लहलादपुर: सोमवार को जनता बाजार में थाना मोड़ के नजदीक डी.ई.ओ. राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में लोकगीत जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से 21 जनवरी को आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला को पूर्ण रुपेण सफल बनाने हेतु क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया गया.

सुप्रसिद्ध गायक रामेश्वर गोप के लोकगीतों से उपस्थित श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गये तथा दहेज विरोधी, बाल विवाह उन्मुलन तथा स्वच्छता हेतु मानव श्रींखला को सफल बनाने का संकल्प लिया. इस मौके पर बी.डी.ओ. राजाराम पासवान, परिवर्तंकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष समरेन्द्र बहादूर सिंह, प्रखँड अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार यादव, सचिव अनुज कुमार यादव, अरुनोदय कुमार, अभिषेक कुमार तिवारी के अलावे दर्जनो शिक्षक तथा स्थानीय सम्मानित लोग मौजूद रहे.

0Shares

नगरा: ओपी थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में रात्रि में एक दुकान तथा एक गोदाम में चोरों ने हजारों रुपये नगद सहित मूल्य के सामान की चोरी की है. नगरा बाजार स्थित अशर्फीलाल मार्केट स्थित बबलू जेनरल स्टोर में तेल व बिस्कुट की दुकान को बीती रात चोरो ने बनाया निशाना.

नगरा ओपी के समीप महज सौ मीटर की दुरी पर है. दुकान जिसमें बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा दूकान का पल्ला का कब्ज़ा तोड़कर हजारों रुपये की संपत्ति चुरा ली गयी. दूकानदार नैमुल्लाह अंसारी तेल और बिस्कुट, नमकित के थोक विक्रेता हैं.

इन्होंने बताया कि रविवार की देर शाम वे अपनी दुकान बंद कर घर चले गये थे. सोमवार की सुबह दुकान खोलने पर चोरी की घटना का पता चला. चोरों ने दुकान के साइड से प्रवेश कर दरवाजा का कब्ज़ा तोड़ डाला और चोरी की घटना को अंजाम दिया. दुकान से करीब 30 हजार रुपये नगद और हजारो रूपये के समान और चोरों ने चुरा लिये.

दुकानदार ने बताया की थाना में सुचना दिया गया है. मौके पर पहुच पुलिस ने जाँच किया।नगरा ओपी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया की मामले की जाँच पड़ताल किया जा रहा है. दुकानदार द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है.

0Shares

डोरीगंज: मकर संक्रान्ति के पावन अवसर पर हजारों श्रधालुओं ने गंगा मे डुबकी लगायी. वैसे भीषण ठंढ़ के कारण अन्य वर्षो की अपेक्षा भीड़ कम देखने को मिली. दिन चढ़ने के साथ एवं धुप खिलने पर कुछ भीड़ बढ़ी. ठंढ़ के कारण दुरदराज से आने वालो की संख्या कम दिखी.

प्रखण्ड के विभिन्न घाटों बंगाली बाबा घाट, डोरीगंज घाट, तिवारी घाट, महुआ घाट, दरियावगंज घाट पर श्रधालुओं ने गंगा मे डुबकी लगायी और भगवान सुर्य को जल अर्पित किया साथ दान पुण्य किया.

भगवान सुर्य के मकर राशी मे प्रवेश करने पर यह मकर संक्रान्ति के रुप मे मनाया जाता है. इस दिन से दिन बड़ा यानि प्रकाश अधिक मिलने लगती है, जिससे चेतनता एवं कार्यशक्ति मे वृद्धि होती है.

ऐसी मान्यता है कि इसी दिन भगवान सुर्य अपने पुत्र भगवान शनि से मिलने गए थे क्योंकि मकर राशी का स्वामी भगवान शनि को माना गया है. साथ ही यह भी मान्यता है कि इसी तिथि को भीष्म पितामह ने अपना देह त्याग किया था. हिन्दु मान्यताओ के अनुसार ऐसी पावन तिथि को गंगा मे स्नान एवं भगवान सुर्य को जल देने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.

0Shares

Chhapra: एनएसयूआई सारण द्वारा शहर के गांधी चौक पर नए प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार उर्फ चुन्नू सिंह एवं प्रदेश संयोजक नितेश कृष्ण वंशिका भव्य स्वागत किया गया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह ने कहा कि सत्ता के विरोध कोई भी आवाज अगर उठती है तो सत्ता में में बैठे हुए लोग उसे येन केन प्रकारेण देशद्रोही साबित करने में लग जाते हैं.

