मेला अवधि में मेला नियंत्रण कक्ष रहेगा 24 घंटे कियाशील 06158-221039 पुलिस सहायता केंद्र का नंबर जारी

7250291099 पुलिस सहायता केंद्र हेतु व्हाट्सएप नंबर भी जारी

Chhapra/Sonpur: जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डा गौरव मंगला के द्वारा संयुक्त रुप से सोनपुर मेला-2023 के पूर्व दिवस पर सोनपुर मेला क्षेत्र में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मेला के सफल आयोजन हेतु विधि-व्यवस्था संधारण आदि की विस्तृत जानकारी दी गयी।

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि कार्तिक पूर्णिमा दिनांक 26.11.2023 को अपराह्न 03.55 बजे से दिनांक 27.11.2023 को संध्या 02.47 बजे तक है। उदयातिथि के अनुसार श्री हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक 27.11.2023 के रात्रि 1:30 बजे से प्रारंभ होगा। मेला में नियंत्रण कक्ष 24X7 कियाशील रहेगा। इसमें पालीवार दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, विद्युत विभाग के अभियंता और स्वास्थ्य विभागीय चिकित्सक आदि की प्रतिनियुक्ति की गई है। पुलिस सहायता केंद्र के लिए 06158221039 नंबर जारी किया गया है।इस नंबर पर किसी भी तरह के पुलिस सहायता के लिए फोन किया जा सकता है।

पुलिस सहायता के लिए 7250 291 099 व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है। सोनपुर मेला में 24 घण्टा निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। इसके लिए सोनपुर को हाजीपुर और शीतलपुर पावर ग्रिड से जोडा गया है । मेला क्षेत्र में 26 ट्रांसफार्मर सहित एक ट्रॉली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की गई है। मेला में सोनपुर थानान्तर्गत कुल 21 अस्थायी पुलिस थाने बनाये गए हैं ।जिसमें से 13 थाने पूरी मेला अवधि में और 21 थाने दिनांक 25.11. 2023 से 29.11. 2023 तक कार्यरत रहेंगे। स्नान के अवसर पर विभिन्न घाटों पर निगरानी रखने हेतु कुल 9 वाच टावर बनाये गये हैं जिन पर निगरानी हेतु
पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। पैदल गश्ती हेतु 26 सेक्टर तथा वाहन गश्ती हेतु 09 सेक्टर बनाए गए है। साथ ही नदी गश्ती की भी व्यवस्था की गई है। यातायात नियंत्रण हेतु कुल 33 ड्रॉप गेट बनाये गए हैं। हरिहर नाथ मन्दिर और विभिन्न स्नान घाटों यथा काली घाट, पुल घाट, सवाइच घाट, पहलेजा घाट आदि पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। घाटों पर सुरक्षित सीमा तक बैरिकेडिंग की गई है। घाटों पर साफ सफाई और शौचालय इत्यादि की व्यापक व्यवस्था की गई है। मेला क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर 90 अदद शौचालयों एवं 75 अदद महिलाओं के लिये वेंजिंग रूम की व्यवस्था की गई है। मेला में पूर्व से अवस्थित स्थायी चापाकल और स्टैण्ड पोस्ट जलापूर्ति के अतिरिक्त अस्थायी रूप से 65 अस्थायी चापाकल और 240 स्टैण्ड पोस्ट जलापूर्ति की व्यवस्था की गई है।
विभिन्न विभागों को निर्देशित किया गया है कि अपने विभागीय स्टॉल का उद्घाटन यथासंभव मेला के उ‌द्घाटन के दिन ही करवाना सुनिश्चित करें।

सफाई हेतु मेला क्षेत्र को जोन में बांट कर सफाई करवाई जायेगी। सफाई हेतु संवेदक का चयन किया गया है। मेला क्षेत्र के सड़कों की मरम्मत करवाई गई है। मेला क्षेत्र में अनुमंडलीय अस्पताल, सोनपुर के अतिरिक्त ? अस्थायी औषधालय 24X7 कार्यरत रहेंगे जिन पर चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टॉफ और एम्बुलेन्स की प्रतिनियुक्ति दवाओं के साथ की गई है। दवाओं की आपूर्ति जिला दवा भंडार द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल, सोनपुर को किया जायेगा तथा अनुमंडलीय अस्पताल, सोनपुर अस्थायी औषधालयों को आवश्यकतानुसार दवाओं की आपूर्ति की जायेगी।

मेला में आने वाले स्नानार्थियों, श्रद्धालुओं की चिकित्सा हेतु जिला से 9 राज्य सरकार द्वारा 4 कुल 13 एम्बुलेन्स और विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध कराया जायेगा। मेला में आने वाले पशुओं की चिकित्सा हेतु विभिन्न वार्डों यथा घोडा वार्ड, गाय वार्ड, भैंस वार्ड आदि में 8 अस्थायी पशु चिकित्सालय और । एम्बुलेट्री पैन 24X7 कार्यरत रहेंगे। पशु दवायें पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।

एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की प्रतिनियुक्ति भी की गई है। मेला क्षेत्र में अग्निशमन के 08 (दो अतिरिक्त) वाहनों की व्यवस्था की गई है जिनसे मॉक ड्रिल की करवाया जा रहा है। प्रत्येक विद्युत ट्रांसफॉर्मर के पास Fire Extinguisher तथा फायर मैन की प्रतिनियुक्ति की गई है।

जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी
सारण, छपरा।

0Shares

Chhapra: श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स के प्रांगण में उज्जवला योजना के तहत 20 परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन के साथ-साथ एक भरा सिलेंडर, चूल्हा, पाइप और रेगुलेटर दिया गया।

वितरण समारोह का उद्घाटन राखी गुप्ता, श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स के ओनर वरुण प्रकाश, भाजपा जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह, अरवेंधु शेखर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। छपरा नगर निगम की जनता के लिए लगातार यह सेवा जारी है। लगातार पांचवी बार कैंप लगाकर वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

राखी गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट मेसे एक यह उज्जवला योजना माताओं एवं बहनो के लिए संजीवनी है। अब कोई भी माताओं बहनो को लकड़ी के चूल्हे पर खाना नहीं बनाना होगा। केंद्र सरकार की यह योजना जन जन तक पहुंज रही है। छपरा नगर निगम क्षेत्र के वंचित जनता को चिन्हित कर यह लाभ पहुँचाने की कोशिश की जारी है।

ॐ इंटरप्राइजेज भारत गैस एजेंसी के मालिक अभिषेक सिंह ने कहा कि हर संभव हमारी कोशिश है की प्राप्त आवेदन पर काम करके ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके। लोगों को ज्यादा परेशानी ना हो इसका ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। कम समय में 20 से अधिक लोगों को गैस कनेक्शन के साथ भरा सिलिंडर, चूल्हा, पाइप और रेगुलेटर दिया गया है। अभी और 50 से अधिक आवेदन प्राप्त है उन सभी परिवार के बीच गैस का वितरण किया जायेगा।

वरुण प्रकाश ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ छपरा नगर निगम की जनता तक पहुँचाया जा रहा है।

0Shares

Chhapra: जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा विभिन्न उर्वरकों की उपलब्धता एवं विक्रय से सबंधित समीक्षा के क्रम में कई महत्वपूर्ण निदेश दिये गये। जिलाधिकारी के द्वारा निर्देशित करते हुए कहा गया था कि सरकार द्वारा जारी निर्धारित दरों पर ही विभिन्न उर्वरकों की बिक्री होनी चाहिए।

निर्देश के आलोक में जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा जिला में उर्वरक की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध होने की जानकारी दी गयी। बताया गया कि सभी प्रकार के उर्वरक निर्धारित मूल्य पर कृषकों को आवश्यकता अनुसार उपलब्ध कराया जा रहा है।

सरकार द्वारा उर्वरक का निर्धारित मूल्यों में यूरिया नीम कोटेड 266 रुपए 50 पैसे 45 किलो प्रति बोरा, डी.ए.पी. 1350 रुपए 50 किलो प्रति बोरा, एम.ओ.पी. 1700 रुपए 50 किलो प्रति बोरा, एन पी के (12:32:16) 1470 रुपए 50 किलो प्रति बोरा, एन.पी. (14-28-00) 1550 रुपए 50 किलो प्रति बोरा, एन.पी.के. (10-26-26) 1470 रुपए 50 किलोग्राम प्रति बोरा, ए.पी.एस. (20:20:0:13) 1250 रुपए 50 किलो प्रति बोरा, ए.पी.एस. इफको 1250 रुपए 50 किलो प्रति बोरा, एस.एस.पी. 645 रुपए 50 किलो प्रति बोरा है। जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा सारण जिला के सभी किसान भाईयों से अनुरोध किया गया कि वे सरकार द्वारा निर्धारित दर पर ही उर्वरक की खरीददारी करें।

जिलाधिकारी के निर्देशा लोक में जिला भर में उर्वरक बिक्री हेतु अनुज्ञप्तिधारियों की जाँच की गयी थी। जाँच के क्रम में कुल 262 उर्वरक विक्रेता वैसे विक्रेता पाये गये जिन्होंने पिछले एक साल से न तो उर्वरक का उठाव किया है और न ही बिक्री किया है। सबों से स्पष्टीकरण की मॉग जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा की गयी थी।

बताया गया कि 14 अनुज्ञप्तिधारियों से स्पष्टीकरण का जबाब प्राप्त हुआ है। जिसपर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है। शेष 248 अनुज्ञप्तिधारियों ने स्पष्टीकरण का कोई जबाब नही दिया है। अतएव सभी 248 अनुज्ञप्तिधारियों का अनुज्ञप्ति रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है।

बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी के साथ उर्वरक निगरानी समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गाँव के दो लोगों को आँख से कम दिखाई देने की शिकायत के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने दोनों व्यक्तियों को पटना रेफर कर दिया है।  परिजनों का कहना है कि दोनों लोगों ने देसी शराब का सेवन किया था। जिसके बाद तबीयत बिगड़ी और अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से सदर अस्पताल भेजा गया।    

सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने बताया कि बीमार व्यक्ति आखों से कम दिखाई पड़ने की शिकायत कर रहे हैं। इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।   

बीमार व्यक्तियों में सत्येन्द्र राय उर्फ प्याजु, पिता-अदालत राय और ढोरा गिरी, पे०-स्व० ब्रम्हा गिरी शामिल हैं। बिमार व्यक्ति बैकुण्ठपुर में राज मिस्त्री का कार्य करते है। इनके परिजन द्वारा स्वास्थ्य खराब होने पर उनके परिजनों द्वारा ईलाज हेतु मंगलवार (22.11.2023) को पी०एच०सी० मशरख ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों के द्वारा ईलाज हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया।

सारण पुलिस ने बताया कि इन दो के अलावा लखनपुर व आसपास के गाँव में किसी और के बिमार होने की सूचना नही है। घटना के संबंध में जॉच करने हेतु एक जॉच दल का गठन किया गया है। मेडिकल रिपोर्ट व जॉच दल की रिपोर्ट के उपरांत घटना के संबंध में स्थिति स्पष्ट होगी।

0Shares

 भारत विविधताओं का देश है, यहां हर पर्व-त्योहार बड़ी खुशी और उल्लास के साथ मनाया जाता है। जिसमें बिहार का सुप्रसिद्ध छठ, लोक आस्था का महत्वपूर्ण पर्व जो भारतीय लोक संस्कृति और परंपराओं का अनूठा महापर्व है। छठ हमारी लोक आस्था ही नहीं, स्वजनों का स्वमिलाप और स्वरोजगार का साधन भी है।

जिसकी छाप छठ के छह दिनों में दिखती है, अब इसकी खनक विदेशों में भी देखने को मिलती है। सूर्योपासना का महत्वपूर्ण पर्व छठ अपनी सादगी, पवित्रता और पौराणिक लोक कथाओं के रूप में प्रचलित है। जिसमें भक्ति और आध्यात्म के लिए भव्य पंडाल से सुसज्जित मंदिर, साफ एवं सुंदर पोखर, तालाब, नदी का तट एवं आकर्षक मूर्ति की भी आवश्यकता होती है।

