दाउदपुर: छपरा-सीवान रेलखंड के दाउदपुर स्टेशन पर रविवार को डाउन बाघ एक्सप्रेस से एक यात्री का पैर कट गया. बताया जाता है कि यात्री ट्रेन पर चढ़ने के दौरान उसका पैर फस गया. जिसके कारण गिरने जाने से उस युवक का दोनों पैर कट गया.

ट्रैक पर युवक को तड़पते देख स्थानीय लोगो ने उठाकर दाउदपुर के एक निजी क्लीनिक में पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

घायल युवक दाउदपुर थाना क्षेत्र के सोनिया गांव निवासी मूसाफिर महतो का पुत्र प्रेम कुमार महतो बताया जाता है, जो छपरा में किसी जगह पर निजी गार्ड के रूप में नौकरी करता है.

0Shares

मांझी: आगामी 28 अप्रैल को मनाई जाने वाली पशुराम जयंती को लेकर प्रखंड के जई छपरा स्थित एक स्कूल के प्रांगण में बैठक आहूत की गई. बैठक में पशुराम जयंती के अवसर पर गांव गांव में वृहद कार्यक्रम मनाने पर विचार विमर्श किया गया.

बैठक में  जिले के सभी प्रखंड के ब्राह्मण एकता मंच चैरिटी ट्रस्ट के  सहयोग करने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा गया कि वह वे अपने गांव में 28 अप्रैल 2017 शुक्रवार को पशुराम जयंती  को दिवस के रूप मनाए साथ ही इस दिन सभी जनमानस को पशुराम जी के विचारों से लोगों को अवगत कराये जिससे लोग जान सकें.

परशुराम जयंती को लेकर उमेश गोस्वामी को सारण जिले का उपाध्यक्ष बनाया गया.बैठक में ब्राह्मण एकता मंच चैरिटी ट्रस्ट के अध्यक्ष आनंद पाण्डेय ने कहा कि उमेश गोस्वामी का समाज के प्रति योगदान बहुत ही सराहनीय रहा है. वही बैठक की अध्यक्षता करते हुए ईश्वर चंद्र पांडेय ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को जागरूक रहना चाहिए.

इस मौके पर दंदास पुर पंचायत  पुर्व मुखिया तारकेश्वर पाण्डेय, लहलादपुर पंचायत राजीव रंजन मिश्रा , प्रवक्ता सच्चितानंद पाण्डेय (सचिन), कोषाध्यक्ष आचार्य उनुप मिश्रा, बसंत चौबे, लाल बाबा, सुरेश पाण्डेय, सुनील पांडेय, पंडित बली पाठक, सुशील कुमार, सीपी पाण्डेय, बलीराम पाण्डेय, मुन्ना मिश्रा दर्जनों लोगों ने भाग लिया.

0Shares

अमनौर: मारुती गाड़ी से सवार होकर चार व्यक्ति जनता बाजार से पूर्णिया शादी समारोह में जा रहे थे. तेज रफ़्तार में होने के कारण स्थानीय एचआर कॉलेज के निकट शनिवार को बाईपास रोड से पटना जा रही ट्रक में जा टकराई. जिससे मारुती कार क्षति ग्रस्त हो गई.

सभी सवार व्यक्ति बाल बाल बच्चे, जबकि ड्राईवर घायल हो गया. जिसका उपचार पीएचसी में हुआ. घायल ड्राइवर जनता बाजार के चाँदपूरा निवासी नाजबुल अंसारी बताया जाता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार टक्कर की आवाज सुन सैकड़ो लोग जुट गए. कुछ देर के लिए अमनौर सोन्हो मुख्य मार्ग बंद रहा. एसआई अरुण शर्मा मौके पर पहुँच गाड़ी को कब्जे में लेकर यातायात सामान्य किया.

0Shares

छपरा: अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के अवसर पर सोशल सर्विस एक्सप्रेस रिविलगंज द्वारा नबीगंज, छपरा स्थित मदरसा फैयाजुल उलूम मे पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. पौधारोपण की शुरुआत छपरा शहर के प्रमुख चिकित्सक डॉक्टर राजीव रंजन व छोटी बालिका सानिया द्वारा पौधारोपण कर किया गया.

डॉक्टर राजीव रंजन ने कहा कि युवाओं को खास तौर पर आगे आ पर्यावरण को संरक्षित करने के लिये “पेड़ मित्र” बन पेड़ लगाने की मुहिम शुरू करनी पड़ेगी. रीबेल संस्थापक के विक्की आनन्द ने कहा कि पृथ्वी को संरक्षित करने के लिये सामाज के सभी व्यक्ति को पेड़ लगा अपनी जिम्मेवारी निभानी होगी.

