मीरपुर: शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए भारत ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया. एशिया कप में भारत अब तक एक भी मैच नही हारा है. इस मैच में भी विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 56 रन की पारी खेली. 139 रन का पीछे करने उतरी भारत की टीम की शुरुआत अच्छी नही रही और शिखर धवन जल्द ही आउट हो गये. रोहित भी कुछ खास नही कर सके और वो भी सस्ते में निपट गये. विराट और युवराज ने पारी को संभाला. युवराज सिंह की बात करें तो आज रंग में दिखे और शानदार 3 छक्के लगाये. युवराज का फॉर्म में लौटना भारत के लिए बहुत अच्छा है क्योंकि टी20 विश्व कप खेला जाना है. क्रीज़ पर आये कप्तान धोनी ने छक्का मर कर दर्शकों का दिल जीत लिया. उसके बाद कोहली में चौका मार कर अपना अर्धशतक पूरा किया किया. अंत में विराट कोहली ने चौका लगाकर मैच जीत लिया

भारत ने श्रीलंका को भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. श्रीलंका ने भारत के सामने 139 रन का लक्ष्य दिया. श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नही रही जल्द ही विकेट गवां दिया. श्रीलंका को तीसरे ही ओवर में पहला झटका दे दिया जब दिनेश चंदीमल आशीष नेहरा का शिकार बन गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शेहन जयासूर्या और दिलशान भी ज्यादा देर टिक कर नहीं खेल पाए. शेहन जयसूर्या तीन रन के निजी स्कोर पर बुमराह की गेंद पर धोनी को कैच थमा बैठे. वहीं तिलकरत्ने दिलशान 18 रन के निजी स्कोर पर हार्दिक पांड्या का शिकार बने.

 

 

0Shares

मीरपुर: एशिया कप के भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया. विराट कोहली को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन-ऑफ़-द-मैच से नवाजा गया. कोहली ने 49 रन बनाये. मैच में उतार चढ़ाव देखने को मिला. अंततः भारत ने पाकिस्तान को रौंद डाला. मैच शेर-ए-बंगला राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा था. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत ख़राब रही. नेहरा ने भारत को पहले ही ओवर में पहली सफलता दिलाई. हफीज 4 रन बनाकर हुए आउट. पहले ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर पांच रन पर 1 विकेट था. दूसरा ओवर बुमराह ने मेडन डाला. तीसरा ओवर में नेहरा ने 13 रन दिए. शारजरील खान बुमराह के दुसरे ओवर में हुए शिकार. खुर्रम 10, मालिक 4 रन, कप्तान अफरीदी भी महज 1 रन पर आउट हुए. पाकिस्तान का महज 42 रन पर 6 विकेट गिर चुका था. वहाब रिवाज़ भी टिक नही पाए और वो भी महज 4 के स्कोर पर आउट हुए. पाकिस्तान का आठवां विकेट सरफ़राज़ के रूप में गिरा. जो 25 रन बनाकर आउट हुए. 83 रन पर पाकिस्तान की पूरी टीम सिमट गयी.

दूसरी पारी में भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पहली ओवर में दूसरी गेंद पर शून्य पर आउट हुए. इसी ओवर में रहाणे भी चलते बने. क्रीज़ पर आये सरेश रैना भी चलते बने. मानो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि तू चल मै आया जैसी स्थिति हो गयी है. क्रीज़ पर आये युवराज और क्रीज़ पर मौजूद कोहली ने संभाला पारी. कोहली 49 रन के स्कोर पर आउट हुए. कोहली के जगह आये पाण्डवा वो भी कुछ खास न कर सके और जल्द ही आउट हो गये.

