छपरा: आगामी 15 से 25 मई 2017 तक संचालित होने वाली फौकानिया एवं मौलवी की परीक्षा के सफल संचालन हेतु सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. किसी भी परिस्थिति में परीक्षा में कदाचार नहीं होने दिया जाएगा और जो कोई भी इसमें लिप्त पाए जाएंगें उनके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई होगी. उक्त बातें जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कही.

उन्होंने कहा कि परीक्षा के कदाचारमुक्त संचालन के लिए ने जिले के 4 परीक्षा केन्द्र बनाये गए है. जिनमे अब्दुल क्यूम अंसारी उ0 वि0 छपरा, मदरसा मोहम्मदिया, छोटा तेलपा छपरा, डाॅ सैयद महम्मुद उर्दू बालिका उ0 वि0 महम्मुद चैक छपरा एवं मदरसा फैयाजुल, उलूम, दादा साहेब मजार, नबीगंज शामिल है.

मौलवी की परीक्षा हेतु मदरसा वारिस उलूम नई बाजार, छपरा, गांधी उच्च विद्यालय, दौलतगंज छपरा एवं साधुलाल पृथ्वीचंद उच्च विद्यालय छपरा को मौलवी की परीक्षा के लिए केन्द्र बनाये गये है.

फोकनिया एवं मौलवी की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. प्रथम पाली 08.45 बजे पूर्व0 से 12.00 बजे मध्य तक एवं द्वितीय पाली 01.45 बजे अप0 से 05.00 बजे अप0 तक संचालित होगी. सभी पालियों में 15 मिनट का आरंभिक समय परीक्षार्थी को प्रश्नों को पढ़ने और समझने के लिए दिया गया है.

उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में परीक्षा हर हाल में स्वच्छ, शांतिपूर्ण वातावरण मे कदाचारमुक्त संचालित होगी. इसके लिए पदाधिकारी/दंडाधिकारी, पुलिस बल आदि की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है. सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/दंडाधिकारी, पुलिस बल अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पूर्व में ही अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे. सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों/पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे निर्धारित समय से पहले अपने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर परीक्षार्थियों की सघन जांच कराकर परीक्षा हाॅल में इन्ट्री कराएंगे.

0Shares

नगरा: ओपी थाना क्षेत्र के नगरा बाजार में बीती रात करीब 1:30 बजे छपरा-मशरख मुख्य पथ पर एक शादी समारोह में आये दूल्हा की कार की टक्कर ट्रक से हो गई. जिससे कार क्षति ग्रस्त हो गया. ड्राइवर सहित 3 लोग दूल्हे के कार में बैठे सवार जख्मी हो गये. जिसके बाद वहाँ के कुछ लोगो ने स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में भर्ती कराया जहाँ सभी का उपचार किया गया. बताते चले कि सभी को मामूली चोटें आई है.

इस शादी में बता दें कि छपरा की तरफ तेज रफ्तार में आ रही ट्रक से भिड़ंत कार से हो गयी. सूचना पाकर पहुची पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया. फिर ट्रक और कार गाडी के मालिकों को सुचना दिया गया. जिससे दोनों पहुचकर नागरा ओपी में पहुँच कर मामले को निपटाया. दोनो पक्ष के तरफ से किसी प्रकार की कोई प्राथमिकी दर्ज नही हुई है. जिस वक्त कार ट्रक के चपेट में आयी गाड़ी में लड़के के चचेरे भाई थे और चालक था.

0Shares

गड़खा: थाना क्षेत्र के स्थानीय इटवा पंचायत के ठेकहि दलित बस्ती में गुरुवार की दोपहर शादी विवाह को लेकर खाना बनाते समय आग लग लग गया. आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी.

ग्रामीणों को काफी कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया. भरत मांझी जिनके घर आज दो दो शादियां थी, ऊनके लड़का तिलक आने वाला था, सोनपुर थाना के रहिमापुर से वही ऊनके लड़की कि बारात जोगनी परसा से आने वाला था. एक ही घर में दो शादियाँ थी.

साथ ही शंकर मांझी, मिथलेश मांझी, मुना मांझी, रामनाथ राम, मनोज राम आदि लोगो का घर जल गया.

