मढ़ौरा: मढ़ौरा पुलिस ने बीती रात बड़ी संख्या में अंग्रेजी शराब को जब्त किया. शराब कंटेनर में लदी हुई थी.

मढ़ौरा डीएसपी के नेतृत्व में कई गयी इस करवाई में 375 एमएल की 150 पेटी, 180 एमएल की 150 पेटी, 750 एमएल की 10 पेटी शराब बरामद की गई. कुल 2756 लीटर शराब की बरामदगी की गई है.

बीती रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यूपी नम्बर के कंटेनर को पकड़ा. जांच के दौरान कंटेनर से 310 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि शराब हरियाणा से लाई जा रही थी. पुलिस की तत्परता से इस बड़ी खेप को पकड़ा गया है.

उन्होंने बताया कि इस दौरान 3 लोगो की गिरफ्तारी भी हुई है. पकड़े गए लोगों में जनता बाजार निवासी सतेंद्र कुमार चौधरी, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के मो नसीम और आस मोहम्मद शामिल है. तीनों लोगों से पूछताछ की जा रही है. जिससे की और भी जानकारी हासिल की जा सकें.

0Shares

छपरा: जिले में बाढ़ की विभीषिका बनी हुई है. बड़े पैमाने पर कई प्रखंडों के लोग बाढ़ से पीड़ित है.

ऐसे में समाज के हर वर्ग से लोग सहायता के लिए आगे आ रहे है. शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने भिक्षाटन कर लोगों से राहत में सहायता मांगी.

इस दौरान डॉ अश्विनी गुप्ता, अवध किशोर मिश्र, राकेश रंजन, सुनील कुमार गुप्ता, चन्दन कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

डोरीगंज: छपरा-आरा को जोड़ने वाली वीर कुवँर सिंह सेतु पर शनिवार से बड़े वाहनों का परिचालन शुरु कर दिया गया है.
11 जुन को पुल के उद्घाटन के बाद 45 दिनो तक केवल छोटे वाहनों का परिचालन शुरु कराया गया था. जिसके कारण केवल छोटे वाहन ही चल पा रहे थे. यात्री वाहन मे केवल ऑटो ही चल पा रहे थे. जिसके लिए यात्रियों से मनमाने भाड़े वसुले जा रहे थे. लेकिन अब बड़े वाहनों के परिचालन शुरु होने से आरा बक्सर पटना आदि जगहों के लिए बसों का परिचालन शुरु हो जाएगा. जिससे यात्री को काफी सहूलियत होगी यात्री मनमाने भाड़े से बच सकेंगे.

वही बड़े मालवाहक गाड़ियों के परिचालन शुरु हो जाने से व्यापारी अपने समान भी ले जा सकेंगे.
पुल निर्माण कंपनी एस पी सिंगला के प्रोजेक्ट मैनेजर बब्लु सिंह ने बताया कि 11 जुन को उदधाटन के बाद केवल छोटे वाहनों का परिचालन शुरु कराया गया था. जिसके दो माह बाद पुल की स्ट्रेचिंग के बाद बड़े वाहनों का भी परिचालन के लिए खोल दिया गया है. उन्होंने बताया कि छपरा की तरफ दोनो लेन का काम पुरा कर लिया गया है.

लेकिन आरा की तरफ करीब तीन किलोमीटर मे जमीन अधिग्रहण की समस्या के कारण पुर्वी लेन का काम अब भी अधुरा है. पश्चिमी लेन का काम छपरा एवं आरा दोनो तरफ पुरा कर लिया है.
जमीन अधिग्रहण होते ही पुर्वी लेन के अधुरे काम को भी जल्द ही पुरा कर लिया जाएगा .

0Shares

डोरीगंज: थाना क्षेत्र के पीपराटोला गांव के सामने गंगा नदी के किनारे अवैध रूप से चल रहे पांच शराब की भट्ठी को डोरीगंज पुलिस ने ध्वस्त कर लगभग एक हजार लीटर देशी शराब के साथ शराब बनाने के समान को नष्ट किया.

थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पीपराटोला गांव के सामने गंगा नदी के किनारे अवैध देशी शराब का निर्माण किया जा रहा है.

जिसको ले छापेमारी कर अवैध शराब निर्माण करने की भट्ठी को ध्वस्त कर हजार लीटर देशी शराब व शराब बनाने की सामग्री को नष्ट कर दिया गया.

हालांकि धंधेबाज पुलिस को देख भागने में सफल रहे. धंधेबाज की पहचान कर उस पर प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा.

छापेमारी में थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय के साथ एस आई सिद्दीकी अंसारी, ए एस आई पंकज पंडित के साथ दर्जनों सैफ, महिला पुलिस के साथ जिला बल के जवान शामिल थे.

0Shares

मांझी: प्रखंड के विद्युत उपकेन्द्र द्वारा अनियमित आपूर्ति किये जाने से नाराज सैकड़ों लोगों ने विद्युत केन्द्र के बाहर जमकर हंगामा किया. आंदोलनकारियों से वार्ता करने पहुंचे कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर कुमार सहायक विद्युत अभियंता शशिभूषण पाण्डेय व कनीय अभियंता नरेंद्र कुमार को लगभग एक घंटे तक बंधक बनाकर खूब खरी खोटी सुनाई.

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने ने उक्त पदाधिकारियों को अपने घेरे में लेकर जमीन पर बैठाकर अपनी पीड़ा सुनाई. शुक्रवार से जारी तालाबंदी कार्यक्रम में उमड़ी भारी भीड़ को काबू करने में प्रशासन व नेताओं को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. बाद में नेताओं ने सी ओ सिद्धनाथ सिंह के साथ मिलकर किसी प्रकार भीड़ में शामिल लोगों को समझा बुझाकर उक्त पदाधिकारियों को बाहर निकाला तथा पुलिस के संरक्षण में बी डी ओ के कक्ष में समस्या के निदान पर बैठक आयोजित की गई.

आंदोलनकारियों की 18 घंटे विद्युत आपूर्ति की मांग पर तकनिकी असमर्थता जताते हुए पदाधिकारियों ने तत्काल समय सारिणी बनाकर दस घंटे बिजली देने का भरोसा दिया तथा दशहरा बाद तकनिकी व्यवस्था दुरुस्त कर 14 से 18 घंटे बिजली देने की घोषणा की. धरना को समाजसेवी कृष्णा सिंह, पहलवान छात्र नेता शैलेश कुमार यादव, पूर्व मुखिया जय प्रकाश सिंह, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष उमाशंकर ओझा, आदि मौजूद रहे.

0Shares

इसुआपुर: प्रखंड क्षेत्र के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय परसा पूरब टोला में कार्यरत शिक्षक राजू कुमार सिंह की मौत बीमारी के कारण हो गयी. शिक्षक राजू सिंह 36 वर्ष के थे.  शिक्षक की आकस्मिक  मृत्यु के बाद से पूरा शिक्षक समाज शोकाकुल है. शिक्षकों ने पीड़ित परिवार के घर पहुँच परिवार का ढाढस बढाया.

परिजनों ने बताया कि राजू सिंह विगत कुछ दिनों पूर्व अचानक बीमारी से ग्रसित हो गये थे. ईलाज के बाद उनमें काफी सुधार था लेकिन एक सप्ताह पूर्व अचानक उनकी तबियत बिगड़ गयी जिसके कारण उन्हें पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक सप्ताह तक वेंटीलेटर पर रहने के बाद शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली.

दिवंगत राजू सिंह की एक 10 वर्ष की पुत्री और एक 8 वर्ष का लड़का है. शिक्षक के निधन पर इसुआपुर के सभी विद्यालयों में शोकसभा का आयोजन कर मृत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की गयी.

0Shares

डोरीगंज: डोरीगंज के चिरांद गांव स्थित दिग्घी दलित बस्ती मे डायरीया से एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दो लोग निजी चिकित्सक के यहां इलाज करा रहे हैं. जानकारी के अनुसार दलित बस्ती के दशरथ मांझी के 18 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार को डायरीया हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा ले जाया गया. सोमवार को उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. पटना जाने के क्रम में विक्की की मौत हो गयी.

वहीं अभी उसके पति के दाह-संस्कार की आग अभी ठंढी नहीं हुइ कि उसकी पत्नी अंजलि को भी डायरीया हो गया. जिसका इलाज निजी चिकित्सक के यहां हो रहा है. वहीं इसी गांव के पुनीत मांझी भी डायरीया के चपेट में आ गये है. इनका भी इलाज भी निजी चिकित्सक के यहां हो रहा है. गांव के मोहन पासवान, शंकर पासवान आदि ने बताया कि दलित बस्ती के बीचो बीच खनुआ नाला बहता है. जिसकी साफ-सफाई प्रशासन द्वारा नहीं कराया जाता है. खनुआ नाला में बरसात के साथ डोरीगंज बाजार के नाले पानी उसमें गिरता है और जमा रहता है.

