मढौरा: थाना क्षेत्र के टेहटी में देर संध्या एक व्यक्ति को अपराधियों ने घर के पास गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. जख्मी को परिजन अस्पताल लेकर जाते इसके पहले ही उसकी मौत हो गई. मृतक सिहोरिया निवासी कामेश्वर राय बताया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार कामेश्वर राय अपने टेहटी बरदहीयां वाले मकान में बैठे थे.

इसी दौरान एक बाइक पर तीन सवार पहुचें पहले कामेश्वर राय को आवाज दी. कामेश्वर राय के पहुँचने पर सामने से एक एक कर चार गोली दाग दी.

गोली लगने से कामेश्वर राय बुरी तरह से जख्मी हो गए जिनकी थोड़ी देर बाद मौत हो गई.

घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष हीरालाल प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर तहकीकात शुरू कर दी है.

0Shares

Chhapra: जिले के शिक्षकों को जल्द ही वेतन मिलने जा रहा है. शुक्रवार को शिक्षकों के वेतन विपत्र पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दिलीप कुमार सिंह द्वारा हस्ताक्षर कर दिया गया.

सारण जिला परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह एवं विकास कुमार के सहयोग से सितंबर माह के वेतन विपत्र पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने हस्ताक्षर किया है.

वेतन पत्र पर हस्ताक्षर के बाद उसे बैंक में भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

आशा जताई जा रही है यह गाना सोमवार को शिक्षकों का वेतन सितंबर माह का जारी कर दिया जाएगा.

बताते चलें कि राशि की कमी को लेकर पिछले कई महीनों से शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है. छठ और दीपावली जैसे त्योहारों में भी शिक्षकों को वेतन नसीब नहीं हुआ. विगत दिनों राज्य सरकार ने वेतन मद में पैसे निर्गत किए हैं जिससे 2 महीने का वेतन शिक्षकों को मिलेगा.

0Shares

Chhapra: अंतराष्ट्रीय संस्था लियो क्लब छपरा 26 नवम्बर दिन रविवार को स्थानीय शंकर दयाल सिंह कॉलेज परिसर में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है. जिसमे विभिन्न्न विद्यालयों, कॉलेज एवं कोचिंग संस्थान के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे.

उक्त आशय की जानकारी देते हुए अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी की जा चुकी है, परीक्षा जूनियर और सीनियर के आधार पर दो पाली में होगी.

परीक्षा नियंत्रक साकेत श्रीवास्तव ने बताया कि परिणाम की घोषणा 3 दिसम्बर को कर दी जायेगी और विजेता प्रतिभागियों को उस दिन सम्मानित भी किया जायेगा.

लियो क्लब द्वारा आयोजित परीक्षा में विभिन्न प्रकार के पुरस्कार जैसे लैपटॉप, टैबलेट, मोबाइल फ़ोन के अलावा अन्य बहुत से पुरस्कार रखे गए हैं जो विजयी होंगे उन्हें वो प्रदान की जायेगी.

0Shares

डोरीगंज: स्थानीय थाना क्षेत्र के तिवारी घाट से स्थानीय पुलिस ने ने बालू लदे दो ट्रैक्टर एवं एक ट्रक को जब्त किया है.

थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद ने बताया कि गुप्त सुचना पर छापेमारी के क्रम मे तिवारी घाट से दो बालू लदे ट्रैक्टर एवं एक ट्रक को जब्त किया गया है.


पुलिस को देख चालक फरार हो गए. तीनों वाहनों के चालक एवं मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

0Shares

डोरीगंज: सदर प्रखण्ड के महाजी दियरा मे हुई अगलगी की घटना मे 20 घर जलकर राख हो गए. घटना वृहस्पतवार रात्री 8 बजे की है बतायी जा रही है जब अचानक रामकुमार साह के  घर मे सिलिण्डर मे आग पकड़े के बाद सिलिण्डर ब्लास्ट कर गया और घर मे आग पकर लिया और देखते देखते आग इतनी तेजी से फैला की आस पास के बीस घरों को अपने चपेटे मे ले लिया. गाँव मे ही एक श्राद्ध कर्म होने के कारण सभी लोग भोज खाने गए हुए थे.

आग की लपटों को देख सभी ग्रामीण भागे भागे आए और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक आग आग इतनी तेजी से फैल चुकी थी कि सभी 20 घर के सभी समान जलकर राख हो चुके थे कुछ भी बचाया नही जा सका.

इस अगलगी की घटना मे रामकुमार साह, देवकुमार साह, जयकुमार साह, चंदन साह, निर्मल साह, दिनेश साह, दीपक साह, रमेश साह, निरज साह, अमीर ठाकुर, पंचम ठाकुर, छठीलाल ठाकुर, सुरज ठाकुर, युगेश्वर ठाकुर, राधिका ठाकुर, नितेश साह, युगेश्वर राय, शिवकुमार राय, महेन्द्र साह, सिंहासन साह के घर सहित सभी समान जलकर राख हो गए.

इसमे अमीर ठाकुर की लड़की की शादी अगले महिने होने वाली थी जिसके लिए उन्होंने गहने, बर्तन, कपड़े एवं19 हजार रुपए रखे हुए थे जो जलकर राख हो गए. पंचम ठाकुर के 20 हजार रुपए नगद भी जल गए.

इस घटना मे रामकुमार साह की बाछी भी जलकर मर गयी और उनके लड़के का हाथ जल गया. वही महेन्द्र साह की गाय जलने से जख्मी हो गयी. स्थानिय मुखिया उमेश राय ने मौके पर पहुँच परिजनों को ढ़ाढ़स बधाया एवं सभी अग्नि पीड़ितों के बीच एक एक पैकेट चावल, कम्बल, तिरपाल एवं चुरा मीठा का वितरण किया.

इस बाबत सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही सभी अग्नि पीड़ितों को राहत राशी एवं राहत समाग्री उपलब्ध करा दी जाएगी.

0Shares

Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय में पिछले दिनों सीनेट सिंडिकेट के बैठक का विरोध करने पर छात्र राजद नेताओ को जेल में बंद करने के विरोध में छात्र राजद जिला सारण इकाई ने सोनपुर के स्टेशन गेट चौक पर पुतला दहन किया.

कार्यक्रम स्थल पर आयोजित सभा का अध्यक्षता करते हुए छात्र राजद जिला सारण के जिलाध्यक्ष सोनू कुमार यादव ने कहा कि जे.पी.वी.वी ने पूर्णतः तानाशाही रवैया अख्तियार कर लिया है जिसका छात्र कड़ी निंदा करता है. छात्रों पर लाठीचार्ज एवं जेल भेजना पूरी तरह असंवैधानिक है. उन्होंने कहा कि वी.वी प्रशासन अगर जल्द से जल्द परीक्षा की तिथी घोषित नही करता है तो छात्र राजद क्रमबद्ध आंदोलन करने पर विवश हो जाएगा.

मौके पर आयोजित सभा को जिला सचिव अतुल राज, नगर अध्यक्ष-विनय भारती, प्रखंड अध्यक्ष-निखिल रॉय, रवि, नीरज, सूरज, मोनू, राजीव आदि छात्र नेताओं ने संबोधित किया.

0Shares

Chhapra: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की बेटी की शादी में भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा रहा. शादी को लेकर जलालपुर स्थित सांसद आवास पर सुबह से ही भाजपा नेताओं का आना जारी था.

दोपहर के समय सड़क मार्ग से होते हुए सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी एवं भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन सांसद की बेटी को आशीर्वाद देने पहुंचे. इस दौरान बिहार प्रदेश भाजपा के कई वरीय नेता भी मौजूद थे.

सभी नेताओं ने सांसद की बेटी को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की.

उधर उप मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर छपरा शहर से लेकर जलालपुर तक सुरक्षा एवं यातायात की चाक चौबंद व्यवस्था थी.

सभी चौक चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. जिससे कि किसी तरह की जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो सके.

0Shares

नगरा : खैरा थाना क्षेत्र जहानपुर गांव से बुधवार की रात्री खैरा थाना पुलिस ने चार लीटर शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया.

खैरा थानाध्यक्ष ने बताया की गुप्त सुचना मिली थी की गांव में शराब बिक्री किया जा रहा है जिसके आधार पर छापेमारी किया गया है.मौके से शराब सहित कारोबार को पकड़ लिया और उसे जेल भेज दिया गया है.

उक्त कारोबार जहानपुर का रुदल मांझी का पुत्र बिंदा मांझी बताया जाता हैं.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान एवं भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार हिंसा में निराश्रित हुए बच्चों की मदद के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के समन्वयक हरिश्चंद्र यादव के नेतृत्व में एनएसएस स्वयंसेवको द्वारा भिक्षाटन किया गया. इस अवसर पर प्रतिकुलपति एवं कुलसचिव ने दान देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

कार्यक्रम का उद्देश्य वैसे बच्चे जो हिंसा में निराश्रित हुए हैं शिक्षा से वंचित हैं उनकी मदद करना है. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर उमाशंकर यादव, प्रोफेसर सुधा बाला, महाविद्यालय निरीक्षक डॉ ओपी सिंह, पूनम सिंह, प्रोफेसर उषा यादव, प्रोफेसर अजय कुमार आशा रानी प्रोफेसर कन्हैया वर्मा प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह प्रोफेसर राम नारायण राय अध्यक्ष छात्र कल्याण ने बढ़चढ़कर सहयोग दिया.