0Shares

लहलादपुर: जनता बाज़ार थाना क्षेत्र के भेटवलिया स्थित एक सूखे तलाब से नौंवी कक्षा के छात्र का शव बरामद किया गया. शव की पहचान भेटवलिया गाँव निवासी कृष्ण प्रसाद कुशवाहा के चौदह वर्षीय पुत्र सनोज कुमार के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है.

इस संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि भेटवलिया गाँव के छोटे बच्चें बगल के खेत में खेल रहे थे एक बच्चा खेलते हुए सूखे हुए तलाब के पास चला गया. तालाब में शव देखकर वह चिल्लाने लगा जिसे सुन सभी बच्चें भाग गए और गांव के लोगो को इसकी जानकारी दी.
गांव के लोगों ने पुलिस को तुरंत शव मिलने की सूचना दी.

जिसपर थोड़ी देर बाद जनता बाजार थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

गांव के लोगों का कहना है कि मंगलवार की शाम से ही सनोज गायब बताया जा रहा था. लोगों के अनुसार शव के गर्दन पर निशान थे जिससे सनोज की हत्या गला दबाकर करने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि पुलिस मामले को छानबीन कर रही है जांच पूरी होने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा.

0Shares

छपरा/थावे: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा-थावे रेल खण्ड के मशरख-थावे के मध्य आमान परिवर्तन का कार्य पूर्ण होने के फलस्वरूप थावे-छपरा कचहरी रेल खंण्ड पर ट्रेन का परिचालन मंगलवार से शुरू हो गया. रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से ट्रेन के परिचालन का शुभारम्भ किया. इस अवसर पर थावे स्टेशन पर छपरा के सांसद सह केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी मौजूद थे.  

थावे -छपरा कचहरी के मध्य 02 जोड़ी सवारी गाड़ियों का नियमित संचलन 10 मई से निर्धारित समयानुसार किया जायेगा.

ट्रेन संख्या 55181 छपरा कचहरी-थावे सवारी गाड़ी

छपरा कचहरी से 05.00 बजे प्रस्थान कर

तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 05.11 बजे

खैरा से 05.17 बजे,

बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 05.24 बजे,

बहुआरा हाल्ट से 05.28 बजे,

पटेरही से 05.37 बजे,

तेजपुरवा हाल्ट से 05.44 बजे,

शिल्हौड़ी हाल्ट से 05.50 बजे,

मढ़ौरा से 05.56 बजे,

टेढ़ा हाल्ट से 06.04 बजे,

अगोथर हाल्ट से 06.09 बजे,

शाम कौड़िया से 06.15 बजे,

परसा केरवा हाल्ट से 06.20 बजे,

गुणराजपुर धाम हाल्ट से 06.24 बजे,

मसरख से 06.36 बजे,

राजापट्टी से 06.50 बजे,

अलेहपुर से 06.56 बजे,

कतालपुर हाल्ट से 07.03 बजे,

दिघवा दुबौली से 07.14 बजे,

त्रिविक्रमदेव नगर हाल्ट से 07.23 बजे,

वृजकिशोर हाल्ट से 07.29 बजे,

सिधवलिया से 07.38 बजे,

शेर हाल्ट से 07.47 बजे,

रतन सराय से 07.58 बजे,

माझागढ़ से 08.12 बजे,

गोपालगंज से 08.26 बजे

छूटकर थावे 08.35 बजे पहुॅचेगी.

