Chhapra: एकमा थाना क्षेत्र के भोरहोपुर गांव में अपने बुआ के घर छठ पूजा देखने आये 18 वर्षीय युवक सहित दो की सरगट्टी तलाब में डूबने से मौत हो गई. घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर कराह गांव निवासी वृजकिशोर सिंह के 18 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार अपने एकमा थाना क्षेत्र के भोरहो पुर गांव के गणेश सिंह (फूफा) के घर छठ पूजा देखने आया था.

जो अपने एक दोस्त भोरहोपुर गांव निवासी अशोक सिंह के 14 वर्षीय पुत्र आर्यन सिंह के साथ उक्त गांव के सरगट्टी तलाब स्थित छठ घाट पर पूजा देखने गया था पैर फिसल जाने के कारण तलाब में गिर पड़ा बचाने के बावजूद दोनों की डूबने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

दो युवकों की मौत से छठ पूजा मनाने आये ग्रामीण और व्रतियों में काफी मायूसी देखि जा रही है.

0Shares

Chhapra/Revelganj: रिविलगंज के जखुआ में बुधवार को विधायक मद से बने छठ घाट का उद्घाटन छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने किया. चार लाख 65 हजार की राशि से बने जखुआ गॉव में छठ घाट के निर्माण के बाद स्थानीय लोगों में प्रसन्नता भी दिखी.

बताते चलें कि गॉव में छठ घाट के अभाव के कारण महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. पूर्व में ही महिलाओं ने अपने समस्या से स्थानीय विधायक को अवगत कराते हुए छठ घाट निर्माण की मांग की थी. जिसके बाद विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने जखुआ गॉव को प्राथमिकता में रखते हुए छठ घाट निर्माण की अनुशंसा विधायक कोटे की राशि चार लाख पैसठ हजार से कराने के लिए प्रशासन को भेजा था.

इधर छठ घाट उद्घाटन के लिए पहुंचे विधायक का स्वागत स्थानीय लोगों ने पूरे उत्साह के साथ किया. इधर घाट उद्घाटन के दौरान जहां काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे. वहीं भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, राजेशनाथ प्रसाद, राजेश फैशन, विधायक समर्थक दिलीप चौरसिया, अरूण राय, राजू कुमार, गामा सिंह, निरंजन समेत कई समर्थक मौजूद थे.

0Shares

Doriganj: सदर प्रखंड के खलपुरा घाट खतरों से खाली नहीं था. जबकि इस घाट पर भी हजारों की संख्या में नौवाडीह, जलालपुर, खलपुरा बाला, खलपुरा कमाला, विशेनटोला व विष्णुपुरा से व्रती हर साल इस घाट पर अर्ध्य देने आते हैं.

लेकिन जिला प्रशासन द्वारा घाट बनाना तो दूर घाट की सुधि भी लेने नहीं पहुंचा. जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि घाट खड़ा है अर्थात अरारनुमा है. वहीं पानी में प्रवेश करने पर कीचड़ है और उसके बाद बहुत गहरा पानी है. जिससे ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति नाराजगी दिखी.
वहीं व्रत सामने देख चंद्रमलेश्वर नाथ छठी पूजा समिति के सदस्यों ने घाट को सुगम बनाने व घाट पर जाने वाला रास्ते की सफाई अपने बूते कर डाली. वहीं लगभग तीन किलोमीटर रास्ते में ग्रामीण जीतन सिंह द्वारा रास्ते में मैट बिछाने, लाइट की व्यवस्था करने तथा घाट पर पंडाल व साउंड की व्यवस्था हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी निःशुल्क कर रहे हैं. वहीं अरारनुमा घाट की मिट्टी समिति के सदस्यो ने कुदाल से काट कर सुगम बना रहे हैं ताकि व्रतीयो को कोई परेशानी न हो. वहीं गहरे पानी से पहले बांस गाड़ी कर घेरा बनाने व नाव की व्यवस्था अपने तरफ से ही अर्ध्य के वक्त रहने की बात सदस्यों ने कही.

घाट की साफ सफाई में समिति के सदस्यों में अजय सिंह, संजय सिंह, पिन्टु सिंह, राजन सिंह, मनीष सिंह, जीतन सिंह, अजय महतो, सुदामा महतो,दीपु सिंह, उदय कुमार, भोला कुमार, मंजीत कुमार, राजेश्वर प्रसाद समेत कइ लोग शामिल थे.

0Shares

Manjhi: सारण के डीएम हरिहर प्रसाद तथा एसपी हरिकिशोर राय ने मांझी के प्रसिद्ध राम घाट तथा बैरिया घाट का निरीक्षण किया. पदाधिकारी द्वारा राम घाट पर विधिवत फीता काटकर छठ घाट का उद्घाटन किया. इस अवसर पर अपने सम्बोधन में डी एम ने छठ पूजा की आध्यात्मिक तथा पारंपरिक महत्व की चर्चा की तथा उक्त पर्व को शुद्धता का पर्याय बताया.

एसपी ने कहा कि उत्सव के इस माहौल में सबके चेहरे पर मुस्कान बनी रहे इसके लिए समाज के सभी वर्ग के लोग सुरक्षा के दृष्टिकोण से सजग रहें. छठ घाटों पर कही अब्यवस्था उत्पन्न न हो इसके लिए स्थानीय पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए.

इस मौके पर एडीएम अरुण कुमार सिंह, सीओ सिद्धनाथ सिंह, बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा, थानाध्यक्ष अनुज कुमार पाण्डेय, उमाशंकर ओझा, मुखिया संतोष पहलवान, रंजन शर्मा, ललन यादव, गोपाल शर्मा, सौरभ सन्नी, फन्नी यादव, लौजी सिंह, माधव सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में सदस्य व दुकानदार मौजूद थे.

0Shares

Doriganj (Digvijay singh bablu): सदर प्रखण्ड के कोटवाँपट्टी रामपुर पंचायत के चकिया गांव में एक नई परंपरा की शुरुआत करते हुए कंश का वध करते हुए पुतला दहन किया गया.

हिन्दू धर्म मे सदियों से दशहरा के अवसर पर बुराई पर अच्छाई की जीत के रुप मे रावण वध के कार्यक्रम का आयोजन पुरे देश मे किया जाता रहा है. लेकिन कंश वध का आयोजन नही किया जाता था.

सारण का चकिया वह गाँव है जिसने गोबर्धन पुजा के अवसर पर सोमवार को कंश वध का कार्यक्रम आयोजित कर एक नई परम्परा की शुरुआत कर दी है.

साथ ही इस कार्यक्रम का आयोजन हर वर्ष करने का निर्णय लिया है.

जिसमे भगवान कृष्ण एवं बलराम के द्वारा कंश का वध कराकर बुराई एवं अधर्म के अंत का संदेश दिया गया.

कार्यक्रम के आयोजक रामविनोद राय, ललन राय, राधा मोहन राय, विनय राय, मुखिया सुरेन्द्र प्रसाद यादव, उमेश राय ने बताया कि वर्षो से दशहरा के अवसर पर अधर्म पर धर्म की विजय के रुप मे रावण दहण का कार्यक्रम होता रहा है. हमलोगों ने सोचा की क्यो न बुराई एवं अधर्म के प्रतिक कंश वध का कार्यक्रम आयोजित कर एक नई परम्परा की शुरुआत की जाए.

जिसके बाद हम लोगो ने इस कार्यक्रम का आयोजन गोबर्धन पुजा के अवसर पर किया और यह हर वर्ष आयोजित किया जाएगा.