 

इस अवसर पर स्वयंसेवकों में जगदम कॉलेज के रंजीत कुमार, प्रिंस कुमार, मकेशर पंडित सन्नी सुमन, नीतू कुमारी, ममता कुमारी आलोक कुमार, सतीश कुमार,
अनुराधा कुमारी आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

0Shares

Chhapra: रिविलगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप को पकड़ा है. साथ  ही इसमें संलिप्त 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग लगाई गई थी. जिसमे शराब कारोबारियों के द्वारा ट्रक से हरियाणा से ले आये जा रहे विदेशी शराब के खेप को पकड़ा गया. ट्रक से 287 कार्टून अंग्रेजी शराब को पकड़ा गया. ट्रक में इसके लिए अलग कंपार्टमेंट बनाया गया था. बरामद अंग्रेजी शराब की कीमत लगभग 20 लाख बताई जा रही है. इस मामले में ट्रक के चालक, उपचालक तथा एक अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

गिरफ्तार चालक उत्तरप्रदेश के मथुरा का राकेश सिंह, बरौली गोपालगंज का अखिलेश साव तथा कटहरी बाग छपरा निवासी जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि उक्त तीनों पर नये मध निषेध कानून के तहत रिविलगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. 

0Shares

Chhapra: स्थानीय सारण एकेडमी उच्च विद्यालय में बेसिक स्काउट मास्टर्स कोर्स का समापन शिविर का आयोजन किया गया.

समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य जिला आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद ने स्काउट गाइड को जिला स्तरीय रैली की तैयारी करने का आह्वान किया.

विगत 16 नवंबर से 22 नवंबर तक आयोजित इस शिविर में प्रधान आलोक रंजन और प्रशिक्षक त्रिवेणी कुँवर और उमाशंकर गिरी द्वारा कंपास, मैपिंग, पायनरिंग सहित अन्य विषयों पर जानकारी दी गयी.

इस शिविर में मंजू वर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: गुरुकूल पब्लिक स्कूल में वर्ग 6-10 तक भारत के शहीदों की याद में ‘देश के शहीद’ विषय पर पत्र-लेखन एवं वर्ग 1-5 तक पर्यावरण संरक्षण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसका पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल संस्थापक अध्यक्ष रोटरी सारण एवं विशिष्ट अतिथि अजय कुमार पुर्व अध्यक्ष रोटरी सारण विद्यालय के निदेशक संजीव कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से विजेताओं को पुरुस्कृत किया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा भारत को आजादी दिलाने में कई महा पुरूषों ने अपना बलिदान दिया है. हमें उन सभी महापुरुषों एवं बलिदानियों के बारे में पढ़ना चाहिए उनसे शिक्षा लेनी चाहिए, आज के दौर में पर्यावरण की जो हालत है सोचनीय है. यदि हम अभी से सचेत नहीं हुए तो इसका खामियाजा हमें तथा हमारी आने वाली पीढ़ी को अवश्य भुगतना पड़ेगा. इससे अच्छा है कि हम आज से ही पर्यावरण को शुद्ध करने दिशा में सार्थक प्रयास करें. बच्चों के बीच प्रतियोगिता कराने से बच्चों का मनोबल बढ़ता है. इसलिए समय-समय पर किसी न किसी विषय पर प्रतियोगिता होती रहनी चाहिए. अजय कुमार ने बच्चों को कहा कि शिक्षित बनकर देश के विकाश के लिए मेहनत करे. ताकि समाज का समुचित विकास हो सके.

वर्ग एक में प्रथम पुरस्कार कबीर गुप्ता द्वितीय पुरस्कार स्तुति रंजन तथा तृतीय पुरस्कार आशिष राज, वर्ग दो में अंशिका कुमारी तथा प्रिन्स कुमार व पलक कुमारी को, वर्ग तीन में रेयान, जीशान रजा,ऋति कुमारी को,वर्ग चार में वाज़िद खान, मौन्जा तलौत, प्रवीण कुमार को, वर्ग पाँच में सुधान्शु रंजन, विक्की कुमार, आयुशी सिंह को पुरस्कृत किया गया.

वर्ग छ: में चिराग वर्मा को प्रथम, सुप्रिया को द्वितीय, सौरभ शाही को तृतीय पुरस्कार, वर्ग सात में दिव्यांश गुप्ता, वजीहतुज जहरा, आलोक कुमार को, वर्ग आठ में श्रेया कुमारी, सोनाली, सुष्मिता भारती को, वर्ग नौ बी में राफिया कामिल, अनुष्का सिंह,तान्या मेहता को, वर्ग नौ ए में आदित्य राज, प्रियरंजन कुमार, अर्पित कुमार श्रीवास्तव को, वर्ग दश में स्नेहा गुप्ता, यू के मिश्रा, शशांक कुमार ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ.

इस अवसर पर स्वागत रोट्रैक्ट सारण के पुर्वअध्यक्ष श्रीराम कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के उप प्रभारी मनीष कुमार सोनी ने किया. कार्यक्रम का संचालन इंट्रैक्ट सारण अध्यक्ष श्याम जायसवाल ने किया. इस अवसर पर निदेशक गुरूकुल क्लासेस संजीव कुमार सिंह, रोट्रैक्ट सारण के पूर्व अध्यक्ष रवि शंकर, शुभम कुमार, दीपक कुमार सिंह, इन्ट्रेक्ट सारण से दिपु जायसवाल, आसिफ हुसैन, अभ्युदय आनन्द, दीपक कुमार, उत्कर्ष सैनी, अब्दुल बुघी, सुजल कुमार, हर्ष राज, शुभम कुमार, हर्ष प्रताप सिंह एवं अन्य ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया.

0Shares