डोरीगंज: सदर प्रखण्ड के विभिन्न घाटों निबंधन का कार्य किया जा रहा है.बुधवार को डोरीगंज के महुआ घाट एवं तिवारी घाट पर सदर प्रखंड अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह एवं एम भी आई विनोद कुमार के संयुक्त तत्वाधान में नाव के निबंधन का शिविर लगाया गया.

इस संबंध में सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया की सभी नावों का निबंधन कराना आवश्यक है.जो भी अपनी नावों का निबंधन नही कराएगा उसपर कार्यवाई की जाएगी. निबंधन शिविर के पहले दिन 27 नावों का निबंधन किया गया.

उन्होंने बताया कि निबंधन कार्य आगे भी जारी रहेगा.

0Shares

छपरा: वेतन संसोधन और पेंसन संसोधन सहित अन्य मुद्दों की मांग को लेकर भारत संचार निगम लिमिटेड के कर्मियों ने कार्यालय के समक्ष अनशन किया.

एक दिवसीय अनशन की जानकारी देते हुए बीएसएनएल के संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि केंद्रीय कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर BSNLEU, SNGA, AIBSNLEA, FNTO, AIGETOA, BSNLMS, BTU, BSNLOA के सदस्यों द्वारा महाप्रबंधक दूरसंचार कार्यालय के समक्ष अनशन किया गया.

इस मौके पर सभापति बैठा, रामनरेश सिंह, नागेंद्र प्रसाद गुप्ता, शिविकान्त दुबे, सीपी राय, रमिता राय, उपेंद्र प्रसाद ने सभा को संबोधित किया.

उन्होंने बताया कि कर्मियों को अन्य कर्मचारियों की तरह वेतन संसोधन और पेंशन संसोधन नही मिल रहा है. डी आर इम्पलाईज को सेवानिवृत लाभ देने की मांग करता है.

0Shares

छपरा/परसा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के द्वारा संचालित स्नातक प्रथम खंड परीक्षा में नक़ल रोके जाने से नाराज छात्रों ने प्रभुनाथ कॉलेज परसा में जम कर बवाल काटा.

आक्रोशित छात्रों ने महाविद्यालय के फर्नीचर और कई वाहनों के शीशे भी तोड़ दिए. परीक्षार्थी परीक्षा का बहिष्कार कर फरार हो गए.

घटना की सूचना पाकर विश्वविद्यालय के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे तब तक मामला शांत हो चुका था.

0Shares

डोरीगंज: गड़खा प्रखंड के नरांव पंचायत के पोस्ट ऑफिस के सटे रामकुमार सिंह के दरवाजे पर आयोजित इफ्तार पार्टी मे सूबे के खान एवं भूतत्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों से कहा कि इफ्तार पार्टी में शामिल होना साम्प्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देना है. सभी लोगों को आपस में मिलजुल कर रहने की भी अपील भी की.

उन्होंने कहा कि रमजान का महीना अपने आप में काफी पवित्र व महत्वपूर्ण महीना होता है. रोजदार भाइयों से देश व प्रदेश के अमन चमन के साथ साथ एकता, भाइचारा व खुशीहाली की दुआ मांगने को कहा. साथ ही रोजा रखने वाले बंधुओं को इस आयोजन को करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसा आयोजन सामाजिक समरसता का प्रतीक है.

इस अवसर पर स्थानीय मुखिया रामपूजन सिंह, सरपंच ओमकृष्ण सिंह, उपसरपंच प्रतिनिधि मनमोहन सिंह, सदर प्रखंड राजद के अध्यक्ष शंभु राय, राजेश राय, डाॅक्टर नुरूल हसन, मोहम्मद अरमान, मृदुल कुमार, खुर्शीद आलम, महेश्वर चौधरी, जयराम चौधरी, मस्जिद के इमाम हामिद राजा, मुख्तार अंसारी समेत दर्जनो गणमान्य उपस्थित थे.

0Shares

पानापुर: थाना क्षेत्र के रसौली तकथ टोला में सोमवार की दोपहर दहेज लोभी ससुरालवालों ने एक नवविवाहिता की हत्या कर दी एवं शव को घर में ही छोड़कर फरार हो गये. घटना की सूचना पाकर प्रभारी थानाध्यक्ष जयप्रकाश राय घटनास्थल पर पहुँचे एवं शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये छपरा भेज दिया.

मृतका रसौली तकथ टोला निवासी चन्दन कुमार की पत्नी 20 वर्षीया पत्नी चन्दा देवी बतायी जाती है. घटना की सूचना मिलते ही मृतका की माँ राधिका देवी सहित अन्य परिजन भी घटनास्थल पर पहुँच गए एवं चन्दा के शव को देख दहाड़ मारकर रोने लगे. राधिका देवी ने बिलखते हुए बताया कि काश चार दिन पहले अपनी पुत्री को बुलाकर ले जाते तो आज वह जिन्दा होती.

मालूम हो कि इसुआपुर थाने के सलेमपुर गांव निवासी रामचन्द्र साह की पुत्री चन्दा की शादी रसौली तकथ गांव निवासी लक्ष्मण साह के पुत्र चन्दन कुमार के साथ इसी वर्ष 16 अप्रैल को हुई थी. शादी के कुछ ही दिन बाद से ही सोने की एक अंगूठी के लिए चन्दा को प्रताड़ित किया जाता था. घटना से चार दिन पहले ही उसके साथ मारपीट की गयी थी. जिसके बाद उसका भाई मनीष उसे बुलाने के लिए आया था. उस वक्त गाँववालो ने किसी तरह मामले को शांत कराया था

0Shares

डोरीगंज: भीषण गर्मी के साथ ही सदर के ग्रामीण ईलाको मे विद्युत व्यवस्था की स्थिति भी चरमरा गई है. पिछले दो महीनो से विभाग के द्वारा लगातार जारी अघोषित विद्युत कटौती से आजिज रविवार को सदर प्रखंड के चिरांद व महाराजगंज पंचायतो के लोगो का गुस्सा दूसरी बार फूट पड़ा. विद्युत आपूर्ति की इस लचर व्यवस्था से परेशान सैकड़ो की संख्या मे ग्रामीण सड़क पर उतर आए व सुबह 8:30 बजे से ही छपरा पटना मुख्यमार्ग स्थित महाराजगंज तिनमहुआ के समीप टायर जला मुख्यमार्ग एन एच 19 को जाम कर दिया.

आक्रोशित ग्रामीणो का कहना था कि सदर के इस ग्रामीण फीडर मे विद्युत आपूर्ति के नाम पर विभाग के द्वारा उपभोक्ताओ का लगातार शोषण किया जा रहा है. 24 घंटे मे महज चार से पाँच घंटे ही बिजली की आपूर्ति की जा रही है. वह भी कई कट लगाकर किश्तो मे दिया जा रहा है जिसमे भी लो वोल्टेज के उतार चढाव के कारण लोगो को पंखे कूलर से हवा मिलने की बात तो दूर ठीक से टेलीविजन भी नही चल पाता. जिसके कारण हमारे कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी खराब हो गए. ऊपर से बढी बिजली बिल व रौंग बिलींग की मार कुल मिलाकर हर तरह से हमारा शोषण किया जा रहा है.

ग्रामीणो ने बताया कि इससे पूर्व लोगो के द्वारा आक्रोशित हो 25 मई को जाम किया गया था. जिसकी सूचना पर विभाग के जेई आलोक कुमार व एसडीओ शशिचन्द्र भूषण के द्वारा 16 घंटे बिजली देने की बात कही गई थी. बावजूद अब तक  पुनः वही दशा बनी रही ठीक से 5 घंटे भी न तो दिन मे बिजली मिल पाती है, न तो रात मे अतः मजबूर होकर हमे पुनः सड़क पर उतरने को बाध्य होना पड़ा.

0Shares

डोरीगंज: सदर प्रखण्ड मुख्यालय मे सुबे के खान एवं भुतत्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने तीन आश्रितों के बीच पारिवारिक लाभ की राशी का वितरण किया गया. प्रखण्ड के विशुनपुरा पंचायत के आकस्मिक निधन के तीन आश्रितों बबीता देवी, जानकी देवी एवं तेतरी देवी को मंत्री द्वारा पारिवारिक लाभ की राशी 20 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया.

इस अवसर पर सदर बी डी ओ विनोद आनंद सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे. यह राशी आकस्मिक दुर्घटना मे मृतक के आश्रितों को प्रदान की जाती है.

0Shares

मांझी: थाना पुलिस ने छापेमारी कर 140 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है. मांझी थाना अध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि क्षेत्र के मुबारकपुर गाँव निवासी शैलेश सिंह के घर से अंग्रेजी शराब 180एमएल के 140 बोतल शराब बरामद की गयी है. जो 25 लीटर के करीब है हालाँकि इस छापेमारी में शलेश सिंह पुलिस के हाथ नही लगा.

 

 

0Shares

परसा: स्नातक की परीक्षा को कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए जेपी विश्व विद्यालय के कुलपति हरिकेश सिंह के निर्देश के आलोक में स्थानीय प्रभुनाथ कॉलेज परसा में स्नातक पार्ट 1 के परीक्षा के दूसरे दिन नकल करने पर अंकुश लगाए जाने से नाराज एक छात्र ने गुस्से में आकर प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका को फाड़ दिया.

छात्र होती लाल राम नाथ कॉलेज अमनौर के भौतिक शास्त्र का छात्र निरंजन साह का पुत्र पवन कुमार बताया जाता है. परीक्षा केंद्र पर तैनात परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय सिंह की उपस्थिति में ऑबजर्वर आर के वर्मा मामले की जानकारी लिया और छात्र की गलती पाई गई. प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका फाड़ने की जानकारी थाना को दिया गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच जानकारी लिया.

प्राचार्य डॉ पुष्प राज गौतम ने बताया कि कुलपति के निर्देश पर परीक्षा को कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण रूप से परीक्षा कराने के लिए निर्देश के आलोक में सभी कमरे में सीसी टीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है. परीक्षा केंद्र में मोबाईल पर प्रतिबन्ध रखा गया है.

0Shares

नगरा: छपरा-मशरख मुख्य पथ नगरा चौक पर बिजली उपभोक्ता ने दूसरे दिन भी सड़क जाम कर दिया. पहले दिन में जेइ के आश्वाशन से असन्तुष्ट होकर उपभोक्ताओं ने जाम किया. कई दिनों से बिजली की समस्या झेल रहे लोग काफी आक्रोशित थे.

यहां का ट्रांसफार्मर कई दिनों से जला पड़ा था. उपभोक्ताओ ने बताया की विभाग ने समय से उपभोक्ताओं से बिजली बिल की वसूली भी कर ली जाती है. बिजली सही से नही मिलता है अब सिर्फ आश्वासन मिलता रहता है कि बिजली ठीक कर दी जायेगी और ज्यादा बिजली रहेगी. इस भीषण गर्मी में लोगों का सब्र जवाब दे गया. उपभोक्ताओं ने दूसरे दिन मतलब शुक्रवार को दिन के लगभग दस बजे सैकड़ो की संख्या में छपरा – मशरख मुख्य पथ जाम कर दिया.

मौके पर खैरा थानाध्यक्ष सूचना पाकर नगरा धरना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने बिजली विभाग से बात की और बिजली में सुधार लाने का आश्वाशन दिया जिसके बाद तकरीबन 12 : 30 बजे जाम हटाया गया. नगरा बिजली विभाग के जेई धमेंद्र कुमार से इस बारे में फोन पर जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया की हम उनलोगो की मांगे पूरी करने का आश्वाशन दिया हूँ. उपभोक्ता का कहना है कि बिजली चाहिए और 2 सौ केबी का ट्रांसफॉर्मर जिसे मैं उनलोगो को आश्वाशन दिया हूँ. जल्द से जल्द मांगे पूरी करूँगा.

0Shares

दाउदपुर: मद्यनिषेध उत्पाद अधिनियम के तहत दाउदपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के कुल 27 चिन्हित ठिकानों में से 6 ठिकानो को गुरुवार के दिन सील कर दिया. जिसमे दाउदपुर पुरानी चट्टी स्थित शांति कुंवर और सुनैना देवी के मकान के अलावे कोहड़ा बाजार स्थित अनिल पूरी के दो दुकान तथा नसीरा में मंटू सिंह के जमीन में स्थित खैनी व लकड़ी दुकान को सील कर दिया.

थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि राज्य में पुर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बाद विभागीय निर्देश पर प्रथम चरण में पुलिस ने दो मकानों सहित 4 दुकानों को सील किया गया. शेष ठिकानों को भी तुरंत सील कर दिया जायेगा. बता दें कि सील किये इन मकानो और दुकानो पर पिछले दिनों छापेमारी कर पुलिस ने शराब बरामद कर मामला दर्ज किया था. इस अभियान में थानाध्यक्ष सहित एस आई बृजेंद्र सिंह, जवाहर राम, राम परसन सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.

0Shares

छपरा: अज्ञात अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए एक पान दुकानदार को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. बुरी तरह से जख्मी हालत में स्थानीय ग्रामीणों ने बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल लाया लेकिन रास्ते मे ही दम तोड़ दिया.

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि एक मोटर साईकल पर दो अज्ञात अपराधी पान दुकान पर गुटखा खरीद कर खाएं और किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई इसके बाद मोटर साईकल सवार एक अपराधी ने हथियार निकाल दो गोली मार दी और आराम से चलते बने.

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल लाया गया लेकिन रास्ते मे ही मौत हो चुकी थी.

रिविलगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर मामले की जांच में जुट गए है.

0Shares