छपरा: अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मुआबजा एवं बकाया पेंशन राशि 15 लाख 13 हजार 483 रूपये का चेक 17 लाभुकों के बीच वितरित किया.

जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत बकाया पेंशन राशि निशा कुमारी, ग्राम पियनों, कोपा, सारण को 1,10,283 रूपये, अशोक राम, ग्राम लोहड़ा, बदलूटोला छपरा मुफ्फसिल सारण को 2,35,225 रूपये, सुनिता देवी, ग्राम पोझी, डेरनी सारण को 1,02,975 रूपयें का चेक दिया गया.

जिलाधिकारी ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत 14 लाभूकों के बीच मुआवजा का चेक वितरित हुआ जिसमें सुनिता देवी, ग्राम पोझी, डेरनी, सारण को 5,62,500 रूपये, मृतक हर्ष रंजन राज, मुहल्ला मासूमगंज, भगवान बाजार, सारण को 1,25,000 रूपये, रूदल राम, ग्राम भोरहा, पानापुर सारण को 22,500 रूपये, राधिका देवी, ग्राम कराहनट टोली, बनियापुर सारण, को 15,000 रूपये, निशा कुमारी, ग्राम- पियनों, कोपा, सारण को 90,000 रूपये, शैलेश राम, ग्राम फिरोजपुर, अमनौर, सारण, को 25,000 रूपये, सिकन्दर चैधरी, ग्राम कुरैया, दिघवारा सारण को 15,000 रूपये, बसंत ग्राम मशरख पुरबटोला, मशरख सारण को 22,500 रूपये, रामजीत राम, ग्राम मांझी दक्षिण टोला, मांझी सारण को 22,500 रूपये, श्री राजेश साह, ग्राम देवपुरा रसुलपुर, सारण को 22,500 रूपये, सवलिया राम, ग्राम जैतपुर, दाउदपुर सारण को 22,500 रूपये, श्रवण दास, ग्राम समसपुरा, दरियापुर सारण, को 22,500 रूपये, श्रवण कुमार, ग्राम शोभेपुर, नयागांव सारण को 75,000 रूपये, सुरेश राम, ग्राम रघुनाथपुर, खैरा, सारण को 22,500 रूपये का चेक वितरित किया गया.

इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी कृष्ण राम, संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

0Shares

सोनपुर: ईस्ट सेंट्रल रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड जिला संघ सोनपुर के तत्वावधान में जिला आयुक्त स्काउट के आदेशानुसार बुधवार को चिंतन दिवस (World Thinking Day) के रूप मनाया गया. जिसमे सभी ने एकत्र होकर झंडोतोलन, सर्वधर्म प्रार्थना, क्विज़ एवं कुक्कड़ नाटक चकसिकंदर और अक्षयवट राय नगर में किया गया. scout sonpur (2)

कार्यक्रम में रोवर, रेंजर एवं लीडर्स ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. इस मौके पर ठाकुर विजय कुमार सिंह, प्रभाकर कुमार प्रभात, संतोष कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार सिंह, पूजा सिंह समेत स्काउट एंड गाइड्स उपस्थित रहे.

0Shares

छपरा: सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के नामांकन की मंगलवार को संवीक्षा की गयी. संवीक्षा के बाद निर्वाची पदाधिकारी सह-आयुक्त सारण प्रमंडल नर्मदेश्वर लाल ने बताया कि पप्पू यति, जवान किसान मोर्चा सहित चार अभ्यर्थियों का नामांकन अस्वीकृत कर दिया गया.

आयुक्त ने बताया कि नन्द किशोर ओझा, (निर्दलीय), सीमा कुमारी, (निर्दलीय), बिरेन्द्र यादव, (निर्दलीय) का नामांकन संवीक्षा के क्रम में अस्वीकृत कर दिया गया. उन्होंने बताया कि नामांकन की समीक्षा के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक विनय कुमार, भाoप्रoसेo भी उपस्थित थे.

