मुंबई: वेस्टइंडीज ने गुरुवार को भारत को बेहद रेामांचक मुकाबले में सात विकेट से हराकर टी20 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना इंग्लैंड से होगा. पूर्व चैम्पियन कैरेबियाई टीम ने जीत के लिये 194 रन का मुश्किल लक्ष्य 19.4 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. सिमंस ने 51 गेंद में सात चौकों और पांच गगनभेदी छक्कों की मदद से नाबाद 83 रन बनाये जबकि आंद्रे रसेल 20 गेंद में 43 रन बनाकर नाबाद रहे जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल थे. इससे पहले जॉनसन चार्ल्स ने 36 गेंद में सात चौकों और दो छक्कों के साथ 52 रन बनाये.

इससे पहले विराट कोहली के 47 गेंद में 89 रन की मदद से 2007 के चैम्पियन भारत ने दो विकेट पर 192 रन बनाये थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करो या मरो के आखिरी सुपर 10 मैच में नाबाद 82 रन बनाकर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने वाले कोहली ने अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया. कोहली और गेल का मुकाबला करार दिये जा रहे इस सेमीफाइनल में बाजी कैरेबियाई बल्लेबाजों ने मारी. गेल दूसरे ही ओवर में विकेट गंवा बैठे थे लेकिन उनकी टीम ने हार नहीं मानी और खचाखच भरे वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय दर्शकों के सामने संयम खोये बिना कठिन लक्ष्य को हासिल किया.

3 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन पर होने वाले फाइनल में कैरेबियाई टीम इंग्लैंड से खेलेगी.

वेस्टइंडीज की शुरूआत खराब रही और तीसरे ओवर में उसके दो विकेट 19 रन पर गिर गए थे. इसके बाद चार्ल्स और सिमंस ने 97 रन की साझेदारी की. भारतीय टीम का किस्मत ने भी साथ नहीं दिया क्योंकि वेस्टइंडीज के दो बल्लेबाज कैच थमा चुके थे लेकिन दोनों गेंद नो बॉल निकली. चार्ल्स और सिमंस की साझेदारी को 14वें ओवर की पहली गेंद पर विराट ने तोड़ा. अपने नियमित गेंदबाजों को सफलता नहीं मिलती देख धोनी ने विराट को गेंद सौंपी जो भरोसे पर खरे भी उतरे. तीसरा विकेट गिरने के बावजूद सिमंस और रसेल ने संयम नहीं खोया और टीम को जीत तक ले गए.

इससे पहले रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने भारत को मजबूत शुरूआत दी थी. पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई भारतीय टीम के लिये नई सलामी जोड़ी शर्मा (31 गेंद में 43 रन) और रहाणे (35 गेंद में 40 रन) ने 62 रन की साझेदारी की. रहाणे और कोहली ने दूसरे विकेट के लिये 66 रन जोड़े. इसके बाद कोहली और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 15) ने 27 गेंद में 64 रन जोड़कर भारत को बड़ा स्कोर दिया.

0Shares

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप के पहला सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई. यह मैच फिरोह शाह कोटला, डेल्ही में खेला गया. टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम ने 8 विकेट खोकर 153 रन का लक्ष्य इंग्लैंड के सामने रखा. नेव्जीलंद के टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 46 रन मनरो ने बनाये. इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट बेन स्टॉक्स ने लिए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. पहले पांच ओवेरों में 67 रन बनाये और कोई विकेट भी नही खोये. रॉय ने 44 गेंद में 11 चौके और 2 छक्के की मदद से शानदार 78 रन की पारी खेली. न्यूज़ीलैण्ड की ओर से सबसे ज्यादा 2 विकेट सोधी ने लिए.

इंग्लैंड का विश्व कप में सफ़र
इंग्लैंड ने सुपर 10 मुकाबला में अपना पहला मैच वेस्टइंडीज के हांथों 6 विकेट से हार गयी थी. दुसरे ही मैच में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेट से हराया था. तीसरे मैच में अफगानिस्तान पर 15 रन की जीत तो हासिल इंग्लैंड ने कर ली थी लेकिन आसानी से जीत नही मिली थी. वहीँ अंतिम मुकाबले में श्रीलंका को 10 रन से हराया था.