जिसमें छठ पर्व के लिए बांस से बने सूप, अब पीतल का सूप, टोकरी, मिट्टी के बर्तन, गन्ने, गुड़, अरवा चावल, गेहूं के आटे से बना ठेकुआ, केला, सेव, संतरा, शरीफा, अमरूद, पानी फल सिंघारा, नींबू, नारियल, अनानास, सुथनी, शकरकंद, पत्ते वाली हल्दी, अदरक, चावल के आटे का पीट्ठा, पान का पत्ता, तुलसी, बद्धि, अलता, अक्षत, सिंदुर, घी, बाती, धूप, दिए आदि से सूर्यदेव को पहले संध्या बाद में सुबह का अर्घ्य लोकगीत के माधुर्य से सराबोर वातावरण के बीच दिया जाता है।

जिसके लिए सामाजिक समरसता और पारिवारिक सौहार्द की भूमिका अहम हो जाती है। लोक आस्था का यह महत्वपूर्ण पर्व मनाने के लिए प्रवासी भारतीय सहित घर से दूर-दराज के राज्य, प्रांत, देश, शहर, विदेश में रहने वाले परिजन जरूर घर आते हैं। जिससे उनके स्वजनों का स्वमिलाप का केंद्र बिंदु हो जाता है। सालभर पहले ही लोग प्लान कर छठ में घर आने की तैयारी में रहते हैं। दूसरी ओर यह महापर्व स्वरोजगार का भी बड़ा माध्यम है।

बड़ा माध्यम इसलिए कहा जाता है कि छठ पर्व के निमित्त किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी एक दो महीने पहले ही पूर्ण तैयारी के साथ उपरोक्त वर्णित साम्रगी की उपलब्धता के लिए जीतोड़ करते हैं। खासकर सुथनी सौरखा आदि के लिए किसान खेती कर लोग को ससमय उपलब्ध कराते हैं। बाजार में पान का पत्ता, अगरबत्ती की बिक्री लोग बोल बोलकर करते हैं। ठेला, रिक्शा, सड़क किराने फुटपाथ की दुकाने सजकर लोगो को छठ पर्व से संबंधित महत्वपूर्ण साम्रगी उपलब्ध कराते हैं।

समाजनीति पर सार्थक चर्चा करने वाले शिक्षक कौशल किशोर क्रांति कहते हैं कि जो व्यक्ति वर्षभर बेरोजगार बैठे रहते हैं, उन्हे इन छह दिनो में व्यापक रोजगार मिलता है। चाहे वो साफ-सफाई हो, छठ का समान खरीद बिक्री का हो, पंडाल निर्माण का हो, मूर्ति निर्माण का हो, उन्हें किन्ही ना किन्ही रूप में रोजगार मिलता है। सुचिता एवं आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ की धूम मची हुई है। यह छठ सिर्फ बिहार की लोक संस्कृति का ही पर्व नहीं, बल्कि प्राचीन काल से ही गांव के लोकल फॉर वोकल होने का उत्सव भी है।

एक अनुमान के मुताबिक छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा खर्च किए गए पैसे में से 50 प्रतिशत से अधिक सिर्फ गांव में पहुंचता है। उद्योगपतियों तक पहुंचता है तो सिर्फ रिफाइन, चीनी, सूखा मेवा एवं कुछेक श्रृंगार वस्तुओं पर खर्च की गई राशि ही। इसलिए एक ऐसा महापर्व है जो लोकल फॉर वोकल के सबसे प्राचीन उदाहरण है। यह एक ऐसी पूजा है जिसमें किसी पंडित की जरूरत नहीं होती है, जिसमें देवता प्रत्यक्ष हैं, डूबते सूर्य भी पूजे जाते हैं। व्रती-जाति समुदाय से परे हैं, केवल लोक गीत गाए जाते हैं।

