इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर ऐसे कई फीचर्स उपलब्ध कराये गए हैं, जो यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित हुए हैं. वहीं, अब तक ऐसा कोई फीचर पेश नहीं किया गया है जिसके जरिये यह पता चल पाए कि किसी व्यक्ति द्वारा डिलीट किया गया मैसेज आखिर था क्या. वैसे इसे जानने का एक सीक्रेट तरीका है, जो हम आपको बताने जा रहे हैं. दरअसल, एक ऐसा ऐप है जिसके जरिये अगर मैसेज डिलीट कर दिया गया है, तो आप यह जान पाएंगे कि आपको भेजा गया मैसेज क्या था. इस ऐप का नाम WhatsRemoved+ है.

WhatsApp पर डिलीट किये गए मैसेज ऐसे पढ़ें

व्हाट्सऐप चैट में डिलीट किये गए मैसेज को पढ़ने के लिए आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन होना चाहिए. अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो कर आप आसानी से डिलीटेड मैसेज को पढ़ सकते हैं-

सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर से WhatsRemoved+ ऐप डाउनलोड करें.

डाउनलोड हो जाने के बाद ऐप को वे सारे ऐक्सेस दे दें, जिनकी परमिशन वह मांग रहा है.

परमिशन देने के बाद ऐप में वापस जाएं.

अब आपसे उन ऐप्स के बारे में पूछा जाएगा, जिनके नोटिफिकेशन को आप सेव रखना या ऐप में हुए बदलाव को चेक करना चाहते हैं.

ऐप्स की लिस्ट में से व्हाट्सऐप को चुनें.

अगली स्क्रीन पर Allow टैप करें और Yes, Save Files को सेलेक्ट करें. ऐसा करने के बाद ऐप की सेटिंग पूरी हो जाएगी और यह इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाएगा.

इसके बाद व्हाट्सऐप पर आने वाले सारे नोटिफिकेशन के साथ ही डिलीट किये गए मैसेज भी आपको यहां सेव मिलेंगे.

डिलीट मैसेज को देखने के लिए आपको केवल इस ऐप को ओपन कर टॉप बार में व्हाट्सऐप सेलेक्ट करना है.

0Shares

नई दिल्ली: भारत सरकार ने बीते दिनों पॉप्युलर बैटल रॉयल गेम PUBG Mobile समेत 118 विदेशी ऐप्स पर बैन लगा दिया है और इसके बाद लाखों यूजर्स PUBG के विकल्प के तौर पर दूसरे गेम्स खोज रहे हैं. अब बॉलिवुड ऐक्टर अक्षय कुमार की ओर से पहला मेड-इन-इंडिया बैटल रॉयल गेम ‘FAU-G’ अनाउंस किया गया है. यानी कि PUBG बैन के चलते प्लेयर्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है और अब वे आत्मनिर्भर भारत को सपॉर्ट करते हुए नया गेम खेल पाएंगे.

अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नए गेम के बारे में जानकारी दी. उन्होंने एक ट्वीट कर कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर अभियान को सपॉर्ट करते हुए मैं एक ऐक्शन गेम Fearless And United-Guards FAU-G प्रेजेंट कर रहा हूं. एंटरनेटमेंट के अलावा प्लेयर्स हमारे सैनिकों की शहादत के बारे में भी सीखेंगे.’ उन्होंने लिखा कि इस गेम से मिलने वाले रेवन्यू का 20 प्रतिशत भारत के वीर ट्रस्ट को दिया जाएगा, जो भारतीय सेना से जुड़े लोगों के लिए काम करता है.

0Shares

दुनिया में हर साल नए-नए वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनते हैं और अगले कुछ सालों में टूट जाते हैं. इस साल कोरोना वायरस महामारी के बावजूद कई रिकॉर्ड्स तोड़े गए. कुछ बेहरीन रिकॉर्ड्स बने. ये वर्ल्ड रिकॉर्ड्स आपको हैरान कर देंगे. ये सभी रिकॉर्ड्स गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हैं. आइए जानते हैं इनमें से बेहतरीन 12 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स जो फिर से बनाए गए या फिर नए हैं.