न्यूजीलैंड का विश्व कप में सफ़र
न्यूजीलैंड सुपर 10 में एक भी मुकाबला नही हारा, चार के चारो मैच अपने नाम किये. पहले ही मैच में मेज़बान भारत को 47 रनों से हराया था. दुसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हराया. तीसरे मैच में पाकिस्तान को 22 रनों से पठ्खनी दी थी. वहीँ अंतिम मैच में 75 रन से बांग्लादेश को हराया था.

New Zealand Squad

Ross Taylor, Nathan McCullum, Tim Southee, Grant Elliott, Luke Ronchi, Martin Guptill, Kane Williamson, Mitchell McClenaghan, Adam Milne, Colin Munro, Trent Boult, Ish Sodhi, Corey Anderson, Mitchell Santner, Henry Nicholls

England Squad

Liam Plunkett, Eoin Morgan, Adil Rashid, Jos Buttler, Chris Jordan, Jason Roy, Ben Stokes, David Willey, Liam Dawson, James Vince, Moeen Ali, Alex Hales, Sam Billings, Joe Root, Reece Topley

0Shares

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली के धुआंधार खेल खेलने के बाद भारत को जीत दिलाई. जीत के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के जोक चल रहे थे. लेकिन अनुष्का को अलग अलग तरह से निशाना बनाए जाने से विराट को गुस्सा आ गया है. विराट ने अपने ट्विटर पेज पर इसे शर्मनाक करार दिया है.

विराट ने अपने ट्विटर पेज पर एक तस्वीर शेयर की है जिसपर Shame (शर्मनाक) लिखा हुआ है. विराट ने ये संदेश उन फैंस को दिया है जो सोशल मीडिया पर अनुष्का को लेकर कई तरह की बातें शेयर कर रहे थे. ये फैंस बताने की कोशिश कर रहे हैं कि अनुष्का से ब्रेक अप के बाद ही विराट बेहतर खेलने लगे हैं. ऐसे फैंस हार्दिक पंड्या को लेकर भी एक जोक खूब शेयर कर रहे हैं जिसमें निशाना अनुष्का पर ही है.

0Shares

नयी दिल्ली: क्रिकेटर एस. श्रीसंत भाजपा में शामिल हो गए हैं. आगामी केरल विधानसभा चुनावों में वे भाजपा की टिकट पर तिरुवनंतपुरम से चुनाव लड़ेंगे.

बीजेपी ने केरल विधानसभा चुनावों के लिए 51 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा शुक्रवार को की, जिसमें श्रीसंत को तिरुवनंतपुरम से टिकट दिया गया है.

0Shares

बंगलुरु: टी20 विश्व कप के सुपर 10 मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 1 रन से हरा दिया. बेहद ही रोमांचक मैच का निर्णय अंतिम गेंद पर हुआ.

पहले खेलते हुए भारत ने बांग्लादेश के सामने 147 रनों का लक्ष्य  दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने बढ़िया खेल का प्रदर्शन किया. अंतिम ओवर में जीत के लिए 1 बॉल पर दो रनों की जरुरत थी पर धोनी ने रन आउट कर दिया. अंतिम ओवर में हार्दिक पंडया ने 2 विकेट लिए और मैच भारत के पक्ष में आ गया.

इसके पहले मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. वही दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान पर शानदार जीत हासिल की थी.

Team:
Bangladesh (From): Tamim Iqbal, Soumya Sarkar, Sabbir Rahman, Shakib Al Hasan, Shuvagata Hom, Mahmudullah, Mushfiqur Rahim(w), Mohammad Mithun, Mashrafe Mortaza(c), Al-Amin Hossain, Mustafizur Rahman, Saqlain Sajib, Abu Hider, Nurul Hasan, Nasir Hossain

India (From): Shikhar Dhawan, Rohit Sharma, Virat Kohli, Suresh Raina, Yuvraj Singh, MS Dhoni(w/c), Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Ravichandran Ashwin, Ashish Nehra, Jasprit Bumrah, Harbhajan Singh, Mohammed Shami, Pawan Negi, Ajinkya Rahane

0Shares

नयी दिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड टी20 के सुपर 10 के ग्रुप दो के मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 22 रन से हरा दिया है. इस सीरीज में न्यूजीलैंड के ये लगातार तीसरी जीत है. कीवी टीम द्वारा दिए गए 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम निर्धारित ओवरों की समाप्ति तक पांच विकेट पर 158 रन ही बना सकी. पाकिस्तान की ओर से शरजील खान (47 रन, 25 गेंद, 9 चौके, 1 छक्का) और अहमद शहजाद (30 रन, 32 गेंद, तीन चौके) ने उम्दा पारियां खेलीं लेकिन बाकी कोई और बल्लेबाज टीम को जीत दिलाने लायक योगदान नहीं दे सका. इसके अलावा उमर अकमल ने 24, शाहिद अफरीदी ने 19, शोएब मलिका ने नाबाद 15 और सरफराज अहमद ने नाबाद 11 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से मिशेल सैंटनर और एडम मिलने ने दो-दो विकेट लिए.

