Chhapra: सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं रचनात्मक कार्यो के प्रति समर्पित संस्था अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की स्थानीय इकाई छपरा के तत्वावधान में नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सेमरिया शमशान घाट पर सोलर लाइट का उद्घाटन किया गया।

उद्घाटन करते हुए महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविनंदन सहाय ने कहा कि सरयू नदी के तट पर अवस्थित यह स्थल अपने आप में एक महत्वपूर्ण है जहां जीवन कार्यशैली के बाद मरणोपरांत सभी को आना है। उन्होने कहा कि महासभा की स्थानीय इकाई छपरा एवं श्री चित्रगुप्त समिति द्वारा इस कार्य के प्रति अपनी सोच को उजागर कर एक रचनात्मक कार्य को परिलक्षित किया है जो बधाई के पात्र है।

महासभा के संरक्षक, समाजसेवी एवं श्री चित्रगुप्त समिति के महासचिव दुर्गेश नारायण सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित एक सादे समारोह में अपना उद्गार व्यक्त करते हुए श्री सहाय ने कहा कि समिति के द्वारा विगत बैठक में इस कार्य के लिए मेरे समक्ष रूप रेखा प्रस्तुत किया गया था जिसको स्वीकार कर अपने कोष से सोलर लाइट को स्थापित किया। उन्होने कहा कि समिति द्वारा भी विगत 16 फरवरी 2016 को एक सोलर लाइट स्थापित किया गया था जिसको देखते हुए सदस्यों के मनोबल को बढाते हुए यह कदम उठाया गया है और आज इसे धरातल पर उतार दिया गया। उन्होने अपने पूर्वजों एवं सारण की ऐतिहासिक धरती को रेखांकित करते हुए कहा कि हमे इस बात पर प्रसन्नता है कि चित्रांश परिवार से जुड़े सदस्य रचनात्मक एवं सामाजिक कार्यो के प्रति समर्पित रहते है। उन्होने कहा कि कोई भी काम अच्छे सोच से होता है और सोच को ही बढावा दिया जाना चाहिए। आज चित्रांश परिवार का देन है कि इस स्थल का चयन कर शव को जलाने के लिए आने वाले परिजनों का ख्याल रखते हुए उन्हें अंधेरे से उजाले की ओर ले जाने का प्रयास किया है और इस बात की प्रमाणिकता हो गयी है कि अब प्रशासन एवं जन प्रतिनिधि भी इस स्थल को अच्छे ढंग से सुव्यवस्थित करने के लिए जागरूक हो गये है।

अध्यक्षता करते हुए संरक्षक श्री सिन्हा ने कहा कि श्री चित्रगुप्त समिति द्वारा इस स्थल को चयन करने के पीछे यही उद्देश्य रहा कि इसे सकारात्मक ढंग से व्यवस्था करायी जाय और आज यह स्थल सभी दिलों दिमागों में सुरक्षित हो गया है। जहां अगले माह विद्युत आपूर्ति भी इस स्थल पर बहाल हो जाएगी। इसके लिए नगर पंचायत प्रशासन, मुख्य पार्षद एवं स्थानीय जन प्रतिनिधि बधाई के पात्र है।

समारोह को सम्बोधित करते हुए अवकाश प्राप्त शिक्षक एवं समाजसेवी अशोक कुमार गिरि ने रिविलगंज की धरती को सभी दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इस जगह का जितना भी विकसित किया जाए उतना कम है। क्योंकि धार्मिक एवं पौराणिक सहित व्यवसायिक दृष्टिकोण से यह स्थल काफी महत्वपूर्ण रहा है और इसके अनुरूप सरकार को विकसित करने का प्रयास किया जाना चाहिए। वही मुख्य पार्षद के पति व समाजसेवी मुकेश यादव उर्फ सोनू ने नगर पंचायत प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्या को रेखांकित करते हुए कहा कि अब नये सिरे से मुक्तिधाम स्थल को व्यवस्थित किया जा रहा है और इसके लिए सभी प्रक्रियाओें को पूरा कर लिया गया है। कुछ माह के अंदर जहा विद्युत आपूर्ति बहाल होगी वही इस स्थल के पास लोग सड़क मार्ग से भी आसानी से पहुंच सकते है। इस स्थल को सौन्दर्यीकरण के दृष्टिकोण से कई कार्य प्रारंभ भी कर दिये गये है। समारोह का संचालन महासभा के जिलाध्यक्ष नागेन्द्र कुमार वर्मा ने करते हुए आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया तथा इस कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

