Chhapra: स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से जिले के दियारा क्षेत्रों में विधुतीकरण का कार्य करवाया जा रहा है. जिले के दर्जनों गांव में पहली बार बिजली के बल्ब से रौशनी मिल रही है. जिसे देख ग्रामीण खुशी के मारे झूम रहे है.

रविवार को अकिलपुर पंचायत के रामदास चक सलहली गाँव मे बिजली का बल्ब जलते ही ग्रामीणों की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े.

ग्रामीणों का कहना था कि वे सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के आभारी रहेंगे. 85 वर्ष के एक ग्रामीण के द्वारा बिजली का स्विच दबाते ही ग्रामीण खुश हो गए.

इस अवसर पर भरत सिंह, महेश सिंह, पंकज कुशवाहा, लालबाबू यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश कुमार सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: किसी के भी स्वस्थ व निरोग रहने की पहली शर्त है सफाई, स्वच्छता. मतलब अगर आप साफ़ सुथरे हैं, नित्य अपनी सफाई पर ध्यान देते हैं, गंदगी से दूरी बनाए हुए हैं, तो निश्चित रुप से आप स्वस्थ होंगे. बीमारी आपसे कोसों दूर रहेगी. किसी महापुरुष ने कहा भी है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है. इसलिए हमारे जीवन में सफाई का बड़ा महत्व हो जाता है.

यह इसकी महत्ता ही है कि प्रधानमंत्री शिवालय से पहले शौचालय की बात को बिना हिचक सबके समक्ष रखने का जोखिम उठाने का साहस करते हैं. देश की सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान की शुरुआत कर स्वच्छ भारत का सुनहरा सपना देखा है और देश को गंदगी मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया है. ऐसे में भारतीय होने के नाते प्रत्येक नागरिक का यह परम कर्तव्य हो जाता है कि वह सरकार के महत्व की मुहिम का भागीदार बनें तथा भारत को एक स्वच्छ राष्ट्र बनाने की राह में अपना योगदान दें.

स्वच्छता अभियान को कानूनी रूप देने के बाद विभिन्न शहरों गांव और कस्बों की सूरत बदलने की जिम्मेवारी शासन व प्रशासन पर आ गई है. इस कारण उनकी जवाबदेही भी बढ़ गई है. प्रमंडलीय मुख्यालय व नगर निगम का दर्जा प्राप्त कर चुके छपरा शहर की बात करें तो यह की सफाई व्यवस्था में कोई आमूलचूल परिवर्तन नहीं परिलक्षित हो रहा है स्थिति भयावह है और दिनों दिन समस्या बद से बदतर होती हुई है.

ऐसे में सवाल उठना स्वाभाविक है कि आखिर इस शहर को गंदगी से निजात कैसे मिले. वह कौन से उपाय हैं जिन्हें अपना शहर को एक बेहतर शहर बनाया जाए? इसके लिए सर्वप्रथम तो प्रशासन के साथ-साथ लोगों को भी जागरुक होने की आवश्यकता है. शहर के हर एक निवासी को चाहिए कि वह अपने कर्तव्य लोगों को बचाने उन्हें चिन्हित कर उस पर अमल करने का प्रयास करें. शहर को स्वच्छ रखने के लिए प्रशासन से ज्यादा उनके मजबूत इच्छा शक्ति की जरूरत है.

वैसे देखा जाए तो शहर का कोई ऐसा कोना नहीं है जहाँ गंदगी ने अपने पांव नहीं पसंद रखा है पर एक मोहल्ले की चर्चा करना यहां समीचीन होगा जहां नरक की स्थिति विद्यमान है. यहां के लोग अभिशप्त जीवन जीने को विवश है. वह मुहल्ला है वार्ड 36 का दलदली बाजार अनुसूचित वर्ग के बस्ती की स्थिति नारकीय बनी हुई है. यहाँ एक शौचालय अवस्थित है जो बीमारियों का घर बना हुआ है विश्वास वार्ड द्वारा संचालित शौचालय में सेफ्टी टैंक और सभी पाइप टूट चुके हैं. जिससे सारा मल खुले जमीन पर पसरा पड़ा है. प्रतिदिन जन उपयोग में लाए जा रहे शौचालय के रखरखाव के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. फैले मल की वजह से स्थानीय लोगों का जीना कष्टकर हो गया है महामारी फैलने का खतरा सर पर मंडरा रहा है. इस जीर्ण शीर्ण हो चुके शौचालय की सुधि लेने वाला कोई नहीं है. अनुसूचित वर्ग के इस समस्या पर शासन-प्रशासन भी बेपरवाह अपनी आंखें मूंद आराम से बैठा हुआ है.

