Chhapra: सदर अनुमंडल प्रशासन द्वारा स्थानीय एकता भवन में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन अपर समाहर्ता अरुण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चेत नारायण राय, डीएसओ अनिल कुमार रमण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.

कार्यक्रम में देश भक्ति गानों के साथ साथ सदाबहार नग़मों से कलाकारों ने समां बांधा. कार्यक्रम की शुरुआत में ही अनवर हुसैन ने ‘सजन रे झूठ मत बोलो’ से लोगो का खूब मनोरंजन किया.

पटना से आये कलाकारों ने लोगों को अपने गीतों के माध्यम से दर्शकों को ठंड में भी कुर्सियों पर डटे रहने के लिए मजबूर कर दिया. कलाकारों द्वारा गाये जा रहे गानों पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई.

इस मौक़े पर जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, डीसीएलआर सदर, जिला शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर सिंह, डीपीओ स्थापना दिलीप कुमार सिंह, सदर अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: 22वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय की 9 सदस्य टीम को कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह, प्रतिकुलपति प्रोफेसर ए के झा, कुलसचिव सैयद रजा, एनएसएस समन्वयक प्रोफेसर हरिश्चंद्र यादव ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के द्वारा गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश में 12 से 16 जनवरी तक महोत्सव का आयोजित होगा. 

इस अवसर पर कुलपति ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी प्रतिभागी युवा महोत्सव में अपने उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन कर अपने विश्वविद्यालय एवम राज्य का नाम रोशन करें. उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी.

टीम में दलनायक के रूप में जेड इस्लामिया कॉलेज सिवान की डॉ मधुबाला कुमारी एवं स्वयंसेवकों में जगदम कॉलेज से कुमारी अनीषा, रोशनी रौशन, जेपीएम कॉलेज से ममता कुमारी, रिया सागर, राजेंद्र कॉलेज से आलोक कुमार, आदित्य कुमार, लोक महाविद्यालय हाफिजपुर के अमित कुमार, HR कॉलेज अमनौर से बसंत कुमार शामिल है.

इस अवसर पर प्रो सुधा वाला, प्रो उमाशंकर यादव, प्रो एन सिंह, प्रो उदय अरविंद, विवेक कुमार, शत्रुघन, रंजीत कुमार, प्रिंस कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एकमा आगमन के खिलाफ माकपा ने 18 जनवरी को प्रदर्शन करने की घोषणा की है. उक्त बातें माकपा नेता डा सत्येन्द्र यादव ने मांझी प्रखंड के शीतलपुर बाजार पर आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में बुधवार को कही.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के निश्चय समीक्षा यात्रा के खिलाफ माकपा की ओर से प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार एवं सरकार की नाकामयाबी छिपाने के लिए नीतीश कुमार बिहार का दौरा कर रहे हैं. विकास कार्य पिछले दो वर्षो से मुख्यमंत्री की हठधर्मिता के कारण बाधित है.

उन्होंने कहा कि बालू की आपूर्ति पर रोक ने लाखो लोगों की जीविका बर्बाद कर दिया है. असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के समक्ष रोजी- रोटी का संकट पैदा हो गया है. राज्य में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है. सरकार केरोसिन तेल के लिए आवंटित अनुदान की राशि को अन्य मद मे खर्च कर लोगो को केरोसिन तेल से वंचित कर दिया है. ऐसी परिस्थिति में समीक्षा यात्रा का कोई मकसद नही है.

उन्होंने कहा कि हर हाल मे इनके आगमन की पूर्व संध्या पर जिले के सभी प्रखण्ड मुख्यालय पर नीतिश कुमार का पुतला दहन किया जाएगा. सरकार के विरुद्ध मे प्रदर्शन कर अर्थी जलाई जाएगी और 18 जनवरी को सुबह शीतलपुर बाजार से हजारों लोग पैदल मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन के लिए एकमा प्रस्थान करेंगे.

बैठक को पार्टी नेता बटेशवर कुशवाह, दिनेश पंडित, कन्हैया मांझी, बिस्मिल्लाह खान, किसान नेता प्रह्लाद राम, रमेश यादव, युवा नेता कमलेश यादव, रंजन यादव तथा किसान सभा के राज्य प्रभारी अरूण कुमार ने सम्बोधित किया.

 

0Shares

मशरक: थाना क्षेत्र के गंगौली दक्षिण टोला गांव में मंगलवार की शाम 4 बजे के करीब एक बाघ को देख ग्रामीण सहमे हुए हैं. बाघ के दहाड़ने़ पर ग्रामीणों की नजर बाघ पर पड़ी. स्थानीय मुखिया पति सुखदेव माझी द्वारा मशरक पुलिस को सूचना दी गई.

