डोरीगंज: अवतार नगर थाना क्षेत्र के मौजमपुर गांव में बच्चों के विवाद में दो पक्षों की बीच मारपीट हुइ. जिसको लेकर एक पक्ष के नसरूद्दीन अंसारी ने अवतार नगर थाने मे प्राथमिकी दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सोमवार को मेरे ही गांव के कुछ लड़को के साथ चप्पल पहनने को ले मेरे बेटे के साथ विवाद हुआ. जिसको ले अरूण सिंह, रमंजय सिंह, तुफानी सिंह, विकास सिंह, आकाश सिंह, राहुल सिंह व राजू सिंह मेरे घर पर आ हमसे व मेरे परिजनों के साथ मारपीट कर मेरी पत्नी के गले से सोने का चैन व घर में रखा तीन हजार रूपया नकदी भी छीन कर लेते गये.

थानाध्यक्ष परमानंद साह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं दोनों पक्षों पर निरोधात्मक कारवाई भी कर दी गयी है कि दुबारा कोइ घटना न हो.

0Shares

डोरीगंज: गांव मे संध्या समय शौच करने गई एक पंद्रह वर्षीय नाबालिग युवती के अपहरण का मामला प्रकाश मे आया है. इस संबंध में युवती की मां ने डोरीगंज थाने मे अपने ही गांव के पंकज कुमार, राजकुमारी देवी व रेणु कुमारी को नामजद अभियुक्त बना प्राथमिकी दर्ज करायी है.

दर्ज प्राथमिकी में नाबालिग युवती की मां ने बताया है कि बीते सोमवार को संध्या 8 बजे के करीब में मेरी बेटी घर के बाहर खेत में शौच करने गई थी. लेकिन काफी देर होने के बाद भी जब घर नहीं लौटी. पूरा खोजबीन करने के बाद भी मेरी बेटी नहीं मिल पायी. जिसके बाद पता चला कि मेरे ही गांव के सुरेश राय का बेटा पंकज कुमार, बेटी रेणु कुमारी व पत्नी राजकुमारी देवी ने मेरी बेटी का अपहरण गलत नीयत से किये है.

इस संबंध मे थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि अपहृत युवती के मां के फर्दबयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

0Shares

डोरीगंज: स्थानीय थाना क्षेत्र के एक बालू व्यवसायी से रंगदारी मे 5 लाख रूपये की माँग को लेकर मारपीट करने तथा जान से मार दिए जाने की धमकी के संबंध मे पीड़ित व्यवसायी के द्वारा डोरीगंज थाने मे एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

इस संबंध मे चिरांद गाँव निवासी मनोज कुमार चौधरी ने अमीर राय, धीरज राय, सेंलिग राय, कन्हैया राय और विशाल राय समेत कुल 5 लोगो को आरोपित कर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.

दर्ज प्राथमिकी मे पीड़ित ने बताया है कि डोरीगंज स्थित महुआ घाट पर वह बालू का व्यवसाय करता है. जहाँ मंगलवार की दोपहर उक्त आरोपियो के द्वारा उससे 5 लाख रूपये की रंगदारी की माँग करते हुए उसके साथ मारपीट की गई तथा नही देने पर जान से मारने की धमकी दिया गया

इस संबंध मे थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है.

0Shares

इसुआपुर: सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की राशि अब सीधे लाभुकों के खाते में जाएगी. जहां से लाभुक अपना प्रोत्साहन राशि प्राप्त कर सकते है.उक्त बातें स्थानीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय आतानगर में आयोजित आपकी राशि आपका हक के तहत आयोजित प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए प्रशिक्षक संतोष कुमार ने कही. राज्य स्वास्थ मिशन और फिनो पेमेंट बैंक द्वारा आयोजित आशा कार्यकर्ताओं के इस प्रशिक्षण शिविर में आशा दीदी को कंप्यूटर आधारित PFMS की जानकारी दी गयी.
इस दौरान आशा दीदी को जननी सुरक्षा योजना के लाभुकों का खाता संख्या, आधार संख्या और मोबाइल नम्बर PFMS वेबसाइट पर पंजीकृत करने के बारे में बताया गया. इस दौरान आशा दीदी को आने वाली परेशानियों और लाभुकों को खाता खोलवाने से अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. दो दिनों में पूरे प्रखंड के करीब सौ से अधिक आशा दीदी को प्रशिक्षित किया गया. प्रशिक्षक के रूप में आशा फैसिलेटर सुमन कुमारी भी मौजूद थी.
0Shares

छपरा: जिले के चार नगर पंचायतों, मढ़ौरा, सोनपुर, दिघवारा और रिविलगंज में हुए चुनाव के परिणाम मंगलवार को आ गए. मतगणना को लेकर प्रत्याशियों में सुबह से उत्सुकता देखी गयी. परिणाम आने के बाद किसी के चेहरे पर खुशी छा गयी तो किसी को निराशा हाँथ लगी.

यहाँ देखे परिणाम

नगर पंचायत रिविलगंज का परिणाम
वार्ड संख्या 01 से शकुन्तला देवी 425 मत, वार्ड नं0 02 से हेवन्ती देवी 291 मत, वार्ड नं0 03 से कुंती देवी 218 मत, वार्ड नं0 04 से दिनेश राय 502 मत, वार्ड नं0 05 से उर्मिला देवी 307 मत, वार्ड नं0 06 से रीता देवी 553 मत, वार्ड नं0 07 से अमिता यादव उर्फ बंटी 679 मत, वार्ड नं0 08 से संजय कुमार 242 मत, वार्ड नं0 09 से मिन्टू मोहम्मद 492 मत, वार्ड नं0 10 से रेणु देवी 230 मत, वार्ड नं0 11 से प्रमोद प्रसाद 253 मत, वार्ड नं0 12 से नितू कुमारी 594 मत, वार्ड नं0 13 से खुशबू कुमारी 291 मत, वार्ड नं0 14 से नजमा खातून 411 मत, वार्ड नं0 15 से रामबाबू राय 333 मत, वार्ड नं0 16 से कलावती देवी 523 मत, वार्ड नं0 17 से सोनी देवी 220 मत, वार्ड नं0 18 से विकास कुमार सिंह 703 मत, वार्ड नं0 19 से मोहन मुरारी प्रसाद गुप्ता 370 मत, वार्ड नं0 20 से फुल कुमारी देवी 449 मत एवं वार्ड नं0 21 से रामेश्वर राय 335 मत पाकर विजयी रहे।

नगर पंचायत दिघवारा के परिणाम
वार्ड नं0 01 से राधिका देवी 356 मत, वार्ड नं0 02 से आभा देवी 320, वार्ड नं0 03 से पूनम देवी 401 मत, वार्ड नं0 04 से पूनम देवी 409 मत, वार्ड नं0 05 से मधु देवी 564 मत, वार्ड नं0 06 से धुरपति देवी 310 मत, वार्ड नं0 07 से कलावती देवी 378 मत, वार्ड नं0 08 से अशोक राम 237 मत, वार्ड नं0 09 से अंजू सिंह 316 मत, वार्ड नं0 10 से सिताजंली रानी 182 मत, वार्ड नं0 11 से अनीता देवी द्वितीय 516 मत, वार्ड नं0 12 से अवधेश चन्द्र वंशी 219 मत, वार्ड नं0 13 से अमरावती देवी 212 मत, वार्ड नं0 14 से भागमणी देवी 390 मत, वार्ड नं0 15 से ज्ञानेश्वर कुमार 376 मत, वार्ड नं0 16 से सरिता देवी 373 मत, वार्ड नं0 17 से सुनिता देवी 316 मत एवं वार्ड नं0 18 से चम्पा देवी 218 मत पाकर विजयी रही।

