नई दिल्ली: मोबाइल मैसेजिंग एप व्हाट्सएप और दूसरे ऐसे एप्स पर बैन की मांग करने वाली अर्जी को बुधवार को सुप्रीमकोर्ट ने खारिज कर दिया. कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि हम इसे सुनवाई लायक नहीं समझते, अगर आपको यह जरूरी लगता है तो आप सरकार के पास जा सकते हैं.

दरअसल, व्हाट्सएप और दूसरे मैसेजिंग एप पर एनक्रिप्शन सिस्टम लागू होने के बाद इसे देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया गया था. तर्क है कि इसके बाद किसी के लिए भी यह संभव नहीं है कि वह दो लोगों के बीच या ग्रुप के बीच की गई बात को पकड़ सके. सुप्रीम कोर्ट से व्हाट्सएप पर बैन लगाने की याचिका हरियाणा के आरटीआई कार्यकर्ता सुधीर यादव ने लगाई. सुधीर की इस याचिका में कहा गया है कि व्हाट्सएप ने अप्रैल से ही एन्किप्रशन लागू किया है, जिससे इस पर चैट करने वालों की बातें सुरक्षित रहती हैं. यहां तक कि सुरक्षा एजेंसियां भी इन्हें डिकोड नहीं कर सकतीं.

याचिका में कहा गया है कि अगर खुद व्हाट्सएप भी चाहे तो वह भी इन संदेशों को उपलब्ध नहीं कर सकता. आरटीआई कार्यकर्ता का कहना है कि एनक्रिप्शन की वजह से आतंकियों और अपराधियों को मैसेज के आदान-प्रदान करने में आसानी होगी और देश की सुरक्षा को खतरा होगा. सुरक्षा एजेंसियां इन संदेशों को मॉनि‍टर नहीं कर पाएंगी. ऐसे में व्हाट्सएप पर बैन लगना चाहिए. याचिका में व्हाट्सएप के अलावा और भी दूसरे एप का जिक्र किया गया है. याचिका में यह भी कहा गया है कि एनक्रिप्शन को सुपर कंप्यूटर से भी इंटरसेप्ट करना मुमकिन नहीं है. ऐसे में आतंकी गतिविधियों की रोकथाम के लिए सुरक्षा एजेंसियां न तो इंटरसेप्ट कर सकती हैं न ही जांच को आगे बढ़ा सकती हैं.

0Shares

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के प्रयोगकर्ताओं के लिए अच्छी खबर है. ट्विटर जल्द ही अपने प्रयोगकर्ताओं को ज्यादा लंबी अवधि के वीडियो पोस्ट करने की सुविधा देने जा रहा है. 

इससे पहले ट्विटर पर 30 सेकेंड की समय सीमा वाले वीडियो शेयर किए जा सकते थे लेकिन अब यह समय सीमा बढ़ाकर 140 सेकेंड कर दी गई है. 

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर ज्यादा उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया है.

ट्विटर को वीडियो के मामले में अपनी प्रतिद्वंद्वी फेसबुक से भी कड़ी टक्कर मिल रही है. जिसे ध्यान में रखते हुए कंपनी ने यह कदम उठाया है.

0Shares

सतीश धवन अन्तरिक्ष केंद्र से बुधवार को ISRO के PSLV C-34 के उड़ान भरने के साथ ही भारत ने एक नए कीर्तिमान को हासिल कर लिया. 

