Chhapra: नगर थानान्तर्गत चाकू मार कर हत्या करने वाले दो भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-18-02-24 को नगर थानान्तर्गत भिखारी ठाकुर चौक से उत्तर-पूर्व रोड के किनारे चन्दन राय, पिता-संजय राय, सा०- बड़ा तेलपा, हवाई अड्डा, थाना – नगर, जिला-सारण की हत्या चाकू मारकर कर गयी थी।

इस घटना के संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर नगर थाना कांड संख्या- 92/24, दिनांक- 19.02.24, धारा-302/34 भा०द०वि० दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ किया गया। नगर थाना पुलिस दल द्वारा अनुसंधान के क्रम में दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया।

पूछ-ताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियो द्वारा अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया गया कि मृतक चन्दन राय का मेरी बहन से प्रेम-प्रसंग था। इसका कई बार विरोध भी किया गया था लेकिन वो नही माना तो हम दोनों भाई मिलकर चाकू मारकर हत्या कर दिये।

इस मामले में पुलिस ने गुंजेश कुमार, पिता-धनेश्वर राय, सा०-बड़ा तेलपा, थाना-नगर, जिला-सारण और बीजेश कुमार, पिता-धनेश्वर राय, सा०-बड़ा तेलपा, थाना-नगर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है।

इस हत्याकांड के उद्भेदन करने वाली टीम में थानाध्यक्ष, नगर एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने मंगलवार को पद और गोपनीयता का शपथ लिया। जिलाधिकारी कक्ष में प्रभारी जिलाधिकारी -सह- उपविकास आयुक्त प्रियंका रानी ने उन्हें शपथ दिलाया।

शपथ ग्रहण के बाद लक्ष्मी नारायण गुप्ता अपने समर्थकों के साथ मारुति मानस मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने निगम के मुख्य द्वार पर पूजा अर्चना कर विधिवत प्रभार संभाला।

निगम में पदभार ग्रहण करने के दौरान वैदिक मंत्रोंचार गूँजता रहा। पूजा पाठ के बाद महापौर अपने कुर्सी पर बैठें। इसके बाद निगम परिसर में सभा का आयोजन हुआ जिसमें सभी संगठनों के सदस्य और गणमान्य लोग उपस्थित थें।

स्वच्छता कर्मियों का पखेरा पाँव 

छपरा नगर निगम के नए मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने नई पहल करते हुए निगम में कार्य करने वाले स्वच्छता कर्मियों के पाँव को पखारा और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। महापौर के इस पहल की सभी ने सराहना करते हुए इसे सामाजिक समरसता का संदेश बताया।

महापौर ने कहा कि से सभी की आकांक्षाओं पर खड़े उतारने का हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही निगम क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए जरूरी कदम उठायेंगे।

0Shares

Chhapra: लियो क्लब छपरा टाउन ने छपरा शहर के एसडीएस पब्लिक स्कूल में नि:शुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। एसडीएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य शिक्षाविद डॉ अरुण सिंह, राकेश सिंह ने शिविर की विधिवत उद्घाटन किया।

इस निशुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर में स्कूल के सैकड़ों बच्चे शिक्षक और आम नागरिकों ने निकट दर्शिता, दूरदर्शिता, दृष्टिवैषम्य और जरादूर दृष्टि जैसे अपवर्तन त्रुटि (रिफ्रैक्टिव एरर) की जांच कराई एवं आवश्यकतानुसार सुझाव एवं उपचार करने की सलाह दी गयी।

लियो अध्यक्ष आशुतोष पाण्डेय ने कहा की हमारी संस्था हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ के हिस्सा लेती है आज के निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगो के स्वास्थ का ख्याल रखना भी है।

लायन अध्यक्ष गोविंद सोनी ने कहा की उचित खानपान और देखभाल ना होने से भी आंखे कमजोर हो रही है। आंखो को स्वस्थ रखने के लिए हरी सब्जियों का सेवन करने, आंखो को साफ पानी से धोने और संतुलित आहार का सेवन करने से कहा।

वही लियो मनीष मनी ने कहा कि नेत्र अनमोल व शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए इसके देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समय-समय पर आंखों की नियमित जांच अवश्य करानी चाहिए।

इस कार्यक्रम लायन मयंक जयसवाल, लियो सचिव अमित सोनी, सर्वेश रंजन, लक्ष्मी सिंह, राजनंदनी, शबाना खातून, अंजली सोनी, खुशबू, सलमान आदि लियो सदस्य मौजूद थे।

0Shares

बैक में खाता खुलवाने गई युवती हुई गायब, युवती की मां ने दर्ज कराई प्राथमिकी

Panapur: पानापुर थाना क्षेत्र के एक गांव से बैंक खाता खुलवाने गई युवती गायब हों जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को लेकर लापता युवती की माता के द्वारा स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने आधे दर्जन लोगों को आरोपित किया है।

लापता युवती की मां ने बताई की युवती बैंक में खाता खोलवाने की बात कह घर से निकली निकली और शाम तक जब वह घर नही लौटी तो घर वाले खोज बिन शुरू किए तो पता चला की मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव के रहनेवाला सनी नाम का एक युवक अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया है। थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

0Shares

मशरख मे दो बाइक की आमने – सामने टक़्कर से 1 की मौत 4 घायल

Chhapra: जिले के मशरक थाना अंतर्गत बंगरा महादेवा ब्राह्मण स्थान के पास दो बाइक की आमने – सामने जबरदस्त टक्कर मे 1 युवक की मौके पर मौत हो गई वही 4 घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

मृतक की पहचान मशरक थाना के गोढना गांव निवासी स्व. मैनेजर राय का 55 वर्षीय पुत्र रामभरोसा राय के रूप मे हुआ । जो अपने रिस्तेदारी मे शादी का कार्ड बाटने पानापुर दुबौली गये थे । घायल युवक गोधना गांव निवासी भुनेश्वर राय के 50 वर्षीय पुत्र नागेंद्र राय, सेरुकाहा गांव निवासी लोटन महतो के 21 वर्षीय पुत्र लगन महतो, शैलेश मांझी का 24 वर्षीय पुत्र ड्रेस कुमार, अवधेश पासवान के 22 वर्षीय पुत्र चन्दन कुमार शामिल है।

घटना के सूचना पर पुलिस गस्ती दल और ऋषव रेस्टोरेंट के मालिक राजीव पाठक, आर्मी कैंटीन संचालक रंजन सिंह ने ग्रामीणों के मदद से सभी घायलों को भर्ती कराया और उनके परिजनों की इसकी सूचना दी।

0Shares

बनियापुर में ऑटोमोबाइल वर्कशॉप का हुआ उद्घाटन

Baniyapur: बनियापुर में ऑटोमोबाइल वर्कशॉप का फीता काटकर बनियापुर विधायक केदार नाथ सिंह एवं महाराजगंज लोक सभा के प्रत्याशी रंधीर सिंह ने फीता काटकर किया.

वही वर्कशॉप उद्घाटन के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन सिंह ने बताया की बनियापुर में इस वर्कशाप के खुलने से यहां ओरिजनल पार्ट्स मिलेगा और प्रशिक्षित लोगों के द्वारा बाइक का सर्विसिंग किया जाएगा। जो बनियापुर के लोगों के लिए यह बेहद फायदेमंद होगा। अब लोगों को इधर-उधर जाने की जरूरत नहीं होगा।

मौके पर वीरेंद्र बाबा, पूर्व मुखिया मनोज सिंह, राजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, राणा सिंह, संजय सिंह, भीम सिंह, अभिनाष सिंह, राकेश सिंह, सोनू सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

0Shares

अमानतुल्लाह शाह वारसी के उर्स के मौके पर निकला चादर जुलूस

इसुआपुर: इसुआपुर के दरवां गांव स्थित हजरत सैयद अमानतुल्लाह शाह वारसी मुनाबी अबुल ओलाई कादरी का 24वां उर्स धूमधाम से मनाया जा रहा है। सोमवार को उर्स के दूसरे दिन इसुआपुर बाजार से चादर जुलूस निकाला गया।

गाजे बाजे के साथ सैकड़ों की तादात में शामिल अकीदतमंदों द्वारा चादर जुलूस में शामिल होकर उसे सफल बनाया गया।

इसुआपुर बाजार से चादर जुलूस दरवा पहुंची जहां मजार पर चादरपोशी की गई। वही संध्या में मजार पर कव्वाली का भी आयोजन किया।

इस अवसर पर पूरे मजार परिसर को रंग बिरंगी आकर्षक रौशनी से सजाया गया था। जिसको देखते ही बन रहा था। इस अवसर पर लगे मेले का भी लोगो ने जमकर लुफ्त उठाया।

0Shares

निशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का हुआ आयोजन

Isuapur: प्रखंड के रामपुर अटौली गांव में स्व भगराशन राम शिक्षक की पुण्यतिथि पर निशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन पुत्र हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डा अमरेश कुमार सिंह एवं पुत्रवधु डा शिवांगी शिखा के संयोजन में किया गया था। जिसमे हड्डी, नस, जेनरल फिजिशियन, आंख, कान सहित विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ दर्जनों चिकित्सकों ने अपनी सेवा दी।

इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों वृद्ध महिला पुरुष ने चिकित्सकों से अपनी बीमारी का इलाज एवं परामर्श लेकर दवाइयां भी प्राप्त की।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि डॉक्टर धरती के भगवान कहे जाते है, रोगी अस्पताल रो कर जाता है लेकिन इलाज के बाद उसके चेहरे पर मुस्कान होती है। उन्होंने पिता की पुण्यतिथि पर इस कैंप के आयोजन कर गरीब जनता की सेवा करने के लिए डा अमरेश एवं डा शुभांगी शिखा के प्रति आभार जताया।

श्री सिग्रीवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस विकसित भारत की कल्पना की है वह कार्य प्रगति पर है। देश का कोई भी गरीब, मध्यमवर्गीय परिवार प्रधानमंत्री योजना के तहत बनने वाले आयुष्मान कार्ड को बनवाकर प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक का इलाज करवा सकता है। यह सुविधा पूरे परिवार को मिलती है और अगले वर्ष पुनः यह रिन्यू भी होता है।

वही श्री सिग्रीवाल ने स्व भगराशन राम के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया।

0Shares

Chhapra: जिले में कालाजार उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। जिसको लेकर विगत दिनों कालाजार के नए मरीजों की खोज के लिए विशेष रूप से अभियान चलाया गया था। जिसमें कालाजार बीमारी से प्रभावित इलाकों में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर सर्च अभियान चलाया गया। जिसमें कालाजार के लक्षण वाले संदिग्ध मरीजों को चिह्नित करते हुए उनकी जांच कराई गई। हालांकि, यह अभियान 2021 से 23 के बीच मिले कालाजार के नए मरीजों के आधार पर चलाया गया। ताकि, कालाजार संक्रमण प्रसार की संभावना को जल्द से जल्द खत्म किया जा सके। साथ ही, कालाजार मरीजों और उनके परिजनों में भी बीमारी के लक्षणों की जांच कराई गई।

 

सदर अस्पताल स्थित सेंटर फॉर एक्सीलेंस में पीकेडीएल के मरीजों का हो रहा इलाज: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि जिले में कालाजार के मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया जाता है। हालांकि इसके पहले सुविधाओं की कमी के कारण पीकेडीएल के मरीजों को पटना रेफर करना पड़ता था। लेकिन, पिछले साल से सदर अस्पताल परिसर स्थित सेंटर फॉर एक्सीलेंस (सीओई) की स्थापना की गई। जहां पर कालाजार के साथ साथ पीकेडीएल के मरीजों का भी इलाज किया जा रहा है। सीओई के स्थापना से यहां के मरीजों को काफी सहूलियत हो रही है। क्योंकि अब उन्हें बोन मैरो व अन्य जांच के लिए पटना नहीं जाना पड़ता है। जिले के दक्ष चिकित्सक व स्टाफ नर्सों को तैनात किया गया हैं, जो मरीजों का इलाज करते है।