इस मौके पर कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. निर्मल कुमार श्रीवास्तव, श्री चित्रगुप्त समिति के संयुक्त महासचिव विमल कुमार वर्मा, कार्यालय सचिव अरूण कुमार श्रीवास्तव, पूर्व वार्ड पार्षद रामाशंकर प्रसाद सिन्हा, मुसाफिर शर्मा, समाजसेवी संतोष कुमार सिंह, राकेश नारायण सिन्हा, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, प्रकाश मणी, पारस नाथ श्रीवास्तव, अशोक कुमार श्रीवास्तव, डॉ. विद्या भूषण श्रीवास्तव, टुन्ना सिंह, संजीव शर्मा, हेमंत कुमार शर्मा सहित कई पंचायत प्रतिनिधि समाजसेवी एवं शिक्षकगण उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन विमल कुमार वर्मा ने किया। इस समारोह के बाद कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविनंदन सहाय ने स्वीच दबाकर सोलर लाइट को जलाकर विधिवत शुभारंभ किया।

0Shares

Chhapra: सारण सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने सारण से नेपाल की सीमा को जोड़ने वाले एक नए राष्ट्रीय उच्च पथ के निर्माण को लेकर पहल शुरू की है. इसके तहत सोनपुर, दरियापुर, मकेर, अमनौर, तरैया, पानापुर, मशरक, बैकुंठपुर, सिधवलिया, बरौली, मांझा होते हुए नेपाल की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा तक नये राष्ट्रिय उच्च पथ का निर्माण कराया जायेगा.

श्री रूडी ने कहा कि वे सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के सहयोग से सारण की जनता को परिवहन की सर्वोत्तम सुविधा उपलब्ध करायेंगे. नये राष्ट्रिय उच्च पथ के निर्माण को लेकर सोमवार को सारण सांसद ने बिहार के आठ लोकसभा सांसदों की तरफ से केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री से मिलकर उनको एक संयुक्त ज्ञापन सौंपा.

0Shares

Chhapra: बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिले के बीएलओ को जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने प्रशस्ति पत्र देकर सोमवार को सम्मानित किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता दिवस के अवसर पर 1.1.2018 को अर्हता तिथि के आधार पर जिले में निर्वाचन सूची में संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं अन्य निर्वाचन कार्ड में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 42 बीएलओ को सम्मानित किया गया.

उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ की सूची उपनिर्वाचन कार्यालय द्वारा उपलब्ध करायी गयी थी. जिसमें एकमा प्रखंड के खुर्शीद आलम, ज्ञानप्रकाश पाण्डेय, लहलादपुर प्रखंड के राजू कुमार राम, अभिषेक रंजन, मांझी प्रखंड के उमेश कुमार, राजकेश्वर राम, मो0 सागीर अंसारी, जलालपुर के मनीष कुमार सिंह, मनोज कुमार, उमाकान्त प्रसाद, मुन्द्रिका सिंह, बनियापुर प्रखंड के हरिशचंद्र चौधरी, बृजभूषण सिंह, तरैया के संदीप कुमार सिंह, अवध किशोर राय, पानापुर, संतोष तिवारी, मढ़ौरा विनोद कुमार विद्यार्थी, नंदकुमार, अनिल कुमार प्रसाद, नगरा प्रखंड अरविन्द कुमार पाण्डेय, छपरा, सदर के नारद यादव, रविन्द्र कुमार महतो, ओमप्रकाश, सरोज शर्मा, रिविलगंज प्रखंड के जितेन्द्र कुमार सिंह, नागेन्द्र कुमार, गड़खा प्रखंड के रोहित कुमार, विनय कुमार, राजेश कुमार, अफताब आलम, अमनौर प्रखंड के आशुतोष कुमार, मोहन कुमार विद्यार्थी, मकेर प्रखंड के उमेश कुमार सिंह, निजाम अहमद, परसा प्रखंड के आलोक कुमार, अली हसन, दरियापुर प्रखंड के दीपक कुमार, मो0 असलम, दिघवारा प्रखंड के इंदिवर कुमार सुमन, संजीव कुमार, सोनपुर प्रखंड के मृदूर कुमार चंद एवं राजू कुमार शामिल थे.

