रिविलगंज: पर्यावरण के संरक्षण और संतुलन के लिए पेड़ आवश्यक घटक है. इसके संरक्षण के उद्देश्य से ‘एक पेड़, एक जिंदगी’ मुहिम के माध्यम से मांझी इंटर कॉलेज मे बीज रोपण व वितरण का कार्य हुआ.

कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य प्रोo रघुनाथ ओझा द्वारा बीज रोपित कर किया गया. बीज मानसून के दिनो मे काफी लाभप्रद है चुकी बारिश की वजह से बीज को पनपने मे काफी मदद मिलेगी फलस्वरूप पौधे निकल आयेंगे.

अभियान की तारीफ करते हुऐ प्राचार्य ने कहा की सभी व्यक्तियों को धरती हरा भरा रखने की जिम्मेवारी उठानी पड़ेगी और अपने जीवन काल मे पेड़ लगाना और उसका संरक्षण करना होगा. वही अभियान के सदस्य भँवर किशोर ने कहा की धरा का हरित श्रृंगार होना चाहिये, पेड़ हमारी जिंदगी है हमे अपनी जिंदगी को सँवारना होगा.

0Shares

रिविलगंज: प्रखंड के अजमेरगंज में बांध मरम्मती कार्य का बुधवार को निरीक्षण किया. पिछले वर्ष इसी बांध के टूटने से जिले को भयंकर बाढ़ का सामना करना पड़ा था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक डॉ गुप्ता ने जलसंसाधन विभाग के प्रधान सचिव को पत्राचार के माध्यम से अविलंब बांध को ठीक कराने के लिए कहा था. विधायक की मेहनत रंग लाई और बांध मरम्मती का काम समय रहते शुरू हो गया है. विधायक के इस निरीक्षण में जलसंसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता ,जयप्रकाश वर्मा, राजेश फैशन तथा स्थानीय लोग उपस्थित थे

0Shares

डोरीगंज: स्थानीय तपसी सिंह उच्च विद्यालय के पास की अतिक्रमित भूमि को खाली करा लिया गया है.

बुधवार को अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह और थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार के नेतृत्व में दल बल के साथ करीब 19 बीघा जमीन पर वर्षो से कब्जा जमाए दलितों से मुक्त कराया गया.

अंचल पदाधिकारी थानाध्यक्ष और आसपास के लोगों द्वारा काफी समझाने के बावजूद इस जमीन को खाली कराया गया.

0Shares

अमनौर: 80 के दशक की फ़िल्म लैला मजनूं का यह गाना ‘हुस्न हाजिर है मोहब्बत की सज़ा पाने को कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवानें को’ लगभग सबों की ज़ुबान पर रहता है. लेकिन इस गाने की कहानी मंगलवार को चरितार्थ रूप से देखने को मिली जहाँ बार बार एक लड़की अपने प्रेमी को दुनियावालों के जुल्म से बचा रही थी लेकिन घर वाले एक के बाद एक करके दोनों को पीट रहे थे और अंत मे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस के सामने भी प्रेमिका अपने प्रेमी को बचाने और साथ जीने मरने की कसम खा रही थी लेकिन कमबख्त घरवालों को यह गवारा ना था. आखिरकार पुलिस ने बीच बचाव किया और मामला थाने में है.

यह पूरी घटना अमनौर के लच्छी कैतुका गांव की है.जहाँ विगत रात्रि एक युवक अपनी प्रेमिका के घर मे घुस गया और बातचीत करने लगा.कमरें में लड़का लड़की की बात सुन लड़की के घरवालों ने धावा बोल दिया और कमरें के अंदर प्रवेश कर गए जहाँ अपनी बेटी के साथ लड़के को देख कर चकित रह गए. हल्ला कर घरवालों ने चोर चोर कह कर उसकी पिटाई कर दी. साथ मे लड़की को भी पिट दिया.पिटाई के कारण लड़का खून से लथपत हो गया.लोगों ने पुलिस को चोर के पकड़े जाने की सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की स्थिति देख उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा.इसी बीच लड़की भी भागकर अस्पताल पहुंची जहां लड़की ने युवक का पक्ष लेते हुए सभी के सामने ही युवक को अपना प्रेमी बताया.पुलिस के समक्ष ही लड़की ने रात की बात बताते हुए सभी के सामने अपने प्रेमी के साथ जीने मरने की कसम खाने लगी.

थाना अध्यक्ष उदय कुमार का कहना है कि मामला प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का है. चोर कहकर युवक को पुलिस के हवाले किया गया है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. लेकिन अभी तक दोनों पक्ष से कोई लिखित शिकायत नही की गई है.

लड़का और लड़की स्कूल के समय से ही एक दूसरे को जानते है.वही लड़की की शादी भी दूसरी जगह तय है.

0Shares

अमनौर: रात का फायदा उठाकर चोरों ने विद्यालय में चोरी कर डाली और हजारों के सामानों पर हाथ फेर दिया.घटना अमनौर के उच्च विद्यालय की है जहां से विगत रात्रि इंटर कक्ष से कंप्यूटर की चोरी की गई.

चोरी की सूचना अहले सुबह मिली जब विद्यालय प्राचार्य ने स्कूल आते वक्त विद्यालय के कंप्यूटर कक्ष का दरवाजा खुला देखा. उन्होंने तुरंत इसकी सुचना पुलिस को दी.जिसपर एस आई अरविन्द सिंह ने पहुँच मामले की तहकीकात की.

प्राचार्य सुधा कुमारी ने पुलिस को बताया कि सुबह जब वह विद्यालय आई तो देखा कि इंटर कक्ष का दरवाजा खुला है. सामने आने पर पाया कि दरवाजा का किल्ली कटा हुआ है. अंदर से एक यू पी एस, एक मॉनिटर, दो बैटरी समेत दस हजार रुपया का सामान चोरी होने की बात कही.

अज्ञात चोर के विरुद्ध थाना में लिखित शिकायत करने की बात बताई.

इसके पूर्व भी विद्यालय से तीन चार पंखा भी चोरी हुई थी.

0Shares

बनियापुर: सारण जिला जनता दल यूनाइटेड के तत्वधान में जिला अध्यक्ष अल्ताफ़ आलम राजू के निवास बनियापुर प्रखंड के पैगम्बरपुर में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर श्री आलम ने आपसी एकता एवं विकसित बिहार की खुशहाली की कामना की. मौके पर जदयू वरीय नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि ईद मिलन एक आपसी मोहब्बत और भाईचारे का प्रतीक है. वही अतिपिछड़ा के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष महतो ने कहा कि ईद मिलन हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक है. 

मौके पर पूर्व विधान परिषद बनारस सिंह, सुनील सिंह, केश्वर नट, चंद्रभूषण पंडित, शिवनारायण सिंह, युवा नेता मुन्नू बाबू, जदयू के पूर्व प्रत्याशी वीरेंद्र ओझा, मो अमीन, मकबूल हुसैन, मो फिरोज तथा महागठबंधन के तमाम नेता उपस्थित हुए और एक दूसरे को बधाई दी.

0Shares

छपरा: तरैया से पोखड़ेरा के रास्ते पानापुर तक जाने वाली सड़क के दिन बहुरने लगे है. कई वर्षो से खराब पड़ी इस सड़क का ना सिर्फ कायाकल्प हो गया बल्कि यह सड़क अब चौड़ी भी हो गयी है.

सोमवार को इस सड़क पर पहले चरण के पिचिंग का कार्य किया गया जिससे आसपास के आधा दर्जन से अधिक गांव के लोगों ने राहत की सांस ली.

सड़क पिचिंग का कार्य होने के बाद अब सड़क पर वाहनों का चलना प्रारम्भ होगा.जो इस सड़क के आसपास बसें गांव के लिए खुशी की बात है.

तरैया से पोखड़ेरा के रास्ते पानापुर तक इस सड़क का चौड़ीकरण कार्य हो रहा है. करीब एक वर्ष पूर्व से ही सड़क निर्माण कंपनी द्वारा सड़क को क्षतिग्रस्त कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया.

सड़क क्षतिग्रस्त होने के बाद से ही इस सड़क से होकर गुजरने वाले वाहनों ने नहर का रास्ता अपना लिया था जिसके कारण गांव के लोगों को 2 से 3 किलोंमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी.

लेकिन पिचिंग कार्य के बाद इस सड़क पर पानापुर के रास्ते अब महमदपुर का नया मार्ग बन गया है. जिससे यातायात और व्यपार के कई नए आयाम बने है.

0Shares

अमनौर: शीतलपुर सिवान मुख्य मार्ग पर खोड़ी पाकर गोबिंद डीह के समीप रविवार को तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल ने एक वृद्ध महिला टक्कर मार दी.जिससे घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गयी.वही बाइक चालक पास के दीवार से जा टकराया.जिंसके कारण वह भी गम्भीर रूप से घायल हो गया.घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आगजनी करते हुए मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

मृतक महिला मोती राम की पत्नी 65 वर्षीय नागेश्वरी देवी बताई जाती है. जो घर के बगल के दुकान से बिस्किट खरीदकर अपने घर लौट रही थी. इसी बीच सोन्हो की तरफ से आ रही बाइक ने वृद्ध महिला को पीछे से जबर्दस्त ठोकर मार दी. जिंसके कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गयी.

वही बाइक चालक भी पास के रखे ईट से जा टकराया जिंसके कारण वह गम्भीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष उदय कुमार मौके पर पहुंच जानकारी ली.साथ ही घायल बाइक चालक को उठाकर पुलिस वाहन से स्थानीय पी एच सी में भर्ती कराया.

जहाँ डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा सदर रेफर कर दिया.