ज्ञात हो समिति ने इस आयोजन के अवसर पर राजद सुप्रिमो लालू यादव सहित बरहरा विधायक सरोज यादव, आरा विधायक डॉ अनवर आलम, संदेश विधायक अरुण यादव, एम एल सी राधा चरण सेठ, रणविजय सिंह, विधायक मुनेश्वर चौधरी, विधायक जितेन्द्र राय, विधायक राम विशुन लोहिया, सहित अनेक गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया था.

0Shares

Chhapra (Santosh kumar Banty): भारत भूमि सनातन धर्मावलंबियो व धार्मिक स्थलों का गढ़ है.ऋषि मुनियों की इस धरती पर धार्मिक केन्द्र व धार्मिक पर्यटन स्थल है जो विदेशी सैलानियों को भी मंत्र मुग्ध कर देता है.

बिहार के सारण जिले में कोठिया- नरांव स्थित प्रसिद्ध सूर्य मंदिर भी इन्हीं धार्मिक स्थलों में से एक है.

गड़खा प्रखंड के अवतारनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत छपरा-पटना मुख्य सडक मार्ग पर स्थित यह पौराणिक मंदिर जिले का एकमात्र ऐतिहासिक सूर्य मंदिर है.

जिला मुख्यालय से 18 किमी की दूरी पर स्थित यह सूर्य मंदिर प्रकृति की अनुपम छटा बटोरे हुए है. चारों तरफ से तालाब और उसमे भगवान सूर्य का यह मंदिर महापर्व छठ के दौरान विशेष रूप से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है.

मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है. जानकर बताते है कि पहले यह एक छोटा रामजानकी का मंदिर हुआ करता था.

यहां सप्तऋषियों के योग का केन्द था.जिससे इसका जुड़ाव अयोध्या, रांची, फतेहा, जलंधर आदि केंद्रों से रहा है.

यह स्थल 20 वी सदी के उत्तरार्द्ध मे वास्तविक रूप से फलना फूलना शुरू हुआ. श्रीश्री1008 श्री राम दास जी महाराज के आगमन के पश्चात सूर्य कुण्ड का उद्धार व सूर्य मंदिर का निर्माण कराया गया.

निर्मन के पश्चात आयोजित नौ कुण्डीय यज्ञ में देश के कोने-कोने से संत महात्मा व नागाओ का आगमन हुआ.

तब से दिनो दिन यहां की रौनकता बढती गई और वर्त्तमान समय मे यह एक स्थल पर्यटन स्थल के रूप मे विकसित होने के कागार पर है.

सूर्य उपासना के महापर्व छठ में यहाँ मेला लगता है. छठ पर्व में अर्घ्य देने के लिए जिले के शहरी क्षेत्र से लेकर मदनपुर, नराव, धनौडा, कोठिया,
चैनपुरवा, मुसेपुर, मौजमपुर, डुमरी, सप्तापुर, गोपालपुर सहित दर्जनो गांवो से छठव्रती सूर्य उपासना के लिए जुटते है.

महापर्व में आने वाले श्रद्धालुओं के विश्राम के लिए यहां रात्रि विश्राम हेतु धर्मशाला भी बना है.

0Shares

Chhapra/ Amnaur: बिहार के सबसे बड़े महापर्व छठ की रौनक नियोजित शिक्षकों के लिए फीकी रहेगी.सरकार के शिक्षा मंत्री द्वारा छठ के मौके पर वेतन भुगतान का आदेश शिक्षकों के साथ एक भद्दा मजाक साबित हुआ है.

महापर्व छठ पर भी वेतन नही मिलने के कारण शिक्षक आक्रोशित है.

सोमवार को जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंडों में आक्रोशित शिक्षकों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया.

जिला मुख्यालय में डीपीओं कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर रहे परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ छलावा करते हुए मज़ाक कर रही है.

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के सचिव द्वारा नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए पत्रांक 1038 दिनांक 17.10.17 को पत्र जारी करते हुए अक्टूबर माह का वेतन भुगतान 18 तक करने का निर्देश जारी किया गया था.
लेकिन जब वेतन मद में पैसा ही नही है तो इस तरह के पत्र को निर्गत करना नियोजित शिक्षकों के साथ मज़ाक ही है. उन्होंने कहा कि सरकार वेतन के मद में अविलंब राशि भेजे जिससे कि शिक्षकों को वेतन मिल सकें.

उधर अमनौर प्रखंड में सोमवार को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले एक बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता शिक्षक नेता नीरज कुमार ने की.

बैठक में छठ दीपावली जैसे महत्वपूर्ण पर्व पर वेतन नही मिलने से शिक्षक सरकार के विरुद्ध नाराज दिखे.

उन्होंने कहा कि सरकार विकास की झूठी राग अलाप रही है. वेतन भुगतान करने का झूठा निर्देश देकर वाह वाही लुटती है.

बिना किताब के बच्चे पढ़ने को मजबूर है, बिना वेतन के शिक्षक पढ़ाने को मजबूर है. सरकार को चाहिए था कि बिना बाल बच्चे वाले शिक्षक बहाल कर कार्य लेना चाहिए. जिसे अर्थ से कोई लेना देना नही रहे.

एक तो कम वेतन मिलता है, वह भी समय से नही, घर में पूजा सामग्री, बच्चो के कपड़े की खरीददारी, समझ में नही आता शिक्षक क्या करें.

बैठक में प्रभात कुमार सिंह, चमन तिवारी, विश्वकर्मा शर्मा, नरेंद्र शर्मा, हरेश्वर सिंह, अजय चौहान, शम्भू नाथ प्रसाद, अनिल सिंह, नविन पूरी समेत दर्जनों शामिल थे.

0Shares

Amnaur: चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो बाइक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर छपरा जेल भेज दिया. थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चोर स्थानीय थाना क्षेत्र के रहीमपुर निवासी अशोक कुमार राय व धनन्जय राय  बताया जाता है. जिसको पुलिस ने रसूलपुर में बाइक जाँच के दौरान गिरफ्तार किया.

पुलिस ने बताया कि जैसे ही बाइक रोकने को कहा दोनों बाइक लेकर भागने लगे, पुलिस को ज्यादा शक हुआ जिसपर उनका पीछा करते हुए उन्हें धर दबोचा गया.जिंसके बाद उन्होंने गाड़ी का कागज मांगने पर नही दिया गया.

पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर जाँच में जुट गई. पुलिस अनुसंधान में पता चला कि बरामद बाइक नंबर BR04R/4051 मढौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी मो इस्सार का बताया जाता है.

जो दुर्गा पूजा के दौरान रसूलपुर गांव में मेला घूमने के दौरान चोरी हो गई थी. कांड संख्या 144/17 में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

अधिक संख्या में बाइक चोरी की घटना को लेकर पुलिस अभियान के साथ बाइक जाँच शुरू किया है. जिसके आलोक में पुलिस को एक उपलब्धि भी हासिल हो गई.

पूछ ताछ के दौरान दोनों बताया कि उक्त बाइक लग्नपुरा गाँव के नन्हकी राय, तारकेश्व राय से खरीदी गई थी. जिसका कागज बाद में देने को कहा गया था.

पुलिस अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छपेमारी कर रही है.

0Shares

Chhapra: भारतीय स्टेट बैंक के केपीएस मार्केट कोपा शाखा में एटीएम मशीन तथा पासबुक प्रिन्टर मशीन का उद्धघाटन महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय महाप्रबंधक आनन्द विक्रम ने दोनों मशीनों का फीता काट कर तथा दीप प्रज्वलित कर उद्धघाटन किया.

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा भारतीय स्टेट बैंक भारत की सबसे बड़ी बैंक है कोपा में शाखा खोलकर व्यवसायियों तथा आम नागरिकों को बहुत बड़ी राहत मिली है.

