छपरा/डोरीगंज: चिरांद स्थित बंगाली बाबा घाट पर शुक्रवार को बड़ा की मनोरम दृश्य था. लोग जीवनदायिनी मां गंगा की आरती के लिए उपस्थित हुए थे. बड़ी संख्या में लोग महाआरती को देखने के लिए पहुंचे थे. काशी से ब्राम्हणों की टीम आरती के लिए पहुंची थी. आरती के शुरू होते ही लोग भक्ति भाव में लीन हो गए.

प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर गंगा आरती का आयोजन किया जाता है. इस बार आयोजन के 10 वें वर्ष को आयोजन समिति के द्वारा भव्य बनाने की कोशिशें की गई थी.

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने किया. काशी से आये ब्राम्हणों के मंत्रों और आरती से माहौल भक्ति मय हो चला था.

इस अवसर पर स्थानीय विधायक डॉ. सीएन गुप्ता समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: लोक कलाकार भिखारी ठाकुर, पूर्वी के जनक महेंद्र मिश्र, महापंडित राहुल संकृत्यायन, लोकनायक जयप्रकाश, भोजपुरी के संगीतकार मास्टर अजीज की कर्मभूमि छपरा में दो दिवसीय राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. महोत्सव में गीत, संगीत, नाटक, अल्लाह, बिरहा, सोठी, पचरा, डोमकच, सोहर, झूमर, के अलावे भोजपुरी के लोकरंग के सभी विधा पर साहित्यिक परिचर्चा के साथ प्रस्तुति की जाएगी.

इस अवसर पर लोकभाषा भोजपुरी के संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए विशेष साहित्यिक सत्र का आयोजन किया जाएगा. नगरपालिका के सभागार में शुक्रवार को आयोजन समिति का गठन किया गया.

इस अवसर पर विधान पार्षद प्रो वीरेंद नारायण यादव, विधायक डॉ सी एन गुप्ता, प्रो लाल बाबू यादव, श्याम बिहारी अग्रवाल, उमाशंकर साहू समेत आयोजन समिति से जुड़े कई लोग उपस्थित थे.

आयोजन समिति इस प्रकार है:-

अध्यक्ष

डॉ वीरेंद्र नारायण यादव

कार्यकारी अध्यक्ष

लाल बाबू यादव
मुनगा लाल शास्त्री

उपाध्यक्ष

डॉ प्रोफेसर उषा वर्मा
डॉ केदारनाथ
डॉ राजीव रंजन
डॉ अनिल कुमार
अरुण कुमार सिंह
रामाकांत सोलंकी
श्याम बिहारी अग्रवाल
हरिओम प्रसाद
संजय राय
अरुण सिंह
अशोक सिंह
जयराम सिंह
वीरेंद्र मिश्रा
कश्मीरा सिंह
मनोज कुमार वर्मा संकल्प
विक्कीआनंद
डॉ सुभाष गुप्ता
वीरेंद्र शाह

महासचिव

राजेंद्र राय
सचिव मंडल
प्रो सुधा बाला
प्रो उमाशंकर यादव
पी राज सिंह
नदीम अहमद
सुदर्शन राय
हरेंद्र सिंह
कौशल
सभापति बैठा
प्रियंका कुमारी
सुरेश सिंह
हिमांशु
दिनेश पर्वत
सच्चिदानंद राय
धर्मेंद्र कुमार रस्तोगी
निकुंज कुमार
अमरेंद्र सिंह बुलेट
प्रभास गुंजन
चंद्र भूषण पंडित
संतोष कुमार
पी के सांडिल
ज्योतिष पांडे

कोषाध्यक्ष
विद्यासागर विद्यार्थी

स्वागत समिती

अध्यक्ष

हरिहर प्रसाद, जिलाधिकारी, सारण

कार्यकारी अध्यक्ष

अरुण कुमार, एडीएम सारण
अरुण कुमार सिंह, एसडीएस
रमेश सिंह कुशवाहा
अवध बिहारी चौधरी, पूर्व मंत्री बिहार सरकार
अभिमन्यु सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा सीवान
प्रोफेसर डॉक्टर रामश्रेष्ठ राय, राजेंद्र कॉलेज
प्रोफेसर डॉक्टर सिद्धार्थ शंकर, राम जयपाल कॉलेज
प्रोफेसर डॉक्टर के के बैठा, जगदम कॉलेज
प्रोफेसर डॉक्टर संभू कुमार पीसीवी कॉलेज
प्रोफेसर डॉक्टर इंदु भूषण सिंह, गंगा सिंह कॉलेज
प्रोफेसर डॉक्टर शशि श्रीवास्तव, जयप्रकाश महिला कॉलेज

सचिव
चेतनारायण राय, एसडीओ सदर छपरा

सह सचिव

प्रो गजेंद्र कुमार
डॉक्टर हरीचंद प्रसाद
डॉक्टर आलोक कुमार
देवेशनाथ दीक्षित
डॉक्टर योगेंद्र प्रसाद यादव
कुमार धीरज

25 सदस्यगण

अरुण सिंह
हरीश प्रसाद यादव
राजेश नाथ प्रसाद
डॉक्टर रवि कुमार
अरुण राय
देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव
हिमांशु कुमार श्रीवास्तव
बृजेश सिंह यादव
राकेश कुमार सिंह
गणेश प्रसाद गोकुल
राजेश फैशन
विकास कुमार सिंह
पंकज कुमार सिंह
अनिल सिंह
सुरभित दत्त
संगम बाबा
आनंद शंकर
सुभाष चंद्र यादव
राजाजी राजेश
विजेंद्र कुमार
जयचंद प्रसाद
कमलाकर उपाध्याय
रोहित कुमार
सत्यम कुमार सिंह
रंजीत भोजपुरिया
धर्मनाथ कुमार पिंटू
बालेश्वर प्रसाद राय
मनोरंजन पाठक
राजीव कुमार
राहुल
अखिलेश कुमार
सुनील कुमार गुप्ता

कार्यक्रम संयोजक
उमाशंकर साहू

0Shares

मांझी: एसएफआई तथा डीवाईएफआई के आह्वान पर राज्य सरकार के खिलाफ छात्रों ने प्रखंड मुख्यालय के समीप लगभग तीन घंटे तक टायर आदि जलाकर आवागमन बाधित किया तथा सीएम नीतीश कुमार एवं शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी का पुतला दहन किया.

शैलेश यादव के नेतृत्व में छात्रों व माकपा नेताओं ने राज्य व केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आंदोलन में कामरेड बी एन सिंह सत्य नारायण प्रसाद यादव दलन यादव कमलेश यादव अमित यादव चन्दन यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र शामिल थे.

0Shares

छपरा/डोरीगंज: छपरा-आरा पुल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चूका है. उद्घाटन भी 11 जून को संभावित है. इसी बीच कोटवापट्टी विकास संघर्ष समिति के द्वारा अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को पुल पर धरना और प्रदर्शन किया गया.

सदर अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीण पुल के नामकरण, गाँव के लिए संपर्क पथ और बाढ़ से बचाने के लिए रिंग बांध की मांग कर रहे है. फिलहाल वार्ता जारी है. 

इसे भी पढ़े: छपरा-आरा पुल के उद्घाटन की तैयारियां अंतिम चरण में

मौके पर सदर एसडीएम चेतनारायण राय समेत कई अन्य पदाधिकारी और पुलिस बल मौजूद है. खबर लिखे जाने तक वार्ता जारी थी.

0Shares

छपरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अर्थी जुलूस निकाला और पुतला दहन किया. कार्यकर्त्ता इंटर की परीक्षा में ख़राब रिजल्ट के बाद पटना में प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कार्रवाई का विरोध कर रहे थे.

कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. छात्र नेताओं ने सरकार ने छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ व उनका आर्थिक शोषण बंद करने की मांग की.

इस अवसर पर रितेश रंजन, रवि कुमार पांडेय, आकाश कुमार, विशाल कुमार, प्रह्लाद कुमार, सौरभ कुमार, प्रतीक कुमार एवं अन्य कार्यकर्ता व छात्र मौजूद थे.

