गड़खा में 66 और मकेर में 57 फीसदी वोटिंग के साथ छठे चरण का चुनाव संपन्न

गड़खा में 66 और मकेर में 57 फीसदी वोटिंग के साथ छठे चरण का चुनाव संपन्न

 
मकेर/गरखा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का 6ठा चरण गड़खा में 66 प्रतिशत जबकि मकेर प्रखंड में 57 प्रतिशत वोटिंग के साथ संपन्न हो गया.

वोटिंग के दौरान दोनों प्रखंड के अधिकतर बूथों पर मतदाताओं में पंचायत चुनाव में वोटिंग करने के लिए काफी उत्साह देखा गया. गड़खा में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक जबकि संवेदनशील मकेर प्रखंड में सुबह 7 बजे से संध्या 4 बजे तक मतदान हुआ.

क्षेत्र में चुनाव के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए जिलाधिकारी दीपक आनंद,एसपी पंकज कुमार राज एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट लगातार विभिन्न मतदान केंद्रों पर भ्रमणशील रहे.

हालाँकि क्षेत्र में एकाध छिटपुट घटनाओं की सूचना भी मिलती रही. मकेर प्रखंड के हैजलपुर में मुखिया प्रत्याशी के सार्थकों के साथ मारपीट की घटना भी संज्ञान में आई.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें