Chhapra: सारण में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बुधवार की सुबह 4℃ तक पारा गिर गया. विगत दिनों से धूप का दर्शन भी दुर्लभ है. सारणवासियों को ठंड के कारण घर से निकलना मुश्किल हो गया है.

सारण में कड़ाके की ठंड के कारण मकेर और बनियापुर में एक-एक लोग की मौत हो गयी है. बनियापुर थाना क्षेत्र के ख़बसी गांव के 45 वर्षीय अम्बिका राय और मकेर थाना के मसूरिया गांव के 45 वर्षीय अवधेश कुमार की मौत ठंड के कारण हो गई.

0Shares

  • ग्रामीण और दुकानदारों ने थाना का किया घेराव

अयूब रजा
नगरा: ठंढ शुरू होते ही इसका फायदा उठाकर चोर घटना को अंजाम दे रहे है. खैरा थाना क्षेत्र के खैरा बाजार स्थित माँ लक्ष्मी किराना दुकान में गत रात्रि चोरों ने दुकान का गेट तोड़ कर लाखो की सामान एवं नगदी चोरी कर ली.

चोरो की हिम्मत इतनी बढ़ गयी है कि थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर यह दुकान स्थित है जहाँ चोरी की घटना को अंजाम दिया. सबसे ज्यादा ग्रामीण एवं दुकानदार खैरा थाना में कार्यरत एक चौकीदार पर दोष लगा रहे थे. इन लोगो का कहना था कि चोरी के दिन संध्या में यह चौकीदार दुकान के सामने दारू पी कर बवाल किया था. लोगो का कहना था की हरदम दारू पीकर यह चौकीदार अपनी वर्दी का धौस दिखाते रहता है. ग्रामीणों एवं दुकानदारों के आक्रोश का मुख्य कारण यह है कि दुकान एवं थाने की दूरी महज सौ मीटर के आस पास है. उसके बाद भी यह घटना घटित ही गयी.

थाने का घेराव करते हुए ग्रामीणों एवं दुकानदारों ने थाना प्रभारी गौरी शंकर बैठा से कहा कि खैरा थाना क्षेत्र में अवैध दारू का धंधा फल फूल रहा है इस पर ध्यान दिया जाए साथ ही बाज़ार की रात्रि सुरक्षा के लिए सैफ जवानों को लगाया जाए. इस चोरी की घटना के खिलाफ खैरा बाजार के दुकानदारों ने आधी दिन तक अपनी दुकानें बंद रखी तथा अपनी सुरक्षा की मांग प्रशासन से की.

इधर माँ लक्ष्मी किराना दुकान खैरा के मालिक राजू ने थाने में लिखित आवेदन देकर बताया कि विगत रात्रि हम दुकान बंद कर घर चले गए. सुबह करीब 4 बजे कुछ लोगो ने सूचना दी कि आपके दुकान का फाटक टूटा है तब हम लोग आए तथा अपनी दुकान की जाँच किए तो पाए कि दुकान से करीब 20 हजार रु नकद जिसमे सिक्का एवं नोट शामिल है. 4 कार्टून काजू करीब 48 हजार रु, 8 हजार रु का तीन कार्टून किशमिश, 30 हजार रु का एक कार्टून अखरोट, 4 टीना सी पी ब्रांड सरसो तेल करीब 48 सौ रु, 10 टीना फार्च्यून ऑयल कीमत करीब 12 हजार रु,तथा सबसे दुखद बात की चोरो ने दुकान की खाता बही भी चुरा लिया जिसमे ग्राहकों के बकाया का रकम लिखा जाता है. बहुत से ग्राहक इस दुकान से बकाया सामान खरीदते है तथा महीने पर पेमेंट करते है. वह सारा रिकार्ड भी चोरो ने चुरा लिया.

