दाउदपुर: रविवार की सुबह छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर दाउदपुर पुरानी चट्टी के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी.

मृतक जैतपुर गांव के अस्सी ब्रिहा टोले के भानु राय का पुत्र गुड्डू राय बताया जा रहा है. वह पैदल ही दाउदपुर स्थित दुकान में दूध देने जा रहा था इसी दरम्यान छपरा की ओर जा रहे अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से वह बुरी तरह घायल हो गया. जिसके बाद इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गयी.

इधर युवक को कुचलकर भाग रहे ट्रक का पीछा स्थानीय लोगों ने किया तो चालक ने ट्रक को दाउदपुर थाने में लगा खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने चालक व खलासी को हिरासत में ले लिया.

इस घटना के बाद युवक के परिजनों ने थोड़ी देर के लिए छपरा-सीवान रोड को जाम किया. लेकिन पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर जाम खत्म करा दिया. युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है

0Shares

सारण: जिले के फेनहरा गाँव में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका सोनू महतो की पत्नी आशा देवी है.
उसकी सास कौशल्या देवी ने पुलिस को बताया कि बहू ने आपसी विवाद में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पंखे से लटका हुआ पाया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया. थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है

इधर नेवारी गांव निवासी मतिका के परिजनों ने अपने पुत्री की हत्या का आरोप लगाया है. इस सम्बंध में बताया गया है कि उसकी पुत्री आशा कुमारी की शादी तीन जून 2017 को फेनहारा गांव के गजेन्द्र महतो के पुत्र सोनू महतो के साथ हुई थी. दामाद दिल्ली में एक निजी कम्पनी में नौकरी करता है.

शादी के बाद से ही ससुरालवालों ने दहेज में सोने की चेन व रुपये की मांग कर रहे थे जिसे नहीं देने के कारण ससुसराल वालो ने मेरी पुत्री की हत्या कर दी है. थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टि से आत्महत्या का प्रतीत होता है. किन्तु मृतका के पिता ने हत्या करने का आरोप लगाया है. मामले की जांच की जा रही है.

0Shares

Chhapra: जिले के कार्यपालक सहायक राज्य संघ के आह्वान पर आगामी 19 फरवरी को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल करेंगे. उक्त निर्णय रविवार को हनुमान मंदिर में आयोजित जिला संघ की बैठक में लिया गया.

बैठक में हड़ताल के सफलता पर विचार विमर्श करते हुए छटनीग्रस्त सहायकों के समायोजन, सेवा स्थायी, मानदेय भुगतान आदि की मांग की गई. बैठक की अध्यक्षता कर रहे संघ के जिलाध्यक्ष नीलेश कुमार ने अनेक बिंदुओं पर सरकार और प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया. बैठक में सहायको को हटाये जाने पर रोष प्रकट किया गया. साथ ही इसके खिलाफ उच्च न्यायालय में वाद दायर करने का सर्वसम्मत निर्णय लिया गया तथा लंबित मानदेय की भुगतान की मांग की गयी.

बैठक में हिमांशु राज उर्फ गेसू, प्रकाश कुमार, रूपेश, राजमोहन, रवि प्रकाश, संदीप, पप्पू, पिंकी, स्वाती, धीरेन्द्र, मुन्ना आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव के लिए रविवार को नामांकन हुआ. छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने अपने महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में नामांकन किया.

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ केदारनाथ ने बताया कि विश्वविद्यालय में कॉउन्सिल मेंबर के लिए नामांकन हुआ.

विज्ञान संकाय

चंदन कुमार, स्नेह पांडेय

वाणिज्य संकाय
सनी कुमार

मानविकी संकाय
रोहिणी कुमारी, रवि रंजन प्रताप, आशुतोष कुमार

कला संकाय
अभिषेक कुमार

इसके साथ ही विभिन्न महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव के प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन किया गया. जिनमें प्रमुख रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् और आरएसए के प्रतिनिधियों ने नामांकन किया.  वही कुछ छात्र संगठनों ने चुनाव के बहिष्कार की घोषणा की है. 

चुनाव के लिए विभिन्न कॉलेजों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समर्थित प्रत्याशियों की सूची.


राजेन्द्र महाविद्यालय
अध्यक्ष- विकास कुमार सिंह
उपाध्यक्ष- महिमा कुमारी
सचिव- मनीष कुमार
संयुक्त सचिव- अंजली कुमारी
कोषाध्यक्ष- रोहित कुमार पांडेय

रामजयपाल महाविद्यालय
अध्यक्ष- अमित कुमार राय
उपाध्यक्ष- ××××××
सचिव- राकेश कुमार
संयुक्त सचिव-×××××××
कोषाध्यक्ष- ×××××××

पी• सी• वि• महाविद्यालय
अध्यक्ष- अमित कुमार राय
उपाध्यक्ष- सुजीत कुमार यादव
सचिव- लक्ष्मीकांत कुमार सिंह
संयुक्त सचिव- ×××××
कोषाध्यक्ष- अमित कुमार

जे•पी•एम• महाविद्यालय
अध्यक्ष- अर्चना कुमारी सिंह
उपाध्यक्ष- शालू कुमारी
सचिव- आर्या श्री सत्संगी
संयुक्त सचिव- सीमा कुमारी
कोषाध्यक्ष- ललित कुमारी

गंगा सिंह महाविद्यालय
अध्यक्ष- रवि कुमार
उपाध्यक्ष- सुमित गिरी
सचिव- इंद्रजीत कुमार
संयुक्त सचिव- चंदन कुमार सिंह
कोषाध्यक्ष- ××××××

जगलाल चौधरी महाविद्यालय
अध्यक्ष- सुबोध कुमार शर्मा
उपाध्यक्ष- मोनू कुमार
सचिव- राघवेंद्र प्रताप सिंह
संयुक्त सचिव- अभिषेक कुमार साह
कोषाध्यक्ष- रोहित कुमार

जगदम महाविद्यालय
अध्यक्ष- सुमित कुमार
उपाध्यक्ष- प्रकाश राज
सचिव- अपराजिता सिंह
संयुक्त सचिव- आनंद कुमार
कोषाध्यक्ष- अमित कुमार

चुनाव के लिए विभिन्न कॉलेजों में आरएसए समर्थित प्रत्याशियों की सूची.

नन्दलाल सिंह कॉलेज जैतपुर
अध्यक्ष > अभिषेक कुमार सिंह
उपाध्यक्ष > बृजेश कुमार राय
सचिव > प्रीतम कुमार सिंह
महासचिव > आनंद कुमार
कोषाध्यक्ष > विनीत कुमार गिरी
काउंसिल मेंबर 1 > सनी कुमार सिंह
काउंसिल मेंबर 2> अंकित कुमार सिंह काउंसिल मेंबर 3 > छोटू कुमार सिंह
काउंसिल मेंबर 4 > गुलशन कुमार

वाई एन कॉलेज दिघवारा

अध्यक्ष-अजय कुमार
उपाध्यक्ष रंजीत कुमार
महासचिव रोहित कुमार
संयुक्त सचिव आदित्य तिवारी कोषाध्यक्ष संजय कुमार
काउंसिल मेंबर सौम्या शर्मा एवं प्रेम कुमार

राम जयपाल महाविद्यालय छपरा
अध्यक्ष कुमार मनीष
उपाध्यक्ष चंदन कुमार
महासचिव सनी
संयुक्त सचिव पुनम कुमारी
कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर कुमार काउंसिल मेंबर अर्पित राज
सचिन कुमार, राजेश रंजन