हालांकि बाघ गांव के सामने की घने खरहौल में गायब हो गया. बाघ की खबर पर पूरे क्षेत्र में दहशत व्याप्त है. सुरक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम बाघ को पकड़ने के प्रयास में जुटी है.

हालांकि की कुछ ग्रामीण इसे अफवाह भी बता रहे है.

Photo: प्रतीकात्मक चित्र, फ़ोटो साभार: गूगल

0Shares

Chhapra: इंटरमीडिएट वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा को स्वच्छ वातावरण में कदाचारमुक्त सम्पन्न कराने के लिए जिला पदाधिकारी हरिहर प्रसाद ने डीआरडीए के सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए संबंधित पदाधिकारी को कहा कि परीक्षा हर हाल में स्वच्छ वातावरण में कदाचारमुक्त सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें. इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि कदाचारमुक्त परीक्षा परीक्षार्थियों के हित में परम आवश्यक है. 

सदर अनुमंडल छपरा, सोनपुर अनुमंडल एवं मढ़ौरा अनुमंडल मिलाकर कुल 22 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित होगी. उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों के लिए ओएमआर आधारित सादी उतर पुस्तिका, प्रश्न पत्र आदि जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में समिति द्वारा भेजा जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण इसे सुरक्षित रखवायेंगे और परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचवाने की व्यवस्था करेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रायोगिक परीक्षा केन्द्र के परीक्षा केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा शुरू होने से पूर्व सूचित कर उन्हें निदेशित करेंगे कि प्रायोगिक परीक्षा में सम्मलित होने वाले परीक्षार्थियों के लिए सभी परीक्षा सामग्री उनके कार्यालय से यथा समय प्राप्त कर कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन करेंगे. केन्द्राधीक्षक प्रश्न पत्र के पैकेट्स खोलने के पूर्व यह सुनिश्चित हो लेंगे कि प्रस्तावित विषय के ही प्रश्न पत्र है एवं परीक्षा कार्यक्रम के अनुरूप है, इस पर व्यक्तिगत एवं विशेष सर्तकता बरतने का सलाह दिया.

उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारियों को निदेश दिया कि परीक्षा केन्द्र के 500 गज की परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू करना सुनिश्चित करेंगे.  प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल परीक्षा आरंभ के दो घंटे पहले प्रतिनियुक्ति स्थल पर स्थान ग्रहण करंेगे और परीक्षा समाप्ति तक उपस्थित रहकर वहां विधि व्यवस्था संधारित करेंगे. इसके लिए जिला पदाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, गश्ती सह उड़नदस्ता पुलिस पदाधिकारी को स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराना सुनिश्चित करने का निदेश दिया. 

नियंत्रण कक्ष की हुई स्थापना 

परीक्षा के लिए अनुमंडल कार्यालय छपरा के परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित की गयी है, जिसका दूरभाष संख्या 06152-242444 है. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अन्य शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया कि कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराना सुनिचित करें.  बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: शहर को जलजमाव से निजात दिलाने का स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी का प्रयास अब रंग लाया है. छपरा शहर के विभिन्न मुहल्लों से जल निकासी की व्यवस्था को सुदढ करने के लिए सांसद ने नगर निगम के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ कई बार बैठकें की. इन बैठकों में स्थानीय सांसद ने स्थानीय अधिकारियों को शहर से जल निकासी की कई युक्तियां व उपाय बताये. अब सांसद के प्रयास ने रंग लाया है और छपरा शहर का प्रमुख इलाका प्रभुनाथ नगर सहित कई इलाकों की जल निकासी के लिए जिला प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है.

जिलाधिकारी ने पत्र के माध्यम से सांसद को सूचीत किया है कि उनके सुझाये गये जल निकासी के तरीकों के अनुसार जिला प्रशासन ने अपने मातहत कर्मियों को काम मे तेजी लाने का निर्देश दिया है. इसी संदर्भ जिलाधिकारी ने छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन से सांढ़ा ढ़ाला तक ओवर ब्रिज बनाने वाली कंपनी इरकान को प्रभुनाथ नगर, टांड़ी और सांढ़ा मुहल्लों में जल जमाव की स्थिति को सुधारने के लिए पीसीसी कलवर्ट का अविलंब निर्माण करवाने का आदेश निर्गत किया है. नवनिर्मित नाले को खनुआ नाला से जोड़ कर इन मुहल्लों में जल जमाव की स्थिति को हमेशा के लिए खत्म किया जायेगा.

इस संबंध में श्री रुडी ने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को जाममुक्त बनाने के लिए विगत वर्ष छपरा कचहरी से सांढ़ा ढाला तक ओवर ब्रिज का निर्माण कराया गया था. निर्माण के दौरान ओवरब्रिज के नीचे पहले से ही बने नाले से जल निकासी बंद हो गई थी. निर्माण कंपनी द्वारा नाले का निर्माण किया गया था पर गलत निर्माण के कारण आस पास के कई मुहल्लों को काफी परेशानी हो रही थी, पर अब नाला निर्माण के बाद इन क्षेत्रों में न बरसात में जल जमाव होगा और न ही प्रतिदिन की जल निकासी की परेशानी होगी.

साथ ही सांसद ने बताया कि छपरा शहर के अन्य कई इलाके भी जल निकासी का पुख्ता इंतजाम नही होने के कारण समस्याग्रस्त है. इसी संदर्भ में शहर के कुछ इलाकों की जलनिकासी वाले छोटे छोटे नालों को नखुआ नाला में मिलाये जाने का प्रस्ताव शीघ्र कार्यान्वित होने वाला है. नखुआ नाला की भी चौड़ाई और गहराई को बढ़ाकर इसका उन्नयन किया जायेगा.

विदित हो कि सांसद ने जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ जल जमाव वाले स्थान का निरीक्षण भी किया था और स्थानीय लोगों को इससे निजात दिलाने का आष्वासन भी दिया था. इस कार्य के लिए सारण के डीडीसी रोशन कुशवाहा का नोडल अधिकारी बनाया गया था. श्री रुडी के इसी प्रयास के फलस्वरुप जिलाधिकारी ने निर्माण कंपनी को इस संदर्भ में आदेष निर्गत किया है.

0Shares

पानापुर: प्रखंड मुख्यालय स्थित तुर्की गांव के ब्रह्म स्थान के पास बन रहे सरकारी भवन का घटिया निर्माण कराए जाने को लेकर मंगलवार की दोपहर स्थानीय ग्रामीण उग्र हो गए एवं कार्यस्थल पर हो हल्ला करते हुए कार्य को रोक दिया.

बताया जा रहा है कि तुर्की ब्रह्म स्थान के पास महीनों पूर्व से एक सरकारी भवन का निर्माण कार्य चल रहा है. लेकिन निर्माण कार्य में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है.

इसको लेकर स्थानीय ग्रामीण कई बार विरोध जता चुके है. बावजूद इसको कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार का सुधार नही किया गया. आक्रोशित ग्रामीण मंगलवार की दोपहर कार्यस्थल पर पहुच निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया. ग्रामीणों ने बताया कि भवन निर्माण में व्यापक  पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है. भवन किस योजना से बन रहा है और कौन बनवा रहा है इसकी कोई सूचना पट्ट भी नही लगाई गई है. ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य में जबतक सुधार नही होगा तब तक कार्य नही होने दिया जाएगा.

0Shares

Chhapra:नगर निगम में सोमवार को स्टैंडिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें नगर आयुक्त ने महापौर प्रिया देवी , उपमहापौर अमितान्जली सोनी व शसक्त समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. इस बैठक का उद्देश्य वृद्धा पेंशन में लोगों को हो रही समस्याओं को देखते हुए उसका निवारण करना था.

हाल ही में जिलाधिकारी के आदेश पर नगर आयुक्त ने बीडीओ को पत्र जारी कर प्रखंड स्तर पर कैंप लगाकर विधवा पेंशन के ई लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में भुगतान करने का निर्देश दिया. जिसके बाद भी निगम क्षेत्र के लाभुकों को इसका लाभ नही मिल पा रहा.  इसपर प्रिया देवी ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के लाभार्थियों के लिए नगर निगम में ही कैंप लगाकर पेंशन की समस्या का निपटारा किया जाय.

जिसपर नगर आयुक्त ने कहा कि जिलाधिकारी का जब तक आदेश नहीं आता तब तक प्रखंड स्तर पर ही लाभार्थियों का संशोधन व भुगतान किया जायेगा.

