छपरा: नगरा के अफउर गाँव के एक नाहर में नहाने के दौरान चार बच्चों की मौत डूबकर हो गई. ग्रामीणों की मदद से सभी बच्चों को नाहर में से निकाला गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. मृतकों में शहजाद आलम (11 वर्ष), चाँद आलम (10 वर्ष), अमजद अली (8 वर्ष) तथा नाजिर अली (10 वर्ष) शामिल हैं.

घटना उस वक्त की है जब अफउर गाँव के 4 बच्चे नाहर में नहा रहे थे इसी दौरान वो डूब गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नाहर में एक गड्ढा था जिसका अंदाज ये बच्चे नहीं लगा सके और ये हादसा हो गया.

हालाँकि परिजनों ने बच्चों के पोस्टमार्टम कराये जाने से मना कर दिया और सभी बच्चों का अंतिम संस्कार मुस्लिम रीति-रिवाज से कर दिया.

0Shares

पानापुर: पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण के दूसरे दिन टोटहा जगतपुर, धेनुकी और रसौली पंचायत के मुखिया, सरपंच, पंच एवं वार्ड सदस्यों को बीडीओ शशिभूषण साहू ने पद एव गोपनीयता की शपथ दिलाई.

शपथ ग्रहण के बाद उपमुखिया एवं उपसरपंच का चुनाव हुआ. टोटहा जगतपुर पंचायत में मीरा देवी निर्विरोध उपमुखिया चुनी गयी.
जबकि पंच के 25 प्रतिशत से ज्यादा सीटे रिक्त रह जाने के कारण उपसरपंच का चुनाव नही हुआ. धेनुकी पंचायत में सरिता देवी उपमुखिया जबकि लालबाबू राय उपसरपंच निर्वाचित हुए. रसौली पंचायत में मुकेश सिंह उपमुखिया जबकि कलावती देवी उपसरपंच चुनी गयी.

शपथ ग्रहण करने वालों में मुखिया रीता देवी, नीलम देवी, नेमा सिंह, सरपंच बबिता देवी रामझरोखा देवी अखिलेश्वर सिंह शामिल है.

0Shares

मांझी: प्रखंड के प्रमुख व उपप्रमुख पद के लिए रविवार को चुनाव होगा. चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. चुनाव के दिन प्रखंड मुख्यालय परिसर में धारा 144 लागू रहेगी. प्रखंड के 36 पंचायत समिति सदस्यों में दो महिला प्रत्याशी प्रमुख पद की दावेदार मानी जा रही है. जिनमें महम्मदपुर भाग दो की बीडीसी भागमनि देवी तथा भजौना नचाप की अंजू देवी प्रमुख की प्रबल दावेदार है.

भागमनी देवी को महागठबंधन के विधायक व नेताओं का आशीर्वाद प्राप्त है तो दूसरी को पूर्व मंत्री का. दोनों अपने अपने जीत के दावे कर रहे है. अभी तक दोनों गुटो ने उपप्रमुख पद के लिए प्रत्याशी की नाम की घोषणा नहीं की है. बीडीसी के 36 सदस्यों में से 15 पुरूष सदस्य है.

0Shares

रिविलगंज: भारी गहमा-गहमी के बीच राहुल राज के माथे रिविलगंज प्रखंड प्रमुख का ताज सजा है. शुक्रवार को हुए चुनाव के दौरान राहुल राज को कुल 6 मत प्राप्त हुए वहीं उनके प्रतिद्वंदी रोहित सिंह को 5 मतों से ही संतोष करना पड़ा. वहीं चुनाव के पूर्व से ही अपहरण को लेकर चर्चा का केंद्र रहे पंचायत समिति के सदस्य ज्ञानी साह उप-प्रमुख के लिए चुने गए हैं.

ज्ञानी साह को लेकर क्षेत्र में चर्चा थी कि उनका अपहरण हो गया है. इस बाबत कुछ लोगों पर उनके समर्थकों द्वारा FIR भी दर्ज कराया गया था. लेकिन आज के चुनाव में ज्ञानी साह पुलिस की निगरानी में वोटिंग करने पहुंचे और उन्होंने इस बात को भी स्पष्ट किया की वो अपनी मर्जी से एक जनप्रतिनिधि के घर गए थे. उनका अपहरण नहीं किया गया था.

विदित हो कि राहुल राज पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के जदीकी रिश्तेदार है. साथ ही राहुल के परिवार का दबदबा रिविलगंज प्रखंड प्रमुख के पद पर लगभग 16 साल से चला आ रहा है.

0Shares

अमनौर: थाना क्षेत्र के ढोरलंही गाँव के समीप गुरुवार को एक पिकअप के चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गयी.

घटना स्टेट हाई-वे 73 पर हुई. तेज गति से आ रहे पिकअप ने 7 वर्षीय बच्ची तो टक्कर मार जिससे उसकी मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने स्टेट हाई-वे को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर जाम हटाया.

0Shares

पानापुर: प्रखंड में अवैध शराब की बिक्री की शिकायत पर स्थानीय थाने की पुलिस ने बुधवार की रात तुर्की गांव में कई जगहों पर छापेमारी की. हालांकि पुलिस को कोई बड़ी कामयाबी तो नही मिली लेकिन ढाई लीटर कच्चे स्प्रिट के साथ एक खुदरा विक्रेता पकड़ में आ गया.

गिरफ्तार धंधेबाज तुर्की गांव का ही सुनील नट है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज को जेल भेज दिया गया. आमलोगों में चर्चा है कि सुनील नट तो सिर्फ मोहरा है. असली कारोबारियों का धंधा अभी भी बेख़ौफ़ चल जारी है.

0Shares

पानापुर: दिव्यांगों के बीच ट्राईसाइकिल एवं वैशाखी का वितरण प्रखंड कार्यालय परिसर में एक शिविर लगाकर किया गया.

प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण साहू ने प्रखंड के धनौती गांव के रामविलास सिंह, रसौली के रिशु कुमार, कोंध के विद्या साह, चकिया के विश्वमोहन सिंह और भोरहा के राजदेव राम को ट्राईसाइकिल प्रदान किया. जबकि मोरिया के सीताराम राय, भोरहा के नंदकिशोर राय, मड़वा बसहिया के योगेन्द्र नट और बकवा के मंशी राय को वैशाखी प्रदान किया.

इस अवसर पर पीएचसी पानापुर के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी जे ए गोस्वामी सहित प्रखण्ड कार्यालय एवं पीएचसी के कर्मी उपस्थित थे.

0Shares

रिविलगंज: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने देशव्यापी चलाये जा रहे सामाजिक अनुभूति कार्यक्रम के तहत रिविलगंज प्रखंड के सेंगर टोला, पश्चिमी मुबारकपुर समेत कई गावों का सर्वे किया. सर्वे के दौरान लोगों से ग्रामीण समस्याओं के बारे में जानकारी ली गयी. साथ ही मतदाता सूची, आधार कार्ड व इंदिरा आवास योजना के बारे में भी उनकी राय जानी गयी.

इस कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नवलेश कुमार सिंह, अभिषेक शर्मा, वंशीधर कुमार, प्रतीक कुमार, विशाल कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

रिविलगंज: सारण के रिविलगंज थानाक्षेत्र के गोदना गांव में कुएं से निकल रही जहरीली गैस की चपेट में आ जाने से चार लोगों के बेहोश हो जाने का मामला सामने आया है.

घटना उस वक्त की है जब गांव का एक युवक कुएं में गिर गया जिसे बचाने के लिए 3 लोग बारी-बारी से कुएं में उतरे और इस दौरान जहरीली गैस के चपेट में आकर बेहोश हो गए.

स्थानीय लोगों ने किसी प्रकार बेहोश पड़े चारो लोगों को कुएं से बाहर निकाला और इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आये.गंभीर रूप से प्रभावित दो लोगों को बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया है.

0Shares

मढौरा: प्रखंड प्रमुख एवं उपप्रमुख का चुनाव मंगलवार को शॅातिपूर्वक संपन्न हो गया. प्रमुख के पद पर मुबारकपुर पंचायत से नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य अनिता देवी को निर्विरोध चुना गया. वही उपप्रमुख पद पर भावलपुर से निर्वाचित महादलित महिला का चयन किया गया.

दोनों ही पदो पर निर्विरोध निर्वाचन से सभी सदस्यों ने इसे विकास के प्रति संकल्पित होने पर सबका आभार प्रकट किया. प्रखंड प्रमुख के पति वीरेन्द्र राय तथा उपप्रमुख पति गोविन्द राम ने सभी सदस्यों को अपनी एकजुटता के लिए आभार प्रकट करते हुए इस जीत को सबो की जीत बताते हुए शुभकामनाएँ दी. वही मढौरा विधायक जितेन्द्र राय ने मढौरा के विकास के प्रति सभी सदस्यों की एकजुटता के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि आप सबो की एकता विकास को शक्ति प्रदान करेगी.

0Shares

मकेर: पचास हजार रूपए का इनामी कुख्यात नक्सली अमिन सहनी जिले के मकेर थानाक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमिन सहनी को मुजफ्फरपुर पुलिस ने मकेर के बाढ़ीचाक गांव स्थित उसके घर से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है.

हालांकि घटना की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है किन्तु सूत्रों ने बताया कि मुजफ्फरपुर पुलिस कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है. साथ ही उसके एक सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया है और हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया है.

0Shares

सहाजितपुर: क्षेत्र के लोगों ने मोटरसाइकिल लुटेरों को मौके पर पकड़ कर साहसपूर्ण घटना को अंजाम दिया है. मामला उस वक्त का है जब सहाजितपुर थाना क्षेत्र के बहियारा चंवर में एक व्यवसायी से मोटरसाइकिल छीन कर कुछ लुटेरे भाग रहे थे इसी दौरान ग्रामीणों ने उनमे से दो लुटेरों को पकड़ लिया और जमकर उनकी धुनाई कर दी.

हालांकि इन सब के बीच लुटेरों का तीसरा साथी मोटरसाइकिल लेकर भागने में सफल रहा.ग्रामीणों ने दोनों लुटेरों को पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस फरार लुटेरे की गिरफ़्तारी हेतु सघन छापेमारी कर रही है. वहीं पकडे गए दोनों लुटेरों से भी पूछताछ की जा रही है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि मुर्गी फॉर्म के संचालक कमाल अहमद बीती रात अपने फार्म से घर जा रहे थे इसी दौरान लुटेरे हथियार के बल पर उनकी मोटरसाइकिल छीनने लगे. इसी बीच मुर्गी फॉर्म संचालक ने शोर मचाया और ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए दो लुटेरों को धर दबोचा पर तीसरा लुटेरा मौका देख कर मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया.

0Shares