मांझी के कई घाटों का एसपी और डीएम किया निरीक्षण

मांझी के कई घाटों का एसपी और डीएम किया निरीक्षण

Manjhi: सारण के डीएम हरिहर प्रसाद तथा एसपी हरिकिशोर राय ने मांझी के प्रसिद्ध राम घाट तथा बैरिया घाट का निरीक्षण किया. पदाधिकारी द्वारा राम घाट पर विधिवत फीता काटकर छठ घाट का उद्घाटन किया. इस अवसर पर अपने सम्बोधन में डी एम ने छठ पूजा की आध्यात्मिक तथा पारंपरिक महत्व की चर्चा की तथा उक्त पर्व को शुद्धता का पर्याय बताया.

एसपी ने कहा कि उत्सव के इस माहौल में सबके चेहरे पर मुस्कान बनी रहे इसके लिए समाज के सभी वर्ग के लोग सुरक्षा के दृष्टिकोण से सजग रहें. छठ घाटों पर कही अब्यवस्था उत्पन्न न हो इसके लिए स्थानीय पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए.

इस मौके पर एडीएम अरुण कुमार सिंह, सीओ सिद्धनाथ सिंह, बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा, थानाध्यक्ष अनुज कुमार पाण्डेय, उमाशंकर ओझा, मुखिया संतोष पहलवान, रंजन शर्मा, ललन यादव, गोपाल शर्मा, सौरभ सन्नी, फन्नी यादव, लौजी सिंह, माधव सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में सदस्य व दुकानदार मौजूद थे.

0Shares
Prev 1 of 235 Next
Prev 1 of 235 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें