छपरा: छपरा जंक्शन के नंबर एक नंबर प्लेटफार्म को लगभग 50 दिनों बाद एक बार फिर से ट्रेनों की आवाजाही के लिए शुरू कर दिया गया है.

वाराणसी मंडल के “ए” श्रेणी में शुमार छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक को रेलवे यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वाशेबुल एप्रन के निर्माण कार्य के वजह से इस प्लेटफार्म को ट्रेनों की आवाजाही के लिए 50 दिनों के लिए बंद करना पड़ा था.

शनिवार को नंबर एक प्लेटफार्म से आम्रपाली एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस और पुणे-दरभंगा, बरौनी ग्वालियर समेत कई ट्रेनों का आगमन और प्रस्थान हुआ.

निर्माण कार्य पूरा होने के बाद नंबर एक प्लेटफार्म की रौनक भी बढ़ गयी है और ट्रेनों की आवाजाही शुरू होने के बाद से यहाँ यात्रियों की भीड़ भी बढ़ गयी है.

स्टालों पर पड़ा था बुरा असर:

प्लेटफार्म के बंद होने से यहाँ लगने वाले बुक स्टाल, व खाने पीने की चीजों को बेचने वालों के व्यवसाय पर बुरा असर पड़ा था. इसके चालू होने के बाद इनके चेहरे पर भी खुसी देखी जा रही है.

होली के बाद इस प्लेटफार्म पर ग्रेनाइट लगाने का भी कार्य शुरू कर दिया जायेगा.

0Shares

 छपरा: होली मिलन समारोह का आयोजन राष्ट्रीय अति पिछड़ा कल्याण महासंघ के तत्वावधान में नबीगंज में आयोजित किया गया.

इस अवसर पर जिला जदयू अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, जदयू नेता संतोष कुमार महतो, अब्दुल रहीम राइन समेत कार्यकर्त्ता उपस्थित थे. समारोह में लोक कलाकारों ने होली के पारंपरिक गीतों पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.  

0Shares

{संतोष कुमार ‘बंटी’}

होलिका दहन यानि हम अपनी भाषा में कहे तो ‘समहत’. होली की पूर्व संध्या पर मनाया जाने वाली यह पारंपरिक विधि जिसको लेकर लोगों में ख़ासकर युवाओं में अलग ही उत्साह रहता हैं. लेकिन बदलते दौड़ में यह विधाएं भी बदलती जा रही हैं.

होलिका दहन को अलग अलग प्रदेशों में अलग अलग नाम से मनाया जाता है लेकिन हमारे यहाँ तो इसका अलग ही आनन्द हैं. होलिका दहन के एक सप्ताह पूर्व से ही इसकी तैयारी. लोगों को आपस में मिलना टोली बनाना और घर घर जाकर होलिका दहन के लिए लकड़िया मांगना. एक अलग ही उत्साह रहता हैं और इन सब में ख़ास होता है यह गीत “ऐ जजमानी तोहर सोनें के किवाड़ी दू गों गईठा द गईठा नइखे, लकड़ी द लकड़ी नईखे, पईसा द” हर घर से गीत गाना और लकड़ी, गोइठा, पैसा, कपूर के साथ साथ तरह तरह के पकवान भी खाने को मिलते थे.

मोहल्ले टोले में एक स्थान पर मिलने वाली सभी लकड़ियों सहित अन्य सामानों को बटोरना और पूरे विधि विधान से पूजा कर होलिका दहन करना अलग ही आनन्द देता था. लेकिन अब यह गीत सिर्फ यादें बनकर रह गयी हैं. अब ना युवाओं की टोली बनती है और ना ही  के बड़े बुजुर्ग इन सब कामों के लिए अपने बच्चों को प्रोत्साहित करते हैं.

बहरहाल होलिका तो आज भी जल रही है आज मांगने वालों के ना होंने से लोग खुद वहा जाकर लकड़िया, गोइठा और पैसा दान करते है और घर चले आते है. देर रात आयोजकों द्वारा होलिका का दहन भी विधि विधान से किया जाता हैं. पर्व त्यौहार लोगों को आपस में प्यार से मिलजुलकर रहने का संदेश देता हैं.

0Shares

छपरा: समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर शिक्षकों द्वारा धरना दिया गया.

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित इस धरने में सरकार से समान कार्य के लिए समान वेतन देने, सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड पे का लाभ देने सहित सरकारी कर्मी का दर्जा देने की मांग की. aab

धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने जल्द से जल्द सेवा शर्त नियमावली का प्रकाशन करने और 9300 वेतनमान का लाभ देने की लिए आवाज बुलंद की गयी. aaa

इसुआपुर में सुरेंद्र राम के नेतृत्व में शिक्षक उमेश रजक, रणजीत सिंह, संजय चौहान, वकील शर्मा ने बीडीओ को ज्ञापन दिया. इसके अलावे दिघवारा, सदर प्रखंड, गरखा में भी शिक्षक संघों द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन दिया गया.