आयुक्त ने बताया कि संवीक्षा के क्रम में कुल 18 अभ्यिर्थियों का नामांकन सही पाया गया है. जिनमें…

1. महाचन्द्र प्रसाद सिंह, राजग
2. वीरेन्द्र नारायण यादव, जदयू
3. परवेज आलम, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
4. ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी, निर्दलीय
5. अनिल कुमार प्रसाद, निर्दलीय
6. अतुल कुमार तिवारी, निर्दलीय
7. अविनाश कुमार पाण्डेय, निर्दलीय
8. दिनेश कुमार सिंह, निर्दलीय
9. इं. जयप्रकाश सिंह, निर्दलीय
10. लालू प्रसाद यादव, निर्दलीय
11. सुधीर कुमार सिंह, निर्दलीय
12. अभय कुमार निर्दलीय
13. अभिनव श्रीवास्तव, निर्दलीय
14. कुमार संतोष, निर्दलीय
15. मोo हारूण, निर्दलीय
16. सब्बीर अहमद, निर्दलीय
17. संतोष कुमार निर्दलीय
18. सतेन्द्र प्रताप सिंह, निर्दलीय शामिल है.

स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव: नियुक्त किये गये प्रेक्षक

संवीक्षा के दौरान सहायक निर्वाचन पदाधिकारी-सह-आयुक्त के सचिव राजेश कुमार, उपमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी केoकेo पाठक, अवर निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष कुमार, आयुक्त कार्यालय के प्रशाखा पदाधिकारी प्रभात कुमार सिंह एवं अनिल कुमार सिन्हा उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान कदाचार में लिप्त 04 छात्रो को निष्कासित किया गया. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि पीआर काॅलेज सोनपुर में कदाचार में सहयोग करने के कारण 5 वीक्षकों को हटाकर उनके विरूद्ध परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

जिलाधिकारी ने बताया कि सदर अनुमंडल के अन्तर्गत मध्य विद्यालय खैरा से 02, सोनपुर अनुमंडल के अन्तर्गत रामसुन्दर दास महिला काॅलेज में 01, उच्च विद्यालय पहाड़ी चक सोनपुर से 01 छात्र को कदाचार में लिप्त रहने के कारण निष्कासित किया गया.

0Shares

दाउदपुर: छपरा-सीवान मुख्य-मार्ग एन एच 85 पर दाउदपुर थाना और पेट्रोल पम्प के बीच मंगलवार की सुबह दो मोटरसाइकिल के भिडंत में दो परीक्षार्थी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों और स्थानीय पुलिस के सहयोग से दाउदपुर एक निजी चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार कराया गया.

जिसमे एक की हालत गम्भीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने छपरा रेफर कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी सुबोध कुमार महतो एव शैलेश कुमार महतो अपने मोटरसाइकिल से प्रथम पाली अंग्रेजी के पेपर देने छपरा जगलाल चौधरी कॉलेज में जा रहे थे. तभी छपरा के तरफ से आ रहे एक मोटरसाइकिल में सामने से जोरदार टक्कर में दोनों गभीर से जख्मी हो गए. जिसमें एक परीक्षार्थी शैलेश की गंभीर बताई जा रही है. वही दूसरा मोटरसाइकिल चालक मौके से फरार हो गया.

0Shares

छपरा: शिक्षकों को जल्द ही वेतन मिलने जा रहा है. पैसे के आभाव में शिथिल पड़ी वेतन भुगतान की प्रक्रिया राज्य से पैसा निर्गत होने के साथ ही प्रारम्भ हो चुकी है.

मंगलवार की संध्या बिहार परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह के प्रयाश से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दिलीप सिंह ने वेतन प्रपत्र पर हस्ताक्षर कर दिया.वेतन विपत्र पर हस्ताक्षर के बाद से अगले दो दिनों के अंदर शिक्षकों के खाते में वेतन जाने की उम्मीद जताई जा रही है.

समरेंद्र बहादुर ने बताया कि दिसम्बर और जनवरी माह के वेतन विपत्र पर डीपीओ द्वारा हस्ताक्षर कर दिया गया है. जल्द से जल्द शिक्षकों के खाते में बैंक द्वारा वेतन भुगतान का प्रयाश किया जा रहा हैं. उन्होंने बताया कि 3 प्रखंड के वेतन का भुगतान नही हो पायेगा लेकिन उनके वेतन भुगतान जल्द से जल्द कराने का प्रयाश किया जायेगा.

