पहलेजा, गौरा और हरिहरनाथ ओपी थाना में हुए अपग्रेड

Chhapra: सारण जिले के तीन ओपी को अपग्रेड करते हुए पूर्ण थाना का दर्जा दिया गया है।

साथ ही साथ जिलान्तर्गत सदर और मढ़ौरा पुलिस अनुमंडल में पूर्व से सृजित मूल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अलावा एक-एक अतिरिक्त अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद का नवसृजन किया गया है। इससे लंबित काडों के पर्यवेक्षण व अनुसंधान में तेजी आयेगी।

साथ ही पूर्व के कार्यरत तीन ओ०पी० 1. हरिहरनाथ 2. गौरा एवं 3. पहलेजा को पूर्ण थाने के रूप में उत्क्रमित किया गया है। अब से प्राथमिकी इन्ही थानों में ही दर्ज की जायेगी।

0Shares

सोनपुर पुलिस ने अपहर्ताओं को किया गिरफ्तार

Sonpur: सोनपुर थानान्तर्गत विगत 16 दिसंबर को डॉ० उदय कुमार उज्जवल, वर्तमान ए० डी० पी० सी०, शिक्षा विभाग वैशाली का फिरौती हेतु अपहरण की घटना में शामिल सभी अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है.

घटना के बाद सोनपुर थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए डॉ० उज्जवल को 05 घंटे के अन्दर सकुशल बरामदगी की गयी थी तथा फिर उनके लिखित प्रतिवेदन के आधार पर सोनपुर थाना काण्ड सं० -1191/23 दिनांक – 17.12.2023 धारा-341/323/379/342/364(ए)/120 (बी)/34 भा० द० वि० अंकित करते हुए घटना में संलिप्त 04 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था।

उक्त घटना मे अपहृत का मोबाईल, लेपटॉप, आदि सामान अपहरणकर्त्ता छीन कर भाग गये थे, जिसकी बरामदगी नहीं हुई थी।

उक्त कांड के अनुसंधान के कम में तकनीकी के विश्लेषण एवं जिला आसूचना इकाई, सारण के सहयोग से वैशाली जिला के काजीपुर ओ०पी० क्षेत्र एवं सदर थानाक्षेत्र से वादी/अपहृत डॉ० उज्जवल कुमार का लूटे गये एक रेडमी कम्पनी का मोबाईल एवं एक एच०पी० कम्पनी का लैपटॉप के साथ घटना में संलिप्त शेष बचे निम्नांकित अपराधकर्मियों को लूट के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

अप्राथमिकी अभियुक्त मनीष कुमार पिता-धनील पासवान उर्फ मंडल पासवान, ग्राम गुरमिया थाना-सदर हाजीपुर

अभिषेक कुमार उर्फ छोटु पिता-महेश सिंह, ग्राम-गुरमिया थाना-सदर हाजीपुर

दीपु कुमार पिता-पप्पु पासवान ग्राम-गुरमिया थाना-सदर हाजीपुर . रवि कुमार पिता-रामप्रवेश पासवान सा०-हरिहरपुर थाना-सदर हाजीपुर

चंदन पिता-हिमांशु कुमार ग्राम-वासुदेवपुर चपुता थाना-काजीपुर ओ०पी० सभी जिला-वैशाली

0Shares

संता गाडगे, संत रविदास और जगदेव बाबू की जयंती मनाई गई

छपरा: 20 वीं शताब्दी के सामाजिक सुधार आंदोलनों के महनतम नामों में शामिल महान संत संत गाडगे महाराज, भक्ति आंदोलन के प्रणेता संत शिरोमणि रैदास तथा  बिहार लेनिन के नाम से प्रसिद्ध अमर शहीद वीर जगदेव प्रसाद की संयुक्त जयंती समारोह का आयोजन रविवार को अंबेडकर स्मारक स्थल पर डॉ बी आर अम्बेडकर परिगणित जाति कल्याण संघ के अध्यक्ष अजीत मांझी की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक किया गया.

जयंती समारोह के पूर्व सभी आगंतुकों ने बाबासाहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके प्रति निष्ठा प्रकट की. समारोह को संबोधित करते हुए वंचित और शोषित समाज से जुड़े लोगों ने तीनों विभूतियों के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. इसके पूर्व सभी ने उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित किए.