Teams:

India (Playing XI): Ajinkya Rahane, Rohit Sharma, Virat Kohli, Suresh Raina, Yuvraj Singh, Hardik Pandya, MS Dhoni(w/c), Ravindra Jadeja, Ravichandran Ashwin, Ashish Nehra, Jasprit Bumrah

Pakistan (Playing XI): Khurram Manzoor, Sharjeel Khan, Mohammad Hafeez, Shoaib Malik, Sarfraz Ahmed(w), Umar Akmal, Shahid Afridi(c), Wahab Riaz, Mohammad Sami, Mohammad Amir, Mohammad Irfan

 

0Shares

ढाका: क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर हाई वोल्टेज क्रिकेट मैच देखने को मिलेगा जब  शेर-ए-बंगला राष्ट्रीय स्टेडियम, ढाका के मैदान में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. विश्व कप के बाद ये पहला मौका होगा जब भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है खेल प्रेमियों में उत्साह देखते ही बन रहा है. हर चौक-चौराहे पर इस मैच की चर्चा जोरों पर है. आखिर मैच जो भारत-पाकिस्तान के बीच है. मैच भले ही एशिया कप के दौरान खेला जा रहा हो लेकिन खेल प्रेमियों को हर भारत-पाकिस्तान का मैच मानो विश्व कप फाइनल जैसा ही लगता है.
सट्टा बाज़ार में रौनक 
भारत-पाकिस्तान के इस मैच को लेकर सट्टा बाज़ारों में जमकर बोलीं लग रही है. सट्टा बाज़ारों में भारत की बोली लग रही है. भारत रहने के लिए मानो मुंह मांगी बोली देनी पड़ रही है. कोई भी भारत छोड़ना नही चाह रहा है. पुरे एशिया कप की बात करें तो सट्टा बाजारों में भारत हावी रहा है. एशिया कप के मैच के परिणाम देखते हुए सटोरी विश्व का का आकलन लगा रहे है. सटोरियों की माने तो भारत विश्व कप में पहली पसंद है.
मैच को लेकर सभी वर्गों में उत्साह 
मैच भले ही ढाका के शेर-ए-बंगला स्टेडियम में खेला जाना है. लेकिन भारत से कई लोग मैच देखें के लिए बांग्लादेश पहुँच चुके है. जिन लोगों को टिकट नही मिल पाया वह घर पर मैच देखने के लिए मजबूर हो गये. लेकिन उत्साह थोड़ा भी कम नही हुआ है. मैच भारत और पाकिस्तान के बीच हो और उत्साह ना हो ऐसा हो ही नही सकता है.
देखने वाले बात होगी कि इस मैच को कौन जीतता है. खेल विशेषज्ञों की माने तो जो टीम अच्छा खेल दिखाएगी उसकी जीत होगी. यह कहना मुश्किल है जीत किसकी होगी.
0Shares

मीरपुर: शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप के पहले टी-20 मैच में भारत ने बांग्लादेश को 45 रनों से हरा दिया. रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच दिया गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने बंगलादेश के सामने 167 रनों का लक्ष्य रखा था. भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में रोहित शर्मा (83) की तूफानी पारी की बदौलत छह विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए थे. रोहित के अलावा हार्दिक पांड्या ने 31 रनों का अहम योगादान दिया.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (2) चार रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे. आराम के बाद वापसी कर रहे विराट कोहली (8)और सुरेश रैना (13) भी जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए. युवराज भी कुछ खास नहीं कर सके और 15 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए. दोनों ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन बटोरे. रोहित और हार्दिक दोनों आखिरी ओवर में आउट हुए. भारत ने अंतिम 10 ओवरों में 114 रन जोड़े.

बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट अल-अमीन हुसैन ने लिए.

 

0Shares

ढाका: एशिया कप टी-20 में भारत के मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआती मैच से दो दिन पहले महेंद्र सिंह धोनी की पीठ की मांसपेशियों में सोमवार को खिंचाव आ गया. जिसके बाद पार्थिव पटेल को एकदिवसीय टीम के कप्तान के बैकअप के रूप में टीम में शामिल किया गया है. धोनी अभ्‍यास सत्र के दौरान चोटिल हो गये थे.

पार्थिव पटेल ने भारत की तरफ से आखिरी मैच 2012 में ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय सीरीज के दौरान ब्रिस्बेन में श्रीलंका के खिलाफ खेला था.

0Shares

क्राइस्टचर्च: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने सिर्फ 54 गेंद में शतक जड़ा जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक है.

