Chhapra: रोट्रैक्ट मंडल 3250 के डीआरआर रोट्रैक्टर वैभव ठाकुर ने रोट्रैक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी का अॉफिशियल विजीट किया. इस दौरान क्लब के सदस्यों के साथ डीआरआर रोट्रैक्टर वैभव ठाकुर पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल के साथ सर्वप्रथम शहर के मानस अनाथ अश्राम पहुंचे जहाँ रोट्रैक्ट सारणसिटी के माध्यम से उन्होनें 44 अनाथ बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री एवं स्टेशनरी का वितरण किया।वैभव ठाकुर स्वंय वहाँ के अनाथ बच्चों से मिलकर उनके साथ पढ़ाई से संबंधित बातें की.


इसके बाद डीआरआर वैभव ठाकुर,पीडीआरआर रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल के साथ रोट्रैक्ट क्लब अॉफ सारणसिटी ने शहर के युवाओं में समाजसेवा की भावना को विकसित करने के लिए “युवाओं का समाजसेवा में योगदान” विषय पर शहर के रेडियो मयूर पर लाइव शो का आयोजन करवाया.

इसके बाद स्थानीय साधु निवास में क्लब का अॉफिशियल विजिट का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें रो० अनिकेत तथा रो० टुन्ना कुमार सिंह ने डीआरआर महोदय को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. अपने संबोधन में मुख्य अतिथि रो० वैभव ठाकुर ने कहा कि उन्हें लगता है कि रोट्रैक्ट सारणसिटी जिस तरह अपने बेहतरीन कार्यों से एक नया मुकाम हासिल करते जा रहा है तो आनेवाला दिन हर जगह रोट्रेक्ट सारणसिटी ही होगा.

उन्होंने कहा कि इस क्लब का हर प्रोजेक्ट व्यापक होता है जो अपने आप में एक बड़ी बात है. मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ कि आज मेरे द्वारा सारण सिटी ने इतने बेहतरीन दो प्रोजेक्ट करवाया है.  रोटरी सारण के अध्यक्ष रोटेरियन डॉ मदन प्रसाद ने कहा कि रोट्रैक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी के पैरेंट क्लब के अध्यक्ष होने के नाते मेरे पास शब्द ही नहीं है कि इनके बेहतरीन कार्यों को कैसे मैं बयान करूं। मुझे सारण सिटी पर गर्व है.

इस दौरान 3 नए सदस्य राजकुमार, गुलाम जिलानी, एवं अस्तफाकुल को क्लब की मानद सदस्यता डीआरआर ने दिलवायी. साथ ही जनवरी माह के बेस्ट रोट्रेक्टर का अवार्ड रो० मो० इरशाद अंसारी तथा फरवरी माह का इरफान अंसारी को उनके बेहतरीन कार्यों के लिए डीआरआर वैभव ठाकुर ने प्रशस्ति पत्र देकर किया.

इस दौरान क्लब की तरफ से मोमेंटो देकर कार्यवाहक अध्यक्ष रो० निकुंज कुमार ने डीआरआर रोट्रेक्टर वैभव ठाकुर को सम्मानित किया.
मंच संचालन संयोजक रो० अभिषेक श्रीवास्तव ने किया. इस दौरान महताब आलम, इरफान अंसारी, रो० उज्ज्वल रमण, अभिषेक कुमार, अलोक, अलोक सिंह, विनीत कुमार, पंकज कुमार, अनिल कुमार, निशांत पाण्डेय मो० साहेब, खुर्शीद,मो० आमिल, निरव कुमार, इरशाद अंसारी एवं रोटरी सारण के सचिव सुरेंद्र गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार, आगामी अध्यक्ष राजेश जयसवाल, राजेश फैशन समेत तमाम रोटेरियन एवं विशिष्ट आमंत्रित अतिथियों में श्री रामनाथ प्रसाद, सुरभित दत्त एवं लियो क्लब छपरा के सचिव लियो कबीर अहमद के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थें.