भारत ने अंतरिक्ष में नई छलांग लगाते हुए रिकॉर्ड 20 उपग्रहों को एक साथ उनकी कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किया.
इस सफल प्रक्षेपण से हर भारतवासी गर्व महसूस कर रहा है. आइये देखते है प्रक्षेपण का पूरा वीडियो:

वीडियो साभार: डीडी नेशनल

0Shares

क्या आपने कभी विमान पर यात्रा किया है, विमान में सीट बेल्ट बांधना, अपनी सीट पर सीधे बैठना आदि जैसे निर्देशों को पालन करने की अपील एयर होस्टेस करती है. आप वैसा ही करते है. विमान की खिड़की से धरती को देखने के कौताहल भी मन में होता है. जिसके लिए विमानों की खिड़की वाली सीट पसंद भी की जाती है. विमान में उपस्थित एयर होस्टेस इन खिड़कियों पर लगे शेड्स को विमान के उड़ान भरते और लैंडिंग के समय खोल कर रखने के निर्देश देती है.

 plane  (2)

पर क्या कभी आपने सोचा है कि ऐसा क्यों कहा जाता है? तो आइये हम आपको इस उलझन से निकालते हुए बताते है इसके कारण.

सबसे पहले यह जानना जरुरी है कि किसी भी हवाई जहाज के लिए उड़ान भरने और लैंडिंग का समय सबसे कमजोर होता है. जिस समय दुर्घटना की प्रबल सम्भावना होती है. विमान में मौजूद केबिन क्रू को यात्रियों की सुरक्षा के लिए खास निर्देश दिए गए होते है. किसी भी आपातकालीन स्थिति में क्रू के पास विमान में बैठे लोगों को बाहर निकलने के लिए 90 सेकेंड का समय होता है. ऐसे में यह 90 सेकेंड जीवन और मौत के बीच अंतर हो सकता है.

plane  (1)

 

ऐसे में, खिड़कियों पर लगे शेड्स को विमान के उड़ान भरते और लैंडिंग के समय खोल कर रखना भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के निर्देशों में शामिल है. अगर दिन के समय में आपातस्थिति आती है, तो उस समय केबिन के लाइट जले होते है और बाहर भी रौशनी होती है जिससे बाहर निकलते वक्त यात्री को कोई दिक्कत नहीं होती. पर यदि अंदर की लाइट बंद हो तब अचानक रौशनी में निकलने से आखों से धुंधला दिखाई देगा और परेशानी होगी. इसी प्रकार रात के समय में भी जब केबिन की लाइट डिम जलती है और बाहर अँधेरा होता है.

0Shares

देश की सबसे मशहूर कार मारुति सुजुकी अल्टो 800 अब एक नए अवतार में नज़र आएगी. बुधवार को मारुति सुजुकी अल्टो 800 का फेसलिफ्ट वर्जन भारत में लॉन्च किया गया जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 2.49 लाख रुपये से लेकर 3.76 लाख रुपये तक रखी गई है.

मारुति सुजुकी अल्टो 800 के इस अपडेटेड मॉडल में कई बदलाव किए गए हैं. कार में नया फैब्रिक अपहोल्सट्री लगाया गया है। कार में पैसेंजर साइड ओआरवीएम (ORVM) लगाया गया है. साथ ही स्लिम और लंबी ग्रिल लगाई गई है और हेडलैंप क्लस्टर में भी बदलाव किया गया है.

मारुति सुजुकी अल्टो 800 में ड्राइवर साइड एयरबैग ऑप्शन के तौर पर उपलब्ध होगा। साथ ही रियर स्पवॉयलर, फुल व्हील कवर, फ्रंट पावर विंडो और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को भी स्टैंडर्ड रखा गया है। अब ये कार दो नए रंगों में भी उपलब्ध होगी.

कंपनी ने ये दावा किया है कि अल्टो 800 का फेसलिफ्ट वर्जन मौजूदा मॉडल के मुकाबले 9 फीसदी ज्यादा माइलेज देगी. कंपनी के दावे के मुताबिक मारुति सुजुकी अल्टो 800 फेसलिफ्ट 24.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।

0Shares

देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुति सुजुकी अल्टो 800 जल्द ही एक नए अवतार में नज़र आएगी. कंपनी जल्द ही मारुति सुजुकी अल्टो 800 के फेसलिफ्ट वर्जन को बाज़ार में उतारने जा रही है. इस कार की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हुई हैं जिससे ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि ये कार अगले महीने तक लॉन्च कर दी जाएगी.

