डोरीगंज: बालूबंदी के बाद चालान के द्वारा कोईलवर से बालू उठाव की घोषणा के बाद से छपरा पटना बायपास रोड व भिखारी चौक से लेकर आरा छपरा पुल स्थित दयालचक से लेकर बबूरा तक आए दिन लग रहे ट्रको के भीषण महाजाम ने लोगो का जीना हराम कर दिया है. पिछले सप्ताह भर से जाम का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा.

घंटो जाम से जूझना यात्रियो समेत स्थानीय लोगो की अब नियति बनती जा रही है. वही खास बात यह है कि इस जाम से जिला प्रशासन के पास भी निपटने का कोई रास्ता नजर नही आ रहा है. रविवार को छपरा पटना मुख्यमार्ग पर लगे घंटो जाम के कारण परेशानी का आलम कुछ ऐसा रहा कि पटना जा रहे बिहार सरकार के मंत्री विनोद नारायण झा भी अपने नीजी वाहन से घंटो जाम से हलकान दिखे.

जिन्हे सुरक्षा कर्मियो की कड़ी मशक्कत के उनकी गाडी को जाम से बाहर निकाला जा सका. वही इस लगातार जाम की बावत जब एक मीडिया कर्मी ने उनसे सवाल पूछा तो इस मुद्दे पर मीडिया कर्मी के द्वारा पूछे गए किसी भी सवाल का मंत्री जी ने जवाब देना मुनासिब नही समझा.

वही इस जाम को लेकर स्थानीय लोगो का कहना है कि जब से कोईलवर से बालू का चालान कटना शुरू हुआ तब से यह परेशानी बढी है. जाम के कारण बक्सर जिला प्रशासन के द्वारा बाहर से आने वाली ट्रको का दिन मे शहर मे प्रवेश पर जब से रोक लगाया गया है. तब से दिन मे चालको के द्वारा ट्रके जहाँ तहाँ सड़को पर खड़ी कर दी जाती है.

0Shares

लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के दयालपुर गाँव स्थित मस्जिद के पीछे नहर किनारे गेहूँ का फसल लगे खेत से एक युवक का शव स्थानीय पुलिस ने बरामद की.

रविवार की संध्या लगभग तीन बजे ग्रामीनों ने खेत में अज्ञात युवक का शव देखा, जिसकी सूचना पाकर वहाँ लोगों की भीड़ जूट गई. खेत में शव होने की सूचना किसी ने स्थानीय थाना को दिया. घटना स्थल पर पुलिस पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लिया तथा पोस्तमार्टम हेतु छपरा भेज दिया.

शव के पैंट के जेब से एक मोबाइल प्राप्त हुआ है, जिसका स्वीच औफ है. समाचार भेजने तक शव का शिनाख्त नहीं हो सका था तथा उसके मरने के कारण का पत्ता नहीं चल सका था. मगर उसके चेहरे तथा छाती पर जलने से फफोले पड़ने जैसे लग रहे थे. पुलिस मामले की छानबिन कर रही है

0Shares

Chhapra: पूर्वी धुन के जनक एवं स्वतंत्रता सेनानी पंडित महेन्द्र मिश्र की जयंती समारोह के आयोजन की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद के द्वारा की गयी. बैठक में अपर समाहर्ता, उपविकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी जलालपुर तथा पंडित महेन्द्र मिश्र स्मारक समिति के सदस्यगण भी शामिल थे.\

पूर्व की बैठक मे ंआवंटित कार्यां की समीक्षा के उपरांत जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो मे भाग लेने वाले कलाकारों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करने का निदेश दिया. उपस्थित स्मारक समिति के सदस्यों ने स्थानीय कलाकारों द्वारा चैता गीत के प्रस्तृति का प्रस्ताव दिया गया, जिसे बैठक में स्वीकार कर लिया गया.

16 मार्च को पंडित मिश्र की जयंती के अवसर पर सुबह के 10 बजे जलालपुर चौक स्थित उनके मूर्ति पर मार्ल्यापण का कार्यक्रम सम्पन्न होगा तत्पश्चात दिन के ग्यारह बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम, परिचर्चा एवं चैती गीतों की प्रस्तुति होगी. मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन संध्या के पाँच बजे होगा जिसमें नामी गिरामी कलाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेगे.

0Shares

Chhapra/Marhaura: गौरा बाजार में सड़क जाम कर रहे लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस हमले में स्थानीय ओपी के एक एसआई का सर फट गया. जिसे ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा गया.

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को गौरा ओपी क्षेत्र के हथिसार गांव के सैकड़ो की संख्या में पुरुष और महिलाओं ने मुख्य मार्ग को जामकर दिया. इस दौरान सभी लोग लाठी, डंडा और झाड़ू लेकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. इसी बीच सड़क जाम को हटाने पहुंचे पुलिस बल पर लोगों ने हमला कर दिया. जिसमे एक एसआई को चोट लग गयी और उसका सर फट गया. घायल एसआई लाल बाबू सिंह को ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल में ले जाया गया.

सड़क जाम कर रहे लोगों ने बताया की बीती रात पुलिस ने किसी मामले मे हथिसार गाँव के जानकी प्रसाद की कथित पिटाई कर दी गयी थी. जिससे लोग आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी अशोक कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया.जिसके बाद आवागमन बहाल हो सका.

 

 

0Shares

Chhapra: अगर आप इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने की सोंच रहे हैं तो आपको कोटा या दिल्ली जाने की जरुरत नहीं. तैयारी के लिए छपरा में भी ऐसे संस्थान हैं जहां से छात्रों ने प्रवेश परीक्षा की तैयारी की और सफल भी हुए है. छपरा में जेईई की तैयारी के लिए शारदा क्लासेज ज्वाइन करना आपके लिए बेहतर हो सकता है.

छपरा में रहकर जेईई की परीक्षा क्वालीफाई करना पहले आसान नहीं था, लेकिन शहर में ऐसे कोचिंग संस्थान खुलने के बाद छात्रों के लिए बड़ा अवसर मिला है. साल 2016 में इस कोचिंग संस्थान से पांच छात्रों ने ज़ेईई मेंस की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी. वहीं 2017 में इस संस्थान से पढाई कर मेंस क्वालीफाई करने वाले छात्रों की संख्या दोगुनी होकर 10 हो गयी.

इस कोचिंग संस्था की सबसे बड़ी खासियत यहाँ के दो दो क्वालिफाइड टीचर्स हैं. सिद्धार्थ जिन्होंने 2006 में IIT कानपुर से भौतिकी मेऺ डुअल डिग्री कोर्स की है,छपरा के छात्रों में एक नई ऊर्जा भरने का काम किया है. साथ ही साथ वसुमित्र सिंह ने 2008 में आईआईटी क्लियर कर IISER पुणे से गणित में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की.

वसुमित्र बताते हैं कि छात्रों को सबसे ज्यादा पढाई के प्रति समर्पित होना जरुरी होता है. जरुरी नहीं की आप शहर या राज्य से बाहर जाकर ही तैयारी करेंगे. ये दोनों शिक्षक यहाँ के छात्रों में तैयारी के लिए एक माहौल बनाकर रखते हैं. छात्रों को बेहतरीन स्टडी मैटेरियल्स भी देते हैं साथ ही साथ पैरेंट सुपरविज़न का भी खास ध्यान रखते हैं.

एक तरह से देखा जाये तो छपरा में अब इन्जिनीरिंग की तैयारी करने को बाहर जैसी सुविधाएँ उपलब्ध हैं. क्वालिफाइड टीचर्स के साथ तैयारी के लिए वो माहौल बनना यहाँ के छात्रों में एक बड़ा अवसर प्रदान करता है. पिछले परीक्षाओं के रिजल्ट्स ने ये साबित कर दिया है की छपरा में रखकर आप IIT JEE जैसी परीक्षाओं को क्रैक कर सकते हैं. शारदा क्लासेज इसका सबसे बड़ा उदाहरण है.

Advertise with chhapratoday.com

0Shares

Chhapra: अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी ने शहर के क्वांटम कम्प्यूटर ऐकडमी में “नारी जीवन में शिक्षा का महत्व ” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसमें कुल 67 प्रतिभागियों नें भाग लिया. जिसमें प्रथम स्थान श्वेता कुमारी, द्वितीय स्थान पूजा कुमारी तथा तृतीय स्थान दीपशिखा ने प्राप्त किया.

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीडीआरआर रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल ने विजेताओं को पुरस्कृत करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि एक व्यक्ति शिक्षित होता है तो केवल एक ही व्यक्ति शिक्षित होता है. लेकिन एक नारी शिक्षित होती है तो एक पीढ़ी शिक्षित होती है. उन्होनें महिला दिवस के अवसर पर रोट्रेक्ट सारणसिटी के इस पहल की सराहना की.

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर रोटरी सारण के सचिव सुरेंद्र गुप्ता तथा रोटरी सारण के आगामी अध्यक्ष राजेश जयसवाल एवं रोटेरियन अमरजीत सिंह उपस्थित थें. मंच का संचालन क्वांटम कम्प्यूटर के निदेशक राजा खान तथा प्रभात कुमार ने किया.

इस दौरान रोट्रेक्ट सारणसिटी के कार्यवाहक अध्यक्ष निकुंज कुमार, सचिव टुन्ना कुमार सिंह, आगामी अध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप, महताब आलम तथा इरफान अंसारी के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

0Shares

डोरीगंज: स्थानीय पुलिस ने 6 बोतल अंग्रेज़ी शराब के साथ स्कॉर्पियो से बारात जा रहें एक युवक को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि बुधवार की देर रात गश्ती के दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी की जाँच के क्रम मे गाड़ी से 6 बोतल अंग्रेज़ी शराब बरामद किया गया एवं गाड़ी से एक युवक जो भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छत्रधारी बाजार निवासी राजु कुमार बताया जाता है को गिरफ्तार किया गया है.

गाड़ी से पुलिस को देख उसके अन्य साथी फरार हो गए. स्कॉर्पियो को जब्त कर युवक को जेल भेज दिया गया.

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय संस्था लायंस क्लब की स्थानीय इकाई लियो क्लब ने महिला दिवस पर शहर के शिशु पार्क में कला पंक्ति की ओर से एक शानदार आकृति बनवाकर महिलाओं की शक्तियों दर्शाया. जो स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है एवं उसे देखने दूर दूर से लोग आ रहे हैं.

संस्था के प्रेसिडेंट आदित्य अग्रवाल ने समारोह को संबोधित करते हुए बताया कि महिलाओं के सम्मान में जो कुछ भी किया जाये वो कम है,. उन्होंने बताया कि महिला देश विदेश में किसी भी सेक्टर में पुरुषों से कही आगे हैं, पहले उन्हें हीन भावना की दृष्टि से देखा जाता था जो की एक सामाजिक बुराई थी. आज उसमे काफी परिवर्तन आया है. उन्होंने अपने संस्था के माध्यम से महिलाओं को हर संभव जागरूक एवं शशक्त करने की भी बात कही.

प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को लियो क्लब द्वारा स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. प्रथम पुरुस्कार चंचल गुप्ता, द्वितीय पुरस्कार अर्चना पांडेय एवं तृतीय पुरस्कार कल्पना पांडेय को दिया गया. इसके साथ ही साथ सांत्वना पुरस्कार का भी वितरण हुआ.

उक्त अवसर पर मुख्य रूप से सचिव कबीर अहमद, अली अहमद, सिद्धार्थ सिंह, आलोक गुप्ता, सोनेलाल, अभिषेक गुप्ता, सनी पठान, अभिषेक श्रीवास्तव, विकास समर, धीरज सिंह, अमरनाथ, अमन कुमार, सुमित के साथ साथ फेमिना से अध्यक्ष मधुमिता गुप्ता, शिवांगी, श्वेता, प्रियंका सहित कला पंक्ति के डायरेक्टर व सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार, अंजलि राय, उजाला सिंह सहित अन्य गण मान्य लोग मौजूद थे.

0Shares

एकमा: बीती रात अज्ञात चोरों ने ज्वेलरी की एक दुकान में गैस कटर से दरवाजा काटकर चोरी करने का प्रयास किया. यह घटना नगर पंचायत के ब्लॉक रोड स्थित मां भवानी ज्वेलर्स की बताई जाती है.