0Shares

Chhapra: महाराणा प्रताप की 421वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर महाराणा प्रताप के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शिक्षक नेता विश्वजीत सिंह चंदेल ने कहा कि महाराणा प्रताप राष्ट्र के प्रतीक है और उनका जीवन भारत की पहचान है. वे राष्ट्र, समाज के लिए त्याग और बलिदान के पर्याय है. महाराणा प्रताप का जीवन दर्शन भारतीय युवाओं में भारत की सुरक्षा और संरक्षा का संकल्प पैदा करने का माद्दा रखता है.

पुण्यतिथि समारोह अध्यक्षता कर रहे डॉ हरिमोहन कुमार पिंटू ने कहा कि भारत के नवजवानों में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, श्रीकृष्ण से लेकर महाराणा प्रताप और शिवाजी के जीवन चरित्र को शिक्षा के पाठ्यक्रमों में स्थान देने की महति जरूरत है. जब भी राष्ट्र पर संकट होगा, राष्ट्र खतरें में होगा, स्वधर्म एवं देश का स्वाभिमान खतरे में होगा उस समय महाराणा प्रताप का त्याग बलिदान अमरज्योति का कार्य करेगी.

कार्यक्रम को शिक्षक पंकज पांडे आदि ने संबोधित किया. संचालन विशाल सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन परमजीत कुमार ने किया.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय सेवा योजना की जगदम कॉलेज इकाई के तत्वावधान में चलाये जा रहे पल्स पोलियो अभियान के दूसरे दिन एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा नगरपालिका चौक, थाना चौक, मौना चौक तथा साहेबगंज आदि जगहों पर जीरो से लेकर 5 साल तक के बच्चों को पाल्स पोलियो की दवा पिलाई.

जय प्रकाश विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक प्रो डॉ हरीश चंद्र यादव ने अभियान में शामिल होकर बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया एवं सभी लोगों से अपने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने की अपील की.

एनएसएस स्वयंसेवकों ने बताया कि इस अभियान के तहत लगभग 190 बच्चे को पल्स पोलियो की ड्राप पिलाई गयी. सभी स्वयंसेवकों ने चौक पर खड़े होकर वहां से गुजरने वाले सभी बच्चे को रोककर पोलियो की दवा पिलाई एवं पोलियो मुक्त भारत के संकल्प को दोहराया.

अभियान में रणजीत कुमार, प्रिंस कुमार, मकेशर पंडित, किशन कुमार, शमशाद, अरविंद कुमार, गजेंद्र कुमार, सन्नी सुमन, विवेक कुमार, इंजीनियर कुमार, कुमारी अनिषा, ममता कुमारी आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

0Shares

Chhapra: नगरा ओपी क्षेत्र के अरवा नहर के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने नगरा से लौट रहे मुखिया पुत्र को निशाना बनाते हुए उससे 70 हजार नगद सहित सोने की चेन लूट ली. लूट की घटना को अंजाम देकर बाइक सवार अपराधी भाग निकले.

पीड़ित ने घटना की सूचना नगरा ओपी को दी. जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने घटनास्थल पर जाँच की. उक्त पीड़ित पैग़म्बरपुर मुखिया सुनील सिंह के पुत्र प्रकाश कुमार सिंह बताये जाते है. मुखिया पुत्र ने सोने की चैन की कीमत 65 हजार बताई है. पीड़ित प्रकाश कुमार ने बताया कि वो अपनी हार्डवेयर दुकान का पैसा लेकर छपरा जा रहे थे. वह नगरा पहुचंने के बाद वापस घर जाने लगे तभी अर्वा नहर के समीप पीछे से आ रहे दो बाइक पर सवार चार हेलमेट पहने अपराधियों में से एक ने उनकी बुलेट बाइक पर पैर से ठोकर मार दी जिससे वो बुलेट से गिर गये और उनका पैर बुलेट से फंस गया. अभी वो कुछ समझ पाते अपराधी उनकी पैकेट से पैसा और गले से चैन लेकर चलते बने. किसी तरह खुद को बाइक में फंसा पैर निकालकर स्थानीय ओपी को घटना की सूचना दी.

घटना की सूचना पर सदर डीएसपी अजय कुमार सिंह ने भी पीड़ित से बात कर जानकारी ली. वही इस मामले के बारे में पूछने पर डीएसपी ने कुछ भी बताने से परहेज किया.

बताते चले क्षेत्र में एक माह के भीतर लूट व चोरी की घटना बढ़ी है. 5 दिन पहले ही खैरा थाना क्षेत्र के धुपनगर धोबवल में देर शाम बाइक सवार अपराधियो ने इसी तरह घटना को अंजाम दिया था. जिसमे जलालपुर भारत फाइनेंस कर्मी से 86 हजार रुपये सहित कर्मी की मोबाइल लूटी गई थी. पुलिस अभी उस मामले को सुलझा भी नही पाई थी कि अपराधियों ने दूसरी घटना को अंजाम दे दिया. नगरा ओपी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया की मामले की जाँच किया जा रहा है.

0Shares

Chhapra: गरखा प्रखंड के एक स्कूल में गणतंत्र दिवस के मौके पर अलग रंग दिखा. जिलकाबाद के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में गणतंत्र दिवस झंडोत्तोलन के बाद तिरंगे के नीचे अश्लील गानों पर बार बाला के संग जमकर ठुमके लगे.

वीडियो में बार बाला के साथ कुछ बच्चे भी ठुमके लगते दिख रहे है. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर सिंह ने कहा कि इसमें जो भी संलिप्त प्रधानाध्यापक व शिक्षक आयेंगे उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. ऐसा कार्यक्रम नही होना चाहिए जिससे समाज के ऊपर गलत प्रभाव पड़े.

0Shares

Chhapra: 69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एकता भवन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में जूनियर ग्रुप और सीनियर ग्रुप के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर मनमोहक प्रस्तुति दी.

इस कार्यक्रम में जूनियर ग्रुप में सरस्वती विद्या मंदिर को प्रथम, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तरैया को द्वितीय एवं ब्रजकिशोर किंडर गार्टेन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. वहीं सीनियर ग्रुप में सुखदेव सिंह सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल को प्रथम, विश्वेश्वर सेमिनरी विद्यालय को द्वितीय एवं गल्र्स स्कूल छपरा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ

0Shares

Chhapra: 69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह स्थल राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में विभिन्न विभागों के द्वारा रंग-बिरंग उत्कृष्ट झांकियों का प्रदर्शन किया गया. इन झांकियों के डीआरडीए के झांकी जो मनरेगा से संबंधित थी, को प्रथम स्थान मिला.

वही बाल संरक्षण इकाई की झांकी जो दत्तक ग्रहण से संबंधित थी, को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. तीसरे स्थान के लिए स्वास्थ्य विभाग की झांकी का चयन किया गया. उत्कृष्टता के आधार पर झांकियों की रैंकिंग हेतु अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में कमिटि बनायी गयी थी.

0Shares

देश आज देशभक्ति के रंग में सराबोर है. सभी अपनी देश भक्ति को जाहिर कर रहे है. ऐसे में हम लेकर आये है एक संगीतमय प्रस्तुति ‘ऐ मेरे प्यारे वतन’.

इस कार्यक्रम के माध्यम से हमने छपरा शहर के कई नामचीन गायकों की आवाज़ को राष्ट्रीय पर्व पर संगीत के माध्यम से आपतक पहुँचाने की कोशिश की है.

यहाँ देखे पूरा VIDEO:

0Shares

तरैया: थाना क्षेत्र के तरैया मढ़ौरा एसएच 73 पर डेवढ़ी गांव के समीप गत दिन हुई इंजीनियर की हत्या के मामले में तरैया थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी. पुलिस ने हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए मृत इंजीनियर के चचेरे भाई व उसके एक मित्र को गिरफ्तार किया.

