एकमा: क्षेत्र के मांझी-बरौली पथ पर आमडारी कर्णपुरा के समीप दो मोटरसाइकिल के जबरदस्त टक्कर में एक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार कर्णपुरा आमदारी गांव के रेलवे गुमटी के समीप मांझी बरौली पथ पर दो मोटर साइकिल के आमने सामने टक्कर में कर्णपुरा गांव निवासी रमेश साह का पुत्र फिलटु साह एवं विपरीत दिशा से आ रही बाइक पर सवार एकमा टोला बिष्णुपुरा के योगेश यादव एवं विकास कुमार की टक्कर आमने सामने हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही जगलाल यादव के पुत्र योगेश यादव की मौत हो गई.
स्थानीय लोगो ने सभी घायलो को एकमा स्थित एक निजी नर्सिंग होम पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने शव को अपने कब्जे में लिया और सभी घायलो को पटना भेजवाया.