0Shares

छपरा: चम्पारण सत्याग्रह के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा महात्मा गांधी के जीवन से आएम जान मानस को रूबरू कराया जा रहा है. जिससे कि वह उनके जीवन शैली कार्यो को आत्मसात कर सकें.
सोनपुर स्थित गंगाजल विद्यालयमे गाँधी जी के जीवंत पर आधारित कठपुतली नाट्क का प्रस्तुतिकरण किया गया.

हाई स्कूल गंगाजल के प्रांगण में महात्मा गाँधी के जीवन के कार्यशैली को उजागर करने के लिए कठपुतली नृत्य और नाटक के द्वारा बच्चे के साथ अभिवावक को भी गाँधी के सत्य अहिंसा पर चलने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया गया. जिसे समाज में हो रहे बुराइयों को दूर किया जा सके, साथ ही असत्य को छोड़ कर सत्य की ओर मार्ग अपनाते हुए देश के विकसित करने में सभी लोगो का योगदान हो सकें.

पपेट शो में गाँधी जी ने सामान्य बालक की तरह पढ़ाई कर कैसे देश के महानायक बन गए और देश के आजादी करने में अपनी भूमिका अदा की, गाँधी जी ने सत्य के मार्ग पर चलते हुए दुसरो को भी सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते थे, कैसे गाँधी जी मोहन से महात्मा के साथ बापू की उपाधि प्राप्त की, इस कठपुतली नाट्कय का उद्देश्य बापू के जीवन चरित्र एवं संघर्ष के अनुछुये पहलुओं को जन जन तक पहुँचाया गया.

इस कठपुतली मंचन के द्वारा बच्चे को प्रेरित किया जा रहा है कि बच्चे सही मार्ग पर चले क्यों कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं.

इस कार्यक्रम में सैकड़ो बच्चे के साथ अभिवावक गण मौजूद थे.

सारण के एसआरजी यसवंत कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होने से बच्चों के साथ अभिवावक को भी सत्य मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया जा सकता है, साथ ही बच्चे भी गलत मार्ग से दूर रहने की कोशिश करेंगे.

इस कठपुतली नाट्कय के प्रस्तुती मिथलेश दूबे की टीम ने बड़ी ही रोमांटिक ढंग से गाँधी जी के जीवंत पर आधारित कठपुतली नाटक प्रस्तुति किया.बच्चों के साथ ही अभिवावक भी तालियां बजाकर कला जत्था को हौसला बढ़ाया.

इस कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल के शिक्षकगण में हीरालाल राम, अशोक कुमार, डॉ जयकिशोर जी, हिमांशु शेखर जी, संतोष कुमार जी, रामदेव मंडल जी, सुबोध नरायण सिंह जी , प्रभात कुमार, सुधीर कुमार, विनय कुमार सिंह, नासिर अहमद, नवल किशोर ठाकुर, जयराम प्रसाद, सिम्मी कुमारी उपस्थित थी.

0Shares

Chhapra: आम आदमी पार्टी कार्यालय में शनिवार को आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष उमेश्वर सिंह मुनी ने 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले में भाजपा और कांग्रेस को समान दोषी बताते हुए इनसे देश की जनता को सचेत रहने की सलाह दी.

पार्टी के प्रवक्ता प्रमोद सिंह टुन्ना ने कहा कि बिहार में समान विचारधारा के लोगों को साथ लेकर भ्रष्टाचार और अपराध के विरुद्ध एक नई धारदार लड़ाई लड़ी जाएगी.

बैठक में मुख्य रूप से जिला सचिव रंजीत सिंह, राजवंशी सिंह, आशीष यादव, रंजीत प्रसाद यादव, राजीव कुमार सिंह अधिवक्ता समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: मौलाना मजहरुल हक की 151 जयंती के अवसर पर शुक्रवार को शहर के एकता भवन में ऑल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया गया. मुशायरा में देश के जाने माने शायरों ने शिरकत की.

मुशायरे की शुरुआत कानपूर से आई शायरा शाबीना अदीब के शायरी से हुई. उनकी शायरी ये सरजमीं अपनी जन्नत से कम नहीं है, मेरे वतन के जैसा कोई वतन नहीं है को लोगों ने खूब सराहा. इसके बाद एक एक कर शायरों ने अपनी शायरी प्रस्तुत की.

मुशायरा में नवाज़ देवबंदी दिल्ली, जौहर कानपुरी, सुनील कुमार तंग इनायतपुरी, शाबीना अदीब कानपुर, चरण सिंह बशर दिल्ली, विभा सिंह बनारस, अल्ताफ ज़ेया मालेगांव, अज्म शाकरी इटावा, नदीम शाद देवबंद, उस्मान काविश बलिया, एरम अंसारी कोलकाता, अशरफ याक़ुबी कोलकाता, परवेज़ अशरफ सीवान, सुहैल उस्मानी मुगलसराय, जकी हाशमी गोपालगंज, डॉ. मोअज़्जम अज्म छपरा, शमीम परवेज़ छपरा, रिपुंजय निशांत छपरा, दक्ष निरंजन शंभू छपरा ने अपनी शायरी प्रस्तुत किये. संचालन डॉ. कलीम कैसर ने किया.

