छपरा: जिला शिक्षा पदाधिकारी के पद पर वरीय डीपीओं राज किशोर सिंह ने योगदान कर लिया है. गुरुवार को कार्यालय कक्ष में राज किशोर सिंह ने योगदान किया.

इस अवसर पर सारण जिला परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजाजी राजेश, विजय सिंह, राजीव कुमार सिंह सहित सैकड़ों शिक्षकों ने माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया.

इस अवसर पर डीईओ राज किशोर सिंह ने कहा कि शिक्षकों का कार्य ससमय पूरा किया जाएगा वही विभागीय कार्य भी सक्रियता से निष्पादित किये जाएगा.

उन्होंने कहा कि जल्द ही विभागीय लंबित कार्यो को समझकर उन्हें निष्पादित किया जाएगा.

0Shares

छपरा: उद्योग विभाग द्वारा नीरा परियोजना की उच्च स्तरीय समीक्षा गुरुवार को जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने की. सारण जिलान्तर्गत नीरा के 200 बिक्री केन्द्र खोलने का लक्ष्य है. अभी तक 3 प्रखंडो यथा दरियापुर, सोनपुर एवं लहलादपुर के अन्तर्गत 10 केन्द्रों पर नीरा की बिक्री शुरू हो गयी है. एक सप्ताह के अंदर 100 केन्द्रों पर नीरा का बिक्री शुरू हो जायेगा.

जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक 1400 लोगो को नीरा उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जा चुका है. जीविका के अन्तर्गत 158 उत्पादक समूह की स्थापना जीविका के द्वारा हो चुकी है. उत्पाद विभाग के द्वारा ताड़ एवं खजूऱ के पेड़ से नीरा उतारने के लिए 800 लोगो को अनुज्ञप्ति दी गयी है. उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक सोमबार को नीरा बिक्री के प्रगति प्रतिवेदन नियमित रूप से उपलब्ध कराये.

जिलाधिकारी ने बताया कि नीरा से पेय पदार्थ ताड़ का गुड़, ताल मिश्री इत्यादि खाद्य पदार्थ बनाये जायेंगे. जीविका द्वारा यह प्रयास किया जायेगा कि नीरा की बिक्री स्थानीय स्तर पर ही समाप्त हो जाय. इसके बाद भी अगर नीरा की उपलब्धता बनी रहती है, तो उसका गुड़ निर्माण किया जायेगा. अत्यधिक उत्पादन होने पर नीरा को प्रोसेसिंग के लिए हाजीपुर प्लांट में भेज दिया जायेगा. जहां उससे कई तरह के शीतल पेय पदार्थ और आईसक्रीम का निर्माण किया जायेगा.

बैठक में अपर समाहर्ता अरूण कुमार, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र प्रेमचंद झा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी, जिला परियोजना प्रबंधक कमल किशोर, क्षेत्रीय पदाधिकारी उद्योग केन्द्र निशांत कुमार और संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा : जिले में आई बाढ़ के दौरान बाढ़ राहत कार्य में जुटे नाव के मालिक को प्रशासन द्वारा परिश्रमिक का भुगतान कर दिया गया. बुधवार को सदर प्रखंड कार्यालय में अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह द्वारा सदर प्रखंड में आई बाढ़ के दौरान प्रयोग में लाये गए नाव के मालिकों को पारिश्रमिक के रूप में 3.50 लाख रूपये का चेक भुगतान किया गया.
सदर अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि कुल 81 नाव मालिकों को निर्धारित किराया के आधार पर चेक निर्गत किया गया हैं. नाव मालिकों के बीच कुल 3 लाख 50 हजार रूपये के चेक वितरित किये गये हैं. हालांकि इसके बावजूद भी कई नाव मालिकों के परिश्रमिक का चेक का भुगतान किया जाना बाकि है.
इस अवसर पर बरहरा महाजी मुखिया, रायपुर बिनगांवा मुखिया के अलावे कोटवापट्टी रामपुर के मुखिया उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: शहर के पश्चिमी छोर स्थित ब्रह्मपुर में हुई आगलगी की घटना के पीड़ितो के बीच सहायता राशि का वितरण किया गया. अग्निकांड के 6 पीड़ितों के बीच 58 हजार 800 रूपयें की राशि के चेक वितरित किये गये.