पिछला वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचर्डस के नाम था जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 30 साल पहले रिकार्ड 56 गेंद में शतक बनाया था. जबकि पाकिस्तान के मिसबाह उल हक ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही इस रिकार्ड की बराबरी की थी. यह मैकुलम के करियर का 12वां शतक है. संन्यास ले रहे मैकुलम के करियर का यह अंतिम टेस्ट है.

0Shares

नयी दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान कूल महेंद्र सिंह धोनी लाइफस्टाइल ब्रांड सेवन के ग्लोबल एम्बेसेडर बन गए हैं. रिथी स्पोर्ट्स ग्रुप की सहयोगी कम्पनी आरएस 7 लाइफस्टाइल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा धोनी को शुक्रवार को ‘सेवन’ के ब्रांड एम्बेसेडर के तौर पर पेश किया गया. रिथी स्पोर्ट्स ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. 

सेवन (7) महेंद्र सिंह धोनी का लकी नम्बर है और वह एकदिवसीय और टी-20 क्रिकेट में इसी नम्बर की जर्सी पहनते हैं. धोनी ने ब्रांड को लॉन्च करते हुए कहा कि यह युवाओं को पसंद आएगा क्योंकि इसकी शुरुआत मध्यमवर्ग को ध्यान में रखकर किया गया है.

धोनी ने बताया कि वो सेवन के फुटवियर डिविजन से भी जुड़े रहे हैं और जूतों की डिजाइन और विकास में सक्रिय भूमिका अदा की है. भारतीय कप्तान ने कहा कि वो मध्यवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं, लिहाजा ‘सेवन’ के ब्रांड एम्बेसेडर के तौर पर उन्होंने इस बात का ध्यान रखा है कि इस ब्रांड की पहुंच हर किसी तक हो. ‘सेवन’ के उत्पाद रनिंग, ट्रेनिंग, इंडोर और एथलेटिक लेजरवीयर वर्गों में उपलब्ध होंगे और इसकी बिक्री मल्टी ब्रांड और लार्ज फॉरमेट रिटेल स्टोर्स में की जाएगी. कम्पनी ने अपने विकास के पहले चरण में फ्लिपकार्ट को ई-कॉमर्स सहयोगी बनाया है.

0Shares

लहलादपुर: तमनपुरा में आयोजित 20-20 क्रिकेट टुनामेंट का तीसरा क्‍वाटर फाईनल मैच बुधबार को खेला गया. मैच का उद्धाटन परिर्वतनकारी शिक्षक संध के प्रखंड अध्‍यक्ष नरेन्‍द्र कुमार यादव ने किया. मैच में बलिया की टीम ने मिश्रवलिया जललापुर की टीम को एकतरफा मुकाबले में 131 रन से रौद कर सेमीफाईनल में प्रवेश कर लीया. बलिया की टिम पहले बल्‍लेबाजी करते हुए सोलह ओवर में छ: विकेट के नुकसान पर 260 रन का बीशाल लक्ष्‍य रखा. बलिया की ओर से शेखर मिश्रा ने 27 बॉल पर 85 रन और रंजीत कुमार ने 22 बॉल पर 70 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करते हुए मिश्रवलिया जलालपुर की टीम ने अपने सभी विकेट खोकर 131 रन ही बना सकी.बलिया टिम के शेखर मिश्रा को शिक्षक अभीषेक तिवारी ने मैन ऑफ दी मैच का पुरस्‍कार दिया.

0Shares

कबीर अहमद, छपरा टुडे डॉट कॉम  
टीम इंडिया ने लगातार दो टी-20 सीरीज जीतकर यह जरूर साफ़ कर दिया है कि वो विश्व कप 2016 की मजबूत दावेदार में से एक है. क्रिकेट के जानकारों की माने तो इस बार टीम इंडिया ट्राफी की प्रबल दावेदार है. टीम के हर खिलाड़ी बखूबी अपने महत्त्व को जान रहे है और अपने कार्यों को मैदान में निर्वहन करते नज़र आ रहे है. विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चूका है. सेलेक्टेर्स ने पुराने चेहरों पर भरोसा किया और टीम में शामिल किया तो वहीँ नए चेहरों को मौका दिया गया है.