जयप्रकाश महिला महाविद्यालय

अध्यक्ष सोनम कुमारी
महासचिव निधि कुमारी
काउंसिल मेंबर मानसी कुमारी

कमला राय महाविद्यालय गोपालगंज
कॉउन्सिल मेंबर- स्वाधीनता वर्मा

जय प्रकाश विश्वविद्यालय कॉउन्सिल मेंबर
चंदन कुमार

राजेंद्र महाविद्यालय छपरा
अध्यक्ष सुमित कुमार
उपाध्यक्ष प्रीति कुमारी
महासचिव रवि रंजन
संयुक्त सचिव नीरज कुमार
कोषाध्यक्ष रोहित कुमार
काउंसिल मेंबर विशाल सिंह राठौर, गौतम कुमार, अमित कुमार, सोनू कुमार, राहुल कुमार, रंजन कुमार

गंगा सिंह महाविद्यालय छपरा
अध्यक्ष महेश कुमार
महासचिव सतीश कुमार पांडेय
कोषाध्यक्ष चंदन कुमार पांडे
काउंसिल मेंबर रवि रंजन कुमार सिंह, सोनू कुमार सिंह

जगदम कॉलेज छपरा
अध्यक्ष-प्रीति कुमारी
उपाध्यक्ष रणवीर सिंह
महासचिव प्रिंस कुमार सिंह
संयुक्त सचिव अभिनव कुमार
कोषाध्यक्ष आदित्य झा
काउंसिल मेंबर रवि कुमार, अभिषेक कुमार यादव, अमरेंद्र कुमार सिंह, अनुष्का कुमारी.

समाचार प्रेषण तक अन्य छात्र संगठनों की सूची नही मिल सकी थी. नामांकन पत्रों की जांच 12 फ़रवरी को की जाएगी. 14 फ़रवरी तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे. मतदान 19 फ़रवरी को होगा.    

जेपीयू में छात्र संघ चुनाव का बजा बिगुल, 19 को होगा मतदान

0Shares

डोरीगंज: स्थानीय थाना क्षेत्र के डोरीगंज बाजार मे अचानक तीन गुमटीनुमा दुकान मे लगी आग से गुमटी सहित हजारो़ं रुपए मुल्य के सामान जल कर राख हो गया.

घटना शनिवार देर रात की बतायी जा रही है जब अचानक डोरीगंज बाजार के भैरोपुर के सामने मुख्य पथ के किनारें स्थित गुमटीनुमा निधि ज्वेलर्स मे आग पकड़ लिया और देखते देखते आग बगल के गुमटीनुमा दुकान शुभम पुस्तक भंडार एवं दीपक मेडिकल मे पकड़ लिया.

दुकान के बगल मे सो रहे शुभम पुस्तक के मालिक सतीश कुमार ने आग की लपटों को देख शोर मचाया तब जाकर स्थानीय लोगो ने मौके पर पहुँच सतीश आग की लपटों से बाहर निकाल जान बचायी और आग बुझाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन तीनों दुकान के लगभग सभी समान जल कर राख हो चुके थे.

लोगों ने मोटर से पानी चला कर आग पर काबु पाया और आस पास के अन्य दुकानों को जलने से बचाया.
इस अगलगी की घटना मे सबसे ज्यादा क्षति शुभम पुस्तक भंडार की हुई है, जिसमे दुकान मे रखे प्रिंटर, चार मोबाइल, बैटरी, इन्भर्टर, स्टेपलाइजर, फ्रिज, फोटो स्टेट मशीन सहित लगभग 30 से 40 हजार मुल्य के कॉपी, किताब, कलम इत्यादि जल कर राख हो गयी.

वही निधि ज्वेलर्स के मालिक सुमन सोनी ने बताया कि गुमटी सहित लगभग 40 हजार रुपए मुल्य के चाँदी के गहने, बर्तन इत्यादि समान जल कर राख हो गए और दीपक मेडिकल के मालिक कृष्ण कुमार ने बताया कि लगभग 10 हजार रुपए मुल्य के दवा आदि जल कर राख हो गए.

आग लगने के कारणों का पता नही चल सका है.

