Amanaur: पूरक पोषण के अंतर्गत प्रोटीन की आवश्यकता को पूरा करने के लिए MDM योजना तहत सरकारी स्कूल के बच्चे को शुक्रवार से मध्याह्न भोजन के साथ साथ अलग से अंडा वितरण किया गया.

अण्डा वितरण के पहले दिन ही गुरुजी की पॉकेट ढीली होती दिख रही है.वही कई विद्यालयों में कागज़ों पर छात्रों के बीच अंडे को बाटकर इसकी शुरुआत कर दी गयी.

हालांकि जहाँ के छात्रों को अंडा मिला वह काफी खुश थे.

मालूम हो की सरकार की घोषणा के तुरंत बाद से ही बाजार में अंडे का भाव बढ़ गया. जहाँ सरकार की ओर से शिक्षको को एक अंडे का पांच रुपए मिलता है. जबकि बाजार में कीमत छः से सात रुपया हो गया है. जबकि एक पट्टी लेने पर ग्यारह सौ से बारह सौ लग रहे है. जहाँ एक अंडे का कीमत पांच रुपया 30 पैसा लगभग हो रहा है.

कई शिक्षको का कहना है कि विद्यालय में नामांकित बच्चो के साथ साथ दर्जनों छोटे बच्चे आते है. उन्हें भी ग्रामीणों के डर से देना पर रहा है. शिक्षक सोच में पड़े है कि आखिर इसकी भरपाई कहा करेंगे.

प्रखंड के मध्य विद्यालय खोड़ी पाकर गोबिंद, प्राथमिक स्कूल अमनौर अगुआंन, प्राथमिक स्कूल ढोरलाही कैथल, प्राथमिक स्कूल अमनौर अगुआंन ब्राह्मण टोली समेत दर्जनों स्कूलों में अंडे का वितरण किया गया.कई बच्चे खाना खाने के बाद अंडा घर ले जाते देखे गए.

इस योजना से स्कूल में बच्चों की अधिक उपस्थिति देखी गई.

0Shares

Chhapra: युवा नेता हरेश कुमार उर्फ मनोहर यादव को युवा राष्ट्रीय जनता दल के जिला महासचिव बनाया गया है. वहीँ युवा राजद का सदर प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार यादव को बनाया गया है. इन दोनों युवा नेताओं के अध्यक्ष और महासचिव बनाने से युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई है. सैकड़ो लोगो ने दिया बधाई

छपरा बड़ा तेलपा निवासी युवा नेता लोकप्रिय हरेश कुमार उर्फ मनोहर यादव को राजद जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन ने प्रमाण पत्र देकर पार्टी के बेहतरी के लिए जिम्मा सौंपा. वही इस मौके पर दर्जनों पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे. पद को संभालने के बाद मनोहर यादव ने कहा कि जिला में पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.

पदभार सँभालने के बाद अजय कुमार यादव ने राजद सुप्रीमो lalu प्रसाद और युवा राजद जिलाध्यक्ष को धन्यवाद दिया. राजद कार्यकर्ताओं ने एक दुसरे को मिठाईयां खिला खुशी का भी इजहार किया.

0Shares

Chhapra: आगामी 15 से 30 नवंबर तक बीएलओ घर घर जाकर मतदाताओं को चिन्हित करने का कार्य करेंगे.

गुरुवार को इस कार्य से संबंधित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित किया गया.
समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी रौशन अली ने कहा कि आगामी 15 से 30 नवंबर तक मतदान स्तरीय पदाधिकारी घर-घर जाकर मतदाताओं को चिन्हित करने का कार्य करेंगे. इस दौरान उन्हें दी जाने वाली बुकलेट में अन्य कई सूचनाएं भी दर्ज भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

15 नवंबर से सभी बीएलओ मतदाता सूची में अंकित मतदाताओं के घर जाकर 18 वर्ष की उम्र की अहर्ता पूरी करने वाले लोगों को नाम जुड़वाने एवं मृत तथा दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं को नाम हटवाने के लिए जागरुक करेंगे.

उन्होंने कहा के विशेष रूप से इस अभियान के दौरान जिले में लिंगानुपात को बराबर करना है. साथ ही 2018 में 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवक युवतियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए प्रेरित करना तथा वर्ष 2019 में 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवक युवतियों को मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए प्रेरित करना है.

