Chhapra: बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार, बिहार, पटना द्वारा प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) के निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सारण जिला के 277 फैक्सों का निर्वाचन 05 चरणों में संपन्न कराया जाएगा।

पैक्स निर्वाचन के प्रथम चरण में मढ़ौरा, अमनौर, तरैया, मकेर एवं लहलादपुर प्रखंड में 26 नवंबर 2024, द्वितीय चरण में इसुआपुर, मशरख, पानापुर, गड़खा एवं रिविलगंज प्रखंड में 27 नवंबर 2024 को मतदान होगा।

तृतीय चरण में सोनपुर, दरियापुर, परसा एवं बनियापुर प्रखंड में 29 नवंबर 2024, चौथे चरण में मांझी, एकमा, जलालपुर एवं नगरा प्रखंड में 01 दिसंबर 2024 एवं पंचम चरण में छपरा सदर एवं दिघवारा प्रखंड में 3 दिसंबर 2024 को मतदान होगा। सभी चरणों में पैक्स निर्वाचन के उपरांत उसी दिन अथवा उसके अगले दिन मतगणना कार्य संपन्न करा लिया जाएगा।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (स0स0) द्वारा पैक्स चुनाव को स्वच्छ, स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु जिला स्तर पर 17 कोषांगों का गठन किया गया है। जिसमें कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, मतपेटिका कोषांग, सामग्री कोषांग, वाहन कोषांग, ब्रज गृह-सह -मतगणना कोषांग, विधि व्यवस्था-सह- सेक्टर प्रबंधन कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग, मतपत्र कोषांग, नाम निर्देशन कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, मीडिया कोषांग, डिजिटल वीडियो कैमरा आई.टी.

कोषांग, जिला नियंत्रण कक्ष-सह-हेल्पलाइन कोषांग, जन शिकायत कोषांग एवं जिला निर्वाचन कोषांग शामिल हैं।
आज प्रभारी जिलाधिकारी सह उपविकास आयुक्त श्री यतेंद्र कुमार पाल ने सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों एवं पैक्स निर्वाचन पदाधिकारियों (प्रखंड विकास पदाधिकारी) के साथ बैठक किया।

बताया गया कि पैक्स निर्वाचन के लिये सारण जिला में अद्यतन 894 मतदानकेन्द्र हैं। मतदाता सूची में अद्यतन 545741 मतदाता शामिल हैं।

मतदान एवं मतगणना हेतु लगभग 5 हजार कर्मियों की आवश्यकता होगी जिसका डेटाबेस NIC में तैयार किया जा रहा है। मतदान एवं मतगणना में प्रतिनियुक्त किये जाने वाले सभी कर्मियों को ससमय दो बार प्रशिक्षण देने का निदेश दिया गया।

प्रत्येक मतदानकेन्द्र पर तीन मतपेटियों के हिसाब से मतपेटियों के लिये आवश्यक तैयारी करने को कहा गया। वाहनों की आवश्यकता का आकलन पूर्व में ही सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। सेक्टर दंडाधिकारी एवं पीसीसीपी बनाने हेतु तैयारी करने को कहा गया। अन्य सभी कोषांगों को समयबद्ध ढंग से अपने आवंटित कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा गया। पैक्स निर्वाचन के लिए निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में प्राधिकृत

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रखण्ड स्तर पर भी सभी आवश्यक कोषांगों का गठन सुनिश्चित करने को कहा गया।
बैठक में बंदोबस्त पदाधिकारी, सहायक समाहर्त्ता, विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी जुड़े थे।

0Shares

इसुआपुर: शुम्हा गाँव मे लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के लिए हुआ ध्वजारोपण

इसुआपुर: प्रखंड के सुमहा गांव में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का विधिवत उद्घाटन 1 नवंबर को होगा. यह यज्ञ 1 नवंबर से लेकर 8 नवंबर तक चलेगा. इस यज्ञ के सफल आयोजन हेतु यज्ञ के आचार्य अभिषेक जी महाराज के नेतृत्व में ध्वजारोपण किया गया .यह यज्ञ सुमहा रामचौरा के सुमहा गांव के सूरज स्थल पर आयोजित किया गया है.

जिसमें देश के बड़े बड़े प्रबचन कर्ता के साथ-साथ मीना बाजार, टावर झूला ,ब्रेक डांस, मौत का कुआं ,जंपिंग झूला, नाव झूला सहित कई आकर्षक झूले मंगाये जा रहे हैं.यज्ञ के संयोजक राज किशोर शर्मा रघुवीर शर्मा नवीन शर्मा चंदन शर्मा आदि ने बताया कि आचार्य अभिषेक जी महाराज के मार्गदर्शन पर हम लोगों ने इस यज्ञ का आयोजन किया है. जो समाज के लोगों के लिए किया जा रहा है .यह यज्ञ विश्व शांति एवं विश्व कल्याण के लिए आयोजित किया गया है. इस यज्ञ के सफल आयोजन के लिए ग्रामीण पूरी मुस्तैदी के साथ जुट गए हैं. यज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

0Shares

रामचौरा पंचायत के वार्ड नंबर में 3 बर्षों से बंद है नल जल योजना

इसुआपुर: इसुआपुर के रामचौरा पंचायत के वार्ड नंबर 3 के वार्ड सदस्य सरिता देवी ने पूर्व वार्ड सदस्या नीलम देवी पर प्रभार नहीं देने तथा नल जल के लिये पाइप बिछाने के दौरान भारी गबन का आरोप लगाया है । वर्तमान वार्ड सदस्या ने इस बाबत बार-बार प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी तथा जिलाधिकारी छपरा को भी पत्र द्वारा सूचित कर गबन की जांच की मांग की है. तथा नल जल को चलाने के लिए प्रभार की भी मांग की है.

उनका कहना है कि उनके बार-बार आवेदन देने के बाद भी आज तक उन्हें नल जल का प्रहार नहीं मिल सका है .जिसके कारण वार्ड नंबर 3 में नल जल का गिरना 3 बर्षो से बंद है .उन्होंने कहा है कि कुछ ही जगहों पर पाईप बिछाया गया है. बाकी पूरे वार्ड में पाइप का बिछाव नही हुआ है. अधूरा कार्य छोड़कर ही 12 लाख रुपये का उठाव कर लिया गया है.जो भारी गवन है.

इस बाबत समाहर्ता सारण ने पंचायती राज पदाधिकारी को नीलम देवी पर प्राथमिकी दर्ज करने तथा गबन की जांच करने का आदेश दिया था. लेकिन आज 16 महीना बीत जाने के बाद भी जांच नहीं किया गया है.उनका यह भी आरोप है कि पूर्व वार्ड सदस्य अपने घर के अंदर नल जल का मीनार बना लिये है तथा मीनार के सटे शौचालय का निर्माण कर लिया है. जो पूरी तरह उनके दखल कब्जे में है . इसलिए वहां जाकर जल मीनार को चालू करना असंभव है .उन्होंने कहा कि कई बार मैं उनसे पानी चालू करने के लिए चाबी की मांग की है. लेकिन जब भी जाती हूं उनके तरफ से गाली गलौज किया जाता है. इसलिए नल जल योजना 3 वर्षों से बन्द पड़ा है.

0Shares

श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28 अक्टूबर एवं 02 नवम्बर को

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा दीपावली एवं छठ पर्वों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 04680/04679 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पूजा विशेष गाड़ी का संचलन श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 28 अक्टूबर एवं 02 नवम्बर,2024 को तथा कामाख्या से 31 अक्टूबर एवं 05 नवम्बर,2024 को 02 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा ।