सूचना पाकर खैरा थाना प्रभारी गौरी शंकर बैठा घटनास्थल पर पहुँच कर दुकानदार राजू से घटना की जानकारी लिए. वही खैरा थानाध्यक्ष गौरी शंकर बैठा ने कहा कि मामले की जाँच किया जा रहा है.

0Shares

लहलादपुर: डाकघर का कंप्यूटर कई दिनों से खराब होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिस कारण उससे होने वाले कई कार्य बाधित है. प्रखँड क्षेत्र के पंडितपुर गाँव स्थित इस डाकघर में लोग अपने कार्यों ले लिए आते है लेकिन मायूस लौटना पड़ता है.

पंजीकृत डाक से पत्र भेजने या कंप्यूटर से संबंधित कार्य कराने वाले लोगों का कार्य नहीं होने से कड़ाके की ठंड में वहाँ जाने-आने में काफी परेशानी महसूस हो रही है. इस संबंध में वहाँ के डाकपाल ने बताया कि कम्प्युटर मरम्मत के लिये भेजा गया है, शीघ्र ही ठीक हो जायेगा.

0Shares

Chhapra: निजात के प्रदेश अध्यक्ष हाफिज साहेब रजा खान छपरवी के नेतृत्त्व में मुस्लिम समाज के लोगों ने नगर विधायक डाॅ० सी.एन. गुप्ता से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन देते हुए छपरवी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम समाज की आपसे बहुत अपेक्षाएॅ है. छपरवी ने कहा कि मुसलमानों के विकास के बिना सबका साथ, सबका विकास का नारा अधूरा है.

ए.पी.जे. अब्दुल कलाम अमन सेना के अध्यक्ष तशफी हुसैन ने नईमुद्दीन रोड, करीमचक में नाला निर्माण की माॅग रखी. विधायक ने सभी बातों पर सकारात्मक विचार व्यक्त किया और कहा कि हम सभी समुदाय के लिए विकास कार्य कर रहे है. मुसलमान समाज इसमें पीछे नहीं रहेंगे. छपरवी ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया.

उक्त अवसर पर शायर महमूद अयाज, मो० गुलाब, जफर इमाम, मकसुद खान, शाहिद रजा, तषफ्फी हुसैन, आलमगीर दानिष, जमील अंसारी, महबूब फोटोग्राफर, हाफिज इमामुद्दीन, छात्र नेता सरताज खान, मौलाना अनवर खान, सुफी आफताब, मुफ्ती अल्ताफ रजा, कारी वसीम, हाजी याकूब खान इत्यादि थे.

0Shares

Chhapra: जिले के रिविलगंज प्रखंड स्थित मैनपुरा गांव निवासी कमलेश्वर तिवारी और वीणा देवी के पुत्र डॉ सिदार्थ ने राष्ट्रपति के हाथों चिकित्सा के क्षेत्र में गोल्डन जुबली अवार्ड हासिल कर अपने माता पिता सहित गांव और जिले का नाम रौशन किया है. बंगलुरू के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेन्टल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस के वार्षिक समारोह में महामहीम राष्ट्रपति डॉ रामनाथ कोविंद द्वारा दीक्षांत समारोह में डॉ सर्वेश तिवारी को गोल्डन जुबली अवार्ड से सम्मानित किया.

डॉ सर्वेश तिवारी के पिता कमलेश्वर तिवारी ने बताया कि सर्वेश प्रारम्भ से ही पढ़ाई में तेज था. आर्थिक तंगी के बावजूद मां की बीमारी से हुई असामयिक मृत्यु के बाद सर्वेश ने डॉक्टर बनने की ठानी.

पिता की रेलवे में नौकरी लगने के बाद हुए परिवर्तन ने उसे उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने का मौका मिला. जिसके बाद उसने असम के डिब्रूगढ़ मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर बेंगलुर में नौकरी जॉइन किया.

जहां अपने कैरियर के रूप में मानसिक स्वास्थ्य एवं तंत्रिका विज्ञान को चुना. विगत वर्ष डॉ सर्वेश की पटना निवासी डां मालविका शर्मा से दहेज मुक्त शादी सम्पन्न हुई.

