Chhapra: सारण जिला के नयागांव थाना अंतर्गत लूट की योजना बना रहे दो अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। 

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक – 24.09.2024 को नयागांव थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की नयागांव थानान्तर्गत ग्राम गोपालपुर शिव मंदिर के पास कुछ अज्ञात व्यक्ति हथियार के साथ इकट्ठा होकर लूट- पाट एवं बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। 

उक्त सूचना पर नयागांव पुलिस टीम द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए गोपालपुर शिव मंदिर के पास पहुंचकर छापेमारी कर दो युवक अमर कुमार, पिता-सूरज सहनी, सा० नाखाश चौक अन्दर किला और विकाश कुमार, पिता-उमेश साह, सा० नाखाश चौक (वर्तमान पता-क्रांति चौक, एस.एस. गर्ल्स हाई स्कूल के पास), दोनों थाना-नगर, जिला-वैशाली को गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार किए गए युवकों के पास से एक देशी कट्टा, 6 जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल व 6 मोबाईल बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने की योजना को स्वीकार किया गया है। इस संबंध में नयागांव थाना कांड संख्या- 188/24, दिनांक- 24.09.24, धारा- 111/310(4)/310(5) BNS एवं 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।  पुलिस इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई कर रही है। 

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस के द्वारा जिलान्तर्गत अपराध के मुख्य शीर्ष में वांछित, कुख्यात अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लागातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक-24.09.24 को गौरा थाना पुलिस टीम द्वारा गौरा थाना कांड संख्या-97/24 दिनांक 14.07.24 धारा 331(4)/305 बी0एन0एस0 एवं कांड संख्या 115/24 दिनांक 12.08.24 के अभियुक्त सोनू सिंह, पिता-स्वर्गीय मनु सिंह, सा0-पीरौटा, थाना-बनियापुर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त सोनू सिंह का अपराधिक इतिहास रहा है। उसके ऊपर गौरा थाना कांड संख्या 97/24 दिनांक-14.07.24 धारा 331(4)/305 बी0एन0एस0, गौरा थाना कांड संख्या 115/24 दिनांक-12.08.24 धारा 262 बी0एन0एस0, मढौरा गौरा थाना कांड संख्या 04/24 दिनांक-05.03.24 धारा 341/323/379/504/506/34 भा0द0वि0, मढौरा गौरा थाना कांड संख्या 291/17 दिनांक-10.07.17 धारा 302/120 (ठ)/34 भा0द0वि0 और मढौरा गौरा थाना कांड संख्या 331/15 दिनांक-08.09.15 धारा 427/320/511 भा0द0वि0 दर्ज है। 

0Shares

Chhapra: दिनों दिन बाढ़ की विभीषिका को बढ़ते तथा इसके कारण आमजन को हो रहे कष्ट को देखते हुए प्रमुख ने बाढ़ पीड़ितो को सूखा राहत सामग्री बांटी।

सारण में रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत नदियां ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही है। जिससे गांवों में बाढ़ का पानी जाने से लोग बेघर हो गए हैं। वहीं शासन प्रशासन की ओर से बाढ़ पीड़ितों को अलग स्थानों में रूकने की जगह निर्धारित की गई थी जिसमें लोगों के रूकने की सम्पूर्ण व्यवस्था कराई गई है, लगातार सूखा राहत सामग्री वितरण की जा रही है।

राहत सामग्री के अंतर्गत चूड़ा, मिठ्ठा इत्यादि एवं पानी की बोतल इत्यादि सामिल है। कई लोग को तो बेघर होने के बाद सड़कों पर आ गए हैं, तथा उनके साथ साथ उनके मवेशी की स्थिति भी अत्यंत दैनीय हो गई है, जो कि उनके लिए जेविकोपार्जन का साधन है।

इस विपरीत परिस्थिति में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज ने सूखा राशन बाढ़ पीड़ितों को वितरण किया है। पीड़ित सड़को पर टीन टप्पर डालकर रहने को मजबूर हैं, जिसमे प्रखंड प्रमुख द्वारा बाढ़ पीड़ितो को राहत सामग्री बांट एकता की मिसाल पेश की है।

डॉ० राहुल राज पूर्वकाल से ही समाज सेवा के लिए तत्पर रहे हैं। आपको बता दें की लगातार नदियों का जलस्तर घटने की संभावना बताई जा रही है।