वही गाड़ी संख्या 55183 छपरा कचहरी-थावे सवारी गाड़ी

छपरा कचहरी से 14.10 बजे प्रस्थान कर

तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 14.26 बजे,

खैरा से 14.32 बजे,

बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 14.39 बजे,

बहुआरा हाल्ट से 14.43 बजे,

पटेरही से 14.52 बजे,

तेजपुरवा हाल्ट से 14.59 बजे,

शिल्हौड़ी हाल्ट से 15.05 बजे,

मढ़ौरा से 15.11 बजे,

टेढ़ा हाल्ट से 15.19 बजे,

अगोथर हाल्ट से 15.24 बजे,

शाम कौड़िया से 15.30 बजे,

परसा केरवा हाल्ट से 15.36 बजे,

गुणराजपुर धाम हाल्ट से 15.38 बजे,

मसरख से 15.49 बजे,

राजापट्टी से 16.03 बजे,

अलेहपुर से 16.08 बजे,

कतालपुर हाल्ट से 16.16 बजे,

दिघवा दुबौली से 16.27 बजे,

त्रिविक्रमदेव नगर हाल्ट से 16.36 बजे,

वृजकिशोर हाल्ट से 16.42 बजे,

सिधवलिया से 16.51 बजे,

शेर हाल्ट से 17.00 बजे,

रतन सराय से 17.11 बजे,

माझागढ़ से 17.25 बजे,

गोपालगंज से 17.39 बजे छूटकर

थावे 17.50 बजे पहुॅचेगी.

वही गाड़ी संख्या 55182 थावे-छपरा कचहरी सवारी गाड़ी

थावे से 09.15 बजे प्रस्थान कर

गोपालगंज से 09.25 बजे,

माझागढ़ से 09.39 बजे,

रतन सराय से 09.53 बजे,

शेर हाल्ट से 10.03 बजे,

सिधवलिया से 10.11 बजे,

वृज किशोर हाल्ट से 10.19 बजे,

त्रिविक्रमदेव नगर हाल्ट से 10.25 बजे,

दिघवा दुबौली से 10.35 बजे,

कतालपुर हाल्ट से 10.45 बजे,

अलेहपुर से 10.53 बजे,

राजापट्टी से 10.59 बजे,

मसरख से 11.13 बजे,

गुणराजपुर धाम हाल्ट से 11.24 बजे,

परसा केरवा हाल्ट से 11.33 बजे,

शाम कौड़िया से 11.39 बजे,

अगोथर हाल्ट से 11.44 बजे,

टेढ़ा हाल्ट से 11.49 बजे,

मढ़ौरा से 11.58 बजे,

सिल्हौड़ी हाल्ट से 12.03 बजे,

तेजपुरवा हाल्ट से 12.09 बजे,

पटेरही से 12.17 बजे,

बहुआरा हाल्ट से 12.25 बजे,

बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 12.29 बजे,

खैरा से 12.37 बजे,

तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 12.42 बजे छूटकर

छपरा कचहरी 12.50 बजे पहुॅचेगी.

गाड़ी संख्या 55184 थावे-छपरा कचहरी सवारी गाड़ी

थावे से 18.30 बजे प्रस्थान कर

गोपालगंज से 18.40 बजे,

माझागढ़ से 18.54 बजे,

रतन सराय से 19.10 बजे,

शेर हाल्ट से 19.20 बजे,

सिधवलिया से 19.28 बजे,

वृज किषोर हाल्ट से 19.36 बजे,

त्रिविक्रमदेव नगर हाल्ट से 19.42 बजे,

दिघवा दुबौली से 19.52 बजे,

कतालपुर हाल्ट से 20.02 बजे,

अलेहपुर से 20.10 बजे,

राजापट्टी से 20.17 बजे,

मसरख से 20.31 बजे,

गुणराजपुर धाम हाल्ट से 20.42 बजे,

परसा केरवा हाल्ट से 20.50 बजे,

शाम कौड़िया से 20.56 बजे,

अगोथर हाल्ट से 21.01 बजे,

टेढ़ा हाल्ट से 21.06 बजे,

मढ़ौरा से 21.15 बजे,

सिल्हौड़ी हाल्ट से 21.20 बजे,

तेजपुरवा हाल्ट से 21.26 बजे,

पटेरही से 21.34 बजे,

बहुआरा हाल्ट से 21.42 बजे,

बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 21.46 बजे,

खैरा से 21.54 बजे,

तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 21.59 बजे छूटकर

छपरा कचहरी 22.05 बजे पहुॅचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेगे. अनुरक्षण कार्य हेतु इन गाड़ियों की सेवा प्रत्येक रविवार को निरस्त रहेगी

0Shares

छपरा: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की युवा इकाई लियो क्लब की सदस्या मधुमिता ने एक गर्ववती महिला को रक्तदान कर उनकी ज़िंदगी बचाई.
ऐसा पहली बार नही है जब लियो के सदस्यों ने जरुरतमंदो को रक्तदान कर ज़िन्दगी बचाई हो. जब किसी को रक्त की जरूरत पड़ती है, तो लियो क्लब के सदस्य आगे आते है और रक्तदान कर ज़िन्दगी बचाते है. मधुमिता के इस कदम को सभी के द्वारा सराहा जा रहा है.

