, जबकि ये तीन सितंबर 2018 में बल्लेबाजी तालिका के शीर्ष छह में भी थे।

आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप से एक महीने से भी कम समय में शीर्ष 10 में पाकिस्तान के भी तीन बल्लेबाज हैं। कप्तान बाबर आजम शीर्ष पर हैं और गिल पर 100 से अधिक रेटिंग अंकों की बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि इमाम-उल-हक और फखर जमान क्रमशः पांचवें और 10वें स्थान पर हैं।

नवीनतम साप्ताहिक अपडेट, जिसमें दक्षिण अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के तीन मैचों और इंग्लैंड-न्यूजीलैंड श्रृंखला के दो मैचों को भी शामिल किया गया है, दक्षिण अफ्रीका के टेम्बा बावुमा अपने पिछले आठ वनडे मैचों में तीन शतक और दो अर्धशतक लगाकर शीर्ष 10 के करीब पहुंच गए हैं, वह 21 स्थान आगे बढ़कर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ 25वां स्थान था।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविस वार्नर (एक स्थान ऊपर चौथे स्थान पर), ट्रैविस हेड (छह स्थान ऊपर 20वें स्थान पर) और मार्नस लाबुशेन (24 स्थान ऊपर 45वें स्थान पर) ने महत्वपूर्ण प्रगति की है, वहीं, केएल राहुल को 10 स्थान का फायदा हुआ है और वह 37वें और ईशान किशन दो पायदान ऊपर 22वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम ज़म्पा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में चार विकेट लेने के बाद पहली बार गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पांच में हैं।

भारत के बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव एशिया कप के दो मैचों में नौ विकेट लेने के बाद पांच स्थान के फायदे से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ आठ पायदान ऊपर चढ़कर 21वें स्थान पर हैं, जबकि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आठ पायदान ऊपर 27वें और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या 21 पायदान ऊपर 56वें स्थान पर हैं। ऑलराउंडरों में भी पंड्या चार पायदान ऊपर छठे स्थान पर हैं।

दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज (10 पायदान ऊपर 25वें स्थान पर) और तबरेज़ शम्सी (15 पायदान ऊपर 29वें स्थान पर) रैंकिंग में आगे बढ़ने वाले अन्य गेंदबाजों में शामिल हैं।

0Shares

नई दिल्ली, 11 सितंबर (हि.स.)। भारत ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 में पाकिस्तान को 228 रन से करारी शिकस्त दी है। बारिश से बाधित यह मैच दो दिन में समाप्त हुआ। रविवार को मुकाबला शुरू हुआ पर बारिश के चलते पूरा नहीं हो सका। भारत ने खेल रोके जाने तक 24.1 ओवर में 147 रन बनाए थे। सोमवार को मैच का रिजर्व डे था। भारतीय टीम ने आगे खेलते हुए 50 ओवर में 356 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन पर ही ढेर हो गई। इस तरह भारत 228 रन बड़ी जीत दर्ज की।

इस मैच में पहले विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार शतक लगाया। कोहला ने एकदिवसीय करियर का 47वां शतक जड़ा और वो 122 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, केएल राहुल ने 111 की नाबाद पारी खेली।

भारतीट टीम के 367 रने के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत काफी खराब रही। पाक टीम के सिर्फ चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके। सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। वहीं आगा असलम और इफ्तिखार अहमद ने 23-23 रनों की पारी खेली। जबकि कप्तान बाबर आजम मात्र 10 बनाकर आउट हुए। भारत की तरफ से स्पिनर कुलदीप यादव ने पांच विकेट लेकर पाकिस्तान बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। बुमराह, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर को एक-एक सफलता मिली। इस मैच में पाकिस्तान के 8 विकेट गिरते ही मुकाबला खत्म हो गया क्योंकि नसीम शाह और हारिस रऊफ मैदान पर आने के लिए फिट नहीं थे।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भारतीय टीम ने मीरपुर में पाकिस्तान के खिलाफ 2008 में 140 रनों की जीत दर्ज की थी। जबकि कोच्चि में 2005 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 87 रन से हराया था।

0Shares

Chhapra: राजेंद्र कॉलेज में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य प्रो सुशील कुमार श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।

प्रभारी प्राचार्य ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि खेलकूद शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य हेतु जरूरी है साथ ही साथ इसे टीम भावना का भी विकास होता है। राजेंद्र महाविद्यालय में खेलकूद का आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु समय-समय पर किया जाता रहा है। यह प्रतियोगिता भी इसी से संबद्ध है।

खेल सचिव अब्दु रशीद के ने खेल के सारे नियम बताते हुए प्रतियोगिता का संचालन किया। इस बैडमिंटन प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर छात्रों ने हिस्सा लिया। महिला वर्ग में ईशा कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया तथा रनर अप सुमन कुमारी रहीं वहीं पुरुष वर्ग में सर्वेश सौरभ ने प्रथम स्थान हासिल किया और अब्दुल्ला खान रनर अप रहे। निखिल राज, अनुप्रिया, अरुणिमा, विकास साह आदि छात्रों ने खेल के सफल संचालन में अपना योगदान दिया।