इस मौके पर प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज के साथ पंचायत समिति सदस्य शिव जी मांझी, अमित सिंह, आकाश सिंह, सर्वर हसन, रमजान मियां, मोहम्मद गोरख इत्यादि दर्जनों लोग शामिल थें।।

0Shares

राजेंद्र स्टेडियम में होगा रावण वध कार्यक्रम

छपरा: विजयादशमी समारोह समिति की आम बैठक सलीम परवेज की अध्यक्षता में हुई। इस आम बैठक में सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित हुए। बैठक में आगामी होने वाले विजयादशमी समारोह को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी। इस वर्ष आयोजन को लेकर और भी बेहतर कैसे हो इसपर सभी सदस्यों ने अपना मंतव्य रखा।

अध्यक्ष सलीम परवेज ने कहा कि विगत वर्ष सफलता पूर्वक विजयदशमी समारोह का आयोजन किया गया है इसके लिए सभी सदस्य पदाधिकारी, सदस्य एवं छपरा कि सम्मानित जनता का विशेष आभार प्रकट करते है। इस समारोह की सफलता में सभी का योगदान होता है और सभी बधाई के पात्र है।

कार्यकारी अध्यक्ष वरुण प्रकाश ने कहा कि पिछले वर्ष विजयादशमी समारोह में बीम शो का आयोजन किया गया था। इस वर्ष भी समिति कुछ बेहतर और अलग करने की कोशिश कर रही है। महामंत्री विभूति नारायण शर्मा ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना इस वर्ष बजट की बढ़ोतरी हुई है और इस समिति से का युवा एवं प्रतिष्ठित चेहरा को जुड़ने का मौका मिला है। इस वक्त आयोजन बेहतर कैसे हो इस पर समिति की विशेष नजर है।

कार्यकारी महामंत्री राजेश फैशन ने कहा कि विजयदशमी समारोह में इस वर्ष आतिशबाजी के साथ-साथ कई नए आकर्षक स्मोक फायर भी होंगे जो बच्चों के लिए मनोरंजन एवं आकर्षण का केंद्र होगा। जिला प्रशासन के द्वारा प्रत्येक वर्ष महत्वपूर्ण सहयोग मिलता है जो इस वर्ष भी मिलेगा। आयोजन को सफलतापूर्वक संपूर्ण कराता है।

इस अवसर पर अध्यक्ष सलीम परवेज, कार्यकारी अध्यक्ष वरुण प्रकाश, सचिन राजू नयन शर्मा उर्फ़ ददन गिरी, महामंत्री विभूति नारायण शर्मा, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीवास्तव, अंकेक्षक पवन कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष मदन मोहन सिंह, सत्य प्रकाश यादव, श्याम बिहारी अग्रवाल, संजय कुमार सिंह, संगठन सचिव शंकरदेव सिंह, सहायक सचिव राजीव रंजन, शैलेंद्र सिंगर, अशोक कुमार श्रीवास्तव, संतोष कुमार सिंह, जीशान अहमद, हिमांशु किशोर, शत्रुघ्न राय उर्फ नन्हे राय, विवेक कुमार सिंह, बलवंत सिंह, उपेंद्र शेखर, दिनेश पर्वत, धनंजय कुमार, सुरभित दत्त, गुड्डू शर्मा, सूरज कुमार आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश यादव ने किया।

0Shares

नयागांव थानान्तर्गत 110 लीटर देशी शराब जप्त कर 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

Chhapra: पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में नयागांव थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति बरियारचक दियारा से हासिलपुर प्राथमिक विद्यालय के पीछे बरियारचक घाट पर नाव से शराब लेकर आ रहा है। प्राप्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर पहूँच कर छापामारी प्रारंभ किया। छापामारी के क्रम में कुल-110 ली0 शराब के साथ 03 खाली गैस टंकी बरामद कर हरिवंष महतो, पिता- हजारी महतो, ग्राम- शोभेपुर, थाना- नयागंव, जिला- सारण को गिरफ्तार किया। इस संबध में नयागांव थाना कांड सं0-185/24 दिनांक-21.09.2024 धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि0 दर्ज किया गया। इस कांड में संलिप्त शराब तस्करों/ कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. हरिवंश महतो, पिता- हजारी महतो, ग्राम- शोभेपुर, थाना- नयागंव, जिला- सारण।

