Chhapra:नगर निगम में सोमवार को स्टैंडिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें नगर आयुक्त ने महापौर प्रिया देवी , उपमहापौर अमितान्जली सोनी व शसक्त समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. इस बैठक का उद्देश्य वृद्धा पेंशन में लोगों को हो रही समस्याओं को देखते हुए उसका निवारण करना था.
हाल ही में जिलाधिकारी के आदेश पर नगर आयुक्त ने बीडीओ को पत्र जारी कर प्रखंड स्तर पर कैंप लगाकर विधवा पेंशन के ई लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में भुगतान करने का निर्देश दिया. जिसके बाद भी निगम क्षेत्र के लाभुकों को इसका लाभ नही मिल पा रहा. इसपर प्रिया देवी ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के लाभार्थियों के लिए नगर निगम में ही कैंप लगाकर पेंशन की समस्या का निपटारा किया जाय.
जिसपर नगर आयुक्त ने कहा कि जिलाधिकारी का जब तक आदेश नहीं आता तब तक प्रखंड स्तर पर ही लाभार्थियों का संशोधन व भुगतान किया जायेगा.
इस मौके पर शसक्त स्थायी समिति के सदस्यों के साथ विभिन्न वार्डों के विकास मित्र भी उपस्थित रहे.