दुकानदार अजय ब्याहुत ने बताया कि रोजाना की तरह अपना दुकान बंद कर ऊपर मकान में रहने चले गये. एक बजे से तीन बजे के बीच बिजली सप्लाई बंद हुआ और मेरे बेटा घर में दुकान होने के कारण दुकान के अंदर लगे इनवर्टर ऑन करने के लिये आया तो देखा कि गैस कटर से दुकान का दरवाजा काटा जा रहा है. तब हम लोग देखकर शोर शराबा करने लगे और उसी समय करीब 3 बजे थानाध्यक्ष अनुज कुमार को फोन पर घटना की जानकारी दी गई.

उधर थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलते हैं 10 मिनट का अंदर घटनास्थल पर पूरे दल बल के साथ पहुंचा देखा कि लोहे के दरवाजा गैस कटर से काटा गया है और इसके पूर्व पुलिस की गाड़ी देख अज्ञात चोर सामान छोड़ फरार हो गये थे. वहां पड़े एक गैस का सिलेंडर, एक ऑक्सीजन का बटाला तथा उसमें लगे गैस कटर पाइप बरामद किया गया है और अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

लोगों का कहना है कि चोरों ने निर्भीकता के साथ ऐसी घटना को अंजाम दे रहे थे. पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी.

0Shares

Chhapra: छात्रों की समस्याओं को दूर करने हेतु आरएसए का प्रतिनिधि मंडल कुलपति से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने संगठन के विभिन्न मांगों से अवगत कराया. स्नातक तृतीय खंड 13-16 , स्नातक द्वितीय खंड 14-17, स्नातक प्रथम खंड 15-18, स्नातक प्रथम खंड 16-19, स्नातक प्रथम वर्ष17-20 के छात्र छात्राओं का परीक्षा फार्म भरने का डेट जल्द से जल्द प्रकाशित किया जाए.

स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर 15-17, स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर 14-16, छात्र छात्राओं का जिस महाविद्यालय में शिक्षक नहीं है, उसको संबंधित विभाग को टैग करते हुए स्पेशल वर्ग संचालन करने की अनुमति दी जाए. प्री पीएचडी कोर्स वर्क में नामांकन जल्द से जल्द ली जाए. प्रत्येक माह विद्यालय में सांस्कृतिक और खेल कैलेंडर तुरंत लागू किया जाए और विश्वविद्यालय भी कैलेंडर तुरंत जारी करें.

इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में विवि अध्यक्ष सह काँसिल मेंबर अर्पित राज के नेतृत्व में काउंसिल मेंबर रोहिणी कुमारी, छात्र संघ के अध्यक्ष जगदम महाविद्यालय रणवीर सिंह, राम जयपाल कॉलेज के अध्यक्ष मनीष कुमार, पृथ्वी चंद विज्ञान महाविद्यालय के अध्यक्ष आशीष कुमार, जयप्रकाश महिला महाविद्यालय के अध्यक्ष सोनम कुमारी, काउंसिल मेंबर राजेश रंजन कुमार कुलपति से मिले.

 

0Shares

डोरीगंज: थाना क्षेत्र के खवासपुर गाँव मे शौच को गयी एक युवती के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है.

इस संबंध मे खवासपुर निवासी युवती की ने स्थानीय थाने मे प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार प्रभावती देवी जब अपने पुत्री के साथ शौच के लिए गयी हुई थी, उसी क्रम मे जब दोनो आगे पिछे हुए तो गाँव के ही व्यक्ति ने पिछे से मेरे पुत्री को खिच कर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा, जिसके बाद हल्ला करने पर वह वहाँ भाग गया.

थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

0Shares

Chhapra: बनियापुर थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर के राम जानकी मंदिर से 3 अष्टधातु की मूर्तियां बीती रात चोरी हो गयी. अहले सुबह मूर्ति चोरी की घटना सुनते ही ग्रामीण मदिर के पास पहुंचे. मूर्ति गायब देख ग्रामीण आक्रोशित हो गये और रोड जाम कर दिया. मुख्य मार्ग को बाधित करते हुए टायर जलाकर विरोध प्रकट किया.

आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि जब तक मूर्ति मिल नही जाती जाम ऐसे हो बना रहेगा. मंदिर के पुजारी ने बनाया कि बीती रात लगभग 9 बजे भोग लगाकर मंदिर को बंद किया था तब मूर्ति थी. जब आज सुबह आकर मंदिर खोला तो मूर्तियाँ गायब थी.

मूर्तियों की कीमत करोड़ो में बताई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुँच मामले की जाँच में जुट गयी है.

0Shares