उन्होंने कहा कि नई दिशा निर्देश के अनुसार आवेदक 30 नवंबर तक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए बीएलओ एवं प्रखंड कार्यालय में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.

डोर टू डोर अभियान की प्रगति को लेकर सप्ताहिक रूप से निर्वाचन आयोग द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फीडबैक भी लिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि आगामी 21 नवंबर, 28 नवंबर एवं 3 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निर्वाचन आयोग द्वारा सप्ताहिक प्रगति की समीक्षा की जाएगी.

0Shares

Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हिरानीबाग गौशाला के समीप एक घर मे गुरुवार की सुबह 7:30 बजे सिलिंडर फटा गया. सिलिंडर फटने से गृहस्वामी अमर राय की पत्नी को हल्की चोट आई है और संपत्ति का ज्यादा नुकसान हुआ है. सिलिंडर फटने के बाद घर मे आग लग गयी और घर के सामान जलकर खाक हो गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिलिंडर बुधवार को भरा हुआ आया था जो आज सुबह खाना बनाने के लिए लगाया गया था. थोड़ी देर बाद गैस सिलिंडर फट गया. धमाके की आवाज के बाद आस पास के लोग इकट्ठा हो गए और घर मे लगी आग को बुझाने का प्रयास करने लगे. आग बुझने तक सब जलकर खाक हो गया था.

0Shares

Chhapra:  विशाखापत्तनम में आयोजित 15वीं राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सारण जिला टीम का चयन कर लिया गया है. टीम की घोषणा एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ सारण के सचिव गजेंद्र कुमार सिंह ने की.

उन्होंने बताया कि टीम में अंडर 14 बालक वर्ग के 100 मीटर में अदित्य कुमार, 600 मीटर में अर्जुन कुमार प्रजापति तथा लांग जंप में कुंदन कुमार भक्त, बालिका वर्ग के 100 मीटर में तान्या व अनन्या व हाई जंप में पिंकी का चयन किया गया है, जबकि अंडर 16 बालक वर्ग के 100 मीटर में अमन कुमार सिंह, 200 मीटर में राजा अली, 1500 मीटर में संतोष सिंह, लांग जंप में अभिषेक चौधरी व भाला में श्रीकांत, बालिका वर्ग के लांग जंप में रिचा सिंह व डिस्कस में सोनी कुमारी शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि टीम का चयन एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के नियमों के अनुसार अमनौर में संपन्न जिला प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है.

टीम का कोच निर्मल ठाकुर व मैनेजर चंदन सिंह को बनाया गया है. श्री सिंह ने बताया कि टीम की इंट्री, जिला मीट का रिजल्ट, खिलाड़ियों के जन्म प्रमाणपत्र व अन्य जरूरी कागजात एएफआई को भेजेने के साथ ही रेलवे रिजर्वेशन कराया जा चुका है.

ज्ञात हो कि 15 वीं नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट आगामी 24 से 26 नवंबर को विशाखापट्टनम में आयोजित की जाएगी.

 

0Shares

Gadkha: गड़खा थाना क्षेत्र के गड़खा गाँव में बाइक सवार तीन अपराधियों ने राजद प्रखंड युवा अध्यक्ष लड्डू मंसूरी के भाई काजू अली के मुंह में गोली मार दी. प्राप्त सुचना के मुताबिक गड़खा गाँव में कुछ लोग आपस में बकझक रहे थे. सी दौरान काजू अली उसी रास्ते से गुजर रहा था और उसने बहस को शांत कराने की कोशिश की. तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने काजू अली पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. जिस से एक गोली उसके मुंह में जा लगी.

घटना को अंजाम देकर बदमाश वहां से भाग निकले. जिसके बाद ग्रामीणों ने घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गड़खा लेकर आये. जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया.

वहीं घटना के बाद गड़खा थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने घटनास्थल पर पहुँच लोगों से जानकारी ली. जिसके बाद विभिन्न जगहों पर छापेमारी भी की गयी लेकिन कोई गिरिफ्तारी नही हुई है. घटना के बाद खुफिया विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. गड़खा डोरीगंज, अवतार नगर व भेल्दी थाना पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है.

 

0Shares

Doriganj: केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा जनकल्याण में चलायी जा रही पेंशन योजना गरीब व असहाय लोगों को एक सहारा सा है. लेकिन विभागीय बाबुओ के लापरवाही के कारण इन लाभुको को एक वर्षों से पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

वहीं लाभुक बैंक, स्थानीय जनप्रतिनिधीयो व प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा-लगा अपने को थका महसूस कर रहे है. चिरांद पंचायत के परशुराम मांझी, जमादार मांझी, रूकमीणीया देवी, तिलेश्वरी देवी, धनेश्वरी देवी, रामपति देवी, छठिया देवी, दिव्यांग आजाद पासवान मुसेपुर पंचायत के सिंगारो कुंवर, शत्रुध्न सिंह, नित्यानंद सिंह, कृष्णा कुंवर समेत सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों मे सैकड़ों लाभुको है.

जिन्हें पेंशन साल भर से उनके खाते में नहीं आ पाया है. लाभुको ने बताया कि इससे अच्छा तो हाथों हाथ पैसा समय पर मिल जाता था. जोकि इससे हमें सहारा मिलता था. लेकिन बैंक से पैसा मिलने की बात सरकार द्वारा कही गयी. जिसका नतीजा कई लाभुको का तो पैसा खाता पर आ जा रहा है, जबकि सैकड़ों लाभुक इस पेंशन राशि से आज भी वंचित है. इस संदर्भ में सदर बीडीओ बिनोद आनंद ने बताया कि संबधित पंचायतों के बचे लाभुको के खातों में राशि भेजी जा रही है.

0Shares

Sonpur: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला शुरू हो चुका है यह एशिया भर का सबसे बड़ा पशु मेला बाजार माना जाता रहा है. जिसको लेकर इन दिनों घोड़ा बाज़ार में  रौनक बढ़ गयी है.

छपरा से सोनपुर मेला लायी गयी यह घोड़ी इन दिनों लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. मारवारी नस्ल की इस घोड़ी की लम्बाई 65 इंच है. दिखने में बेहद खूबसूरत और दौड़ते समय में हवा से बातें करती है. घोड़ी के मालिक अशोक राय बताते हैं कि लोग इसे रानी कहकर बुलाते हैं. मारवारी नस्ल बहुत कम पाया जाता है. इस नस्ल की मांग भी ज्यादा होती है. इसके रख रखाव में प्रतिदिन हजारों रूपए खर्च हो जाते हैं. इसकी कीमत भी हैरान कर देने वाली है. इस घोड़ी की कीमत 25 लाख रूपए रखी गयी है.

0Shares

Mashrakh: जीएसटी के बारे में व्यापारियों को जागरूक करने के उद्देश्य सेल टैक्स विभाग द्वारा व्यापारियों की एक बैठक आयोजित की गई.

ओम रूद्र मार्बल के परिसर में आयोजित इस बैठक में क्षेत्र के व्यापारियों के बीच सेल टैक्स अधिकारी द्वारा जीएसटी के लाभ को बताते हुए उसके प्रयोग का आह्वान किया गया.

बैठक को संबोधित करते हुए सेल टेक्स आयुक्त पंकज कुमार ने कहा कि GST संख्या सभी व्यपारियों के लिए आवश्यक है.

उन्होंने कहा कि छोटे से लेकर बड़े व्यापारी के लिए जीएसटी में अलग अलग स्लैब बने हुए है जिसका वह उपयोग कर सकते है. उन्होंने GST के बारे में विस्तृत चर्चा की.

वही व्यापारियों को सहायक आयुक्त शंकर शर्मा द्वारा इसके उपयोग के दौरान आने वाले व्यवधानों के निदान को बताया गया.

बैठक में मुख्य रुप से रूपेश सिंह, मुकेश सिंह, राजेश कुमार, आनंद कुमार सहित सेल टैक्स विभाग के राजेश कुमार सिन्हा, कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव सहित दर्जनों व्यवसाय शामिल थे.

0Shares

Isuapur: बिहार परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ सारण की बैठक इसुआपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अचितपुर में आयोजित की गई.

बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों द्वारा सर्वसम्मति से परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के इसुआपुर इकाई का गठन किया गया.