0Shares

Chhapra: दिघवारा थाना क्षेत्र के आभूषण दुकान से चोरी करता सीसी टीवी में कैद चोर को पुलिस ने 5 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से कई दुकानों में चोरी किये गए समान भी बरामत किये है.

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि दिघवारा थाना क्षेत्र के मुन्ना कुमार सर्राफ के यह शुक्रवार अहले सुबह चोर ने चोरी कर ली. चोर चोरी करता सीसी टीवी में कैद हो गया. सुबह दुकान पहुंचे दुकानदार ने चोरी की घटना की सूचना थाने को दी. जिसके बाद थानाध्यक्ष सतीश कुमार 2, ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को धरदबोचा. उक्त चोर की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के सैदपुर बगही गांव का दशई राय को गिरफ्तार किया.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार चोर ने दिघवारा थाना क्षेत्र के तीन अन्य मामलों में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. गिरफ्तार चोर के पास से चांदी की दो मूर्ति, दो हांथी की मूर्ति, हार सेट आदि बरामद किए गए है.

पुलिस के इस कामयाबी से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में कमी आने की संभावना है.

0Shares

मढौरा: दो वर्षों से फरार प्रेमी युगल ने गुरुवार को मढौरा थाना में आत्मसमर्पण कर दिया. केस के अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक सुनील कुमार पंडित ने बताया कि 2016 में लड़की के पिता सेंदुआरी निवासी जवाहर राय ने लड़की के अपहरण मामले में मढौरा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने अपने ही पड़ोसी स्व प्रभुनाथ राय के पुत्र महेन्द्र राय को अभियुक्त बनाया था. प्रभुनाथ राय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.

पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण गुरुवार को अभियुक्त के साथ लड़की ने थाने में आत्म समर्पण कर दिया. जिसके बाद मामला प्रेम प्रसंग का निकल गया. लड़की को पहले से ही लड़के के साथ प्रेम था और दोनो फरार हुए थे. लड़के को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है वहीं लड़की को 164 में बयान और मेडिकल जांच कराने के लिए छपरा भेजा गया.

0Shares

डोरीगंज: अवतार नगर थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव मे आटा चक्की में फंसने से 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक मदनपुर निवासी उग्रसेन सिंह का नौकर उपेन्द्र कुमार बताया जा रहा है. मृतक की बायीं हथेली गायब है.

मृतक के मालिक के अनुसार उपेन्द्र उनके घर से सरसों का तेल पेरवाने के लिए गांव के ही आटा चक्की में सुबह आठ बजे गया था. जब दिन के ग्यारह बजे तक वह वापस नहीं आया तो मालिक के परिजनों ने खोजबीन शुरु की. जब वे आटा चक्की पर गए तो वहां ताला लगा हुआ था. फिर आटा चक्की के मालिक के घर गए तो वहां भी ताला लगा हुआ था. फिर दुबारा जब आटा चक्की पर जाकर जालीनुमा दरवाजे से अन्दर देखा तो पाया कि एक व्यक्ति चादर ओढ़े सोया हुआ है. बस उसका पाँव दिखाई दे रहा है.

इसके बाद मालिक के परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पर दल बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार एवं एएसआई शंकर दास ने दरवाजे का ताला तोड़ अन्दर देखा तो उपेन्द्र मृत अवस्था मे पड़ा हुआ था. उसकी बायीं हथेली कटी हुई थी. उसकी चादर चक्की के स्पेलर में फंसी है. घटना के बाद से आटा चक्की मालिक फरार बताया जा रहा है. शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

0Shares

Chhapra: शहर से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्गों की स्थिति में सुधार के लिए छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने पहल की है. विधायक ने नई दिल्ली में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की.

इस दौरान विधायक ने केन्द्रीय मंत्री को शहर के ब्रहमपुर से लेकर दरोगा राय चौक तक एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के खस्ता हाल पर एक ज्ञापन सौंपा.

