डीजे बजाने के विवाद मे दो गुटों मे जमकर मारपीट, दर्जनों जख्मी

डीजे बजाने के विवाद मे दो गुटों मे जमकर मारपीट, दर्जनों जख्मी

डोरीगंज: होली के अवसर पर डीजे बजाने के विवाद मे दो गुटो के बीच जमकर हुई. पत्थरबाजी व मारपीट की घटना मे दर्जनो लोग जख्मी हो गए. जिन्हे स्थानीय लोगो की मदद से छपरा सदर अस्पताल व दिघवारा एपीएमसी मे भर्ती कराया गया.

मामला डोरीगंज थानाक्षेत्र के महद्दीनगर व गोपालपुर दो सीमावर्ती गाँवो के बीच की घटना है. सूत्रो के मुताबिक घटना तब हुई जब होली को लेकर एक गुट के कुछ लोगो के द्वारा महद्दीनगर गाँव मे हड़ियाँ फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमे डीजे पर बज रहे होली गीतो की धुनो पर रंग गुलाल से सराबोर होली की मस्ती मे डूबे गाँव के युवाओ के द्वारा हास्य झाँकी निकाली गई थी. जिसके दौरान सीमावर्ती गोपालपुर गाँव के समीप डीजे बंद किए जाने को ले विरोध करते हुए कुछ लोग सड़क पर उतर आए व दोनो गुटो के बीच कहासुनी के बीच तल्ख हो मामला अचानक मारपीट तक पहुँच गई.

दोनो ओर से जमकर रोड़े व पत्थर बरसाए गए. जिस घटना मे दर्जनो लोग जख्मी हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस को भी आक्रोशित गुटो का शिकार होना पड़ा. नियंत्रण से बाहर होता देख, स्थानीय थाने के द्वारा जिले से अतिरिक्त पुलिस बल की माँग की गई. जिसके साथ ही डीएम हरिहर प्रसाद, एसपी हरिकिशोर राय, डीसीएलआर संजीव कुमार, सदर सीओ विजय कुमार सिंह आदि पदाधिकारियो के साथ घटनास्थल पर पहुंच जिला पुलिस बल के जवानो ने स्थिति को नियंत्रण मे लिया.

बहरहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल के साथ उपद्रवियो को चिन्हित कर ठोस कार्रवाई के प्रयास मे जुटी हुई है. जिसमे दोनो तरफ से पुलिस के द्वारा नामजद कुल 36 उपद्रवियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वही इस उपद्रव मे शामिल एक गुट से 50 तथा दूसरे गुट से 40 अज्ञात लोगो के विरूद्ध भी पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि स्थिति पूरी तरह सामान्य है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें