अमनौर: गरीबों के स्नेह से व्यक्ति बड़ा बनता है, अमीरों के स्नेह से नही. हमारे पिता हमेशा धन वैभव से दूर रहने का निर्देश देते थे. उक्त बातें पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने भेल्दी के इंटर महाविद्यालय परिसर में शनिवार को अपने पिता पूर्व मुख्यमंत्री स्व. दारोगा प्रसाद राय स्मृति समारोह को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि गरीबों के प्रति मेरे पिता बहुत स्नेह रखते थे. उन्होंने गरीबी अनुभव किया था. उनके जीवन काल के बीते दो पल की बातें साझा किया. उन्होंने उपस्थित बच्चो को खूब पढ़ने का आग्रह किया.

कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय के आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया.

इस अवसर पर एमएलसी बीरेंद्र नारायण यादव, पूर्व विधायक रघुनन्दन मांझी, पूर्व प्रमुख सुनील राय, डॉ प्रेम रंजन, मुरारी बाबा, मुखिया रमेश राय, कृष्ण कुमार यादव, अरविन्द कुमार राय ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम की अध्यक्षता संत श्री श्रीधर बाबा. वही मंच संचालन पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने की.

0Shares

अमनौर: प्रखंड के ग्राम पंचायत अमनौर कल्याण के वार्ड संख्या 4  बाढ़ प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद  इस वार्ड को मुखिया के पहल पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की सूची से अलग किए जाने की बात सुन सैकड़ो महिला पुरुष प्रखंड मुख्यालय पहुँच मुखिया व अंचलाधिकारी के विरुद्ध रोश पूर्ण धरना प्रदर्शन किया.

साथ ही बीडीओ बैभव कुमार व अंचलाधिकारी मनोज श्रीवास्तव से मिलकर पुनः सूची में डालने का आग्रह किया.

प्रदर्शन करने वालो में बुट्टा तिवारी, अरुण तिवारी, चन्दन कुमार, बिशुन साह, वार्ड सदस्य लाल बच्ची देवी, मितलाल शर्मा, भाग नारायण तिवारी, कामनी देवी, पंकज शर्मा, ददई माझी, अरुण मांझी समेत दर्जनों शामिल थे.

उनका आरोप है कि बाढ़ के पानी आने से पूरा गोसी अमनौर प्रभावित था. अमनौर कल्याण पंचायत के वार्ड संख्या 01 से 10 तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित कर दी गई. कुछ राजनीतिक लोगो के पहल पर पदाधिकारियों द्वारा इस वार्ड को सूची से अलग कर दी गई.

ग्रामीणों का आरोप है कि एक से दस तक तक वार्ड बाढ़ प्रभावित है,तो चार नम्बर किस कारण प्रभावित नही है.

बीडीओ बैभव कुमार का कहना है कि किसी को सूची से हटाया नही गया है.कर्मचारी को निर्देश दिया गया है.कर्मचारियो के रिपोर्ट पर आगे की करवाई की जायेगी.

0Shares

छपरा: जिले में कार्यरत नियोजित शिक्षकों को जल्द ही वेतन मिलने वाला है.

वेतन को लेकर बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक संजय कुमार सिंह द्वारा सभी जिले को राशि स्थानांतरित कर दी गयी है.

निदेशक द्वारा सभी 38 जिलों के लिए 1 हजार 210 करोड़, 14 लाख, 96 हजार, 5 सौ 36 रुपया निर्गत किया गया है.

सारण जिले के शिक्षकों के लिए भी वेतन मद में 45 करोड़ 26 लाख रुपये निर्गत किये गए है.

0Shares

डोरीगंज: डोरीगंज थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष मुमताज आलम की अध्यक्षता मे की गयी. जिसमे उपस्थित जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोगों से बकरीद के अवसर पर शांति बनाए रखने की अपील की. बैठक मे महाराजगंज पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश्वर चौधरी, चिरान्द पंचायत के मुखिया सुशील कुमार मांझी, रायपुर बिंदगावा पंचायत के मुखिया सह सदर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद यादव, राजद नेता अब्दुल मन्नान कुरैशी, अरविन्द कुमार सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: जन अधिकारी पार्टी (लो.) की जिला इकाई द्वारा नगरपालिका चौक पर आयोजित धरना को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद राय ने कहा कि राज्य के 20 से अधिक जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं. लाखों लोग बेघर हो गये. लेकिन राज्य सरकार की ओर से राहत व पुनर्वास के बेहतर इंतजाम नहीं किये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ से बुरी तरह तबाह हो चुके सीमांचल के जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया. लेकिन तत्कालिक सहायता के रूप में सिर्फ 500 करोड़ रुपये दिये, जो अपर्याप्त है.

उन्होंने कहा कि बिहार में आयी बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाना चाहिए और प्रभावित इलाकों के किसानों के कर्ज माफ कर दिये जायें. इसके साथ ही उनके हमने कहा कि ठेकेदार, पदाधिकारी और नेताओं ने मिलकर बाढ़ पीडि़तों को लूटा है. राज्य के खजाने पर इन्हीं लोगों ने कब्जा जमा लिया है.

इस अवसर पर सभी प्रखंडो के प्रखंड अध्यक्ष,और जन अधिकार पार्टी (लोo) के कार्यकर्ता और नेतागण ओर जन अधिकार छात्र परिषद के साथियों ने सभा को संबोधित किया.

0Shares

नगरा: खैरा थाना परिसर में गुरुवार को बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक नगरा सीओ अरविन्द प्रसाद और बीडीओ निवेदिता कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.

बैठक में उपस्थित ग्रामीणों व मुखिया को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी पर्व त्योहार आपसी भाईचारा के बिना संभव नही है. इसलिए सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से मिल जुलकर आपसी सौहार्द बनाए रखे व अपने अपने पर्व को अच्छे से मनाए. वहीँ खैरा थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ने कहा कि अगर पर्व के दिन कही भी कोई गड़बड़ी की आशंका हो तो इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दे. जिस पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी. अगर कोई भी असमाजिक व्यक्ति द्वारा बकरीद में शाति भंग करने का प्रयास किया तो उसको कतई बख्सा नही जाएगा. पर्व को लेकर पुलिस क्षेत्र में गस्ती करेगी.

बैठक में कई पंचायत के मुखिया शामिल नहीं हुए. इस मौके पर सिर्फ जगदीशपुर के मुखिया अशोक कुमार साह. प्रमुख प्रमिला देवी. इशरार अहमद खान, अनिल साह, मनीष कुमार, सुरेश सिंह, राधा महतो, असरफ अली, रघुबीर महतो, लालबाबू, पूर्व प्रमुख मोतीलाल राय सहित दर्जनो की संख्या में ग्रामीण व जनप्रतिनिधि एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

परसा: परसा-मकेर मेन रोड के फ़तेहपुर नहर के पास बकरी चरा रहे दो बच्चों को अनियंत्रित कार ने रौंदा डाला. मौके पर एक बच्चे की मौत हो गई जबकि दूसरा बुरी तरह जख्मी हालत में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया.

मृतक शहाबुद्दीन अहमद का 12 वर्षीय पुत्र अफजल बताया जा रहा है, जबकि गंभीर रूप घायल अकबर अली का 10 वर्षीय पुत्र मेराज बताया जाता है. घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि सुबह में फ़तेहपुर नहर के पास बकरी चरा रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रही कार ने ठोकर मार दी और भागने लगा. प्रत्यक्षदर्शियो का कहना है की मृतक किशोर गाड़ी के बम्फर मे फंस गया था जिसे गाड़ी घेरकर पोखरपुर गांव के पास ग्रामीणों ने छुड़ाया जो मौके पर मृत हो गया था.

खबर लिखने तक आक्रोशित ग्रामीण परसा हाइ स्कूल चौक के पास शव को सड़क पर रख टायर जलाकर आगजनी कर रहे है.

0Shares

नगरा : खैरा थाना क्षेत्र के धूपनगर धोबवल गांव में बाइक सवार से नकाबपोश बदमाशों ने फाइनेंस कम्पनी के फिल्ड ऑफसर से मंगलवार की शाम 80 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये.

वारदात की सूचना पाकर खैरा थाना दलबल के साथ पहुच और मामला की जाँच शुरू कर दिया.बता दे की जलालपुर में भारत फाइनान्शियल इन्क्लूजन लिमिटेड कम्पनी का ऑफिस है.

जिसमे मंगलवार की शाम फाइनेंस कम्पनी का फिल्ड ऑफसर सुजीत कुमार अपने वाहन से मुबारकपुर एवं ओलहनपुर से पैसा लेकर जलालपुर जा रहे थे.

धोबवल गांव सड़क के किनारे पहले से ही घात लगाये नकाबपोश तीन बदमाशों ने हथियार दिखाते हुए फिल्ड ऑफसर से रुपये से लूट लिया.वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गये.

कम्पनी के फिल्ड ऑफसर ने खैरा थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आवेदन दिया है.बताते चले की क्षेत्र से पैसे एकत्रित करके जलालपुर ऑफिस जा रहा था.बदमाशों ने हथियारों के बल पर उसे रोक लिया और बदमाशों ने उससे क्लेक्शन किये हुए 80 हजार रुपये लूट लिये.

पुलिस ने पीड़ित से घटना की जानकारी ली है.पीड़ित का कहना है कि लूटी गयी रकम 80 हजार रुपये है.खैरा थानाध्यक्ष गौरी शंकर बैठा ने बताया की मामले की जांच की जा रही है.

0Shares

छपरा: जिले में बाढ़ से लगभग 2 लाख की आबादी प्रभावित है. प्रभावित 8 प्रखंडों में राहत शिविर लगाए गए है. बाढ़ से अब तक 12 लोगों की मौत हुई है जिनके परिजनों को अनुग्रह अनुदान का भुगतान किया जा रहा है. उक्त बातें सारण के जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने जिले में बाढ़ के हालात की जानकारी देते हुए प्रेस वार्ता में कही.