इस नाले में कीटनाशक दवा या ब्लीचींग पाउडर का छिड़काव भी नही होता है. इस संबंध में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिरांद के चिकित्सक डाॅक्टर बी एन प्रसाद ने बताया कि दलित बस्ती मे डायरीया फैलने की हमें कोइ जानकारी नहीं है. मैं अपने स्तर से पता लगा आवश्यक कदम उठाऊंगा.

0Shares

छपरा/परसा: उत्तर बिहार में बाढ़ की स्थिति काफी भयावह बनी हुई है. सारण जिले में गंडक नदी का जल स्तर बढ़ने से बाढ़ का असर नदजीकी इलाके में देखने को मिल रहा है.

देखे वीडियो

 

गुरुवार को परसा प्रखण्ड के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का सदर एसडीओ चेत नारायण राय सहित कई आलाधिकारी ने निरीक्षण किया एवं जरुरी निर्देश दिए. बाढ़ से दर्जनों गांव के लोग प्रभावित हो गए हैं. दियारा क्षेत्र के निचले इलाके में बाढ़ का पानी घुसने से हड़कंप मच गया है. परसा प्रखण्ड के निचले इलाके में स्थित विद्यालय में भी पानी घुस गया है. जिससे बच्चों का पठन-पाठन ठप हो गया है. बरवे, मुरहिया, बलीगांव, परसादी, परसौना समेत कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

0Shares

अमनौर: स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गाँव के छह लोगो के विरुद्ध बिजली चोरी के मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराइ गई है. जे ई अमित कुमार मौर्य ने बताया है कि ये लोग कई माह से चोरी से टोका फसाकर बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे. इनके खिलाफ गुप्त सूचना के आधार पर छपेमारी कर बिजली का तार भी बरामद किया गया है.

दर्ज प्राथमिकी में रामजीत सिंह, अद्भुत सिंह, बैजनाथ सिंह, रामाधार सिंह, अभिरंजन सिंह, बिनोद सिंह मुख्य रूप से शामिल हैं.

0Shares

अमनौर: गंडक नदी के जल स्तर बढ़ने से सारण तटबंध के दियारा क्षेत्र परशुरामपुर में रिंग बांध टूट गया है जिससे परशुरामपुर, कुआरी, साहपुर में दर्जनों घर बाढ़ के चपेट में आ गए है. सभी बाढ़ पीड़ित किसी प्रकार घर से अपना सामान निकालकर छत पर रखे हुए हैं.

कुछ लोग सारण तटबंध पर आकर रहने को मजबूर हैं. बाढ़ आने की बात सुन सूर्योदय के समय ही प्रखंड विकास पदाधिकारी वैभव कुमार, स्वास्थ्य टीम के साथ प्रभारी बी के चौधरी, प्रबंधक शिवकुमार पासवान, पीयूष कुमार, प्रमुख विश्वामित्र शर्मा, पूर्व प्रमुख सुनील राय, उप प्रमुख विक्की राय ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया. स्वास्थ्यकर्मीयों द्वारा बाढ़ पीड़ितों को दवाइयां, ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध कराई गईं. इसके साथ ही दो ए एन एम् को सारण तटबंध पर नियुक्त किया गया है.

बी डी ओ वैभव कुमार ने बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनका हाल चाल जाना और हर सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि सारण तटबंध से पानी अभी नीचे है, तटबंध अभी पूर्ण रूप से सुरक्षित है. दियारा क्षेत्र के जो गांव है वही बाढ़ के चपेट में हैं. आस पास के ग्रामीणों को भयभीत होने की जरुरत नही है.

 

0Shares

पानापुर: थाना क्षेत्र के कोंध भगवानपुर गांव में बुधवार को बाढ़ के पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृत युवक भगवानपुर गांव निवासी प्रमोद साह का 18 वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार बताया जाता है.

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि वह मवेशी को खिलाने के लिए चारा लेकर आ रहा था कि गहरे पानी में चला गया और उसकी डूबकर मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया.

0Shares

पानापुर: गंडक नदी में बाद आने से पानापुर प्रखंड के लगभग एक दर्जन गांव जलमग्न हो गए है. इन गावों के लगभग हजारों परिवार प्रभावित हुए है. प्राप्त सूचना अनुसार सारण जिला प्रशासन प्रभावित क्षेत्रों में गुरुवार से राहत शिविर लगाएगी जिससे पीड़ित लोगों को सहायता मिल सके.

0Shares