जप्त/बरामद सामानों की विवरणी

1. देशी शराब:- 110 लीटर 2. खाली गैस टंकी-03

0Shares

जनताबाजार थानान्तर्गत वाहन जाँच के दौरान चोरी के मोटरसाईकिल के साथ 02 व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार

Chhapra:  जनताबाजार थानान्तर्गत थाना मोड़ के पास गस्ती टीम के द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था। वाहन चेकिंग के दौरान गस्ती टीम के द्वारा मोटरसाईकिल सवार संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच/तलाशी ली जा रही थी। जिसे देख 01 मोटरसाईकिल सवार 02 व्यक्ति से पूछ-ताछ एवं जाँँच में उक्त मोटरसाईकिल के संबंध में पूछा गया तो व्यक्ति द्वारा मोटरसाईकिल से संबंधित कोई कागजात उपस्थित नहीं किया गया तथा बताया गया कि यह मोटरसाईकिल चोरी का है जिसे सिवान से चोरी किया गया तथा इसे हमलोग बेचने जा रहे हैं।

इस संदर्भ में जनताबाजार थाना कांड सं0-192/24 दिनांक-21.09.2024 धारा-317(4)/317(5) बी0एन0एस0 दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-

1. उपेन्द्र कुमार, पिता- लक्ष्मण राय, साकिन- पंडितपुर, थाना- जनताबाजार, जिला- सारण।

2. रविशंकर कुमार उर्फ दीप, पिता-हेमंत राम, साकिन-ढोढ़पुर, थाना-भगवानपुर हाट, जिला- सिवान।

जप्त/बरामद सामानों की विवरणीः-

चोरी की गई मोटरसाईकिल -01

0Shares

एक पेड़ मां के नाम ” अभियान के अंतर्गत किया गया पौधा रोपण

Chhapra; मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजिनियर अभिषेक राय के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” की थीम पर विभिन्न कार्यक्रम मनाया जा रहा है ।

“स्वच्छता ही सेवा” के पांचवें दिन 21 सितम्बर को वाराणसी मंडल के सभी 116 स्टेशनों पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के पांचवें दिन की शुरुआत “एक पेड़ मां के नाम ” अभियान के अंतर्गत पौधा रोपण किया गया और जनमानस को जागृत करते हुए यह संदेश दिया गया कि सभी व्यक्ति अपने आस पास खाली जगह पर, सड़क के किनारे, स्कूल के खाली जगह पर एक पेड़ अपने मां के नाम जरूर लगाए जिससे बढ़ते तापमान और जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए अपना योगदान दे सके और आने वाले भविष्य में अपने बच्चों के लिए स्वच्छ सुंदर वातावरण उपलब्ध करा सके। “सेल्फी पॉइंट”लगाकर रेल कर्मचारी और यात्रियों के द्वारा सेल्फी लेकर मनोविनोद किया गया। साथ ही जन मानस के बीच यह संदेश भी दिया गया कि कोई भी काम हम सभी मिलकर करें तो असंभव काम भी संभव हो जाता है। “स्वच्छता कैंपेन” चला कर जन मानस को जागृत करते हुए “स्वच्छता रैली “का आयोजन किया गया जिसमें यात्रियों को कूड़ा कुडेदान में ही डालने के लिए प्रेरित गया एवं उन्हें जागरूक किया गया कि गीला कचरा हरा रंग के डस्टबिन में डालें और सूखा कचरा नीले रंग के डस्टबिन में डालें तथा हजार्ड वेस्ट को पीले रंग के डस्टबिन में डालें ।

इसके साथ ही साथ मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर रेल यात्रियों में स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता लाने हेतु सार्वजनिक जागरूकता कार्यशाला, सेल्फी पॉइंट लगाकर, सामूहिक श्रमदान, human chain,Youth Connect, वृक्षारोपण, स्वच्छता मित्र सुरक्षा शिविर, इत्यादि का आयोजन किया गया ।

इसी क्रम में आज दिनांक 21.09.2024 को स्वच्छता ही सेवा अभियान 24 “एक पेड़ माँ के नाम”कार्यक्रम के अंतर्गत छपरा जं. ‘ के प्लेटफार्म क्रमांक 04/05 के पश्चिमी दिशा में स्थित उधान के अंदर स्टेशन- मास्टर राजन कुमार , मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा, सुमन कुमार, सुधीर कुमार निराला, सुरभि कुमारी, कोचिंग डीपो प्रभारी अरुण कुमार,भारती सुरक्षा परियोजना प्रबंधक सरजेश सिंह और सफाई मित्रों के द्वार वृक्षा रोपण किया गया, स्वच्छ्ता जागरुकता सेल्फी प्वाइंट पर यात्रीयों , स्टेशन मास्टर,स्वास्थ्य निरीक्षको,सफाई मित्रो और बच्चों का फोटो लिया गया, और अपने आस-पास गन्दगी नहीं करने की कसम ली गई ,तथा CTU 03 पर श्रमदान किया गया I

इसी क्रम में एक पेड़ मां के नाम

सoमoसिoदूoईo/छपरा द्वारा सीनियर सेक्शन इंजीनियर/ सिगनल /छपरा के कार्यालय में लगाया गया । उक्त अवसर पर सभी कर्मचारीगण सामूहिक रूप से सीनियर सेक्शन इंजीनियर/सिगनल/ छपरा कार्यालय की साफ-सफाई किये।

0Shares

बच्चे हमारे लिए धरोहर इनको तराश कर बनाया जाएगा हीरा: विधायक मंटू

41 वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

अमनौर:  बच्चे और युवा हमारे देश के धरोहर हैं. जिस तरह पत्थर को तराशा जाता है तो वह हीरा हो जाता है. उसी प्रकार बच्चों को तराश कर निखारने का काम एथलेटिक्स संघ कर रहा है. उक्त बातें विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटु सिंह ने उच्च विद्यालय अमनौर के क्रीड़ा मैदान में आयोजित 41 वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर और झंडोत्तोलन करते हुए कहीं.

उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा कि मुझे आशा है कि आप यहां से चुन कर राज्य व राष्ट्र स्तर पर जिले का नाम रोशन करें. मौके पर एथलेटिक्स संघ के राज्य सह जिला अध्यक्ष सलीम परवेज ने कहा कि संसार में भाईचारा, प्रेम व सहिष्णुता बढ़ाने का एकमात्र साधन और उपाय खेल है. यही वह आयोजन है जहां जाति, धर्म और समुदाय से इतर केवल टीम भावना होती है. उन्होंने कहा कि आज के युग में खेल कैरियर बनाने का मार्ग है. मैंने खेल की बदौलत ही प्रसिद्धि पायी और युवाओं से जुड़ने का मौका मिला.

इस अवसर पर उन्होंने एथलीटों को शुभकामनाएं दिया. अतिथियों का स्वागत आयोजन अध्यक्ष नवीन पूरी ने किया. जबकि मौके पर आयोजन सचिव बृजकिशोर सिंह, जिला संघ के सचिव गजेंद्र सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, सचिव निलाभ गुंजन, संरक्षक पूर्व एचएम राजेश सिंह, योगेन्द्र राम, पुष्प राज, संजय सिंह, चंदन सिंह, राजन कुमार, निशांत कुमार, कमलजीत, निशांत, रविशंकर, यशवंत, राहुल, अंबिका राय, रमाशंकर सिंह, चंद्रकेत कुमार, चमन तिवारी आदि उपस्थित थे. मौके पर खिलाडियों ने मार्च पास्ट किया. राष्ट्रीय खिलाड़ी पलक और निभा ने मशाल दौड़ में हिस्सा लेने के साथ शपथ दिलाया.

धीरज और शिवमालती बने दौड़ के जिला चैम्पियन

स्टूडेंट क्लब अमनौर की मेजबानी में आयोजित 41 वीं सारण जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता के उद्घाटन प्रतियोगिता में धीरज कुमार एवं शिवमालती कुमारी को जिला चैम्पियन का खिताब हासिल हुआ. उन्होंने 10 हजार मीटर रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया. उच्च विद्यालय अमनौर के क्रीड़ा मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग के 10 हजार मीटर रेस में धीरज को प्रथम, निशांत को द्वितीय और रंजीत को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. शॉटपुट में रॉबिन प्रथम, मन्नू द्वितीय और रवि तृतीय स्थान पर रहे. महिला वर्ग में शिवमालती को प्रथम, रानी को द्वितीय और सीमा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. इसी वर्ग के 800 मीटर रेस में रुखसार को प्रथम, नेहा को द्वितीय और रौशन को तृतीय स्थान मिला. जूनियर बालक के 60 मीटर रेस में रितेश को प्रथम, अनीस को द्वितीय और अमरीश को तृतीय स्थान मिला. 600 मीटर रेस में आदित्य को प्रथम, कुंदन को द्वितीय और रितेश को तृतीय स्थान मिला. जूनियर बालिका के 60 मीटर में बालिका वर्ग में मनीषा प्रथम, सोनम द्वितीय और श्वेता तृतीय स्थान पर रहे. 600 मीटर रेस में निभा को प्रथम, सीमा को द्वितीय और अनु को तृतीय स्थान मिला. सब जूनियर बालिका वर्ग के 60 मीटर रेस में पूजा को प्रथम, राखी को द्वितीय और लक्ष्मी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. 600 मीटर रेस में साक्षी को प्रथम, पूजा को द्वितीय और अश्विनी को तृतीय स्थान मिला. सब जूनियर बालक के 600 मीटर रेस में कर्ण को प्रथम, सोनू को द्वितीय और आसिफ तृतीय स्थान मिला. तकनीकी पदाधिकारी की भूमिका श्यामदेव सिंह, राजकिशोर तिवारी, संजय सिंह, किशोर कुनाल, मृत्युंजय सिंह, पंकज चौहान, रूपनारायण, प्रमोद कुमार, वीणा कुमारी आदि ने निभाया.

0Shares

Chhapra: बच्चों के सर्वांगीण विकास में कुपोषण एक जटिल समस्या है इसे परिवार और समाज से दूर करने हेतु जागरूकता एवम व्यवहार परिवर्तन अति आवश्यक है। 

पोषण माह के दौरान बाल विकास परियोजना छपरा सदर अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 57 पर सेक्टर स्तरीय पोषण मेला सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। जिसमें स्थानीय खाद्य सामग्री से बने हुए व्यंजन की प्रदर्शनी, स्थानीय औषधि युक्त वनस्पति की जानकारी दी गई। स्थानीय मसाला जड़ी बूटी के माध्यम से कैसे एनीमिया एवं कुपोषण को कम किया जा सकता है के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

पर्यावरण संरक्षण हेतु एक पेड़ लगाने के महत्व की जानकारी दी गई। रंगोली के माध्यम से संतुलित भोजन के विभिन्न आयामों को प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिला का गोद भराई करवा कर गर्भवती के पोषण, स्वास्थ्य, स्वच्छता, संस्थागत प्रसव एवं प्रसव पूर्व तैयारी के संबंध में जानकारी दी गई।

अन्नप्राशन कार्यक्रम के माध्यम से 6 माह तक सिर्फ मां का दूध एवं 6 माह के उपरांत ऊपरी आहार के महत्व को बताया गया।

उक्त जागरूकता कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, स्थानीय महिलाएं, बाल विकास परियोजना की सभी महिला पर्यवेक्षका जिला के प्रतिनिधि शामिल हुए।

0Shares

Chhapra: गंगा एवं सरयू नदी में बढ़ते जलस्तर को लेकर जिला प्रशासन सतर्क एवं अलर्ट मोड में है। जिला के सोनपुर, गड़खा, दिघवारा, छपरा सदर एवं रिविलगंज प्रखंड के लगभग 32 पंचायत नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण प्रभावित हुये हैं।

प्रभारी जिलाधिकारी सह उपविकास आयुक्त ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंडों के वरीय प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक किया।

सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंडों के वरीय प्रभारी,अंचलाधिकारी एवं बाढ़ नियंत्रण के अभियंता लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं। इन सभी पदाधिकारियों को निरंतर स्थिति पर नजर रखने को कहा गया है।

मनियार एवं अन्य स्थलों पर कटाव से क्षतिग्रस्त बांध की मरम्मती की गई है। कुछ जगहों पर जारी कटाव निरोधी कार्यों पर निरंतर निगरानी रखते हुये पूर्ण कराने को कहा गया।