मुशायरे की शुरुआत विधान परिषद् के उपसभापति हारून रशीद ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण, नगर निगम की मेयर प्रिया देवी आदि उपस्थित रहे. अध्यक्षता डीएम हरिहर प्रसाद ने की.

0Shares

Chhapra: रोट्रेक्ट सारण सिटी के वस्त्र दान कार्यक्रम के अन्तर्गत छपरा सारण के आरक्षी अधीक्षक हर किशोर राय ने ऊनी वस्त्र पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल संस्थापक अध्यक्ष रोटरी सारण को वस्त्र दान किया.

वस्त्र दान करते हुए आरक्षी अधीक्षक हर किशोर राय ने कहा ठंड के मौसम में गरीबों को ऊनी वस्त्र का वितरण रोट्रेक्ट सारण सिटी का सराहनीय कार्य है.

इस अवसर पर पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल, रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष अनिकेत कुमार, सचिव टुन्ना कुमार सिंह, अनिल कुमार, नीरव कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव, निकुन्ज कुमार आदि उपस्थित हुए.

0Shares

Chhapra: शहर के स्थानीय जद(यू) कार्यालय में शनिवार को जिलाअध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू के अध्यक्षता में पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष गौरी शंकर सिंह के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया.

श्री आलम ने कहा की स्व गौरी शंकर  के हिर्दय गति रुक जाने से निधन हो गया. गौरी शंकर पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता थे.
इनके निधन से पार्टी को क्षति हुई  है.

शोक सभा में वरीय नेता शैलेन्द्र प्रताप, पूर्व जिलाअध्यक्ष दिनेश सिंह, बैजनाथ प्रसाद, विकल मुरारी सिंह, अरसद परवेज, मुनि , जयप्रकाश यादव, बाल्मीकि पाठक, कुसुम रानी, काजिम रजा आदि जद (यु) कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का संयुक्त जिला अभ्यास वर्ग स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित किया गया. तीन दिवसीय इस अभ्यास वर्ग का उद्घाटन प्रांत संयोजक राहुल मेहता, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ अश्विनी कुमार गुप्त ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक राहुल मेहता ने बताया कि तीन दिवसीय इस अभ्यास वर्ग में विभिन्न सत्रों के द्वारा कार्यकर्ताओं का बौद्धिक विकास किया जाएगा. संगठन के विचार उसकी कार्यशैली राष्ट्रवाद व संस्कृति के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया जायेगा. अभ्यास वर्ग में जिले के सभी 20 प्रखंडों से लगभग 200 कार्यकर्ता शामिल हुए हैं.

देश की एकता अखंडता पर आए दिन प्रहार हो रहा है. संगठन कार्यकर्ताओं को संगठित कर राष्ट्र को सशक्त बनाने हेतु लगातार तत्पर है. इस अभ्यास वर्ग के उद्घाटन सत्र में धनंजय कुमार लक्ष्मी, गुप्ता राजू सिंह, अमित राय, छोटू पांडे, पप्पू सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे. 

0Shares

पानापुर: प्रखण्ड के आदर्श मध्य विद्यालय रामपुर रूद्र में शुक्रवार को विद्यालय के एक छात्र ने विद्यालय के एचएम को पीट दिया एवं विद्यालय के कागजात एवं उपस्कर को क्षतिग्रस्त कर दिया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि इसी विद्यालय के वर्ग छह का एक छात्र एक छात्रा का फोटो खींच रहा था.

छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो मनचले छात्र ने पहले उस छात्रा की पिटाई कर दी एवं बीच बचाव करने पहुँचे प्रधानाध्यापक मुकुर्धुन राम की भी पिटाई कर दी.

घटना के बाद विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं छात्र बीच बचाव को मौके पर पहुँचे तब तक छात्र फरार हो गया.जिसके बाद विद्यालय परिसर में अफरातफरी मच गयी.

इस बात की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने के एएसआई धीरेन्द्र विस्वास पुलिस बल के साथ विद्यालय पहुँचे एवं मनचले छात्र की साईकिल को जब्त कर थाने लाये.

इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सुजीत दास ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

0Shares

Chhapra: हिंदू-मुस्लिम एकता के अलमबरदार स्वतंत्रता सेनानी मौलाना मजहरुल हक की जयंती शुक्रवार को राजकीय समारोह के रूप में मनी. सुबह में उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ ही नगर निगम के सभागार में समारोह का आयोजन किया गया. जबकि शाम में मजहरूल एकता भवन में अखिल भारतीय मुशायरा का अयोजन किया जाएगा.