04680 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या पूजा विशेष गाड़ी 28 अक्टूबर एवं 02 नवम्बर,2024 को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 18.40 बजे प्रस्थान कर शहीद कैप्टन तुषार महाजन से 19.10 बजे, जम्मू तवी से 20.20 बजे, पठानकोट कैण्ट से 22.02 बजे, जलंधर कैण्ट से 23.55 बजे, दूसरे दिन ढंडारी कलाॅ से 01.30 बजे, चण्डीगढ़ से 04.15 बजे, अम्बाला कैण्ट से 05.00 बजे, सहारनपुर से 06.20 बजे, मुरादाबाद से 10.25 बजे, बरेली से 12.05 बजे, सीतापुर से 16.10 बजे, गोण्डा से 19.10 बजे, बस्ती से 20.25 बजे, गोरखपुर से 22.00 बजे, तीसरे दिन छपरा से 00.45 बजे, हाजीपुर से 02.30 बजे,बरौनी से 04.10 बजे, बेगूसराय से 04.35 बजे, खगड़िया से 05.30 बजे, नौगछिया से 06.35 बजे, कटिहार से 08.55 बजे, किशनगंज से 10.20 बजे, न्यू जलपाई गुड़ी से 11.50 बजे, न्यू कूचबिहार से 13.55 बजे, न्यू बोंगाईंगांव से 16.20 बजे तथा गोलपारा टाउन से 17.30 बजे छूटकर कामाख्या 21.55 बजे पहुंचेगी ।

वापसी यात्रा में 04679 कामाख्या- श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पूजा विशेष गाड़ी 31 अक्टूबर एवं 05 नवम्बर,2024 को कामाख्या से 06.00 बजे प्रस्थान कर गोलपारा टाउन से 08.00 बजे, न्यू बोगाईंगांव से 09.20, न्यू कूचबिहार से 11.55 बजे, न्यू जलपाई गुडी से 14.15 बजे, किशनगंज से 15.17 बजे, कटिहार से 18.00 बजे, नौगछिया से 18.50 बजे, खगड़िया से 19.45 बजे, बेगूसराय से 20.30 बजे, बरौनी से 21.20 बजे, हाजीपुर से 23.05 बजे, दूसरे दिन छपरा से 00.55 बजे, गोरखपुर से 04.10 बजे, बस्ती से 05.10 बजे, गोण्डा से 06.35 बजे, सीतापुर से 10.00 बजे, बरेली से 13.35 बजे, मुरादाबाद से 15.25 बजे, सहारनपुर से 18.50 बजे, अम्बाला कैण्ट 20.33 बजे, चण्डीगढ़ से 21.35, ढंडारी कलाॅ से 23.30 बजे, तीसरे दिन जलंधर कैण्ट से 00.35 बजे, पठानकोट से 02.30 बजे, जम्मू तवी से 04.25 बजे तथा शहीद कैप्टन तुषार महाजन से 05.24 बजे छूटकर श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा 06.20 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 13, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनाँमी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01, जनरेटर सह लगेजयान का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

इसुआपुर में जदयू प्रखंड स्तरीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित

इसुआपुर:  प्रखंड मुख्यालय स्थित धर्मशाला परिसर में शुक्रवार को प्रखंड अध्यक्ष अनवर हुसैन की अध्यक्षता में जीडीयू प्रखंड स्तरीय कार्यकारिणी पंचायत अध्यक्षों की समीक्षा बैठक की शुरुआत की गई। वही विधानसभा प्रभारी गुलाम गौस राइन ने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया।

उन्होंने पंचायत अध्यक्षों को पंचायत में मजबूती बनाने की बात कही। संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई तथा पंचायत कमिटी बनाने के लिए पंचायत अध्यक्षों को सुझाव दिए गए। मुख्यमंत्री की उपलब्धियाँ तथा महिला सशक्तिकरण पर विशेष चर्चा की गई। वही महिलाओं को 35% आरक्षण की भी बात कही गई। वहीं 572 योजना जो मुख्यमंत्री के द्वारा चलाया जा रहा है उससे कहीं ना कहीं सभी लोगों को फायदा मिल रहा है। वही एक नारा दिया कि 25 से 30 फिर से नीतीश

मौके पर जिला पार्षद छविनाथ सिंह, रणविजय कुमार, काज़मे रजा रिजवी, रणवीर सिंह, श्याम प्रसाद, किशोर कुमार, अजीत शर्मा मैनुद्दीन साई तथा अन्य थे

