नई दिल्ली: जिंबाव्वे और वेस्टइंडीज  दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. टीम में कई नए चेहरे शामिल किए गए हैं. जिंबाव्वे दौरे के लिए कप्तान महेंद्र धोनी के अलावा सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. जबकि वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली होंगे.

जिंबाव्वे दौरे के लिए टीम-

 महेंद सिंह धोनी (कप्तान)अक्षर पटेल, जयंत यादव, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, एल राहुल, फैज फैजल, मनीष पांडे, करुण नायर, अंबाति रायडू, ऋषि धवन,  बरिंदर सरां, मनदीप सिंह, केदार जाधव, जयदेव उनादकट, यजुवेंदर चहल। जिंबाव्वे दौरे पर तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेले जाने हैं। टीम में फैज फजल, करुण नायर और जयंत यादव तीन नए चेहरे हैं जो पहली बार वनडे मैच खेलेंगे।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम-

विराट कोहली  (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, अंजिक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्दिमान साहा, केएल राहुल, तेजेश्वर पुजारा, आर अश्विन, अमित मिश्रा, रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मो. शमी, भुवनेश्वर, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, स्टुअर्ट बिन्नी।

0Shares

(कबीर अहमद)

आईपीएल अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर आ पहुंचा है. लीग मैच रविवार को बंगलुरू के जीत के साथ ख़त्म हुआ. इस बार आईपीएल में अंतिम लीग मैच तक ये तय कर पाना मुश्किल था कि कौन-सी टीम अंतिम चार में जगह बना पायेगी.

रविवार को रॉयल चैलेंजर बंगलुरु और दिल्ली के बीच हुए अंतिम लीग में बंगलुरु के जीत के साथ यह तय हो गया कि कौन-सी टीम प्ले ऑफ में जगह बना पायेगी. कुछ टीम ने प्रभावित भी किया और निराश भी.

प्ले ऑफ में पहुँचने वाली टीम:

गुजरात लायंस ने 14 मैच खेले जिसमे उन्होंने 9 जीत हासिल की वही 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा. सबसे ज्यादा 18 अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया.

बंगलुरु की टीम लीग के शुरुआत में कुछ खास नही कर सकी लेकिन अपने अंतिम 4-5 मैच में खेल प्रमियों का दिल जीत लिया. एक समय लीग से बाहर होने के कगार पर खड़ी बंगलुरु की टीम ने शानदार वापसी की और कप्तान कोहली के लाजवाब पारियों की बदौलत दूसरे स्थान पर काबिज़ हुई. बंगलुरु की टीम ने 14 मैच में 8 में जीत और 6 में हार झलनी पड़ी.

हैदराबाद की टीम में कप्तान और गेंदबाजों के दम पर आईपीएल के लीग मैचों में दम भरा. हैदराबाद की टीम ने 14 मैच में 8 में जीत और 6 मर हार के साथ तीसरे स्थान पर जगह बनाने में कामयाब रही.

कोलकाता की टीम ने अंतिम चार के अंतिम स्थान पर जगह बनाने में कम्म्याब रही है. टीम ने शानदार खेल दिखाया है. कोलकाता ने सभी खिलाडियों ने समय-समय पर टीम के जरुरत के मुताबिक अपना प्रदर्शन दिखाया. कोलकाता की टीम ने 14 मैच खेले जिनमे 8 में जीत और 6 में हारी.

प्ले ऑफ के मुकाबले में पहले दो स्थान पर काबिज़ गुजरात और बंगलुरु की टीम आपस में भिड़ेगी. वहीँ दुसरे मैच में हैदराबाद की टीम कोलकाता की टीम से दो-दो हाथ करेगी.

0Shares

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर बीसीसीआई के अध्यक्ष चुने गये. अनुराग ठाकुर बीसीसीआई के सबसे युवा अध्यक्ष हैं. इस पद के लिए सिर्फ अनुराग ठाकुर की ओर से ही नामांकन किया गया था. ऐसे में उनका अध्यक्ष बनना तय था. आज बैठक में उनके नाम पर मोहर लग भी गई और उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया. बीसीसीआई की विशेष बैठक में अनुराग ठाकुर को अध्यक्ष चुने जाने का औपचारिक रूप से इसका ऐलान किया गया.

बताते चलें कि शशांक मनोहर के बीसीसीआई से इस्तीफा देकर आईसीसी के चेयरमैन बनने के बाद से ही ये पद खाली था. अनुराग ठाकुर 2017 तक बोर्ड के अध्यक्ष रहेंगे. अब तक ठाकुर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव पद पर थे. उनकी जगह सचिव पद पर बैठक में अजय शिर्के को चुना गया है.

0Shares

छपरा: जिला शतरंज शतरंज संघ के तत्वावधान में शनिवार से 23 वें जिला शतरंज प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ.

स्थानीय माँ साइंस इंस्टिट्यूट में आयोजित यह प्रतियोगिता 22 मई  तक चलेगी. प्रतियोगिता का उदघाटन संघ के अध्यक्ष संतोष शर्मा ने खिलाडियों के साथ खेल कर किया. उन्होंने खिलाडियों को हर संभव मदद देने की बात कही. कार्यक्रम का संचालन सचिव मनोज वर्मा संकल्प ने किया.

इस प्रतियोगिता में चयनित शीर्ष 4 प्रतिभागी बेगुसराय में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सारण का प्रतिनिधित्व करेंगे. प्रतियोगिता में कुल 57 प्रतिभागी भाग ले रहे है.

आज हुए मैच के परिणाम निम्न है:-
आदित्य कुमार ने अक्षत वर्मा की हराया
अप्पू कुमार ने अन्नू कुमारी को हराया
बैजू शर्मा ने आयुष सिन्हा को हराया
इमाम हुसैन ने चन्दन कुमार को हराया
करण कुमार ने किशन कुमार को हराया
मोहित कुमार ने निखिल पाण्डेय को हराया
पुखराज मिश्रा ने नितेश कुमार को हराया
राजशेखर ने रविचंद को हराया
जबकि कुमार शुभम और मो खान के बीच मैच ड्रा रहा

0Shares

विशाखापतनम: आईपीएल के रविवार को खले गये मैच में मुम्बई ने दिल्ली की टीम को 80 रन से हरा दिया. पिछला दो मैच हारी हुई मुम्बई की टीम ने जबरदस्त वापसी की. जीत के साथ आईपीएल के सेमी-फाइनल पहुँचने की उम्मीद लगभग पूरी दिख रही है.

दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए मुम्बई की टीम को न्योता दिया. हद तो तब हो गयी जब तेज़ पिच पर दिल्ली की टीम ने 3 स्पिनर को खिलाया. इसका जबरदस्त फायदा मुम्बई के बल्लेबाजों ने उठाया और 20 ओवेरों में कुर्नाल पंड्या की 6 छक्का और 7 चौके की मदद से 86 रन की पारी की बदौलत टीम का स्कोर 206 रन बनाया.

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 126 रन पर आल आउट हो गयी. दिल्ली की ओर से डीकॉक ने सबसे ज्यादा 40 रन की पारी खली. आईपीएल में दूसरी बार  डीकॉक अंपायर के गलत फैसला का शिकार हुए.

0Shares

नई दिल्ली: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज और आईपीएल में गुजरात टीम के कप्तान सुरेश रैना पिता बन गए हैं. रैना की पत्नी प्रियंका ने  रविवार को हॉलैंड में बच्ची को जन्म दिया. बच्ची का नाम ग्रेसिया रैना रखा गया है.

रैना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी. सुरेश रैना आईपीएल का मैच छोड़कर अपनी पहली संतान के साथ हॉलैंड में है.

0Shares

बंगलुरु: आईपीएल के 44वें मैच में वो हुआ जिसे किसी को उम्मीद नही थी. बंगलुरु के मैदान में कोहली और डीवीलियर्स की ऐसी आंधी आई कि गुजरात के गेंदबाज बेबस हो गये. गेल के आउट होने के बाद दोनों बल्लेबाजों पर कोई असर नही पड़ा. डीवीलियर्स ऐसा गेंदबाजों पर बरसे की गुजरात के सभी गेंदबाज बेबस दिखे. पहले डीवीलियर्स ने 12 छक्के और 10 चौके की मदद से 129 रन की बेमिशाल पारी खेली. कोहली भी कहाँ पीछे रहने वाले थे उन्होंने भी आठ छक्के और 5 चौके की मदद से 109 रन बनाये लेकिन इनिंग के अंत में आउट हुए. बंगलुरु की टीम ने 20 ओवेरों में 248 रनों का  विशाल लक्ष्य रखा.

0Shares

नई दिल्ली: बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर सर्वसम्मति से आईसीसी के चेयरमैन बन गए हैं. वे आईसीसी के पहले स्वतंत्र चेयरमैन होंगे.  वे इस पद पर अगले दो साल के तक रहेंगे. चेयरमैन चुने जाने के बाद उन्होंने कहा कि क्रिकेट की बेहतरी के लिए सभी बोर्ड के साथ मिलकर काम करने की कोशिश करेंगे. 

इससे पहले उन्होंने बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. शशांक मनोहर पिछले साल अक्टूबर में तात्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया की मृत्यु के बाद इस पद पर अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की थी.