मारुति सुजुकी अल्टो 800 फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर के साथ साथ इसके इंटीरियर में भी छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं। कार में नया हेडलाइट, नया बंपर और फ्रंट ग्रिल लगाया गया है। वहीं, कार के इंटीरियर में भी कई छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं।

इस कार में 796 सीसी, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 47 बीएचपी का पावर और 69Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

गौरतलब है कि मारुति सुजुकी अल्टो 800 देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एंट्री-लेवल हैचबैक कार है। इस कार का मुकाबला ह्युंडई इऑन, रेनो क्विड और जल्द लॉन्च होने वाली डैटसन रेडी-गो से है।

0Shares

नई दिल्ली(नीरज सोनी): अब आप रेल यात्रा काउंटर टिकट को घर बैठे ही कैंसिंल करा सकते है. बशर्ते आपकी टिकट कन्फर्म होनी चाहिए. यह सेवा रेलवे पूछताछ 139 और आईआरसीटीसी की वेबसाईट पर उपलब्ध होगी. इसके लिए यूजर आईडी की जरूरत भी नहीं होगी. कैंसलेशन की प्रक्रिया पूरी करने के 24 घंटे के अंदर किसी भी स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर पहुंचकर आपको पासवर्ड बताना होगा.

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बजट मे की गई घोषणाओ के अनुरूप आज इस सेवा का शुभारंभ किया. उन्होंने इस साल के रेल बजट में 139 से टिकट कैंसिल करवाने की शुरुआत करने की घोषणा की थी. साथ ही विदेशी पर्यटक अब अमेरिकन एक्सप्रेस के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भी ई-टिकट रिजर्वेशन करवा सकते हैं. भविष्य में अन्य कार्ड पर भी यह सुविधा विदेशी पर्यटकों के लिए शुरू की जाएगी.

काउंटर टिकट 139 या आईआरसीटीसी के वेबसाइट से कैंसिल होने के बाद आप रिफंड ले सकते हैं. लेकिन शर्त यह है कि जिस ट्रेन में आपका टिकट है वह ट्रेन यदि शाम 6:01 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजे के बीच खुलने वाली है तो आप अगले दिन सुबह काउंटर खुलने के समय सुबह 8-10 बजे के अंदर (पहले 2 घंटे के अंदर) ही रिफंड ले सकते हैं. यदि ट्रेन सुबह 6:01 बजे से शाम 6 बजे के बीच की है तो आप ट्रेन खुलने के चार घंटे के अंदर रिफंड ले सकते हैं. इसके बाद आपको रिफंड नहीं मिलेगा.

जाने टिकट कैंसिल करने की प्रक्रिया

मोबाईल फोन द्वार कैसिलेशन
आप 139 पर उसी मोबाइल से फोन करें, जिसे काउंटर टिकट बुक करने वाले फॉर्म पर लिखा था. फोन करने पर आपसे विकल्प के रूप में 6 नंबर बटन दबाने को कहा जाएगा. 6 दबाते ही कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव फोन पर आपसे पीएनआर और ट्रेन नंबर पूछेगा इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आएगा. एग्जिक्यूटिव को आप ओपीटी नंबर बताएंगे. इसके बाद आपके मोबाइल पर एसएमएस आएगा कि आपका टिकट कैंसिल हो गया है. इसके बाद निर्धारित समय के अंदर आप काउंटर से रिफंड ले सकते हैं.

