Manjhi (Saran): प्रखंड मुख्यालय के बैरिया घाट तथा ताजपुर फुलवारिया घाट पर सरयू में रविवार की सुबह दशहरा का स्नान करने गए दो किशारों की डूबने से हुई मौत से पूरा माहौल गमगीन हो गया. दोनों स्थानों पर दहाड़ मारकर रो रहे परिजनों तथा शव की खोजबीन में भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सीओ सिद्धनाथ सिंह तथा थानाध्यक्ष अनुज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में दोनों स्थानों पर शव की खोजबीन शुरू की गई. कुछ ही घंटों में फुलवारिया घाट पर डूबे ताजपुर निवासी संजय सिंह के पुत्र सन्नी कुमार 13 वर्ष का शव बरामद कर लिया गया तथा उसे पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया.

उधर बैरिया घाट पर डूबे धरणी दास के मठिया. शनिचरा बाजार निवासी प्रह्लाद पंडित के 15 वर्षीय पुत्र विकास कुमार का शव संवाद प्रेषण तक बरामद नहीं किया जा सका था. समाजसेवी कृष्णा सिंह पहलवान के नेतृत्व में आधा दर्जन गोताखोरों का दल नाव तथा महाजाल के सहारे शव की खोजबीन में लगे थे.

मांझी के बैरिया घाट पर शव की खोजबीन करने पहुंचे पदाधिकारियों से लोगों ने घाटों पर सुरक्षा ब्यवस्था की मांग उठाई. लोगों का कहना था कि मझनपूरा से जई छपरा तक लगभग 25 किमी का सरयू का तटीय क्षेत्र भगवान भरोसे है. इस वर्ष नदी की तेज धारा के कारण प्रसिद्ध राम घाट डुमाई गढ़ घाट समेत आधा दर्जन घाट खतरनाक हो चुके हैं तथा लोगों के डूबने की कई घटनाएं घट चुकी है.

लोगों ने दशहरा से छठ पूजा तक इन घाटों की बेरिकेटिंग कराने सरकारी स्तर पर स्थायी रूप से दो मोटर बोट उपलब्ध कराने तथा घाटों पर गोताखोरों की नियुक्ति करने की मांग की.

0Shares

डोरीगंज: पुलिस ने बालू का अवैध खनन तथा अवैध ढुलाई एवं भंडारण करने वालों के खिलाफ शुक्रवार की रात 11 बजे सारण के पुलिस कप्तान हरिकिशोर राय के नेतृत्व मे व्यापक रूप से छापेमारी कर अभियान चलाया गया. इस दौरान बालू के खनन तथा भंडारण और ढुलाई करने में संलिप्त पांच लोगो को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया.

जिसमे डोरीगंज थानाक्षेत्र के चिरांद गाँव निवासी चन्द्रदीप राय तथा मोनू कुमार अवतारनगर थानाक्षेत्र के छोटका महुआ गाँव निवासी छोटू कुमार वहीँ बलिया यूपी के मनोज चौधरी तथा राजवंश कश्यप को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वही बदलपुरा के श्यामनारायण राय तथा बलवन टोला के ललन राय दो नाव मालिको के विरूद्ध पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है जिसमे जब्त एक नाव के मालिक के बारे मे पुलिस के द्वारा जाँच पड़ताल अभी जारी है.

थानाध्यक्ष मुमताज आलम ने बताया कि गिरफ्तार पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि डोरीगंज घाट पर बालू का अवैध खनन तथा अवैध ढुलाई एवं भंडारण करने का कार्य चल रहा है. जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी की.

0Shares

Chhapra: विद्या भारती के द्वारा स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ. प्रतियोगिता में 279 अंक के साथ विद्या विकास समिति झारखंड ओवर ऑल चैम्पियन रहा. जबकि भारतीय शिक्षा समिति, दक्षिण बिहार द्वितीय और लोक शिक्षा समिति, उत्तर बिहार तृतीय स्थान पर रहा.

समापन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि देश की प्रतिभा इन्ही नौजवानों में है. इन प्रतिभाशाली बच्चों को आगे करने की विद्या भारती की पहल है. खेलों में आज भी प्रतिभा को उसकी पहचान नही मिलती. देश के प्रधानमंत्री ने पहली बार तय किया कि गांव से बच्चों को निकाल कर उन्हें तैयार किया जाए और ओलंपिक जैसे खेलों तक पहुंचाने के लिए प्रशिक्षित किया जाए.