उन्होंने बताया कि बाढ़ से 44 पंचायतों के 168 गांव प्रभावित है. इन जगहों पर 166 नावों की व्यवस्था की गई है. साथ ही एनडीआरएफ की तीन टीमों को लगाया गया है.

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रभावित परिवार के मुखिया को 6000 रुपये प्रति परिवार भुगतान किया जा रहा है. प्रभावितों के बीच फ़ूड पैकेट का वितरण भी किया जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि बाढ़ के दौरान बांध की सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है.इसके साथ ही बचाव में जुटे लोगों की सुरक्षा, राहत वितरण के दौरान आने वाले विधि व्यवस्था की समस्या के लिए भी पुलिस बल की तैनाती की गई है. बाढ़ ग्रस्त इलाकों के थाना प्रभारियों को नाव से पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए है.

0Shares

छपरा: मंगलवार को छपरा सर्राफा संघ ने पानापुर के कई बाढ़ग्रस्त इलाकों में बाढ़ राहत सामग्री बांटी. राहत सामग्री में बिस्कुट, ब्रेड आदि का वितरण किया गया.

इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, संयुक्त सचिव संदीप सोनी, वरुण प्रकाश, ध्रुप, लाखी बाबू, मुकेश आदि उपस्थित थे.

0Shares

मांझी: स्थानीय दलन सिंह उच्च विद्यालय के प्रांगण में नवयुवक छात्र दल के तत्वावधान में मेजर ध्यान चंद जयंती के अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई. प्रतियोगिता में लगभग चार सौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

प्रतियोगिता में बलिया के मनीष उर्फ़ महेश यादव सर्वश्रेष्ठ धावक घोषित किये गए. राजेश बैठा, फिरोज अली, राहुल राय, रविशंकर यादव, सुजीत यादव, विकास कुमार शर्मा, रितेश कुमार, भुवनेश्वर कुमार तथा सहदेव महतो टॉप टेन में जगह बनाने में कामयाब रहे.

रविवार को संपन्न सामान्य ज्ञान विज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओ को भी सम्मानित किया गया. ग्रुप ए में अंकित कुमार ठाकुर को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके अलावे पिंकी कुमारी अक्षय कुमार रिशु कुमार यादव रिया कुमारी मोहित सोनी सतीश कुमार बसंत राज मनीष कुमार पीयूष रंजन सहाना खातून तथा आसिफ खान टॉप टेन में सफल रहे. ग्रुप बी में विक्की कुमार अनूप कुमार सुमित कुमार सनत चौरसिया अंकित कुमार रवि कुमार अमन कुमार सिंह अम्बरीष कुमार पिन्टू कुमार राय तथा मनीष कुमार शर्मा टॉप टेन में सफल रहे.

इससे पहले दर्शकों की भारी भीड़ के बीच दौड़ प्रतियोगिता संपन्न हुई. पुरस्कार वितरण समारोह को मांझी विधान सभा से माकपा के पूर्व प्रत्यासी डॉ सत्येंद्र यादव सी ओ सिद्धनाथ सिंह बी डी ओ मिथिलेश बिहारी वर्मा शिक्षक नेता राजीव कुमार सिंह दारोगा लक्ष्मण प्रसाद यादव स्वछता अभियान के रमेश सिंह कृष्णा पहलवान मनोज कुमार यादव तथा प्रभात रंजन आदि ने संबोधित किया. सञ्चालन शैलेश यादव ने किया. समारोह में सत्यनारायण यादव रमेश यादव विनय यादव तारकेश्वर तिवारी गोपाल शर्मा मोती यादव धनु यादव आदि मौजूद थे.

0Shares

अमनौर: जिला प्रभारी आपदा प्रबंधक डी डी सी के निर्देश के आलोक में मंगलवार को बाढ़ आपदा को लेकर प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में एक बैठक आयोजित की गई.

बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने की.

बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ बैभव कुमार, कृषि पदाधिकारी रविंद्र बैठा,समेत मुखिया, बीएलओ, विकाश मित्र, समेत सभी कर्मचारी शामिल हुए.

आपदा प्रबंधक प्रभारी ने सबसे पहले बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन युद्ध स्तर पर बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरण किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि धर्मपुर जाफर, अमनौर कल्याण, धर्मपुर जाफर, बसंत पुर बंगला, झखरी, ढोरलाही पंचायत बाढ़ से अधिक प्रभावित है.

सभी बीएलओ, विकास मित्र, कर्मचारियो को बाढ़ पीड़ितों के राहत सामग्री का वितरण व जीआर वितरण करने हेतु सूचि तैयार करने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा सभी सूचि वोटर लिस्ट के अनुसार गृह संख्या के आधार पर होनी चाहिए.मृत व्यक्तियों का नाम सूचि में नही होनी चाहिए. सही निष्पक्ष सूचि होनी चाहिए. दो दिनों के अंदर सूची बना के सौंपने को कहा.

उक्त अवसर पर मुखिया सत्येन्द्र राम, बसंत सिंह, नरेंद्र शर्मा, शम्भू नाथ प्रसाद, उमेश साह, समेत सैकड़ो शिक्षक शामिल थे.

0Shares