 

जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश में कालाजार से जल्द मिलेगी मुक्ति: डॉ दिलीप
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी अमन समीर व स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश के आलोक में जिले में कालाजार उन्मूलन के लिए विशेष रणनीति तैयार की जा रही है। जिसके तहत जिले में 2013 से जुलाई 2023 तक के मरीजों की लाइन लिस्टिंग करते हुए कालाजार के संक्रमण प्रसार को समझा जा रहा है। उसके बाद प्रभावित गांवों में घर घर दवाओं के छिड़काव के पूर्व विशेष प्लान बनाकर कालाजार उन्मूलन की दिशा में कार्य किया जाएगा। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों व सहयोगी संस्थानों की भी सहायता ली जाएगी।

विगत 10 साल में मिले 5316 कालाजार मरीजों का किया जा रहा है अनुश्रवण: वीडीसीओ
वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी (वीडीसीओ) अनुज कुमार ने बताया कि 2013 से जुलाई 2023 तक जिले में कालाजार के 5316 मरीजों की पुष्टि हुई। जिनमें अमनौर प्रखंड में कालाजार के 306 व पीकेडीएल के 37 मरीज मिले। वहीं, बनियापुर में कालाजार के 453 व पीएलडीएल के 28, छपरा में कालाजार व पीकेडीएल के क्रमशः 180 व पांच मरीजों की पुष्टि हुई। दरियापुर में 641 कालाजार और 66 पीकेडीएल मरीज मिले। इनके अलावा एकमा में 127 कालाजार व 27 पीकेडीएल, गड़खा में 704 कालाजार व 86 पीकेडीएल तथा इशुआपुर में कालाजार के 192 व पीकेडीएल के 21 मरीजों की पुष्टि की गई। जलालपुर प्रखंड में कालाजार के 103 व पीकेडीएल के पांच मरीज मिले। लहलादपुर में 148 कालाजार के मरीज व 16 पीकेडीएल, मकेर में 121 कालाजार व 16 पीकेडीएल, मांझी में 149 कालाजार व 11 पीकेडीएल, महरौरा में कालाजार के 388 व पीकेडीएल के 41, मशरख में 270 कालाजार के मरीज व 28 पीकेडीएल के मामले सामने आए। साथ ही, नगरा में 212 कालाजार व 28 पीकेडीएल, पानापुर में 155 कालाजार व 12 पीकेडीएल, परसा में कालाजार के 337 व पीकेडीएल के 40, रिविलगंज में कालाजार के 105 व पीकेडीएल के 12, सोनपुर में कालाजार के 390 व पीकेडीएल के 49 तथा तरैया में कालाजार के 219 व कालाजार के 16 मरीजों की पुष्टि की गई है।

0Shares

Chhapra: शिव बारात शोभायात्रा निकालने हेतु श्रीराम जानकी मंदिर, छत्रधारी बाजार में समिति के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के संरक्षक सुरेन्द्र सिंह द्वारा की गई। जिसमे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस बार 8 मार्च महाशिवरात्रि के दिन शिव बारात शोभायात्रा को पहले से भव्य और सुंदर झाँकी, गाजे बाजे के साथ भव्य रूप से निकाला जायेगा।

बैठक में श्रीराम जानकी मंदिर के संरक्षक सुरेंद्र सिंह, धर्मनाथ पिंटू, राजेश श्रीवास्तव, भोला जी, चरण दास, संजय चंद्रवंशी, मुन्ना जी, उदय श्रीवास्तव, अमित गोल्ड, बिल्लू सोनार, किशन, धीरज श्रीवास्तव, प्रशांत सिंह, गोलू आदि लोग उपस्थित हुये।