वक्ताओं ने संत गाडगे महाराज को सामाजिक न्याय, सुधार एवं स्वच्छता को सर्वोपरि मानने वाला व्यक्ति बताया तो वहीं संत शिरोमणि रैदास को छुआ छूत के विरुद्ध वंचितों शोषितों को सजग करने वाले एक महान संत की संज्ञा दी. सामाजिक एवं आर्थिक गैर बराबरी की दूर करने की मंशा रखने वाले जुझारू व्यतित्व जगदेव बाबू के भी योगदानों की चर्चा करते हुए उनका अनुसरण करने की बातें कही.

समारोह को संबोधित करने वालों में मुख्य अथिति के तौर पर छपरा नगर निगम के मुख्य पार्षद पद के अभ्यर्थी व युवा नेता रफी इकबाल, धर्मनाथ बैठा, शंभू मांझी, चंद्रमा राम, भोला पासवन, भारत दास, राम बहादुर राम, सभापति बैठा, चंद्रशेखर कुमार,  विनोद चौधरी, जगदीश बैठा, जय प्रकाश बैठा, अशोक रजक, आदि ने संबोधित किया. संचालन शैलेंद्र राम ने किया.

इस अवसर पर अनिल कुमार, दिलीप कुमार, रामलाल मांझी, श्रवण बैठा, सुनील कुमार,  सतीश मनोज, अमर, साकिर, गणेश चौधरी, पप्पू पासवान, मुकेश रजक रामनाथ बैठा, राम बहादुर राय, नवल बैठा, भोला, शिव प्रसाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.

0Shares

संत रविदास जयंती के मौके पर इसुआपुर में निकला जुलूस

Isuapur: प्रखंड के सहवां बाजार से रविदास जयंती के अवसर पर एक जुलूस निकाला गया। जिसकी अध्यक्षता विक्रमा राम ने की. जुलूस को सहवां नवादा होते हुए इसुआपुर बाजार लाया गया. जहां से पुनःसहवां बाजार के लिए जुलूस को ले जाया गया.

इस बीच संत रविदास अमर रहे के नारे लगाते रहे. जुलूस में उपस्थित जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अनवर हुसैन ने कहा कि संत रविदास ने समाज को एक नया पैगाम दिया है. रविदास के बताएं रास्ते पर चलकर ही जीवन को सफल किया जा सकता है.

जुलूस का नेतृत्व बिक्रमा बिहारी, विकेश कुमार, धीरेंद्र राम, जितेंद्र राम, नेयाज अंसारी, गोबिंदा पासवान, सुरेश राम आदि ने किया.

0Shares

Chhapra: प्रखंड प्रमुख मढ़ौरा के विरूद्ध लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के संदर्भ में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में आज जिलाधिकारी श्री अमन समीर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में पंचायत समिति के सदस्यों की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में सभी 30 सदस्य उपस्थित हुए।

यह बैठक माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में पंचायतीराज अधिनियम की धारा 44(3) के तहत अविश्वास प्रस्ताव प्रस्ताव की प्रक्रिया लेकर आहुत की गई। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को इस बैठक के उद्देश्य के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। सभी उपस्थित सदस्यों का हस्ताक्षर जिलाधिकारी की उपस्थिति में दर्ज कराई गई।

माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले सभी सदस्यों से अविश्वास प्रस्ताव में लगाये गये आरोपों के संबंध में शपथपत्र लिया गया। पंचायतीराज अधिनियम के तहत सक्षम प्राधिकार द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा एवं मतदान के लिए अलग से तिथि निर्धारित की जायेगी। निर्धारित तिथि को आहुत बैठक में सदस्यगण लगाये गए आरोपों के मेरिट पर आपस में चर्चा कर सकते हैं। चर्चा के उपरांत मतदान की प्रक्रिया अपनाई जायेगी तथा बहुमत के आधार पर निर्णय होगा।

बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी, विधि शाखा प्रभारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी मढ़ौरा भी उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में एक आभूषण व्यवसायी की अज्ञात अपराधियों ने गोलीमार कर हत्या कर दी।

मृतक की पहचान मढ़ौरा थाना क्षेत्र के तेजपुरवा निवासी शीला प्रसाद के पुत्र संजय सोनी (45) के रूप में हुई है।

इस हत्याकांड के बाद आक्रोशित लोगों ने घंटों सड़क जाम कर दिया और अपराधियों के गिरफ्तारी को मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने लोगों को समझा बुझा कर जाम हटाया।

