छपरा: बिहार आई टी सेवा संघ के आह्वान पर प्रखंड सूचना प्रौद्योगिकी सहायक अपनी मांगों को लेकर 12 से 17 अप्रैल तक कला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे. तथा 24 अप्रैल को सामूहिक अवकाश पर रहते हुए मिशन कार्यालय का घेराव करेंगे. उक्त बातें अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही.

मुख्य मांगें

1. सेवा नियमितीकरण
2. प्रखंड सूचना प्रौद्योगिकी सहायक की योग्यता एवं कार्यक्षेत्र के अनुकूल पदनाम परिवर्तन
3. नियमितीकरण की प्रक्रिया पूरी होने तक कम से कम 40000 रूपया मानदेय तथा 15 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि का प्रावधान किया जाए.

सम्बंधित खबर: मांगों को लेकर आईटी प्रबंधक करेंगे चरणबद्ध आन्दोलन

0Shares

छपरा: आने वाले दिनों छपरा से थावे ट्रेन से यात्रा करने की सोंच रहे यात्रियों के इंतज़ार की घड़ियाँ और भी बढ़ सकती हैं. इस रूट पर परिचालन के लिए अभी तक रेलवे द्वारा कोई तिथि निर्धारित नहीं की गयी है. जिसके बाद रेलवे प्रशासन ने 13 अप्रैल को होने वाले उद्घाटन की तैयारियों को भी रोक दिया है.

ऐसे में यात्रियों को छपरा-थावे का सफ़र ट्रेन से एक बार फिर शुरू करने का इंतज़ार और लम्बा हो गया है. डीआरएम वाराणसी ने 13 अप्रैल को इसके उद्घाटन की बात कही थी, लेकिन अभी तक रेलवे ने इसकी तिथि निर्धारित नही की है. जिससे कल होने वाला उद्घाटन भी टल गया है.

बताते चलें कि इससे पूर्व पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा थावे रेलखंड का आमान परिवर्तन का काम पूरा होने के बाद इन दोनों स्टेशनों के बीच ट्रेनों का परिचालन 31 मार्च को निर्धारित किया गया था. लेकिन निर्धारित तिथि से पहले ही उसे रद्द कर दिया गया था.

इस सम्बन्ध में अशोक कुमार ने बताया कि रेलवे द्वारा इसकी तिथि निर्धारित होते ही छपरा-थावे के बीच ट्रेनों का आवागमन शुरू कर दिया जाएगा.

0Shares

नगरा: नगरा बाजार समीप कादीपुर गांव में मंगलवार की दोपहर आगलगी से 15 कट्ठा गेंहू का फसल जलकर राख हो गया. उक्त गांव के मो तूफानी, ललन महतो और नंदलाल प्रसाद का फसल जलकर राख हो गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी ने बीड़ी व सिगरेट पीकर फेंका था. ग्रामीणों ने पम्पिंग सेट चला कर आग बुझाया. मौके पर पहुंचे सीओ अरविंद प्रसाद सिंह, एसआई नंदलाल प्रसाद ने पीड़ितों को सहयोग की बात कही.

0Shares

छपरा: जिले में विभिन्न आपदाओं में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को 4 लाख प्रति आश्रित की दर से 15 आश्रितों के बीच 60 लाख रुपये का चेक जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने वितरण किया.  

जिलाधिकारी ने बताया कि बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के अधिसूचना के आलोक में सारण जिलान्तर्गत विभिन्न आपदाओं (प्राकृतिक अथवा स्थानीय प्रकृति) में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान की राशि के रुप में 4 लाख प्रति आश्रित दिया जाता है.

आश्रितों में राजेश राम, बनियापुर, मीरा देवी, सदर, छपरा, मु0 मीना देवी, मढ़ौरा, राजकिशोर राय, विजय राय, मढ़ौरा, जितन दास, परसा, ललन दास, परसा, पुलिस महतो, सोनपुर, अनिता देवी, सोनपुर, नंदलाल, पानापुर शामिल है. जिन्हें 4-4 लाख का चेक एवं ग्राम मुरली, तरैया के सुरेन्द्र प्रसाद को गैस रिसाव की कारण मृत उनकी पत्नि एवं तीन बच्चों के लिए 16 लाख रुपये का चेक अनुग्रह अनुदान राशि के रुप में दिया गया.