सभी अंचलाधिकारी आवश्यक होने पर आश्रय स्थल एवं सामुदायिक रसोई की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। इसके लिये सभी पूर्व तैयारी रखने को कहा गया। जहाँ भी यातायात की दृष्टिकोण से नाव आवश्यक हो, वहाँ स्थानीय स्तर पर नाव परिचालन की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।अभी तक प्रभावित पंचायतों में 86 नावों का परिचालन किया जा रहा है। आवश्यकतानुसार अन्य स्थलों पर भी नावों की व्यवस्था की जा रही है।

सिताब दियारा, अकिलपुर एवं कुछ अन्य स्थलों पर चिकित्सीय सुविधा हेतु नाव उपलब्ध कराया जा रहा है। सिविल सर्जन ने बताया कि ब्लीचिंग पाउडर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। पानी निकलते ही इसका छिड़काव प्राथमिकता से कराया जायेगा।

रिविलगंज में जलजमाव के कारण ऊंचे स्थान/ सड़क पर आने वाले लोगों के बीच पॉलिथीन शीट वितरित करने का निदेश अंचलाधिकारी को दिया गया।

जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि सिताब दियारा में आवश्यक दवाओं के साथ पशु चिकित्सकों की टीम कैम्प कर रही है।अन्य स्थलों पर भी आवश्यक पशु दवाओं के साथ चिकित्सीय दल को अलर्ट रखा गया है।

पथ निर्माण से संबंधित सभी अभियंताओं को अपने क्षेत्राधिकार की सड़कों की क्षति का आकलन कर सूचिबद्ध करने को कहा गया। क्षतिग्रस्त पथों को तत्काल मोटरेबल बनाने तथा आगे इसे सुदृढ़ करने हेतु त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

प्रभारी जिलाधिकारी एवं अपर समाहर्त्ता ने स्वयं रिविलगंज, डोरीगंज एवं छपरा सदर के कई प्रभावित पंचायतों एवं स्थलों का निरीक्षण किया तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

बताया गया है कि गंगा एवं सरयू नदी के जलस्तर में शुक्रवार से गिरावट की संभावना है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है तथा घबड़ाने की जरूरत नहीं है।

0Shares

गोंदिया-छपरा-गोंदिया त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन गोंडिया से 03 एवं 04 नवम्बर को

Chhapra : रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 08895/08896 गोंदिया-छपरा-गोंदिया त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन गोंडिया से 03 एवं 04 नवम्बर, 2024 दिन रविवार एवं सोमवार को तथा छपरा से 04 एवं 05 नवम्बर, 2024 दिन सोमवार एवं मंगलवार को 02 फेरों के लिये निम्नवत् किया जायेगा ।

08895 गोंदिया-छपरा त्यौहार विशेष गाड़ी 03 एवं 04 नवम्बर, 2024 दिन रविवार एवं सोमवार को गोंडिया से 20.00 बजे प्रस्थान कर डोंगरगढ़़ से 20.58 बजे, राजनांदगांव से 21.22 बजे, दुर्ग से 22.10 बजे, रायपुर से 23.05 बजे, भाटापारा से 23.55 बजे, दूसरे दिन उसलापुर से 01.10 बजे, पेंड्रा रोड से 02.28 बजे, अनूपपुर से 03.07 बजे, शहडोल से 03.50 बजे, उमरिया से 04.45 बजे, कटनी से 06.50 बजे, मैहर से 07.35 बजे, सतना से 08.03 बजे, मानिकपुर से 10.02 बजे, शंकरगढ़ से 10.41 बजे, प्रयागराज से 12.05 बजे, बनारस से 13.50 बजे, गाजीपुर सिटी से 15.30 बजे तथा बलिया से 16.45 बजे छूटकर छपरा 19.00 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 08896 छपरा-गोंदिया त्यौहार विशेष गाड़ीे 04 एवं 05 नवम्बर, 2024 दिन सोमवार एवं मंगलवार को छपरा से 22.15 बजे प्रस्थान कर बलिया से 23.25 बजे, दूसरे दिन गाजीपुर सिटी से 00.25 बजे, बनारस से 02.10 बजे, प्रयागराज से 04.00 बजे, शंकरगढ़ से 04.52 बजे, मानिकपुर से 06.30 बजे, सतना से 07.40 बजे, मैहर से 08.07 बजे, कटनी से 09.25 बजे, उमरिया से 11.00 बजे, शहडोल से 12.04 बजे, अनूपपुर से 12.44 बजे, पेंड्रा रोड से 13.26 बजे, उसलापुर से 15.40 बजे, भाटापारा से 16.28 बजे, रायपुर से 17.45 बजे, दुर्ग से 18.55 बजे, राजनांदगांव से 19.18 बजे तथा डोंगरगढ़ से 19.43 बजे छूटकर गोंदिया 22.30 बजे पहुंचेगी ।

इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 एवं वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

 

0Shares

एनिमिया जागरूकता सह जाँच गतिविधि का हुआ आयोजन

Chhapra:  जिला हब फॉर एम्पॉवर्मेंट ऑफ वुमेंन् सारण महिला एवं विकास निगम तथा ICDS एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान मे 100 दिवस कैलेंडर गतिविधि के तहत एनिमिया जागरूकता सह जाँच गतिविधि का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी इसुआपुर, MOIC तूलिका कुमारी, डीपीएम प्रेम प्रकाश, डीएमसी निभा कुमारी एवं अन्य के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया।

इस अवसर पर वहां उपस्थित सभी गर्भवती धात्री महिलाओं एवं किशोरियों तथा सामान्य महिलाओं को एनीमिया की जांच कराने हेतु समझाया गया एवं साथ ही यह बताया गया कि एनीमिया की जांच करवाना क्यों आवश्यक है। एनीमिया क्या है और इसके लक्षण क्या है और इसके क्या-क्या दुष्परिणाम हो सकते हैं।

डीपीएम महिला एवं बाल विकास निगम प्रेम प्रकाश ने कहा कि आयरन एक सूक्ष्म पोषक तत्व है जो शरीर में विशेष तत्व हीमोग्लोबिन के निर्माण में योगदान देता है। आहार में आयरन की कमी के कारण रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा घट जाती है जिससे शरीर के विभिन्न अंगों को ऑक्सीजन की आपूर्ति कम हो जाती है। ऐसी स्थिति को ही एनीमिया कहते हैं।

डीएमसी निभा कुमारी ने कहा कि एनीमिया से पीड़ित होने की स्थिति खून में हीमोग्लोबिन के स्तर की जांच के आधार पर ही की जा सकती है। फिर भी हम कुछ लक्षणों के आधार पर स्वयं भी एनीमिया की पहचान कर सकते हैं। जैसे त्वचा का पीला पड़ना, हाथों का पीलापन, जल्दी थक जाना, सांस फूलना, पढ़ाई में मन नहीं लगना, किसी भी अन्य कार्य में मन नहीं लगा, सुस्ती और नींद आते रहना, जल्दी-जल्दी बीमार पड़ना इसके अन्य लक्षण है। जिनके आधार पर एक सामान्य इंसान भी एनीमिया की पहचान कर सकता है। एनीमिया के कारण अनुचित मातृ स्वास्थ्य एवं प्रजनन का दुष्परिणाम भी होता है। जैसे समय से पहले बच्चे का जन्म। जन्म के समय बच्चे का कम वजन, मातृ एवं नवजात शिशु की मृत्यु इत्यादि पहले या दूसरी तिमाही में गर्भावस्था के दौरान एनीमिया होने से यह खतरा और भी बढ़ जाता है।

एनीमिया से बचने के लिए हमें हरी साग सब्जियां और फल अनाज जैसे रागी, मडुवा, गेहूं, ज्वार, बाजरा, अंकुरित चना, मूंगफली तिल, गुड, ड्राई फ्रूट्स अंडा, मछली मांस और विटामिन सी की अधिकता वाले खाद्य पदार्थ खाने चाहिए।

बताया गया कि इसके लिए सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 5 की छात्राओं के लिए गुलाबी गोली तथा नीले रंग की गोली दी जाती है। साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से भी इसकी गोली बटवाई जाती है। जो भी किशोरी या स्कूल जाने वाली या प्रजनन आयु वर्ग की है उन्हें अवश्य आयरन की गोली को खानी चाहिए तथा समय-समय पर अपना एनीमिया का जांच भी करवाते रहना चाहिए।

इस कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं महिला पर्यवेक्षिका आदि उपस्थित थीं।

0Shares