0Shares

छपरा: राज्य में शिक्षा व्यवस्था फेल और ध्वस्त हो चुकी है. स्थिति ऐसी है की छात्र परीक्षा देने से कतरा रहे है. उक्त बातें भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व हिमाचल प्रदेश के प्रभारी मंगल पांडेय ने प्रेस वार्ता में कही.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार छात्रों के करियर से खिलवाड़ कर रही है. परीक्षा देने के बाद छात्रों के परिणाम सही नही आते. कापियों की जांच सही से नही की जाती. इंटर की कॉपी की जांच प्राइमरी शिक्षकों से कराई गई है. जिसका नतीजा है कि परिणाम ऐसे आये है.

कॉम्पिटिशन परीक्षा में पास छात्रों को बोर्ड एग्जाम में फेल कर दिया गया. राज्य सरकार छात्रों के साथ अन्याय कर रही है.

उन्होंने सरकार से मांग किया कि परीक्षा में फेल सभी छात्रों को कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाए. ताकि बिहार के छवि पर लगा यह दाग मिटायी जा सके.

प्रेस वार्ता में स्थानीय विधायक डॉ. सी.एन. गुप्ता, जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, धर्मेंद्र चौहान आदि उपस्थित थे.

0Shares

मकेर: थाना क्षेत्र के भाथा पंचायत के पूर्व मुखिया व मुखिया पति अनिल सिंह की इलाज के दौरान मौत की खबर से आक्रोशित लोगों ने मुजफ्फरपुर–छपरा एन एच 102 पर यातायात को घंटों जाम रखा. इस घटना को लेकर मकेर बाजार भी बंद रही. मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने हत्या करने की नियत से उनपर हमला करने का आरोप लगाया है.

घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस सहित मढौरा एडीशनल एसपी अशोक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. पूर्व विधायक मंटू सिंह व पुलिस के समझाने बुझाने के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम हटाया.

0Shares

अमनौर: रंगदारी नहीं देने को लेकर अपहर पंचायत के मुखिया रेखा देवी के पति विजय मांझी को जान से मारने आये कुख्यात अपराधी को ग्रामीणों ने दबोचा लिया. ग्रामीणों ने उक्त अपराधी को जमकर धुनाई कर दी.

अपराधी के पास से देशी रायफल बरामद हुआ है. उक्त अपराधी भेल्दी थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव का बताया गया है. आधा दर्जन से अधिक कांडो में लिप्त बताया जाता है. पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी. 

घायल अपराधी को इलाज के लिए अमनौर पीएचसी में भर्ती कराया गया है. मौके पर अमनौर पुलिस सहित मढौरा एडीशनल एसपी अशोक कुमार सिंह पहुंचे.

0Shares

छपरा: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा की युवा इकाई लियो क्लब द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को लियो क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन मनोज वर्मा एवं लायंस अध्यक्ष डा. ओ. पी. गुप्ता ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

क्लब की ओर से ‘हरियाली फैलाओ, प्रदुषण भगाओ’, ‘पेड़ लगाओ, देश बचाओ’ जैसे संदेशो से लोगों को जागरूक किया गया एवं पर्यावरण संतुलन हेतु लोगों के बीच एक हज़ार पर्चे भी बांटे गये.

इस मौके पर लियो क्लब के पर्यावरण चेयरपर्सन अंकित राज ने शहरवासियों से यह अपील किया कि आप अपने जन्मदिवस पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगायें एवं प्रकृति से मित्रता ही देश की सबसे बड़ी सेवा है.
रैली में लायन विक्की आनंद, अध्यक्ष कुंवर जायसवाल, सचिव साकेत श्रीवास्तव, निखिल गुप्ता, अली अहमद, रोहीत प्रधान, जे.पी. गुप्ता, विकास, सुमित, विक्की गुप्ता, अमरनाथ, अरमान, आदित्य अग्रवाल, अभिषेक, सनी के साथ-साथ कई स्कूली विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया.

0Shares

छपरा: गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवतार नगर थाना को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक ट्रक पर लदे लगभग 3 लाख रुपये मूल्य के गुटखा को जब्त किया है. जो यूपी से चल कर झारखंड जा रही थी. साथ ही ड्राइवर व खलासी को भी गिरफ्तार किया है.