वही महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि खेलीं के माध्यम से युवाओं का सर्वांगीण विकास होता है. विद्या भारती बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ खेलीं में भी अव्वल लाने के लिए प्रयासरत है. जो देश के लिए ही हितकर है.

इसे भी पढ़े: सारण के खिलाड़ियों को सांसद ने दी सौग़ात

इसे भी पढ़े: विद्या भारती के 30वें क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह, सचिव सुरेश कुमार सिंह, केशव कुमार, विजय रंजन, रामदयाल शर्मा, सुभाष श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे

0Shares

Chhapra: सेंट्रल पब्लिक स्कूल में ज़िला स्तरीय बाल विज्ञान  कांग्रेस ज़िला के तकरीबन 60 विद्यालयों के बाल वैज्ञानिकों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन जय प्रकाश विश्वविद्यालय के प्रो VC, ज़िला शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर सिंह, राजा जी राजेश, वरिष्ठ पत्रकार डॉ एच के वर्मा, रोटरी क्लब की प्रेसिडेंट, CPS के निदेशक हरेन्द्र सिंह और दिल्ली से आए वज्ञानिक डॉक्टर. रत्नेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जलित कर किया.

अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस बच्चों में छिपी प्रतिभा को तराशने का काम करती है. इन प्रतिभागियों का उपयोग भविष्य में राष्ट्रीय हित में होता है.

प्रतियोगिता में विभिन्न निजी और सरकारी विद्यालयों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा प्रदर्शित किया.

प्रतियोगिता के बाद 10 का प्रोजेक्ट सलेक्ट किया गया जो निम्न है:-

अनिमेश- CCS
रंजन्या- CCS
श्रेया सत्संगी- CCS
अभिराज- बी सेमनारी
तनु प्रिया- CPS
स्नेहा- BKKG
अनिकेत कुमार- नैनी
शुभम कुमार- बी सेमिनरी
कुमारी श्रेया- एकमा
अनुप्रिय- दाउदपुर.

धन्यवाद ज्ञापन ज़िला समन्यवक मनोज कुमार ने किया.

0Shares

Amnour (Saran): प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में शुक्रवार को जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की एक आवश्यक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने की. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार रमन ने सभी बिक्रेता को निर्देश दिया कि दो दिनों के अंदर सभी राशन कार्डधारियों से आधार कार्ड कलेक्शन कर जल्द जमा किया जाय. जिससे वितरण व्यवस्था को ऑन लाइन किया जा सके.

उन्होंने सभी दुकानदारों की समस्या को सुना तथा कहा कि वितरण के दौरान दुकान में स्टॉक पंजी, निरीक्षण पंजी, सुझाव पंजी आवश्य रखे. अमनौर में आधार कार्ड बनवाने में पच्चास रुपये से सौ रुपये लिए जाते है. इसकी शिकायत सुन भड़क गए. उन्होंने कहा कि आधार कार्ड बनवाने में एक भी रुपया नही लेना है. अगर इस प्रकार की शिकायत मिलती है तो अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि कड़ी से कड़ी करवाई की जाय.

मढौरा एसडीओ संजय कुमार राय ने कहा कि सितम्बर माह का राशन किराशन उठाव होने के बाद निर्धारित दर व वजन के साथ उपभोक्ताओं को प्रत्येक माह वितरण करने की बात कही. इस मामले में किसी प्रकार के शिकायत मिलने पर किसी दुकानदार को बख्सा नही जायेगा. जिस उपभोक्ताओं का कार्ड भूल गई है उन्हें अनुमंडल में दूसरी प्रति कार्ड उपलब्ध कराने का आवेदन देने की बात कही. साथ ही सभी को हिदायत दिया की जीरो टौल्स पर काम करे. अब डोर टू डोर जाकर निरीक्षण किया जायेगा.

 

0Shares

Nagra (Saran): छपरा-मशरख मुख्य पथ पर नगरा ओ पी थाना क्षेत्र योगी बाबा पेट्रोल पम्प के समीप शुक्रवार को बाइक से जा रहे दो युवक को पिकअप ने जबरदस्त तरीके से ठोकर मार दिया. सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार शहजाद एवं मोगल दोनो सगे भाई अपने घर से किसी काम के लिए नगरा बाजार जा रहे थे. तब तक सामने से आ रही स्कोर्पियो ने ठोकर मार दिया जिसके चलते ये लोग पिकअप से भी टकरा गए. एक की स्थिति चिंताजनक है. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने उन्हें नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जिनको चिकित्सक नहीं स्थिति को गंभीर देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक दोनों भाई अफौर गाँव निवासी इकरामुल के पुत्र है. इस धटना के बाद गुस्साए लोगो ने घंटो सड़क को जाम कर दिया. घटना की सूचना पाकर नगरा ओपी थाना प्रभारी अनुज कुमार सिंह ने मौके पर पहुँच कर लोगों को समझा बुझा कर सड़क से जाम हटाया. लेकिन गुस्साए लोग जाम हटाने को तैयार नही थे किसी भी तरह लोगो को समझा बुझा कर जाम को हटाया गया. व

0Shares

Chhapra: खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने गुरुवार को की. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निदेश दिया कि समय पर अनाज का उठाव एवं वितरण नहीं करने वाले जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को नोटिस जारी कर आवश्यक कार्रवाई करें. सुधार नहीं करने वाले जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की अनुज्ञप्ति रद्द की जाय.

जिलाधिकारी ने कहा कि वैसे लाभुक जो अहर्ता रहते हुए भी अन्त्योदय योजना से वंचित है, उन्हें शीघ्र अन्त्योदय का लाभ दिया जाय. वैसे लाभुक जो लाभ लेने की स्थिति में नहीं है, उन्हें अन्त्योदय योजना से वंचित किया जाय. 

बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार रमण, जिला प्रबंधक बिहार राज्य खाद्य निगम मो0 इस्माईल, अनुमंडल पदाधिकारी सदर चेतनारायण राय, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी सहित सभी अंचलाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Nagra (Saran): लचर विधुत आपूर्ति और लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने आखिरकार तंग आकर खैरा मढ़ौरा मुख्य पथ को जाम कर दिया.

ग्रामीणों ने बिजली का ट्रांसफार्मर लो भोल्टेज तथा जर्जर तार पोल को लेकर विगत एक सप्ताह पहले शुक्रवार को जमकर हंगामा किया था. लेकिन इसके बावजूद भी विभाग नही चेता. जिंसके कारण एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही के चलते खैरा मढ़ौरा-मुख्य पथ को जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया.

स्थानीय ग्रामीणों का कहना था कि पिछले सप्ताह शुक्रवार के दिन हंगामा किया गया था जिससे विभाग ने 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर बदल कर 200 केबीए का ट्रांसफार्मर लगा दिया गया.

तत्काल सेवा देते हुए उन्होंने आनन फानन में 200 केबीए का ट्रांसफार्मर लगावाया था और तार भी बदले जा रहे थे. साथ ही जो पोल खराब हो गया था उसे भी बदलने की व्यवस्था की जा रही थी. लेकिन एक सप्ताह बाद भी ट्रांसफार्मर चालू नही हुआ है.

बताते चले कि अभी एक सप्ताह भी नही बिता है बिजली के लिए ही ग्रामीणों ने फिर से रोड जाम कर दिया. विभागीय कर्मचारी के उदासीन होने के कारण ग्रामीणों ने आज फिर से सड़क पर आगजनी कर सड़कजाम किया.

सड़क जाम की सुचना पाकर मौके पर खैरा थानाध्यक्ष गौरी शंकर बैठा ने दल बल के साथ पहुंच कर त्वरित कार्यवाही करते हुए लोगो को समझ बुझा कर मामला को शांत कराया तथा सड़क से जाम को हटवाया.

जेई धर्मेन्द्र कुमार का कहना है की स्थानीय ग्रामीणों के समस्या के अनुसार ट्रांसफार्मर को बदलावा दिया गया था और कार्य चालू था लेकिन कुछ सामान मौजूद नही था जिसको लेकर कार्य रुका हुआ था जो की आज समान आ गया है अब जल्द ही चालू हो जायेगा ग्रामीणों की सभी समस्या दूर हो जायेगा.

0Shares

Nagra (Saran) : या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता के उदघोष के साथ ही शारदीय नवरात्र प्रारम्भ हो गया.नवरात्र के प्रारंभ होने के साथ ही नगरा का माहौल भक्तिमय हो गया है.

आदि शक्ति माँ के उपासना के लिए विख्यात शरदीय नवरात्र 21 सितंबर से शुरू हो गया. इसको ले कर चारो तरफ चहल पहल एवं उत्साह देखने को मिल रहा है.

क्षेत्र में भी सभी लोग इसकी तैयारी में मग्न है. प्रखंड क्षेत्र के खैरा बाजार में भी कलश स्थापना कर पूजा अर्चना प्रारम्भ हुआ.