एसबीआई ने इस शाखा में एटीएम मशीन तथा आॅटोमैटिक पासबुक प्रिन्टर मशीन का उद्धघाटन करा कर कोपा की जनता को दीपावली और छठ का तोहफा देने का कार्य किया है.

कोपा की जनता को अब पैसा निकालने के लिए दुसरी जगह नहीं जाना पड़ेगा बल्कि दुसरी जगह के लोग भी यहाँ आकर पैसा निकाल सकते है.

सासंद सीग्रीवाल ने क्षेत्रीय महाप्रबंधक से जलालपुर, धुबवल बाजार, रसुलपुर आदि कई जगहों पर स्टेट बैंक की शाखा खोलने की गुजारिश की.

क्षेत्रीय महाप्रबंधक आनन्द विक्रम ने अपने सम्बोधन में कहा कभी भी बैंक अपने ग्राहकों से एटीएम का नम्बर तथा पिन नहीं माँगती है. आप कभी भी किसी को भी अपना एटीम का पिन तथा नम्बर नहीं बतावें.

कोपा के व्यावसायियों को नवम्बर माह में कोपा शाखा द्वारा ऋण मुहैया कराया जाएगा.

भाजपा नेता व रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा केन्द्र सरकार द्वारा व्यवसायियों के लिए मुद्रा लोन की घोषणा की गई है.

जिसमें किसी भी गारन्टर की जरूरत नहीं है और न ही किसी प्रकार के गारन्टी की जरूरत है तथा इस लोन में सबसे कम ब्याज लगता है.

क्षेत्रीय महाप्रबंधक से निवेदन किया मुद्रा लोन के अन्तर्गत व्यवसायियों को लोन मुहैया कराया जाए.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कन्हैया प्रसाद सिंह ने की. आगत अतिथियों का स्वागत कोपा के शाखा प्रबन्धक गोस्वामी जी ने किया.

कार्यक्रम का संचालन श्याम बिहारी अग्रवाल और धन्यवाद ज्ञापन अमरजीत सिंह ने किया.

इस अवसर पर सिन्कु परेरा सी एम एडमिन, पंकज कुमार एटीएम इंचार्ज, दिनेश सिंह शिक्षक नेता, संतोष सिंह, अमर सिंह, राजेश तिवारी, नागेन्द्र मिश्रा, गुड्डू चौधरी, अरविन्द पाण्डेय, बच्चा राय, उमेश सिंह, माधुरी सिंह, रामा शंकर मिश्र शान्डिल्य, श्रीकान्त पाण्डेय आदि मुख्य रूप से सम्मिलित हुए.

0Shares

Chhapra: महापर्व छठ के अवसर पर जिला प्रशासन घाटों पर सुविधा और सुरक्षा को लेकर सजग दिख रहा है. जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने सोनपुर के सभी छठ व्रतियों से अनुरोध किया है कि वे सोनपुर-दीधा पुल के आस-पास के इलाके में छठ महापर्व न करें क्योकि यह इलाका असुरक्षित है.

जिलाधिकारी ने कहा कि पहलेजा घाट, सबलपुर गाँव, कालीघाट एवं सोनपुर पुल घाट पर जिला प्रशासन सारण की ओर से व्यापक प्रशासनिक तैयारी की जा रही है. सभी छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे पहलेजा घाट, सबलपुर गाँव, कालीघाट एवं सोनपुर पुल घाट पर व्रत करें तथा भगवान भाष्कर को अर्ध्य दे. जिला प्रशासन सभी छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को हर तरह की सुविधा मुहैया कराने के लिए कटिब्द्ध है.

जिलाधिकारी ने बताया कि 22 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक सारण एवं अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर के साथ संयुक्त रुप से किये गये छठ घाटों के निरीक्षण के बाद पाया गया कि सोनपुर-दीधा पुल के आस-पास का स्थानों छठ पूजा हेतु असुरक्षित है.


