डोरीगंज: डोरीगंज मे प्रशासन द्वारा बालू उठाव के विरोध को लेकर बालु व्यवसायियों के द्वारा सड़क जाम एवं पुलिस पर पथराव को लेकर स्थानीय पुलिस ने कुल 512 नामजद सहित 300 अज्ञात लोगो पर भी प्राथमिकी दर्ज करायी है. वही दो दिनों मे 37 लोगो को गिरफ्तार किया गया है.

थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद ने बताया कि बालू व्यवसायियों द्वारा सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाने पुलिस पर पथराव करने एवं सड़क जाम करने के आरोप मे प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गत सोमवार को जहाँ 156 लोगो पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी वही मंगलवार को 356 लोगो पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है और दो दिनो मे करीब 300 अज्ञात लोगो पर भी प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है.

इसमे से कुल 37 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है बाकी लोगो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. साथ ही उपद्रव मे शामिल अन्य लोगो की पहचान की जा रही है.

ज्ञात हो कि गत सोमवार एवं मंगलवार को प्रशासन द्वारा जब्त बालु के उठाव का बालू व्यवसायियों द्वारा विरोध के क्रम मे रोड जाम एवं पुलिस के साथ झड़प हुआ था जिसके बाद पुलिस को लाठी चार्ज एवं आँसु गैस के गोले छोड़ने पड़े थे.

0Shares

Chhapra: लाल बालू के खेल में सारण जिला प्रशासन व स्थानीय बालू व्यवसायियों के बीच हुई झड़प में दर्जनों लोग घायल हो गए है. जिसमें पुलिसकर्मी भी शामिल है. बीती रात को पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक घरों में घुस कर बुजुर्ग, युवा, महिला व बच्चों की पिटाई के विरोध में सारण जिला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र राय के नेतृत्व में स्थानीय बालू व्यवसायी व आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा खलपुरा, भिखारी मोड़, लोदीपुर, तिवारी घाट व डोरीगंज थाना क्षेत्र के कई जगहों पर टायर जला सरकार विरोधी नारे लगाए गए तथा नीतीश कुमार मुर्दाबाद के भी नारे लगाये गए है.

राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को डोरीगंज के दरियावगंज घाट से बालू उठाकर पटना ले जाने के विरोध में बालू व्यवसायी व मजदूरों द्वारा छपरा-पटना तथा आरा छपरा पुल को जाम कर दिया. साथ ही भिखारी मोड़ के समीप टायर जलाकर सरकार विरोधी नारे लगाए. राज्य सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन द्वारा ट्रक पर बालू लोड कराया जा रहा था. जिसका विरोध स्थानीय बालू व्यवसायियों द्वारा किया गया. 

सड़क जाम की सूचना मिलने पर भारी संख्या में डोरीगंज थाना पर पुलिस बल व आला अधिकारियों का जमावड़ा हो गया. जिसके देख स्थानीय व्यवसायियों व मजदूरों में खलबली मच गई. जिसके विरोध में उग्र व्यवसायियों व मजदूरों ने आरा-छपरा पुल व छपरा-पटना मार्ग को अवरूद्ध कर दिया. कई सरकारी बसों व पत्रकार की मोटर साइकिल को भी क्षति पहुंचाया गया.

0Shares

Chhapra: युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया की मुहिम जन्मदिन के रंग फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के संग को आगे बढ़ाते हुए संस्था की युवा सदस्य एवं एनएसए स्वयंसेविका रितु रश्मि ने अपने जन्मदिन के अवसर पर दलित बस्ती उत्तरी दहियावां टोला के गरीब बच्चों के बीच वस्त्र एवं पाठ्य सामग्री बांटकर अपने व्यक्तिगत खुशी को सार्वजनिक खुशी में तब्दील करते हुए अपना जन्मदिन मनायी।

गरीब बच्चों के बीच अपना जन्मदिन मना कर रितु रश्मि ने कहा कि यहां के गरीब बच्चों के बीच अपना जन्मदिन मना कर जो खुशी मिली उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। इस अवसर पर संस्था के युवा सदस्यों में रंजीत कुमार, प्रिंस कुमार मकेशर पंडित आदि ने उपस्थित होकर उनको जन्मदिन की बधाइयां दी।

0Shares

डोरीगंज: बालूबंदी के बीच लाल बालू के काले कारोबार को लेकर पुलिस व कारोबारियो के बीच लम्बे समय से जारी धड़ पकड़ व लुका छिपी के इस खेल मे स्थिति तब बिगड़ गई जब सोमवार को पूरी तैयारी के साथ जब्त घाटो से बालू का उठाव करने पहँची पुलिस को देख बालू व्यवसायियो ने भी कमर कस ली. जिला प्रशासन की इस कारवाई से नाराज सैकडो की संख्या मे बालू व्यवसायी सड़क पर उतर आए और आरा छपरा पुल के समीप आगजनी कर दिन के साढे 11 बजे के करीब छपरा पटना मुख्यमार्ग को जाम कर दिया.

जिसके दौरान उक्त पथ पर वाहनो का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गए. आन्दोलनकारी व्यवसायियो के द्वारा मुख्यमार्ग जाम की सूचना पर मौके पर तैनात सुरक्षा बल के जवानो ने पहले संयम से काम लिया. आन्दोलनकारी व्यवसायियो से पुलिस शांतिपूर्ण वार्ता कर हल निकाले जाने की अपील करती रही तभी अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गई. एकाएक भगदड़ मच गई. जिस घटना मे डोरीगंज थानाध्यक्ष के सिर पर एक पत्थर लगा और उनके सिर फट गया. जिसके बाद भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग शुरू कर दिया.

सूत्रो के मुताबिक उग्र व्यवसायी भी पुलिस के साथ जूझते रहे स्थिति नियंत्रण से बाहर होता देख पुलिस को करीब 20 चक्र हवाई फायरिंग के साथ 5 आॅसू गैस के गोले भी दागे. 

इस दौरान दर्जनो पुलिस कर्मियो समेत आधे दर्जन के करीब आन्दोलन कारी व्यवसायियो की भी जख्मी होने की सूचना है. जिसमे दो आन्दोलनकारी व्यवसायियो को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए जाने की सूचना है. तनाव की स्थिति को देखते हुए  जिला पुलिस बल व सैप के जवानो के साथ सैकड़ो महिला व पुरुष बल के जवान घटना स्थल पर कैम्प कर रहे है. जिसकी लगातार मानिटरिंग सारण के पुलिस कप्तान हरिकिशोर राय व डीएम हरिहर प्रसाद के द्वारा जारी है.

0Shares

Chhapra/Baniyapur: राष्ट्रीय सेवा योजना लोक महाविद्यालय हाफिजपुर के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो० काशीनाथ राय के निर्देशानुसार स्वयंसेवको द्वारा नवसृजित प्राथमिक विद्यालय खेदू में आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया.

स्वयंसेवक अमित कुमार ने छात्राओं को मुंहतोड़ जवाब देने के गुर सिखाये. साथ ही मानव अधिकार के बारे में भी जानकारी दी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने इसका शुभारंभ किया.

इस कार्यक्रम में स्वयंसेवकों में आशुतोष कुमार, अमित कुमार, सुजीत कुमार, प्रीतम मिश्रा आदि दर्जनों ने भाग लिया.

0Shares

Chhapra: रिवीलगंज प्रखण्ड के इनई गांव निवासी विकास कुमार सिंह ने सेना में लेफ्टिनेंट बन अपना और अपने परिवार का मान बढ़ाया है.

विकास की तीन पीढ़ी सेना में शामिल होकर देश की सेवा में तत्पर है. उनके दादा रिटायर्ड ऑनरेरी कैप्टन स्व. राजाराम सिंह एवं उनके पिता रिटायर्ड सूबेदार मेजर विजय सिंह सेना में सेवा दे चुके है.

विकास के लेफ्टिनेंट बनने से उनके परिवार के साथ साथ गांव वालों में हर्ष है. गांव वालों ने बताया कि विकास सादगी में जीवन व्यतीत करते है और उनका गांव से लगाव रहा है.

उनके लेफ्टिनेंट बनने पर गाँव के लोगो में खुशी है. भाजपा नेता धर्मेन्द्र कुमार चौहान ने विकास को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी है.  

0Shares

Chhapra: शराबबंदी के बावजूद शादी समारोह में शराब पीना पुलिस वालों को महंगा पड़ गया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिख एक एएसआई समेत तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार एकमा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गाँव में वहां के दफादार जगदीश सिंह के यहाँ विवाह समारोह में शराब पीते एक वीडियो वाइरल हुआ था. वीडियो में दो पुलिसकर्मी शराब के नशे में दिख रहे थे. इ जहाँ बैठे थे उस कुर्सी के नीचे शराब की बोतलें बिखरी थी.

सोशल मीडिया पर वाइरल यह वीडियो सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय तक पहुंच गई. जांच करने के बाद वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मियों की पहचान एकमा थाना में पदस्थापित एएसआई परमानंद पासवान और सिपाही विवेक कुमार के रुप में हुई. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक ने दोनों के निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया है.

शराबबंदी के बाद शराब का विवाह समारोह तक पहुंचना और जिसपर इसके रोकथाम का दायित्व है उसके ही संलिप्त होने से लोग पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठा रहे है.

0Shares

गरखा: आये दिन खाता और एटीएम हैकर्स द्वारा पैसा निकालने का मामला सामने आता रहता है. तमाम कोशिशों के बावजूद पुलिस प्रशासन साइबर हैकर्स पर अंकुश नही लगा पा रही है. गुरुवार को डेरनी के एक आर्मी जवान के पिता के खाते से 4 लाख 64 हजार 790 रुपये निकलने का मामला प्रकास में आया है. प्राथमिकी डेरनी थाना में दर्ज कराई गई है.

गरखा ब्लॉक के ताहिरपुर गाँव के रहने वाले सूरजदेव सिंह के नाम से बैंक खाता है. सुतिहार एसबीआई शाखा जिसमे 4 लाख 67 हजार 290 रुपये 52 पैसा था. साइबर हैकरों ने इसकी निकासी 31 सितंबर से 6 दिसंबर तक खाते से अवैध निकासी की. इसी बीच खाता से जुड़ा हुआ मोबाईल नंबर 9199193205 हैकर्स द्वारा बंद करा दिया गया. खाताधारक के अनुसार, बैंक जाने के बाद पता चला कि खाते में मात्र 2584 रुपए 82 पैसे बचे है. सिम बंद होने के कारण रुपयों की निकासी की जानकारी खाताधारक को नही मिल पाया. जैसे ही खाता धारक को रुपयों की निकासी की जानकारी मिली, उनकी तबियत अचनाक खराब हो गयी और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

इसकी सूचना राजेश कुमार सिंह (पुत्र) को दी गई जो आर्मी में है और रांची में कार्यरत है. उन्हें भी बैंक जाकर पता चला की खाते में मात्र 2585 रुपए 82 पैसे है. बैंक द्वारा 8 खाताधारकों की जानकारी दी गयी. जिसमे रुपए ट्रांसफर किये गए है. इसकी जानकारी सारण पुलिस अधीक्षक को दे दी गयी है और उचित करवाई करने की मांग की गई.

0Shares

डोरीगंज: गरखा प्रखंड के गगनदेव नारायण सिंह उच्च विद्यालय धनौरा के प्रांगण मे राधेश्याम सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के सौजन्य से स्व सीता सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर मेधा छात्रवृत्ति सह कम्बल वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमे इलाके के मैट्रिक परीक्षा मे अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले तीन छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया.

जिसमे प्रथम पुरस्कार नराँव हाईस्कुल के मंजीत कुमार को, द्वितीय पुरस्कार धनौरा उच्च विधालय की छात्रा अंजली कुमारी एवं तृतीय पुरस्कार नराँव उच्च विद्यालय के छात्र अरुण कुमार को दिया गया. प्रथम पुरस्कार मे शील्ड एवं 25 सौ रुपए, द्वितीय पुरस्कार मे शील्ड एवं 21 सौ रुपए एवं तृतीय पुरस्कार मे शील्ड एवं 15 सौ रुपए प्रदान किया गया.

इन सभी छात्र छात्राओं को स्व राधेश्याम सिंह के पुत्र हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह के द्वारा पुरस्कृत किया गया. वही इस अवसर पर इलाके के तीन सौ निर्धनों के बीच कम्बल वितरण किया गया. समारोह के पुर्व आगत अतिथियों के द्वारा स्व राधेश्याम सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पन कर श्रधा सुमन अर्पित किया गया.

इस अवसर पर मुख्य रुप से पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश चक्रधारी शरण सिंह, न्यायमूर्ति अश्विनी सिंह, न्यायमुर्ति अनिल कुमार उपाध्याय, न्यायमुर्ति अंजना मिश्रा, वही छपरा न्यायालय के एडीजे वन अशोक कुमार गुप्ता, सीजेएम किशोरी लाल, एडीजे 8 अंजनी कुमार सिंह, एडीजे 10 वीरेन्द्र कुमार मिश्रा, सब जज वन उपेन्द्र कुमार सिंह, परिवार न्यायालय जज आर पी सिंह, विधान पार्षद विरेन्द्र नारायण यादव पुर्व मंत्री उदित राय, जदयु नेता बैजनाथ प्रसाद विकल, जयराम सिंह, भाजपा नेता अरविन्द सिंह, पुर्व प्राचार्य राजबंशी सिंह, मुखिया मुन्ना कुमार, रामपुजन सिंह, अनिल कुमार महतो, पैक्स अध्यक्ष अशोक सिंह, नरेन्द्र देव सिंह, राजेश सिंह, इंजिनियर महेश सिंह, डॉ गणेश कुमार सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे. समारोह की स्वागत शिवनाथ सिंह एवं संचालन हरेन्द्र सिंह ने किया.