नगर पंचायत सोनपुर के परिणाम

वार्ड नं0 01 से सीमा देवी 483 मत, वार्ड नं0 02 से नीता देवी 205 मत, वार्ड नं0 03 से अशोक कुमार सिंह 167 मत, वार्ड नं0 04 से अभिमन्यू कुमार 334 मत, वार्ड नं0 05 से रेखा देवी 306 मत, वार्ड नं0 06 से पुनीता सिंह 115 मत, वार्ड नं0 07 से सुनिल कुमार 359 मत, वार्ड नं0 08 से उषा देवी 277 मत, वार्ड नं0 09 से प्रभा देवी 265 मत, वार्ड नं0 10 से शांति देवी 372 मत, वार्ड नं0 11 से राजीव कुमार राय 224 मत, वार्ड नं0 12 से राजीव कुमार सिंह 480 मत, वार्ड नं0 13 से मो0 अमजद निर्विरोध, वार्ड नं0 14 से मंजू देवी 288 मत, वार्ड नं0 15 से नरेश राय 442 मत, वार्ड नं0 16 से शैलेन्द्र कुमार 220 मत, वार्ड नं0 17 से रिंकू देवी 314 मत, वार्ड नं0 18 से प्रियाजंली सिंह 441 मत, वार्ड नं0 19 से सुनैना देवी 550 मत, वार्ड नं0 20 से जितेन्द्र कुमार 223 एवं वार्ड नं0 21 से रानी देवी 299 मत पाकर विजयी रही।

नगर पंचायत मढ़ौरा के परिणाम

वार्ड नं0 01 से लक्ष्मी प्र0 यादव, वार्ड नं0 02 रंजीत सिंह, वार्ड नं0 03 से मालती देवी, वार्ड नं0 04 से निर्मला देवी, वार्ड नं0 05 से गीता देवी वार्ड नं0 06 से सीता देवी, वार्ड नं0 07 से गीता देवी, वार्ड नं0 08 से शालू देवी, वार्ड नं0 09 से विपिन बिहारी सिंह, वार्ड नं0 10 से अमरजीत प्रसाद, वार्ड नं0 11 से मनोज कुमार सिंह, वार्ड नं0 12 से ललन प्रसाद राय, वार्ड नं0 13 से मीरा देवी, वार्ड नं0 14 से जितेन्द्र साह, वार्ड नं0 15 से राखी कुमारी एवं वार्ड नं0 16 से गोपाल राम विजयी घोषित किये गये।

0Shares

डोरीगंज: अवतार नगर थाना क्षेत्र के छपरा-पटना मुख्य सड़क पर बोधाछपरा टाॅल टैक्स के पास स्कार्पियो व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाईक पर सवार दोनों भाइयों बहन की मौत हो गई. वहीं स्कार्पियो पर सवार लोग व चालक अपनी गाड़ी छोड़ फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही अवतार नगर थाना के थानाध्यक्ष परमानंद साह व एसआइ बैदेही सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मृतक के शव को सदर अस्पताल छपरा पोस्टमार्टम में तो घायल लड़की को दिघवारा अस्पताल इलाज के लिए भेजा. लड़की की गंभीर स्थिति देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. जिसकी रास्ते मे ही मौत हो गयी. रास्ते से वापस ला उसे भी पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा गया.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक छपरा शहर के कटरा मुहल्ला के जयप्रकाश नगर निवासी व राजेन्द्र काॅलेज के लाइब्रेरी विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत शिशिर कुमार मल्लिक के इकलौता 22 वर्षीय पुत्र पवित्र अनुराग व इकलौती 20 वर्षीय पुत्री गोल्डी कुमारी बतायी जाती है. दोनों साढ़े दस बजे के करीब आमी स्थित मां अंबिका भवानी के मंदिर से पूजा अर्चना कर बाईक से घर लौट रहे थे.

प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक व स्कार्पियो का अगला हिस्सा के परखच्चे उड़ गये.

