नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने डिजिटल इंडिया की मुहीम के तहत अब पूरी तरह से डिजिटलीकरण पर जोर देना शुरू कर दिया है, जिसके अंतर्गत दूरदर्शन के एनालॉग सिस्टम यानि डिश एंटीना की सर्विस लखनऊ सहित 18 शहरों में पूरी तरह से बंद कर दी गई है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार लखनऊ केंद्र सहित देश के 18 शहरों में यह सेवा पूरी तरह से खत्म कर दी गई है.

बंद हुआ एंटीना वाला दूरदर्शन

शहरों में बड़ी संख्या में लोगों ने डिजिटल सेट बॉक्स को अपना लिया है, वहीं टियर-2, टियर-3 शहरों और गांवों में आज भी दूरदर्शन देखने के लिए कई जगह एंटीना का इस्तेमाल होता है. सरकार के इस कदम से उन लोगों को झटका लग सकता है. वहीं जिन जगहों पर एनालॉग सेवाएं बंद हुईं है, वहां लोग कुछ पैसे खर्च कर डिजिटल बॉक्स के जरिए ये सेवा फिर से प्राप्त कर सकते हैं.

0Shares

अब आप व्हाट्सएप पर आये हुए यूट्यूब के लिंक पर क्लिक करके वीडियो देख सकेंगे. इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने हाल ही में एक अपडेट जारी किया है. इसके तहत अब इसके जरिए कोई भी फाइल सेंड की जा सकेगी. अब खबर ये है कि व्हॉट्सऐप पर ही YouTube वीडियोज भी देख सकेंगे.

फिलहाल व्हाट्सऐप पर भेजे गए यूट्यूब वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करना होता है. इसके बाद आप यूट्यूब के पेज पर जाते हैं तब वीडियो प्ले होता है.

इस नय फीचर का मतलब ये है कि अगर किसी ने आपको व्हाट्सऐप पर यूट्यूब वीडियो का लिंक भेजा तो आप चैट बॉक्स में ही उसे प्ले भी कर सकते हैं.

0Shares

आप जानकर हैरान हो जायेंगे कि बिना अपना ऑरिजनल नंबर दिखाये किसी को भी फ्री में कॉल कैसे हो सकता है. आपका एक भी रुपया खर्च नहीं होगा. अब आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे संभव है? दरअसल यह बिल्कुल संभव है, बस इसके लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा. अगली स्लाइड में पढ़िये कौन-सा है यह ऐप जिससे आप फ्री में कॉल कर सकते हैं.

आपको यह फ्री कॉलिंग वाला ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मिलेगा. इस ऐप का नाम IndyCall है. इसके जरिये आप अपने दोस्तों को फ्री में जमकर कॉलिंग कर सकते हैं. आप इस ऐप के जरिये भारत के किसी भी कोने में फ्री में कॉल कर सकते हैं.

इस ऐप से कॉल करते वक्त आपका नंबर किसी को पता नहीं चलेगा. हालांकि इस ऐप से कॉलिंग करने के लिए आपके फोन में डेटा पैक जरूर होना चाहिये. अगर आपके फोन में इंटरनेट नहीं है तो यह ऐप काम नहीं करेगा. इस ऐप के जरिये आप हर बार एक नये नंबर से कॉल कर सकते हैं. दरअसल आप इस ऐप से जब किसी को कॉल करेंगे तो उसके स्क्रीन पर नंबर दिखेगा. हर बार कॉल करने पर नया नंबर दिखने से कोई पता भी नहीं कर पायेगा कि कौन कॉल कर रहा है.

इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे ट्रू कॉलर भी ट्रेस नहीं कर सकता है.

0Shares

स्मार्टफोन से नंबर डिलीट होने के डर से हम अपने सारे नंबर गूगल कॉन्टेक्ट्स में सेव करते हैं. लेकिन अगर कभी भूल से गूगल कॉन्टेक्ट्स से आपके सारे नंबर उड़ गये तो आप क्या करेंगे? यहां हम आपको वो आसान तीन स्टेप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप डिलीट हुए अपने सारे गूगल कॉन्टेक्ट्स फिर से वापस ला सकते हैं.

सबसे पहले अपने ब्राउजर में नई गूगल कॉन्टेक्ट्स वेबसाइट खोलें. गूगल कॉन्टेक्ट्स खोलने के बाद बाईं तरफ मेन्यु पर जाएं और मोर बटन पर क्लिक करें. इसके बाद रीस्टोर कॉन्टैक्ट्स क्लिक करें.