फिट इंडिया कैंपेन का जिक्र करते हुए खेल सचिव ने कहा कि सरकार के द्वारा चलाए जा रहा यह कार्यक्रम खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए है और कॉलेज इस तरह के कार्यों में हमेशा अग्रसर रहता है। अवसर पर इस अवसर पर शादाब हाशमी, जया कुमारी पांडे, देवेश रंजन, हरिहर मोहन समेत पुतुल, सुमन, आरती, एकता, राज, प्रिया, ज्योति, आयुष, आलोक, उज्जवल, आदित्य, प्रेम, तौहीद, ओम प्रकाश आदि उपस्थित थे।

0Shares

कैंडी, 5 सितंबर (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने मंगलवार को यहां कैंडी में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की।

टीम लगभग एशिया कप टीम जैसी ही है, तिलक वर्मा, संजू सैमसन और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम से बाहर रखा गया है।

भारत चार तेज गेंदबाजों शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज व तीन स्पिनर रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के साथ उतर रहा है।

टीम में केएल राहुल की वापसी हुई है, जिन्हें साल की शुरुआत में आईपीएल में जांघ में चोट लग गई थी, हालांकि वह बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं और संभवतः श्रीलंका में एशिया कप के बाद के चरणों के दौरान भारतीय टीम से जुड़ेंगे। राहुल के टीम में होने से संजू सैमसन बाहर हो गए हैं, साथ ही तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा भी बाहर हो गए हैं।

विश्व कप गुरुवार, 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है और पहले मैच में 2019 के फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेंगे। रविवार, 19 नवंबर को उसी स्थान पर फाइनल मैच भी खेला जाएगा। भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगा।

अब तक के सबसे बड़े क्रिकेट विश्व कप में दस टीमें भाग लेंगी, जो 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक 10 स्थानों पर खेला जाएगा, जिसमें अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम टूर्नामेंट के उद्घाटन और फाइनल की मेजबानी करेगा। इस आयोजन में 46 दिनों में 48 मैच खेले जाएंगे।

अहमदाबाद और चेन्नई के अलावा अन्य स्थान बेंगलुरु, दिल्ली, धर्मशाला, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे हैं। जबकि गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम अभ्यास खेलों की मेजबानी में हैदराबाद के साथ शामिल होंगे।

विश्व कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

0Shares

कैंडी (श्रीलंका), 02 सितंबर (हि.स.)। एशिया कप के बहुप्रतिक्षित भारत-पाकिस्तान एकदिवसीय मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। कैंडी के पल्लेकेल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया मैच परिणाम तक नहीं पहुंच सका। पहली पारी में जहां भारतीय टीम ने 266 रन बनाए, वहीं दूसरी पारी में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। लगातार हो रही बारिश के बीच कई बार पिच का मुआयना करने के बाद मैच रेफरी ने रद्द करने की घोषणा की। इस तरह दोनों ही टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा।

इससे पहले, टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दस विकेट खोकर 266 रन बनाए। भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवर भी पूरी नहीं खेल सकी। टीम के लिए ईशान किशन (82 रन) और हार्दिक पांड्या (87 रन) के अलावा कोई बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सका। वहीं पाकिस्तान के उनके तेज गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया। शाहीन शाह आफरीदी ने चार विकेट चटकाए, तो नसीम शाह और हरीश राउफ ने तीन-तीन सफलता हासिल की।

0Shares

पटना, 2 सितंबर (हि.स.)। बिहार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में चार सितम्बर को प्रतिभावान खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन होगा। इसमें बिहार के 43 खेलों के 160 खिलाड़ियों को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा, अंतरराष्ट्रीय शूटर और विधायक श्रेयसी सिंह सम्मानित करेंगे।

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक सतीश राजू ने शनिवार को यहां बताया कि प्रतिभावान खिलाड़ी सम्मान समारोह में वरीय क्रिकेट प्रशिक्षक और अधिकारी एमएस प्रसाद, पवन कुमार, क्रिकेट खिलाड़ी ईशान किशन और एनआईएस कोच अभिनव कुमार सिंह को बिहार गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

संयोजक सतीश राजू ने बताया कि राज्य के सभी जिलों के 160 खिलाड़ी सम्मानित होंगे, जिन्होंने राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा का प्रदर्शन कर राज्य का मान बढ़ाया है। कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा और सम्मानित अतिथि होंगी भाजपा विधायक और अन्तरराष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह। खेलों में सॉफ्टबॉल, कराटे, महिला व पुरुष क्रिकेट, स्विमिंग, बॉक्सिंग जैसे प्रमुख खेलों के खिलाड़ी शामिल होंगे।

खिलाड़ियों के नामों की घोषणा करते हुए सतीश राजू ने कहा कि चार सितम्बर को अपराह्न दो बजे से भाजपा कार्यालय स्थित अटल सभागार में सम्मान समारोह आयोजित की जायेगी। इसके लिए धीरेन्द्र सिन्हा को संयोजक, राजीव रंजन यादव तथा समृद्ध वर्मा को सह संयोजक एवं विकास सिंह को व्यवस्था प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।

ये खिलाड़ी होंगे सम्मानित
अधिकारी एमएम प्रसाद (वरीय प्रशिक्षक (क्रिकेट)
प्रणव पाण्डेय एवं सुचित्रा पाण्डेय (ईशान किशन)
पवन कुमार (कोच एवं प्रशिक्षक क्रिकेट)
अभिनव कुमार सिंह, एनआईएस कोच (कबड्डी)

0Shares