नगर निगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मजहरुल हक मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष व बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, एसपी हरकिशोर राय, जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण, नगर निगम की महापौर प्रिया देवी, जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, श्याम बिहारी अग्रवाल, अनुमंडल पदाधिकारी समेत के गणमान्य लोग उपस्थित थे.

वही शाम में मुशायरा का आयोजन किया जाएगा जिसमे शिरकत के लिए शायर व कवियों का आगमन शुरु हो चुका है जिनमें नवाज़ देवबंदी दिल्ली, जौहर कानपुरी, सुनील कुमार तंग इनायतपुरी, शाबीना अदीब कानपुर, चरण सिंह बशर दिल्ली, विभा सिंह बनारस, अल्ताफ ज़ेया मालेगांव, अज्म शाकरी इटावा, नदीम शाद देवबंद, उस्मान काविश बलिया, एरम अंसारी कोलकाता, अशरफ याक़ुबी कोलकाता, परवेज़ अशरफ सीवान, सुहैल उस्मानी मुगलसराय, जकी हाशमी गोपालगंज, डॉ. मोअज़्जम अज्म छपरा, शमीम परवेज़ छपरा, रिपुंजय निशांत छपरा, दक्ष निरंजन शंभू छपरा शामिल हैं.

संचालन डॉ. कलीम कैसर करेंगेे. 

मुशायरा के मुख्य अतिथि विधान परिषद के उपसभापति हारून रशीद होंगे जबकि जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण, नगर निगम की मेयर प्रिया देवी, विधायक विजय शंकर दुबे, चंद्रिका राय, मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह, जितेंद्र कुमार राय, शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, डॉ. सी. एन. गुप्ता, डॉ. रामानुज प्रसाद, मुनेश्वर चौधरी, केदार नाथ सिंह व मुन्द्रीका राय विशिष्ट अतिथि तथा एसपी हर किशोर राय, एडीएम अरुण कुमार, एसडीओ चेत नारायण राय, एएसपी अजय कुमार सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. अध्यक्षता डीएम हरिहर प्रसाद करेंगे. 

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के महावीर नगर भुनेश्वर पथ स्थित एक माकन में बुधवार की देर रात्रि चोरों ने जमकर तांडव मचाया. चोरों ने हजारों की संपत्ति लेकर चलते बने. गृहस्वामी संजय कुमार ने बताया कि जब सुबह उठकर तीसरे मंजिल पर पहुंचा तो देखा कि सामन बिखरा पड़ा है. रूम का ताला तोड़ चोरों ने अलमारी में रखे सारे सामान को बिखेर दिया था.

ज्ञात हो कि जैसे जैसे ठण्ड बढ़ रही है, चोरी की घटना में इजाफा हुआ है. विगत दिनों भी शहर के मकान सहित कई दुकानों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसको लेकर बाज़ार समिति के व्यपारियों ने सड़क जाम भी किया था.

0Shares

तरैया: थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव में मंगलवार की रात्रि हथियारों से लैस डकैतों ने गृहस्वामी को घायल कर लाखों की सम्पति लूट लिया. मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी व रिटायर्ड फौजी मौउलाद्दीन मियां के घर में मंगलवार की रात्रि 11 बजे 5-6 की संख्या में अपराधियों ने घर में घुसकर लाखों की सम्पति लूट लिया. विरोध करने पर डकैतों ने गृहस्वामी को बन्दूक की कुंदा से मारकर जख्मी कर दिया. डकैतों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से बन्दूक से चार फायर भी किया.

गृहस्वामी ने बताया कि डकैतों ने अलमीरा, ट्रंक पेटी, सूटकेश को तोड़कर सोने चांदी के गहने, विदेशी कम्बल, कपड़ा, दो मोबाइल, 30 हजार रुपये नगदी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गये.

हथियार से लैश डकैतों ने फ़ायरिंग करते हुए कोहरे का लाभ उठाकर आराम से फरार हो गये. रिटायर्ड फौजी के घर उनके एक पुत्र व महिला सदस्य घर में थी. लगभग 10 वर्षो पूर्व फ़ौज से रिटायर्डमेंट के बाद मौउलाद्दीन मियां घर पर ही रहते है. इनके पुत्र विदेशों में रहते है. डकैती की सुचना पाकर तरैया थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह व एएसपी मढ़ौरा अशोक कुमार सिंह पहूंचे. एएसपी मढ़ौरा ने घायल गृहस्वामी को रेफरल अस्पताल तरैया में उपचार कराया. डकैती की सुचना के बाद पुलिस गस्ती तेज कर दी है.

0Shares