इस मौके पर शसक्त स्थायी समिति के सदस्यों के साथ विभिन्न वार्डों के विकास मित्र भी उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra/Mashrak: मशरक थाना क्षेत्र के घोघिया गांव के नहर में बोरा में बंद एक छात्रा का शव सोमवार को बरामद किया गया. बोरा में बंद छात्रा का शव बरामद होने की खबर आस पास के गांवों में आग की तरह फैल गयी. देखते ही देखते लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

घटना की सूचना मिलते ही मशरक थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. कुछ ही देर बाद पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश पासवान पहुंचे. वही मढौरा एएसपी अशोक कुमार सिंह भी दल बल के साथ मौके पर पहुंच बारिकी से घटना के जांच में जुट गए. उन्होंने कई लोगों से पूछताछ की.

कोचिंग जाने निकली थी घर से 

घटनास्थल पर मिली साइकिल देख शव की पहचान खैरनपुर गांव के राजेश मिश्र के पुत्री अनु कुमारी के रूप में हुई है. मृतक छात्रा अनु कुमारी के चाचा गणेश मिश्र ने शव की पहचान की. उन्होंने बताया कि वे सुबह करीब 8 बजे साइकिल से मशरक कोचिंग पढ़ने गई थी. जब घर नही लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू की गई. इसी बीच घोघियां नहर के पास अनु कुमारी का साइकिल फेंका हुआ मिला. जबकि बगल में नहर में बोरा में बंद शव मिला.

घटना के जाँच को लेकर पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय देर शाम खुद मशरक पहुंचे और जांच की. 

0Shares

Chhapra: रिविलगंज थाना क्षेत्र के पचपतरा गांव में दहेज के लिए महिला की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. दहेज लोभी ससुराल वालों ने एक महिला की हत्या कर दी है.

बताया जा रहा है कि मृतका सोनी के भाई की शादी में एक मोटरसाइकिल मिला था. इसके बाद सोनी के पति अरुण मांझी लगातार मोटरसाइकिल दिलाने का दबाव दे रहे थे. इसी में बीती रात सोनी देवी के साथ मारपीट की गई. इससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद मायके वाले सोनी के ससुराल पहुंचे.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

0Shares

Chhapra: जिला के सदर अंचलान्तर्गत महाजी गांव के 9 अग्नि पीड़ितों को सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने चेक प्रदान किया. वहीं मौना लाल बाजार ब्रह्मपुर के एक-एक अग्नि पीड़ितों को चेक से सहाय राशि दिया गया.

चेक प्राप्त करने वाले अग्नि पीड़ित देव कुमार साह, जय कुमार साह, राम कुमार साह, दिनेश साह, निर्मल साह, राधिका कुँवर, पंचम ठाकुर, अमीर ठाकुर, देवकलो देवी, जय पाल चौधरी , बबलू कंजर, कलावती देवी है.

इस अवसर पर बड़हरा महाजी मुखिया उमेश राय, अंचल नाज़िर भी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: प्रमंडलीय आयुक्त के कार्यालय कक्ष में सारण क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की बैठक 30 जनवरी को आयोजित की जाएगी. इस आशय की जानकारी देते हुए आयुक्त के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि बैठक में आवेदक तथा आपत्तिकर्ता स्वयं या उनके प्राधिकृत प्रतिनिधि अथवा उनके वकील सभी मान्य कागजातों की मूल प्रतियों के साथ उपस्थित रहेंगे, ताकि सुनवाई के दौरान वे अपना अपना पक्ष रख सकें.

इसके पूर्व वैसे आवेदक जिनकी बस किसी भी परमिट से आवृत नही है, वे परमिट के लिए दिनांक 15 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करते समय उन्हें कम्प्यूटर द्वारा तैयार करायी हुई समय सारणी 7 प्रतियों में, एक परिचालन मार्ग का नक्शा एवं सभी अद्यतन कागजात तथा विहित शुल्क के चालान जमा कराने होंगे. आवेदक द्वारा प्रस्तुत रुट चार्ट में सभी पड़ावों के बीच की दूरी स्पष्ट रूप से अंकित करना अनिवार्य होगा, साथ ही उक्त वाहन को किसी प्राधिकार का परमिट निर्गत नही है से संबंधित एक शपथ पत्र भी देना होगा. पूर्व से निर्गत परमिट को वाहन स्वामी प्रत्यार्पित करने के बाद ही आवेदन दे सकेंगे.

प्रकाशित कार्यावली के किसी प्रस्ताव पर आपत्ति होने की स्थिति में आपत्तिकर्ता वाहन के सभी मान्य कागजात व निर्धारित शुल्क के साथ दिनांक 24 जनवरी तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे.

0Shares