Chhapra: पूर्व केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने खिलाड़ियों के लिए बड़ी सौगात दी है. राजेन्द्र स्टेडियम में 30वें क्षेत्रीय खेलकूद के समापन समारोह में पहुंचे सांसद रूडी ने राजेन्द्र स्टेडियम को मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने की घोषणा की. सासंद कोष से इसका निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए 2 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है.
उन्होंने कहा कि मैं भी खेल के प्रति काफी रुचि रखता हूँ. पिछले दिनों खिलाड़ियों ने मुझसे मिलकर स्टेडियम में असुविधाओं के बारे में बताया था. वहीं शहर के बीचों-बीच होने से कई कार्यक्रम का आयोजन होता रहता है. पिछली बार राज्य सभा सांसद रहते हुए स्टेडियम का जीर्णोद्धार कराया गया था.
छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए सासंद रूडी ने कहा कि दिल्ली से एक टीम आयी हुई है. जो स्टेडियम का निरीक्षण कर रही है.
सांसद के घोषणा से खिलाड़ियों के खिले चेहरे
सांसद राजीव प्रताप रूडी के इस घोषणा से खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. खिलाड़ियों ने कहा कि बहुत जरूरी था इस तरह की सोंच के लिए. उन्होंने कहा कि अपने सांसद कोष से खिलाड़ियों के लिए घोषणा करना हम लोगों के लिए मजबूती प्रदान की है.
बधाइयों का लगा तांता
स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी के इस घोषणा से विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारियों द्वारा फैसले का स्वागत किया गया एवं बधाई भी दी.