यमन के मोहम्मद मकबेल बैलेंसिंग यानी संतुलन बनाने के मास्टर हैं. इन्हें सोशल मीडिया पर किंग ऑफ बैलेंसिंग कहा जाता है. मोहम्मद मकबेल ने तीन अंडों को एक के ऊपर एक रख कर गजब के संतुलन का प्रदर्शन किया है. ऐसा करने वाले ये दुनिया के पहले शख्स हैं.

10 वर्षीय नादब गिल को गणित का जीनियस कहा जाता है. इस बच्चे ने एक मिनट में गणित के 196 सवालों को हल करके नया रिकॉर्ड बनाया है. नादब ने एक मिनट में 196 गुणा और भाग के सवालों का सटीक जवाब दिया. यानी एक सेकेंड में तीन सवालों का जवाब.

अमेरिका के जॉर्ज हुड. इन्होंने सबसे लंबे समय तक प्लैंक करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इन्होंने 8 घंटे, एक मिनट और एक सेकेंड के रिकॉर्ड को तोड़ डाला है. इससे पहले ये रिकॉर्ड साल 2016 में चीन के माओ वीदॉन्ग ने बनाया था. प्लैंक करने से पेट में चर्बी नहीं चढ़ती.

इंग्लैंड की ली शटकीवर ने एक मिनट में सबसे ज्यादा टमाटर खाने का नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. प्रतियोगात्मक खाने के मामले में ली शटकीवर के पास कई गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड पहले से ही हैं.

संयुक्त अरब अमीरात की अरीज अल हम्मादी ने एक मिनट में हॉटस्टेपर बॉल कंट्रोल ट्रिक के 86 रिपीटिशन पूरे किए. इसके पहले ये रिकॉर्ड 56 रिपीटिशंस का था. इसे इंग्लैंड के किसी फुटबॉलर ने बनाया था.

0Shares

अब वॉट्सऐप के जरिए भी एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग की जा सकती है. कोरोना महामारी को देखते हुए उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिए देश की सबसे बड़ी तेल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल इंडेन गैस ने एक अगस्त से पूरे देश में जागरुकता अभियान शुरू किया है. कंपनी ने इसके लिए एक वट्सऐप नंबर को भी सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर शेयर किया है. कंपनी ने कहा है कि डिजिटल रूप से सिलेंडर बुक करना और उसका डिजिटल माध्यम से भुगतान करना काफी सरल है. इससे पहले भारत गैस और एचपी गैस भी इस तरह की सुविधा को शुरू कर चुके हैं.

इंडेन गैस ने ग्राहकों की सुविधा के लिए वॉट्सऐप के जरिए बुकिंग करने के लिए एक नंबर 7588888824 जारी किया है. इसके जरिए अब आप गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं. वैसे भी देश में सबसे ज्यादा उपभोक्ता भी इंडेन गैस के ही हैं, जो अपने घरों में एलपीजी सिलेंडर का प्रयोग करते हैं. इस सेवा का लाभ लेने के लिए आपका मोबाइल नंबर गैस एजेंसी में रजिस्टर्ड होना चाहिए. दूसरे मोबाइल नंबर से आपकी बुकिंग स्वीकार नहीं होगी. अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो उसको फिर गैस एजेंसी में जाकर के तुरंत रजिस्टर करा लें.

ऐसे करें सिलेंडर की बुकिंग

  • सबसे पहले आपको 7588888824 नंबर को मोबाइल में सेव करना होगा.
  • नंबर सेव करने के बाद वॉट्सऐप को ओपेन करें, इसके बाद सेव किए हुए नंबर पर क्लक करें
  • चैट बॉक्स में मैसेज में रीफिल (REFILL) टाइप कर हैश का बटन दबाना होगा
  • इसके बाद आप अपने 16 अंकों की की कंज्यूमर आईडी दर्ज करें. यह आईडी नंबर गैस सिलेंडर बुकिंग कॉपी पर दर्शाई हुई है.
0Shares

नई दिल्ली: डिजिटल पेमेंट या ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए सरकार तमाम तरह के बदलाव ला रही है. इस प्रक्रिया को सरल भी बनाने की पूरी कोशिश हो रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे अपना सकें. कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए रिजर्व बैंक ने बिना इंटरनेट के कार्ड या मोबाइल के जरिये छोटी राशि के भुगतान की अनुमति दे दी है. इस सुविधा के तहत एक बार में 200 रुपय तक की राशी को ‘ऑफलाइन’ होने के बावजूद ट्रांसफर किया जा सकता है. शुरूआती दिनों के लिए ये राशी बेहद कम रखी गई है लेकिन बाद में इसे बढाया जा सकता है.

अकसर देखा गया है कि इंटरनेट कनेक्शन नहीं होने की वजह से डिजिटल पेमेंट या ट्रांजैक्शन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. खासकर दूरदराज के क्षेत्रों में इंटरनेट का अभाव या उसकी कम स्पीड डिजिटल भुगतान में बाधा उत्पन करती हैं. इसको देखते हुए रिजर्व बैंक कार्ड, वॉलेट और मोबाइल उपकरणों के माध्यम से ऑफलाइन भुगतान का विकल्प उपलब्ध कराने वाली है. उम्मीद है कि इससे डिजिटल भुगतान को और बढ़ावा मिलेगा.

0Shares

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूएस में टिकटॉक की मूल कंपनी के खिलाफ एक कार्यकारी आदेश जारी किया है. इस आदेश के अनुसार यूएस में टिक टॉक चलाने वाली कंपनी बाइट डांस के साथ अगले 45 दिन तक कोई लेन देन नहीं करेगी. आदेश में कहा गया है, “संयुक्त राज्य अमेरिका को हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए टिकटॉक के मालिकों के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई करनी चाहिए.”

राष्ट्रपति ट्रंप ने टिकटॉक को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया है. आदेश के अनुसार, “इस डेटा संग्रह से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी को अमेरिकियों की व्यक्तिगत और मालिकाना जानकारी तक पहुंचने की अनुमति मिलती है. संभावित रूप से ये चीनी ऐप संघीय कर्मचारियों और ठेकेदारों के स्थानों को ट्रैक करने, ब्लैकमेल के लिए व्यक्तिगत जानकारी के डोजियर बनाने और कॉर्पोरेट जासूसी करने की अनुमति देता है.”

वहीं अमेरिकी सीनेट ने सर्वसम्मति से संघीय कर्मचारियों को सरकार की तरफ से दिए गए डिवाइस में टिक टॉक के यूज पर बैन लगा दिया है. यह बैन उस विधेयक को मंजूरी मिलने के बाद लगाया गया है, जिस पर गुरुवार को सीनेट में वोटिंग की गई थी. व्हाइट हाउस ने टिकटॉक एप को सुरक्षा कारणों से खतरा बताया है.

0Shares

नई दिल्ली: देश में आधार कार्ड पर निर्भरता काफी बढ़ गई है. वर्तमान समय में आधार कार्ड को नागरिक के पहचान पत्र के रूप में भी देखा जाता है. वहीं देशभर के बैंकों में ग्राहकों को अपने खातों को आधार कार्ड से लिंक करना आवश्यक हो गया है. मौजूदा समय में आधार कार्ड को बैंक अकाउंट, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर आदि से लिंक करवाना अनिवार्य हो गया है.

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपका आधार कहां-कहां अपडेट हो गया है, तो इसे अब आप आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार कार्डधारकों के लिए आधार की अपडेट हिस्ट्री ऑनलाइन देखने की सुविधा दी हुई है.

यूआईडीएआई की इस सुविधा को बीटा वर्जन में लॉन्च किया जा चुका है. मौजूदा समय में अगर आप आपकी जानकारी मेल नहीं खाती है तो नाम, पता, मोबाइल नंबर जैसी जानकारियों को बदला जा सकता है. आधार में आप अपना पता बदलते हैं, या आपने आधार कार्ड बचपन में बनाया था और बड़े होने पर इसकी फोटो बजलना चाहते हैं तो आसानी से ऑनलाइन माध्यम से बदलकर इसका अपडेट ले सकते हैं.