संघ के नेताओ का कहना है कि सरकार शिक्षकों की मांगों पर ध्यान आकृष्ट नही करती संघ अनिश्चित कालीन धरने के लिए बाध्य होगा.

0Shares

रिविलगंज: एनएच 85 पर स्थित मेथवलिया गांव के समीप कैपिटल इन्टरप्राईजेज का ताला तोड़ कर चोरो ने 16 हजार नकदी समेत दो मोबाईल तथा कई सामान चुरा कर ले भागे.

स्थानीय प्रखंड के मुकड़ेरा पंचायत के मेथवलिया गांव स्थित एनएच 85 पर कैपिटल इन्टरप्राईजेज दुकान के मालिक गुड्डू कुमार सिंह द्वारा थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिक में उन्होंने कहा है कि रात्रि 9 बजे दुकान बंद कर घर गया जिसके बाद अज्ञात लोगो ने ताला तोड़ कर दुकान से 16 हजार नकदी, 2 मोबाईल, तथा दुकान से कुछ सामान भी ले गये.

श्री सिंह जब सुबह दुकान पर पहुचे तो दुकान का शटर टूटा देख भौचक रह गये और स्थानीय थाना को इस बाबत मोबाईल से सूचना उपलब्ध करायी.

0Shares

छपरा: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य के महिला स्वावलंबी संस्थान जिविका द्वारा महिलाओं को सम्मानित किया गया. जिले के सभी प्रखंड में जिविका द्वारा जिविका दीदी और साक्षरता कर्मियों को सम्मानित किया गया.

इस दौरान जिविका के प्रखंड प्रबंधक ने महिलाओं के उत्थान और उन्हें आत्म निर्भर बनाने के लिए जिविका द्वारा किये जा रहे कार्य को बताया गया. उन्होंने बताया कि कैसे महिलाएं अब स्वयं सहायता समूह के साथ जुड़कर अपना और अपने परिवार का विकास कर रही है. इसके साथ साथ नशा मुक्ति अभियान और हर घर शौचालय को लेकर भी चर्चा की गयी.

0Shares

छपरा: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना जगदम कॉलेज के स्वयंसेवकों द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गई.

रैली कॉलेज परिसर से प्रारंभ होकर राजेंद्र सरोवर, नगर पालिका चौक, थाना चौक, योगिनियां कोठी होते हुए पुनः कॉलेज परिसर पहुँच समाप्त हुई. रैली में स्वयंसेवकों ने भ्रूण हत्या, दहेज़ प्रथा, भेद भाव जैसे सामाजिक कृतियों पर प्रहार करने जैसे विभिन्न नारे लगा रहे थे.

रैली में मुख्य रूप से मकेश्वर पंडित, प्रिंस कुमार, सुरुचि कुमारी, निधि शर्मा, रितेश, ममता, दीपक, प्रियंका, प्रीती, अमृत आदि मौजूद थे.

0Shares

छपरा: विधान परिषद् की सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के लिए गुरुवार को मतदान होगा. मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर आवश्यक तैयारी कर ली गयी है.

स्नातक निर्वाचन में भी मतदाता को मतदान के पूर्व ईपिक प्रस्तुत करना अनिवार्य है. जो मतदाता अपरिहार्य कारणो से ईपिक प्रस्तुत नहीं कर सकते है. वे नव वैकल्पिक दस्तावेजो मंे से किसी एक को प्रस्तुत कर मतदान कर सकते है.

ये है वैकल्पिक दस्तावेज

(1) पासपोर्ट
(2) ड्राईविंग लाईसेंस
(3) पैनकार्ड
(4) शैक्षणिक संस्थान द्वारा निर्गत पहचान पत्र
(5) यूनिर्वसिटी द्वारा निर्गत डिग्री या डिप्लोमा का मूल प्रमाण पत्र
(6) विकलांगता का मूल प्रमाण पत्र
(7) राज्य एवं भारत सरकार, निजी क्षेत्र के उपक्रम स्थानीय प्राधिकार द्वारा निर्गत सेवा परिचय पत्र
(8) आधार कार्ड अथवा विधायक, सांसद एवं विधान परिषद् सद्स्य को निर्गत पहचान पत्र से भी आप मतदान कर सकते है.

