छपरा: जिला परिषद् ने अपने आय के स्त्रोत को बढ़ाने के उद्देश्य से जिप सभागार को खाली दिनों में किराये पर देने का निर्णय लिया है.

खाली दिनों में किसी कार्यक्रम के आयोजन हेतु सभागार को प्रतिदिन पांच हजार रूपए के हिसाब से किराए पर दिया जाएगा वहीं डाक बंगला स्थित जिला परिषद् के भवन में दो कमरों को भी टीवी, एसी, कूलर फ्रीज जैसे अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त करा कर उसे अधिकतम तीन दिनों तक के लिए किराये पर देने का प्रस्ताव लाया गया है.

संविदा पर होगी जूनियर इंजीनियर की नियुक्ति:

जिला परिषद ने अपने सभी प्रस्तावित योजनाओं को गति प्रदान करने के उद्देश्य से जूनियर इंजीनियरों की नियुक्ति संविदा के आधार पर करने का निर्णय किया है. जिनके माध्यम से सभी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा. इसके साथ ही राजस्व की प्राप्ति, जिले के विभिन्न जगहों पर मार्केट का निर्माण जिला परिषद् की महत्वपूर्ण योजनाओं में शामिल है.

0Shares

छपरा: जिले के एकमात्र सूर्य मंदिर व राम जानकी मंदिर कोठिया नराव के प्रधान पुजारी का स्वर्गवास हो गया. मंगलवार की सुबह पुजारीश्रधालुओं के निधन की खबर सुनकर पुरे गाँव में शोक की लहर दौड़ गई.

वयोवृद्ध संत सप्तर्षि सीता राम जी महाराज 107 वर्ष के थे. निधन की खबर सुनने के बाद महाराज जी के अंतिम दर्शन को लेकर श्रधालुओ की भीड़ उमड़ गयी. आसपास के दर्जनों गाँव के लोग अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे. संत सप्तर्षि सीता राम जी महाराज न सिर्फ यहाँ 20वीं  सदी के उतरार्ध से यहा के नियमित पूजेरी थे साथ ही वे सूर्य मंदिर के संस्थापक व सूर्य कुण्ड निर्माण मंडल सदस्य भी थे.

नराव का सूर्य मंदिर उत्तर बिहार का गौरव है. महाराज जी की अंतिम यात्रा सूर्य मन्दिर परिसर से आरंभ होकर मदनपुर, नराव, धनौरा, मुसेपुर, डुमरी, सिंगही होते हुए गंगा यमुना व सोन के संगम पर पहुँची जहाँ राघो बाबा के पास उन्हें विदाई दी गयी. अंतिम यात्रा में एक दर्जन गाँवो के महिला पुरूष व बच्चों ने हिस्सा लिया.

0Shares

छपरा: बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ प्रशासन एवं S.D.R.F द्वारा लगातार राहत कार्य चलाया जा रहा है. रविवार को सदर प्रखंड के बिष्णुपुरा गाँव के जलालपुर पंचायत में सैकड़ों बाढ़ पीड़ितो के बीच  S.D.R.F. टीम द्वारा राशन का पैकेट वितरित किया गया.

इस राहत वितरण के दौरान जिला प्रशासन की ओर से  छपरा सदर प्रखंड के सीओ विजय कुमार सिंह, सीआई सदर, राजस्व कर्मी,  पंचायत सेवक तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

0Shares

छपरा: अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से मोटर साइकिल चालक की घटना स्थल पर हुई मौत हो गयी. वही  दूसरे व्यक्ति को घायलावस्था में अस्पताल में भारती किया गया है.  

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना दिघवारा थाना क्षेत्र के हराजी गांव के समीप हुई.  मृतक अवतार नगर थाना के झौवा निवासी जानकी राय का 25 वर्षीय पुत्र रितु राय बताया जाता  है.

0Shares

पानापुर: थाना क्षेत्र के धनौती गांव मे शनिवार की दोपहर कुछ लोगो द्वारा पिता-पुत्र सहित तीन लोगों को लाठी-डंडे से मार पीटकर कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया. जख्मी सुरेश सिंह एवं उनके पुत्र अभिषेक कुमार सिंह एवं विनय कुमार सिंह उर्फ का पानापुर प्राथमिक उपचार किया गया. जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुये संजय सिंह एवं विनय कुमार सिंह को छपरा रेफर कर दिया.

इस दौरान  जख्मी संजय सिंह द्वारा पुलिस को एक फर्द बयान दिया गया. जिसमे बताया गया है कि वे लोग अपना खेत देखने जा रहे थे. इसी बीच पूर्व से घात लगाये बैठे नंदकिशोर सिंह, मनोज सिंह, सरोज सिंह, सुशांत कुमार, रितेश कुमार सहित कुल आठ लोगों ने अचानक हमला बोल मार पीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. पुलिस को दिये फर्दबयान मे घटना का कारण आरटीआई के तहत जानकारी मांगना बताया गया है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार से ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दिया गया है.

0Shares

पानापुर: श्रम कानून संशोधन अधिनियम के खिलाफ भाकपा माले ने प्रखण्ड कार्यालय के सामने एकदिवसीय धरना दिया.

धरना को संबोधित करते हुए माले नेता सभापति राय ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देशी विदेशी पूंजीपतियों एवं कारपोरेट घरानों की संरक्षक बनी हुई है. वही नीतीश सरकार भाजपा विरोध की नौंटंकी करते हुए इसी रास्ते पर चल रही है.

इस अवसर पर माले कार्यकर्ताओं ने अपनी 13 सूत्री मांगो से सम्बंधित एक ज्ञापन बीडीओ को सौपा. उनकी प्रमुख मांगो में मनरेगा मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी पांच सौ रूपये, 58 साल के ऊपर सभी महिला पुरुषों के लिए पांच हजार मासिक पेंशन की व्यवस्था, ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत आशा, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, रसोइया, रोजगार सेवक, डाटा आपरेटर, किसान सलाहकार, विकास मित्र आदि को स्थायी करने, बटाईदार किसानों को पहचान पत्र देने की मांग शामिल है.

धरना को संबोधित करने वालों में विजय सिंह, कपूरचंद साह, चंदेश्वर सहनी, रजनीकांत रमण, सुशील पाण्डेय, शत्रुघ्न शर्मा, वीरेंद्र कुमार, अनुज प्रसाद आदि शामिल थे.

0Shares

छपरा: जिले में आयी भीषण बाढ़ के बाद पीड़ितों को फसल क्षति, मकान क्षति या अन्य क्षति के आकलन करने एवं बाढ़ पीड़ितों को सहायता अनुदान दी जाएगी. इस मामले को लेकर जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को सहायता अनुदान दिलवाने में यदि कोई भी पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि या बिचैलियों के द्वारा अवैध राशि की मांग की जाती है, तो इसकी सूचना जिलाधिकारी एवं अपने-अपने अनुमंडलो के अनुमंडलाधिकारी को दें.

जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों से सहायता अनुदान दिलवाने के लिए अगर कोई पदाधिकारी या बिचैलिया पाये जाते है, तो उसपर प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