 

0Shares

Doriganj: गत दीवाली की पूर्व संध्या पर अवतार नगर थाना क्षेत्र के रामगढा पकवा ईनार के समीप हुई बाईक लूटकाण्ड के मामले एक अपराधी को गिरफ्तार कर 72 घंटे के अन्दर मामले का उदभेदन करने मे स्थानीय पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.

पुलिस सूत्रो के मुताबिक गिरफ्तार अपराधी नवनीत पाण्डेय इस लूटकाण्ड का मुख्य सरगना था. जिसे खुफिया रिपोर्ट के आधार पर देर रात छापेमारी कर पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार किया. जिसकी निशानदेही पर इस लूटकाण्ड मे संलिप्त उसके अन्य साथियो के ठिकाने पर पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस पूछताछ के दौरान उसने इस लूटकांड मे अपनी संलिप्तता कबूल करते हुए पुलिस के समक्ष अपने दो अन्य साथियो के नामो का भी खुलासा किया. जिसमे रामगढा निवासी सावन महतो व मुन्ना कुमार का नाम शामिल है.

पुलिस के मुताबिक उसके द्वारा अपने साथियो के बताए ठिकानो पर पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई. जिसके दौरान अभियुक्त वहाँ से बच निकले किन्तु अपराधियो के द्वारा लूटी गई हीरो होण्डा स्पेलेन्डर बाईक पुलिस ने उसके घर से बरामद कर लिया

थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान नवनीत ने पूर्व के दिनों में हुई बाइक लूटकांड में अपनी व अन्य साथियों की संलिप्तता की बात स्वीकार किया है. नवनीत के बताये गए ठिकानो व अन्य साथियों के यहां भी छापेमारी की गयी. जिसमें उसके अन्य साथी रामगढा निवासी सावन महतो व मुन्ना कुमार फरार हो गए किन्तु उसके दरवाजे से एक चोरी की हीरो होंडा स्पलेंडर बाइक बरामद की गयी. वहीं दीपावली के पुर्व संध्या में मुरा निवासी अभिनंदन कुमार की बाइक, मोबाइल, गले का लाॅकेट व बैग पकवा इनार के पास से लूटने की बात भी स्वीकार की. लूट की बाइक को बेच देने की पुष्टि की.

0Shares

Manjhi: प्रखंड के अंतर्गत सरयू नदी के किनारे मिटटी कटाव के बाद खतरनाक हो चुके छठ घाटों की मरम्मती, समतलीकरण और सफाई का काम रविवार को शुरू हो गया. छठ पूजा समिति के तत्वावधान में लोजपा नेता केशव सिंह के सहयोग से स्थानीय राम घाट पर मरम्मती और समतलीकरण का काम शुरू हुआ.

जिसमें एक जेसीबी को भी लगाया गया है. वहीं हाथ में कुदाल और फावड़ा लेकर कई युवक काफी उत्साह के साथ घाट की मरम्मती में लगे रहे. रामघाट पूजा समिति के सदस्य गोपाल शर्मा, रंजन शर्मा, ललन यादव, मोती यादव, लवजी सिंह ,माधव सिंह आदि ने बताया कि यहाँ सबसे ज्यादा संख्या में छठ व्रती और श्रद्धालु जुटते हैं. इस घाट की मरम्मती , समतलीकरण व बैरेकेटिंग के बाद प्रतिवर्ष की भांति छठ पर्व पर सजाया संवारा जायेगा.

उधर मांझी पूर्वी पंचायत के मुखिया नवरत्न प्रसाद उर्फ संतोष पहलवान के नेतृत्व में बैरियां घाट की मरम्मती व समतलीकरण का कार्य हुआ. मुखिया ने बताया कि छठव्रतियों की सुविधाओं पर हर सम्भव ध्यान दिया जा रहा है. मौके पर गुंजन यादव, राज किशोर यादव, विनय यादव, अजय यादव, नागेंद्र ठाकुर आदि मौजूद थे.

0Shares