अवतार नगर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि सुबह में गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक जा रही है, जो यूपी नम्बर की है. उस पर गुटखा लदी हुई है. तत्काल हमलोगों ने वाहन की गहन जांच शुरू कर दी. जिसमे बड़ी सफलता मिली. ट्रक रोकने के बाद ड्राईवर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस के गिरफ्त से भाग नही पाया. पूछताछ के दौरान ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी उत्तरप्रदेश के नोयडा से लेकर चले थे. जिस पर गुटखा सहारनपुर से लोड कर दुमका ले जा रहा था. 

0Shares

छपरा: राष्ट्रीय सेवा योजना जगदम कॉलेज इकाई द्वारा लगे समर कैंप के तीसरे दिन रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के पूर्व दिवस पर जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवकों ने गोद लिए गांव दलित बस्ती ताड़ी दहियावां टोला के बच्चों के संग पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता रैली निकाली.

रैली दलित बस्ती से प्रारंभ होकर सारण एकेडमी स्कूल, योगीनिया कोठी, नगरपालिका चौक, थाना चौक, होते हुए कला पंक्ति आर्ट स्कूल में पहुंची. रैली में सभी बच्चे हाथों में तख्ती लिए हुए थे. जिस पर भिन्न प्रकार के नारे लिखे हुए थे.

जैसे 1-पेड़ लगाएं पेड़ बचाएं, 2-जल ही जीवन है, 3-तभी सुखी रहेंगे प्यारे जब वृक्ष लगेंगे द्वारे-द्वारे, तत्पश्चात कला पंक्ति स्कूल में दलित बस्ती के बच्चों के बीच पर्यावरण संरक्षण पर एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें निर्णायक मंडल छपरा के जाने माने सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार एवं जयप्रकाश विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉक्टर हरिश्चंद्र यादव द्वारा सफल प्रतिभागियों का चयन किया गया.

जिसमें प्रथम स्थान सुप्रिया कुमारी, द्वितीय स्थान अंशु कुमारी, तृतीय स्थान किशन कुमार और संतावना पुरस्कार के लिए संगीता और पायल का चयन किया गया. इस मौके पर स्वयंसेवकों में प्रिंस, रंणजीत, मकेशर, मोहित, अनीशा, सुरुचि, अमृत, पूनम, गुड़िया, सिंकी, आलोक आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

0Shares

छपरा: आरा-छपरा पुल का उद्घाटन लालू प्रसाद के जन्मदिन के नाम पर होने पर भाजपा इसका विरोध करेगी. उक्त बातें पुल के निरीक्षण के लिए पहुँचे पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कही.

उन्होंने कहा कि अगर सरकार द्वारा छपरा-आरा पुल का उदघाटन लालू प्रसाद के जन्मदिन के नाम पर करती है तो भाजपा उसका विरोध करेगी. उन्होने कहा की पुल किसी की निजी संपत्ति नही है जो किसी को गिफ्ट किया जा सके. अगर गिफ्ट ही करना है तो जनता को होनी चाहिए. उद्घाटन उस व्यक्ति के नाम पर होने की बात हो रही है जिसके शासन मे गड्ढे मे सड़क हुआ करती है और जिसके शासन मे अलकतरा घोटाला हुआ था. साथ ही जिसका इस पुल के निर्माण मे कोई योगदान नही है. यह पुल तो एनडीए सरकार की देन है. अगर लालू प्रसाद को गिफ्ट ही करना है तो अपनी 1000 करोड़ बेनामी संपत्ति को गिफ्ट करे.

उन्होने कहा कि अगर उद्घाटन करना ही है तो जयप्रकाश नारायण के संपूर्ण क्रांति के अवसर पर किया जाता तो यह लोकनायक को एक श्रद्धांजलि होती. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद एवं उनके परिवार को जनता पर से भरोसा उठ गया है. आजकल वे लोग तंत्र मंत्र पर भरोसा करने लगे है. वे लोग दुश्मन नाशक जप हवन कराने लगे है. उनलोगो के लिए आज जनता प्यारा नही रहा तंत्र मंत्र प्यारा हो गया है. गलत तरीके से 1000 हजार करोड़ की संपति अर्जित कर अपने को गरीबों के मसीहा कहते फिरते है.
पुल के निरीक्षण के क्रम मे उन्होंने पुल के प्रोजेक्ट मैनेजर बबलू सिंह से पुल के वर्तमान स्थिति की जानकारी ली.

0Shares