दिघवारा: ऊर्जा विभाग की टीम ने अकीलपुर दियारा क्षेत्र में दीनदयाल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत बनाये जा रहे भीटीएल विद्युत सबस्टेशन का निरीक्षण किया.

इस दौरान ऊर्जा एवं आपदा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने निर्माण कार्य के प्रगति का जाएजा लिया. इसके बाद उन्होंने इससे जुड़े अधिकारियों एवं सम्बन्धित संवेदक को तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने उम्मीद जताया कि नवम्बर माह तक इस इलाके में विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी.

निरीक्षण के दौरान स्थानीय विधायक डॉ रामानुज राय भी उपस्थित थे.

निरीक्षण के क्रम में ही स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विगत वर्ष बाढ़ में हुई तबाही के बाद सरकार द्वारा किसी तरह की कोई मुआवजा राशि नही देने की भी शिकायत की गयी. जिस पर प्रधान सचिव ने उचित करवाई का भरोसा ग्रामीणों को दिलाया.

0Shares

छपरा: सारण जिला कबड्डी संघ एवम बाबा मासुमेश्वर नाथ कबड्डी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 30 अप्रैल को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

यहाँ देखे वीडियो 

 

शुक्रवार को मसुमेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण में आयोजित पत्रकार वार्ता में संघ के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि मासुमगंज में गोल्ड कप कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में सारण जिला की 8 टीमें हिस्सा लेंगी.
इस अवसर पर ट्राफी का अनावरण भी किया गया. 

मौके पर सभापति बैठा, पंकज कश्यप, आयोजन समिति के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, पंकज चौहान मौजूद थे.

0Shares

मांझी: प्रखंड के जई छपरा गांव में पशुराम जयंती के अवसर पर ब्राह्मण एकता मंच चैरिटी ट्रस्ट के प्रवक्ता सच्चितानंद पाण्डेय ने कहा कि पशुराम जी का क्रोध अन्याय के विरुद्ध था. पौराणिक मान्यता के अनुसार धरती पर अत्याचार को खत्म करने के लिए तथा सुख शांति और धर्म की स्थापना के लिए ईश्वर स्वरूप पशुराम जी अवतरित हुए थे. उन्हें हरि विष्णु का छठा अवतार माना जाता है. इनका जन्म सतयुग और त्रेता के संधिकाल में वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को माता रेणुका तथा पिता जमदग्नि ऋषि के आश्रम में हुआ. विशिष्ट गुणों के कारण भगवान परशुराम का वर्णन सतयुग के समापन से कलियुग के प्रारंभ तक पौराणिक वृतांतों में मिलता है. उनकी तेजस्विता और ओजस्विता के सामने कोई भी नहीं टिकता, न शास्त्रार्थ में और न ही अस्त्र-शस्त्र में. अभिमंत्रित दिव्य धनुष की प्रत्यंचा चढ़ाने का सामर्थ्य केवल पशुराम जी के पास था

उनका परशु अपरिमित शक्ति का प्रतिक था जो उनको शंकर ने दिया था. जहां राम मर्यादा वह लोकनिष्ठ प्रतिक माने जाते वहीं पशुराम जी को अनीति विमोचक शस्धारी कहा गया है. वे शस्धारी और ज्ञान के दिव्य पुंज थे.

ब्राह्मण एकता मंच चैरिटी ट्रस्ट सारण जिले के अध्यक्ष आनंद पाण्डेय ने कहा कि पशुराम जी समयानुकूल आंचल का जो आदर्श स्थापित किया वह युगों युगों तक मानव मात्र को प्रेरणा देता रहेगा. सुनील पांडेय, नरेश पाण्डेय, लाल बाबा बलि पाठक, बलिराम पाण्डेय सहित सैकड़ों लोगों ने दिवस पर पशुराम जी को नमन कीये.

0Shares

गरखा: जिले में अपराधी एक के बाद एक घटना को अंजाम दे रहे है. अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं बचा. प्रतिदिन हत्या, लूट की घटनाएँ हो रही है. शुक्रवार को अहले सुबह दुकान के बाहर सोये टेंट व्यवसायी की अज्ञात अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के चिंतामनगंज परसा में दूकान के बाहर सोये व्यवसायी अख्तर को अपराधियों ने गोली मार दी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँच कर पुलिस ने जांच की. पुलिस ने संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ जारी है.

0Shares

छपरा: सरकार के सात निश्चय योजना से संबंधित बैठक की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कहा कि सारण खुले में शौच मुक्त होगा. उन्होंने बताया कि नमामी गंगे परियेाजना मे गंगा तट पर बसे गाॅवों को खुले सेे शोच मुक्त करना है. इसके अंतर्गत सारण जिले के तीन प्रखंड सदर, सोनपुर और दिघवारा का चयन किया गया है. जिसमे कुल 61 गाॅवों को चयनित किया जाना है. अभी तक 24 गाॅवोें को खुले से शौच मुक्त किया जा चुका है. शेष गाॅवों को इस माह के अंत तक खुले से शोैच मुक्त करने हेतु यु़द्ध स्तर का कार्य करने का निदेश संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया.

जिलाधिकारी कहा कि इस परियोजना में काम कर रहे सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सख्त निदेश दिया गया है कि शेष कार्य समय सीमा के अंदर पूर्ण करें. जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे क्रमबद्ध तरीके से संबंधित कर्मियों से समन्वय स्थापित कर अपने प्रखंड के पंचायतो/गांवो में शौचालय निर्माण का कार्य इस महीने के अंत तक पूर्ण कर लें.

उन्होंने कहा कि कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी एवं लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों, कर्मियों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

0Shares

छपरा: लायंस क्लब के द्वारा गुरुवार को आँख एवं दन्त जाँच शिविर का आयोजन किया गया. ब्रहमपुर स्थित उर्दू मध्य विद्यालय में आयोजित इस शिविर में लगभग 250 बच्चों के जांच निःशुल्क किये गए.

क्लब के पीआरओ गणेश पाठक ने बताया कि निःशुल्क आँख एवं दन्त जाँच शिविर में उचित सलाह के साथ माउथ वाश, पेस्ट एवं दवा दी गयी. शिविर में आई स्पेस्लिस्ट डॉ एस के पांडेय एवं डेंटिस्ट डॉ ओ पी गुप्ता द्वारा निःशुल्क सेवा दी गयी.

जाँच कराकर एवं दवा पाकर बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे. इस अवसर पर विद्यालय प्रभारी अब्दुल जब्बार एवं सहायक शिक्षक बन्दे हुसैन भी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: शस्त्र के भौतिक सत्यापन को लेकर सदर प्रखंड कार्यालय में कैम्प लगाया गया. कैम्प में सदर अंचल के अन्तर्गत आने वाले सभी शस्त्र धारियों ने अपने शस्त्र का सत्यापन कराया.

भौतिक शस्त्र सत्यापन के पहले दिन करीब 39 अनुज्ञप्तिधारी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया गया.

छपरा सदर अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि जिला के निर्देशानुसार शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा हैं. सभी अनुज्ञप्तिधारी शस्त्र धारकों को इस बाबत सूचना दे दी गयी हैं.

शस्त्र सत्यापन के पहले दिन 39 शस्त्रों का सत्यापन किया गया है जिसमे ज़्यादातर पूर्व सैनिक थे. इस कार्य मेंअंचल कर्मी सैयद मोहम्मद नजमी द्वारा शस्त्रों को रजिस्टर में पंजीकृत किया गया.