कैसे करें चेक
सबसे पहले आधार कार्डधारक को यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर आधार अपडेट हिस्ट्री पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एक सेक्शन खुलेगा. जिसके बाद यूजर्स को आधार नंबर या वर्चुअल आईडी और सिक्योरिटी कैप्चा भरना होगा. इसके बाद सिक्योरिटी कैप्चा डालना है और इसे डालते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड आएगा. ओटीपी डालते ही यूजर अपनी हिस्ट्री को देख सकेगा.

0Shares

(कबीर की रिपोर्ट)

छपरा शहर भले ही छोटा हो लेकिन प्रतिभा अक्सर बड़े कारनामे कर दिखाती है. देश में कुछ बड़ा हुआ है तो सारण जिला व बिहार के युवकों की प्रतिभा अक्सर निखर कर आई है. हौसला, जुनून और दीवानगी जब सर चढ़कर बोलता है तो छपरा के युवा कुछ नया कर दिखाते हैं. हाल ही में भारत चीन सीमा पर हुए हिंसक झड़प के बाद भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए चीनी ऐप को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया. लेकिन कुछ एप्प ऐसे थे जिसकी दीवानगी देश में ज्यादा देखी जाती थी.

पॉपुलर ऐप टिक टॉक के बंद होने के बाद लोगों को इसकी कमी महसूस नही हो इसके लिए छपरा के युवक ने हूबहू स्वदेशी ऐप चिट चैट बना डाला है. ये ऐप लोगों को काफी पसंद आ रहा है. हुबहू टिक टॉक जैसे ही फीचर इस ऐप में इस युवक ने देने की कोशिश की है. छपरा शहर के गुदरी बाजार स्थित नारायण कॉलोनी के हर्ष शुक्ला ने चिट चैट एप निर्माण किया है.

छपरा टुडे से बात करते हुए उन्होंने बताया कि ऐप बनाने का शौक तो उन्हें बचपन से ही था लेकिन जब टिक टॉक बंद हुआ तो उसके समानांतर स्वदेशी ऐप चिट चैट बनाना शुरू किया और महज महीना के अंदर इस ऐप को हमने पूरा किया. आर्थिक सहयोग भी घरवालों से मिला. जिनकी मदद से हमने यह ऐप पूरा किया है.

 

 

 

0Shares

नई दिल्ली: भारत के साथ-साथ पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोनावायरस से जंग लग रहा है. एक तरफ वैज्ञानिक इसकी वैक्सीन बनाने में जुटे हैं वही दूसरी ओर नए नए तरीके से इसका प्रभाव कैसे कम किया जाए इसमें लगे हुए हैं. भारतीय रेलवे के तिरुवनंतपुरम डिवीजन में रेल कर्मियों ने एक ऐसा डिवाइस बना रखा है जो सोशल डिस्टेंसिंग टूटते ही अलार्म बजने लगता है.

कहते हैं आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है. यह डिवाइस सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने पर तुरंत अलर्ट कर रहा है. यह डिवाइस लोगों को एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाए रखने में सहायता कर रहा है. जैसे ही कोई व्यक्ति 2 गज से ज्यादा करीब आता है तो डिवाइस रेड लाइट के साथ अलार्म के साथ अलर्ट कर देता है. तो व्यक्ति सावधान हो जाता है.

भारतीय रेलवे ने अपने ऑफिशियल पेज पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी. आप भी देखिए यह वीडियो…

0Shares

Patna: बरसात के मौसम में अक्सर आकाशीय बिजली गिरने की घटना होती है. जिससे लोगों को जान माल का नुकसान होता है.

इसे लेकर बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने ‘इंद्र वज्र’ नामक मोबाइल ऐप बनाया है. जिसके माध्यम से लोगों को इसके बचाव की पूर्व चेतावनी दी जाएगी.

आपदा प्रबंधन विभाग के इस ऐप को Google PlayStore से Smart Phone पर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. इस मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के उपरांत Smartphone User के लगभग 20 किलोमीटर की परिधि में ठनका गिरने की स्थिति में उसे लगभग 40 से 45 मिनट पूर्व अलार्म टोन प्राप्त होगा.

आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य के सभी नागरिकों से इंद्र वज्र मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने की अपील की है. ताकि वज्रपात तो होने की स्थिति में लोगों के जानमाल की रक्षा की जा सके.