अब आप अपने हिसाब से डिलीट हुए कॉन्टेक्ट्स को वापस पा सकते हैं. यानी यहां ऑप्शन आयेगा कि आप एक दिन पहले डिलीट हुए नंबर्स, 10 मिनट या हफ्ते भर पहले डिलीट हुए नंबर्स में से कौन से रीस्टोर करने हैं. ये तीन स्टेप्स पूरे होने के बाद आपके सारे डिलीट हुए नंबर्स रिस्टोर हो जायेंगे. आप 30 दिन के भीतर ही डिलीट हुए नंबर्स को रिस्टोर कर सकते हैं.

 

0Shares

नयी दिल्ली: हाल के दिनों में केंद्र सरकार ने दो सौ से अधिक सरकारी सेवाओं के लिए ‘उमंग’ ऐप  शुरू किया है. इसके जरिए सिर्फ एक क्लिक कर आधार से लेकर गैस बुकिंग, बिजली बिल, फ़ोन बिल, भविष्य निधि, जन्म प्रमाण पत्र जैसी सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है. इस ऐप से बिजली बिल फोन बिल से लेकर गैस तक का भुगतान भी कर सकते हैं.

वर्तमान में इस ऐप पर केंद्र और राज्य सरकार की कुल 163 सेवायें उपलब्ध हैं. इसकी सबसे अच्छी बात है यह है कि आने वाले दिनों में यह  बिना इंटरनेट के भी चलेगा. साथ ही साथ यह एप्प 13 भारतीय भाषाओं में काम कर सकता है.

उमंग यानी की ‘यूनिफाइड मोबाइल एप्लीकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस’. इसे गूगलप्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा विंडोज का इस्तेमाल करने वाले लोग भी इसकी सेवा का फायदा उठा सकते हैं.

इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको अपनी पहचान दर्ज करनी होगी इसके बाद मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड आएगा आपको कुछ सवालों के जवाब देने होंगे जो बाद में पासवर्ड भूलने की स्थिति में अकाउंट रिकवर कर पाएंगे. एक बार पंजीकरण के बाद ऐप आपसे एक एमपिन सेट करने को कहेगा. जो ऐप एक्सेस करने में मोबाइल नंबर के साथ काम आएगा.

 

0Shares

नई दिल्ली: वाट्सऐप का इस्तेमाल भारत में बढ़ता जा रहा है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी लोग इस ऐप का यूज करते हैं. न्यू ईयर ईव पर 2 घंटे वाट्सऐप बंद रहा था. जिसके बाद #WhatsappDown ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. इसके बावजूद भी वाट्सऐप ने नया रिकॉर्ड बनाया है. वाट्सऐप के भारत में यूजर्स ने नए साल के अवसर पर रिकार्ड 20 अरब शुभकामना संदेश भेजे हैं. फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने यह जानकारी दी. ये संदेश 31 दिसंबर को सुबह 12 बजे से रात के 11.59 बजे तक भेजे गए थे.

वाट्सऐप ने एक बयान में कहा, “नए साल की पूर्व संध्या वाट्स एप के लिए सबसे अधिक संदेश भेजा जाने वाला दिन था. पिछले साल कंपनी ने कई नए फीचर्स शुरू किए.” इसके पिछले साल के नववर्ष की पूर्व संध्या पर भारतीय यूजर्स ने कुल 14 अरब संदेश भेजे थे. वाट्स एप के भारत में वर्तमान में 20 अरब मासिक सक्रिय यूजर्स हैं.

0Shares

नई दिल्ली: आज कल वाट्सऐप हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा हो गया है. छोटी से छोटी चीजें वाट्सऐप से की जा सकती हैं. भारत में इसका उपयोग हर वर्ग के लोग करते हैं. चाहें वो बच्चे हों या फिर बुजुर्ग. सभी को न्यू ईयर का बेसबरी से इंतजार था. 12 बजते ही लोग अपने दोस्तों और परिवार वालों को मैसेज भेजना चाह रहे थे. जैसे ही लोगों ने वाट्सऐप से मैसेज भेजा तो सेंड नहीं हुआ.

ऐसे में लोग धोखा जैसा महसूस करने लगे. 5 मिनट के लिए भी नहीं बल्कि वाट्सऐप पूरे 1 घंटे तक डाउन रहा. पूरी दुनिया में वाट्सऐप बंद रहा. भारत में भी इसका असर देखा गया. भारत में 200 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं जो इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. ट्विटर पर लोगों ने वाट्सऐप को खूब ट्रोल किया और #whatsappdown टॉप ट्रेंड करने लगा.

0Shares

कोहरे में वाहन चलाते समय बरते ये सावधानियां

0Shares

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने बच्चों के लिए अपने मैसेंजर का एक स्पेशल एडीशन ‘messenger kids’ पेश किया. यह ऐप 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मां-बाप की निगरानी में बाकी लोगों से जुड़ने की सुविधा देता है. इस ऐप को अभी अमेरिका में iOS डिवाइस के लिए टेस्टिंग के लिए पेश किया गया है. ये वीडियो चैट और मैसेजिंग का एकीकृत ऐप है.

