छपरा: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की युवा इकाई लियो क्लब की सदस्या मधुमिता ने एक गर्ववती महिला को रक्तदान कर उनकी ज़िंदगी बचाई.
ऐसा पहली बार नही है जब लियो के सदस्यों ने जरुरतमंदो को रक्तदान कर ज़िन्दगी बचाई हो. जब किसी को रक्त की जरूरत पड़ती है, तो लियो क्लब के सदस्य आगे आते है और रक्तदान कर ज़िन्दगी बचाते है. मधुमिता के इस कदम को सभी के द्वारा सराहा जा रहा है.
इस अवसर पर लियो अध्यक्ष कुंवर जयसवाल, सचिव साकेत श्रीवास्तव, पीआरओ कबीर, जॉइंट पीआरओ आदित्य अग्रवाल, विकास, आशुतोष आदि दर्जनों लियो सदस्य उपस्थित थे.