0Shares

डोरीगंज: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मीरा मुसेहरी गाँव मे रविवार की रात छापेमारी कर स्थानीय पुलिस ने एक घर के पिछवाड़े से 20 कार्टून अंग्रेजी  शराब जप्त करने के साथ ही मौके से धंधेबाज को भी धर दबोचा. जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा गया धंधेबाज मीरा मुसेहरी गाँव निवासी कमल सिह का पुत्र जयकिशोर सिंह है जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
थानाध्यक्ष शंभूशरण सिह ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी जिसके दौरान कारोबारी को पुलिस के आने की भनक लग चुकी थी जिसको लेकर बचने के लिए शराब का कार्टून घर के पीछे खेत मे फेंक दिया गया था.

0Shares

डोरीगंज: मुफ्फसील थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 6 बालू लदें ट्रक को जब्त किया. थानाध्यक्ष शंभुशरण सिंह ने बताया कि सभी ट्रकों को ओवर लोड के आरोप मे जब्त किये गये है.

इसकी सूचना जिला परिवहन विभाग को दे दी गयी है.

0Shares

मढौरा: नगर निगम चुनाव में अमुनन शांति के बाद भी एक अभ्यर्थी के पिता की मौत की खबर से आम जनो के लिये दुःखद खबर फैलते ही सभी स्थानीय अस्पताल का रुख कर लिया. देखते ही देखते अस्पताल परिसर मे भारी भीड़ जुट गई. मौत की खबर पर अनुमंडल पदाधिकरी एवं एएसपी ने स्थानीय रेफरल अस्पताल पहुंच मामले की जानकारी ली. भीड़ को पुलिस प्रशासन ने काफी मशक्कत के बाद अस्पताल परिसर से हटाया.

घटना के सम्बन्ध मे मृतक असोईया निवासी विक्रमा राय के पुत्र भाजपा नेता व पूर्व मुख्य पार्षद सुनीता देवी के पति नागेंद्र राय ने बताया कि वार्ड 01 के बूथ पर मेरे भाई धर्मेंद्र राय प्रत्याशी है उनके पिताजी देखने के लिये गये थे तो पूर्व चेयरमैन लक्ष्मी प्रसाद राय सहित आधे दर्जन उनके अपने लोग टूट पड़े और मारपीट करने लगे. वही मेरे पिताजी गिर बेहोश हो गये. जब अस्पताल लाया गया तो डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रभारी बीरेस कुमार के अनुसार मृतक के शरीर पर ऊपरी तौर पर कहीं जख्म नही दिखाई दिया. हृदयगति रुकने से मृत्यु होने की संभावना प्रकट किया. मृतक के परिजनों एवं समर्थको की मांग थी कि वार्ड 01 की वोटिंग रोक दी जाय. लोगो ने आपने मांग के समर्थन मे कुछ देर रोड जाम भी किया. अधिकारियों ने समझा बुझाकर लोगो को रोड से हटाया.

पुलिस निरीक्षक जय प्रकाश पंडित ने इस मामले मे बताया कि मृतक विक्रमा राय के पुत्र धर्मेंद्र राय ने पूर्व चेयरमैन व प्रत्याशी लक्ष्मी प्रसाद राय सहित आधे दर्जन लोगो को आरोपित किया है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु छपरा भेज दिया है.

0Shares

रिविलगंज: नगर पंचायत के वार्ड नम्बर पाँच के बूथ संख्या एक में दो प्रत्याशियों के मतदान अभिकर्ताओं की लड़ाई में दोनों पक्ष के समर्थक आपस मे भिड़ गए और मतदाता कक्ष लड़ाई के मैदान में तब्दील हो गया. जिसको जो मिला उसने उसी को जमकर धुना. शेषनारायण सिंह, राजेश कुमार सिंह पीठासीन पदाधिकारी को उग्र लोगो ने पीटा.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक प्रत्याशी के मतदान अभिकर्ता ने मतदान केंद्र के पीठासीन पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह पर ईवीएम पर एक विशेष प्रत्याशी के पक्ष में बटन दबाने को कहा जा रहा है. इसके बाद दोनों प्रत्याशियों के मतदान अभिकर्ता आपस मे भिड़ गये.

