Chhapra: 69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह स्थल राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में विभिन्न विभागों के द्वारा रंग-बिरंग उत्कृष्ट झांकियों का प्रदर्शन किया गया. इन झांकियों के डीआरडीए के झांकी जो मनरेगा से संबंधित थी, को प्रथम स्थान मिला.
वही बाल संरक्षण इकाई की झांकी जो दत्तक ग्रहण से संबंधित थी, को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. तीसरे स्थान के लिए स्वास्थ्य विभाग की झांकी का चयन किया गया. उत्कृष्टता के आधार पर झांकियों की रैंकिंग हेतु अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में कमिटि बनायी गयी थी.