मदरसा के प्राचार्य सैयद अख्तर हसन जमाल ने पेड़ से दूसरो के प्रति समर्पण की भावना की सीख लेने की बात कही. संस्था के भवर किशोर ने कहा कि पेड़ हमे सांसे प्रदान करता है. हमे अपनी दायित्व का निर्वहन करने के साथ साथ हमारे आस पास रहने वाले सभी व्यक्तियों को पेड़ लगाने के लिये प्रेरित करना पड़ेगा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुहैल अहमद हाशमी, कश्मीरा सिंह, अब्दुल रहीम राइन, अंतर्राष्ट्रीय चित्रकार मेहदी शॉ, मंजर हसन, शक्कीउल हसन, शहनवाज़ खाँ, गुलज़ार अहमद, इरशाद, जयप्रकाश, सहित कई लोग शामिल हुए.

0Shares

छपरा: जनप्रतिनिधियों में विधिक जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए सदर प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. जिसमे प्रखंड के सभी पदाधिकारियों के आलावा सरपंच तथा आम जनता ने भाग लिया. इस अवसर पर अधिवक्ता पुर्णेन्दु रंजन एवं मुकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा लोगो को कानून की जानकारी दी गयी.

इस अवसर पर सदर अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने भी सभी से क़ानूनी जानकारी हासिल करने का आह्वान किया जिससे लोगो को न्याय मिले.

0Shares

तरैया: थाना क्षेत्र के तरैया-मढ़ौरा एसएच 73 पर नंदनपुर गांव में शुक्रवार की अहले सुबह एक अनियंत्रित बोलेरो ने दो वर्षीय बालक को रौंद डाला. घटनास्थल पर ही बालक की मौत हो गई. मृत बालक उक्त गांव निवासी हरेन्द्र साह का दो वर्षीय पुत्र अंकित कुमार बताया जाता है. अंकित घर के सीढ़ी पर बैठा था कि अनियंत्रित बेलोरो ने सीढ़ी पर चढ़कर बालक को रौंद डाला. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने बेलोरो चालक को पकड़कर बंधक बनाकर एक खपरैलनुमा घर में बंद कर दिया. पुलिस ने बंधक बनाये गये चालक को मुक्त कराने के लिए घर खोला गया तो उसमे चालक की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने बालक व बोलेरो चालक की शव अपने कब्जे लेकर थाने ले आयी.

आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम किया. लेकिन प्रशासन व पंचायत प्रतिनिधियों के प्रयास से जाम अधिक समय तक नही रहा. घटनास्थल पर मढ़ौरा एसडीओ संजय कुमार राय, बीडीओ राकेश कुमार सिंह, तरैया थाना, मशरख थाना की पुलिस एसएसबी के जवान मौजूद थे.

0Shares

 पानापुर: स्थानीय प्रखंड स्थित भोरहा गाँव में 24 घण्टे का अखण्ड अष्टयाम को लेकर कलश यात्रा निकाली गई. सैकड़ो महिलाएं चुनड़ी परिधान में सुसज्जित हो कर सर पर कलश रख गाजे बाजे के साथ, पद यात्रा कर भोरहा गॉव होते हुए गंडक नदी से जलभरी की गई. जहाँ आचार्य राजेश ओझा के मंत्रोउच्चरन के साथ जलभरी कराइ गई. इसके पश्चात् हरे राम हरे कृष्ण का हरी किर्तन प्ररम्भ हुई. हरी कृतंन से पूरा गाँव भक्ति मय हो गई.

उक्त अवसर  पर पूर्व सरपंच बबिता देवी, शत्रुध्न शर्मा, सूर्य मोहन शर्मा, ललन शर्मा, कामख्या शर्मा, मुख्य रूप से शामिल थे. आयोजक पूर्व सरपंच बबिता शर्मा ने बताया कि अष्टयाम समाप्ति के बाद प्रसिद्ध ब्यास के द्वारा कीर्तन का आयोजन किया गया है.

0Shares

दाउदपुर: मांझी प्रखंड के कोहड़ा गांव स्थित पिरे-तरीकत बाबुजान खां संजर के मजार पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 24 अप्रैल को उर्स के आयोजन को लेकर तैयारी जोर-शोर से जारी है.

इस मौके पर कौमी एकता और भाईचारे के नाम मुशायरा सह कवि-सम्मेलन का भी आयोजन होगा. जिसमे देश के कोने-कोने से करीब डेढ़ दर्जन महिला कवियत्री सहित प्रख्यात शायर भाग लेंगे. उक्त जानकारी आयोजक अब्दुल मन्नान खां ने दी.

0Shares

छपरा: डोरीगंज थाना क्षेत्र के सदर प्रखंड के मूसेपुर निवासी रंजू देवी को 4 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया. सदर प्रखंड के अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने पीड़ित रंजू कुमारी को चेक प्रदान किया.