सलामी बल्लेबाजों पर दारोमदार
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन लय में दिख रहे है. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में भी शानदार परियां खेली थी और भारत में हुए विगत टी-20 सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी की. बात शिखर धवन की हो तो, वह भी पुरे रंग में दिख रहे है. टीम इंडिया को जो तेज शुरुआत चाहिए वो देने में सफल जरूर हुए है. दोनों बल्लेबाजों के ऊपर विश्व कप में बड़ी जिम्मेवारी है.

टीम इंडिया के चमकते सितारे विराट कोहली
जी, हाँ विराट कोहली टीम इंडिया के चमकते हुए सितारे है. विश्व कप में विराट कोहली की अहम् भूमिका होगी. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट ने अच्छी बल्लेबाजी की. श्रीलंका के हुए सीरीज में विराट कोहली को विश्व कप के मद्देनज़र उन्हें आराम दिया गया. श्रीलंका से हुए टी-20 सीरीज में विराट कोहली की कमी मैदान पर दर्शकों को खली. अब सबकी निगाहे विश्व कप में विराट कोहली की तरफ है.

मध्य क्रम की बल्लेबाजी
मध्य क्रम में सुरेश रैना, युवराज सिंह, रविन्द्र जडेजा और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी खुद है. बड़े-बड़े नाम टीम इंडिया के मध्य क्रम में है लेकिन ये सभी विश्व कप में कैसा प्रदर्शन करते है देखने वाली बात होगी. बात करें पिछले दोनों टी-20 सीरीज की तो इन्हें बल्लेबाजी करने का ज्यादा मौका नही मिला है. कप्तान के लिए ये एक चिंता का विषय जरूर होगा.

गेंदबाजों पर रहेगी नज़र
टीम इंडिया में हमेशा से गेंदबाजों को लेकर चिंता बनी रहती है. लेकिन इस बार विश्व कप में अनुभव के साथ-साथ नये चेहरे अपना दम दिखायेंगे. मोहम्मद शमी, पवन नेगी, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ये चेहरे देखने को मिलेंगे तो वही युवराज सिंह, हरभजन सिंह और आशीष नेहरा जैसे अनुभव वाले खिलाड़ियों को देखने का मिलेगा.
 
ऑस्ट्रेलिया को किया क्लीन स्वीप
ऑस्ट्रेलिया में हुए तीन मैचों की टी-20 सीरीज की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के घर में ऑस्ट्रेलिया को हराना बहुत मुश्किल होता है लेकिन इस बार टीम इंडिया ने क्लीन स्वीप कर दिया. बात बल्लेबाजी की हो या गेंदबाजी या फिर क्षेत्ररक्षण की तीनो में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को धुल चटा दी. पूरी सीरीज में बल्लेबाज स्कोर करते रहे. तो वहीँ गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी निभाया. क्षेत्ररक्षण में पूरी टीम मैदान में एक जुट दिखी और शानदार क्षेत्ररक्षण का नमूना पेश किया.  

श्रीलंका को हराकर सीरीज पर किया कब्ज़ा
विगत टी-20 सीरीज में भारत ने श्रीलंका को 2-1 से शिकस्त दी. पूरी सीरीज में की बात करें तो पहला मैच टीम इंडिया ने गवा दिया था. पहले मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी मानो बिखर सी गयी थी. अनुभवहीन श्रीलंकाई टीम ने भारत को उस मैच में तो परास्त तो कर दिया लेकिन टीम इंडिया के कप्तान धोनी ने पिच का हवाला देते हुए बच निकले. पहले मैच में उठे बल्लेबाजी पर आलोचकों को दूसरे मैच में बल्लेबाजों ने करारा जवाब दिया और बड़ा स्कोर खड़ा कर श्रीलंकाई टीम को आसानी से हरा दिया. तीसरे मैच में गेंदबाजों ने कमाल दिखाया और आसानी से टीम इंडिया ने मैच जीत के साथ-साथ सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया.  8 मार्च से शुरू हो रहा है विश्व कप. सौ करोड़ देशवासियों की दुआ टीम इंडिया के साथ है.