इस अवसर पर लियो अध्यक्ष कुंवर जयसवाल, सचिव साकेत श्रीवास्तव, पीआरओ कबीर, जॉइंट पीआरओ आदित्य अग्रवाल, विकास, आशुतोष आदि दर्जनों लियो सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

गड़खा: थाना क्षेत्र के धनौती के ब्रह्मस्थान निवासी मोबाइल दुकानदार की हत्या के विरोध में पुलिस बल पर हमले को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त दिख रहा है.

मंगलवार को गड़खा थानाध्यक्ष संतोष कुमार रजक द्वारा पुलिस पर हमले को लेकर 9 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए करीब 150 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

विदित हो कि दुकानदार की हत्या के बाद ग्रामीण आक्रोशित थे. पुलिस के देरी से पहुंचने पर लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. पुलिस पर लाठी- डंडे, रॉड और पत्थर भी चलाये गये थे. जिसमे कई पुलिस कर्मी घायल हो गए थे. इस दौरान उनके वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था.

0Shares

पानापुर: प्रखण्ड के बेलौर बाजार से सटे एक टूटे मकान के बाहर बैठी 80 वर्षीया विधवा नैना कुंवर की नैन उस हर राहगीर पर अटक जाती है जो उस रास्ते से गुजरते है. उम्र के अंतिम पड़ाव पर पहुँच चुकी नैना की आँखे अपने बुढ़ापे के सहारे के इंतजार में पथरा चुकी है. धुंधले आँखों में बस एक ही उम्मीद है कि कब मेरा लाल आये और मैं उसे ममता के आँचल में छिपा लूँ. कहने को तो नैना के पांच पुत्र है लेकिन उसमे दो मन्द बुद्धि के है जबकि दो अपनी गृहस्थी अलग जमा चुके है. सबसे छोटा उमाशंकर जो बुढ़ापे में नैना का सहारा था उसकी भी पिछले डेढ़ साल से कोई खबर नही है. आज नैना उस घड़ी को कोस रही है जब उसका छोटा पुत्र कमाने के लिए बाहर गया.

कौन है उमाशंकर?

बेलौर गांव निवासी स्व.शिववचन राय का सबसे छोटा पुत्र है 25 वर्षीय उमाशंकर. उमाशंकर गांव में ही रहकर मिठाई दुकान पर काम करता था एवं शादी विवाह में भाड़े पर खाना बनाता था. लग्न समाप्त होने के बाद आज से करीब डेढ़ वर्ष पहले वह गाँव के कुछ लोगों के साथ बाहर कमाने चला गया.

नैना कुंवर के अनुसार मेरा पुत्र नही जाना चाहता था लेकिन प्रलोभन में आकर वह चला गया. जाने के बाद कुछ माह तक गाँव के लोगों के मार्फत कपड़े एवं रूपये मिलते रहे लेकिन बाद में वह भी बन्द हो गया. बेटे की सही जानकारी नही मिलने पर नैना कुंवर ने नवम्बर 2016 में न्यायालय में परिवाद दर्ज करा गाँव के अच्छेलाल साह एवं उनके पुत्रो को आरोपित करते हुए कहा है कि वे लोग सम्पत्ति हड़पने के लिए मेरे पुत्र को गायब कर दिए है.

परिवाद दर्ज कराने के छः माह बाद भी कोई सार्थक पहल नही होने से उमाशंकर के परिजन सशंकित है. इस सम्बन्ध में केस के आईओ मोहनलाल पासवान ने बताया कि मामले का अनुसंधान जारी है.