0Shares

Panapur: अंचल कार्यालय स्थित आरटीपीएस कक्ष का ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. हालांकि चोरो ने चोरी की इस घटना को कब अंजाम दिया है यह स्पष्ट नही हो पाया है. प्रखण्ड कार्यालय के चपरासी एवं तुर्की गांव निवासी विश्वनाथ राय के अनुसार रविवार को इस कक्ष के ताले सही सलामत थे, ऐसे में आशंका है कि रविवार की रात में ही चोरो ने चोरी की इस घटना को अंजाम दिया होगा.

होली के तीन दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को करीब साढ़े दस बजे आरटीपीएस कार्यालय के कर्मी आईटी सहायक उपेंद्र कुमार, कार्यपालक सहायक राजू कुमार पंडित, पप्पू कुमार, अभिषेक सोनी कार्यालय पहुँचे तो कक्ष के टूटे ताले देख उनके होश उड़ गये. आरटीपीएस कक्ष में चोरी की खबर सुनते ही प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालय के कर्मियों में हड़कंप मच गया.

चोरो ने आरटीपीएस कक्ष का ताला तोड़कर 5 मॉनिटर, 5 माउस की-बोर्ड, 4 सी पी यू, 4 स्पीकर, 2 प्रिंटर एवं 2 यूपीएस सहित लाखो के सामान चुरा लिए है. चोरी की खबर मिलते ही सीओ अंजलि कुमारी आनंद, बीडीओ शशिभूषण साहू एवं थानाध्यक्ष सुजीत दास भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे एवं मामले की छानबीन शुरू की. सीओ की अनुशंसा पर आरटीपीएस कर्मियों द्वारा प्राप्त आवेदन के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. इस बीच घटना के बाद विभिन्न प्रमाणपत्रो को बनवाने के लिए पहुँचे उपभोक्ताओं को बैरंग वापस लौटना पड़ा.

0Shares

Chhapra: रोटरी क्लब के डीआरआर वैभव ठाकुर ने रोट्रेक्ट सारण का आधिकारिक दौरा किया. मुख्य कार्मक्रम होटल राजदरबार में आयोजित किया गया जहाँ कार्मक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री ठाकुर ने रोट्रैक्ट सारण के कार्यों की सराहना की तथा आगे और अधिक उत्साह के साथ सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया.

रोट्रेक्ट सारण के सिंगनेचर प्रोजेक्ट साईकिल वाक को पूरे मंडल में एक दिन एक थीम के साथ कराने के लिए रोट्रेक्ट सारण को आगे आने का आह्वान किया. कार्मक्रम को रोट्रैक्ट चेयरमैन पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि रोट्रेक्टर रोटरी के भविष्य हैं. उन्हें हर तरह की मदद रोटरी द्वारा दी जाएंगी. वे आगे बढ़े रोटरी सारण हमेशा उनके साथ हैं.

रोटरी सारण के अध्यक्ष डा० मदन प्रसाद, भावी अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर डीआरआर ने इंट्रैक्ट सारण अध्यक्ष श्याम जायसवाल को सम्मानित किया।. बाद में डीआरआर वैभव ठाकुर तथा पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने कटहरी बाग स्थित रोट्रैक्ट सारण कार्यालय में निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण का उद्घाटन दिप-प्रज्वालित कर किया. इसके तहत रोट्रैक्ट सारण आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान करेगा. तत्पश्चात परिसर में अतिथियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया.

इस अवसर पर स्वागत रोo रविशंकर, कार्यक्रम संचालन मनीष कु० सोनी, धन्यवाद ज्ञापन रो० श्रीराम ने किया.
इस अवसर पर रो० अध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव, मनमोहन कुमार, रो० शुभम, रो0 दीपक कु० सिह, रो० क्षीतिज आनंद, हर्ष प्रताप, अब्दुल बकी, दीपू जायसवाल, मोहीत पांडे, धोनी कुमार, विवेक सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

0Shares

Jalalpur: स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर बाजार के महेंद्र मिश्र चौक पर छपरा में एक माधोपुर के परीक्षार्थी की हत्या पर बिफरे ग्रामीणों द्वारा एन एच 101 पर शव रखकर घण्टो सड़क जाम करने के मामले में चौदह ग्रामीणों को नामजद व दो सौ अज्ञात ग्रामीणों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई.

इस सम्बंध में थाना अध्यक्ष संतोष रजक ने डी एस पी के निर्देश पर आवागमन बाधित कर सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की.