यह सुपर-10 दौर में पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार है. उसने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था लेकिन इसके बाद उसे भारत तथा न्यूजीलैंड से हार मिली है. दूसरी ओर, कीवी टीम ने लगातार तीसरी जीत के साथ सेमीफाइनल की ओर बड़ा कदम बढ़ाया है. उसने भारत, आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को हराया है. इससे पहले, न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 180 रन बनाए. इसकी ओर से मार्टिन गुपटिल ने सबसे अधिक 80 रन बनाए जबकि रॉस टेलर ने नाबाद 36 रन जोड़े. पाकिस्तान की ओर से शाहिद अफरीदी और मोहम्मद समी ने दो-दो विकेट लिए. अफरीदी अब 39 विकेटों को साथ टी-20 विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

अफरीदी ने दिए संन्यास के संकेत
टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के संकेत दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच अफरीदी का आखिरी मैच हो सकता है.

0Shares

छपरा: जेपी विश्व विद्यालय के प्रांगण वीरू ट्राफी टूर्नामेंट के फाइनल मैच में तेलपा टाउन क्लब की टीम ने घेघटा की टीम की 4 विकेट से रौंद दिया. 20-20 ओवर के इस मैच में घेघटा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन का लक्ष्य छपरा टाउन क्लब के सामने रखा. जिसको 6 विकेट खोकर 17वें ओवर में छपरा टाउन क्लब ने हासिल कर लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी छपरा टाउन क्लब के सलामी बल्लेबाज रामजीवन और बिक्की ने टीम को शानदार शुरुआत दी. मध्य कर्म में सन्नी ने ताबरतोड़ नाबाद 100 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाई. सन्नी को मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया. पुरे टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले रामजीवन को मैन ऑफ़ द सीरीज से नवाज़ा गया.   12721977_1733214373631858_1337413630_n

0Shares

नई दिल्ली (स्पोर्ट्स रिपोर्टर): भारतीय टीम की पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत पर देशभर से टीम को बधाई मिल रही है. देश भर में जश्न का माहौल है. टीम ने विश्व कप में पाकिस्तान से जीतने का अपना रिकॉर्ड बनाया है. नेता हो या अभिनेता, खिलाड़ी, गायक हो या गायिका सभी ने अपने अपने तरीके से बधाई दी.

यहाँ देखे किसने किस तरीके से बधाई  दी टीम इंडिया को.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सन्देश में लिखा है.

0Shares

कोलकाता: टी20 विश्व कप के सुपर 10 का महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच ईडन गार्डन में खेला गया. भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. विराट कोहली ने कमाल की पारी खेली.

कोहली ने 37 गेंद में 1 छक्का और 7 चौके की मदद से 55 रन की नाबाद पारी खेली. भारत ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग चुना. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 118 रन बनाये है. बारिश के कारण मैच को 18-18 ओवर का किया गया था.

  लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने पहले 5 ओवर में 28 रन बनाये. रोहित शर्मा ने 10, शिखर धवन 6, रैना शून्य और युवराज ने 24 रन बनाये. कप्तान धोनी 13 आर कोहली ने 55 रन बनाये. आमिर और वहाब ने 1-1 विकेट लिए. सामी ने 2 विकेट लिए. 

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज शारजील खान ने 24 गेंद में 17 रन बनाये और अहमद शहजाद ने 28 गेंदों में 25 रन बनाये. पहले 5 ओवर में पाकिस्तानी टीम ने 24 रन जोड़े. पहले विकेट के रूप में शारजील खान आउट हुए. आउट हिने के बाद अफरीदी क्रीज़ पर आये और कुछ खास नही कर पाए और 8 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गये. अकमल और मालिक ने पारी को संभाला और दोनों ने 16 गेंद में अकमल ने 22 रन और मालिक ने 26 रन बनाये. सरफ़राज़ 8 रन बनाकर और हफीज 5 रन बनाकर नाबाद रहे.
नेहरा, बुमराह, जडेजा, रैना और पंड्या ने 1-1 विकेट लिए.