0Shares

छपरा: जिलाधिकारी दीपक आनंद के आश्वासन के बाद मढ़ौरा रेल फैक्ट्री में काम शुरू हो गया है. जिलाधिकारी ने जमीनदाता किसानों को आश्वासन दिया कि यथाशीघ्र मुआवजा का भुगतान किया जायेगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि मढ़ौरा रेल कारखाना के रैयतो का मुआवजा की राशि प्राप्त हो गयी है. उन्होंने बताया कि मढ़ौरा डीजल लोकोमोटिव कारखाना निर्माण अन्तर्गत भूमि के भुगतान हेतु रेलवे विभाग से प्रभावित रैयतांे को चार गुना दर से भुगतान हेतु राशि प्राप्त हो चुका है. दिनांक 1.09.16 को प्रभावित रैयतों में से 5 रैयतांे, जिनको जेनरल इलेक्ट्रीक निर्माण कम्पनी द्वारा चयनित कर भुगतान से संबंधित जानकारी हेतु जिला भू-अर्जन कार्यालय सारण में भेजा गया है. रैयतों को चार गुणा दर से भुगतान की पुष्टि कराते हुए अपना-अपना अभिश्रव पूर्ण कागजातो के साथ यथा लगान रसीद भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र बैनामा/खतियान वंशावली आवश्यकतानुसार सहमति पत्र तैयार कर जिला भू-अर्जन कार्यालय में जमा करें, ताकि प्रभावित रैयतो को चार गुणा दर से भुगतान बिना किसी समस्या के किया जा सके. भुगतेय राशि को आरटीजीएस के माध्यम से रैयतो के खाते में सीधे भुगतान किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि रैयत अभिश्रव प्रपत्र के साथ अपना-अपना बैंक पासबूक आईएफसी कोड के साथ भू-अर्जन कार्यालय में जमा करें. उन्होंने कहा कि मुआवजा की राशि कारखाना के किसानो को शीघ्र भुगतान की जायेगी.

बताते चले कि उचित मुआवजा न मिलने के कारण जमीनदाता किसानों ने मढ़ौरा रेल कारखाने के निर्माण कार्य को बाधित कर दिया था.

0Shares

मढ़ौरा: थाना के मिर्जापुर गांव के दरोगा महतो के तीस वर्षीय पुत्र मनोज की मौत दिल्ली से छपरा आने के क्रम सीवान जंक्शन के पास मे पुरबिया एक्सप्रेस से गिरने से हो गई. मृतक के पिता दरोगा महतो ने बताया की मनोज दिल्ली मे किसी फैक्टरी मे मजदूरी करता था. सोमवार को घर आने के लिए पुरबिया एक्सप्रेस के जेनरल बोगी मे बैठ चला.

ट्रेन लेट होने कि वजह से 11 बजे सीवान पहुँची वहां से ट्रेन खुलने के बाद मुंह में से खून आने की वजह से गेट के पास जाकर बैठ गया. जिससे पता नही चला अचानक क्या हुआ और मनोज चलती ट्रेन से बाहर गिर गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. शव को सीवान रेल थाना ने अपने कब्जे मे लेकर मनोज के परिजनों को बुधवार की सुबह सूचना दी. जिसके बाद परिवार वाले बेसुध हो गए.

0Shares

इसुआपुर: प्रखंड में महावीरी झंडा मेला धूम-धाम से मनाया जा रहा है. क्षेत्र के आधा दर्ज़न से अधिक पंचायतों से हाथी-घोड़ा तथा गाजे-बाजे के साथ झंडा का जुलुस निकला. महावीरी झंडा में पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय और अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा इसुआपुर पूजा समिति ने अभिनंदन किया.

इसुवापुर, पुरसौली, सहवा, अचितपुर, आतानगर, मुडवा, का आखाड़ा शाम के शुरू होने के साथ अपने-अपने मंदिरों से बाज़ार के लिए चल चुका था. सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम के साथ पूरे बाज़ार परिसर में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के उपस्थिति में जुलुस मुख्य समारोह स्थल तक पहुंचा, जहाँ इस मेले के मुख्य आकर्षण गीत-संगीत, नृत्य की शुरुआत हुई. पुरे प्रखंड क्षेत्र के अलावा आस-पास के क्षेत्रों से महिला और पुरुष मेला देखने के लिए आय थे. शाम ढलने के साथ ही मेला परवान पर चढ़ा, सभी पूजा समितियों के स्टेज पर गीत संगीत का कार्यक्रम अपने शवाब पर था.

0Shares

पानापुर: प्रखण्ड के सतजोड़ा पंचायत में मनरेगा योजना के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. पंचायत की मुखिया फूलकुमारी देवी ने द्वारा इस योजना की शुरुआत की गयी.

