नई दिल्ली: मंगलवार को Volkwagen ने अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट सेडान Ameo का ग्लोबल डेब्यू कर दिया. पहली बार इस कार से कंपनी सब-4 मीटर सेडान सेगमेंट में तशरीफ़ रख रही है. कंपनी की कहना है कि इस कार को साल के दूसरे क्वार्टर में लॉन्च कर दिया जाएगा.

Volkswagen Ameo को मशहूर हैचबैक Polo के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. गाड़ी 1.2-लीटर MPI पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी. इसके अलावा गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स लगा होगा.

इस कार के फ्रंट पर नज़र डालें तो ये कार Polo की तरह ही नज़र आती है. लेकिन Ameo में नया हेडलैंप, स्पोर्टी बंपर, हॉरिजॉन्टल फॉग लैंप, चौड़े एयर डैम लगाया गया है. इसके अलावा कार की साइड प्रोफाइल काफी हद तक Vento से मिलती-जुलती है.auto

एक्सटीरियर की तरह ही कार का इंटीरियर भी Polo जैसा देखने में लगता है. गाड़ी में प्रीमियम क्वालिटी मैटरियल का इस्तेमाल और स्टाइल और कंफर्ट का खास ख्याल रखा गया है. इसके अलावा लेदर लगा मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील भी लगा है.

Volkswagen Ameo में रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटोमेटिक एसी, क्रूज़ कंट्रोल और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है. सेफ्टी फीचर की बात करें तो गाड़ी में डुअल एयरबैग, ABS, रियर व्यू कैमरा, पार्किंग सेंसर, लेन चेंज इंडिकेटर, इलेक्ट्रॉनिक एंटी-थेफ्ट इंमोबिलाइज़र और डिफॉगर को स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया गया है.

कंपनी के चाकन प्लांट से Volkswagen Ameo को तैयार किया गया है. कंपनी की ये पहली कार है जिसे 80 फीसदी भारत में तैयार किया गया है. Volkswagen Ameo को दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दौरान भी आम लोगों के लिए प्रदर्शित किया जाएगा. इस कार की ग्लोबल डेब्यू के दौरान कंपनी ने ये भी ऐलान किया कि अगले 15 महीने में Volkswagen, Ameo सहित चार नई गाड़ियों को भारत में लॉन्च करेगी.

0Shares

नयी दिल्ली: दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस इंटरनेशनल ऑटो एक्स्पो का आयोजन 3 फरवरी से 9 फरवरी तक किया जाएगा। 3 फरवरी और 4 फरवरी को मीडिया के लिए सुरक्षित रखा गया है वहीं 5 फरवरी से इस मोटर शो को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 का आयोजन दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के एक्स्पो सेंटर में किया जाएगा। ऑटो एक्स्पो में देश विदेश की 58 कंपनियां हिस्सा लेंगी और करीब 80 नए प्रोडक्ट्स को शोकेस किया जाएगा। इनमें कार और बाइक सहित कई कॉन्सेप्ट कारें भी शामिल हैं।

इसी दौरान दिल्ली के प्रगति मैदान में ऑटोमोबिल कॉम्पोनेंट एक्स्पो का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें ऑटोमोबिल पार्ट्स और उससे जुड़ी कई नई तकनीकों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस प्रदर्शनी में भी कई विदेशी कंपनियां हिस्से लेंगी।

IMG-20160119-WA0006

दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दौरान Renault Kwid 1-लीटर और AMT वेरिएंट, Maruti Suzuki Baleno BoosterJet, Maruti Suzuki Vitara Brezza के अलावा कई इलेक्ट्रिक कारों को भी शोकेस किया जाएगा।

दिल्ली ऑटो एक्स्पो के लिए www.bookmyshow.com के ज़रिए टिकट खरीदा जा सकता है। इसके अलावा कई मेट्रो स्टेशन पर भी इस टिकट को खरीदा जा सकता है। दर्शकों के लिए आयोजकों ने वेन्यू तक पहुंचाने के लिए भी इंतज़ाम किया है। नोएडा के बॉटनिकल गार्डन मेट्रो और वेन्यू के बीच शटर सर्विस चलाई जाएगी जिससे दर्शकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

0Shares

मशहूर कार Honda City का नया वेरिएंट बाज़ार में लॉन्च किया गया है. इस नए वेरिएंट को VX(O) BL नाम दिया गया है. Honda City का नया वेरिएंट VX(O) BL के पेट्रोल मॉडल की कीमत 10.74 लाख रुपये और डीज़ल मॉडल की कीमत 11.94 लाख रुपये रखी गई है।

Honda City के चौथे जेनेरेशन को 2014 में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा, अब से Honda City के सभी वेरिएंट में डुअल SRS एयरबैग, रियर ISOFIX और चाइल्ड सीट के लिए टॉप टीथर को स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया गया है।

आपको बता दें कि अभी तक ABS और EBD जैसे सेफ्टी फीचर्स को Honda City के स्टैंडर्ड फीचर में रखा गया था। ये कार पेट्रोल और डीज़ल दोनों मॉडल में उपलब्ध है और दोनों ही मॉडल मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

Honda City के नए वेरिएंट में ब्लैक लेदर इंटीरियर, सनरूफ और इंटीग्रेटेड टचस्क्रीन AVN (Audio Visual Navigation) सिस्टम लगाया गया है। ये वेरिएंट प्रीमियम व्हाइट, ऑर्किड पर्ल और एलबेस्टर सिल्वर रंगों में उपलब्ध होगा।

0Shares

महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द ही अपनी नई गाड़ी के कॉन्सेप्ट वर्जन को लेकर आ रही है. इस गाड़ी को दिल्ली ऑटो एक्स्पो के दौरान शोकेस किया जाएगा. कंपनी ने इस नई गाड़ी का नाम XUV Aero Coupe का स्केच इमेज जारी किया है। ये कॉन्सेप्ट गाड़ी Mahindra XUV500 के तर्ज पर डिजाइन की गई है.

इस गाड़ी से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है लेकिन इसे Mahindra XUV500 की तर्ज पर डिजाइन किया गया है. XUV Aero Coupe को महिंद्रा के भारतीय डिजाइनर्स ने मुंबई स्टूडियो में तैयार किया है.

Mahindra XUV Aero Coupe से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए हमें दिल्ली ऑटो एक्स्पो तक इंतज़ार करना होगा.

0Shares

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने पिछले साल अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Baleno को बाज़ार में लॉन्च किया था. लॉन्च के बाद से ही इस कार की बंपर बुकिंग हो रही है. कंपनी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि ये कार इतनी जल्दी बाज़ार में इस कदर छा जाएगी।

लेकिन Baleno खरीदने वालों के लिए ये खबर निराश करने वाली हो सकती है कि इस कार का वेटिंग टाइम बढ़कर 6 महीने तक पहुंच गया है. कार की बंपर बुकिंग की वजह से कंपनी हाथों हाथ इस कार को डिलिवर नहीं कर पा रही है. इसकी वजह से ग्राहकों को गाड़ी बुक करने के बाद 4 से 6 महीने तक का इंतज़ार करना पड़ सकता है.

गौरतलब है कि Maruti Suzuki Baleno की कड़ी टक्कर Hyundai Elite i20 के साथ है. दिसंबर के सेल ग्राफ के मुताबिक Baleno अब Hyundai Elite i20 को पीछे छोड़ चुकी है.

इस कार में 1.2-लीटर K-Series पेट्रोल इंजन और 1.3-लीटर DDiS डीज़ल इंजन लगा है। पेट्रोल इंजन 83 बीएचपी की ताकत और 115Nm का टॉर्क देता है वहीं, डीज़ल इंजन 75 बीएचपी की ताकत और 190Nm का टॉर्क देता है। दोनों ही इंजन 5-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन का ऑप्शन उपलब्ध है।

0Shares

भारत की सबसे मशहूर कार कंपनी Maruti Suzuki ने सोमवार को अपनी पहली प्रीमियम हैचबैक Baleno को लॉन्च कर दिया. इस कार की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये रखी गई है. टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 8.11 लाख रुपये रखी गई है.

गाड़ी चार ट्रिम लेवल में उपलब्ध होगी जिसे Sigma, Delta, Zeta और Alpha नाम दिया गया है. Sigma, Delta, Zeta और Alpha. ये कार कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप Nexa के जरिए बेची जाएगी. इस कार का बाज़ार में सीधा मुकाबला Hyundai i20, Honda Jazz और Volkswagen Polo से होगा।

Maruti Suzuki Baleno में 1.2-लीटर VVT पेट्रोल और 1.3-लीटर DDiS डीज़ल इंजन लगाया गया है. गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल (पेट्रोल और डीज़ल) और CVT (पेट्रोल) लगाया गया है.

जानिए Maruti Suzuki Baleno से जुड़ी खास बातें:

डायमेंशन:

– लंबाई: 3,995mm
– चौड़ाई: 1,745mm
– ऊंचाई: 1,500mm
– व्हीलेबस: 2,520mm
– ग्राउंड क्लियरेंस: 180mm
– बूट कैपेसिटी: 355-लीटर

स्पेसिफिकेशन:

1.2-लीटर VVT पेट्रोल
– डिस्प्लेसमेंट: 1197cc
– पावर: 83 बीएचपी
– टॉर्क: 115Nm
– ट्रांसमिशन: 5-स्पीड मैनुअल/CVT

1.3-लीटर DDiS डीज़ल
– डिस्प्लेसमेंट: 1248सीसी
– पावर: 74 बीएचपी
– टॉर्क: 190Nm
– ट्रांसमिशन: 5-स्पीड मैनुअल

Maruti Suzuki Baleno की कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

* पेट्रोल
– Sigma: 4.99 लाख रुपये
– Delta: 5.71 लाख रुपये
– Delta (CVT): 6.76 लाख रुपये
– Zeta: 6.31 लाख रुपये
– Alpha: 7.01 लाख रुपये

* डीज़ल
– Sigma: 6.16 लाख रुपये
– Delta: 6.81 लाख रुपये
– Zeta: 7.41 लाख रुपये
– Alpha: 8.11 लाख रुपये

0Shares

बड़ी एसयूवी गाड़ियों के शौकिनों के लिए अच्छी खबर है. Chevrolet ने अपनी नई SUV TrailBlazer को बाज़ार में लॉन्च कर दिया है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 26.4 लाख रुपये रखी गई है.

Chevrolet की इस नई एसयूवी में में 2.8-लीटर, 4 सिलिंडर डीज़ल इंजन लगा है जो 197 बीएचपी और 500Nm की ताकत देता है। इस प्रीमियम SUV में 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स लगाया गया है.

बाज़ार में Chevrolet TrailBlazer का बाज़ार में मुकाबला Toyota Fortuner, Ford Endeavour और Hyundai Santa Fe से होगा. कंपनी का दवा है कि TrailBlazer 11.45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी.

0Shares

त्योहारों के सीज़न के दौरान महिंद्रा ने अपने स्कूटर Gusto का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है. इस स्कूटर की कीमत 49,350 रुपये रखी गई है.

इस स्कूटर का स्पेशल एडिशन दो रंगों में उपलब्ध होगा। साथ ही कंपनी त्योहारों के दौरान ग्राहकों को फ्री इंश्योरेंस भी दे रही है. कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 63 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है.

Mahindra Gusto में 109.6cc, एयर कूल्ड, फोर-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 8 बीएचपी की ताकत देता है.

0Shares

त्योहारों का मौसम चल रहा है ऐसे में ग्राहकों को लुभाने के लिए कार कंपनियां तरह तरह के ऑफर्स और नए प्रोडक्ट लेकर आ रही हैं. इसी दौरान देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुज़ुकी ने अपनी मिड-साइज्ड सेडान कार Ciaz का नया वेरिएंट बाज़ार में लॉन्च किया है.

Ciaz के नए मॉडल को Ciaz RS नाम दिया गया है. इस कार की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 9.2 लाख रुपये रखी गई है. गाड़ी को स्पोर्टी लुक दिया गया है. गाड़ी में नया ब्लैक इंटीरियर और ग्रे क्रोम फिनिश इंस्ट्रूमेंट पैनल लगाया गया है. साथ ही फ्रंट अंडर स्पवॉयलर, ट्रंक-लिड स्पवॉयलर और रियर अंडर बॉडी स्पवॉयलर भी लगाया गया है.

मारुति सुजुकी Ciaz को अक्टूबर 2014 में लॉन्च किया था. इस कार को लोग खासा पंसद करते हैं. Honda City के बाद Ciaz इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है.

कीमत: (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
– Zxi+ RS: 9.2 लाख रुपये
– Zdi+ SHVS RS: 10.28 लाख रुपये

0Shares