उन्होंने कहा कि पूरे देश में शिक्षा का भगवाकरण किया जा रहा है. बिहार में शिक्षा की स्थिति मृतप्राय हो चुका है. बिहार के सत्ता में बैठे हुए लोग सत्ता के नशे में चूर है. बिहार के छात्र दर-दर भटक रहे हैं. जय प्रकाश विश्वविद्यालय के तो ऐसा हाल है केवल 3 सत्र स्नातक प्रथम खंड में ही लटका है. छात्रों के समस्या के लिए NSUI संघर्ष किया जाएगा.

इस अवसर पर छपरा जिला के जिला संयोजक पद पर महेश यादव को मनोनीत किया गया. वही जय प्रकाश विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष के पद पर कुणाल सिंह को मनोनीत किया गया. प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह एवं प्रदेश संयोजक नितेश कृष्ण वंशी ने माला पहनाकर मनोना किया. साथी यह उम्मीद की किस संगठन के प्रति ईमानदारी से कार्य करेंगे. इनको फरवरी तक जिला इकाई विश्वविद्यालय इकाई एवं महाविद्यालय इकाई गठन करने की जिम्मेवारी दी गई और इकाई गठन करके प्रदेश कार्यालय को सूचित करने का भी निर्देश दिया गया.

इस अवसर पर रुपेश यादव, रंजन यादव, आदित्य सिंह, शुभम पांडे, आशुतोष, आकाश कुमार, राहुल कुमार, मनजीत सिंह, हरेराम सिंह, मंजेश गुप्ता समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर 12 से 17 जनवरी तक नोएडा के गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित 22वाँ नेशनल यूथ फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है. इस आयोजन में छपरा के अपूर्व भारद्वाज को संबोधन के लिए आमंत्रित किया गया है.

अपूर्व ने बताया कि उन्हें राष्ट्रीय कला मंच से आमंत्रित किया गया है. जय प्रकाश विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. अपूर्व भारद्वाज ने बताया कि राजनीति में युवाओं की भूमिका पर व्याख्यान होना है. उन्होंने कहा कि अगर इंसान ठान ले तो कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं है.

अपूर्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर सहमंत्री और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक भी हैं.

0Shares

Chhapra: सारण जिले में मकर संक्राति की धूम है. श्रद्धालु विभिन्न घाटों पर सुबह से ही आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. मकर संक्रांति के मौके पर भीषण ठंड के बावजूद डोरीगंज, मांझी, छपरा के कई घंटों पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. अब तक लाखों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है.

बताते चलें कि साल की सबसे बड़ी संक्रांति पर सूर्य दोपहर 1.45 बजे मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इस बार 17 साल बाद कई शुभ संयोग मिल रहे है. मकर संक्रांति से शुभ कार्य प्रारम्भ होंगे, लेकिन 4 फरवरी तक शुक्र अस्त होने से शादियों का योग नहीं है.

0Shares

डोरीगंज: घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओ की भी आशंका बढ चली है. रविवार की अहले सुबह आरा छपरा पुल पर आगे पीछे जा रही तीन ट्रके अचानक आपस मे टकरा गई. जिस घटना मे पीछे चल रही दो ट्रको के बर्नट व शीशे चकनाचूर हो गए. जिस घटना मे ट्रको के चालक व खलासी बाल बाल बच गए.

बताया जाता है कि क्षतिग्रस्त तीनो ट्रको के पीछे तीन और ट्रके थी जो आरा छपरा पुल के एक ही लेन मे आगे पीछे होकर कोईलवर से बालू लोड करने जा रही थी. तभी आगे चल रही एक ट्रक से पीछे चल रही एक ट्रक अचानक टकरा गई जिसके पीछे चल रही दो अन्य ट्रको की भी आपस मे टक्कर हो गई. जिस घटना मे तीन ट्रको के बर्नट व शीशे चकनाचूर हो गए जिस घटना के बाद करीब घंटे भर के लिए एक साईड से वाहनो का आवागमन बाधित रहा.

मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस के द्वारा पुल निगम की जेसीबी मँगाकर क्षतिग्रस्त दो ट्रको को किनारे कर यातायात पुन: बहाल कराया गया. थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि घने कोहरे के कारण यह हादसा हुआ.