विदित हो कि सदर अंचल अन्तर्गत मुशेपुर पंचायत में बलुआ के पास गंगा नदी में डूबने से नंदन कुमार की मृत्यु हो गयी थी. मृत्युपरांत उनकी पत्नी रंजू कुमारी को चेक प्रदान किया गया.

इस अवसर पर मुशेपुर मुखिया बी डी सी मुशेपुर मुखिया महाजी और अंचल के नाज़िर जहीरुद्दीन उपस्थित थे.

0Shares

अमनौर: स्थानीय थाना क्षेत्र के अमनौर तरैया मुख्य मार्ग स्थित उच्च विद्यालय अमनौर के कीड़ा मैदान के समीप मंगलवार को दो बाइक के आमने सामने की टक्कर में तीन बुरी तरह घायल हो गए. आसपास के लोगो द्वारा तुरंत घायलों को उठाया जा रहा था कि इतने में गस्ती में निकली पुलिस की गाड़ी वहां पहुंची और इलाज के लिए घायलों को स्थानीय पी एच सी पहुचाया. जहाँ इलाज के दौरान दो व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक में एक धर्मपुर जाफर पंचायत अमनौर जान के बलिराम राम के पुत्र रंजन कुमार एवं एक अज्ञात बताया जाता है.

 

जबकि एक घायल अमनौर जान निवासी राम प्रवेश राम के पुत्र मिथलेश कुमार बताया जाता है. घायल मिथलेश का कहना है कि वह बाजार से पंखा खरीद कर घर लौट रहे थे कि अचानक विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने अचानक हमारी बाइक में आमने सामने से ठोकर मारी जिससे हमलोग दूर जाकर गिर गये. ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उर गये है. पुलिस ने तीनो को अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान दो की मौत हो गई और एक घायल है.दूसरे घायल की पहचान नही हो पाई है. एस आई अरविन्द सिंह, अरुण तिवारी ने शव को कब्जे में कर तहकीकात शुरू कर दी है.

0Shares

लहलादपुर: मजदूरी मांगने गये एक व्यक्ति को मजदूरी के बदले उसे मौत मिली. घटना जनता बाजार थाना क्षेत्र के पंडितपुर गाँव में सोमवार की संध्या की है. मृतक के परिजनों के अनुसार पंडितपुर गाँव निवासी साठ वर्षीय जलेश्वर राम ने अपने पड़ोसी सुरेश राम के घर मजदूरी माँगने पहुँचा. मजदूरी माँगने को लेकर सुरेश राम एवं उसका भाई सुरेन्द्र राम तथा उनकी पत्नियां सभी मृतक से उलझ गये तथा गाली-ग्लौज करने लगे. मृतक द्वारा ऐसा करने से मना करने पर सभी आग-बबुला हो गये तथा जोश में होश गवाँ बैठे और लाठी-डंडे से वार कर दिया. जिससे मृतक का सिर फट गया. आनन् फानन में प्राइवेट क्लिनिक से मलहम-पट्टी तथा दवा-इलाज कराकर घर लाया गया. रात में जब जलेश्वर राम सोया सो फिर नहीं उठा.वह सदा के लिये सो गया.

इस सम्बन्ध में मृतक की पत्नि भागीरथी देवी ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराकर अपने पड़ोसी विकाऊ राम के पुत्र सुरेश राम एवं सुरेन्द्र राम, दोनों की पत्नियाँ तथा मनिष कुमार राम को अभियुक्त बनाया है. सूचना पाकर स्थानीय थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुँची तथा शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया.

0Shares

बनियापुर(सारण): दहेज़ मुक्त विवाह से अमीर  सहित गरीब सहित हर वर्ग पर दूरगामी प्रभाव पड़ेगा. यह बाते पैग़म्बरपुर के एक कदावर कपड़ा व्यवसाई कृष्ण मुरारी प्रसाद के बेटे की शादी दहेज मुक्त होने पर जड़ यु के जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने समाज को सम्बोधित कर कही उन्होंने कहा की दहेज़ नामक अभिशाप का दंश झेल रहे उन गरीब माता पिता जिनकी बेतिया दहेज के आभाव में आत्म हत्या करने की विवश होती है. उनके लिए माननीय मुख्य मंत्री का दहेज विरोधी आह्वान वरदान साबित होगा।वही समाज में बेटे बेटियो की शादी में रौनक रहेगी लोगो ने श्री आलम के प्रयास की सराहना जी मौके पर जदयू नेता मोहम्मद फिरोज सद्दाव आलम मुन्नू बाबू आनिल दुबे पंचायती राज के राजीव कुमार राम बुद्धिजीवी प्रकोष्ट के अध्यक्ष सुम्मन कुमार इम्तेयाज परवेज इक़बाल अहमद आदि शामिल थे।

0Shares