सदर प्रखंड अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि अग्निकांड के 6 पीड़ितों के बीच 9800 रूपयें की दर से कुल 58,800 रूपयें का चेक वितरण किया गया.

0Shares

छपरा: छपरा जंक्शन के परिसर में स्वचालित सिढ़ी लगाने के कार्य में पिछले कुछ दिनों से तेज़ी दिख रही है . वाराणसी मंडल के ‘ए’ श्रेणी स्टेशनों ने शुमार छपरा जंक्शन से यात्रा करने वाले यात्री अब जल्द ही छपरा जक्शन पर लग रहे स्वचालित सिढ़ी का लाभ उठा सकेंगे.

पिछले कई महीनों से इसको लगाने का काम चल रहा है लेकिन धीमी गति के कारण इसे अभी तक पूरा नही किया जा सका है.

लेकिन निर्माण कार्य मे तेज़ी आने से अब कुछ ही दिनों में बहुत जल्द ही इसे लगाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

स्वचालित सीढ़ी के एक बार शुरू होने के बाद, यात्रियों को दूसरे प्लेटफार्म पर जाने में काफी सहूलियत मिलेगी और इसके साथ ही खासतौर पर दिव्यांग और वृद्ध यात्रियों को इसका बहुत लाभ मिलने वाला है.

0Shares

अमनौर: छतीसगढ़ के सुकमा व कश्मीर में शहीद जवानों की सहादत पर कैंडिल मार्च निकालकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
स्थानीय प्रखंड के दर्जनों शिक्षक, पत्रकार, समाजसेवी व छात्रों ने शहीद जवानों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. कैंडिल मार्च के दौरान भारत माता की जय, वीर जवान अमर रहे, जब तक सूरज चाँद रहेगा, वीर जवानों का नाम रहेगा जैसे नारे लगाये गए.

कैंडल मार्च में मुख्य रूप से प्रियरंजन सिंह युवराज, पंकज मिश्रा, प्रभात सिंह, सुरेश सिंह, मनन सिंह, आदि शामिल थे.

0Shares

छपरा: बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 19 रणधीर वर्मा क्रिकेट मैच का आयोजन मधुबनी में किया जा रहा है. जिसमें 3 अप्रैल को सारण और दरभंगा के बीच मैच खेला जाएगा. सारण जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुनील कुमार सिंह द्वारा प्रशांत सिंह को कप्तान का कमान देते हुए खिलाड़ियों की सूची शॉपी.

इस अवसर पर टीम मैनेजर मुकेश कुमार प्रिंस, अनिल कुमार सिंह, संजय सिंह, रजनीश कुमार सिंह, कैसर अनवर आदि उपस्थित थे.
खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है.

प्रशांत कुमार सिंह (कैप्टन)
अमित कुमार सिंह
मनीष मयंक
सोनू शर्मा
अंकुश कुमार
निशांत कश्यप
आरिफ इकबाल
अभिषेक आर्य
सौरभ
सोनू कुमार राय
हिमांशु राज

0Shares

अमनौर: गर्मी के दिनों में अग्निकांड जैसी घटनाओं में कमी नही आ रही है. अमनौर प्रखंड के चैनपुर गाँव के निवासी रामजनम राय के घर में आग लग गयी जिसमे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.

घटना उस समय की है जब रामजन्म राय की पत्नी घर में खाना बना रही थीं उसी वक़्त चूल्हे से निकली चिंगारी से घर में आग लग गयी. इस अगलगी में घर के सामन, बर्तन, कपड़े, 10 हज़ार रूपये नगद व खाद्यान्न सामग्री भी जलकर राख हो गये.आग की चपेट में आने से एक भैंस भी झुलस गयी.

आग की लपटों से आस पास के घरों में भी आग लग गयी. लेकिन इन घरों को कुछ खास  नुकसान नही हुआ. आस-पड़ोस के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

अब बिटिया की कैसे होगी शादी:
अग्निपीड़ित रामजन्म राय की पुत्री की बारात 26 मई को आने वाली थी जिसके लिए परिजनों ने जेवर व नगद रूपए  बचा के रखे थे लेकिन इस अगलगी में नगद रूपये और जेवर दोनों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. अब इन्हें अपनी पुत्री  की शादी की चिंता सता रही है

0Shares

दिघवारा: ऊर्जा विभाग की टीम ने अकीलपुर दियारा क्षेत्र में दीनदयाल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत बनाये जा रहे भीटीएल विद्युत सबस्टेशन का निरीक्षण किया.