0Shares

संतोष कुमार बंटी
छपरा: नगर परिषद् जिसे हम सभी साफ़ सफाई के लिए ही जानते है. शहर की साफ सफाई की व्यवस्था इन्ही के हाथों में होती है मुमकिन है कि यह अपने कामों को बखूबी पूरा भी करते है. लेकिन नगर परिषद् के कार्यो को देखकर हम सभी हतप्रभ हैं. परिषद् के कर्मचारी साफ़ सफाई का काम तो करते है लेकिन उससे कही ज्यादा यह शहर को गन्दा कर रहे हैं.
विभाग और उसके वरीय पदाधिकारी सिर्फ अपनी ड्यूटी बजाते है और कर्मचारी उनकी आँखों में धूल झोकने का काम कर रहे हैं. शहर में सफाई के बाद उठने वाले कचड़े को शहर में ही फेक फेक कर नगर परिषद् ने दरोगा राय चौक से पुराने चिराईघर जाने वाली सडक को गुमनामी के अंधेरो में धकेल दिया है. सड़क के दोनों ओर मंडल कारा की खाली जमीन देखी और शुरू कर दिया कचड़ा फेकनें का काम. उसके बाद पुरे शहर का कचड़ा वही फेंका जाने लगा.

आज आलम यह है कि इस सड़क पर कचड़ा पहाड़ की तरह दिखता है और इस पहाड़ में दरोगा राय चौक से पुराने चिराईघर सड़क गुमनाम हो चुकी है. कल तक जिस सडक का इस्तेमाल जिले के लोग जंक्शन जाने के लिए करते थे. सुविधा और कम समय के कारण इस सड़क पर रिक्शा और ऑटो वाले की लाइन लगी रहती थी आज उस सड़क पर नगर परिषद् की कारगुजारियों के चलते पैदल चलना भी दूभर हो गया हैं. हल्की बारिश में यह सड़क दलदल बन जाती हैं. गलती से इस सडक से कोई राहगीर गुजर जाये तो कचड़ो से निकलने वाले दुर्गन्ध से वह बेहोश हो जाता है. इस सड़क की बची कुची कसर रेलवे ने अपने सामानों की रखकर पूरी कर दी है.

सड़क की स्थिति को लेकर स्थानीय लोग बताते है कि यह सड़क छपरा जंक्शन जाने के लिए आसान और शोर्टकट रास्ता था कम समय में लोग स्टेसन जाकर ट्रेन को पकड़ते थे.लेकिन कचड़ा फेके जाने के बाद से इस सडक से अब कोई भूल कर भी नही जाता. वही कुछ लोगों ने बताया की दोनों तरफ की खाली जमीन मंडल कारा छपरा की है. जहाँ पहले बंदियों से खेती का काम लिया जाता था. उसके बाद चिराइघर बना. लेकिन जब से पोस्टमार्टम का काम अस्पताल के पास चला गया उसके बाद से यहाँ कचड़ा फेका जाने लगा. कई बार वरीय पदाधिकारियों को पत्राचार भी किया गया लेकिन फायदा कुछ नही मिला. आज इस सड़क से कोई जाता नही हैं.

0Shares

परसा: मंगलवार की देर शाम खजौली रोड पर दो अनियत्रित बाइकों की आपस में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की एक चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. वहीँ दुसरे को अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित किया. डॉक्टरों के मृत घोषित करने के बाद आक्रोशित लोगों ने दरोगा राय को जाम कर दिया.

pमृतक में योगेन्द्र राम का 18 वर्षीय पुत्र लोकनाथ राम और लाला राम का पुत्र राहुल बताया जाता है.

0Shares

मांझी: प्रखंड के कोहड़ा बाजार स्थित बाबू जान खां संजर के मजार पर सालाना उर्स के मौके पर कौमी एकता के नाम मुशायरा सह कवि-सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन मांझी के विधायक विजय शंकर दुबे ने फीता काट कर किय.

कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से शिरकत कर ख्याति प्राप्त राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर के शायरों और कवियों ने अपने बेहरीन शेरो-शायरी, गजल और गीतों से श्रोताओं को डटे रहने पर मजबूर कर दिया. वाराणसी से पहुंचे शायर व गीतकार भूषण त्यागी ने कहा कि है अँधेरा घना रौशनी चाहिए, दर्द जो पी सके वो आदमी चाहिए, जान दे दे जो हंस के वतन के लिए, हौसला से भरा वो आदमी चाहिए को लोगो ने खूब पसंद किया.