0Shares

Chhapra: पश्चिमोत्तर बिहार वाणिज्य एवम उद्योग परिषद ने नव निर्वाचित मेयर नगर निगम लक्ष्मी नारायण गुप्ता को पुष्प गुच्छ एवम अंग देकर किया सम्मानित।

पश्चिमोत्तर बिहार वाणिज्य एवम उद्योग परिषद के महासचिव पवन कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने छपरा नगर-निगम के नव निर्वाचित मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता को पुष्प गुच्छ तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

परिषद के अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद, श्याम बिहारी अग्रवाल, गोविन्द कुमार अग्रवाल आदि ने सम्मानित किया। 

परिषद के महासचिव पवन कुमार अग्रवाल ने मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता को महत्वपूर्ण सुझाव दिए जिस पर मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने आश्वस्त किया तथा बताया नगर-निगम छपरा को आदर्श नगर-निगम बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है। शहर स्वच्छ तथा सुन्दर लगे इसके लिए लगातार प्रयत्नशील रहेंगे।

0Shares

Chhapra: शहर के जाने माने स्वर्ण आभूषण व्यवसायी चंदन कुमार सोनी को भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ का क्षेत्रीय प्रभारी मनोनीत किया गया है। इस आशय का पत्र प्रदेश संयोजक प्रो (डा) जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता ने जारी किया है। 

अपने मनोनय पर चंदन सोनी ने कहा कि उनके द्वारा पार्टी की नीतियों को हमेशा आगे बढ़ाया गया है। केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना उनका उद्देश्य है। 

उनके मनोनय पर कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है।   चंदन सोनी भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। 

0Shares

आईडीए राउंड में धीमी गति वाले प्रखंडों को जल्द करना होगा लक्ष्य पूरा: डीएमओ

डोर टू डोर आईडीए राउंड का प्रतिदिन किया जा रहा अनुश्रवण, प्रखंडों में आरआर टीम तैनात

दरियापुर जवाहर नवोदय विद्यालय में आरआरटीम की निगरानी में खिलाई गई दवा

Chhapra: जिले में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर चलाया जा रहा सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) राउंड अपने अगले पड़ाव की ओर अग्रसर है। जिसको लेकर जिला और प्रखंड स्तर पर आईडीए का अनुश्रवण तेज कर दिया गया है। जिले में गुरुवार की सुबह 10 बजे तक 19, 08, 075 लाभुकों को दवाओं का सेवन कराया जा चुका है। जिसका कुल लक्षित आबादी का 42 प्रतिशत है। हालांकि जिन प्रखंडों में आईडीए की गति धीमी है, वहां स्वास्थ्य विभाग और सहयोगी संस्थानों के संयुक्त अभियान से लक्ष्य को तय अवधि में पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन कराया जा सके। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि सदर प्रखंड के शहरी इलाके बड़ा तेलपा क्षेत्र में आईडीए राउंड की गति थोड़ी सी धीमी है। इसके बाद इसुआपुर, परसा जलालपुर व मकेर प्रखंड हैं। हालांकि इन प्रखंडों का प्रतिदिन शाम में ऑनलाइन मीटिंग के दौरान अनुश्रवण किया जा रहा है। साथ ही आईडीए के दौरान आ रही बाधाओं को चिह्नित किया जा रहा है। ताकि स्वास्थ्य विभाग और सहयोगी संस्थानों के समन्वय स्थापित कर स्वास्थ्य विभाग और अन्य कार्यकर्ताओं (डीए) द्वारा खिलाई जा रही दवाओं के कारण आ रही परेशानियों को दूर किया जा सके।

 

