पानापुर: थाना क्षेत्र के रसौली गाँव में शुक्रवार की दोपहर बिजली के हाई टेंशन तार की चपेट में आकर तीन घर पूरी तरह जलकर खाक हो गये. वही आधे दर्जन बकरियां भी झुलस गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रसौली हंसापिर मार्ग से जा रहे एक ट्रक की चपेट में आकर बिजली का हाई टेंशन तार टूट गया और चंद्र दीप साह के घर पर गिर गया. जिससे विद्युत् प्रवाहित होने से आग लग गयी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. तेज पछुआ हवा के कारण आग की लपटें इतनी तेज थी कि कोई भी पास जाने की हिम्मत नही जुटा पा रहा था. आग  की चपेट में आकर बगल के भोला साह और दौलतिया कुंवर के भी घर पूरी तरह जलकर राख हो गया. 

इस अगलगी में आधे दर्जन बकरियाँ भी झुलस गयी. सूचना पाकर पानापुर एवं मशरक से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका.

0Shares

पानापुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शुक्रवार से नामांकन शुरू हुआ. नामांकन के पहले दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 53 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया. जिसमे मुखिया पद के लिए 22, समिति सदस्य के लिए 11, सरपंच के लिए 2, वार्ड सदस्य के लिये 17 एवं पंच के लिए 1 उम्मीदवार शामिल है.

0Shares

डोरीगंज: सारण में डकैतों का तांडव बढ़ता ही जा रहा है.एक दिन पूर्व सोनपुर में हुई डकैती और हत्या की घटना से जिले के लोग अभी दहेेशत से उबरे नहीं थे कि एक और घटना को डकैतों ने अंजाम दे दिया.

बीती रात लगभग 2 बजे के आसपास बेख़ौफ़ डकैतों ने डोरीगंज के महद्दीपुर निवासी अशोक साह के घर में घुसकर जमकर लूट और उत्पात मचाया तथा घर के सदस्यों को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया. अशोक साह और उनका परिवार जिला परिषद अध्यक्ष छोटी कुमारी और डुमरी पंचायत के मुखिया वीरेंदर साह का नजदीकी रिश्तेदार बताया जाता है. डकैती की घटना के दौरान गंभीर रूप से जख्मी लोगों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

घटना की जानकारी मिलते ही सारण एसपी सत्यवीर सिंह घटनास्थल पर दल-बल के साथ पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. पुलिस अधीक्षक ने डकैतों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. इलाके में सघन छापेमारी की जा रही है.

विगत दो दिनों के भीतर सारण में डकैती की दो बड़ी घटनाओं के बाद लोगों में दहशत व्याप्त है.

0Shares

सोनपुर: बीती रात डकैतों ने दुस्साहस पूर्ण घटना को अंजाम दिया है. सोनपुर थानाक्षेत्र के बाकरपुर इलाके में डकैतों ने भीषण उत्पात मचाते हुए दीन सिंह के घर में डाका डाला.

घटना के दौरान डकैतों ने दीना सिंह एवं उनके परिवार के सदस्यों के साथ जमकर मारपीट की जिस दौरान दीना सिंह और उनकी पुत्रवधु संजू देवी की मौके पर ही मौत हो गई, तथा मृतक दीना सिंह के पुत्र और पत्नी पार्वती देवी गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. पार्वती देवी की हालात नाजुक बनी हुई है.

+VdRaI3k

डकैती की इस भीषण घटना के विरोध में ग्रामीणों ने छपरा-सोनपुर मुख्यमार्ग को जाम कर दिया और घटना का जमकर विरोध किया. गाँव वालों का कहना है कि डकैती के दौरान ही इस क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे गश्ती दल को सूचना दी गई थी बावजूद उसके कोई करवाई नहीं की गई.

सारण एसपी सत्यवीर सिंह ने सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पंहुच कर मामले को अपने संज्ञान में ले लिया और ग्रामीणों को शांत कराया.  ग्रामीणों के शिकायत पर उस एरिया के गश्ती दल को निलंबित कर दिया गया है.
सारण एसपी ने इस मामले की करवाई का निर्देश दिया है. फिलहाल पुलिस घटना पर पूरी नजर बनाए हुए है,डकैतों की गिरफ़्तारी जल्द से जल्द सुनिश्चित करने की प्रक्रिया चल रही है.

0Shares

छपरा: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव हेतु जलालपुर और बनियापुर प्रखंड में तीसरे चरण के चुनाव की अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी गई.इसके साथ ही बुधवार 9 मार्च से दोनों प्रखंडों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

जलालपुर में कुल 15 पंचायत है जबकि बनियापुर प्रखंड में पंचायतों की संख्या कुल 25 है.इन दोनों प्रखंडों में मुखिया,सरपंच,पंचायत समिति सदस्य,सरपंच,वार्ड सदस्य और पंच के चुनाव हेतु नामांकन प्रखंड कार्यालयों में किया जाएगा जबकि यहाँ के जिला परिषद सदस्य के चुनाव हेतु नामांकन सदर एसडीओ के कार्यालय में होगा.

0Shares

पंचायत चुनाव 2016 हेतु दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही आज से शुरू होने जा रही है.
सारण जिले में एकमा और लहलादपुर प्रखंड में आज से पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए प्रखंड कार्यालयों में नामांकन होंना है.

एकमा प्रखंड में कुल 25 पंचायत वहीं लहलादपुर प्रखंड में 8 पंचायतों में चुनाव होना है.नामांकन 5 मार्च से 11 मार्च तक चलेगा,सार्वजनिक अवकाश के दिन नामांकन नहीं होंगे. एकमा के 25 पंचायतों में कुल 281642 मतदाता है वही लहलादपुर में वोटरों की संख्या 57235 है.

विदित हो की राज्य में अप्रैल-मई में पंचायत चुनाव में होने जा रहे है जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है,सारण जिले में रिविलगंज और मांझी प्रखंड में पहले चरण के चुनाव हेतु नामांकन भी 3 मार्च से हो रहा है.

0Shares

मांझी: थाना क्षेत्र के सरयू नदी के किनारे जय प्रभा सेतू के पास शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. शव की पहचान नहीं हो सकी है.

शव मिलने की सूचना पाकर थाना प्रभारी प्रभाकर पाठक मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. उन्होंने बताया कि मृतक के पास से एक झोला, टोर्च कुछ रुपये और बलिया जिले के रेवती से छपरा का रेल टिकट मिला है. शव के पहचान के लिए लोगों से संपर्क किया जा रहा है. ऐसा प्रतीत होता है कि मृत व्यक्ति नदी किनारे शौच आदि करने गया होगा उसी क्रम में फिसल गया होगा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

0Shares

कोपा: थानाक्षेत्र के सम्हौता गाँव के चंवर में बुधवार की सुबह एक ट्रैक्टर के पलट जाने से चालक समेत दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंडक नहर योजना में नहर बनाने के कार्य में लगी कमला कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो कर्मचारी सलाउद्दीन (सलेनेपुर, सिवान) तथा तमकुही रोड निवासी मुबारक चतरा बेस कैंप से साइट पर ट्रैक्टर लेकर चले. मृतकों के साथी अजित ने बताया कि वे लोग साइट पर मिक्सिंग मशीन लाने जा रहे थे. तभी जलालपुर-रिविलगंज पथ पर सम्होता में साईं पूल के पास मुड़ने के दौरान ट्रैक्टर 15 फीट खाई में जा गिरी. ट्रैक्टर से दब जाने के कारण दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना की सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.

0Shares

रिविलगंज: पंचायत चुनाव 2016 के लिए पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो जाएगी.सारण जिला में 24 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान हेतु रिविलगंज प्रखंड में नामांकन हेतु सभी आवश्यक प्रक्रियाएं शुरू कर दी गईँ हैं.

