Chhapra: खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने गुरुवार को की. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निदेश दिया कि समय पर अनाज का उठाव एवं वितरण नहीं करने वाले जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को नोटिस जारी कर आवश्यक कार्रवाई करें. सुधार नहीं करने वाले जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की अनुज्ञप्ति रद्द की जाय.
जिलाधिकारी ने कहा कि वैसे लाभुक जो अहर्ता रहते हुए भी अन्त्योदय योजना से वंचित है, उन्हें शीघ्र अन्त्योदय का लाभ दिया जाय. वैसे लाभुक जो लाभ लेने की स्थिति में नहीं है, उन्हें अन्त्योदय योजना से वंचित किया जाय.
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार रमण, जिला प्रबंधक बिहार राज्य खाद्य निगम मो0 इस्माईल, अनुमंडल पदाधिकारी सदर चेतनारायण राय, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी सहित सभी अंचलाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे.