मढौरा: प्रखंड क्षेत्र के गौरा गाव में लगी लाग से एक घर एव एक पलानी जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार शत्रुघन साह के करकट नुमा घर मे रात्रि करीब 11 बजे अचानक आग लग गई.

गृह स्वामी की पत्नी सीता देवी आग की लपटें देख चिल्लाते हुए घर मे सो रहे बच्चो की किसी तरह जान बचाई. शोर सराबा सुनकर ग्रामीण आग बुझाने दौड़े परन्तु आग ने सबकुछ निगल लिया.

आगलगी में घर मे रखे सभी सामान कपड़ा बिछावन नगद अनाज सहित सबकुछ जलकर राख हो गया. सुबह घटना की सूचना पर पहुँचे स्थानीय मुखिया सुरेन्द्र प्रसाद ने पीड़िता को 2100 रुपये सहायता राशि दी.

साथ ही घटना की सूचना पाकर स्थानीय भाजपा नेता मनोज कुमार सिंह ने पीड़ित के परिजनों से फोन पर बात की और तत्काल ही पीड़ित परिवार वालो के लिये खाद्य सामग्री सहित रहने के लिये तिरपाल एव कम्बल की व्यवस्था की ताकि तत्काल पीड़ित परिवार ठंड से बचे.

0Shares

पानापुर: सालभर से लापता युवती को स्थानीय थाने की पुलिस ने उसके प्रेमी के साथ मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थानांतर्गत रसुलपुर गांव से बरामद किया. मालूम हो कि बिजौली गांव निवासी युवती के परिजनों ने इसी साल के जनवरी महीने में अपनी पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

इस बीच पुलिस को सूचना मिली थी कि अपहृत युवती अपने प्रेमी के साथ उसके घर पर रह रही है. जहाँ पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को बरामद किया. युवती को 21 दिन का एक बच्चा भी है.

0Shares

मांझी: मांझी-बरौली पथ पर इंटर कॉलेज के सामने एक कार साइकिल के बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी. इस दुर्घटना में 3 व्यक्ति घायल हो गये.

घायल लोगों का ईलाज स्थनीय चिकित्सक के पास हुआ. दुर्घटना में घायल सभी यात्री सुरक्षित हैं. घायल व्यक्ति उत्तर प्रदेश के बलिया जिला के सुरेमनपुर गांव के त्रिभुवन चौधरी, संजय चौधरी और मनोज मुखिया सुरेमनपुर से महेंद्र नाथ शिव मंदिर दर्शन करने जा रहे थे, तभी यह हादसा बीच रास्ते में हो गया.

0Shares

Chhapra: बाल मजदूरी को रोकने के लिए सरकार कारगर कदम उठा रही है. चाइल्ड हेल्प लाइन को जारी किया गया है जिस पर जानकारी और तस्वीर को भेजकर बाल मजदूरी कर रहे बच्चों की जानकारी दिया जा सकता है. उक्त बातें श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में कही.

मंत्री ने चाइल्ड हेल्प लाइन के व्हाट्सएप नंबर को जारी किया. चाइल्ड हेल्प लाइन का नंबर 9471229133 जारी करते हुए उन्होंने कहा कि जहां भी बाल मजदूरी करते कोई बच्चा दिखे उसकी तस्वीर को भेजे ताकि उसे बाल श्रम मुक्त कराया जा सके.

0Shares

Chhapra: सदर प्रखंड के करिंगा पंचायत के बड़ा मगाईडीह पोखरा पर छठ घाट का शिलान्यास विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने नारियल फोड़ कर किया.

विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत बनने वाले इस छठ घाट से ग्रामीणों को काफी लाभ होगा. इस शिलान्यास के मौके पर भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, राजेश फैशन, अभिनव कुमार सिंह, संवेदक, करिंगा के मुखिया सुनील कुमार महतो, छोटन कुमार, विकास कुमार सिंह, राजेश्वर प्रसाद, जयप्रकाश, बृजराज सिंह, जिउत साह, गौतम आदि काफी संख्या में गाँव के लोग उपस्थित हुए.

0Shares

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर बुधवार के अहले सुबह जी आर पी पुलिस ने आठ बोतल शराब के साथ एक सेना के जवान को पूर्वांचल एक्सप्रेस से धर दबोचा. जवान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के सहजनवां गांव निवाशी सच्चिदानंद चौबे बताया जाता है.

इस आशय की जानकारी देते हुए जीआरपी प्रभारी सुमन श्रीवास्तव ने बताया कि जवान मणीपुर में सेना में हवलदार के पद पर पदस्थापित है. छुट्टी में अपने घर आने के दौरान उसने ट्रेन में नशे में धुत होकर यात्रियों से हंगामा शुरू कर दिया. जिसका विरोध कर रहे यात्रियों ने इसकी सूचना दी. जिसके बाद तत्काल करवाई करते हुए उसके समान की जांच के क्रम में उसके बैग से आठ बोतल शराब मिला। जिसके बाद जवान पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.

0Shares

नगरा: प्रखंड क्षेत्र के बन्नी गांव में बुधवार को मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना के अंतर्गत भूमि पूजन का शुभारम्भ माननीय विधायक जितेंद्र कुमार राय द्वारा किया गया. कादीपुर पंचायत के बन्नी गाँव में वार्ड संख्या-दस में नल का जल उपलब्ध कराए जाने को लेकर संचालित अभियान के लिए भूमि पूजन किया गया. वहीँ इस मौके पर एक समारोह का भी आयोजन किया गया.

इस समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि यह इस योजना के तहत संचालित हो रहा है. सभी को शुद्ध पेजल मिलेगा. वहीँ हर सम्भव इसके तहत गांव के ग्रामीणों को शुद्ध नल का जल उपलब्ध कराया जाएगा. वहीँ मुखिया संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि इस योजना को पूरा हो जाने के बाद गांव में रहने वाले तकरीबन दो सौ घरों के लोगों को पीने के लिए शुद्ध पानी उपलब्ध होगा.

उन्होंने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोग के अपने-अपने घरों में शीघ्र ही नल जल का सुविधा मिलेगी. इस मौके पर सीओ अरविन्द प्रसाद सिंह, मुखिया ललित कुमार रॉय, गौरीशंकर राय, सरपंच जयप्रकाश मिश्रा, फैजान अख्तर अंसारी, दीपक कुमार सहित गाव के सैकड़ो ग्रामीण जनता आदि लोग भी मौजूद थे।

0Shares

डोरीगंज: डोरीगंज मे प्रशासन द्वारा बालू उठाव के विरोध को लेकर बालु व्यवसायियों के द्वारा सड़क जाम एवं पुलिस पर पथराव को लेकर स्थानीय पुलिस ने कुल 512 नामजद सहित 300 अज्ञात लोगो पर भी प्राथमिकी दर्ज करायी है. वही दो दिनों मे 37 लोगो को गिरफ्तार किया गया है.

थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद ने बताया कि बालू व्यवसायियों द्वारा सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाने पुलिस पर पथराव करने एवं सड़क जाम करने के आरोप मे प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गत सोमवार को जहाँ 156 लोगो पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी वही मंगलवार को 356 लोगो पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है और दो दिनो मे करीब 300 अज्ञात लोगो पर भी प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है.

इसमे से कुल 37 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है बाकी लोगो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. साथ ही उपद्रव मे शामिल अन्य लोगो की पहचान की जा रही है.

ज्ञात हो कि गत सोमवार एवं मंगलवार को प्रशासन द्वारा जब्त बालु के उठाव का बालू व्यवसायियों द्वारा विरोध के क्रम मे रोड जाम एवं पुलिस के साथ झड़प हुआ था जिसके बाद पुलिस को लाठी चार्ज एवं आँसु गैस के गोले छोड़ने पड़े थे.

0Shares

Chhapra: लाल बालू के खेल में सारण जिला प्रशासन व स्थानीय बालू व्यवसायियों के बीच हुई झड़प में दर्जनों लोग घायल हो गए है. जिसमें पुलिसकर्मी भी शामिल है. बीती रात को पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक घरों में घुस कर बुजुर्ग, युवा, महिला व बच्चों की पिटाई के विरोध में सारण जिला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र राय के नेतृत्व में स्थानीय बालू व्यवसायी व आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा खलपुरा, भिखारी मोड़, लोदीपुर, तिवारी घाट व डोरीगंज थाना क्षेत्र के कई जगहों पर टायर जला सरकार विरोधी नारे लगाए गए तथा नीतीश कुमार मुर्दाबाद के भी नारे लगाये गए है.

राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को डोरीगंज के दरियावगंज घाट से बालू उठाकर पटना ले जाने के विरोध में बालू व्यवसायी व मजदूरों द्वारा छपरा-पटना तथा आरा छपरा पुल को जाम कर दिया. साथ ही भिखारी मोड़ के समीप टायर जलाकर सरकार विरोधी नारे लगाए. राज्य सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन द्वारा ट्रक पर बालू लोड कराया जा रहा था. जिसका विरोध स्थानीय बालू व्यवसायियों द्वारा किया गया. 