नवोदय विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों ने भी किया दवाओं का सेवन: एमओआईसी
दरियापुर सीएचसी के एमओआईसी मेजर डॉ एसके सिंह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में विशेष अभियान के तहत उक्त विद्यालय के शिक्षकों और अन्य कर्मियों सहित स्कूली बच्चों को दवाओं का सेवन कराया गया। इस क्रम में रैपिड रिस्पॉन्स (आरआर) टीम भी तैनात थी। जिसमें एमओ डॉ अजीत कुमार, बीसीएम ध्रुपलाल राम, सीएचओ पल्लवी सिन्हा, एएनएम सोनी कुमारी व पीरामल बीसी तेज नारायण गुप्ता शामिल थे। जिनकी निगरानी में बी टीम द्वारा विशेष रूप से 280 छात्र- छात्राओं एवं शिक्षकों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलायी गयी। दवाओं का सेवन करने के बाद छात्र छात्राओं व शिक्षकों को फाइलेरिया के संबंध में विस्तार से बताया गया। जिसके बाद आरआर टीम ने प्राचार्य समरकेतु सिंह के साथ एक बैठक भी की गई। इस दौरान प्राचार्य को फाइलेरिया व आईडीए की जानकारी देते हुए जनजागरूकता अभियान के संबंध में बताया गया। इस क्रम में उन्होंने आरआर टीम को यह आश्वस्त किया कि बच्चों में फाइलेरिया के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक विशेष कक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें उन्हें फाइलेरिया रोग की रोकथाम और प्रसार की जानकारी दी जाएगी।

 

प्राइवेट स्कूलों में भी चलाया जा रहा विशेष अभियान: एमओआईसी
सदर पीएचसी के एमओआईसी डॉ एसएस प्रसाद ने कहा कि सरकारी स्कूलों में आईडीए राउंड चलाने के बाद अब निजी स्कूलों में भी विशेष रूप से अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में छपरा शहर के नेवाजी टोला के गुरुकुल मेहियां स्थित होली फैमली स्कूल में आईडीए की दवा खिलाने के लिए शिविर लगाया गया। जिसमें स्कूल के 400 छात्र- छात्राओं, शिक्षकों सहित अन्य कर्मियों को फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन कराया गया। इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के कर्मी भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि आईडीए अभियान के दौरान खिलाई जा रही दवाएं पूरी तरह से सुरक्षित है और इसके सेवन से किसी को भी कोई गंभीर समस्या नहीं होती है। दवा का सेवन करने के बाद यदि किसी को थोड़ी परेशानी होती है तो यह अच्छे संकेत हैं। जो यह बताती है की उक्त लाभुक के शरीर में माइक्रो फाइलेरिया के परजीवी मौजूद थे जो दवाओं के सेवन से नष्ट हो रहे हैं। इसलिए फाइलेरिया से बचाव के लिए सभी को दवाओं का सेवन करना अनिवार्य है। इस दौरान सदर पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित कुमार और संजीव कुमार, वीडीसीओ अनुज कुमार और सतीश कुमार, बीएचएम राजू कुमार, बीसीएम संजीव कुमार, एएनएम निर्मला कुमारी, एलटी पंकज कुमार, पीरामल स्वास्थ्य के आरएम हरि शंकर कुमार, पीसीआई के डीएमसी सैरिष बनर्जी, बीसी पंकज कुमार शर्मा, विद्यालय के प्राचार्य सिस्टर सुहासिनी पसुपल्ला, सचिव फादर सचिन एक्का, कार्यक्रम पदाधिकारी धनंजय पाण्डेय सहित कई अन्य उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन के अवसर पर पूर्व तैयारी को लेकर आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी सारण श्री अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० गौरव मंगला ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक किया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी उद्देश्य से सभी संबंधित पदाधिकारियों को कार्य करना होगा।

जिला के सभी मतदान केंद्रों की भेद्यता (वलनेरेबिलिटी) की मैपिंग स्थलीय वस्तु स्थिति के आधार पर ही सुनिश्चित करने को कहा गया। प्रतिनियुक्त किये गये सेक्टर पदधिकारियों एवं स्थानीय थाना के समन्वय से कारगर आसूचना संकलन के आधार पर भेद्य व्यक्ति, समूह, टोले की पहचान के साथ-साथ भेद्यता के कारक तत्वों की भी पहचान सुनिश्चित करने को कहा गया और ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कारगर निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। सभी अनुमंडल पदाधिकारी को हर दूसरे दिन सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक कर वल्नेरीबिलिटी मैपिंग की समीक्षा करने को कहा गया।

मद्य निषेध का सख्ती से अनुपालन कराने को कहा गया। अवैध खनन एवं परिवहन के विरूद्ध लगातार औचक छापामारी एवं सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निदेश दिया गया।

किसी भी तरह के फेक न्यूज चलाने/फैलाने वाले के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। सोशल मीडिया के माध्यम से फेक न्यूज चलाने वाले के विरुद्ध आई टी एक्ट की सुसंगत धारा के तहत फौरन कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