मुखिया फूलकुमारी देवी ने कहा कि यूँ तो पंचायत के विकास के लिए अनेक योजनाये है. लेकिन वृक्षारोपण योजना से अच्छा जनोपयोगी कोई योजना नही है. यह योजना इंसान के जीवन से जुड़ा है. प्रदूषित हो रहे वातावरण के शुद्धिकरणम में यह योजना रामवाण साबित होगा. पीआरएस विपिन कुमार ने बताया कि शनिचरा ब्रह्मस्थान से सतजोड़ा हाई स्कूल को जानेवाली सड़क के दोनों तरफ एक हजार से ज्यादा फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाये जा रहे है. जिसमे आम, महोगिनी, आँवला, अर्जुन के पेड़ शामिल है.

इस मौके पर मुखिया पुत्र बबलू सिंह, मनरेगा पीओ मनीष कुमार, जेई जितेंद्र शर्मा, पीटीए उमेश कुमार, वार्ड सदस्य पंकज कुमार, एकम साह, भोला सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: रिविलगंज और मांझी अंचल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जिलाधिकारी दीपक आनंद और पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने बुधवार को दौरा किया. उन्होंने निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा, वरीय प्रभारी पदाधिकारी मांझी, रिविलगंज, अंचलाधिकारी मांझी और रिविलगंज को निर्देश दिया कि नदियों का जलस्तर घट रहा है. ऐसी स्थिति में अविलम्ब बाढ़ प्रभावित परिवारों का सर्वेक्षण करा लें, ताकि उन्हें फसल क्षति, मकान क्षति एवं अन्य क्षति की राशि मुहैया कराया जा सकें. 

जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी रिविलगंज एवं मांझी तथा लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिया कि सभी बाढ़ पीड़ितों का अभियान चलाकर खाता खुलवा दें. बाढ़ प्रभावितों को अनुदान की राशि खाता के माध्यम से भुगतान किया जायेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि जी0आर0 वितरण हेतु बाढ़ प्रभावित परिवारों के सर्वेक्षण एवं सूची निर्माण के क्रम में उनकी पहचान पत्र संख्या एवं बैंक खाता का विवरण अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि जी0आर0 वितरण किए गए प्रत्येक परिवार के संबंध में आॅन-लाईन पोर्टल पर आॅकड़े अपलोड किये जायेंगे तथा जी0आर0 आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से बाढ़ प्रभावित लोगो को दिया जायेगा. वही पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि युद्ध स्तर पर बाढ़ प्रभावित लोगो के बीच पशुचारा वितरण किया जाय. उन्होंने कहा कि रिविलगंज एवं मांझी सहित सभी बाढ़ प्रभावित अंचलो के बाढ़ पीड़ितो को युद्ध स्तर पर पशुचारा मुहैया कराये. उन्होंने कहा कि रिविलगंज में 100 क्विंटल पशुचारा का वितरण हो चुका है, आवश्यकतानुसार अधिक से अधिक पशुचारा का वितरण बाढ़ पीड़ित परिवारो के बीच किया जाय. उन्होंने असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बाढ़ समाप्ति के बाद महामारी को रोकने के लिए बाढ़ प्रभावित सभी अंचलों में युद्ध स्तर पर गैमेक्सिन पाउडर, ब्लिचिंग पाउडर एवं चूना का छिड़काव किया जाय. सभी मेडिकल कैम्पों में चिकित्सक एवं ए0एन0एम0 पूरी मुश्तैदी के साथ लोगो की ईलाज करें. मानव दवा की कमी किसी भी कीमत पर न हो. बाढ़ पीड़ितों के बीच हैलोजन टैबलेट का वितरण किया जाय. उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत शिविरों में आवश्यकतानुसार महिलाओं को सेनिटरी नेपकिन का वितरण कराये.

पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज द्वारा रिविलगंज एवं मांझी के थाना प्रभारी को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार गश्ती करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने बाढ़ राहत शिविरो, मेडिकल कैम्पों एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गश्ती करने का निर्देश दिया.

0Shares