0Shares

इसुआपुर में जन सुराज के प्रखंड कार्यालय का हुआ उद्घाटन

इसुआपुर: इसुआपुर में जन सुराज के प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन रविवार को किया गया। जन सुराज के किसान जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह, जिला सभापति अशोक सिंह, जिला उपाध्यक्ष डा प्रतीक, अनुमंडल उपाध्यक्ष राजेश सिंह मुन्ना, प्रखंड अध्यक्ष हरेराम तिवारी, ई कुमार शिवम ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में डा प्रतीक ने कहा कि जन सुराज का एक ही उद्देश्य है जनता तक पहुंचना. जन सुराज समाज के सबसे निम्न तबके के उत्थान को लेकर कार्य करती है। सही सोच, सही काम और आम आदमी के सम्मान को लेकर जन सुराज कार्य कर रही है। इसुआपुर में प्रखंड स्तर के कार्यालय का उद्घाटन हुआ है। प्रखंड के लोग एक सही विचाधारा वाली पार्टी के साथ जुड़ेंगे।

ई कुमार शिवम ने कहा जन सुराज जात पात से ऊपर उठकर जनता के हित के लिए कार्य करती है। जन सुराज बिहार में बदलाव लाने के लिए तैयार है। अभी जनता के बीच जाकर हमारे नेता प्रशांत किशोर उनके हक के लिए आवाज उठा रहे है। गरीब और असहाय को उनका वाजिब हक मिले इसके लिए जन सूरज अग्रसर है।

वही प्रखंड हरेराम तिवारी ने कहा कि प्रखंड कार्यालय का विधिवत उद्घाटन हो चुका है। प्रखंड के सभी एक विचारधारा के लोग जो समाज के उत्थान के लिए कार्य करते है वह सभी जनसूराज के साथ है। उन्होंने कहा कि जन सुराज जात पात और परिवारवाद से ऊपर उठकर कार्य कर रही है। जन सुराज का एक ही उद्देश्य है बिहार और बिहार की जनता का उत्थान।

इस अवसर पर अनुमंडल अध्यक्ष आनंद मोहन सिंह, भूतपूर्व सैनिक एम डी वारिश, उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह उर्फ मुन्ना, पप्पू सिंह, युवा अध्यक्ष कुमार शिवम, समन्वयक मिथिलेश सिंह, प्रखंड प्रवक्ता अमन आनंद, समन्वयक मनोज कुमार सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

0Shares

बसंत कालीन वृक्षारोपण कार्यक्रम की हुई शुरुआत

इसुआपुर: पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग सारण वन प्रमंडल छपरा के बैनर तले शनिवार को बसंत कालीन वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

इस अवसर पर भगवानपुर, नवादा से शामकौरिया नहर तट पर वृक्षारोपण 2024 कार्यक्रम का उद्घाटन सहवां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रोहित कुमार कुशवाहा तथा स्थानीय वार्ड सदस्य सुखल सिंह ने किया।

वनपाल मदन कुमार, वनरक्षी भानु प्रकाश तथा परमेश्वर राम की उपस्थिति में बसंत कालीन पौधे लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वनपाल ने बताया कि 4 किलोमीटर लंबे इस नहर तट पर दो हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है।

इस मौके पर सुशील कुमार सिंह, सुभाष ठाकुर, गणेश राय व अन्य थे। वहीं वनपाल ने बताया कि अमनौर प्रखंड के खरौनी से मोलनापुर नहर तट तक बसंत कालीन वृक्षारोपण कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय मुखिया मनोज राय ने किया। 6 किलोमीटर लंबे इस नहर तट पर पांच हजार पौधे लगाने का लक्ष्य बताया। इस मौके पर योगेंद्र राय, प्रभु राय, नरेश सिंह व अन्य थे।

0Shares