घायल चालक उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला भटपारानी टेडवा निवासी हामिद के पुत्र 28 वर्षीय इरफ़ान बताया जाता है.जो ईद के त्यौहार को लेकर घर लौट रहा था.

 

ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे.बीडीओ अमनौर वैभव कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच ग्रामीणों को समझाया बुझाया.उचित मुआवजा दिलाने के आश्वासन के बाद जाम हटा.

0Shares

मांझी: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य चरण दास और रूपेश सिंह की उपस्थिति में आगामी आयोजित कार्यक्रमों को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई.

बैठक में बिहार में शिक्षा व्यवस्था की बदहाली पर विशेष रूप से चर्चा की गई.

जिसमे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद नित्यानंद राय एवम युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नितिन नवीन के अगुवाई में जयप्रकाश बाबू के घर से लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यालय तक पैदल मार्च निकाल कर परीक्षा समिति के कार्यलय में तालाबन्दी करने का निर्णय लिया गया.

इस बैठक का संचालन विजय रजक ने किया. इसके साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व अध्यक्ष सह मंत्री चरण दास को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह मुज़फ़्फ़रपुर के ज़िला प्रभारी बनने पर सभी कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया.

इस बैठक में मुख्य रूप से जयप्रकाश वर्मा, प्रभास शंकर, अभिषेक वर्मा, अवधेश, धनंजय मौजूद थे.

0Shares

अमनौर: ईद को लेकर अमनौर थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की आवश्यक बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने की.

बैठक में ईद को लेकर शांति सौहार्द व प्रेम पूर्वक मानने का अपील किया. साथ ही कहा कि किसी भी प्रकार के भ्रामक अफवाह में नही आएं अगर किसी के द्वारा अफवाह उड़ाई जाती है तो इसकी सूचना पुलिस को देने का आग्रह किया.

इस अवसर पर मुख्य रूप से बीडीओ वैभव कुमार, एसआई अरविन्द सिंह, जिला मुखिया संघ अध्यक्ष मिथलेश राय, जिला पार्षद प्रतिनिधि पप्पू सिंह, शैलेश शर्मा, लाल महमद, शालाउदीन, मनन सिंह, काशगर, मुख्य रूप से शामिल थे.

0Shares

छपरा: शहर के बीचों बीच चल रहे बड़े धंधे का पुलिस ने उदभेदन कर सफलता पाई है. पुलिस ने इस छापेमारी के दौरान धंधे में संलिप्त 9 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना पुलिस ने विगत रात्रि स्पेशल टीम का गठन कर गुप्त सूचना के आधार पर नगरपालिका चौक के समीप छापेमारी की.

छापेमारी में साई मंदिर के नजदीक से दो कार्टून शराब बरामद किया गया साथ ही इस धंधे में संलिप्त 9 कारोबारियों को भी गिरफ़्तार किया गया.

गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस धंधे में संलिप्त अन्य लोगों की जानकारी भी गिरफ़्तार कारोबारी से प्राप्त कर रही है.

0Shares

अमनौर (नीरज कुमार शर्मा): गोसी अमनौर आर ई ओ पथ की हालात बिलकुल जर्जर हो गई है. इस पथ पर पूरे वर्ष जल जमाव रहने के कारण राहगीरों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.

अमनौर प्रखंड के सबसे बड़ी व घनी आबादी वाला यह गाँव आज भी सड़क जैसी सुविधाओं से वंचित है.अमनौर कल्याण व अमनौर धर्मपुर जाफर जैसे दो पंचायत के लोग इस गांव में रहते है.

धर्मपुर जाफ़र पंचायत अतिपिछड़ी जाति सुरक्षित है जबकि अमनौर कल्याण सामान्य पंचायत है.बावजूद इसके 25 वर्षो से न राज्य सरकार और ना ही विभाग  का ध्यान जाता है. थोड़ी वर्षा होने पर सड़क तीन किलो मीटर तक तालाब की तरह पानी भर जाता है.

सड़को पर जलजमाव के कारण अपने आप को टापू पर रहने वाले लोग की समझते है.गांव में हर समय महामारी का डर बना रहता हैं. वही गांव के दर्जनों लोग कई बिमारियों का शिकार हो चुके है.

सबसे बड़ी बात यह है कि मुजफ्फरपुर एवं छपरा जिला के यह सम्पर्क पथ है. इस सड़क से प्रतिदिन दर्जनों बड़ी व छोटी वाहन पटना, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, मढौरा आदि स्थानों से आती जाती है.

लेकिन विभाग इस पथ को बनाने की दिशा में मूकदर्शक बना हुआ है.


सारण और मुजफ्फरपुर के पास बसें गाँव के ग्रामीणों ने बताया कि समाचार के माध्यम से स्थानीय विधायक व सांसद का ध्यान आकृष्ट कराया गया. लेकिन उनकी कानो तक जू तक नही रेगी.

0Shares