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसएमएस द्वारा कैसिलेशन
इसी तरह आप एसएमएस द्वारा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कैपिटल लेटर में कैंसिल लिखें, स्पेस देकर पीएनआर नंबर और फिर स्पेस देकर ट्रेन नंबर लिखें और 139 पर एसएमएस कर दें. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओपीटी (वन टाइम पासवर्ड) आएगा. OTP स्पेस ओपीटी नंबर लिखकर 139 पर एसएमएस कर दें. फिर आपके मोबाइल पर एसएमएस आएगा कि आपका टिकट कैंसिल हो चुका है इसके बाद निर्धारित समय के अंदर आप काउंटर से रिफंड ले सकते हैं.

आईआरसीटीसी के वेबसाइट द्वारा कैसिलेशन
आप आईआरसीटीसी के साइट पर जाएं वहां आपको यूजर आईडी की जरूरत नहीं. साइट खोलते ही काउंटर टिकट कैंसिल करवाने का विकल्प दिखेगा. उस पर क्लिक करते ही, वह पेज खुल जाएगा. यहां आप पीएनआर, ट्रेन नंबर और कैप्चा लिखकर सब्मिट करें. इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी नबंर आएगा. इसे डालते ही आपका टिकट कैंसिल हो जाएगा और आप काउंटर से रिफंड ले सकते हैं.

रिफंड लेने के लिए आपको उन्हीं काउंटर पर जाना होगा, जहां के स्टेशन से आप ट्रेन पकड़ने वाले थे. उसके आस-पास के काउंटर से एसएमएस दिखाकर रिफंड ले सकते हैं.

आपका कंफर्म काउंटर टिकट इस माध्यमों से ट्रेन खुलने के निर्धारित समय से चार घंटे पहले ही कैंसिल होगा. इसके बाद कैंसिल करवाने पर रिफंड नहीं होगा. इस सुविधा की शुरुआत से आपके समय की बचत होगी. जैसे कि चार्ट बनने से थोड़ी देर पहले आपका जाने का प्रोग्राम बदलता है, लेकिन आप इतने कम समय में काउंटर पर नहीं पहुंच सकते हैं तो इस सुविधा से आप टिकट कैंसिल करवा कर निर्धारित समय के अंदर रिफंड ले सकते हैं. इससे आपके समय और पैसे दोनों की बचत होगी.

0Shares

भारत की मशहूर और लोकप्रिय कार मारुति स्विफ्ट ने नया मुकाम हासिल किया है. मारुति सुजुकी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2016 तक पूरे विश्व में अब तक इस कार के 50 लाख यूनिट बिक चुके हैं. मारुति सुजुकी ने इस कार को 12 साल पहले 2004 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था.

फिलहाल स्विफ्ट का प्रोडक्शन 7 देशों में होता है जिसमें भारत, जापान, हंगरी, चीन और थाईलैंड शामिल है. आंकड़ों के अनुसार सिर्फ भारत में मारुति सुजुकी स्विफ्ट और स्विफ्ट डिजायर के 27 लाख यूनिट बिके हैं जो की कुल बिक्री का 54 फीसदी है. इसके अलावा यूरोप में 17 फीसदी, जापान में 10 फीसदी और अन्य देशों में 19 फीसदी बिक्री हुई है. कंपनी ने बताया कि इस कार को भारत के यूरोप सहित 140 देशों में पसंद किया जा रहा है.

भारत में इस कार की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हर साल इस कार के करीब 4,30,000 यूनिट बिकते हैं. मारुति सुजुकी स्विफ्ट के साथ इसके कॉम्पैक्ट-सेडान वर्जन मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर भी उतनी ही मशहूर है और देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की लिस्ट में टॉप 3 में जगह बनाए हुए है. मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर को साल 2008 में भारत में लॉन्च किया गया था. पिछले तीन साल से ये कार भारत की बेस्ट-सेलिंग सेडान कार बनी हुई है.

0Shares

(CT AUTO DESK) मशहूर टू-व्हीलर कंपनी Bajaj की पल्सर का युवाओं के बीच अच्छा खासा क्रेज़ है. इस बाइक को युवा वर्ग में खासा पसंद किया जाता है. अब जल्द ही कंपनी प्रीमियम सेगमेंट में Bajaj Pulsar CS400 को बाज़ार में लॉन्च करने जा रही है. इस बाइक को पहली बार 2014 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था.