0Shares

डोरीगंज: होली के अवसर पर डीजे बजाने के विवाद मे दो गुटो के बीच जमकर हुई. पत्थरबाजी व मारपीट की घटना मे दर्जनो लोग जख्मी हो गए. जिन्हे स्थानीय लोगो की मदद से छपरा सदर अस्पताल व दिघवारा एपीएमसी मे भर्ती कराया गया.

मामला डोरीगंज थानाक्षेत्र के महद्दीनगर व गोपालपुर दो सीमावर्ती गाँवो के बीच की घटना है. सूत्रो के मुताबिक घटना तब हुई जब होली को लेकर एक गुट के कुछ लोगो के द्वारा महद्दीनगर गाँव मे हड़ियाँ फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमे डीजे पर बज रहे होली गीतो की धुनो पर रंग गुलाल से सराबोर होली की मस्ती मे डूबे गाँव के युवाओ के द्वारा हास्य झाँकी निकाली गई थी. जिसके दौरान सीमावर्ती गोपालपुर गाँव के समीप डीजे बंद किए जाने को ले विरोध करते हुए कुछ लोग सड़क पर उतर आए व दोनो गुटो के बीच कहासुनी के बीच तल्ख हो मामला अचानक मारपीट तक पहुँच गई.

दोनो ओर से जमकर रोड़े व पत्थर बरसाए गए. जिस घटना मे दर्जनो लोग जख्मी हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस को भी आक्रोशित गुटो का शिकार होना पड़ा. नियंत्रण से बाहर होता देख, स्थानीय थाने के द्वारा जिले से अतिरिक्त पुलिस बल की माँग की गई. जिसके साथ ही डीएम हरिहर प्रसाद, एसपी हरिकिशोर राय, डीसीएलआर संजीव कुमार, सदर सीओ विजय कुमार सिंह आदि पदाधिकारियो के साथ घटनास्थल पर पहुंच जिला पुलिस बल के जवानो ने स्थिति को नियंत्रण मे लिया.

बहरहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल के साथ उपद्रवियो को चिन्हित कर ठोस कार्रवाई के प्रयास मे जुटी हुई है. जिसमे दोनो तरफ से पुलिस के द्वारा नामजद कुल 36 उपद्रवियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वही इस उपद्रव मे शामिल एक गुट से 50 तथा दूसरे गुट से 40 अज्ञात लोगो के विरूद्ध भी पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि स्थिति पूरी तरह सामान्य है.

0Shares

डोरीगंज: सदर प्रखण्ड के दियारे क्षेत्र के कोटवापट्टी रामपुर पंचायत स्थित चकिया गाँव मे होलिका दहन से एक दिन पूर्व बुधवार की संध्या बिजली की शार्ट सर्किट के कारण हुई. अगलगी की घटना मे आधे दर्जन मजदूर परिवारो की झोपडियाँ जलकर राख हो गई. जिस घटना मे नकद 60 हजार समेत कपड़े, बर्तन जेवर, अनाज व घरेलु उपयोग की अन्य जरूरी समानो सहित कुल लाखो की सम्पति जलकर खाक हो गए.

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बुधवार की संध्या साढे 6 बजे की है बताया जाता है कि झोपड़ियो के ऊपर से गुजरे विद्युत तारो मे तेज रौशनी के साथ अचानक स्पार्किग शुरू हो गई. जिसे देख स्थानीय लोग विद्युत विभाग के कर्मियो से सम्पर्क साध बिजली काटे जाने के प्रयास मे जुटे फोन से अभी न0 मिला ही रहे थे कि एक चिंगारी रामानन्द राय की झोपड़ी पर आ गिरी. लोग कुछ समझ पाते इससे पूर्व तेज रौशनी के साथ आग की लफटे पूरी तरह फैल गई और पास स्थित 5 अन्य झोपड़ियो को भी अपनी आगोश मे ले विकराल रूप धारण कर लिया.

वही घटना की जानकारी मिलने के बाद अग्नि पीड़ितो की हर संभव सहायता के प्रयास मे जुटे स्थानीय मुखिया जयप्रकाश सिह ने बताया कि किसी तरह की सरकारी सहायता मिलने तक पीड़ित परिवारो को तत्काल रिहायश व भोजन की व्यवस्था किए जाने के साथ सदर सीओ को भी इस घटना की जानकारी दे दी गई है.