भारत और पाकिस्तान के बीच इस मुकाबले को लेकर खेल प्रेमियों में काफी उत्साह है. इस विश्व कप में दोनों टीम अपना दूसरा मुकाबला खेल रही है. भारत अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड से 47 रन से हार गया था. तो वही पाकिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को पटखनी दी थी.

भारत का स्कोर कार्ड यहाँ देखे Cd7eAf0UsAAUhvx

 

पकिस्तान का स्कोर कार्ड यहाँ देखे Cd7IyBNUYAASfen Cd7IzWOUUAA5pPq

 

 

0Shares

छपरा: विश्व कप टी-20 में भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है. शहर के कई स्थानों पर प्रशंसकों द्वारा बड़े स्क्रीन पर मैच देखने के लिए प्रोजेक्टर का सराहा लिया जा रहा है.

वही प्रशंसकों के इस उत्साह को देखते हुए शहर के सिनेमा हॉल भी पीछे नहीं है. शहर के सिनेमा घरों में भी मैच के सीधा प्रसारण को दिखाने की व्यवस्था की गयी है. सिनेमा घरों द्वारा बाकायदा अपने प्रचार वाहनों से इसका प्रचार भी कराया जा रहा है.

वीडियो में देखिए, भारत पाकिस्तान मैच के क्रेज को देखते हुए शहर के सिनेमाघरों ने भी की है #LIVE मैच दिखाने की व्यवस्था.

Posted by Chhapra Today on Saturday, March 19, 2016

प्रशंसक भारत की जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे है. वही मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार तेज बारिश की संभावना जताई गयी है . जिसे लेकर प्रशंसकों को मैच में खलल पड़ने की आशंका भी है.

0Shares

मुंबई: वानखेड़े स्टेडियम में हुए वर्ल्ड टी 20 के एक रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को दो विकेट से हरा दिया. इससे परले खेलते हुए साउथ अफ्रीका ने 230 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड को दिया. जिसका पीछ करने उतरी इंग्लैंड की टीम दो गेंदे बाकी रहते ही लक्ष्य को पार कर लिया. इंग्लैड के लिए जो रूट ने 44 गेंदों पर 83 जबकि जेसन रॉय ने 16 गेंदों पर 43 रनों की पारियां खेलीं.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाये. इंग्लैंड की टीम ने इस विशाल स्कोर को 19.4 ओवरों में आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया.

यह इंटरनेशनल टी-20 मैचों में रनों का पीछा करते हुए दूसरी सबसे बड़ी जीत और वर्ल्ड टी-20 में रनों का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत है. मजे की बात यह है कि ये दोनों जीत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही दर्ज हुई हैं.

इसे भी पढ़े 

T20 WC 2016: रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

 T20 WC 2016: मेजबान भारत से भिड़ेगा पाकिस्तान, महामुकाबला आज

0Shares

धर्मशाला: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंडहुए टी 20 विश्व कप के सुपर 10 मुकाबले में  रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हरा दिया. पुरे मैच में कभी ऑस्ट्रेलिया जीतता हुआ दिखा तो कभी न्यूजीलैंड.  आख़िरकार अंत में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी. अंतिम ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 19 रन चाहिए थे लेकिन टीम बना नही पाई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 142 रन बनाये. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने  9 विकेट खोकर 134 रन ही बना सकी.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन उस्मान ख्वाजा ने बनाये. वाटसन 13, स्मिथ 6, वार्नर 6, मैक्सवेल 22, मार्श 24, अगर 9, फौक्नर 2, नाथन 1 रन बनाकर आउट हुए. पीटर 7 और ज़म्पा 2 रन बनाकर नाबाद रहे. Mitchell McClenaghan ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. संतनर और एंडरसन ने 2-2 विकेट लिए.

तेज़ गति से रन बनाते हुए मार्टिन गप्टिल ने 4 छक्के और 2 चौके की मदद से 39 रन बनाये. केन ने 24 मुनरो 23, एंडरसन 3, टेलर 11, रोंची 6 और संत्नर ने 1 रन बनाये. ग्रांट 27 और मिलने ने 2 रन बनाकर नाबाद रहे. फौक्नर और मैक्सवेल ने 2-2 विकेट लिए. वाटसन और मार्श ने 1-1 विकेट लिए.

0Shares