विवाद की खबर जैसे ही मतदान केंद्र के बाहर गई दोनों प्रत्याशियों के समर्थक मतदान केंद्र पर जमा हो गए और उसके बाद मतदान कक्ष रणभूमि में तब्दील हो गया. मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों ने बीच बचाव के बहुत कोशिशों के बाद स्थिति पर नियंत्रण किया.

विवाद और मारपीट की सूचना मिलने के बाद एडीएम अरुण कुमार और सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष मतदान केंद्र पर पहुँचे और घटना की जानकारी लेने के बाद एक पक्ष के शेषनारायण सिंह, राजेश कुमार सिंह और दूसरे पक्ष के मनोज सिंह को थाना लाया गया.

समाचार लिखने तक एक पक्ष ने घटना की लिखित शिकायत की है. वही एक अन्य मामले में वार्ड नम्बर 11 के प्रत्याशी गूंजन अवस्थी को थाना में हंगामा करने के आरोप में लाया गया.  डीएम एवं एसपी ने भी पूरे नगर पंचायत क्षेत्र का निरीक्षण किया. उधर रिविलगंज नगर पंचायत के

वार्ड नंबर 5 की महिला प्रत्याशी रीता सिंह के पति मनोज कुमार सिंह की गिरफ्तारी से उनके समर्थकों में चिंता व्याप्त हो गयी है. हालांकि मनोज सिंह अपने ही दोनो घायल भाईयों शेषनारायण सिंह एवं राजेश कुमार सिंह द्वारा दिये गये लिखित शिकायत के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश के आलोक में गिरफ्तार हो गये. इसके पूर्व दोनों घायलों को थानाध्यक्ष संतोष कुमार स्थानीय पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद थाना लाया.

0Shares

छपरा: नगर पंचायत रिविलगंज, मढ़ौरा, दिघवारा एवं सोनपुर में कुल 76 वार्डों  में मतदान शुरू हो गया है. सुबह से ही मतदाता कतारबद्ध होकर अपना वोट डाल रहे है. वोट डालने के लिए हर वर्गों में उत्साह देखा जा रहा है. कुछ बूथों पर महिलाओं की लम्बी लम्बी कतार देखि जा रही है.

बताते चलें कि प्रत्येक नगरपालिका क्षेत्र में एक बूथ को मॉडल बूथ बनाया गया है. इन बूथों पर विशेष सुविधाएँ भी है. मतदान सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक मतदाता कर सकेंगे. इस चुनाव में 98616 मतदाता प्रत्याशियों की किश्मत का फैसला करेंगे. जिसमे पुरुष मतदाताओं की संख्या 53562 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 43054 है.

0Shares

छपरा: सदर प्रखंड के डोरीगंज स्थित कोटवापट्टी रामपुर में विद्युत पोल को लेकर उत्पन्न विवाद आपसी समझौते से सुलझ गया. सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि इलेक्ट्रिक सुपरिटेंडेंट के.एन. झा, डोरीगंज थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय के साथ गांव का दौरा कर लोगों से बात चीत की गई.

उन्होंने बताया कि आरा के तरफ से आ रहे 11 हजार वोल्ट के हाइटेंसन तार जाने को लेकर संबलपुर और सरतपुर के लोग आमने सामने थे.

विद्युत कार्य मे बाधा को लेकर दोनों पक्षों से बात की गई जिसपर संबलपुर की तरफ सेअशोक पांडे, रघुवर पांडे, सहित अन्य लोग शामिल हुए. वही सरतपुर के सतीश पांडे, भेली राय, राहुल पांडे सहित अन्य लोगो के बीच वार्ता हुई. संबलपुर के लोगों ने आरा छपरा पुल के बगल में अपनी जमीन पर विद्युत पोल लगाने पर अनापत्ति जाहिर की.

0Shares