इस संबंध मढ़ौरा एएसपी अशोक कुमार सिंह ने तरैया थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि विगत 13 जनवरी को डेवढ़ी गांव के पास संध्या के समय मढ़ौरा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव निवासी व इंजीनियर कृष्ण मोहन तिवारी को गोली मारकर अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गयी थी. अनुसंधान के दौरान घटनास्थल पर आये जिले से तकनीकी टीम द्वारा अनुसंधान किया गया. टीम द्वारा अनुसंधान के बाद स्थिति स्पष्ट हुई की इंजीनियर की हत्या का कारण प्रेम प्रसंग व बीमित राशि ही हत्या का कारण बनी. मृतक की पत्नी तथा मृतक के चचेरा भाई सतीश कुमार तिवारी के बीच वर्षो से प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था. वहीं मृतक के नाम से 50 लाख रुपये का बीमा था. इन्हीं कारणों से मृतक के चचेरे भाई सतीश कुमार तिवारी तथा इनके मित्र अजीत कुमार तिवारी तथा दो अन्य साथियों ने इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दिया. अपराधी सतीश कुमार तिवारी व इनके मित्र अजीत कुमार तिवारी को हत्या में प्रयुक्त मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. दोनों अपराधियों ने अपने स्वीकरोक्ति बयान में हत्या में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है.

एएसपी ने बताया कि इन अपराधियों पर पूर्व में भी छपरा नगर थाने में एक बच्चे के अपहरण का मामला दर्ज है. जिसमे बच्चा बरामद हो गया था तथा सतीश कुमार तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. वहीं हत्या कांड में शामिल दो अन्य फरार अपराधियों के विरुद्ध पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अपराधी सतीश कुमार तिवारी व अजीत कुमार तिवारी को पुलिस ने गुरुवार को छपरा जेल भेज दिया. सनद रहे कि कि विगत 13 जनवरी को देर शाम अज्ञात अपराधियों द्वारा इंजीनियर कृष्ण मोहन तिवारी की डेवढ़ी गांव के समीप गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. जिसमे मृतक के छोटे भाई मुन्ना कुमार तिवारी ने तरैया थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराया था.

0Shares

मढ़ौरा: गुरुवार की सुबह खेदन प्रसाद आईटीआई के मैदान से सद्भावना मार्च सह मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मतदाता जागरूकता रैली निकली गई. जिसमे प्रखंड के उच्च विधालय मढ़ौरा, खेदन प्रसाद उच्च विधालय शिल्हौरी के छात्र छात्राओं ने भाग लिया.

सर्वप्र‌थम जागरुता रैली के संचालन स्थल पर अनुमण्डल निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार व अनुमण्डल पदाधिकारी संजय‌ राय ने संयुक्त रुप से उपस्थित सभी पदाधिकारी प्रखंडकर्मी, बीएलओ, शिक्षक एवं विद्यार्थियों को मतदाता दिवस पर शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाये रखने बिना किसी प्रलोभन के निष्पक्ष मतदान करने का शपथ दिलाया.

तदुपरांत रैली एसडीओ संजय राय के नेतृत्व में निकली. रैली में बच्चे हाथ में तख्तियां लेकर मेरा वोट है अनमोल न लगाओ इसका मोल, वोट देना है जरूरी इसके बिना जीवन अधूरी,जैसे नारे लगाये, मतदान तभी कर पायेंगे जब वोटर लिस्ट में आयेंगे,कोई मतदाता न छुटे वोटर लिस्ट में नाम जुटे. रैली खेदन प्रसाद आईटीआई के मैदान से अम्बेडकर चौक, मुख्यबाजार होते हुए गढ़देवी ‌चौक  मढ़ौरा में जाकर ख़त्म हुआ.

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी वी वी पाठक, स्थानीय पुलिस टीम, नगर प्रबंधक रंधीर कुमार, शिक्षक प्रमोद, प्रधानाध्यापक संजय शर्मा, सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

0Shares