सड़क जाम की सूचना मिलने पर भारी संख्या में डोरीगंज थाना पर पुलिस बल व आला अधिकारियों का जमावड़ा हो गया. जिसके देख स्थानीय व्यवसायियों व मजदूरों में खलबली मच गई. जिसके विरोध में उग्र व्यवसायियों व मजदूरों ने आरा-छपरा पुल व छपरा-पटना मार्ग को अवरूद्ध कर दिया. कई सरकारी बसों व पत्रकार की मोटर साइकिल को भी क्षति पहुंचाया गया.

0Shares

Chhapra: युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया की मुहिम जन्मदिन के रंग फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के संग को आगे बढ़ाते हुए संस्था की युवा सदस्य एवं एनएसए स्वयंसेविका रितु रश्मि ने अपने जन्मदिन के अवसर पर दलित बस्ती उत्तरी दहियावां टोला के गरीब बच्चों के बीच वस्त्र एवं पाठ्य सामग्री बांटकर अपने व्यक्तिगत खुशी को सार्वजनिक खुशी में तब्दील करते हुए अपना जन्मदिन मनायी।

गरीब बच्चों के बीच अपना जन्मदिन मना कर रितु रश्मि ने कहा कि यहां के गरीब बच्चों के बीच अपना जन्मदिन मना कर जो खुशी मिली उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। इस अवसर पर संस्था के युवा सदस्यों में रंजीत कुमार, प्रिंस कुमार मकेशर पंडित आदि ने उपस्थित होकर उनको जन्मदिन की बधाइयां दी।

0Shares

डोरीगंज: बालूबंदी के बीच लाल बालू के काले कारोबार को लेकर पुलिस व कारोबारियो के बीच लम्बे समय से जारी धड़ पकड़ व लुका छिपी के इस खेल मे स्थिति तब बिगड़ गई जब सोमवार को पूरी तैयारी के साथ जब्त घाटो से बालू का उठाव करने पहँची पुलिस को देख बालू व्यवसायियो ने भी कमर कस ली. जिला प्रशासन की इस कारवाई से नाराज सैकडो की संख्या मे बालू व्यवसायी सड़क पर उतर आए और आरा छपरा पुल के समीप आगजनी कर दिन के साढे 11 बजे के करीब छपरा पटना मुख्यमार्ग को जाम कर दिया.

जिसके दौरान उक्त पथ पर वाहनो का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गए. आन्दोलनकारी व्यवसायियो के द्वारा मुख्यमार्ग जाम की सूचना पर मौके पर तैनात सुरक्षा बल के जवानो ने पहले संयम से काम लिया. आन्दोलनकारी व्यवसायियो से पुलिस शांतिपूर्ण वार्ता कर हल निकाले जाने की अपील करती रही तभी अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गई. एकाएक भगदड़ मच गई. जिस घटना मे डोरीगंज थानाध्यक्ष के सिर पर एक पत्थर लगा और उनके सिर फट गया. जिसके बाद भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग शुरू कर दिया.

सूत्रो के मुताबिक उग्र व्यवसायी भी पुलिस के साथ जूझते रहे स्थिति नियंत्रण से बाहर होता देख पुलिस को करीब 20 चक्र हवाई फायरिंग के साथ 5 आॅसू गैस के गोले भी दागे. 

इस दौरान दर्जनो पुलिस कर्मियो समेत आधे दर्जन के करीब आन्दोलन कारी व्यवसायियो की भी जख्मी होने की सूचना है. जिसमे दो आन्दोलनकारी व्यवसायियो को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए जाने की सूचना है. तनाव की स्थिति को देखते हुए  जिला पुलिस बल व सैप के जवानो के साथ सैकड़ो महिला व पुरुष बल के जवान घटना स्थल पर कैम्प कर रहे है. जिसकी लगातार मानिटरिंग सारण के पुलिस कप्तान हरिकिशोर राय व डीएम हरिहर प्रसाद के द्वारा जारी है.

0Shares

Chhapra/Baniyapur: राष्ट्रीय सेवा योजना लोक महाविद्यालय हाफिजपुर के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो० काशीनाथ राय के निर्देशानुसार स्वयंसेवको द्वारा नवसृजित प्राथमिक विद्यालय खेदू में आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया.

स्वयंसेवक अमित कुमार ने छात्राओं को मुंहतोड़ जवाब देने के गुर सिखाये. साथ ही मानव अधिकार के बारे में भी जानकारी दी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने इसका शुभारंभ किया.

इस कार्यक्रम में स्वयंसेवकों में आशुतोष कुमार, अमित कुमार, सुजीत कुमार, प्रीतम मिश्रा आदि दर्जनों ने भाग लिया.

0Shares