0Shares

होली पर शुभकामना सन्देश, यहाँ देखे…


 

 

 

0Shares

Chhapra: रंग-गुलाल और पारंपरिक गीत आपसी सौहार्द के त्योहार होली के करीब आने का अहसास कराते है. होली के खुमार में सभी झुमने को मजबूर हो जाते है.

बात जब होली के पारंपरिक गीतों की होती है तो यह सभी को अपने गाँव घर की याद कराती है. होली के पूर्व संध्या पर आपके छपरा टुडे डॉट कॉम ने होली के पारम्परिक गीतों को आपतक पहुँचाने का एक प्रयास किया है.

हमारे इस प्रयास में लोक कलाकारों का भरपूर साथ मिला है. इस प्रस्तुति में लोक गायक कृष्णकांत सौरभ उर्फ मुखिया जी, रवि निगम, कलश नारायण, सृष्टि पाण्डेय आदि शामिल हुए और अपनी शानदार प्रस्तुति दी.

आप सभी जो होली पर अपने घर आ रहे है या किन्ही कारणों से नहीं पहुँच पा रहे है, सभी को छपरा टुडे डॉट कॉम पहुंचाएगा आपके शहर से होली के हर रंग.

होली के दिन दिनभर हम पहुंचाएंगे आपके शहर से होली के रंग. बने रहे छपरा टुडे डॉट कॉम के संग. 

 
यहाँ देखे वीडियो LIVE

0Shares

Chhapra: आर एस ए के कार्यालय पर फागुन मास के अमृतपुर उत्सव होली के उपलक्ष में होली मिलन के रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर संगठन के संयोजक विवेक कुमार विजय ने कहा कि होली है पर्व है जहाँ रंज-गम, विषाद को कलुषित, कालीमाये, प्रेम रूपी गुलाबों के रंग में रंग जाते है. जब फागुन के रंग चढ़ते हैं तो सारे रंगभेद विघटित हो जाते हैं. सिर्फ प्रेम का रंग ही शेष बचता है.

संगठन के सह संयोजक मनीष पांडे मिंटू ने कहा कि गुलालों की बात आई है. दोस्तों तो मैं चाहता हूं कि पूरा वातावरण रंगीन होना चाहिए मुझे कुछ शाही चेहरे अभी भी साफ सुथरे दिखाई दे रहे हैं. विश्वविद्यालय अध्यक्ष अर्पित राज गोलू ने कहा कि संगठन के द्वारा प्रत्येक साल के भांति इस साल में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. छात्र छात्राओं शिक्षकों को इस होली की हार्दिक बधाई.

होली कार्यक्रम की शुरुआत मशहूर गीत होलिया में ना आइले पियवा से की गई जिसकी शुरुआत संगठन महासचिव विशाल सिंह ने गाकर शुरुआत की. परमजीत कुमार एवं परमेंद्र कुमार ने लोकगीत भोजपुरी के अनेकों गीत गाकर समा बांधा. कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय महासचिव राहुल तिवारी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन संगठन सचिव भूषण सिंह ने किया.

0Shares

Chhapra: रोटरी सारण के तत्वावधान में संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने एप्लास्टिक ऐनेमिया से ग्रसित एक मरीज को रक्तदान किया.

उन्होंने एक यूनिट बी पॉजिटिव रक्त का दान आर्य नगर, इमामगंज निवासी विराट कुमार को किया. श्री अग्रवाल ने बताया रक्तदान से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होती है. रक्तदान करके देखिए अच्छा लगेगा. रक्तदान से किसी जरूरतमंद की जिंदगी बच सकती है.

इस अवसर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष डॉ मदन प्रसाद ने कहा पाँच वर्ष के बच्चे को जीवन मिला हैं. होली के अवसर पर सही मायने में किसी रोते को हँसाना हीं असली होली मनाना हैं. यह सराहनीय कार्य रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष ने किया हैं जो हमेशा रक्तदान के लिए तैयार रहते हैं.

इस अवसर पर उपस्थित रोटरी सारण के आगामी अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कहा कि रोटरी सारण हमेशा से ही इस तरह की समाज सेवा के लिए तत्पर रहता हैं.

0Shares

Chhapra: रंगों का त्योहार होली को देखते हुए जिला प्रशासन चुस्त-दुरुस्त दिख रहा है. होली के अवसर पर किसी भी अनहोनी के पूर्व जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारी करते हुए दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है.

सारण जिले में होली के दिन 300 स्थानों को चिन्हित करते हुए सभी जगहों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिला प्रशासन द्वारा जारी पत्र के अनुसार सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को अपने कर्तव्यों के निर्वहन पर बल देने की बात कही गई है.

जिला प्रशासन द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि आगामी 2 मार्च को होली मनाई जाएगी जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. जिससे कि जिले में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो सके.

वहीं 1 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा जिला प्रशासन ने अंदेशा जताया है कि अक्सर ऐसा देखा जाता है कि पूर्व की रंजिश के कारण पर्व त्योहारों के समय अप्रिय घटना घटती हैं.

इस कारण जिले के चिन्हित 300 स्थानों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सक्रियता के साथ अपने कार्यों को करेंगे. जिससे कि जिले में होली का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से बनाया जा सके.

0Shares

Chhapra (कबीर): विगत सालों में लगातार लापरवाही की वजह से लंबित होती परीक्षाएं और फिर छात्र संघ चुनाव की घोषणा के बाद छात्र और छात्र संघ की नींद टूटी है. देर ही सही छात्र जागे है, कुछ अच्छा होने की उम्मीद भी जगी है. डिजिटल क्रांति के इस दौर में छात्र और छात्र संगठन सोशल साइटों पर आंदोलन छेड़ रखी है. कास ये आंदोलन कुछ सालों पहले हुआ होता तो शायद जिन छात्रों ने आंदोलन छेड़ रखा है उनके स्वर्णिम जीवन काल के वर्ष यूँ ही बर्बाद नही होते.

खैर देर ही सही उम्मीद जगी है. छात्र संघ चुनाव में कई महाविद्यालयों में उपस्थिति के कारण चुनाव रद्द कर दिया गया. तब छात्रों ने कहा- क्लास करने गया था शिक्षक क्लास लेने नही आते, आते भी है तो समय से नही आते.

विगत दिनों हुए छात्र संघ चुनाव में उपस्थिति के कारण नामांकन रद्द होने पर छात्र और छात्र संगठन फेसबुक लाइव का सहारा लिया है और विभिन्न महाविद्यालयों में घूम-घूम कर कार्यालय में लगी घड़ी को दिखाते हुए क्लास नही चलने का सच दिखा रहे है. लाइव को देखने के मुताबिक कई महाविद्यालयों के विभागों में प्रोफेसर समय से पहुंचे दिख भी रहे है तो कई में तो दिन के 12 बजे तक कोई दिख भी रहा.

सोशल साइटों पर छात्रों का उत्साह को लोग सराहनीय बताते हुए ‘देर ही सही जगे तो सही’ जैसे कमेंट कर रहे है. आये दिन छात्र फेसबुक लाइव के जरिए स्थिति को दिखा रहे है.

बताते चले कि ये तत्परता कुछ सालों पहले दिखी होती तो शायद ये नौबत नही आती और सांसद को प्रेस वार्ता करके ये नही कहना पड़ता कि नेशनल मीडिया में खबर चलने के बाद मुझे ये कदम उठाना पड़ा. जब छात्र संघों से छपरा टुडे ने पिछले फेसबुक लाइव में बात की तब सभी अपनी उपलब्धियां बतायीं कि जो कुछ भी सुधरा है वो मेरी आंदोलन की वजह का नतीजा है.

लेकिन बड़ा सवाल ये है सोशल साइट पर शुरू हुआ आंदोलन कब तक चलेगा? क्या सोशल मीडिया पर छात्रों और छात्र संगठन द्वारा छेड़े गए आंदोलन से आएगा बदलाव? विगत दिनों छात्रों द्वारा हो रहे इस प्रयास का फल देखने को भी मिल रहा रहा. प्रोफसर समय से पहुंच रहे है. जरुरत है कि छात्र भी महाविद्यालयों तक क्लास करने पहुंचे. 

0Shares