0Shares

रिविलगंज: सामाजिक संस्था सोशल सर्विस एक्सप्रेस द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर “बेटी जिन्दाबाद” कार्यक्रम के तहत स्लोगन लेखन का उद्घाटन दिव्यांग बेटी निशा शर्मा ने “बेटी बचाओ-बेटी पढाओ” लिखकर किया. निशा ने कहा कि वह पहली बार किसी कार्यक्रम का हिस्सा बनके काफी खुशी का अनुभव कर रही है. समाज से अनुरोध करते हुए कहा कि समाज मे महिलाओं को उचित स्थान मिले साथ ही हम जैसे दिव्यांग बेटिओं को भी मान सम्मान मिले.

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से रिविलगंज नगर पंचायत की अध्यक्षा इंदु देवी ने संस्था की पहल की सराहना करते हुए कहा कि संस्था ने आधी आबादी के प्रति जो जाग्रत सोच दिखाई है. उससे समाज मे महिलाओं के प्रति लोगो के सोच मे बदलाव आयेगा. संस्था के भँवर किशोर सिंह ने “मुझे वह मिले, जिसकी मैं सदियों से अधि‍कारी हूं। न कभी हारी थी, न कभी हारी हूं, मैं नारी हूं।” लिखा, साथ ही कहा कि आज के दिन हमे यह प्रण लेने की आवश्यकता है कि समाज के उस आखिरी पायदान पर रहने वाली महिलाओं को भी समाज मे उचित स्थान मिले. संस्था का प्रयास रहेगा की हमेशा समाज मे जागरूकता की मशाल जलती रहे.

संस्था की इस पहल मे मुख्य रूप से वार्ड पार्षद चंद्रावती देवी, संजय जी, नवीन कुमार, जयप्रकाश, राहुल कुमार सिंह, मिंटू, सुधीर, मुकेश, धीरज, अजय, विकास, तरुण, विनोद सहित कई अन्य लोगो का सहयोग रहा. कार्यक्रम का संचालन मनीष कुमार ने किया.

0Shares

छपरा: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सैंड आर्ट कलाकार अशोक कुमार ने अपनी अभिव्यक्ति को रेत पर उकेरा.

एक तरफ महिला को जहाँ शक्ति स्वरूपा माँ दुर्गा को दिखाया गया है वही दूसरी तरफ स्त्री को मजबूर और बेबस दिखाया गया.

एक ही रूप के दो प्रतिरूप को व्यक्त करते हुए कलाकार अशोक कुमार ने महिलाओं का आदर करने की अपील की हैं.

0Shares

छपरा: सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में एनडीए के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है. मतदाताओं ने अपना मन बना लिया है. परिणाम एनडीए के पक्ष में ही आने वाला है. उक्त बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने स्थानीय चुनाव कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. वे एनडीए प्रत्याशी डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह के पक्ष में प्रचार के लिए छपरा पहुंचे थे.

उन्होंने कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है, जिससे जनता परेशान है. प्रतिदिन हो रही अपराधिक घटनाओं में हुए इजाफे से ऐसा लगता है कि सरकार का नियंत्रण समाप्त हो चूका है. सरकार के मंत्री अनाप शनाप बयान दे रहे है.

वही सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि उनके द्वारा किये गये कार्यों और संघर्ष के बदौलत मतदाता उनके पक्ष में मतदान करेंगे. उन्होंने कहा कि छात्रों की समस्याओं से लेकर शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने के लिए हमेशा कार्य किये. अबतक के राजनैतिक जीवन में कभी कोई उंगली नहीं उठी बिना भेदभाव के सभी को साथ लेकर चले और काम किये. उन्होंने मतदाताओं से एकजुट होकर उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की.

इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, प्रदेश महामंत्री विनय सिंह, विधायक शत्रुघ्न तिवारी, प्रवक्ता धर्मेन्द्र चौहान, रामदयाल शर्मा, जय प्रकाश वर्मा आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: शहर के विभिन्न इलाकों में विगत दिनों में लगी डस्टबीन अब शोभा की वस्तु बन गई है. लगभग हर वार्ड में लगी डस्टबीन अब सड़क के किनारे पड़ी है और कूड़ा सड़क पर बिखरा पड़ा है.

नगर परिषद द्वारा सफाई तो कराई जाती है लेकिन डस्टबीन पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है. सड़क किनारे रखे डस्टबीन को देखते हुए शहरवासी उसके बगल में कूड़ा फेकने को विवश है.

छपरा टुडे डॉट कॉम आपसे अपील करता है कि आप अपने घर के आस-पास साफ़-सफाई रखे. शहर को कोई और नही आप ही स्वच्छ बना सकते है.

0Shares