0Shares

Doriganj (Saran): सदर प्रखण्ड के मानुपुर जहाँगीर गाँव स्थित स्व गणेश कुमार सिंह स्मारक परिसर मे रामकृष्ण मिशन आश्रम छपरा के द्वारा आई टी सी कम्पनी की सहायता से 200 गरीब बच्चों के बीच वस्त्र वितरण किया गया.

इस अवसर पर मिशन के स्वामी अतिदेवानन्द महाराज ने आस पास के गाँवों से आए 200 गरीब बच्चों एवं बच्चियों को पैंट एवं कैम्पब्री का वितरण किया.

उन्होने वितरण के अवसर पर अपने संबोधन मे कहा कि रामकृष्ण मिशन गरीब बच्चों कोअनेक योजनाओं के द्वारा सहायता प्रदान करती रहती है. संस्था द्वारा गरीब बच्चों के लिए मुफ्त चिकित्सा, शिक्षा एवं आर्थिक मदद भी पहुँचायी जाती है. समय समय पर मुफ्त चिकित्सा शिविर का भी आयोजन संस्था द्वारा किया जाता है. उन्होंने इस आयोजन मे सहयोग के लिए स्थानीय लोगों को धन्यवाद दिया.

इस अवसर पर मुख्य रुप से भाजपा नेता अरविन्द कुमार सिंह, दिनेश सिंह राजन, मनीष कुमार, महेन्द्र शर्मा, उमेश उपाध्याय, विनय सिंह, किशन कुमार, अश्विनी कुमार, विनित कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: दशहरा के अवसर पर राजेंद्र स्टेडियम में होने वाला रावण वध कार्यक्रम नही होगा. सदर अनुमंडलाधिकारी व SDPO ने पत्र जारी कर रोक लगा दी है. आयोजन समिति को पत्र लिखकर एसडीओ ने बताया है कि भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से भौतिक सत्यापन का रिपोर्ट माँगा गया था, इस रिपोर्ट के आधार पर रावण वध कार्यक्रम पर रोक लगाया गया है.

उन्होंने कहा है कि राजेंद्र स्टेडियम में चारो तरफ ऊँचा दिवार है और सिर्फ दो गेट ही है. कार्यक्रम में बिना बुलाये अत्यधिक संख्या में लोग आते है. जिसमे बच्चे और महिलाओं की भी बड़ी संख्या होती है. इस परिस्थिति में बड़ा हादसा हो सकता है.

प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने राजेंद्र स्टेडियम में रावण वध में अत्यधिक भीड़ जुटने पर हादसा होने की आशंका जताई थी. जिसको लेकर जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद को पत्र भेजकर खुले मैदान में रावण वध कराने का निर्देश दिया था.

0Shares

Chhapra: जिला शहरी विकास अभिकरण (DUDA) के खाते से 62 लाख रुपयों की निकासी जालसाजों द्वारा फर्जी निकासी किये जाने के मामले में बुधवार को डूडा के कार्यपालक अभियंता ने दो बैंककर्मियों के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

मामला प्रकाश में आने के बाद आनन-फानन में बैंक खाते का डिटेल्स खंगाला गया, जिसमें फर्जी चेक के माध्यम से रुपये निकासी की पुष्टि हुई.

डूडा के कार्यपालक अभियंता श्यामा शरण ने बताया कि डूडा का खाता शहर के हथुआ मार्केट स्थित पंजाब नेशनल बैंक में है. डूडा के सरकारी रुपयों का लेन-देन इसी खाते से किया जाता है. इसके लिए बैंक ने डूडा को चेक निर्गत किया है. 16 व 18 सितंबर 2017 को बैंक के तीन चेक पर कार्यपालक अभियंता का फर्जी हस्ताक्षर कर पश्चिम बंगाल की पीएनबी शाखा से करीब 62 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. रुपये की निकासी र्स्वनंगन ज्वेलर्स के नाम से की गयी है. 16 व 18 सितंबर को पश्चिम बंगाल के बनगांव स्थित ब्रांच से फर्जी चेक के माध्यम से करीब 62 लाख रुपये की निकासी की गयी है. उन्होंने बताया कि दो लाख से अधिक का चेक होने पर बैंक के अधिकारी भुगतान करने से पहले पूछते हैं, लेकिन 62 लाख रुपये की निकासी सरकारी खाते से होने के बाद भी बैंक के अधिकारियों ने चेक से संबंधित कोई पूछताछ नहीं की. बैंक से रुपये की निकासी का डिटेल्स निकाला गया है, जिसके आधार पर रुपये भुगतान करने वाले बैंक के पदाधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. फर्जी निकासी के मामले में नगर थाने में दो बैंककर्मियों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

0Shares