केंद्रीय मंत्री ने अमनौर में की कार्यकर्ताओं से मुलाकात
अमनौर: केंद्रीय कौशल विकास राज्य मंत्री एवं छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने अमनौर स्थित अपने पैतृक आवास पर पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुए.
पार्टी कार्यकर्ताओं ने सांसद को क्षेत्र की कई समस्याओं से अवगत कराया साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं के निराकरण के लिए सामूहिक चर्चा भी की.
सांसद ने भी लोगो की बाते सुनी और क्षेत्र के विकास में अपना पूरा योगदान देने की बात कही.केंद्र में मंत्री और क्षेत्र का सांसद दोनों ही जिम्मेवारी होने के कारण सांसद रूढ़ी क्षेत्र में भरपूर समय नहीं दे पाते है पर इस बार के उनके छपरा दौरे से लोगो में विकास की उम्मीद एक बार फिर जग गई है.

 
									 
									 
									 
									 
									

 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
                         
                         
                         
                        





