छपरा: सारण जिला फूटबाल संघ के तत्वावधान में स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में एक दिवसीय अर्जुन राय मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया. प्रतियोगिता में न्यू स्टार क्लब, मुजफ्फरपुर और डी एफ ए, पूर्णिया की टीम के बीच मैच हुआ. निर्धारित समय में डी एफ ए पूर्णिया की ने मुजफ्फरपुर की टीम को 3-0 से हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा किया.

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने विजेता और उप विजेता टीम के खिलाडियों को ट्रॉफी प्रदान किया.

इस अवसर पर सारण जिला फुटबॉल संघ के महासचिव सह पूर्व मंत्री उदित राय, अध्यक्ष अवधेश्वर सहाय, सारण प्रमंडल के आयुक्त प्रभात शंकर, डीआईजी अजित कुमार राय, अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार, डीटीओ श्याम किशोर सिन्हा, सुनील सिंह, विभूति नारायण शर्मा और सत्यप्रकाश यादव समेत खेल प्रेमी उपस्थित थे.

0Shares

नई दिल्ली: IPL के सीजन-9 के लिए आज खिलाड़ियों की नीलामी होगी. आईपीएल-2016 के लिए 8 टीमें एक बार फिर अपनी पूरी टीम बनाने के लिए तैयार हैं. पुणे और राजकोट की टीमों की एंट्री से इस बार की नीलामी पर सभी की निगाहें लगी हैं, वहीं कई बड़े खिलाड़ियों के रिलीज होने से कुछ नामों को लेकर बड़ी फाइट हो सकती है.

हालांकि सभी टीमों ने कई बड़े खिलाड़ियों को बरकरार रखा है, लेकिन अभी कई दिग्गजों को बोली लगनी बाकी हैं. बेंगलुरू में होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी के लिए नियम तैयार हो गए हैं और बस बोली लगने का इंतजार है. नीलामी में 351 क्रिकेटर्श शामिल होंगे। इसमें 130 इंटरनेशनल प्लेयर हैं जबकि 219 घरेलू क्रिकेट खेलने वाले हैं. 2 खिलाड़ी कनाडा और आयरलैंड के हैं. सबसे पहले मार्की प्लेयर की नीलामी होंगी, जिसमें 8 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. मार्की प्लेयर में भारत के ईशांत शर्मा और युवराज सिंह का नाम है. इनकी बेस प्राइस 2 करोड़ तय हुई है.

ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन और इंग्लैंड के केविन पीटरसन भी इस सूची में हैं और इनकी बेस प्राइस भी 2 करोड़ है. बाकी 4 नाम में ऑरोन फिंच (1 करोड़), डेल स्टेन (1.5 करोड़), मार्टिन गप्टिल (50 लाख) और ड्वेव स्मिथ (50 लाख) शामिल हैं. वैसे कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें मार्की प्लेयर की सूची में शामिल नहीं किया गया हैं. लेकिन इनकी बेस प्राइस 2 करोड़ की सबसे ज्यादा कैटेगरी में है. मिचेल मार्श, आशीष नेहरा, दिनेश कार्तिक, स्टुर्ट बिन्नी, संजू सैमसन, धवल कुलकर्णी, केन रिचर्ड्सन और माइकल हसी की बेस प्राइस 2 करोड़ है. यानी अगर भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो सबसे ज्यादा मारामारी युवराज सिंह और आशीष नेहरा को लेकर हो सकती है.

0Shares

छपरा: पुणे में आयोजित राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता के बालक वर्ग के मुकाबले में छपरा के विष्णुपुरा गाँव निवासी आकाश कुमार ने जीत हासिल कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है.

सारण जिला के इस खिलाड़ी ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर सारण समेत पूरे राज्य का नाम गौरवान्वित किया है.
आकाश कुमार के पिता जयप्रकाश महतो समेत उनके गाँव के लोगों और सारण के खेल प्रेमियों ने उनके इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर की है.
आकाश कुमार ने बताया कि आने वाले समय में भी वह भारत के लिए तलवारबाजी में मेडल जीतने हेतु प्रयासरत रहेंगे.
गोल्ड मेडल प्राप्त करने के उपलक्ष में जिला खेल पदाधिकारी बेबी कुमारी ने आकाश कुमार को मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

इस सम्मान समारोह में सुरेश प्रसाद सिंह, त्रिवेणी कुंवर, सुजीत कुमार, यशपाल कुमार, सतीश चंद्र, दशई यादव आदि उपस्थित रहे.