पकवान घर पर बनते हैं, घाटों पर कोई ऊंच-नीच नहीं है। एक समान प्रसाद अमीर-गरीब सभी श्रद्धा से ग्रहण करते हैं। सबसे बड़ी बात है कि सामाजिक सौहार्द, सद्भाव, शांति, समृद्धि और सादगी के इस महापर्व का बाजार गांव की वस्तुओं से सजता है। सिर्फ बेगूसराय जिले में इस महापर्व में 25-30 करोड़ का कारोबार होता है, जिसमें 15 करोड़ से अधिक रुपया गांव के गरीब और किसानों तक पहुंचता है। जिस पैसों से यह महापर्व उनके लिए आर्थिक समृद्धि का त्यौहार साबित होता है। किसानों द्वारा उपजाए जाने वाले सुथनी की भले ही आम दिनों में कोई पूछ नहीं हो, लेकिन छठ में यह डेढ़ सौ रुपये किलो बिक रहा है।

हल्दी तो हल्दी, हल्दी के पत्ते भी किसानों को अतिरिक्त आय दे जाते हैं। बांस लगाने वाले किसान को भी इस पर्व का बेसब्री से इंतजार रहता है तथा मलिक समुदाय के लोग सूप एवं अन्य लोग डाला बनाने के लिए बड़ी संख्या में बांस खरीदते हैं। केराव (मटर), शरीफा, पानी फल सिंघारा, दीपक, अमरूद, केला, पान का पत्ता, फूल, माला, अदरक, मूली, गन्ना (ईंख), आम की लकड़ी, ओल, गुड़, डाभ नींबू, गोयठा तथा गाय का दुध भी किसी फैक्ट्री में नहीं बनता है, बल्कि गांव से ही आता है।

इस वर्ष भी गांव से लेकर शहर तक का बाजार ग्रामीण उत्पादों से भर चुका है। कहीं सुथनी बिक रहा है तो कहीं ओल, अल्हुआ, गन्ना, हल्दी का पता, पानी फल सिंघाड़ा, चीनी का सांच आदि और तमाम जगहों पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है। कुल मिलाकर लोक आस्था के महत्वपूर्ण महापर्व छठ को स्वमिलन और स्वरोजगार का भी केंद्र कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं है। प्रवासी ट्रेन से भर-भर कर आ चुके हैं तो बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। 

 

एजेंसी इनपुट 

0Shares

Chhapra: लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर पूरे जिले में माहौल भक्तिमय बन गया है। आस्था श्रद्धा एवं नियम निष्ठा के महापर्व छठ के दूसरे दिन शनिवार की रात खरना व्रत का महाप्रसाद खाने के साथ ही व्यक्तियों की लगातार 36 घंटे का निर्जल आहार व्रत शुरू हो गया। अब व्रति सोमवार को उगते सूरज को अर्घ देने के बाद पहले पूजा अर्चना करेगी। तत्पश्चात प्रसाद ग्रहण कर व्रत का पालन करेगी। नियम निष्ठा वाले इस पर्व मे परिवार को हर पल खास ख्याल रखना होता है।शुद्धता और सफाई पर्व की पहचान होती है।

सूर्य उपासना के इस महान पर्व के प्रति लोगों की मनोकामना पूर्ण होने की बात कही जाती है। इस पर्व मे मिट्टी से बने चूल्हे पर आम की लकड़ी से महा खरना का प्रसाद बनाया गया। पर्व को लेकर पूरा क्षेत्र मे छठी मैया के गीतों से गुंजायमान हो रहा है। 

हर घर गली मोहल्ले चौक चौराहे पान दुकान इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर छठी मैया के गीत पूरे माहौल को भक्तिमय बना रहे हैं। छठव्रतियों ने बताया कि खरना के मौके पर खीर के अलावे छठी मैया को चढ़ने वाली चपाती की भी तैयारी पूरी कर ली गई है। पर्व की निमित्त खरीदे गए गेहूं को व्रती महिलाओं ने नहाए खाए कि दिन शुक्रवार को ही धोकर सुखा लिया। शनिवार को धुले हुए आटा चक्की मिलन पर गेहूं की पिसाई कराई गई।इसके अलावे खरना के प्रसाद में चढ़ाए जाने वाले खीर पुरी,केला,नारियल, शकरकंद, पत्ते वाली हल्दी, अदरक, नाशपाती,टाब नींबू,पान सुपारी,आरती पत्ता, सिंदूर,कपूर, कुमकुम,सुथनी,गन्ना, फूल एवं दूध से सूर्य उपासना की जाती है।