T-20 में टीम इंडिया:
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), युवराज सिंह, रोहित शर्मा, विराट कोहली, हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना, आर अश्विन, अजिंक्य रहाणे, आशीष नेहरा, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बूमरा, हार्दिक पांडया, पवन नेगी और मोहम्मद शमी.

0Shares

विशाखापट्टनम: भारत और श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. साथ ही भारत ने आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा.

इससे पहले श्रीलंका के 83 रनों के निजी स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया एक मात्र विकेट रोहित शर्मा के रूप में गंवाया. रोहित ने 13 गेंदों में एक छक्का और एक चौके की मदद से 13 रन बनाए. इसके बाद शिखर धवन का साथ निभाने आए अजिंक्य रहाणे ने अच्छा साथ देते हुए टीम को जीत दिला दी. धवन ने नाबाद 46 रन और रहाणे ने नाबाद 22 रन बनाए.

यहाँ देखें पूरा स्कोर कार्ड:-

India Innings(13.5)84-1 

Batsman R B 4s 6s SR
Rohit Sharma lbw b Chameera 13 13 1 1 100.00
Shikhar Dhawan not out 46 46 5 1 100.00
Ajinkya Rahane not out 22 24 1 0 91.67
Extras 3 (b 0, lb 3, w 0, nb 0, p 0)
Total 84 (1 wkts, 13.5 Ov)

Sri Lanka Innings(18)82-10 

Batsman R B 4s 6s SR
Niroshan Dickwella st Dhoni b Ashwin 1 2 0 0 50.00
Tillakaratne Dilshan lbw b Ashwin 1 2 0 0 50.00
Dinesh Chandimal (c & wk) c Pandya b Ashwin 8 9 2 0 88.89
Asela Gunaratne c Raina b Ashwin 4 12 0 0 33.33
Milinda Siriwardana b Nehra 4 2 1 0 200.00
Dasun Shanaka b R Jadeja 19 24 1 2 79.17
Seekkuge Prasanna run out (R Jadeja) 9 7 2 0 128.57
Thisara Perera c R Jadeja b Raina 12 20 1 0 60.00
Sachithra Senanayake c Dhoni b Raina 8 16 0 0 50.00
Dushmantha Chameera not out 9 9 1 0 100.00
Dilhara Fernando b Bumrah 1 6 0 0 16.67
Extras 6 (b 0, lb 2, w 3, nb 1, p 0)
Total 82 (10 wkts, 18 Ov)
0Shares

गुवाहाटी: भारतीय टीम एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए 12वें दक्षिण एशियाई खेलों की पुरुष हॉकी स्पर्धा के फाइनल में अपने चर्चित प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 0-1 से हार गई. पाकिस्तान के लिये एकमात्र गोल पहले हाफ के अतिरिक्त समय में अवाइसुर रहमान ने किया. पाकिस्तान ने स्वर्ण पदक के साथ ही इन खेलों में खिताब की हैट्रिक बना ली है. पाकिस्तान ने 2006 और 2010 में भी स्वर्ण पदक जीता था.

भारत पूरे मैच में रक्षात्मक हॉकी खेलता रहा. भारत को इन खेलों के ग्रुप चरण में भी पाकिस्तान ने 1.2 से मात दी थी. इस मैच को देखने के लिये भारी तादाद में दर्शक जुटे थे लेकिन भारतीय खिलाड़ी कोई कमाल नहीं कर सके. पहले हाफ में पूरी तरह से पाकिस्तान का दबदबा रहा और उसने 1.0 से बढ़त बना ली. भारत ने कई जवाबी हमले किए लेकिन गोल करने में कामयाबी नहीं मिली. भारत को 56वें मिनट में गोल करने का मौका मिला लेकिन मनप्रीत सिंह गोल के सामने चूक गए. आखिरी पांच मिनट में भारत को दो पेनल्टी कार्नर भी मिले लेकिन गोल नहीं हो सका.