जिला के सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों के शस्त्रों एवं कारतूसों का सत्यापन निर्धारित प्रक्रिया एवं समय सीमा के अंतर्गत सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
सीमावर्ती राज्य एवं जिलों की सीमा के आस पास के मतदान केंद्रों पर विशेष नजर बनाये रखने का निदेश दिया गया।
सभी निर्धारित डिस्पैच केन्द्रों पर निर्धारित मानक के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक पूर्व तैयारी का निदेश दिया गया।
दियारा क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरतने हेतु संबलपुर, हराजी मोड़, बलबन टोला एवं सिताब दियारा में पुलिस कैम्प की स्थापना की जा रही है। इसे अविलंब क्रियाशील करने हेतु कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।

जिला में विभिन्न निर्धारित स्थलों पर चेक पॉइंट बनाकर वाहनों की गहन चेकिंग सुनिश्चित करने को कहा गया। निर्वाचन में प्रतिनियुक्त किये गये स्टेटिक सर्विलांस टीम एवं फ़्लाइंग सर्विलांस टीम को भी यथाशीघ्र क्रियाशील करते हुये गहन चेकिंग अभियान चलाने हेतु आवश्यक तैयारी करने को कहा गया।
बैठक में अपर समाहर्त्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनिज विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: जिला परिषद सारण के उपाध्यक्ष के विरूद्ध लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के संदर्भ में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में आज जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला परिषद के सदस्यों की बैठक बुलाई गई।

इस बैठक में 47 में से कुल 43 सदस्य उपस्थित हुए। यह बैठक माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में पंचायतीराज अधिनियम के सेक्शन 157 के तहत अविश्वास प्रस्ताव प्रस्ताव की प्रक्रिया लेकर आहुत की गई।

जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को इस बैठक के उद्देश्य के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। सभी उपस्थित सदस्यों का हस्ताक्षर जिलाधिकारी की उपस्थिति में दर्ज कराई गई। जिलाधिकारी ने उपाध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों से अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया के संदर्भ में किसी भी प्रकार की आपत्ति की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव में लगाये गए आरोप के मेरिट के संदर्भ में सदस्यगण अविश्वास प्रस्ताव के लिये निर्धारित की जाने वाली तिथि को आहुत बैठक में आपस में चर्चा कर सकते हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि उनके स्तर से सात दिनों के अंतर्गत अंतिम आदेश पारित किया जायेगा। इसके उपरांत अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा एवं मतदान के लिए सक्षम स्तर से तिथि निर्धारित की जायेगी। निर्धारित तिथि को आहुत बैठक में सदस्यगण लगाये गए आरोपों के मेरिट पर आपस में चर्चा कर सकते हैं। चर्चा के उपरांत मतदान की प्रक्रिया अपनाई जायेगी तथा बहुमत के आधार पर निर्णय होगा।

बैठक में उप विकास आयुक्त एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: नगर थानान्तर्गत चाकू मार कर हत्या करने वाले दो भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-18-02-24 को नगर थानान्तर्गत भिखारी ठाकुर चौक से उत्तर-पूर्व रोड के किनारे चन्दन राय, पिता-संजय राय, सा०- बड़ा तेलपा, हवाई अड्डा, थाना – नगर, जिला-सारण की हत्या चाकू मारकर कर गयी थी।

इस घटना के संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर नगर थाना कांड संख्या- 92/24, दिनांक- 19.02.24, धारा-302/34 भा०द०वि० दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ किया गया। नगर थाना पुलिस दल द्वारा अनुसंधान के क्रम में दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया।

पूछ-ताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियो द्वारा अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया गया कि मृतक चन्दन राय का मेरी बहन से प्रेम-प्रसंग था। इसका कई बार विरोध भी किया गया था लेकिन वो नही माना तो हम दोनों भाई मिलकर चाकू मारकर हत्या कर दिये।

इस मामले में पुलिस ने गुंजेश कुमार, पिता-धनेश्वर राय, सा०-बड़ा तेलपा, थाना-नगर, जिला-सारण और बीजेश कुमार, पिता-धनेश्वर राय, सा०-बड़ा तेलपा, थाना-नगर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है।

इस हत्याकांड के उद्भेदन करने वाली टीम में थानाध्यक्ष, नगर एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।

0Shares