इस दौरान ऊर्जा एवं आपदा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने निर्माण कार्य के प्रगति का जाएजा लिया. इसके बाद उन्होंने इससे जुड़े अधिकारियों एवं सम्बन्धित संवेदक को तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने उम्मीद जताया कि नवम्बर माह तक इस इलाके में विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी.

निरीक्षण के दौरान स्थानीय विधायक डॉ रामानुज राय भी उपस्थित थे.

निरीक्षण के क्रम में ही स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विगत वर्ष बाढ़ में हुई तबाही के बाद सरकार द्वारा किसी तरह की कोई मुआवजा राशि नही देने की भी शिकायत की गयी. जिस पर प्रधान सचिव ने उचित करवाई का भरोसा ग्रामीणों को दिलाया.

0Shares

छपरा: सारण जिला कबड्डी संघ एवम बाबा मासुमेश्वर नाथ कबड्डी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 30 अप्रैल को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

यहाँ देखे वीडियो 

 

शुक्रवार को मसुमेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण में आयोजित पत्रकार वार्ता में संघ के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि मासुमगंज में गोल्ड कप कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में सारण जिला की 8 टीमें हिस्सा लेंगी.
इस अवसर पर ट्राफी का अनावरण भी किया गया. 

मौके पर सभापति बैठा, पंकज कश्यप, आयोजन समिति के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, पंकज चौहान मौजूद थे.

0Shares

मांझी: प्रखंड के जई छपरा गांव में पशुराम जयंती के अवसर पर ब्राह्मण एकता मंच चैरिटी ट्रस्ट के प्रवक्ता सच्चितानंद पाण्डेय ने कहा कि पशुराम जी का क्रोध अन्याय के विरुद्ध था. पौराणिक मान्यता के अनुसार धरती पर अत्याचार को खत्म करने के लिए तथा सुख शांति और धर्म की स्थापना के लिए ईश्वर स्वरूप पशुराम जी अवतरित हुए थे. उन्हें हरि विष्णु का छठा अवतार माना जाता है. इनका जन्म सतयुग और त्रेता के संधिकाल में वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को माता रेणुका तथा पिता जमदग्नि ऋषि के आश्रम में हुआ. विशिष्ट गुणों के कारण भगवान परशुराम का वर्णन सतयुग के समापन से कलियुग के प्रारंभ तक पौराणिक वृतांतों में मिलता है. उनकी तेजस्विता और ओजस्विता के सामने कोई भी नहीं टिकता, न शास्त्रार्थ में और न ही अस्त्र-शस्त्र में. अभिमंत्रित दिव्य धनुष की प्रत्यंचा चढ़ाने का सामर्थ्य केवल पशुराम जी के पास था

उनका परशु अपरिमित शक्ति का प्रतिक था जो उनको शंकर ने दिया था. जहां राम मर्यादा वह लोकनिष्ठ प्रतिक माने जाते वहीं पशुराम जी को अनीति विमोचक शस्धारी कहा गया है. वे शस्धारी और ज्ञान के दिव्य पुंज थे.

ब्राह्मण एकता मंच चैरिटी ट्रस्ट सारण जिले के अध्यक्ष आनंद पाण्डेय ने कहा कि पशुराम जी समयानुकूल आंचल का जो आदर्श स्थापित किया वह युगों युगों तक मानव मात्र को प्रेरणा देता रहेगा. सुनील पांडेय, नरेश पाण्डेय, लाल बाबा बलि पाठक, बलिराम पाण्डेय सहित सैकड़ों लोगों ने दिवस पर पशुराम जी को नमन कीये.

0Shares

गरखा: जिले में अपराधी एक के बाद एक घटना को अंजाम दे रहे है. अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं बचा. प्रतिदिन हत्या, लूट की घटनाएँ हो रही है. शुक्रवार को अहले सुबह दुकान के बाहर सोये टेंट व्यवसायी की अज्ञात अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के चिंतामनगंज परसा में दूकान के बाहर सोये व्यवसायी अख्तर को अपराधियों ने गोली मार दी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँच कर पुलिस ने जांच की. पुलिस ने संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ जारी है.

0Shares