0Shares

छपरा: प्रेमिका की शादी हो रही थी मंडप पर सभी बैठे थे तभी प्रेमी की इंट्री होती है. ये किसी फिल्म की पटकथा नहीं बल्कि हकीकत है. प्यार में पागल एक प्रेमी ने कुछ ऐसा ही किया है. प्रेमी को जैसे ही खबर मिली कि उसकी प्रेमिका की शादी किसी दूसरें के साथ हो रही है वह शादी के मंडप में पहुंच गया. इतना ही नहीं उसने सभी को धमकाते हुए कहा- डोली के बदले उठेगी अर्थी और गोली चला दी. हालांकि फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ. गोली चलते ही मंडप में लोगों में अफरा तफरी मच गयी. बाद में ग्रामीणों ने उक्त प्रेमी को कुछ देर के लिए बंधक बना लिया. उसके बाद ग्रामीणों ने उसे भगा दिया.

मामला गुरुवार की रात्रि अवतार नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ा विनटोली गांव का है. प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की शादी होते देख अपना होशो हवास खो दिया और गुस्से में आकर हवाई फायरिंग की. हालांकि इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ. बाद में ग्रामीणों ने उसे बंधक बनाया लेकिन कुछ ग्रामीणों ने प्रेमी को भगा दिया.

जानकारी के अनुसार रामगढ़ा निवासी मोती महतो की पुत्री की शादी गड़खा थाना क्षेत्र के पोहिया गांव निवासी रमेश महतो के पुत्र धर्मेंद्र कुमार के साथ रीतिरिवाजों के साथ गुरुवार की रात्रि संपन्न हो रही थी. उसी समय एक युवक ने हवाई फायरिंग कर दी कुछ समय के लिए विवाहस्थल पर आफरा तफरी मच गई. कुछ लोगों ने युवक को बंधक बना लिया लेकिन विवाद आगे न बढ़े इसलिए गांव के ही कुछ लोगों ने उस युवक को छुड़ा दिया.

ग्रामीणों ने बताया कि लड़की की पहले से उसके साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. शादी की सूचना मिलते ही छपरा के गुदरी बाजार बिन टोली निवासी एक युवक अपना आपा खो बैठा और शादी के दौरान हवाई फायरिंग कर दी.
बाद में स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना अवतारनगर व गड़खा थाना पुलिस को दी लेकिन पुलिस विवाह संपन्न होने तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची.

0Shares

पानापुर: सारण एसपी अनसुइया रणसिंह साहू ने शनिवार को पानापुर थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था सुव्यवस्थित करने एवं लम्बित मामलों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया.

मौके पर एएसपी अशोक कुमार सिंह, मशरक इंस्पेक्टर दिनेश पासवान भी उपस्थित थे.

0Shares

एकमा: क्षेत्र के मांझी-बरौली पथ पर आमडारी कर्णपुरा के समीप दो मोटरसाइकिल के जबरदस्त टक्कर में एक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

मिली जानकारी के अनुसार कर्णपुरा आमदारी गांव के रेलवे गुमटी के समीप मांझी बरौली पथ पर दो मोटर साइकिल के आमने सामने टक्कर में कर्णपुरा गांव निवासी रमेश साह का पुत्र फिलटु साह एवं विपरीत दिशा से आ रही बाइक पर सवार एकमा टोला बिष्णुपुरा के योगेश यादव एवं विकास कुमार की टक्कर आमने सामने हो गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही जगलाल यादव के पुत्र योगेश यादव की मौत हो गई.

स्थानीय लोगो ने सभी घायलो को एकमा स्थित एक निजी नर्सिंग होम पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने शव को अपने कब्जे में लिया और सभी घायलो को पटना भेजवाया.

0Shares

परसा: थाना क्षेत्र स्थित सगुनी नहर के पास शुक्रवार की रात एक युवक की हत्या हो गई. पुलिस में शव को अपने कब्जे में लेकर को पोस्टमार्टम के लिये छपरा भेज दिया. आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा परसा चौक पर टायर जलाकर रोड जामकर प्रदर्शन किया.

मृतक परसा के मठिया मिर्जापुर निवासी उमाशंकर सिंह का पुत्र 25 वर्षाय विजय कुमार बताया जाता है.

परसा थानाध्यक्ष राजरूप राय के समझाने बुझाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने परसा मुख्य मार्ग NH73 के हाई स्कूल के पास लगे जाम को लगभग तीन घण्टे के बाद हटा.

0Shares