05 दिनों के विशेष अभियान में 1349 स्थानों पर छापामारी कर 5289.525 ली० शराब जप्त, 227 अभियुक्तों गिरफ्तार
CHHAPRA: विगत 24 घंटे मे मद्यनिषेध विशेष अभियान चलाकर कुल-497.525 ली० शराब के साथ 30 को गिरफ्तार किया गया है. दिनांक-20/21.10.24 को पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब / मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाकर 214 जगहों पर छापामारी की गई। जिसमें 18 कांड एवं 11 सनहा दर्ज कर कुल 30 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, तथा 484.70 लीटर देशी शराब, 12.90 लीटर विदेशी शराब, 20 लीटर स्प्रीट, ई-रिक्शा-01, गैस सिलेन्डर-01, तसला-01. चुल्हा-01, मोटरसाईकिल-03 एवं नगद राशि-450रु जप्त किया गया। इस अभियान में कुल 27 शराब की भठ्ठी ध्वस्त कर लगभग 6430 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया। नशीले पेय पदार्थ के सेवन से हुई घटना में गठित 02 अलग-अलग SIT टीम द्वारा की गई कारवाईयां की गयी है.
शराब की आवाजाही पर पूर्णतः रोक लगाने गठित SIT टीम द्वारा विगत 24 घंटे में 85 स्थानों पर छापामारी कर 08 कांड एवं 03 सनहा दर्ज करते हुए 08 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 210 लीटर देशी शराब, ई-रिक्शा-01, गैस सिलेन्डर-01, तसला-01, चुल्हा-01, मोटरसाईकिल-03 जप्त किया गया। साथ ही 15 शराब की भट्टियों को ध्वस्त करते हुए 4200 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया।
घटना से संबंधित दर्ज कांड और इसके फॉरवर्ड / बैकवर्ड लिंकेज का पता कर त्वरित कार्रवाई हेतु गठित SIT टीम द्वारा विगत 24 घंटे में 31 अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर 05 कांड एवं 03 सन्हा दर्ज करते हुए कुल 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 75 लीटर देशी शराब, 20 लीटर स्प्रिट जप्त किया गया है।
विगत 05 दिनों में सारण पुलिस द्वारा 1349 स्थानों पर छापामारी कर 114 कांड एवं 68 सनहा दर्ज कर कुल 227 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 4076 लीटर देशी शराब, 975.90 लीटर विदेशी शराब, 237.50 लीटर स्प्रीट, 11 गैस सिलेन्डर, 04 तसला, 08 गैस चुल्हा, 06 शराब बनाने वाला बर्तन, 01 मोटर, 01 ट्रक, 01 चार पहिया वाहन, 01 ई-रिक्शा एवं 12 मोटरसाईकिल जप्त किया गया। इस अभियान में कुल 108 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 59930 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया।
-
श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति घाट छठ व्रतियों के लिए तैयार
-
छठ घाटों पर उत्तम प्रबंध, महापौर ने कहा सभी छठ पूजा घाटों पर समितियों ने की है व्यापक व्यवस्था
-
लोकगायिका पद्म भूषण शारदा सिन्हा को अशोक कुमार ने छठ घाट पर रेत पर कलाकृति बनाकर दी श्रद्धांजलि
-
#fbreelsfypシ゚viralシ #reelsvideoシ #छपरा_वाला_छ्ठ #reelsviralシ #साहेबगंज #छठ #chhath #trend #viral
-
#fbreelsfypシ゚viralシ #reelsvideoシ #छपरा_वाला_छ्ठ #reelsviralシ #साहेबगंज #छठ #chhath #trend #viral
-
#vira #छठ #chhath #trend #viral #trending #Bihar #reelsvideoシ #reelsviralシ #छपरा_वाला_छ्ठ #साहेबगंज
-
महापर्व छठ: साहेबगंज सोनारपट्टी छठ पूजा घाट
-
छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने रिविलगंज के आधा दर्जन सहित छपरा के कई छठ घाटो का किया निरीक्षण
-
वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी “गौरव यात्रा”
-
वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी “गौरव यात्रा”: जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, खेल प्रेमियों ने किया स्वागत