डोरीगंज: अवतार नगर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो ओवरलोड बालू लदे ट्रक को जब्त किया है. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि शनिवार को रात्रि में दो ओवरलोड ट्रक बालू लाद कर जा रहे थे कि पुलिस द्वारा रोके जाने पर धक्का मारकर भागना चाहा. लेकिन पुलिस बल की सक्रियता के कारण ट्रक को जब्त कर लिया गया. हालांकि चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया. दोनों ट्रक, चालक व उसके मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर दी गयी है.

0Shares

सोनपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सोनपुर इकाई के द्वारा स्थानीय डॉ० राजेन्द्र प्रसाद औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र, गांधी आश्रम में 68 वां स्थापना दिवस धूम-धाम से मनाया गया.

कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारणी परिषद सदस्य आशुतोष कुमार ‘रितेश’ एवं नगर मंत्री विकाश किशोर गौतम ‘विक्की’ ने सामूहिक रूप से परिषद का झंडोतोलन किया.
इस अवसर पर ‘बिहार की वर्तमान शैक्षणिक स्थिति’ विषय पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में विषय प्रवेश करते हुए प्रदेश छात्र नेता आशुतोष कुमार ने कहा कि परिषद पिछले 67 वर्षों से लगातार छात्र समुदाय के बीच छात्र समस्याओं को उठाते हुए रचनात्मक कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीयता की भावना जागृत कर रही है. जिसके कारण छात्र अनायास ही संगठन से जुड़ते हैं और समाज के सामने अपनी सकारात्मक आवाज को बुलन्द करते हैं.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता संघ एवं परिषद के विचारों को बताते हुए बिहार सरकार को आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा कि बिहार सरकार शिक्षा के मामले में पूरी तरह फेल हो चुकी है KG से लेकर PG तक कि पढ़ाई चौपट हो चुकी है. आय दिन सरकार में सम्मिलित मंत्रियों एवं पदाधिकारियों का भ्रष्टाचार सामने आ रहा है और नीतीश कुमार मौनी बाबा बनकर तमाशा देख रहे हैं जिसके कारण बिहार का भविष्य पुनः बर्बाद होने के कगार पर आ गया है.

कार्यक्रम में संघ के कार्यकर्ता दिव्यांशु गौतम ने भी संगठन के कार्यकलाप पर प्रकाश डाला. धन्यवाद ज्ञापन नगर मंत्री विकाश किशोर गौतम ने तथा मंच संचालन नगर सह मंत्री यशवंत कुमार ने किया।. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जयन्त बाबू, राजीव कुमार सिंह, बाल्मीकि कुमार, नवीन कुमार, अनमोल कुमार, आलोक कुमार, राधेश्याम कुमार, अविनाश कुमार, रॉकी यादव, राहुल कुमार, कन्हैया कुमार, मुकेश कुमार, रंजीत कुमार यादव सहित सैकड़ों छात्र एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

0Shares

अमनौर:बरगद व पीपल का वृक्ष लगाने को लेकर प्रखंड के धरहरा पंचायत स्थित बांदे गाँव में चल रहा विवाद थमने का नाम नही ले रहा है.

शनिवार को सारण जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, सारण पुलिस कप्तान अनसुइया सिंह साहू, मढौरा एसडीएम संजय राय, बीडीओ वैभव कुमार समेत आधा दर्जन पदाधिकारी विवादित स्थल पहुँचे.

जहाँ दंडाधिकारी के रूप में कृषि पदाधिकारी, रविंद्र बैठा, शिक्षा पदाधिकारी जगदीश भगत, एस आई जुबेर खान, व दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे.

पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से मिलकर वार्ता की तथा स्थिति व घटना स्थल का जायजा लिया.साथ ही प्रखंड मुख्यालय पहुँचकर शांति समिति की बैठक बुलाने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि दोनों पक्षो के सहमति से पेड़ भी नही हटाई जाय व विद्यालय का स्थापना भी हो जाय.साथ ही शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालय आवंटन रिपोर्ट देने को कहा तथा अंचलाधिकारी को उस जमीन को NOC उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

इसके पश्चात बीडीओ वैभव कुमार के अध्यक्षता में दोनों समुदाय के बीच सामुदायिक भवन में एक शांति समिति की बैठक बुलाई गई.जहा दोनों पक्षो के लोगो की बात सुनने के बाद कहा कि मामला अब कोर्ट में है. जमीन के कागजात जांची जा रही है. दोनों पक्षो की राय मुसेहरा लेकर दोनों पक्षो की भावनाओ की कद्र की जायेगी.