नवगठित इकाई में अध्यक्ष अशोक कुमार यादव, उपाध्यक्ष धुरेन्द्र कुमार सिंह, शोभा कुमारी, महासचिव जितेंद्र कुमार राम, सचिव अजय कुमार, संयोजक कवीश्वर राम, कोषाध्यक्ष राजकुमार राम एवं मीडिया प्रभारी मोहम्मद एहसान को नियुक्त किया गया.

बैठक की अध्यक्षता मध्य विद्यालय इसुआपुर के प्रधानाध्यापक चुन्नीलाल साह ने की.

इस अवसर पर अपने संबोधन में शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा नियोजित शिक्षकों के प्रति ठीक नहीं दिख रही है. दोनों न्यायालय के निर्णय के बावजूद भी शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन नहीं मिल रहा है.

श्री सिंह ने कहा कि सरकार के उदासीन रवैया के प्रति राज्य इकाई ने प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर ब्रजवासी के नेतृत्व में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है.

हालांकि अभी तक सरकार ने अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है. लेकिन परिवर्तनकारी शिक्षक नियोजित शिक्षकों की हक की लड़ाई के लिए लड़ता रहेगा.

बैठक में ओम प्रकाश गुप्ता, मुशा कलीम, द्वारिका नाथ तिवारी सहित सैकडों शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे.

0Shares

मशरक: महाराजगंज-मशरक नई रेल परियोजना पर जल्द ही ट्रेनें दौड़ेंगी. गोरखपुर से आय रेलवे के मुख्य अभियंता ने सोमवार मीट्टी भरकर कार्य का शुभारम्भ कर दिया. बताया जा रहा है कि मार्च 2018 तक इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन शुरू हो जायेगा. सोमवार को बहरौली कोठी से केवलपूरा तक मिट्टी भराई का कार्य शुरू हो गया. अधिकारीयों का कहना है कि लाइन बिछाने के कार्य मार्च 2018 तक पूरा कर लिया जायेगा.

बताते चलें कि महाराजगंज से मशरक तक बिछने वाली रेल पटरी का निर्माण कार्य वर्षों से बंद पड़ा था. जिसमें भूमी अधिग्रहण को लेकर जमीन मालिकों और रलवे प्रशासन में तल्खी चल रही थी. इस वजह से लाइन बिछाने का कार्य ठप्प हो गया था. जिसके बाद बहरौली पंचायत के मुखिया अजित सिंह के लंबे प्रयास के बाद यह मामला भी सुलझा लिया गया है.

कार्य पूरा होने के बाद 16मार्च को निरिक्षण के बाद उद्घाटन की तिथि भी घोषित कर दी जायेगी.

0Shares

Amnaur: आज के समय अंग्रेजी व् कंप्यूटर के बगैर शिक्षा अधूरा है, कौशल एक कला है किसी कला में दक्ष होने से व्यक्ति स्वयं रोजगार पैदा कर सकता है. उक्त बातें पूर्व विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह ने सोमवार को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत कंप्यूटर ट्रेनिग सेंट का उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि अपने छमता का थोड़ा सा भी प्रयोग किसी एकल क्षेत्र में करने से खुद सफल हो जाते है. ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के कंप्यूटर ट्रेनिग सेंटर मिल के पत्थर साबित होगा. विशिष्ट अतिथि पूर्व अमनौर थाना अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने कहा कि युग बदल रहा है, कंप्यूटर का ज्ञान होना छात्रों के लिए अतिआवश्यक है. इसके पूर्व मुख्यातिथियों के द्वारा फीता काटकर सेंटर का उद्घाटन किया गया.

कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया. सेंटर के निदेशक आनंद सिंह ने आए अतिथियों को अंग वस्त्र व् फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इन्होंने बताया कि सेंटर पर कंप्यूटर सम्बंधित सभी प्रकार के ट्रेनिग निःशुल्क दी जायेगी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुखिया सतेंद्र राम, विजय विद्यार्थी, सतेंद्र सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार कुशवाहा, हरेश सिंह, जनक तिवारी, नवींन पूरी, महेश प्रसाद गुप्ता, रितेश कुमार शर्मा, मुख्य रूप से शामिल थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश कुमार सिंह व् मंच संचालन पंकज कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन नीरज कुमार शर्मा ने किया.

0Shares