ऐसे करें डाउनलोड
Google Playstore पर जाकर Search ऑप्शन में इंद्र ब्रज मोबाइल एप मिलेगा. डाउनलोड के लिए इंद्रप्रस्थ मोबाइल एप पर क्लिक करें. इसके बाद आपको फोन नंबर से Login करके 6 डिजिट के वेरिफिकेशन ओटीपी प्राप्त होगा.सिटी वेरीफिकेशन कोड के सत्यापन के उपरांत मोबाइल स्क्रीन पर मोबाइल लोकेशन अनुमति हेतु Allow बटन क्लिक करें. एग्री बटन क्लिक करने पर डाउनलोड और इनस्टॉलेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी.

आपको बता दें कि बिहार में बरसात के साथ आसमानी बिजली गिरने से बीते एक महीने में सैकड़ों लोगों की जान गई है.

0Shares

नई दिल्ली: सरकार ने लोकप्रिय चीनी ऐप टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है. इन चीनी ऐप से निजता की सुरक्षा का मामला माना जा रहा है. टिकटॉक के अलावा जिन अन्य लोकप्रिय ऐप को बैन का सामना करना पड़ा है उनमें शेयरइट, हैलो, यूसी ब्राउजर, लाइकी और वीचैट समेत कुल 59 ऐप भी शामिल हैं.

सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, सरकार उन 59 मोबाइल ऐप पर बैन लगा दिया जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए पूर्वाग्रहपूर्ण थे. सरकार के अनुसार इन 59 ऐप्स को ब्लॉक करने का फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि उपलब्ध जानकारी के मद्देनजर वे उन गतिविधियों में लगे हुए हैं जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए पूर्वाग्रहपूर्ण हैं.

0Shares

Chhapra: लॉक डाउन के दौरान छपरा के युवक ने ऑनलाइन e-comerce वेबसाइट बनाकर अपनी क्रिएटीवी दिखाई है. छपरा शहर के सलेमपुर केडी इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रतीक शौर्य ने यह ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक सामानों की शॉपिंग के लिए e- commerce वेबसाइट डेवलप की है. प्रतीक कोई प्रोफेशनल वेबसाइट डेवलपर नहीं है, वह एक सामान्य छात्र है फिर भी उन्होंने ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाकर अपनी प्रतिभा दिखायी है.

Hopebazar.com के नाम से वेबसाइट पर लोग इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खरीदारी आसानी से कर सकते हैं. वेबसाइट पर TV, फ्रिज, AC, ओवन समेत कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट उपलब्घ है. इस वेबसाइट पर 250 से अधिक इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स मिल रहे हैं. वेबसाइट लॉन्च होते हैं कई लोगों ने यहां से टीवी फ्रिज एसी आदि की खरीदारी भी शुरू कर दी है

प्रतीक शौर्य ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान ही उन्होंने वेबसाइट बनाना सीखा और कुछ ही दिनों बाद उन्होंने ई-कॉमर्स वेबसाइट बना डाली. प्रतीक ने बताया कि यहां के लोग तमाम पॉपुलर ऑनलाइन साइटों से खरीदारी करते हैं लेकिन ज़िला स्तर पर ऑनलाइन वेबसाइट से खरीदारी करने पर उन्हें सर्विस अच्छी मिलेगी. इस बात का ख्याल रखते हुए उन्होंने तमाम ब्रांडों के प्रोडक्ट वेबसाइट पर उपलब्ध कराये हैं. इस वेबसाइट पर कूपन कोड और ऑनलाइन पेमेंट के साथ होम डिलीवरी पेमेंट सिस्टम भी उपलब्ध कराया है

ऑनलाइन वेबसाइट बनाने के बाद प्रतीक ने जब इसे ऑन एयर किया तो अब हर रोज जिलेभर से कई लोग दूसरे वेबसाइट की बजाय छपरा के इस युवक के द्वारा बनाए गए वेबसाइट पर से ही इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खरीदारी कर रहे हैं. युवक के क्रिएटिविटी में हम सब सभी को एक सीख भी मिली है, आप खाली समय का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं इसज बात का उदाहरण युवक ने वेबसाइट बनाकर पेश किया है.

0Shares