बुधवार को पत्रक के प्रकाशन के साथ ही गुरुवार से रिविलगंज प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव हेतु नामांकन प्रारंभ हो जाएगा.

रिविलगंज बीडीओ अंजू कुमारी ने पंचायत चुनाव के सम्बन्ध में बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देश के अनुसार नामांकन हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गईँ हैं.निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव हेतु प्रखंड में पांच सहायक निर्वाची पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

रिविलगंज प्रखंड में 9 पंचायत है जिसके अंतर्गत कुल 117 बूथ आते है.प्रखंड स्तरीय चुनाव में रिविलगंज में कुल 61243 मतदाता इस बार वोट करेंगे.

नामांकन प्रक्रिया 3 से 9 मार्च तक चलेगी,वहीं नामांकन जांच 12 मार्च को होगी जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 14 मार्च को निर्धारित किया गया है.

0Shares

पानापुर: डीपीओ (स्थापना) ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिथौरा के प्रभारी प्रधानाध्यापिका द्वारा वरीय शिक्षक को अब तक प्रभार नहीं देने को गंभीरता से लेते हुए उनके वेतन पर रोक लगा दी है. साथ ही डीपीओ ने विद्यालय विकास कोष एवं एमडीएम के खाते के संचालन पर भी रोक लगा दिया है.

पत्रांक 810 दिनांक 1/3/16 के आलोक में डीपीओ ने पूर्व में जारी पत्रो पर बीईओ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने को भी गंभीरता से लेते हुए उनपर प्रपत्र क गठित करने की चेतावनी दी है. डीपीओ ने बीईओ को शख्त निर्देश दिया है कि पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के अंदर आपके द्वारा की गयी कार्रवाई से अधोहस्ताक्षरी को सूचित करे. डीपीओ ने आदेश की प्रतिलिपि बीडीओ पानापुर एवं शाखा प्रबन्धक सेंट्रल बैंक मशरक को भी उपलब्ध करा दिया है.

0Shares

पानापुर: थाना क्षेत्र के सतजोड़ा बाजार स्थित एक जेनरल स्टोर की दुकान का वेंटिलेटर तोड़कर रविवार की रात अज्ञात चोरों ने चालीस हजार नकद सहित हजारो रूपये मूल्य के सामान चुरा लिये. दुकानदार हरेन्द्र कुमार सिंह को इस चोरी का पता तब चला जब सोमवार को उन्होंने दुकान खोली. दुकान का सारा सामान बिखरा था.

पीड़ित दुकानदार ने बताया कि बिक्री के चालीस हजार रूपये दुकान के गल्ले में रखे थे जिसे चोरों ने साफ़ कर दिया. साथ ही दुकान के अन्य सामान भी गायब है. सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुँची एवं मामले की छानबीन की.

बताते चले कि बाजार स्थित ग्रामीण बैंक पर तैनात चौकीदारों के सिवा इस बाजार पर रात में कोई नही रहता है. इसी कारण चोर आराम से आये दिन चोरी की घटना को अंजाम देते रहते है.

0Shares

पानापुर: प्रखण्ड मुख्यालय के बाजार स्थित मदार साहब के मजार पर सालाना उर्स के मौके पर लगने वाले मेले में शनिवार की रात दो गुटो में जमकर मारपीट हुई.

मारपीट की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस हरकत में आयी एवं मेले में पहुँच जमकर लाठियां चटकाई. इस लाठी चार्ज में लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए. वही पुलिस ने आधे दर्जन लोगो को हिरासत में ले लिया. हालांकि बाद में पुलिस ने सभी को छोड़ दिया.

थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने बताया कि कुछ शरारती तत्व मेले में अशांति फैलाना चाहते थे जिसे समय रहते काबू में कर लिया गया. वही कुछ लोग इसे छेड़खानी का मामला बता रहे हैं.

0Shares