0Shares

बंगलुरु: आईपीएल के 35वें मैच में बंगलुरु ने पुणे पर 7 विकेट की शानदार जीत हासिल की. शतक बनाने वाले कप्तान कोहली को मैन ऑफ़ द मैच से नवाज़ा गया. टॉस जीतकर बंगलुरु ने पहले गेंदबाजी किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पुणे ने 6 विकेट खोकर 191 रन का विशाल रखा.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलुरु की टीम ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. सलामी बल्लेबाज विरत और लोकेश ने 94 रन की साझेदारी की. लोकेश ने 38 रन बनाये. डीविलियेर्स कुछ खास न कर सके और 1 रन पर आउट हुए. वाटसन ने तूफानी पारी खेलते हुए 13 गेंदों में 36 रन ठोक डाले. अन्तः कप्तान कोहली ने टीम को जीत दिलाई.  
 

0Shares

सीवान{DNMS, नवीन सिंह परमार}: विद्या भारती अखिल भारती शिक्षण संस्थान के द्वारा आयोजित क्षेत्रीय योग (बिहार +झारखंड) प्रतियोगिता जो 1 व 2 मई को बिहार के पश्चिमी चंपारण के सरस्वती विद्या मंदिर, बरवत सेना बेतिया में आयोजित किया गया था. गौरतलब हो कि उक्त प्रतियोगिता में बिहार व झारखण्ड राज्य के 250 प्रतिभागी भैया-बहनों ने भाग लिया.

प्रतियोगिता में सीवान बरहन गोपाल स्थित महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त कर के प्रतियोगिता में सीवान का परचम लहराया है.

विदित हो कि क्षेत्रीय योग प्रतियोगिता में सीवान बरहन गोपाल के भैया नीतीश कुमार, अंकित कुमार, अभिषेक राज, अभिषेक कुमार व नितेश कुमार की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त कर के सीवान का मान बढाया है. प्रतियोगिता चंपारण विभाग निरीक्षक अरुण कुमार ओझा के अध्यक्षता में संपन्न हुआ.

इस मौके पर क्षेत्रीय योग प्रमुख राजेश रंजन, बेतिया बरवत सेना के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार दास, निर्णायक सुनील प्रसाद, योगाचार्य सचिदानंद राय विशेष रूप से उपस्थित थे. सीवान के छात्रों के इस सफलता पर बरहन गोपाल विद्यालय के मंत्री प्रेमनाथ तिवारी व प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार मिश्रा ने विद्यालय के योगाचार्य सचिदानंद राय को हार्दिक बधाई देते हुए धन्यवाद दिया साथ ही सफल छात्रों की भी सराहना की है.

{साभार: DNMS सीवान}

0Shares

नई दिल्ली: पुरस्कारों के लिए बीसीसीआई ने दो क्रिकेटर कोहली और रहाणे के नाम खेल मंत्रालय को भेजे हैं. बोर्ड ने विराट कोहली को राजीव गांधी खेल रत्न और अजिंक्या रहाणे को अर्जुन अवॉर्ड देने की सिफारिश की है.

आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला ने कहा है कि बीसीसीआई का ये अच्छा फैसला है. दोनों बहुत अच्छा खेल रहे हैं और दोनों डिजर्व भी करते हैं. मुझे उम्मीद है सरकार दोनों को यह अवार्ड देगी और खेल की प्रतिष्ठा बढ़ेगी.

भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली सभी फॉर्मेट में अपना लोहा मनवा रहे है. सभी फॉर्मेट में कोहली का बल्ला जमकर बोल रह है. वहीं रहाणे ने भी अपनी ठोस बल्लेबाजी से टीम के लिए अहम भूमिका निभाई है. उनकी तकनीक ने उन्हें अलग जगह दिलाई है.

0Shares

बंगलुरु: कोलकाता और बंगलुरु के बीच खेले गये मैच में पठान की तूफानी पारी ने कोलकाता को पांच विकेट से जीत दिलाई.

एक समय मैच के दूसरी पारी के 12वें ओवर तक बहुत पीछे चल रही कोलकाता की टीम हारती दिख रही थी. चार विकेट खोने के बाद क्रीज़ पर आये पठान और रसेल ने शुरू में तो संघर्ष करते दिखे लेकिन दोनों ने तेज़ और बढ़िया साझेदारी कर पांच बाल रहते कोलकाता को पांच विकेट से धमाकेदार जीत दिला दी.

जीत के बाद कोलकाता की टीम दो नम्बर पर पहुँच गयी है. कोलकाता ने टॉस जीतकर बंगलुरु को पहले बल्लेबाजी करने को कहा कप्तान कोहली और लोकेश राहुल की 52-52 की की पारी की मदद से बंगलुरु की टीम ने कोलकाता की टीम के सामने 185 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. जिसको कोलकाता की टीम ने पांच विकेट रहते हुए पांच विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.

0Shares