वहशी हावड़वी ने जब सुनाया यहाँ हिन्दू-मुसलमान एकता के फूल खिलते हैं, ये छपरा शहर हमे तो हिंदुस्तान लगता है. इसे खूब सराहना मिली. डॉ. सुभाष चंद्र यादव ने कहा कि उजालों से है डर मुझको बहुत अच्छे अँधेरे हैं, कहाँ अब रात वाले हैं सब दिन के लुटेरे हैं. झारखंड से पहुंचे शायर कैसर ईमाम कैसर ने वर्तमान दौर मे सियासत पर तंज कसते हुए कहा कि यहाँ दहशत पसंदो की हिमाकत कौन करता है, हमारे मुल्क में गंदी सियासत कौन करता है.

परवाना सिवानी ने भोजपुरी में गांव की पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा कि का कहीं गंऊवा हमार छूटल जाता,घरवा अंगना दुआर छूटल जाता. कोलकाता पहुँचे हलीम साबिर,रईस आजम हैदरी, डॉ. मेहनाज वारसी, ताहिर बेग देहलवी, परवेज अशरफ के नात, शेर, गजल और गीतों को भी श्रोताओं ने खूब सराहा.

इसके पूर्व शाम को संजर साहब के मजार पर चादरपोशी की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ट शायर सोहैल पैग़म्बरपुरी, संचालन अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके हास्य और व्यंग्य के लिए मशहूर शायर सुनील कुमार तंग इनायतपुरी ने किया.

0Shares

दिघवारा: थाना क्षेत्र के बरबन्ना मझौओं गांव स्थित एक निजी विद्यालय में ट्रैक्टर ने दीवार में ठोकर मार दी. जिससे विद्यालय की दक्षिणी दीवार गिर गई. जिसमें दर्जनों बच्चे घायल हो गए. 4 बच्चों की स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है. वही अन्य का उपचार दिघवारा पीएचसी में चल रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना सुबह 8:00 बजे की है. जब बच्चे क्लास में पढ़ रहे थे तभी विद्यालय की दक्षिणी दीवार ट्रैक्टर की ठोकर से गिर गई. जिसमें दर्जनों बच्चे घायल हो गए.

0Shares

छपरा: जिला पदाधिकारी एवं श्रम अधीक्षक द्वारा गठित दावा दल द्वारा मुफस्सिल थाना के सहयोग से तीन बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया गया. बच्चों को नवाजी टोला थाना मुफस्सिल थाना अंतर्गत मिठाई की दुकान से तीनों बच्चों को मुक्त कराकर बाल कल्याण समिति सारण के समक्ष प्रस्तुत कराकर उनके आदेश से मानस द्वारा संचालित बाल गृह, प्रभुनाथ नगर, छपरा को सुपुर्द कर दिया गया. दो बच्चों की उम्र 13-13  वर्षा है, वहीं एक बच्चे की  उम्र 11 वर्ष है.

बताते चलें कि धावा दाल में रतनलाल शुक्ल, परिवर्तन पदाधिकारी छपरा,  एवं अमरेंद्र कुमार शुक्ला बनियापुर, सुखबीर प्रसाद गरखा, राजीव रंजन प्रसाद गोंडा तथा मानस के अध्यक्ष देवेश नाथ दीक्षित धावा दल के सदस्य है. मुफ्फसिल थाना का सहयोग भी सराहनीय रहा. इस आयोजन में पुलिस कप्तान सारण ने कहा कि नियोजकों पर कानूनी कार्रवाई करना आवश्यक होगा तभी बाल श्रम उन्मूलन अभियान सफल होगा. दिवेश नाथ दीक्षित ने कहा कि ऐसी कार्रवाई निरंतर होती रहे तो निश्चित रुप से हमारा सारण बाल श्रम मुक्त हो जाएगा.

0Shares