डोरीगंज: मुफ्फसील थाना क्षेत्र के जलालपुर गाँव के सामने शादी समारोह से वापस आ रहे बिशुनपुरा पंचायत के पुर्व मुखिया व वर्तमान पैक्स अध्यक्ष राणा सिंह को अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे वे जख्मी हो गए. जिन्हे इलाज के लिए छपरा ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए पटना रेफर कर दिया.

घटना मंगलवार देर रात की बतायी जा रही है जब वे विशेनटोला गाँव मे शादी समारोह मे शामिल होने गए हुए थे. वहाँ से लौटने के क्रम मे छपरा पटना मुख्य पथ पर जलालपुर गाँव के सामने जैसे ही पहुँचे एक बाइक पर सवार तीन युवक उनकी बाइक रोककर पता पुछने लगे पुछने के बाद वे लोग आगे बढ़ गए और फिर बाइक धुमाकर पिछे से गोली चला दी. गोली इनके गर्दन मे लगी जिसके बाद वे वही जख्मी होकर गिर पड़े. इसकी सुचना स्थानिय लोगों ने परिजनों को दी और उन्हें इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हे पटना रेफर कर दिया. जहाँ उनका इलाज चल रहा है.

इस संबन्ध मे अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नही हुई थी.

0Shares

Chhapra: कैंसर की बीमारी से जूझ रहे पीड़िता को स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से केंद्र सरकार द्वारा 2 लाख 91 हजार का सहयोग मिलने जा रहा है. पचलख पंचायत के नागेंद्र सिंह की पत्नी निर्मला देवी को इस आशय से संबंधित सहमति पत्र प्राप्त हुआ. बुधवार को सांसद राजीव प्रताप रूडी के निर्देश पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश कुमार सहित अन्य लोगों द्वारा निर्मला देवी को प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त पत्र सौंपा गया.

राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सांसद राजीव प्रताप रूडी द्वारा स्वयं सारण संसदीय क्षेत्र का भ्रमण किया जाता है. इस दौरान प्राप्त आवेदन पर वह स्वयं पहल करते हुए विभिन्न आपदाओं में सरकार के सहयोग का प्रयास करते हैं. सांसद के प्रयास से ही निर्मला देवी को 2 लाख 91 हजार रुपए सहयोग के रूप में देने की सहमति प्रदान की गई है. उन्होंने बताया कि निर्मला देवी फेफड़े के कैंसर से पीड़ित हैं.

इस दौरान संजीव सिंह बलिराम तिवारी संतोष सिंह सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे.

0Shares

Baniyapur: जैसे जैसे ठंड बढ़ती जा रही है वैसे वैसे चोरी की घटनाएं भी बढ़ती जा रही है. जितना पारा गिर रहा है चोरो का मनोबल बढ़ता जा रहा है. थाना क्षेत्र के सतुआं स्थित मुख्य बाजार में सोमवार की देर रात अज्ञात चोरो ने एक के बाद एक दुकान को निशान बनाते हुए दो दुकानो का दरवाजा तोड़ लाखो रूपये मुल्य की समान चुरा ली.

दुकान स्वामी को घटना की जानकारी तब हुई जब वे मंगलवार की सुबह अपनी दुकान खोलने पंहुचे. दुकानदारो ने देखा की मुख्य दरवाजे का किवाड़ टुटा है एंव अंदर जैसे ही पंहुचे अंदर का नजारा देख हतप्रभ रह गये. दुकान के अंदर रखे नगदी समेत सभी कीमती समान गायब थे. दोनो दुकाने मोबाइल एव इलेक्ट्रीक की है जिनमे काफी कीमती समान रखे गये थे.

पीड़ीत दुकानदारो द्वारा घटना की लिखीत सुचना थाने को दी गई सुचना पर एएसआई जेके तिवारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पंहुच घटना से जुड़े तमाम विन्दुओ पर पैनी निगाह रख अनुसंधान मे जुटी. पीड़ीत दुकानदार कृष्णमोहन सोनी ने बताया की उनके दुकान से पांच हजार रूपये नगद, कमप्यूटर सेट, इनर्भटर, दस हजार रूपये मुल्य के रिचार्ज भाउचर, दस पीस नया महंगे मोबाइल सेट, दस हजार रूपये मूल्य के मोबाइल एसेसरीज, दस हजार रूपये मुल्य के इलेक्ट्रीक एसेसरीज सहित कई कीमती समान चोरी हुई है वही राजेश कुमार प्रसाद के दुकान से भी लाखो रूपये मुल्य की समान चोरी होने की बात बतायी.

विदित हो की विगत 23 जून कॊ भी कृष्णमोहन सोनी के दुकान मे चोरी हुई थी जिसके अनुसंधान भी पुलिस अभी पुरा नही कर पाई थी तब तक चोरो ने दुसरी बार घटना को अंजाम दिया. ठंढ़ के शुरूआत मे ही चोरी की बढ़ रही घटनाओ से व्यवसायी, दुकानदारो एंव आम लोगो मे भय एंव दहशत का माहैल कायम है और वे अपने सम्पति की सुरक्षा को ले परेशान एंव चितिंत दिख रहे है.

थानाघ्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया की अनुसंधान मे जुटी पुलिस चोर गिरोह को चिन्हित करने एंव चोरी गई समान के बरामदगी के प्रयास मे जुटी है.

0Shares

Chhapra: शहर के राजेंद्र स्टेडियम में खान एवं भूतत्व विभाग के निर्देश के आलोक में सोमवार को जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने लघु खनिज (लाल बालू, उजला बालू, गिट्टी, मिट्टी आदि) व्यापार के लिए लाइसेंस हेतु लॉटरी निकाली. इस दौरान जिले के 20 प्रखंडों में 100 आवेदकों को लाइसेंस मिला और शेष 785 आवेदकों को लॉटरी में मायूस लौटना पड़ा.

इनके नाम की खुली लॉटरी

मकेर:- रामकुमार, संजय कुमार
अमनौर:- मदन कुमार सिंह, अविनाष कुमार, राजेंद्र सिंह, नृपेंद्र कुमार चतुर्वेदी, विनोद राय
तरैया:- कमला प्रसाद, अजय कुमार सिंह, सोनालाल यादव

मांझी:- आलोक कुमार, महेश कुमार, जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार, मनीष कुमार, ब्रजेश कुमार, राहुल कुमार
रिविलगंज:- मधुसुदन सिंह, जितेंद्र कुमार मिश्रा, रामबिहारी सिंह
दिघवारा:- विज्येंद्र कुमार राय, संतोष कुमार सिंह, निषांत सिंह
दरियापुर:- शशिभूषण, दिपक कुमार, अमोद कुमार, हजारी राय, चंदन कुमार, अजय कुमार, देवनारायण
परसा:- मनोज कुमार राय, कमलेश कुमार राय, रामपुकार सिंह, मनोकामना कुमार सिंह, अक्षय कुमार सिंह
मशरक:- दूधनाथ प्रसाद, दिलिप कुमार, बच्चालाल साह, विश्वनाथ कुशवाहा
मढ़ौरा:- अभिषेक कुमार, पंकज कुमार यादव, संदीप कुमार सिंह, उपेंद्र कु. सिंह, लालबाबू राय, कोबैब अहमद, अनिल कुमार राय
पानापुर:- राकेश कु. सिंह, राकेश कुमार भारती, अशोक कुमार सिंह
इसुआपुर:- दीपक कु. सिंह, मनिकांत प्रसाद यादव, आनंद कुमार सिंह, रणविर कुमार सिंह
बनियापुर:- छोटेलाल प्रसाद, मुन्ना कुमार, संजय कुमार, नुजहत नाज, नीरज कुमार सिंह, रणजीत कुमार सिंह, राजेंद्र सिंह
जलालपुर:- संजय कुमार गिरि, उमेश प्रसाद सिंह, अजय कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह
लहलादपुर:- योगेश राय, योगेंद्र प्रसाद
सोनपुर:- संतोषी सिंह, शर्मानंद सिंह, अमरजीत राय, हरेंद्र प्रसाद यादव, अनिल कुमार राय, संतोष कुमार, अमित कुमार सिंह
गड़खा:- सुरेश राय, हरेकृष्ण साह, राकेश कुमार, उपेंद्र प्रसाद, अब्दुल रहमान, कुमारी शिवली सिंह, जितेंद्र
छपरा सदर:- भरत शर्मा, धनंजय कुमार यादव, अमोद कुमार सिंह, पप्पू कुमार, कुणाल कुमार सिंह, मो. सलीम अंसारी, खरानंद प्रसाद, संतोष कुमार, सत्यदेव प्रसाद, दयाशंकर राय, नवनीत कुमार यादव,
एकमा:- सुनील कुमार श्रीवास्तव, ओमप्रकाश सिंह, अरविंद कुमार, हरेंद्र कुमार राय, आरती देवी, मदन तिवारी

0Shares

दरियापुर: उज्जवला योजना के अंतर्गत प्रखंड के दर्जनों लाभुकों को गैस सिलेंडर और चूल्हा का वितरण किया गया सोमवार को नाथा छपरा पंचायत में नीलम गैस इंटरप्राइजेज द्वारा दरियापुर मुखिया संघ के अध्यक्ष के आवास पर उज्वला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर और चूल्हा वितरण समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास का प्रतिफल है कि सारण जिला उज्जवला योजना के क्रियान्वयन में पूरे राज्य में अव्वल है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इस योजना से गांव में भी शहरों की तरह घरो में गैस चूल्हे पर खाना बन रहा है. महिलाओं को धुंए से राहत मिली है.