0Shares

‘दिवाली विद माई भारत’ के प्रथम वर्षगांठ पर सारण जिले में कार्यक्रम का होगा आयोजन 

छपरा: नेहरू युवा केंद्र एवं कनफेडरेशन का ऑल इंडिया ट्रेडर्स सारण के संयुक्त तत्वाधान में ‘दिवाली विद माई भारत’ के प्रथम वर्षगांठ पर सारण जिले में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। चार दिवसीय होने वाले इस कार्यक्रम में स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक तो किया ही जायेगा उसके साथ साथ सफाई अभियान भी चलाया जायेगा।

प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए नेहरू युवा केंद्र जिला युवा अधिकारी रश्मि गुप्ता ने बताया कि सूबे में नेहरू युवा केंद्र और कनफेडरेशन का ऑल इंडिया ट्रेडर्स के द्वारा दिवाली विद माई भारत के प्रथम वर्षगांठ पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। अपने जिले में भी ट्रेडर्स एसोसिएशन और माय भारत स्वयंसेवकों को सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 27 अक्टूबर 2024 से लेकर 30 अक्टूबर 2024 तक चलेगा।

कनफेडरेशन का ऑल इंडिया ट्रेडर्स के प्रमंडलीय अध्यक्ष वरुण प्रकाश राजा ने कहा कि देश के 435 जिलों में इस कार्यक्रम का आयोजन होना है। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री सह सासंद प्रवीण खंडेलवाल और बिहार में प्रदेश अध्यक्ष अशोक वर्मा के नितृत्व में अभियान चलाया जायेगा।

उसी क्रम में छपरा में भी चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 27 अक्टूबर 2024 कि सुबह सदर अस्पताल में सफाई अभियान का कार्यक्रम किया जाएगा। उसके बाद हथुआ मार्केट में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। दोपहर 2 बजे स्वयंसेवकों के द्वारा यातायात संबंधित जानकारी दी जाएगी।

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला के पीडीएस दुकानों की जाँच की जा रही है। विभिन्न जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न पंचायतों में पीडीएस दुकानों की जाँच की जा रही है।

जाँच के उपरांत सभी पदाधिकारी जाँच प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। जाँच के क्रम में पाई गई कमियों के आधार पर आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई एवं नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी।

0Shares

छपरा में अपनी मांगों को लेकर एलआईसी अभिकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

छपरा: लियाफी के तत्वावधान में अभिकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर छपरा एलआईसी की शाखा 1 एवं 2 के मेन गेट पर जमकर प्रदर्शन किया और नारे लगाए। वहीं अभिकर्ताओं ने मंगलवार को विश्राम दिवस मनाया तथा कार्यालय में नया बीमा से सम्बंधित कोई काम नही किया।

मौके पर मौजूद संयुक संघ के अध्यक्ष अंजनी कुमार व डॉ रणंजय सिंह के अलावें कन्हैया सिंह, सचिव जयप्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह आदि ने बताया कि प्रबंधन की मनमानी से अभिकर्ताओं में गहरी नाराजगी है। जो अभिकर्ता कड़ी धूप और बरसात में ईमानदारी से मेहनत करते हैं, उनके हित में प्रबंधन का कोई ध्यान नही है। जबकि हम अभिकर्ता संस्था और पॉलिसी होल्डर के बीच की मजबूत कड़ी हैं।

प्रदर्शन के दौरान अभिकर्ताओं ने एलआईसी प्रबंधन से क्लॉबैक क्लॉज लागू न करने, पुराना कमीशन लागू करने, पॉलिसी में प्रिमियम वृद्धि को घटाने, बीमाधन पर बोनस बढ़ाने, पॉलिसी के लोन के ब्याज में कमी करने, पॉलिसी रिवाइवल पर जीएसटी खत्म करने, नई बीमा पॉलिसी लेने पर जीएसटी हटाने आदि की पुरजोर मांग की। मौके पर उमेश श्रीवास्तव, अनिरुद्ध सिंह, प्रमोद सिंह, दीपक सिंह, रामनाथ सिंघा, अजय प्रसाद, अजीत सिंह, सुबोध सिंह, अरुण कुमार सिंह, नीरज कुमार समेत दोनों शाखाओं के बड़ी संख्या में अभिकर्ता मौजूद थे।

0Shares

 05 दिनों के विशेष अभियान में 1349 स्थानों पर छापामारी कर 5289.525 ली० शराब जप्त, 227 अभियुक्तों गिरफ्‌तार

CHHAPRA: विगत 24 घंटे मे मद्यनिषेध विशेष अभियान चलाकर कुल-497.525 ली० शराब के साथ 30 को गिरफ्तार किया गया है. दिनांक-20/21.10.24 को पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब / मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाकर 214 जगहों पर छापामारी की गई। जिसमें 18 कांड एवं 11 सनहा दर्ज कर कुल 30 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, तथा 484.70 लीटर देशी शराब, 12.90 लीटर विदेशी शराब, 20 लीटर स्प्रीट, ई-रिक्शा-01, गैस सिलेन्डर-01, तसला-01. चुल्हा-01, मोटरसाईकिल-03 एवं नगद राशि-450रु जप्त किया गया। इस अभियान में कुल 27 शराब की भठ्ठी ध्वस्त कर लगभग 6430 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया। नशीले पेय पदार्थ के सेवन से हुई घटना में गठित 02 अलग-अलग SIT टीम द्वारा की गई कारवाईयां की गयी है.

शराब की आवाजाही पर पूर्णतः रोक लगाने गठित SIT टीम द्वारा विगत 24 घंटे में 85 स्थानों पर छापामारी कर 08 कांड एवं 03 सनहा दर्ज करते हुए 08 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 210 लीटर देशी शराब, ई-रिक्शा-01, गैस सिलेन्डर-01, तसला-01, चुल्हा-01, मोटरसाईकिल-03 जप्त किया गया। साथ ही 15 शराब की भट्टियों को ध्वस्त करते हुए 4200 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया।

घटना से संबंधित दर्ज कांड और इसके फॉरवर्ड / बैकवर्ड लिंकेज का पता कर त्वरित कार्रवाई हेतु गठित SIT टीम द्वारा विगत 24 घंटे में 31 अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर 05 कांड एवं 03 सन्हा दर्ज करते हुए कुल 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 75 लीटर देशी शराब, 20 लीटर स्प्रिट जप्त किया गया है।

विगत 05 दिनों में सारण पुलिस द्वारा 1349 स्थानों पर छापामारी कर 114 कांड एवं 68 सनहा दर्ज कर कुल 227 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 4076 लीटर देशी शराब, 975.90 लीटर विदेशी शराब, 237.50 लीटर स्प्रीट, 11 गैस सिलेन्डर, 04 तसला, 08 गैस चुल्हा, 06 शराब बनाने वाला बर्तन, 01 मोटर, 01 ट्रक, 01 चार पहिया वाहन, 01 ई-रिक्शा एवं 12 मोटरसाईकिल जप्त किया गया। इस अभियान में कुल 108 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 59930 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया।

0Shares

मांझी थानान्तर्गत अवैध वसुली के आरोप में 02 पदाधिकारी को किया गया निलंबित

chhapra: सारण पुलिस ने दिनांक 20.10.24 को कोपा थाना के साधपुर ग्राम निवासी जनक यादव से मांझी थाना के प्र०पु०अ०नि० ओमप्रकाश साह एवं स०अ०नि० पप्पु कुमार द्वारा नटवर सेमरिया बांध पर रोककर मारपीट करने एवं पैसे मांगने की सूचना प्राप्त हुई। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा तत्क्षण कार्रवाई करते हुए इस घटना की जाँच हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा को निर्देशित किया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा द्वारा जाँचोपरांत उक्त घटना को सत्य पाया गया जिसके उपरांत प्र०पु०अ०नि० ओमप्रकाश साह एवं स०अ०नि० पप्पु कुमार के विरूद्ध मांझी थाना कांड सं0-328/24 दिनांक-20.10.24, धारा-308 (2)/308(3)/3(5) BNS दर्ज कर स०अ०नि० पप्पु कुमार को गिरफ्तार किया गया।