0Shares

रांची: सीरीज के दुसरे मैच में भारत ने श्रीलंका को 69  रनों से मात देकर 1-1 बराबरी कर ली. पहले मैच को भूलते हुए टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी तो की ही साथ में गेंदबाजों ने भी अपने जौहर दिखाए. भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज रोहित और शिखर ने तेज़ी से रन बटोरे.

दूसरे टी-20 मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही. अश्विन ने पारी के पहले ही ओवर में श्रीलंका के धुरंधर बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान बिना खाता खोले धोनी के हाथों स्टंप आउट हो गए.

बताते चलें कि दूसरे टी-20 मैच में एक बार फिर श्रीलंका ने टॉस जीतकर  पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टॉस के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी  टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 196 रन बनाए और मेहमान टीम को 197 रन बनाने की चुनौती दी थी.

यहाँ देखे स्कोर बोर्ड…

Sri Lanka Innings(20)127-9 

Batsman R B 4s 6s SR
Danushka Gunathilaka c Dhoni b Nehra 2 7 0 0 28.57
Tillakaratne Dilshan st Dhoni b Ashwin 0 1 0 0 0.00
Seekkuge Prasanna c Yuvraj b Nehra 1 4 0 0 25.00
Dinesh Chandimal (c & wk) st Dhoni b R Jadeja 31 30 2 0 103.33
Chamara Kapugedera c Pandya b R Jadeja 32 27 3 1 118.52
Milinda Siriwardana not out 28 20 1 1 140.00
Dasun Shanaka c Raina b Ashwin 27 18 0 3 150.00
Thisara Perera c A Rahane b Ashwin 0 1 0 0 0.00
Sachithra Senanayake lbw b Bumrah 0 2 0 0 0.00
Dushmantha Chameera b Bumrah 0 3 0 0 0.00
Kasun Rajitha not out 3 7 0 0 42.86
Extras 3 (b 0, lb 0, w 3, nb 0, p 0)
Total 127 (9 wkts, 20 Ov)
Bowler O M R W NB WD ECO
Ravichandran Ashwin 4 0 14 3 0 2 3.50
Ashish Nehra 3 0 26 2 0 0 8.67
Yuvraj Singh 3 0 19 0 0 0 6.33
Ravindra Jadeja 4 0 24 2 0 0 6.00
Suresh Raina 2 0 22 0 0 0 11.00
Jasprit Bumrah 3 0 17 2 0 1 5.67
Hardik Pandya 1 0 5 0 0 0 5.00

India Innings(20)196-6 

Batsman R B 4s 6s SR
Rohit Sharma c & b Chameera 43 36 2 1 119.44
Shikhar Dhawan c Chandimal b Chameera 51 25 7 2 204.00
Ajinkya Rahane c Dilshan b Senanayake 25 21 3 0 119.05
Suresh Raina c Chameera b T Perera 30 19 5 0 157.89
Hardik Pandya c Gunathilaka b T Perera 27 12 1 2 225.00
MS Dhoni (c & wk) not out 9 5 1 0 180.00
Yuvraj Singh c Senanayake b T Perera 0 1 0 0 0.00
Ravindra Jadeja not out 1 1 0 0 100.00
Extras 10 (b 0, lb 1, w 9, nb 0, p 0)
Total 196 (6 wkts, 20 Ov)

 

दोनों टीमें इस प्रकार होंगी…
भारत : एम एस धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, युवराज सिंह, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमरा, पवन नेगी, आशीष नेहरा, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और हरभजन सिंह.

श्रीलंका : दिनेश चांदीमल (कप्तान), दुष्मंता चामीरा, निरोशन डिकवेला, तिलकरत्ने दिलशान, बिनुरा फर्नांडो, दिलहारा फर्नांडो, असेला गुणरत्ने, धनुष्का गुणतिलका, चमारा कापूगेदारा, तिसारा परेरा, सीकुगे प्रसन्ना, कासुन रजीता, सचित्रा सेनानायके, दासुन सनाका, मिलिंदा सिरिवर्धना, जाफरी वेंडरसे.

0Shares