इसके साथ ही विधायक श्री गुप्ता ने दरोगा राय चौक से ब्रहमपुर तक ढ़क्कन सहित नाला की निर्माण की बात कहीं. जिससे वहाँ की निर्मित सड़क पर जलजमाव नहीं हो सके. इस मुद्दे परमंत्री ने शीघ्र निर्माण की बात कहीं.

आपको बता दें कि छपरा शहर से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग की जर्जर स्थिति के कारण आसपास रहने वालों और सड़क से गुजरने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

0Shares

Chhapra: जिले के जनता बाजार थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार हरपुरकोठी गाँव निवासी तथा अपर मुख्य दंडाधिकारी- 7, छपरा में टी.आर.- 1518/2017 के वारन्टी पंकज तिवारी को गुप्त सूचना के आधार पर जनता बाजार से एस.आई. रामाशीष प्रसाद ने अपने दल-बल के साथ गिरफ्तार किया तथा थाना ले आया.

तबतक तिवारी के परिजनों एवं समर्थकों की भीड़ थाना में जुट गए और पुलिस के साथ गाली-ग्लौज तथा मारपीट करने लगे. जिसका फायदा उठाकर पंकज तिवारी भाग जाने में सफल रहा. तिवारी पर आरोप है कि उसने भीड़ के साथ मिलकर सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाते हुए घटना को अंजाम दिया.

इस मामले में देवकांत तिवारी, निशिकान्त तिवारी, विजेश्वर तिवारी, प्रकाश तिवारी, अखिलेश तिवारी, महंथ राय, पृथ्वी राय, गोलु राय, रिंकू तिवारी, रामनारायण यादव, अजय तिवारी, भृगुनाथ तिवारी, भरत राय, रामाशंकर राय, अनिल राय, राकेश राय, सत्यदेव तिवारी, सोनु तिवारी, रोहित राय, सिमलेश राय, पृथ्वीनाथ राय, टुनटुन राय, अरविंद राय, लालदेव पाँडेय तथा रंजीत पाँडेय के अलावे चालीस अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई है.

0Shares

Chhapra: इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के तीसरे दिन सारण जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों से कुल 17 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया.

जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने बताया कि छपरा में 14, सोनपुर अनुमंडल में 3 समेत 17 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया.

जिसमें पीआर कॉलेज केन्द्र सोनपुर से 2, एसपीएस सेमिनरी सोनपुर से 1, एसडीएस कॉलेज जलालपुर, सारण केन्द्र से 8, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोठेया जलालपुर से 3, गॉर्मेन्स गर्ल्स हाई स्कूल से 1, डॉ0 पीएन सिंह कॉलेज से 1, सेक्रेड हाड मिशन स्कूल खलपुरा से 1 परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया.

परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित सम्पन्न कराने के उद्देश्य से वरीय पदाधिकारियों के द्वारा परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया गया. उक्त जानकारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश ने दी.

0Shares

छपरा: इंटर परीक्षा के दूसरे दिन नकल करते नौ परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया. परीक्षा में किसी प्रकार के कदाचार को रोकने के प्रशासन पूरी तरह प्रयास कर रहा है. परीक्षा केन्द्रों के आस पास अभिभावकों को जुटने से भी रोका जा रहा है.

परीक्षा के दूसरे दिन पहली पाली में कला संकाय की भाषा विषय की परीक्षा में केन्द्रों पर भीड़-भाड़ थी, लेकिन दूसरी पाली में आयोजित तीनों संकाय के वोकेशनल कोर्स कंप्यूटर साइंस, मल्टीमीडिया व फाउंडेशन की परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या औसतन कम थी. हालाँकि इस बार जिला और अनुमंडल मुख्यालय के अलावा प्रखंड क्षेत्रों में भी केन्द्रों पर परीक्षा का संचालन किया जा रहा है.

0Shares