राष्ट्रपति के हाथों गोल्डन जुबली अवार्ड पाने के बाद गांव के लोग खुश है और पिता को बधाई दे रहे है. गोल्डन जुबली अवार्ड पाने पर चाचा रंजीत तिवारी, राजेश कुमार तिवारी, मुखिया आमिर खान, निधि कुमारी ने बधाई दी है.

0Shares

Chhapra/Nagra: नए साल के पहले ही दिन अपराधियों ने अपराधिक घटना को अंजाम दिया है. खैरा थाना क्षेत्र के गांग सरगट्टी गाँव में खेत में पानी पटवन करवा रहे एक युवक को नकाबपोश बाइक सवारों ने गोली मार दी. अपराधियों ने गोली से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

प्राप्त जानकारी अनुसार घायल युवक गांग सरगट्टी गाँव निवासी सुबोध राय (18) बताया जाता है. घायक को नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. अपराधियों ने इस दौरान युवक का मोबाइल भी लूट लिया.

खैरा थाना प्रभारी गौरी शंकर बैठा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

0Shares

तरैया: थाना क्षेत्र के चंचलिया दियारा इलाके में रविवार को दोपहर बाद तरैया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दियारा क्षेत्र के चंचलिया गांव में झाड़ी में छुपा कर रखे गये 56 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया.

थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नया साल के जश्न मनाने वालों के बीच शराब बेचने के लिये भलुआ नकटा निवासी सुरेश राय शराब का बड़ा खेप झाड़ी में छुपा कर रखा है. छापेमारी की गई जिसमें 56 कार्टून में रखा 493 लीटर ऑफिसर चॉइस ब्लू शराब बरामद हुआ.

इस प्रकार तरैया थाना पुलिस को वर्ष 2017 के अंतिम दिन बड़ी सफलता हाथ लगी. वहीं अवैध कारोबारी के मंसूबे पर पानी फेरने में पुलिस की इस कामयाबी की क्षेत्र में चर्चा हो रही है.

0Shares

Chhapra: ठंड में ठिठुरते राहगीरों को राहत पहुंचाने के लिए स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने अपने निजी कोष से शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करवाई. इस व्यवस्था से राहगीरों को राहत मिली.

डॉ गुप्ता ने बताया कि शीतलहर और ठंड से बचाव में गरीब लोग सक्षम नही है ऐसे में उनको राहत पहुंचाने के उद्देश्य से शहर के चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. इसके माध्यम से राहगीरों, रिक्शा चालकों को राहत मिलेगी.

प्रशासन द्वारा अबतक अलाव की व्यबस्था ना किये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी प्रशासनिक पदाधिकारी ही दे सकेंगे. फिलहाल उन्होंने अपने निजी कोष से अलाव की व्यवस्था की है.

इस अवसर पर भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, भाजपा आईटी सेल के जिला अध्यक्ष कुमार भार्गव आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: शहर से सटे रिविलगंज थाना क्षेत्र के जान टोला में अगलगी में आधा दर्जन घर जलकर रख हो गए. इस अगलगी के चपेट में आने से एक ही परिवार के दो बच्चों की झुलस कर मौत हो गयी.

घटना शुक्रवार देर रात की है जब लोग सोये थे तभी अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गयी. आग ने देखते ही देखते कई घरों को चपेट में ले लिया. वही नन्हक महतो के घर में सो रहे उनके पुत्र 7 वर्षीय भूअर कुमार और 9 वर्षीय मैदा कुमारी की झुलस कर मौत हो गयी.

घटना की सूचना पाकर रिविलगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. मृतक बच्चों के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया.

ठण्ड से बचाव के लिए जलाई गयी अंगीठी से निकली चिंगारी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.

0Shares

Chhapra: भिखारी ठाकुर रंगमंच शताब्दी समारोह के अंतिम दिन कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया.

वीर कुंवर सिंह गाथा गान के माध्यम से माध्यम से सारण जिले की उभरती लोक गायिका अनुभूति शांडिल्य तीस्ता ने बाबू साहब के गौरव की बखान की. जेकरा अस्सी बरिस में आईल जवनिया, कहनिया बाबू कुँवर के सुनीं गीत के माध्यम से उनकी वीरता के किस्से को सभी तक पहुंचाने के इस अंदाज को दर्शकों ने खूब सराहा. तीस्ता ने अपनी प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी. जाने माने लोकगायक व उनके पिता उदय नारायण सिंह ने गायन में उनका साथ दिया. प्रस्तुति के बाद अनुभूति को सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर उप सचिव सुमन कुमार, डॉ लालबाबू यादव, जैनेन्द्र दोस्त आदि उपस्थित थे. 

कार्यक्रम में इसके बाद चांद किशोर सिंह के द्वारा राजा मौर्यध्वज़ गाथा गायन, भोजपुरी लोक व पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति लोकगायक मनन गिरी (व्यास) ने दी. वही भिखारी ठाकुर के लोक गायन प्रेम सागर सिंह ने प्रस्तुत की. अंतिम कार्यक्रम के रूप में भिखारी ठाकुर के बिदेशिया का मंचन हुआ. जिसके बाद फिर मिलने के वादे के साथ पांच दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ.  

बहुरूपिया दल का हुआ सम्मान

रंगमंच शताब्दी समारोह में राजस्थान से पहुंचे बहुरूपिया कलाकारों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर भी अपने भेष बदल मुनीम बने शमसाद बहुरूपिया ने कहा कि छपरा और खासकर भिखारी ठाकुर की भूमि पर पहुंच कर उन्हें बहुत ही अच्छा लगा. लोक कलाकार भिखारी को नमन करते हुए कहा कि मौका मिला तो फिर छपरा जरूर आएंगे.

0Shares

माझी: सारण पुलिस को शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लेकर तस्करों के द्वारा शराब की बड़ी खेप लायी जा रही थी. पुलिस ने माझी के बलिया मोड़ के पास भारी मात्रा में शराब लदे एक कंटेनर को जब्त किया है. पुलिस ने इस मामले में मौके से 9 लोगों को गिरफ्तार  करने में सफलता हासिल की.

सारण पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग उत्तरप्रदेश के रास्ते छपरा में शराब लेकर आ रहे हैं. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बलिया मोड़ के पास जांच शुरु की. जांच के दौरान ट्रक में विशेष प्रकार के बॉक्स बनाकर उसमें 230 कार्टन अंग्रेजी शराब 21 सौ लीटर शराब ले जाया जा रहा था.

इस धंधे में लगे लोग स्कार्पियो और बोलेरो से ट्रक को लाइनअप कर रहे थे, जिन्हें दबोच लिया गया. एसपी ने बताया कि इस धंधे में अन्य राज्यों के धंधेबाज भी शामिल हैं.

0Shares

रिवीलगंज: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की रिविलगंज नगर इकाई की बैठक में 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस सह विवेकानंद जयन्ती के अवसर पर दौड प्रतियोगता का आयोजन कराने का निर्णय लिया गया.

बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विशाल कुमार की अध्यक्षता में हुए बैठक में आगामी 12 जनवरी को होने वाली प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया. दौर प्रतियोगिता सुबह 6:30 बजे से इनई पुल से रिविलगंज ब्लॉक तक होगी. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 20 प्रतिभागी को पुरस्कार दिया जाएगा.

बैठक में मुख्य रूप से विशाल कुमार, आदित्य सिंह, अभिषेक शर्मा, जयनंदन पंडित, सुबोध शर्मा, राजन कुमार शर्मा, रवि शर्मा, राजा गुप्ता आदि उपस्थित थे.

0Shares