इसके बीच दोनों तरफ के माहौल को पूर्ण रूप से शांति ब्यवस्था बनाए रखने की अपील.वही थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा कि अगर किसी भी पक्ष से शांति भंग करने को कोशिश की जायेगी उसे वक्सा नही जायेगा.इस अवसर पर सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे.

0Shares

डोरीगंज: घारू टोला चौक स्थित ट्रांसफर्मर से कनेक्शन जोड़े जाने की माँग को लेकर गत शुक्रवार की दोपहर घेघटा मेला के समीप लोगो के द्वारा आगजनी कर सड़क जाम करने के मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है.

इस मामले मे सदर सीओ विजय कुमार सिह के द्वारा 13 नामजद समेत कुल 90 अज्ञात लोगो के विरूद्ध मुफ्फसिल थाने मे प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमे दो महिलाएं भी शामिल है. नामजद कुल 13 लोगो मे घेघटा गंज निवासी मुनीद कुमार, नूरहसन, मोहन मिस्त्री, आशा देवी, चंदन महतो, गणेश राय, रंजीत कुमार, भानू कुमार, बब्बन राय, बिट्टू मियाँ, किशोरी कहार, भुअर पंडित तथा भरत साह की पत्नी आदि समेत कुल 90 अज्ञात लोगो के विरूद्ध सीओ ने मामला दर्ज कराया है.

पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र मे सीओ के द्वारा उक्त लोगो के विरूद्ध नाजायज तरीके से अपनी माँगो के समर्थन मे कानून का उल्लंघन कर सड़क जाम व आगजनी करने का दोषी बताया गया है जिनके विरूद्ध कारवाई को ले पुलिस के द्वारा जाँच शुरू कर दी गई है.

0Shares

डोरीगंज: राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार सरकार द्वारा प्रायोजित मिशन इन्द्रधनुष प्रोग्राम के तहत शनिवार को चिरांद मे चौथे चरण पल्स पोलियो टीकाकरण शिविर का उद्घाटन पोलियो की खुराक पिलाकर डीएम हरिहर प्रसाद ने किया.

इस मौके पर उन्होने संबंधित पंचायत प्रतिनिधियो समेत आम लोगो से भी पोलियो उन्नमूलन की दिशा मे बढचढ कर अपनी भागीदारी निभाने का आह्वावान किया. इसके लिए लोगो को जागरूक कर प्रेरित करने की बात कही जिससे शत प्रतिशत इस अभियान की सफलता सुनिश्चित किया जा सके.

शिविर के दौरान 0 से 5 वर्ष तक के नवजात शिशुओ को दो बूँद पोलियो की खुराक पिलाए गए. मौके पर जिला स्वास्थ्य चिकित्सा पदाधिकारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी तथा सदर सीओ समेत इस अभियान से जुड़े कर्मी पंचायत प्रतिनिधि तथा अन्य ग्रामीण व महिलाएँ मौजूद थी.

0Shares

छपरा/एकमा: रसूलपुर-चैनपुर पथ के मरम्मती को लेकर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. सांसद ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में रसूलपुर-चैनपुर पथ की मरम्मती कराने की मांग की है.

सांसद ने बताया है कि इस रास्ते से सावन माह में बाबा महेन्द्रनाथ को जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु जाते है जिन्हें ख़राब सड़क और जलजमाव से परेशानी होगी. जिसे देखते हुए सड़क के तुरंत मरम्मती को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर अवगत कराया है और शीघ्र मरम्मती की मांग की है.

0Shares

अमनौर: गोसी अमनौर से सारण तटबंध को जोड़ने वाली सड़क आज बदहाल है. स्कूल जाने वाली यह एकलौती सड़क है जिससे बच्चें स्कूल जाते है.

सड़क पर बड़े बड़े गड्ढों और कीचड़ से छात्र और राहगीर दोनो परेशान हैं. छात्रों को स्कूल जाने के दरम्यान इन कीचड़ों से होकर गुजरना पड़ता है.

इस मार्ग से होकर, मुजफ्फरपुर, कुआरी, परशुरामपुर, धोबाहि, गोसी अमनौर, पुरैना बसन्तपुर बंगला,धर्मपुर जाफर, समेत दर्जनों गाँव के राहगीरों का मुख्य मार्ग है.

इसी रास्ते होकर सैकड़ो  छात्र-छात्रा हाई स्कूल अमनौर, मिडिल स्कूल जाया करते है. शनिवार को दर्जनों छात्र विद्यालय जाने के दौरान कीचर में गिर पड़े. जिससे आक्रोशित होकर इन छात्रों ने सड़क के बीच रोषपूर्ण प्रदर्शन किया.

छात्रों का कहना है कि सड़क के जर्जर स्थिति के कारण विद्यालय जाने में काफी कठिनाई होती है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी से जल्द ही इसका काया पलट करने की माँग की.

उन्होंने बताया सड़क के बीच बड़े बड़े गड्ढे होने के कारण बरसात के दिनों में विद्यालय नहीं जा पाते हैं.

स्थानीय ग्रामीण का कहना है कि कई बार सड़क निर्माण को लेकर सैकड़ो हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी को ज्ञापन सौंपा गया.अभी तक इसपर कोई पहल नही हुई.

0Shares

नगरा :  छपरा-मशरक मुख्य पथ पर नगरा चौक पर शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे दो बस की आमने-सामने टक्कर हो गया.जिसमे करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए नगरा के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां से उनका उपचार किया गया.

घायलों में 40 वर्षीय राधिका देवी पिरौटा का बाताई जा रही है.18 वर्षीय नेहा कुमारी पिता मुख़्तार गौरा का बताई जा रही, 48 वर्षीय कृष्णा राय, हरेन्द्र राय पिता सीतल राय सहीत अन्य शामिल हैं.

बताया जाता है कि छपरा से नगरा पहुंची सागर लग्जरी बस लगी थी वही गौरा की तरफ से आ रही जे के ट्रेवल्स में आमने सामने की भिड़ंत हो गयी.

इस टक्कर में बस पर सवार करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गये.ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को बस से बाहर निकाला गया है.सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार करीब दोपहर एक बजे सागर लग्जरी बस छपरा की तरफ से आकर नगरा चौक पर सवारी उतार रही थी तब तक इसी बीच गौरा से आ रही जेके एन्ड सन्स बस ने ठोकर मार दी. ठोकर इतनी गभीर थी की दोनों बसो का अगला भाग तथा सीसा चकनाचूर हो गया. ठोकर की आवाज सुन कर आस पास के लोग दौरे और यात्रियों की हाल चाल जानने के लिए इधर उधर भाग दौर करने लगे और यात्रियों के बचाव में जुट गए.

लेकिन उपरवाले की कृपा रही की कोई इस घटना में हताहत नही हुआ.इस घटना की सुचना पाते ही नगरा ओपी थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुचे और दोनों बसो को अपने कब्जे में ले लिए. स्थिति को नियंत्रित किया.

0Shares

अमनौर: डेढ़ साल से सामाजिक सुरक्षा पेंशन नही मिलने से सैकड़ो महिलाओं ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय पहुँच प्रदर्शन किया. धरने के नेतृत्व पूर्व मुखिया विजय कुमार विद्यार्थी ने किया.

शेखपुरा व अमनौर हरनारायण पंचायत के विजय सिंह, लालती देवी, पारस राउत, शबाना खातुन, शंकर मांझी, प्रभावती देवी, अब्दुल मिया, रजिया खातून, सरिता देवी, कौशल्या देवी समेत दर्जनों महिलाओं का आरोप है कि डेढ़ वर्ष बीत गया.

आज पेंशन मिलेगा, कल मिलेगा, प्रखंड मुख्यालय से लेकर मुखिया के दरवाजा तक चक्कर लगाते लगाते थक गया पर पेंशन खाता में नही आया.

कई वृद्ध व् दिव्यांग लोगो का कहना है कि पैसा के आभाव में कई दिनों से दवा दारू छूट गया है. जीवन का मात्र एक यही सहारा था. पर लगता है मरने के बाद ही पैसा खाते में आएगा.

पूर्व मुखिया विजय कुमार विद्यार्थी का कहना है कि वृद्ध विकलांग पेंशन को लेकर डेढ़ साल से चक्कर लगाकर अब महिलाएं थक चुकी है. अब अन्याय सहन नही होगा. एक सप्ताह के अंदर अगर खाता में पैसा नही भेजा गया. तो जिला से लेकर प्रखंड तक आंदोलन करने की बात कही.

0Shares

अमनौर: प्रखंड के धरहरा पंचायत स्थित समुदाय भवन में शुक्रवार को ग्राम पंचायत कचहरी का उद्घाटन जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार ने फीता काटकर किया.

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का सपना था, ग्राम पंचायत राज लागु होने से उन्हें पाँच परमेश्वर के आधार पर लोगो को सही न्याय, ग्राम पंचायत में ही मिल सकती है. निशिचित रूप से अब लोगो को ग्राम पंचायत न्यायालय के माध्यम से न्याय मिल रही है, इसे और सशक्त और मजबूत बनाया जायेगा.

कार्यक्रम के पश्चात इनके स्थानांतरण होने से धरहरा पंचायत के सरपंच उषा कुमारी समेत दर्जनों सरपंच मिलकर फूल माला व बुके प्रदान कर उनका भव्य विदाई अतिथियों का स्वागत किया.

सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह ने कहा कि अंत में संगठन का विस्तार किया गया है जिसमें बबलू सिंह को जिला उपाध्यक्ष, संतोष राय को सचिव, शत्रोहन सिंह को उप सचिव, मनोज प्रसाद को महा सचिव, केदार ठाकुर कोषाध्यक्ष बनाया गया.

उन्होंने बताया कि कार्यकारणी में पांच सदस्यों को रखा गया है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभुनाथ सिंह ने की. उक्त अवसर पर नितेश कुमार सिंह, बिनोद प्रसाद, कमला सिंह, प्रभुनाथ सिंह, उपेंद्र सिंह, पूर्व जिला पार्षद विक्रमा मांझी समेत दर्जनों सरपंच सामिल थे.

0Shares

डोरीगंज: घारू टोला चौक स्थित ट्रांसफार्मर से बार-बार कनेक्शन काट दिए जाने से नाराज शेरपुर पंचायत के घेघटा गंज बस्ती के ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए घेघटा मेला के समीप आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. इस कारण छपरा-पटना मुख्य मार्ग जाम रहा. जिसके कारण मुख्यमार्ग के दोनो ओर वाहनो की लम्बी कतारे खड़ी हो गई.

लोगों का कहना था कि घारू टोला चौक स्थित ट्रांसफर्मर से कुछ लोगो के द्वारा कनेक्शन जोड़ने से रोका जा रहा है. उनका कहना था कि बार बार हमलोग कनेक्शन जोड़ते है और उनलोगो के द्वारा काट दिया जाता है. जिससे नियमित विद्युत सप्लाई के लाभ से हमलोगो को अक्सर वंचित होना पड़ रहा है. जिसकी शिकायत हमलोग बार बार विभागीय पदाधिकारी व क्षेत्रीय जेई से कहकर थक चूके है. बावजूद इसका कोई ठोस समाधान अब तक नही किया गया. हर महीने की बिजली बिल चुका कर बस्ती के करीब हम दो सौ उपभोक्ता अंधेरे मे जीते है. विभाग हमारे लिए अलग ट्रांसफर्मर की व्यस्वथा नही कर रहा जिससे दो गाँवो के बीच आए दिन मारपीट व टकराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है. जिसका पूरी तरह विभाग जिम्मेवार है. लोगो ने बताया कि विभाग से लाईन आए थे और कनेक्शन जोड़ा जा रहा था इसी बीच घारू टोला रौजा के कुछ लोग तन गए और कनेक्शन नही जोड़ने दिया. जिसके कारण हमलोगो को सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होना पड़ा.

उधर जाम की सूचना पर पहुँची मुफ्फसिल पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा बुझा प्रयास किया. मौके पर पहुंचे सदर सीओ विजय कुमार सिह द्वारा फोन कर विभाग के वरीय पदाधिकारियो से बात की गई. जेई अलोक कुमार तथा सीओ सदर आदि पदाधिकारियो के द्वारा विरोधी पक्ष के लोगो से वार्ता कर कनेक्शन जोड़े जाने पर चली लम्बी वार्ता के बाद आम सहमति बनी तथा कनेक्शन पुनः जोड़े जाने का काम शुरू हुआ. जिसके बाद लोग सड़क से हटे व मुख्यमार्ग करीब साढे तीन घंटे के जाम रहने के बाद शाम 5 बजे जाकर समाप्त हुआ.

0Shares

डोरीगंज: प्रदेश मुखिया संघ के आह्वान पर प्रखंड मुख्यालय के ठीक सामने छपरा पटना मुख्य मार्ग पर अपनी मांगो को लेकर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद यादव के नेतृत्व मे सभी मुखियो ने लगभग पाच घंटे तक यातायात को पूर्णतः जाम कर दिया. मुखियो का कहना था कि राज्य सरकार जब तक पंचायत संशोधन विधेयक वापस नही लेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

सरकार का आदेश बिल्कुल तुगलकी फरमान की तरह है. पंचायती राज के कानून में छेड़छाड़ कर ग्रामीण क्षेत्र का विकास बाधित करना है.

आंदोलन मे मुख्य रूप से मुखिया प्रतिनिधि अजय सिह, अजय राय, उमेश राय, बैजनाथ सिंह, मुन्ना राय, ध्रमेन्द्र सिह, राजेश्वर चौधरी, सुशील मांझी, समेत दर्जनो मुखिया शामिल थे. जाम के दौरान दोनो ओर वाहनो की लंबी लाईन लग गयी. जिससे यात्रियो को काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ा.

0Shares