0Shares

छपरा: बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ द्वारा समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा. जिसके लिए सारण जिले के सभी गृह रक्षकों को आह्वान किया गया. स्थानीय पुलिस लाइन परिसर में आयोजित सभा के माध्यम से सभी ग्रह रक्षकों को संबोधित करते हुए संघ के पदाधिकारियों ने सभी को एक जुट होने का आह्वान किया. WhatsApp Image 2017-02-19 at 7.23.21 PM

उन्होंने कहा कि गृह रक्षा वाहिनी के सदस्यों का समायोजन, सेवा निवृत्त गृह रक्षकों को मिलने वाली राशि में बढ़ोतरी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और इंदिरा आवास का लाभ, अनुकंपा का लाभ सहित अन्य मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा हैं.

जिसके तहत 9 मार्च को पटना में रैली निकाली जाएगी और प्रदर्शन किया जायेगा. साथ ही 11 मार्च से 15 मार्च तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे, इसके बाद भी अगर सरकार का ध्यान इस ओर नही आया तो सभी गृहरक्षक  अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेगें.

0Shares

छपरा: छात्र-छात्राओं में योग के प्रतिबद्धता को लेकर केंद्र सरकार विद्यालय के शारीरिक शिक्षकों को प्रशिक्षित कर रही है. इसी क्रम में बिहार माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा सारण जिले के माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शारीरिक शिक्षकों का चयन किया गया है.

जो आगामी 21 फरवरी से 25 फरवरी तक मुंगेर के बिहार योग विद्यालय में प्रशिक्षण में शामिल होंगे. प्रशिक्षण को लेकर शनिवार को शारीरिक शिक्षकों का दल रवाना हुआ. दल में यशपाल सिंह, अवधेश कुमार, प्रवीण कुमार, भारतेंदु कुमार शामिल हैं.

0Shares

नगरा: खैरा थाने की पुलिस ने शनिवार की दोपहर छापेमारी कर एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार वारंटी स्थानीय थाना क्षेत्र के  मानपुरटोले परवेज खान गांव का निवासी फजल खान का पुत्र पेंटर खान बताया जाता है.

थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि वारंटी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया.

0Shares

नगरा: इंटरमीडिएट परीक्षा के पांचवे दिन बी बी राम प्लस टू हाई स्कूल नगरा में परीक्षा केंद्र से पहली पाली में जीतेन्द्र कुमार यादव और सतीश कुमार दोनो परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर दिये गये.

वहीं दोनों परीक्षार्थी पहली पाली में केमिस्ट्री की परीक्षा में कदाचार करते पकड़े गये. जिसे डीसीएलआर ने इन दोनों को कदाचार के आरोप में पकड़ा और दोनों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है.

0Shares

नगरा: खैरा थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पूरब से थाना पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी की. जहाँ से दो सौ ग्राम का पोलोथिन में बनाया हुआ 30 पाउच शराब को जब्त किया गया. हालांकि इस छापेमारी में धंधेबाज भागने में सफल रहा. धंधेबाज को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी की गयी. रेलवे स्टेशन के पास से दो सौ ग्राम पोलोथिन में 30 पाउच शराब बरामद किया गया है.हालांकि इस छापेमारी में कारोबारी मनोज राम उर्फ़ बौना भागने में सफल रहा.जिसके लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

0Shares

 छपरा: कई दिनों से वेतन की बाट जोह रहे शिक्षकों के लिए बड़ी ख़बर आई है. राज्य शिक्षा परियोजना ने सभी जिलों को वेतन मद में राशि हस्तगत कर दिया हैं. बिहार शिक्षा परियोजना निदेशक संजय कुमार सिंह द्वारा शुक्रवार को सूबे के सभी 38 जिलों में 19 अरब, 36 करोड़, 30 लाख, 26 हज़ार, 977 रूपये की राशि हस्तगत की गयी है.
advt
फरवरी माह तक के लिए किये गये इस राशि हस्तगण में सारण जिले को भी 60,28,02,777 रूपये स्थांतरित किये गए है. राशि के स्थांतरित होते ही कई महीनो से लंबित वेतन की प्रक्रिया जल्द शुरू होने के आसार दिख रहे है. हालांकि इसके बावजूद भी 3 से 6 दिन का समय शिक्षकों के खाते में वेतन पहुचने में लग जायेगा. वेतन के लिए राशि हस्तगण होने की खबर से शिक्षकों में हर्ष है.
0Shares