मढौरा: थाना क्षेत्र के टेहटी में देर संध्या एक व्यक्ति को अपराधियों ने घर के पास गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. जख्मी को परिजन अस्पताल लेकर जाते इसके पहले ही उसकी मौत हो गई. मृतक सिहोरिया निवासी कामेश्वर राय बताया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार कामेश्वर राय अपने टेहटी बरदहीयां वाले मकान में बैठे थे.
इसी दौरान एक बाइक पर तीन सवार पहुचें पहले कामेश्वर राय को आवाज दी. कामेश्वर राय के पहुँचने पर सामने से एक एक कर चार गोली दाग दी.
गोली लगने से कामेश्वर राय बुरी तरह से जख्मी हो गए जिनकी थोड़ी देर बाद मौत हो गई.
घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष हीरालाल प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर तहकीकात शुरू कर दी है.