Doriganj: अवतार नगर थाना क्षेत्र के संठा निवासी पुष्पा देवी व उनके पति अभिमन्यु राय व देवर को मारपीट कर जख्मी करते हुए जेवर छीन लिये जाने का मामला प्रकाश मे आया है. इस संबध मे पुष्पा देवी ने अपने ही गांव के बच्चन राय, रजत राय, शनि राय व बच्चन राय की पत्नी को नामजद अभियुक्त बनाते हुए थाने मे प्राथमिकी दर्ज करायी है.

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पुष्पा देवी अपने घर मे गुरुवार को खाना बना रही थी कि अचानक बच्चन राय व उनके परिवार के लोग उनके घर का दरवाजा पीट रहे थे. जब पुष्पा घर से बाहर निकली तो वे लोग मारने लगे तथा दबा से वार कर उसे जख्मी कर दिये. पुष्पा को पीटाते देख उसके पति व देवर उसे बचाने गये. तो उन्हे भी मार पीटकर जख्मी कर दिया गया. वहीं मारपीट के क्रम में ही पुष्पा देवी के शरीर से सोने कान का झुमका, सिकड़ी, ढोलना व पायल छीन कर लेते गये. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है.

0Shares

Chhapra: चलती ट्रेन से एक यात्री को फेंकने का मामला प्रकाश में आया है. घटना छपरा-सिवान रेलखंड के कोपा-सम्हौता स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास की है. 

चलती ट्रेन में यात्री का मोबाइल लूट उसे बाहर धकेल दिया गया. घटना 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस के सामान्य बोगी की है. गंभीर रूप से घायल यात्री पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाने के भसार गांव का मोहम्मद सनौवर आलम बताया जाता है.

सदर अस्पताल में भर्ती घायल यात्री ने बताया कि आम्रपाली एक्सप्रेस से सिवान जा रहा था तभी कोपा-सम्हौता स्टेशन के समीप ट्रेन में सवार लूटेरा एंड्रायड मोबाइल लूटकर भागने लगा. पीछा कर उसे पकड़ने के लिए दौड़ा इसी दौरान उसने मुझे ट्रेन से बाहर फेंक दिया. यात्री के पास कुरसेला से सिवान का टिकट मिला है.

0Shares

Doriganj: थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव में नवविवाहिता की हत्या फांसी लगाकर करने का मामला प्रकाश मे आया हैं. इस मामले में लड़की के पिता नालंदा जिले के चंडी थाना के गौढ पर निवासी शैलेंद्र गोप ने डोरीगंज थाने में लड़की के पति, ससुर व सास को नामजद अभियुक्त बना प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मृतक पूजा की शादी पिछले साल 11 जुलाई को हुई थी. शादी में उपहार स्वरूप 6 लाख नकद के साथ लाखों रूपये की लागत से स्पलेंडर बाइक, जेवर, कपड़ा, बर्तन व फर्नीचर का सामान भी दिये थे.

शादी के कुछ दिनों के बाद दो भर के सोने की सिकड़ी के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. जिसे मे पिछले महीने रक्षाबंधन में जब मेरे बेटी व दामाद घर आये थे तो दे दिया. फिर व्यवसाय करने के नाम पर पांच लाख नकद की मांग करने लगे साथ ही मेरी बेटी को मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे. जिसकी खबर जब मेरी बेटी ने मुझे फोन पर दी. जिसको ले मैं अपने गांव से दो चार लोगों के साथ अपनी बेटी के घर आ स्थानीय लोगों की मदद से मामले का समझौता किया गया. जिसमें मैं धीरे-धीरे पैसा देने की बात कही. 7 अक्टूबर को 80000 रूपया दे भी गया था. लेकिन एकमुश्त पैसा नहीं दे पाने के कारण वे लोग मेरी बेटी को और ज्यादा मारपीट करते हुए 11अक्टूबर की रात मे फांसी पर लटका कर हत्या कर दिये.

गांव वालों ने मुझे इसकी सूचना फोन पर दी. अपनी बेटी को पैसा के लिए प्रताड़ित कर फांसी पर लटका हत्या करने को ले पूजा के पति रणजीत कुमार यादव उर्फ लालू, ससुर राजेश्वर प्रसाद उर्फ मुर्गा प्रसाद व सास जुली देवी को आरोपित किया है. वहीं हत्या की सूचना मिलते ही डोरीगंज थानाध्यक्ष मुमताज आलम, एस आई हरिकिशोर सिंह, एएसआई कपिलदेव राम घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.
इस बाबत थानाध्यक्ष मुमताज आलम ने बताया कि हत्या की प्राथमिक दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है.

0Shares

Doriganj: थाना पुलिस ने अवैध रूप से बिना चालान के लाल बालू लाद ले जा रही दो ट्रैक्टर को जब्त करते हुए एक ट्रैक्टर के चालक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष मुमताज आलम ने बताया कि डोरीगंज घाट रोड में गंगा नदी से बिना चालान के बालू लाद आ रही दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया. वहीं एक ट्रैक्टर के चालक पटना जिले के विक्रम निवासी जामवंत राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं दूसरे ट्रैक्टर का चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया.

उन्होंने कहा कि दोनों ट्रैक्टरो को जब्त कर थाने ले आ उसके चालक व मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर उचित कारवाई की जा रही है. वहीं अवतार नगर थाने के ए एस आई सीताराम पांडेय ने अवैध रूप से लाल बालू ओवर लोड लेकर जा रहे दो ट्रकों को जब्त कर थाने ले आये. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि दोनो ट्रको के मालिक व चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर उचित कारवाई की जा रही है. वहीं दोनों ट्रक के चालक पुलिस को देख गाड़ी छोड़ फरार हो गये.

0Shares

Chhapra: सिताब दियरा स्थित लाला टोला में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती सारण जिला जदयू के तत्वाधान में मनाई गई. जयंती समारोह की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने की. समारोह को संबोधित करते हुए जदयू विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि जयप्रकाश नारायण ने जहां भी शोषण देखा, अराजकता देखी, दमन और तानाशाह देखा वहां बुलंद आवाज उठाया.

पूर्व मंत्री गौतम सिंह ने कहा कि जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विकसित करने का काम शुरू कर दिया है, जो दिख भी रहा है. यह राष्ट्रीय धरोहर है. मैं मुख्यमंत्री से मिलकर व्यापक कार्य योजना बनवाने का प्रयास करूंगा. इस अवसर पर समारोह को निर्मल कुमार, प्रदेश नेता दिनेश सिंह, मनोज पटेल, जयप्रकाश यादव, सुमन कुमार, पवन सिंह, नवल किशोर कुशवाहा तथा पार्टी के गणमान्य लोगों संबोधित किया. उक्त जानकारी फिरोज आलम ने दी.

0Shares

Chhapra/Sitab Diyra(Surabhit Dutt): लोकनायक के धरती पर उनको नमन करने प्रत्येक साल आता रहूंगा. जबतक जीवित हूँ अपने संकल्प को पूरा करता रहूँगा. उक्त बातें केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 115 वीं जयंती के अवसर पर उनके पैतृक गांव सिताब दियारा में आयोजित कार्यक्रम में कही.

उन्होंने कहा कि पिछले साल भी आया था और इस बार भी मैं सुदूर दक्षिण के राज्य बंगलूरू से यहाँ आया हूँ. जयप्रकाश नारायण ने सिताब दियारा से निकल कर देश को एक नई क्रांति का संचार कराया था. जिसे हम लोग सम्पूर्ण क्रांति के नाम से जानते है.

सिताब दियारा में कटाव की गंभीर समस्या पर उन्होंने कहा कि दिल्ली जाकर केंद्रीय जल संसाधन मंत्री से इस विषय मे बात कर जल्द से जल्द कटाव रोकने के प्रयास करने का आग्रह करूँगा.

यहाँ देखे पूरा भाषण

तीन महीने में नही रोका गया कटाव तो अगले साल नही हो सकेगा कार्यक्रम
सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि सिताब दियारा में कटाव की समस्या भयावह हो गयी है. यदि तीन महीनों के अंदर दोनों राज्य की सरकार और केंद्र की सरकार प्रयास नही करती है तो शायद अगले साल यह कार्यक्रम भी ना हो सके. उन्होंने मांग किया कि जल्द से जल्द इस विषय पर कार्ययोजना बना कर उसे पूरा करना जरूरी है.  

जेपी के गांव की सड़कें होंगी विकसित
बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने जेपी के आवाहन को याद किया जिसमें उन्होंने भ्रष्टाचार का खिलाफत करने के लिए सभी को एक किया था. जयप्रकाश जी को में अपना आदर्श मानता हूं. जयप्रकाश के कारण नेता बना हूं. पथ निर्माण विभाग जेपी के गांव की सड़कों को विकसित करेगा.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि हम सभी को संकल्प लेने की जरूरत है कि देश के संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ जो कार्य करेगा हम उसका विरोध करेंगे.

पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सीपी ठाकुर ने कहा कि जेपी मेरे पिता तुल्य थे. उनके गांव को कटाव से बचाने के लिए कार्य करने की जरूरत है. जिससे उनके विरासत को बचाया जा सके.

