पैक्स चुनाव: प्रभारी जिलाधिकारी ने सभी कोषांगों एवं निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ की बैठक
Chhapra: बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार, बिहार, पटना द्वारा प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) के निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सारण जिला के 277 फैक्सों का निर्वाचन 05 चरणों में संपन्न कराया जाएगा।
पैक्स निर्वाचन के प्रथम चरण में मढ़ौरा, अमनौर, तरैया, मकेर एवं लहलादपुर प्रखंड में 26 नवंबर 2024, द्वितीय चरण में इसुआपुर, मशरख, पानापुर, गड़खा एवं रिविलगंज प्रखंड में 27 नवंबर 2024 को मतदान होगा।
तृतीय चरण में सोनपुर, दरियापुर, परसा एवं बनियापुर प्रखंड में 29 नवंबर 2024, चौथे चरण में मांझी, एकमा, जलालपुर एवं नगरा प्रखंड में 01 दिसंबर 2024 एवं पंचम चरण में छपरा सदर एवं दिघवारा प्रखंड में 3 दिसंबर 2024 को मतदान होगा। सभी चरणों में पैक्स निर्वाचन के उपरांत उसी दिन अथवा उसके अगले दिन मतगणना कार्य संपन्न करा लिया जाएगा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (स0स0) द्वारा पैक्स चुनाव को स्वच्छ, स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु जिला स्तर पर 17 कोषांगों का गठन किया गया है। जिसमें कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, मतपेटिका कोषांग, सामग्री कोषांग, वाहन कोषांग, ब्रज गृह-सह -मतगणना कोषांग, विधि व्यवस्था-सह- सेक्टर प्रबंधन कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग, मतपत्र कोषांग, नाम निर्देशन कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, मीडिया कोषांग, डिजिटल वीडियो कैमरा आई.टी.
कोषांग, जिला नियंत्रण कक्ष-सह-हेल्पलाइन कोषांग, जन शिकायत कोषांग एवं जिला निर्वाचन कोषांग शामिल हैं। 
आज प्रभारी जिलाधिकारी सह उपविकास आयुक्त श्री यतेंद्र कुमार पाल ने सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों एवं पैक्स निर्वाचन पदाधिकारियों (प्रखंड विकास पदाधिकारी) के साथ बैठक किया।
बताया गया कि पैक्स निर्वाचन के लिये सारण जिला में अद्यतन 894 मतदानकेन्द्र हैं। मतदाता सूची में अद्यतन 545741 मतदाता शामिल हैं।
मतदान एवं मतगणना हेतु लगभग 5 हजार कर्मियों की आवश्यकता होगी जिसका डेटाबेस NIC में तैयार किया जा रहा है। मतदान एवं मतगणना में प्रतिनियुक्त किये जाने वाले सभी कर्मियों को ससमय दो बार प्रशिक्षण देने का निदेश दिया गया।
प्रत्येक मतदानकेन्द्र पर तीन मतपेटियों के हिसाब से मतपेटियों के लिये आवश्यक तैयारी करने को कहा गया। वाहनों की आवश्यकता का आकलन पूर्व में ही सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। सेक्टर दंडाधिकारी एवं पीसीसीपी बनाने हेतु तैयारी करने को कहा गया। अन्य सभी कोषांगों को समयबद्ध ढंग से अपने आवंटित कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा गया। पैक्स निर्वाचन के लिए निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में प्राधिकृत
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रखण्ड स्तर पर भी सभी आवश्यक कोषांगों का गठन सुनिश्चित करने को कहा गया।
बैठक में बंदोबस्त पदाधिकारी, सहायक समाहर्त्ता, विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी जुड़े थे।

 
									 
									 
									 
									 
									
 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
                         
                         
                         
                         
                        

 
                         
                         
                         
                        