इस अवसर पर अपर समाहर्ता अरुण कुमार, जिला योजना पदाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन विभाग के प्रकाश पाण्डेय, रविश चन्द गुप्ता, नितेश कुमार उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है और अप्रैल माह से ही इसका प्रकोप बढ़ गया है. एक तरफ जहां दिन में चिलचिलाती धूप से लोगों का हाल-बेहाल कर रही है, वहीं दोपहर के वक़्त बहते तेज हवाओं से सड़कों पे उड़न वाली धूल ने लोगों की मुश्किलें और भी बढा दी है.

दिन चढ़ते ही लोगों को तेज व चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को शहर का तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया. अप्रैल माह में गर्मी के बढ़ते प्रकोप से आने वाले दिनों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

झुलसा देने वाली धूप से बचने के लिए लोग पेड़ की छांव का सहारा लेते दिखे तो कोई इस गर्मी से बचने के लिए स्टाल पर जूस पीते दिख रहे हैं. हालांकि शाम ढलने के साथ तापमान में भी थोड़ी गिरावट ज़रूर हो रही है जिससे लोगों को इस गर्मी से हल्की राहत ज़रूर मिल रही है. सुबह के समय ठंडी हवाओं से राहत मिल रही है. गर्मी के बढ़ने का यही आलम रहा तो मई-जून में तापमान नए रिकॉर्ड छुएंगे.   

[ditty_news_ticker id=”18982″]

0Shares

छपरा: आगामी 13 अप्रैल को राजेन्द्र स्टेडियम में भारत सरकार के एपिड योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनो को सहायक उपकरण का वितरण हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें वर्ष 2016 में चयनित दिव्यांगजनो को सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जायेगा.

जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कहा कि शिविर में केन्द्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी भी उपस्थित रहेंगे. दिव्यांगजनो एवं उनके अभिभावक की बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए विधि-व्यवस्था संधारण करने हेतु दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल की प्रतिनिुयक्ति की गयी है, जो हर हाल में शांति व्यवस्था बनाये रखेंगे.

आयोजन की विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में उपविकास आयुक्त सुनिल कुमार, मोबाईल नं0 9431818362 एवं अपर पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण कुमार मोबाईल नं0 9431210855 को दी गयी है. जिन्हें विधि-व्यवस्था से संबंधित कोई भी सूचना उनके मोबाईल नं0 पर दिया जा सकता है.

दिव्यांगजनो को लाने वाले वाहनो की पार्किंग की व्यवस्था राजकीय बालिका इंटर काॅलेज छपरा के परिसर में की गयी है. कार्यपालक पदाधिकारी नगर निगम, छपरा को पीने का शुद्ध जल एवं सफाई की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.

0Shares

छपरा: अपनी 16 सूत्री मांगों को लेकर सैकड़ों आंगनवाड़ी सेविका सहायिकाओं ने सोमवार को समाहरणालय का घेराव करते हुए सामने से गुजरने वाली सड़क को जाम कर दिया.

आंगनवाड़ी सेविका सरकार से वेतनमान और अन्य मांग कर रही थी. इस दौरान कई घंटों तक सड़क जाम रहा. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. 

इससे पहले सेविका सहायिकाओं ने शिशु पार्क से मार्च निकाला. इस दौरान तेज़ धुप की भी परवाह ना करते हुए अपने आन्दोलन को जारी रखा. बड़ी संख्या में महिलाऐं अपनी हांथों में तख्तियां लिए हुए थी जिसपर सरकारी सेवक घोषित करो, वेतनमान लागू करो जैसे नारे लिखे थे. आंगनवाड़ी सेविकाओं द्वारा जेल भरो आन्दोलन के तहत इस मार्च को निकाला गया था.

0Shares

छपरा: उत्तरप्रदेश के बलिया विधानसभा चुनाव के व्यय पर्यवेक्षक की गाड़ी पर छपरा के गौरा ओपी स्थित सलिमापुर गाँव में गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी में ड्राइवर की मौत हो गई. वहीं व्यय पर्यवेक्षक शमशेर अली गंभीर रूप से घायल है. उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

घटना की सूचना मिलते ही सारण के डीआईजी अजित कुमार राय, जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद और एसपी अनुसुइया रण सिंह साहू सदर अस्पताल पहुंची. जहाँ घायल पर्यवेक्षक का हाल जाना. पुलिस इस मामले की जाँच में जुटी है.

0Shares

छपरा: सांढा पंचायत के टारी गाँव में रविवार की दोपहर गेंहू के खेत में लगी आग से आठ एकड़ फसल जलकर खाक हो गई. मौके पर दमकल की गाड़ियाँ पहुंची. दमकलकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण का पता नही चल पाया है.

सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने से फसल का काफी नुकसान हुआ है. सफल के साथ साथ 100 गेंहू के बंधे हुए बंडल भी जलकर इस अगलगी में खाक हो गये.

0Shares

छपरा: स्वस्थ्य बालिका स्वस्थ्य समाज के उद्देश्य को लेकर स्वस्थ भारत यात्रा की टीम रविवार की रात छपरा पहुँची.

चार सदस्यीय टीम ने छपरा पहुँच अपने यात्रा के उद्देश्य को chhapratoday डॉट कॉम की टीम से साझा किया. टीम में चंद्रशेखर कुमार, प्रसुन्न लतांत, विनोद रोहिला और आशुतोष कुमार सिंह शामिल थे.

यात्रा का नेतृत्व कर रहे आशुतोष कुमार ने बताया कि स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज को लेकर स्वस्थ भारत यात्रा 2016-17 का आयोजन किया गया हैं. जिसके तहत पूरें भारत देश की यात्रा की जानी हैं.

यात्रा को दिल्ली के राजघाट से बीजेपी नेता मुख़्तार अब्बास नकवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. यात्रा प्रारंभ होने के 90 दिनों बाद 25 राज्य के 15000 किलोंमीटर की यात्रा कर आज बिहार में हैं.

उन्होंने बताया कि यात्रा में शामिल सभी समाज को स्वस्थ रहने के लिए किये जाने वाले विभिन्न आयाम को बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश से लेकर विदेश में विकास की बात हो रही है लेकिन देश को स्वस्थ बनाए बिना विकास की बात करना अधूरा हैं. उन्होंने विशेष रूप से बालिकाओं के स्वास्थ्य की चिंता जाहिर करते हुए उसे बेहतर करने का लोगों से आह्वान किया.

0Shares

गरखा: थाना क्षेत्र के कसिना चवर में अचानक लगी आग में लगभग तीस बिगहा गेंहू का फसल जलकर राख हो गई. वही आग लगने के कारण का पता नही चल पाया है. स्थानीय ग्रामीणों को कहना है कि आग किसी महिला द्वारा बीड़ी पीने के दौरान उसमे से निकली चिंगारी से लगी है. देखते देखते आग ने भयावह रूप अख्त्यार कर लिया.

स्थानीय लोगो के लाख प्रयास के बावजूद भी आग पे काबू नही पाया गया. गाँव के ग्रामीणों ने इसकी जानकारी गड़खा सीओ एवं जिलाधिकारी के मोबाइल पर दिया. मौके पहुंचे फायर ब्रिग्रेड की एक गाड़ी ने काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया.

वही स्थानीय खनन एवं भूतत्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने अग्नि पीड़ित से फोन पर बात कर उनलोगों को उचित मुआवजे दिलवाने की आश्वासन  दिया.

मौके पर पहुचे गरखा सीओ अश्विनी कुमार चौबे एवं दल बल के साथ गड़खा थाना प्रभारी अध्यक्ष ददन राय ने मोर्चा संभाला एवं लोगो को समझा बुझाकार शांत किया. अंचल अधिकारी ने कहा कि कर्मचारी से जले हुए खेत की रिपोर्ट तैयार कर अग्निपीड़ितों को जल्द मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि एक हेक्टयर पर 13,500 रुपए दिया जाएगा.

0Shares

सारण: प्रखंड के रसूलपुर पंचायत में महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर विशेष निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में डॉ प्रियंका शाही द्वारा लगभग 200 महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गयी. इसके साथ ही शिविर में आई महिलाओं को स्वास्थ्य से जुड़ी कई गंभीर समस्याओं के प्रति जागरूक किया गया. वहीं इस जाँच शिविर में आशीष सिंह द्वारा  सभी मरीजों का हेमोग्लोबिन व ब्लड ग्रुप का टेस्ट भी निःशुल्क किया गया.

शिविर में स्वास्थ्य जाँच कराने पहुंची महिलाएं

बताते चले कि इस कार्यक्रम का आयोजन पंचायत समिति के सदस्य अभिषेक कुमार तथा प्रबंधन रंजन श्रीवास्तव ने किया. वहीं इस शिविर को सफल बनाने में मुकेश कुमार, मिथलेश कुमार, मोनू एवं दुर्गा ने सहयोग किया.

 

0Shares