0Shares

नयी दिल्ली: 12वें दक्षिण एशियन खेल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उद्घाटन किया. इस दौरान असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई , खेल मंत्री सर्वानद सोनवाल उपस्थित थे.

12वें दक्षिण एशियन खेल 5 से 16 फ़रवरी तक होगा. इस बार यह खेल गुवाहाटी और शिलांग में खेला जा रहा है. दक्षिण एशियन खेल में 8 देशों के 4500 एथेलिट हिस्सा ले रही है.

खेलों में मेजबान भारत, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, भूटान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें हिस्सा ले रही है. 

The Prime Minister, Shri Narendra Modi at the inaugural ceremony of the 12th South Asian Games-2016, in Guwahati

 

Photo Courtesy: PIB

0Shares

नई दिल्ली: ICC World T20 के लिए शुक्रवार को भारतीय टीम का ऐलान हुआ. दिल्ली में हुई बीसीसीआई की चयन समिति की बैठक में टूनामेंट के लिए 15 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की गयी. BCCI की बैठक के बाद अनुराग ठाकुर ने टीम खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की.

टी20 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम में मोहम्मद शमी और पवन नेगी, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को चुना गया. युवराज सिंह, हरभजन सिंह और आशीष नेहरा जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को भी टी20 विश्वकप टीम के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है. टीम में नए चेहरे के रुप में पवन नेगी इकलौते खिलाड़ी है.

T 20 में टीम इंडिया
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), युवराज सिंह, रोहित शर्मा, विराट कोहली, हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना, आर अश्विन, अजिंक्य रहाणे, आशीष नेहरा, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बूमरा, हार्दिक पांडया, पवन नेगी और मोहम्मद शमी.

World T20 चैम्पियनशिप आठ मार्च से शुरू होगी.

0Shares

नई दिल्ली: 9 फरवरी से शुरू होने वाली इस सीरीज में भारत श्रीलंका के खिलाफ तीन टी 20 मैच खेलेगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के नायक रहे विराट कोहली को आगामी टी 20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में सूपड़ा साफ करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम में कोहली को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी बने हुए है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी 20 मैच में जीत के सूत्रधार रहे सुरेश रैना चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आते है. इसके अलावा अजिंक्य रहाणे भी एक अच्छा विकल्प हो सकते है.

भुवनेश्वर कुमार और अजिंक्य रहाणे ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान घायल हो गए थे. इसके अलावा मनीष पांडे की भी टीम में वापसी हुई है. लेकिन सबसे हैरान करने वाले फैसला है कि इस सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने पवन नेगी को भी मौका दिया गया है. 9, 12 और 14 फरवरी को होने वाले इन मैचों में टीम इस प्रकार है:-

एम एस धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, रहाणे, मनीष पांडे, सुरेश रैना, युवराज सिंह, आशीष नेहरा, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, पवन नेगी, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा

0Shares

सिडनी: तीसरे और अंतिम टी-20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ टी-20 रैंकिंग में भारतीय टीम एक नंबर पर पहुंच गई है. भारत ने 20वें ओवर में तीन विकेट खोकर 200 रन बनाया. भारत ने टी-20 यह सीरीज 3-0 से अपने नाम की है.

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 197 रन बनाए थे. भारत की तरफ से रोहित शर्मा 52 रन, शिखर धवन 26 रन, विराट कोहली 50 रन बनाए जबकि सुरेश रैना ने 49 रनों और युवराज सिंह ने 15 रनों की पारी खेली. सुरेश रैना और युवराज नाट आउट रहे.

0Shares

मीरपुर: टीम इंडिया की युवा ब्रिगेड ने न्यूजीलैंड को 120 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप में टीम इंडिया का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है. टीम इंडिया अंडर 19 विश्वकप के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गयी है.

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 258 रन का स्कोर खड़ा किया था. सरफराज खान ने शानदार 74 रनों की पारी खेली थी. वहीं बायें हाथ के बल्लेबाज रिशभ पंत ने 57 जबकि अर्मान जाफर ने 46 रन की पारी खेली. भारत के 258 रन के जवाब मे न्यूजीलैंड की टीम 31.3 ओवर में 138 रन पर आउट हो गयी. तेज गेंदबाज आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट झटके और टीम इंडिया की आसान जीत को सुनिश्चत किया. राहुल द्रविड़ की अगुवाई में अंडर 19 टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम इंडिया ने यह मैच 10वें ओवर में ही साफ कर दिया था जिसमें भारत की जीत एकतरफा थी.

 

0Shares

छपरा: सारण जिला फूटबाल संघ के तत्वावधान में स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में एक दिवसीय अर्जुन राय मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 6 फ़रवरी को किया जाएगा. प्रतियोगिता में न्यू स्टार क्लब, मुजफ्फरपुर और डी एफ ए, पूर्णिया की टीम हिस्सा लेंगी.

प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए सारण जिला फुटबॉल संघ के महासचिव सह पूर्व मंत्री उदित राय ने कहा कि स्थानीय स्तर पर फुटबॉल प्रतियोगिता से खिलाड़ियों को काफी प्रोत्साहन मिलेगा. फुटबॉल प्रेमी मैच का आनंद ले सकेंगे. इस अवसर पर सारण जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष व वरीय अधिवक्ता अवधेश्वर सहाय, संतोष महतो, सुनील सिंह, विभूति नारायण शर्मा और सत्यप्रकाश यादव समेत खेल प्रेमी उपस्थित थे.

बेहतरीन खिलाड़ी थे अर्जुन राय
अर्जुन राय दहियावां फुटबॉल क्लब के बेहतरीन खिलाड़ी थे. उनकी खेल प्रतिभा को देख कर तत्कालीन डीएम बी एन बसु के अनुशंसा से उन्हें सरकारी नौकरी भी मिली थी.

0Shares

नई दिल्ली: प्रो-कबड्डी लीग का तीसरा संस्करण शनिवार से शुरू हो रहा है. सभी टीमें एक दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार है. लीग का पहला मैच मौज़ूद चैंपियन यु मुंबा और तेलुगू टाइटंस के बीच विशाखापत्तनम के राजीव गांधी स्टेडियम में खेल जायेगा. तीसरा संस्करण 36 दिनों तक चलेगा जिसमे आठ टीमों के बीच 60 मुकाबले खेले जायेंगे.

फाइनल मुकाबला 5 मार्च को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेल जायेगा. लीग में आठ टीम भाग ले रही है- बंगाल वारियर्स, बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली, जयपुर पिंक पैंथर, पटना पाइरेट्स, पुनेरी पल्टन, तेलगु टाइटंस और यु मुंबा.

बताते चलें कि पहला संस्करण जयपुर पिंक पैंथर और दूसरा यु मुंबा ने ख़िताब अपने नाम किया था.

0Shares

मेलबर्न: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच टीम इंडिया ने 27 रन से जीत लिया. 185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन ही बना सकी.

पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 185 रन का लक्ष्य दिया. टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली टॉप स्कोरर रहे. कोहली 33 गेंदों में 59 रन बनाकर नाबाद लौटे, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल रहा.

अंतिम पांच ओवरों का खेल शुरू होते ही टीम इंडिया को झटका लग गया, जब रोहित शर्मा और विराट कोहली रनिंग में गलती कर बैठे और रोहित आउट हो गए. रोहित ने 47 गेंदों में 60 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने पांच चौके और दो छक्के उड़ाए. इसके बाद कप्तान धोनी और विराट ने पारी को आगे बढ़ाया. हालांकि इस बीच रनरेट फिर से कम हो गया और रन उतनी तेजी से नहीं बने, जितने बनने चाहिए थे. आखिरी के पांच ओवरों में टीम इंडिया ने 50 रन जोड़े. कप्तान धोनी ने नौ गेंदों पर 14 रन बनाए और बड़ा शॉट लगाने के फेर में आउट हो गए. उन्हें एंड्रयू टाइ की गेंद पर शेन वॉटसन ने लपका. कोहली 59 रन बनाकर नाबाद रहे. स्कोर- 20 ओवर, 184/3

0Shares

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन बनी है. सानिया और हिंगिस की वर्ल्ड नंबर वन जोड़ी ने चेक गणराज्य की एंद्रिया लावाच्कोवा और लूसी राडेका की जोड़ी को 7-5, 6-3 से हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया.


सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने एक साथ तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम कर लिया है, जिससे उनकी हैट्रिक हो गई है.

सानिया के ग्रैंड स्लैम खिताब
2016 ऑस्ट्रेलियन ओपन – सानिया मिर्जा-मार्टिना हिंगिस
2015 विम्बलडन – सानिया मिर्जा-मार्टिना हिंगिस
2015 यूएस ओपन – सानिया मिर्जा-मार्टिना हिंगिस
2009 ऑस्ट्रेलियन ओपन – सानिया मिर्जा-महेश भूपति
2012 फ्रेंच ओपन – सानिया मिर्ज़ा-महेश भूपति
2014 यूएस ओपन – सानिया मिर्जा-ब्रूनो सोआरेस

0Shares