ज्ञात हो कि आज संध्या कालीन एवं सोमवार की सुबह प्रातः कालीन अर्घ्य के साथ ही इस पर्व का समापन होगा। 

0Shares

छठ पूजा के खरना के दिन ग्रामीण बाजारों में उमड़ी भीड़

Jalalpur: प्रखंड के ग्रामीण बाजारों में छठ पूजा के खरना के दिन जबरदस्त भीड़ उमड़ी. सुबह से शाम तक प्रखंड का साधपुर बाजार, अनवल बाजार, कोपा बाजार, जलालपुर बाजार, भटकेसरी बाजार, चतरा बाजार, पतीला डीह बाजार लोगों से खचाखच भरा दिखा.

साधपुर बाजार में शनिवार की शाम को नारियल जहां डेढ़ सौ रुपए जोड़ा बिक रहा था. वहीं अन्य फलों का दाम सामान्य ही रहा. कोशी भरने के लिए मिट्टी का हाथी ढाई सौ रूपया मे बिक रहा था.

आमतौर पर महंगा रहने वाला केला 40 से 50 रुपए दर्जन मे मिल रहा था. वही ईख 100 से 150 रुपए में सात बिक रहा था. गागल नींबू 100 रुपए जोड़ा बिक रहा था.

खरीदने के लिए ग्राहक दुकानदारों से मोलभाव कर रहे थे. जहां 5 रुपए कम मिल रहा था वहा पर काफी भीड़ हो रही थी.

पटाखो की दुकानों पर बच्चो की भीड़ दिखी. कई दुकानदारो ने बताया कि शनिवार को देर शाम तक व रविवार को सुबह तक भी बाजारों में लोग खरीददारी करने के लिए आऐंगे.

0Shares

स्टेट बैंक के एटीएम के शटर काट लाखों रुपए लेकर भागे चोर, जाँच में जुटी पुलिस

Mashrakh: जिले के मशरक चैनपुर स्टेट बैंक के परिसर मे लगे एटीएम का शटर काटकर एक लाख दो हजार एक सौ रुपए लेकर भागे चोर.

बताया जाता है कि शनिवार की सुबह जब लोग शौच करने गए तो देखा कि एटीएम का शटर खुला हुआ हैं जिसको लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा ब्रांच मैनेजर को सूचना दी गई.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मशरक थाना पुलिस द्वारा जांच पड़ताल शुरू कार दिया गया और घटना की सुचना डीएसपी नरेश पासवान को दी. मौके पर पहुंचे डीएसपी नरेश पासवान के नेतृत्व में बैंक में लगे सीसीटीवी तथा बैंक के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही हैं.

फिलहाल इस मामले में प्रशासन कुछ भी बताने से परहेज कर रही हैं. वही ब्रांच मैनेजर मोहम्मद मुमताज आलम ने बताया कि सिडिएम मे जमा निकासी के लिए रखे एक लाख दो हजार एक सौ रुपए शटर काटकर निकाल लिया गया है.

वही कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि 1979 मे बैंक खुलने के बाद चैनपुर मे इतनी बड़ी ऐसी पहली वारदात हुई है.

बताया जाता हैं कि पहले भी मशरक प्रखंड में ऐसी दो घटनाएं हो चुकी है लेकिन प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार का खुलासा नहीं हो सका था.

स्थानीय लोगों का कहना हैं की अब देखना यह है कि इस मामले का खुलासा होगा या नहीं. वही कुछ लोगों ने ये भी कहा कि पुलिस यदि राजापट्टी गोला तथा मशरक मे शटर काट एटीएम चोरी का खुलासा की होती तो इतनी बड़ी वारदात करने मे चोर सौ बार सोचते. वही कुछ लोग स्थानीय पुलिस के बारे मे दबी जुबान कुछ और कह रहे थे और सवाल भी उठा रहे थे.

0Shares

रिविलगंज प्रखंड प्रमुख ने किया छठ घाट का उद्घाटन

Chhapra: चारदिवसीय महापर्व छठ पूजा को लेकर अनेक स्थानों पर जोर-शोर के साथ तैयारियाँ चल रही हैं. जिसके अंतर्गत रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह सदस्य, प्रदेश कार्यसमिति, भाजपा (बिहार), डॉo राहुल राज, बीo डीo सीo प्रतिनिधि चन्दन साह, मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने संयुक्त रूप से सारण जिले के अंतर्गत रिविलगंज प्रखंड के खैरवाड़ पंचायत के पंचायत भवन के सामने छठ घाट का उद्घाटन फीता काटकर किया.

डॉo राहुल राज ने छठ घाट निर्माण में अपना महवपूर्ण परिश्रमी योगदान देने वाले सभी कर्मियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका यह योगदान सराहनीय है. क्षेत्र के सभी युवाकर्मी विगत दिनों से लगातार इस छठ घाट के निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं. मात्र पच्चीस दिनों के उनके अथक प्रयास से यह छठ घाट का निर्माण हुआ है.

डॉo राहुल राज ने प्रखंड प्रमुख ने सभी सेवा कर्मियों को सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया.

पूजा के प्रति उनकी सहृदय सच्ची आस्था और श्रद्धा भाव ही है, जो इस कार्य के प्रति उन्हें कर्मठ व सक्षम बनाते हैं. इस छठ घाट पर हजारों की संख्या में लोग छठ पूजा के लिए आते हैं. डॉo राहुल राज ने लोगो को यह भी निर्देश दिया कि आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रतियों को अपेक्षित सुविधा प्रदान किया जाए, पानी की गहराई को ध्यान में रखते हुए बैरिकेटिंग की व्यवस्था भी की जाए ताकि किसी प्रकार के खतरों की संभावना न रहे तथा भीड़ की स्थिति को ध्यान में रखते हुए उसके लिए पुख्ते इंतजाम किये जाए ताकि पूजा संबंधित सभी कार्य शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके.

इस दौरान मौके पर रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉo राहुल राज के साथ बीo डीo सीo प्रतिनिधि चन्दन साह, मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, अजीत सिंह, गूगल सिंह, आशीष सिंह, भीम राय, दीपक राय , हिमांशु सिंह, बिपुल सिंह, भुआली सिंह समेत कई अन्य सैकड़ो ग्रामीण सहयोगीगण मौजूद रहे.

0Shares

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के लिए सुदृढ़ सेवा ही हमारा पहला धर्म: डॉo राहुल राज

ढेलहारी बुजुर्ग में किया नवनिर्मित छठ घाट का उद्घाटन: 

chhapra: आगामी महापर्व छठ पूजा को लेकर विभिन्न स्थानों पर जोर-शोर के साथ तैयारियाँ चल रही हैं. जिसके अंतर्गत रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह सदस्य, प्रदेश कार्यसमिति, भाजपा (बिहार), डॉo राहुल राज, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने संयुक्त रूप से सारण जिले के अंतर्गत रिविलगंज प्रखंड के ढेलहारी बुजुर्ग में छठ घाट का उद्घाटन फीता काटकर किया.

डॉo राहुल राज ने छठ घाट निर्माण में अपना महवपूर्ण परिश्रमी योगदान देने वाले सभी कर्मियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका यह योगदान सराहनीय है. यह छठ पूजा के प्रति उनकी सहृदय सच्ची आस्था और श्रद्धा भाव ही है, जो इस कार्य के प्रति उन्हें कर्मठ व सक्षम बनाते हैं. उपस्थित लोगों से वहाँ पर आने वाले छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की संख्या के बारे में पूछने पर लोगों ने बताया कि यहाँ इस महापर्व के दौरान लगभग हजारों की संख्या में श्रद्धालु आकर पूजा पाठ करते हैं.

इसके अलावा क्षेत्र के अन्य घाटों पर भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है. डॉo राहुल राज ने लोगो को यह भी निर्देश दिया कि आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रतियों को अपेक्षित सुविधा प्रदान किया जाए, पानी की गहराई को ध्यान में रखते हुए बैरिकेटिंग की व्यवस्था भी की जाए तथा भीड़ की स्थिति को ध्यान में रखते हुए उसके लिए पुख्ते इंतजाम किये जाए ताकि पूजा संबंधित सभी कार्य शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके। प्रखंड प्रमुख ने सभी सेवाकर्मियों को सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया. इस दौरान मौके पर रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉo राहुल राज के साथ वीo डीo ओo लाल बाबू पासवान तथा मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह , दीपक यादव , दिलीप पासवान, भीम यादव ,अमित सिंह , आकाश सिंह एवं सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण समेत कई अन्य सहयोगीगण मौजूद रहे.

0Shares

Chhapra: नगर निगम क्षेत्र के राजेंद्र सरोवर छठ घाट का छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता, नगर निगम के की मेयर रागिनी कुमारी, नगर आयुक्त सुमित कुमार ने निरीक्षण किया।

इस दौरान छठ पूजा घाट पर साफ सफाई, चेंजिंग रूम, सुरक्षा व्यवस्था एवम अन्य बिंदुओं पर पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए। छपरा नगर निगम के दक्षिणी छोर पर स्थित विभिन्न नदी पूजा घाटों के संपर्क पथों को भी निगम के द्वारा सुगम बनाया जा रहा है। ताकि व्रतियों को कोई परेशानी ना हो। इसके साथ ही साफ सफाई और सुरक्षा को लेकर खास ध्यान दिया जा रहा है। 

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त सुमित कुमार ने कहा कि छठ व्रतियों को कोई असुविधा ना हो इसको लेकर सभी जरूरी कार्य किए जा रहे हैं। वहीं स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने भी कई निर्देश संबंधित उपस्थित पदाधिकारियों को दिए। 

कार्यकारी मेयर रागिनी कुमारी ने कहा कि सभी घाटों पर चेंगीनग रूम, प्रकाश की व्यवस्था, साफ सफाई का खास ध्यान रखा जा रहा है। 

    

0Shares

चोरी की बोलेरो के साथ 04 अपराधियों को अवैध हथियार के साथ किया गया गिरफ्तार

Mashrakh: मशरख थाना पुलिस टीम के द्वारा गुप्त सुचना के आधार मशरख सहजितपुर सड़क के पास से 01 चोरी के बोलेरो गाड़ी एवं अवैध हथियार के साथ 04 अपराधियो को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों की तलाशी के क्रम में इनके पास से 01 देशी कट्टा, 01 खोखा, 01 चाकू एवं 04 मोबाइल को जप्त किया गया.

इस संबंध में मशरख थाना कांड सं0–567/23, दिनांक 15.11.23, धारा – 414 भा0द0वि0 एवं 25 ( 1 – बी) ए / 26 / 35 आर्म्स अधिo दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार अभियुक्त में

1 इमरान अली, पिता-निजामुद्दीन, सा0- हामिदपुर, थाना- बैकुण्ठपुर, जिला- गोपालगंज

2. विकास कुमार, पिता-मनोज साह, सा0- हामिदपुर, थाना- बैकुण्ठपुर, जिला – गोपालगंज

3. सुबोध सहनी, पिता-उमालाल सहनी, सा०-क्रमशिला, थाना- बैकुण्ठपुर, जिला – गोपालगंज

4. अलताफ आलम, पिता-जुमरातीमिया, सा0-हामिदपुर, थाना- बैकुण्ठपुर, जिला- गोपालगंज शामिल है.

जप्त / बरामद सामानों की विवरणी

देशी कट्टा–01, खोखा-01, मोबाईल – 04, चाकू – 01 एवं चोरी का बोलेरो गाड़ी -01

0Shares