फिलहाल Bajaj Pulsar CS400 की टेस्टिंग चल रही है. इंटरनेट पर इन दिनों इस बाइक की स्पाई इमेज लीक हुई है जिसे टेस्टिंग के दौरान कैद किया गया है. बताया जा रहा है कि Bajaj Pulsar CS400 में 373.4 सीसी का इंजन लगा होगा जो करीब 40 बीएचपी का पावर देगा.

ये बाइक दिखने में काफी स्टाइलिश नज़र आती है. बाइक को कई अत्याधुनिक फीचर्स से लैस किया गया है. इस बाइक से बजाज 400 CC सेगमेंट में कदम रखने की कोशिश मे है.

Bajaj CS400 को साल क अंत तक लॉन्च किया जा सकता है और इसकी अनुमानित कीमत 2 लाख रुपये के आसपास होगी.

 

0Shares

टाटा मोटर्स ने अपनी नई कार टाटा टियागो को बुधवार को लॉन्च कर दिया. नई हैचबैक कार टाटा टियागो की कीमत 3.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू हो रही है. कंपनी ने पहले इस कार का नाम टाटा जीका रखा था लेकिन बाद में इसे बदलकर टियागो कर दिया गया.

टाटा टियागो को कंपनी ने दो इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उतारा है जिसमें एक 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन और 1.05-लीटर रेवोटॉर्क कॉमन रेल डीज़ल इंजन शामिल है.

इस कार का पेट्रोल इंजन 84 बीएचपी का पावर और 114Nm का टॉर्क देता है वहीं, इसका डीज़ल इंजन 69 बीएचपी का पावर और 140Nm का टॉर्क देता है. दोनों ही इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है.

इस कार की माइलेज पेट्रोल इंजन में 23.84 किलोमीटर प्रति लीटर और डीज़ल इंजन में 27.28 किलोमीटर प्रति लीटर है. टाटा की यह नयी कार 5 वेरिएंट, XB, XE, XM, XT और XZ में उपलब्ध होंगी.

टॉप-एंड वेरिएंट में डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम (ORVMs) और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसे कई फीचर्स शामिल हैं. टाटा टियागो का भारतीय बाज़ार में मुकाबला मारुति सुजुकी सेलेरियो, ह्युंडई ग्रैंड आई10, शेव्रोले बीट से होगा.

कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
पेट्रोल वेरिएंट:
-XB: 3.20 लाख रुपये
-XE: 3.59 लाख रुपये
-XM: 3.89 लाख रुपये
-XT: 4.19 लाख रुपये
-XZ: 4.75 लाख रुपये

डीज़ल वेरिएंट:
-XB: 3.94 लाख रुपये
-XE: 4.29 लाख रुपये
-XM: 4.69 लाख रुपये
-XT: 4.99 लाख रुपये
-XZ: 5.54 लाख रुपये

0Shares

नई दिल्ली(CT Technology Desk): देश की सार्वजनिक प्रसारक दूरदर्शन ने चार महानगरों सहित 16 शहरों में स्मार्टफोन के माध्यम से मुफ्त टीवी सेवाओं की शुरुआत की है. ऐसा स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं की बढ़ती संख्या को आकर्षित करने के लिए किया गया है. यह सेवा 25 फ़रवरी से शुरू हो चुकी है.

फिलहाल यह सेवा दिल्ली, मुंबई, कोलकत्ता, चेन्नई, गुवाहाटी, पटना, रांची, कटक, लखनऊ, जालंधर, रायपुर, इंदौर, औरंगाबाद,भोपाल,बंगलुरु और अहमदाबाद में शुरू की गयी है.

कैसे देखे फ्री टीवी

इसके लिए OTG युक्त स्मार्टफ़ोन और टेबलेट में DVB-T2 डोंगल के माध्यम से चलती गाड़ियों में भी देखा जा सकेगा. इस सेवा का लाभ वैसे TV सेट के बगल में रह कर भी लिया जाता है जिनमे पहले से DVB-T2 ट्यूनर लगे हुए है. इन्हें Integrated Digital TV कहा जाता है. ये iDTV सोनी, पानासोनिक, सैमसंग आदि में उपलब्ध है.

कैसे करें उपयोग

यूजर को इसके लिए दूरदर्शन के सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना होगा और डोंगल को स्मार्टफ़ोन और टेबलेट से जोड़ना होगा. इस सॉफ्टवेयर के इनस्टॉल हो जाने के बाद TV देखने के लिए इन्टरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी.

कौन कौन से चैनल देख सकेंगे

फिलहाल DD National, DD News, DD Bharati, DD Sports, DD Regional/DD Kisan इस सेवा की माध्यम से देख सकेंगे. यूजर को केवल डोंगल खरीदने के आलावे किसी तरह का खर्च नहीं लगेगा.

ऑनलाइन बिक रहे है डोंगल

इस सेवा का लाभ लेने के लिए DVB-T2 डोंगल की जरुरत पड़ेगी. यह डोंगल ऑनलाइन शोपिंग साईट पर से भी ख़रीदे जा सकते है.

 

Photo Courtesy: Prasar bharti Twitter

0Shares

दिल्ली: एक अप्रैल से कार और मोटरसाइकिल समेत वाहन बीमा महंगा हो जाएगा. अगले वित्त वर्ष सेबीमा नियामक इरडा ने बीमा प्रीमियम 40 प्रतिशत तक बढ़ाने का फैसला किया है. 1,000 सीसी तक छोटी कारों के लिये थर्ड पार्टी मोटर बीमा प्रीमियम अब 39.9 प्रतिशत बढ़कर 2,055 रूपये होगा जो फिलहाल 1,468 रूपये है. वहीं 1000 से 1,500 सीसी तक के प्रीमियम में भी करीब 40 प्रतिशत तक की वृद्धि की गयी है.

बड़ी कारों तथा SUV पर 25 प्रतिशत बढ़ाये गये हैं. यह अप्रैल से 6,164 रूपये हो जायेगा. जो फिलहाल 4,913 रूपये है. इरडा ने कहा कि लागत मुद्रास्फीति सूचकांक सीआईआई पिछले साल के मुकाबले 5.57 प्रतिशत बढ़ा. अर्थात यह 2014-15 में 1,024 से बढ़कर 2015-16 में 1081 हो गया.

मोटरसाइकिल तथा स्कूटर पर भी प्रीमियम बढ़े हैं. 75 सीसी तक के दो पहिया वाहनों के लिये बीमा प्रीमियम 569 रपये होगा जो अभी 519 रपये है. वहीं 75 सीसी से 150 सीसी तक की बाइक के मामले में बीमा प्रीमियम एक अप्रैल से 15 प्रतिशत बढ़कर 619 रपये जबकि 150 से 350 सीसी तक की मोटरसाइकिल के मामले में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है. हालांकि करीब 350 सीसी की मोटर-बाइक के मामले में प्रीमियम कम हुआ है और यह 884 रपये है.

थ्री व्हीलर्स के मामले में भी मूल थर्ड पार्टी प्रीमियम बढ़ाया गया है. साथ ही एक नई श्रेणी ई-रिक्शा छह यात्रियों को ले जाने वाली पेश की गयी है और इसके लिये मूल थर्ड पार्टी प्रीमियम 1,125 रपये तय की गयी है. पब्लिक कैरिअर के मामले में प्रीमियम में 15 से 30 प्रतिशत तक की वृद्धि की गयी है.

Photo: Google

0Shares