उपरोक्त के संदर्भ मे दिं0-20.10.2024 को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा द्वारा समर्पित प्रतिवेदन के आलोक में कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, मनमानेपन, अनुशासनहीनता, भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारी के परिचायक होने के साथ-साथ पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप में प्र०पु०अ०नि० ओमप्रकाश साह एवं स०अ०नि० पप्पु कुमार, मांझी थाना को तत्काल प्रभाव (20.10.24) से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया गया है एवं उक्त आरोप के विरूद्ध 07 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

सारण जिला पुलिस के द्वारा जीरो टॉलरेन्स नीति का पालन करते हुए अवैध कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी / कर्मी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जाएगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा।

0Shares

प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने मोहब्बत परसा पंचायत में छठ घाट निर्माण कार्य का किया शिलान्यास 

chhapra : आगामी महापर्व छठ पूजा को लेकर विभिन्न स्थानों पर जोर-शोर के साथ तैयारियाँ चल रही हैं, जिसके अंतर्गत रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह सदस्य, प्रदेश कार्यसमिति, भाजपा (बिहार), डॉ० राहुल राज ने अपने करकमलों द्वारा सारण जिले के अंतर्गत रिविलगंज प्रखंड के मोहब्बत परसा पंचायत में छठ घाट निर्माण हेतु शिलान्यास फीता काटकर किया।

डॉ० राहुल राज ने छठ घाट निर्माण में अपना महवपूर्ण परिश्रमी योगदान देने वाले सभी कर्मियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका यह योगदान सराहनीय रहेगा। यह छठ पूजा के प्रति उनकी सहृदय सच्ची आस्था और श्रद्धा भाव ही है, जो इस कार्य के प्रति उन्हें कर्मठ व सक्षम बनाते हैं। उपस्थित लोगों से वहाँ पर आने वाले छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की संख्या के बारे में पूछने पर लोगों ने बताया कि यहाँ इस महापर्व के दौरान लगभग हजारों की संख्या में श्रद्धालु आकर पूजा पाठ करते हैं, इसके अलावा क्षेत्र के अन्य घाटों पर भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है।

डॉ० राहुल राज ने लोगो को यह भी निर्देश दिया कि आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रतियों को अपेक्षित सुविधा प्रदान किया जाए, पानी की गहराई को ध्यान में रखते हुए बैरिकेटिंग की व्यवस्था भी की जाए तथा भीड़ की स्थिति को ध्यान में रखते हुए उसके लिए पुख्ते इंतजाम किये जाए ताकि पूजा संबंधित सभी कार्य शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके। प्रखंड प्रमुख ने होने वाले छठ घाट निर्माण के सभी सेवाकर्मियों को सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान मौके पर रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज, मुखिया प्रतिनिधि बुलबुल मिश्रा , पूर्व मुखिया, गणेश मिश्रा, धीरेंद्र मिश्रा, श्रीधर तिवारी, लव कुमार, बीडीसी प्रतिनिधि चंदन कुमार, अमित सिंह आकाश सिंह
एवं सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहें।।

0Shares

सारण पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में 46 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

chhapra: सारण पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में असामाजिक तत्वों / अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन / बिक्री/भण्डारण / निर्माण / परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक- 20.10.2024 को विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में कुल 46 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें शराब कारोबार में-18, शराब सेवन-12, वारंट-04, चोरी-01, लूट में-06, POCSO एक्ट में-01 एवं अन्य में-04 अभियुक्त शामिल हैं।

जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल 47 वाहनों से 1,05,000 रू० जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत, देशी शराब-484.70 ली०, विदेशी शराब-12.825 ली०, स्प्रीट-20 ली०, मोटरसाईकिल-06, मोबाइल-07, ट्रैक्टर-02, ट्रक-02 ई-रिक्शा-01, गैस सिलेन्डर-01, तसला-01, चुल्हा-01 एवं नगद राशि-450 रू० बरामद।

0Shares