इस अवसर पर शैलेश गिरी, अंशु सिंह, फूलकुमारी देवी उपस्थित थी.

0Shares

Chhapra/Doriganj: दहेज़ मुक्त समाज के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वाहन का असर देखने को मिलने लगा है. समाज में फैली दहेज़ की कुरीति को त्याग लोग एक नयी मिशाल पेश कर रहे है.

सदर प्रखण्ड के जलालपुर पंचायत के मानुपुर मंझन गाँव में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब वर पक्ष खैरा थाना क्षेत्र के कोहबरवा गाँव निवासी भवनाथ सिंह के पुत्र पंकज कुमार ने मानुपुर मंझन गाँव निवासी महिपाल सिंह की पुत्री पूनम के साथ बिना दहेज लिए शादी की. ऐसा कर उन्होंने समाज के सामने एक आदर्श प्रस्तुत करते हुए दहेज की कुप्रथा से मुक्ति का सन्देश दिया.

शादी में समाज के लोगों ने अपनी सहभागिता निभाई. शादी के रश्मों रिवाज के साथ धूमधाम से हुई. लड़के के पिता भवनाथ सिंह ने बताया कि मेरे दो पुत्र है, दोनो की शादी बिना दहेज के हुई है. उन्होंने दहेज़ को समाज के लिए एक अभिशाप बताया.

पंकज प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करता है. इस शादी में समाजसेवी मनोज यादव, पूर्व मुखिया अजय राय, दिनेश सिंह राजन ने अहम भूमिका निभाई.

0Shares

छपरा: दरोगा राय चौक के समीप सड़क पर हो रहे जल जमाव से राहगीरों को तो राहत मिली लेकिन जिस तरह से जल निकासी की व्यवस्था की गई है उससे दुकानदारों की स्थिति जस की तस बनी है.

मुख्य सड़क पर जल जमाव के कारण सड़के पूरी तरह से दिन प्रतिदिन ध्वस्त हो रही थी.

आसपास के दुकानदारों को इससे कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. इस कारण जल निकासी के लिए नगर निगम द्वारा सड़क किनारे गड्ढा करते हुए जल निकासी के लिए रास्ता बना दिया. जल निकासी के इस कार्य से सड़क पर जल जमाव समाप्त ही गया लेकिन दुकानदारों की मुश्किलें बढ़ गयी.

0Shares

दाउदपुर: सोमवार को छपरा-सीवान मुख्य सड़क पर बनवार ढाला के पूर्व साधपुर छतर गांव के समीप सोमवार को बस और मोटरसाइकिल के आमने सामने भिड़ंत में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक में एक युवक की घटना स्थल पर बस के चक्का से कुचलकर मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

घटना को देख मौके पर स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना दाउदपुर थाना पुलिस को दिया. जहा दाउदपुर पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुच स्थिति को नियंत्रित कर लिया. बस और मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना उस वक्त की है जब अलग अलग गांव के दो युवक एक होरो मोटरसाइकिल से मांझी थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव से अपने रिश्तेदार के यहां से शादी समारोह से घर लौट रहे थे. तभी एन एच 85 पर साधपुर छत्तर गांव के समीप सामने से आ रही एक बस में तेज गति से मोटरसाइकिल घुस गई. जिसपर सवार बनियापुर थाना क्षेत्र के पीपरपांति गांव के सुरेंद्र सिंह का 22 बर्षीय पुत्र सोनू कुमार की मौत घटना स्थल पर हो गई.

जबकि रामनगर चौखडा गांव निवासी सत्यदेव सिंह का पुत्र नीरज कुमार गंभीर रूप से लहू लुहान स्थिति में जख्मी हो गया. वही घायल नीरज को स्थानीय लोगो व पुलिस के सहयोग से छपरा इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा.

घटना के बाद मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुच बीच सड़क पर दुर्घटना ग्रस्त मोटसाइकिल रख जाम करने का प्रयास किया. जिसको लेकर दाउदपुर पुलिस व स्थानीय लोगो मे परिजन को समझाबुझाकर शांत कराया.

0Shares

बनियापुर: बनियापुर मुख्य बाजार से पुलिस ने शादी के नियत से कथित अपहृत युवती को सकुशल बरामद कर 164 के बयान हेतु न्यालय भेज दिया.

थानाघ्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया की विगत 29 अक्टूबर को बरामद युवती के पिता व थाना क्षेत्र के बेरूई निवाशी शिवशंकर सिंह ने थाने मे प्राथमिकी र्दज करा अपने 19 वर्षीय पुत्री की शादी की नियत से अपहरण का मामला र्दज कराते हुए. थाना क्षेत्र के ही भुमिहारा निवाशी विजेन्द्र कुमार सिंह उर्फ अविनाश सिंह उसके पिता सत्येन्द्र सिंह, मां एंव गुलशन कुमार को नामजद किया था.नामजदो पर अपहृता को मुक्त करने के बदले दस हजार रूपया मांगने का भी आरोप लगाया था.

उन्होने बताया की सुचना मिली की कथित अपहृता बनियापुर मुख्य बजार पर घुम रही है सुचना पर पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए युवती की बरामदगी कर बयान हेतु न्यायलय  भेज दिया. मामला अपहरण या प्रेम प्रसंग का खुलासा न्यायलय के बयान आने के बाद ही हो पायेगा.

0Shares

मांझी: जिले के मांझी में जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट की घटना में दर्जनभर लोग जख्मी हो गये. मिली जानकारी के अनुसार रविवार को मांझी के शनिचरा बाजार में दो गुटों के बीच पूर्व से विवादित चल रहे जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट की घटना में अधिवक्ता देवेन्द्र प्रसाद व सुखारी भगत के दर्जनों परिजन घायल हो गये. सभी घायलों को सदर अस्पताल में उपचार हेतु भेजा गया. उक्त जमीन का मामला अभी कोर्ट में चल रहा है.

इस मामले में एक पक्ष द्वारा तत्कालीन एक थानाप्रभारी पर भी मुकदमा किया गया है. घटना के बाद एक पक्ष का कहना है कि स्थानीय प्रशासन अगर मुस्तैद रहती तो घटना को टाला जा सकता था. घटना में कई लोगों को गंभीर चोटें आई है. उधर जिले में आये दिन जमीनी विवाद को लेकर बढ़ रहे घटनाओं को लेकर प्रशासन द्वारा अगर समय रहते सख्ती नही बरती गई तो परेशानी बढ़ने का खतरा होगा.

0Shares

Chhapra: रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी ने अध्यक्ष रोट्रेक्टर अनिकेत के नेतृत्व में जरूरतमंदों के लिए वस्त्रदान प्रोजेक्ट के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूम कर वस्त्र इकट्ठा किया गया. इस दौरान क्लब के सदस्यों ने भी वस्त्रदान किया.

क्लब के सचिव टुन्ना सिंह ने बताया कि इस दौरान हमने कुल 267 वस्त्र इकट्ठा किया. अध्यक्ष अनिकेत तथा उपाध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप ने बताया कि हमारा प्रोजेक्ट आज से 12 दिन लगातार चलेगा .हमलोगो का प्रयास घर-घर घूमकर लगभग 5000 वस्त्र इकट्ठा करने का लक्ष्य है ताकि आनेवाली ठंडी को ध्यान में रखते हुए हमलोग का क्लब ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों लोगों को इसका लाभ पहुँचा सके.

 

इस दौरान प्रोजेक्ट में अनिल कुमार, अभिषेक कुमार, किशन कुमार बेरा, मानस जी तथा कई गणमान्य लोग उपस्थित थें.

0Shares

छपरा: पंजाब के स्वर्ण व्यवसायी से लूट एवं हत्या के मामले में पुलिस सक्रिय दिख रही है. घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की धर-पकड़ को लेकर पुलिस ने टीम का गठन किया है. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय द्वारा इस लूट एवं हत्या में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए एसटीएफ का गठन करते हुए सदर एसडीपीओ अजय कुमार को नेतृत्व का जिम्मा सौंपा है.

एसटीएफ की टीम में नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह के साथ सोनपुर थाना अध्यक्ष रवि कुमार के अलावा कई अन्य पुलिसकर्मी शामिल है. सिख स्वर्ण व्यवसाई से हुई लूट में अरुण साह गिरोह का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है.

पुलिस ने इस मामले को लेकर चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस अधीक्षक द्वारा कुछ भी नहीं कहा गया है. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जिससे कि जल्द से जल्द हत्याकांड का उद्भेदन किया जा सके.

0Shares