इसके पूर्व जय प्रभा स्मृति भवन में जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार, बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, सांसद राजीव प्रताप रूडी, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, राज्यसभा सांसद डॉ सीपी ठाकुर, सांसद सिवान ओम प्रकाश यादव, सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त,  पूर्व उप सभापति सलीम परवेज़, विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, माल्यार्पण किया.

कार्यक्रम में जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, एडीएम अरुण कुमार, एसडीओ चेतनारायण राय, एस डीपीओ अजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे.  

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयन्ती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गयाकार्यक्रम का शुभारंभ प्रो डॉ एमके शरण, प्रो डॉ एचके वर्मा और विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. एनएसएस के स्वयंसेवको द्वारा स्वागत गान पेश किया गया.

संगोष्ठी को प्रो डॉ एमके शरण, प्रो डॉ एचके वर्मा, इतिहास विभाग के प्रोफेसर सुधीर कुमार, भौतिकी के विभागाध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश, विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं छात्रों ने संबोधित किया.

बताते चलें कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती समारोह विगत कुछ दिनों से जयप्रकाश विश्वविद्यालय में मनाया जा रहा है. 9 अक्टूबर को वादविवाद प्रतियोगिता, 10 अक्टूबर को निबंध प्रतियोगिता और बुधवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो डॉ सुधा बाला ने किया.

0Shares

Panapur(Saran): पानापुर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव के चंवर में सोमवार की रात अज्ञात अपराधियो ने गला रेतकर एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर दी. मृतक रामपुर खरौनी निवासी 60 वर्षीय श्यामबहादुर सिंह बताये जाते हैं.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक सोमवार की रात पानापुर बाजार से पैदल ही अपने घर वापस आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में ही अपराधियो ने उनका अपहरण कर लिया और चंवर में ले जाकर हत्या कर दी. हत्या का कारण पुरानी हत्या से जुड़ा विवाद है.

स्थानीय लोगों के अनुसार श्याम बहादुर के भाई वीरा सिंह की हत्या 12 वर्ष पहले की गयी थी जिसमें वह गवाह थे जिसके कारण हत्या करने की बात कही जा रही है. अपराधियो ने नृशंस तरीके से हत्या की है. आशंका है कि अपराधियों की संख्या आधा दर्जन से ज्यादा होगी.

परिजनों के अनुसार मृतक रोजाना की तरह पानापुर बाजार गये थे. देर शाम तक जब वे नहीं लौटे तो, परिजनों ने उनकी काफी खोज बीन की. मंगलवार को अहले सुबह कुछ ग्रामीणों ने उनकी लाश तुर्की चंवर में पड़ा हुआ देखा.

सूचना पाकर थानाध्यक्ष सुजीत दास घटनास्थल पर पहुंचे. जहां उन्हें लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. बाद में एएसपी अशोक कुमार सिंह, मशरक इंस्पेक्टर दिनेश पासवान भी पहुंचे. लेकिन आक्रोशित ग्रामीण एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े थे.

इस बीच आक्रोशित ग्रामीणों ने पानापुर बाजार में जगह-जगह टायर जलाकर आवागमन बाधित कर दिया. बाजार के दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रकट किया. बाद में एएसपी ने खोजी कुत्ते को भी बुलाया लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. खोजी कुत्ता घटना स्थल से जरा भी टस से मस नहीं हुआ. जनप्रतिनिधियो की पहल से ग्रामीण शव उठा देने को राजी हुए. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

पुलिस का कहना है कि 12 वर्ष पहले श्याम बहादूर सिंह के भाई वीरा सिंह की हत्या कर दी गयी थी. जिसमें श्याम बहादुर गवाह थे और उस मामले में उनकी गवाही होने वाली थी जिसके कारण हत्या करने की आशंका है.

0Shares

Chhapra: स्काउट और गाइड के कैम्प का उद्घाटन शहर सेण्ट्रल पब्लिक स्कूल में पुलिस अधीक्षक हरी किशोर राय ने किया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक हरेन्द्र सिंह ने मुख्य अतिथि को शॉल एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया.

स्वागत भाषण में विद्यालय निदेशक ने पुलिस अधीक्षक के कार्यों की सराहना की एवं स्काउट्स के बच्चों को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही. इस अवसर पर शतरंज में जिला का नाम रौशन करने वाले पाँच प्रतियोगियों को भी एसपी ने सम्मानित किया. उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए पांच स्काउट् कैडेटों को सम्मानित किया गया.

पुलिस अधीक्षक ने स्काउट के बच्चों के कार्यों की सराहना की. साथ ही साथ नैतिक जिम्मेवारियों का पाठ पढ़ाया. दशहरा पूजा में स्काउट् कैडेटों के योगदान की प्रशंसा की.

मंच संचालन सुरेश सिंह ने किया. कार्यक्रम में प्राचार्य मुरारी सिंह, विद्यालय प्रबंधक विकाश कुमार, स्काउट् के जिला सचिव त्रिवेणी कुँवर, शिविर प्रभारी उमा शंकर गिरी, स्काउट आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह, दीनानाथ मिश्रा आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन हरेन्द्र सिंह ने किया.

0Shares

Chhapra: आगामी 10-14 नवंबर को तेलांगना के वारांगल मे आयोजित नेशनल स्कूली चेस प्रतियोगिता में सारण के 5 खिलाड़ी भाग लेकर जिले का मान बढ़ाएंगे.

विगत दिनों किशनगंज में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सारण के पांच खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये अपना नाम सुनिश्चित किया.चयनित खिलाड़ियों में अंडर 17 बालिका वर्ग में सुमेधा श्री एवं सुहानी प्रिया अंडर 19 में राजशेखर तथा सौरभ एवं अंडर 14 में आयूष शामिल है.

प्रतियोगिता के लिए चयन को लेकर सारण के एसपी हरकिशोर राय, सीपीएस के निदेशक हरेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प एवं संघ के सह सचिव सह स्टेट ऑरबीटर यशपाल कुमार सिंह ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

0Shares

Chhapra/Amnour (Neeraj Kumar Sharma): श्रीमद भागवत कथा के दूसरे दिन महामण्डलेश्वर अवधेशानंन्द गिरी महाराज के अमृतवाणी का श्रवण कर श्रोता आत्मविभोर हो गए. अमनौर इंटर कॉलेज के क्रीड़ा मैदान में संत की वाणी से बह रही अध्यात्म गंगा में भक्त गोते लगाते दिखे.

संध्या तीन बजे से शुरू हुए भागवत कथा के प्रारम्भ से ही चारो तरफ का वातावरण शांतिमय बन गया. एकचित होकर सभी श्रोता संत प्रसिद्ध कथावाचक अवधेशानन्द जी महाराज की वाणी का रसपान कर रहे थे. कथा में सत्य, आचरण, अध्यात्म, वैराग्य पर चिंतन को महाराज जी ने सबो के समक्ष रखा.

उन्होंने गलती और क्षमा पर नीति को स्पष्ट रूप से सामने रखते हुए कहा कि हम प्रायः प्रत्येक गलती के बाद क्षमा मांग लेते है. लेकिन तय है कि क्षमा भी वही कर सकता है कि जो सामर्थ्य रखता हो. जिसके पास अपना आत्मबल नही होता वह दूसरे को क्षमा भी नही कर सकता.

धरती पर आतंक के कारणों को सामने रखते हुए उन्होंने कहा कि इसका एक कारण धर्मांतरण है. यही आतंकवाद का कारण भी है. यह कलयुग का प्रभाव है जो व्यक्ति के मति को प्रभावित कर अधर्म के मार्ग के तरफ गति शील करता है.

संसार में व्यक्ति व्यवहार, वाणी आचरण, चिंतन से अपनी पहचान तय करता है. सभी लोग के लिए यह तय करना जरुरी है कि हमने परिवार को समाज का देश को क्या दिया. वही यह तय करना जरूरी है कि हमें घर परिवार, समाज और पूर्वजो से क्या मिला है.

भारत महान संस्कृतियों का देश है. अगर व्यक्ति इन संस्कृतियों से भी प्रेरणा ले ले तो भी बड़े व्यक्तित्व का मालिक बन जायेगा.

0Shares

Chhapra: छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर आमी के समीप एक बुजुर्ग से पैसे छीनने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर बुजुर्ग द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन दिया गया है.

दिघवारा थाना क्षेत्र के चौहान पट्टी निवासी शिवकुमार तिवारी द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि वह अपने भतीजे रजनीश के साथ बैंक से 70 हजार रुपये की निकासी कर दोपहर के 3 बजे वापस आ रहे थे.

इसी बीच आमी द्वार के समीप पहले से घात लगाए दो बाइक सवार अपराधियों बैग छीनकर रफूचक्कर हो गए. बैग में निकासी के 70 हजार रुपये सहित ATM, पासबुक, पैन कार्ड के अलावा कई अन्य जरूरी कागजात थे.

श्री तिवारी ने बताया कि पैसे की निकासी को लेकर वह सुबह 11:00 बजे बैंक गए थे लेकिन बैंक में राशि नहीं होने की बात कह कर कैशियर द्वारा उन्हें 3:00 बजे बुलाया गया था. जिसके बाद वह राशि की निकासी कर ऑटो से वापस घर आ रहे थे. जिसके बाद यह घटना घटित हुई.

उधर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

0Shares