फेसबुक के लोरेन चेंग ने कहा कि फेसबुक बच्चों के लिए अलग से ‘मैसेंजर किड्स’ ला रहा है क्योंकि एक ऐसे मैसेजिंग ऐप की जरुरत महसूस की जा रही थी जो बच्चों को बाकी लोगों से जुड़ने की सुविधा दे लेकिन मां-बाप की निगरानी में. यह पेरेंट्स को संपर्क सूची नियंत्रित करने की सुविधा देता है. इसके अलावा इसके जरिए बच्चे बिना घरवालों के इजाज़त के किसी से भी संपर्क नहीं कर सकते हैं.

फिलहाल ये ऐप नॉन-फोन डिवाइस, टैबलेट और आईपॉड के लिए मौजूद है, मगर जल्द ये गूगल एंड्रॉयड और अमेज़न किंडल डिवाइस पर उपलब्ध कराया जाएगा.

0Shares

मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए एक दिसंबर से आधार के जरिये अपने मोबाइल नंबर का सत्यापन करना आसान हो जाएगा. वे घर बैठकर ओटीपी के जरिये यह काम कर सकेंगे. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआइडीएआइ) ने इसके संबंध में मोबाइल कंपनियों की योजना को मंजूरी दे दी है.

पिछले महीने सरकार ने मोबाइल नंबर को आधार नंबर से जोड़ने के लिए तीन विकल्पों की घोषणा की थी. जिससे मौजूदा मोबाइल उपभोक्ता अपने सिम कार्ड का सत्यापन आसानी से घर बैठे ही कर सकें. इसके बाद मोबाइल कंपनियों से कहा गया था कि वे अपनी योजनाएं बनाकर यूआइडीएआइ से संपर्क करें और अनुमति लेकर आधार नंबर जोड़ने के नये विकल्प लागू करें.

कंपनियों ने आश्वासन दिया है कि वे ओटीपी आधारित सत्यापन की सुविधा इस महीने तक लागू कर देंगी. इससे उपभोक्ताओं पर रिटेल स्टोरों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

0Shares

भारत में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला चीनी ई-कॉमर्स दिग्गज अली बाबा के स्वामित्व वाला UC ब्राउजर को गूगल ने प्ले स्टोर से कथित तौर पर हटा दिया है. आपको बता दें कि यह ऐप भारत में डाउनलोड किया जाने वाले छठे नंबर का ऐप है. प्ले स्टोर में सर्च करने पर यह ऐप नहीं दिख रहा है.

भारत में खास कर यह ब्राउजर काफी पॉपुलर है और दुनिया भर में इसके 420 मिलियन यूजर्स हैं इनमें से 100 मिलियन सिर्फ भारत में ही हैं. यानी 1 करोड़ भारतीय यूजर वाला UC ब्राउजर को अगर गूगल ने प्ले स्टोर से हटाया गया है तो इसके पीछे कोई तो वजह जरूर होगी.

हालांकि गूगल प्ले स्टोर पर UC Browser Mini और New UC Browser मौजूद हैं. यूसी ब्राउजर ने पिछले कुछ सालों में भारतीय स्मार्टफोन्स यूजर्स में तेजी से अपनी पकड़ बनाई है और अब इसका मार्केट शेयर आधे से ज्यादा है.

0Shares

WhatsApp अपनी बेहतरीन सर्विसेज की वजह से यह दुनिया का सबसे पॉपुलर मेसेंजर एप है. व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए एक नया फीचर आ गया है. इसका इंतजार लोग काफी पहले से कर रहे थे. सोशल मीडिया एेप व्हाट्सएेप पर गलती से भेजे गये मैसेज को अब मिटाया जा सकेगा. व्हाट्सएेप ने इसके लिए अपने एेप में नया फीचर मंगलवार से औपचारिक रूप से शुरू कर दिया.

कंपनी का कहना है कि व्हाट्सएेप के उपयोक्ता को इसके लिए सात मिनट का समय मिलेगा. यानी अगर व्हाट्सएेप पर किसी को कोई संदेश गलती से चला जाता है, तो उसे सात मिनट के भीतर मिटाया (डिलीट) जा सकेगा.

इसके अनुसार यह नया फीचर आईफोन, एंड्रायड व विंडोज फोन के साथ-साथ डेस्कटाॅप पर व्हाट्सएेप के नवीनतम संस्करण पर उपलब्ध होगा. गलती से भेजे गये मैसेज को मिटाने के लिए उपयोक्ता को उस पर टैप कर विकल्प को चुनना होगा.

0Shares