0Shares

पानापुर: स्थानीय पुलिस ने एक दर्जन अंग्रेजी शराब के बोतल के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार युवक मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव निवासी मनोज राय बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार धंधेबाज युवक बैग में शराब भरकर पानापुर से तरैया की ओर काफी तेजी में जा रहा था.इसी बीच वह फकुली गांव के समिप दूर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे बैग में रखे कुछ शराब की बोतले फुट गई और शराब बाहर गिरने लगा. इतने में वहा दर्जनो की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए एवं इसकी सूचना पुलिस को दे दिए.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची एवं बाईक पर लदे शराब की बोतल के साथ युवक को गिरफ्तार कर थाने लाई जिसके बाद पीएचसी में उसका उपचार भी कराया गया.

थानाध्यक्ष सुजीत कुमार दास ने बताया कि युवक द्वारा शराब ले जाने की सूचना मिली थी जिसके बाद उसका पिछा किया जा रहा था. इसी दौड़ान वह दूर्घटनाग्रस्त हो गया था.गिरफ्तार युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

0Shares

छपरा: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के निर्देश पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश कुमार सिंह, भाजपा नेता राजन सिंह ने शर्म संसाधन मंत्री विजय कुमार सिंह से मुलाकात की.

इस दौरान उन्होंने छपरा में बिहार भवन एवम अन्य सैन्य निर्माण कामगार कल्याण योजना के अंतर्गत सभी श्रमिकों का निबंधन कराने के संदर्भ में बातचीत की गई. उन्होंने बताया कि इस कार्य की विधानसभावार समीक्षा करने के लिए आग्रह किया गया ताकि श्रमिकों को उस योजना का लाभ मिल सके.

ज्ञात हो कि सरकार द्वारा हो रहे निबंधन से श्रमिकों का भाग्य संवर जाएगा. मंत्री ने कहा कि जिले में योजना का लाभ शत प्रतिशत श्रमिकों को मिल सके इसके लिए कार्यक्रम जल्द ही बनाया जाएगा.

0Shares

इसुआपुर: स्थानीय को खोभारी साह उच्च विद्यालय के प्रांगण में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ से जुड़े सदस्यों की बैठक आयोजित की गई.

बैठक में नियोजित शिक्षकों के सातवें वेतन पुनरीक्षण कार्य सहित कई अन्य ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक को संबोधित करते हुए परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा जारी पत्र के आलोक में नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतन पुनरीक्षण किया जाना है. जिसको लेकर जिला कार्यालय द्वारा जारी पत्र के आलोक में पुनरीक्षण कार्य प्रारंभ है.

प्रखंड क्षेत्र के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाए अपने-अपने सातवें वेतन पुनरीक्षण का कार्य संधारण करें.साथ ही सेवा पुस्तिका की अद्यतन स्थिति का भी संधारण करें. जिससे कि ससमय शिक्षकों को सातवें वेतन के पुनरीक्षण कार्य को किया जा सके.

उन्होंने शिक्षकों के अन्य मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि जिन शिक्षकों का पूर्व में वेतनमान सहित अन्य कारणों से राशि बकाया है.वह अपना विपत्र बनवा कर जिला कार्यालय को भेजें जिससे कि उनके बकाया राशि का भुगतान करवाया जा सकें.

श्री सिंह ने कहा कि सातवें वेतन पुनरीक्षण कार्य सहित अन्य किसी भी कार्य को लेकर किसी को भी पैसे देने की जरूरत नहीं है.उन्होंने पूर्व के कई बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि इसुआपुर प्रखंड में शिक्षकों का शोषण होता रहा है.

लेकिन परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के गठन के बाद इस पर पूरी तरह से लगाम लगेगा. किसी भी हालत में इसुआपुर प्रखंड में ना ही शिक्षकों का शोषण होगा और ना ही दलाली वसूलने का काम होगा.

बैठक में प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव, ओम प्रकाश गुप्ता चुनीलाल साह, अरुण कुमार सिंह, मोहम्मद एहसान, उपेंद्र कुमार, अजय कुमार, जितेंद्र कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक मौजूद थे.

0Shares