0Shares

मशरक: आम आदमी पार्टी की जिला सर्वेक्षण टीम ने अन्नू हत्याकांड में मशरक के खैरनपुर गांव पहुंची. जिसमें अन्नू के परिजनों से मुलाकात कर संतावना दी एवं घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की. जिलाध्यक्ष उमेश्वर सिंह मुनि ने कहा कि ग्रामीणों ने बताया इस घटना के बाद से गांव के छात्रा कोचिंग जाना बंद कर दी है. छात्राओं मे भय व्याप्त हो गया है और यहां मसरख के पुलिस प्रशासन सुरक्षा देने में विफल है.

उन्होंने ने कहा कि पुलिस अधीक्षक सारण के सक्रियता से अपराधी तुरंत दबोच लिया गया. इस घटना से शराबबंदी की भी पोल खुल गई है. मशरख बाजार पर आम आदमी पार्टी द्वारा कैंडल जलाकर 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई. आम आदमी पार्टी के लीगल सेल के अध्यक्ष अधिवक्ता राजीव कुमार सिंह ने अनु हत्याकांड का मुफ्त में केस लड़ने का आश्वासन दिया है.

इस अवसर पर अध्यक्ष उमेश्वर सिंह मुनि, जिला सचिव रंजीत कुमार सिंह, प्रवक्ता प्रमोद सिंह टुना, अमनौर प्रखंड अध्यक्ष रजनीश कुमार राय, आशुतोष सिग्रीवाल, संगठन सचिव अमित कुमार सिंह, ,मशरक अध्यक्ष योगेंद्र महतो, शेर सिंह, अनिस कुमार, आदित्य कुमार, दिवाकर कुमार, प्रकाश कुमार, विनोद कुमार के साथ अन्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: तरैया थाना क्षेत्र के डेवढ़ी गांव में शनिवार की देर संध्या अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मार दी. युवक मढ़ौरा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ कर्णपुरा गांव निवासी कृष्ण मोहन तिवारी बताया जाता है. जिसे आनन फानन में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मढ़ौरा ले जाया गया. जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहाँ उसकी मौत हो गयी.

घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक तरैया की तरफ से बाइक से जा रहा था कि इसी बीच डेवढ़ी गांव में संदेश सिंह के कबाड़ी दुकान के समीप दूसरे बाइक से पीछा कर रहे अपराधियों ने गोली चला दी और भाग निकले.

जख्मी व्यक्ति को गांव के लोगों ने उसी के बाइक से मढ़ौरा रेफरल अस्पताल में पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहाँ उसकी मौत हो गयी.

इधर एसपी हरकिशोर राय ने सदर अस्पताल पहुँच मामले की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. पुलिस जांच में जुटी है.   

0Shares

Chhapra: अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की स्थानीय इकाई लियो क्लब छपरा ने लायंस क्लब के संस्थापक एवं वर्तमान इंटरनॅशनल प्रेसिडेंट लायन नरेश अग्रवाल का जन्मदिन काफी हर्षोल्लास के साथ शहर के रतनपुरा स्थित मूक बधिर विद्यालय में वहां के बच्चों के संग केक काटकर मनाया एवं खाद्य सामाग्री चावल और दाल संस्था को दिया गया जिसे बच्चों के द्वारा दिया जाएगा.
मूक बधिर विद्यालय के बच्चे इस अवसर पर काफी खुश दिखे एवं विद्यालय की संचालिका मुन्नी भारती व् मनोज प्रभाकर ने संस्था को इसके लिए विशेष धन्यवाद दिया.
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रेसिडेंट आदित्य अग्रवाल, प्रसिद्ध चिकित्सक लायन डॉ नविन द्विवेदि, सचिव कबीर अहमद, सुमित, सोने लाल आदि मौजूद थे.
0Shares

इसुआपुर: आगामी 21 जनवरी को बाल विवाह और दहेज़ उन्मूलन के पक्ष में बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला को लेकर प्रखण्ड के सभी स्तर के विद्यालय प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डॉ अखिलेश प्रसाद ने मानव श्रृंखला निर्माण की जानकारी दी.

अपने संबोधन में बीडीओ ने कहा कि मानव श्रृंखला का निर्माण पारिवारिक और सामाजिक उत्सव की तरह मनाकर किया जाएगा.

जिला से मिले निर्देश के अनुसार इसुआपुर प्रखण्ड क्षेत्र में 5 किलोंमीटर सब रूट और करीब 10 किलोंमीटर स्वतंत्र रूट पर मानव श्रृंखला बनाई जानी है.उन्होंने सब रूट की जानकारी देते हुए कहा कि मशरख रेलवे ढाला से गंडार पुल तक मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाना है.

उन्होंने बताया कि 5 किलोंमीटर में प्रत्येक किलोंमीटर के लिए सेक्टर और प्रत्येक 200 मीटर पर एक को ऑर्डिनेटर का नाम चयनित कर जिला कार्यालय को भेजा दिया गया हैं.

बीडीओ ने कहा कि दहेज़ उन्मूलन और बाल विवाह के प्रति आम जनमानस में जागरूकता को लेकर प्रतिदिन विद्यालय में चेतना सत्र के दौरान बच्चो को इसके प्रति बताया जाएगा साथ ही मेंहदी, क्विज, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए.

वही केआरपी संतोष कुमार ने बताया कि प्रखण्ड क्षेत्र में प्रेरक, टोला सेवक और तालिमी मरकज़ के सदस्यों द्वारा नारा लेखन किया जा रहा है. सभी विद्यालयों में जनजागरूकता के लिए 2-2 नारा लेखन कार्य किया जाना है.

इसके अलावे आगामी 19 जनवरी को बीआरसी परिषर से सभी कर्मियों द्वारा पदयात्रा निकाली जाएगी. जो इसुआपुर के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरेगी. वही 20 जनवरी को संध्या समय मे मशाल जुलूश निकाला जाएगा. जिसमे प्रखंड के शिक्षक, आशा, आंगनवाड़ी, प्रेरक, टोला सेवक और तालिमी मरकज़ के साथ साथ सभी सरकारी कर्मी भाग लेंगे.

बैठक में मुख्य रूप से सीडीपीओ विनीता कुमारी, बीपीएम जिविका मौशिस मिंज, थाना उपाध्यक्ष डी के यादव के साथ साथ बीआरसीसी द्वारिका नाथ तिवारी, सीआरसीसी दिलीप सिन्हा, हरेकृष्ण, परमेश्वर सिंह, निरंजन कुमार, चुन्नी लाल साह और सभी प्रधानाध्यापक मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक जिला स्कूल के प्रांगण मे संपन्न हुई. इस बैठक मे जिला के संघीय पदाधिकारी के अलावे विभिन्न प्रखंडो के संघीय पदाधिकारीयो ने एक स्वर से सरकार के नियोजित शिक्षको के प्रति सौतेले व्यवहार व शोषण नीतियो की भर्तसना की.

पानापुर प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार सिह ने कहा कि हम नियोजित शिक्षको का शोषण सरकर द्वारा 2003 से ही जारी है. नियमित बहाली को बन्द कर सरकार ने नियोजन की प्रक्रिया अपनाई और उसे नियमित कर दिया और हर साल दो साल पर नियोजन कर शिक्षको का शोषण करना शुरू किया. उन्होने कहा कि अल्प मानदेय पर अपना काम निकालती रही जब नियोजित शिक्षक पटना उच्च न्यायालय मे अपने हक की गुहार लगाई तो माननीय न्यालय ने गुहार सुना और हमारे पक्ष मे फैसला सुनाया लेकिन सरकार इस फैसले को स्थगित करवाने सुप्रीम कोर्ट गई है. लेकिन वहां भी हमारी जीत होगी.

जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिह ने कहा कि हम सभी सारण व बिहार के नियोजित शिक्षक भले ही अल्प वेतनभोगी है लेकिन हम सभी चार लाख नियोजित एक होकर सुप्रीम कोर्ट मे लडेंगे व समान काम समान वेतन सहित सभी सुविधांए सुप्रीम कोर्ट मे भी जीत कर हासिल करेंगे.

सरकार की नीयति अब किसी से छुपी नही है लेकिन हम सभी शिक्षक सत्य व अपने हक की लड़ाई लड़ रहे है. हमारी जीत माननीय उच्च न्यायालय मे मिल चुकी है, सर्वोच्च न्यायालय मे भी हमारी जीत होगी.

उपस्थित सभी संघीय पदाधिकारियो ने एक स्वर से आर्थिक सहयोग करने प्रत्येक शिक्षको से विद्यालयो मे घुम-घुम कर सहयोग एकत्र करने का निर्णय लिया. इसके अलावे सारण के किसी राष्ट्रीय कृत बैक मे खाता खोलने का भी निर्णय लिया गया.

इसके अलावे सारण के शिक्षको के बकाये वेतन व एरियर भुगतान सहित अन्य स्थानीय समस्याओ पर भी चर्चा की गई.

सीआरसीसी, बीआरपी नियमावली मे भी नियोजितो के प्रति सौतेले व्यवहार की भी भर्तसना की गई.

0Shares